[Hindi] Previous Year Indian Parliament Objective Questions and Answers | भारतीय संसद MCQ Questions For SSC, Railways, UPPCS, IAS, CDS, BPSC, MPPCS Exam

1
19868
Share this Post On:

Last updated on March 9th, 2024 at 02:17 am

Objective Questions on the Indian Parliament (भारतीय संसद): Dear Readers, Today, I am going to share MCQ questions on an important chapter of Indian Polity – the Indian Parliament (भारतीय संसद), in Hindi. These MCQs cover various aspects of the Indian Parliament (भारतीय संसद), including questions and answer related to Rajya Sabha (राज्यसभा), its Chairman and Deputy Chairman (राज्यसभा सभापति और उपसभापति), Lok Sabha (लोकसभा), its Speaker and Deputy Speaker (लोकसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष), as well as the functioning and legislative procedures of the Parliament (संसद का कार्य संचालन एवं विधायी प्रक्रिया).

These Indian Parliament MCQs (भारतीय संसद MCQ) in Hindi include questions And Answer that have been asked in various competitive exams such as SSC CGL, CHSL, CPO, MTS, Railways, UPPCS, IAS, and CDS. The questions have been divided into different parts for better organization. Part-1 consists of Objective questions from exams conducted between 1999 and 2022, such as SSC CGL, CHSL, CPO, and MTS. Part-2 covers Objective questions And Answer from exams like RRB NTPC, RRB Group-D, RRB ALP, and RRB JE conducted between 2001 and 2021.In Part-3, questions from UPPCS exams conducted between 1991 and 2021 have been included. Part-4 includes questions from the IAS (UPSC) exams conducted between 1993 and 2021. Part-5 consists of questions And Answers from the CDS-1 and CDS-II exams conducted between 2009 and 2021. Each section covers a wide range of Objective questions And Answers related to the Indian Parliament (भारतीय संसद), including topics like the Rajya Sabha (राज्यसभा), its Chairperson and Deputy Chairperson (राज्यसभा सभापति और उपसभापति), the Lok Sabha (लोकसभा), its Speaker and Deputy Speaker (लोकसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष), as well as the functioning and legislative procedures of the Parliament.

These objective questions on the Indian Parliament (भारतीय संसद), presented in Hindi with answer, cover a wide range of topics. They are highly relevant and beneficial for upcoming exams such as SSC CGL, CHSL, CPO, MTS, Railways, BPSC, UPSC, UPPCS, MPPSC, Uttarakhand PCS, RAS/RTS, Chhattisgarh PSC, UP RO/ARO, UP UDA/LDA, Jharkhand PSC, UPSC CDS, and others. They are designed to play a crucial role in enhancing your knowledge of Indian polity and ensuring success in these competitive examinations. Note- यदि आपलोगों को Crackgovexam द्वारा दी गई भारतीय संसद MCQ पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा Like And Share करें जिससे दूसरों को भी फायदा हो सके| Good luck with your studies and exam preparations!

Prime Minister of India in Hindi

Indian Parliament (भारतीय संसद) MCQ
Part-1SSC CGL, CHSL, CPO, MTS का प्रश्न (1999-2022 तक)
Part-2RRB NTPC, RRB Group-D, RRB JE का प्रश्न (2001 से 2022 तक)
Part-3UPPCS का प्रश्न (1991 से 2022 तक)
Part-4IAS का प्रश्न (1993 से 2021 तक)
Part-5CDS-I and CDS-II का प्रश्न (2009 से 2021 तक)
Important Information: crackgovexam के अनुभवी कंटेंट लेखकों की टीम के द्वारा पूरी लगन के साथ आपके लिये गुणवत्तापूर्ण अध्ययन सामग्री तैयार करती है। यदि आपलोगों को crackgovexam के द्वारा दिया गया फ्री पठन समग्री से लाभ हो रहा हो तो आर्थिक सहायता अवश्य करे जो आपकी सामर्थ्य हो, जिससे आपलोगों की और भी फ्री मदद किया जा सके- phonepe/Googlepay/paytm number – 6205564109
भारतीय संसद (Indian Parliament) MCQ Contents Table

PART- 1: [Hindi] Previous Year Indian Parliament (भारतीय संसद) Objective Questions and Answers (MCQs) For SSC CGL, CHSL, CPO, MTS (वर्ष 1999-2022)

  1. भारतीय संविधान के अनुसार, केंद्रीय ____________ निकाय संसद कहलाती है|
    (a) न्यायिक
    (b) कार्यकारी
    (c) विधायकी
    (d) न्यायिक तथा विधायकी दोनों
    Ans- c [SSC CHSL (10-3-2018) Shift-3]
  2. ‘संसद’ शब्द ____________ को संदर्भित करता है|
    (a) राज्य सभा
    (b) राज्य विधायिका
    (c) लोकसभा
    (d) राष्ट्रीय विधायिका
    Ans- d [SSC CGL (1-12-2022) Shift-1]
  3. भारत में कानून बनाने का अंतिम अधिकार किसके पास होता है?
    (a) राष्ट्रपति
    (b) संसद
    (c) राज्यपाल
    (d) प्रधानमंत्री
    Ans- b [SSC MTS (19-8-2019) Shift-3]
  4. भारत में सर्वोच्च कानून बनाने वाली संस्था कौन है?
    (a) भारत के राष्ट्रपति
    (b) भारत के प्रधानमंत्री
    (c) भारत के मुख्य न्यायाधीश
    (d) भारतीय संसद
    Ans- d [SSC MTS (6-10-2017) Shift-2, SSC MTS (21-10-2017) Shift-1]
  5. भारतीय संविधान के अधीन विधान की अवशिष्ट शक्तियां किसमें निहित होती है?
    (a) राष्ट्रपति
    (b) प्रधानमंत्री
    (c) संसद
    (d) राज्य
    Ans- c [SSC CGL (31-8-2016) Shift-1]
  6. निम्नलिखित में से कौन किसी लोकतांत्रिक देश की सबसे महत्वपूर्ण राजनैतिक संस्था है?
    (a) राष्ट्रपति
    (b) संसद
    (c) प्रधानमंत्री
    (d) मंत्रिपरिषद
    Ans- b [SSC CPO (7-7-2017) Shift-1]
  7. भारतीय संसद ____________ है|
    (a) एक सदनीय
    (b) द्विसदनीय
    (c) त्रि सदनीय
    (d) इनमें से कोई नहीं
    Ans- b [SSC CPO (6-7-2017) Shift-1]
  8. भारतीय संसद में कितने सदन है?
    (a) 2
    (b) 3
    (c) 4
    (d) 5
    Ans- a [SSC MTS (16-9-2017) Shift-1, SSC MTS (18-7-2022) Shift-2]
  9. भारत में दो सदनों वाली पहली निर्वाचित संसद किस वर्ष अस्तित्व में आई थी?
    (a) 1953
    (b) 1952
    (c) 1954
    (d) 1955
    Ans- b [SSC CHSL (21-10-2020) Shift-2]
  10. सरकार के संसदीय रूप का विचार कहाँ से लिया गया है?
    (a) रूस
    (b) आयरलैंड
    (c) ब्रिटेन
    (d) अमेरिका
    Ans- c [SSC CHSL 2015, SSC CHSL 2013]
  11. भारतीय संसद के भवन को ____________ कहा जाता है|
    (a) संसद भवन
    (b) लोकसभा भवन
    (c) राज्यसभा भवन
    (d) सरकार भवन
    Ans- a [SSC CHSL (31-1-2017) Shift-2]
  12. निम्नलिखित में से किसे देश के लोकतंत्र का मंदिर कहा जाता है?
    (a) अशोक स्तम्भ
    (b) सर्वोच्च न्यायालय
    (c) संसद
    (d) राज घाट
    Ans- c [SSC CPO (10-11-2022) Shift-3]
  13. भारतीय संसद भवन का डिजाइन ____________ द्वारा तैयार किया गया था|
    (a) अलवर ऑल्टो
    (b) माइकल ग्रेव्स
    (c) एडविन ल्युटीन्स
    (d) रेंजो पियानो
    Ans- c [SSC CHSL (18-1-2017) Shift-3]
  14. भारत के संविधान के किस अध्याय में संसद के अनुच्छेदों पर चर्चा की गई है?
    (a) अध्याय IV
    (b) अध्याय II
    (c) अध्याय III
    (d) अध्याय I
    Ans- b [SSC MTS (25-7-2022) Shift-1]
  15. भारतीय संसद का अर्थ है-
    (a) राष्ट्रपति, लोक सभा और राज्य सभा
    (b) लोक सभा और राज्य सभा
    (c) लोक सभा और विधान सभा
    (d) विधान सभा, विधान परिषद और लोक सभा
    Ans- a [SSC CGL 2011]
  16. संविधान के अनुसार, भारतीय संसद को कितने हिस्सों में विभाजित किया गया है?
    (a) 3
    (b) 5
    (c) 7
    (d) 11
    Ans- a [SSC MTS (15-10-2017) Shift-3, SSC MTS (21-9-2017) Shift-1]
  17. भारत की संसद में निम्नलिखित शामिल हैं-
    (a) राज्यसभा और लोकसभा
    (b) लोकसभा
    (c) राज्यसभा
    (d) राष्ट्रपति, राज्यसभा, लोकसभा
    Ans- d [SSC CGL (10-6-2019) Shift-1, SSC CPO 2007, SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा 2008]
  18. निम्नलिखित में से कौन से भारतीय संसद के संघटक हैं?
    (i) राष्ट्रपति
    (ii) राज्यसभा
    (iii) लोकसभा
    (a) (ii) तथा (iii)
    (b) (i) तथा (ii)
    (c) (i) तथा (iii)
    (d) (i) (ii) तथा (iii)
    Ans- d [SSC CGL (9-8-2017) Shift-2]
  19. निम्न में से किस वर्ष पहली बार राज्यसभा गठित की गई थी?
    (a) 1952
    (b) 1950
    (c) 1948
    (d) 1947
    Ans- a [SSC CGL (18-8-2021) Shift-1, SSC CHSL (13-4-2021) Shift-2]
  20. भारतीय संसद के उच्च सदन को ____________ भी कहा जाता है।
    (a) लोकसभा
    (b) विधानसभा
    (c) राज्यसभा
    (d) विधान परिषद
    Ans- c [SSC MTS (16-8-2019) Shift-1, SSC CGL 2015]
  21. भारत के संविधान के अनुच्छेद 80 के अनुसार, राज्यसभा के सदस्यों की अधिकतम संख्या कितनी हो सकती है?
    (a) 235
    (b) 250
    (c) 240
    (d) 245
    Ans- b [SSC CHSL (15-10-2020) Shift-3, SSC CHSL (9-1-2017) Shift-3, SSC MTS (8-10-2021) Shift-3, SSC CPO (2-7-2017) Shift-2, SSC CPO 2004, SSC CGL (8-9-2016) Shift-3]
  22. भारत के राज्य सभा में कुल कितने सदस्य है?
    (a) 245
    (b) 250
    (c) 258
    (d) 260
    Ans- a [SSC MTS (17-9-2017) Shift-3, SSC MTS (15-10-2017) Shift-2]
  23. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 80 के अनुसार राज्यसभा में सदस्यों की अधिकतम संख्या 250 हो सकती है| इन 250 सदस्यों में से अधिकतम कितने राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों के प्रतिनिधि होते हैं?
    (a) 230
    (b) 236
    (c) 238
    (d) 242
    Ans- c [SSC CHSL (15-3-2018) Shift-3, SSC CHSL (19-1-2017) Shift-1]
  24. राज्य सभा के 245 सदस्यों में से कुल कितने निर्वाचित सदस्य होते हैं।
    (a) 220
    (b) 233
    (c) 230
    (d) 215
    Ans- b [SSC MTS (5-10-2017) Shift-1]
  25. भारत के राष्ट्रपति द्वारा राज्य सभा के लिए कितने सदस्य मनोनीत किए जाते हैं?
    (a) आठ
    (b) चौदह
    (c) बारह
    (d) दस
    Ans- c [SSC MTS (18-7-2022) Shift-3, SSC CHSL (13-4-2021) Shift-2, SSC CHSL (14-10-2020) Shift-2, SSC CGL (11-8-2017) Shift-2, SSC CHSL (10-1-2017) Shift-2, SSC CHSL (23-1-2017) Shift-2, SSC MTS (5-10-2017) Shift-3, SSC MTS (14-10-2017) Shift-1, SSC CHSL 2013]
  26. राज्य सभा के 245 सदस्यों में से कुल कितने राष्ट्रपति द्वारा मनोनित किए जाते हैं?
    (a) 10
    (b) 12
    (c) 14
    (d) 16
    Ans- b [SSC MTS (5-10-2017) Shift-3]
  27. भारतीय संविधान में राज्यसभा के सदस्यों के नामांकन की प्रक्रिया निम्नलिखित में से किस देश के संविधान से ली गई है?
    (a) जर्मनी
    (b) संयुक्त राज्य अमेरिका
    (c) आयरलैंड
    (d) रूस
    Ans- c [SSC MTS (6-10-2021) Shift-3, SSC MTS 2011]
  28. संविधान की निम्न में से किस अनुसूची के अनुसार, राज्यसभा में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सीटों के आवंटन का प्रावधान है?
    (a) सातवीं
    (b) दूसरी
    (c) चौथी
    (d) छठी
    Ans- c [SSC CHSL (4-8-2021) Shift-3, SSC CHSL 2012]
  29. जनप्रतिनिधित्व अधिनियम कब पारित किया गया?
    (a) 1949
    (b) 1945
    (c) 1955
    (d) 1951
    Ans- d [SSC MTS (21-8-2019) Shift-1]
  30. राज्यसभा के सदस्यों का चुनाव किसके द्वारा किया जाता है?
    (a) विधान सभा के चुने हुए सदस्यों द्वारा
    (b) विधान परिषद के चुने हुए सदस्यों द्वारा
    (c) जनता द्वारा
    (d) लोकसभा द्वारा
    Ans- a [SSC CGL (1-9-2016) Shift-2, SSC CHSL (15-1-2017) Shift-2]
  31. राज्य सभा का सदस्य बनने के लिए किसी भी व्यक्ति का भारतीय नागरिक और कम से कम आयु का होना आवश्यक है।
    (a) 35 वर्ष
    (b) 32 वर्ष
    (c) 28 वर्ष
    (d) 30 वर्ष
    Ans- d [SSC MTS (19-7-2022) Shift-2, SSC MTS (19-7-2022) Shift-3, SSC MTS (12-10-2021) Shift-3, SSC CHSL (11-1-2017) Shift-3, SSC CGL (8-9-2016) Shift-3, SSC CPO (2-7-2017) Shift-1, SSC CPO 2007, SSC CGL 1999]
  32. राज्यसभा के सदस्य बनने के लिए व्यक्ति की न्यूनतम योग्यता क्या है?
    (I) वह भारतीय नागरिक होना चाहिए
    (II) वह दिवालिया घोषित होना चाहिए
    (III) वह कम से कम 30 वर्ष की आयु का होना चाहिए
    (a) I तथा II दोनों
    (b) केवल II
    (c) I तथा III दोनों
    (d) I, II तथा III सभी
    Ans- c [SSC CHSL (17-3-2018) Shift-1]
  33. राज्य सभा का कार्यकाल जो मूल संविधान के अंतर्गत पांच वर्ष था, 42वें संशोधन द्वारा बढ़ाकर कितना कर दिया गया?
    (a) नौ वर्ष
    (b) सात वर्ष
    (c) छः वर्ष
    (d) आठ वर्ष
    Ans- c [SSC स्टेनोग्राफर (ग्रेड ‘सी’ एवं ‘डी’) 2014]
  34. राज्यसभा सदस्य का कार्यकाल ____________ वर्षों का होता है|
    (a) 8
    (b) 6
    (c) 4
    (d) 2
    Ans- b [SSC CHSL (9-1-2017) Shift-1, SSC CPO (5-6-2016) Shift-2, SSC CGL 2007, SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा, 2008]
  35. राज्यसभा के सदस्यों का निर्वाचन ____________ वर्षों की कालावधि के लिए होता है|
    (a) 15
    (b) 12
    (c) 9
    (d) 6
    Ans- d [SSC CHSL (16-1-2017) Shift-1, SSC CPO (1-7-2017) Shift-1, SSC CHSL 2011, SSC CHSL 2010]
  36. हर दो साल में राज्यसभा के कितने सदस्य निर्वाचित किये जाते हैं?
    (a) सभी
    (b) एक चौथाई
    (c) आधे
    (d) एक तिहाई
    Ans- d [SSC CHSL (11-1-2017) Shift-2]
  37. राज्यसभा को भंग करने के लिए निम्नलिखित में से कौन सक्षम है?
    (a) राष्ट्रपति
    (b) सभापति, राज्यसभा
    (c) लोकसभा
    (d) इनमें से कोई नहीं
    Ans- d [SSC CGL 2004, SSC CGL 2003]
  38. राज्य सभा को भंग किया जाता है-
    (a) हर पांच वर्ष बाद
    (b) हर छः वर्ष बाद
    (c) प्रधानमंत्री की सलाह पर
    (d) उपर्युक्त में से कोई भी नहीं
    Ans- d [SSC CPO 2008]
  39. नई अखिल भारतीय सेवा बनाने के लिए प्रस्ताव पर तभी विचार किया जा सकता है-
    (a) यदि राज्य विधान मंडलों का बहुमत इसकी मांग करें
    (b) यदि लोकसभा दो-तिहाई बहुमत से एक संकल्प पारित करें
    (c) यदि राज्यसभा दो-तिहाई बहुमत से एक संकल्प पारित करें
    (d) उपर्युक्त में से कोई भी नहीं
    Ans- c [SSC CGL 2012]
  40. कोई नई अखिल-भारतीय सेवा किस प्रकार शुरू की जाती है?
    (a) संविधान में संशोधन करके
    (b) कार्यपालक आदेश द्वारा
    (c) संविधान की धारा 312 के अंतर्गत संकल्प पारित करके
    (d) कानून द्वारा
    Ans- c [SSC MTS 2011]
  41. ____________ संसद को राज्य सूची के विषयों पर कानून बनाने का अधिकार दे सकती है|
    (a) रक्षा मंत्रालय
    (b) प्रधानमंत्री कार्यालय
    (c) भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड
    (d) राज्यसभा
    Ans- d [SSC CGL (22-8-2017) Shift-1]
  42. निम्नलिखित में से किसके संबंध में राज्यसभा को लोकसभा के अपेक्षाकृत अधिक अधिकार प्राप्त है?
    (a) धन विधेयक
    (b) धनेतर विधेयक
    (c) नई अखिल भारतीय सेवाओं का गठन करना
    (d) संविधान का संशोधन
    Ans- c [SSC CGL 2003]
  43. भारत के संविधान के अनुच्छेद ____________ के तहत, संसद के सदन की बैठक शुरू करने के लिए गणपूर्ति की संख्या सदन की कुल संख्या का दसवां हिस्सा होती है|
    (a) 101
    (b) 100
    (c) 102
    (d) 103
    Ans- b [SSC CPO (16-3-2019) Shift-1]
  44. राज्यसभा के कामकाज के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?
    (a) राज्यसभा हर दूसरे साल भंग होती है।
    (b) राज्यसभा, भारत के राष्ट्रपति की सहमति से भंग होती है।
    (c) राज्यसभा कभी भंग नहीं होती है।
    (d) लोकसभा भंग होने के बाद राज्यसभा भंग होती है।
    An- c [SSC CHSL (13-4-2021) Shift-3]
  45. निम्नलिखित कथनों में से कौन सा सही है?
    (a) राज्यसभा के बारह सदस्यों को राष्ट्रपति द्वारा नामित किया जाता है।
    (b) राज्यसभा के बारह सदस्यों को राज्यसभा के सभापति द्वारा नामित किया जाता है।
    (c) राज्यसभा के पंद्रह सदस्य प्रधानमंत्री द्वारा नामित किए जाते हैं।
    (d) राज्यसभा के पंद्रह सदस्य राष्ट्रपति द्वारा नामित किए जाते हैं।
    Ans- a [SSC MTS (13-10-2021) Shift-2]
  46. निम्नलिखित में से कौन सा कथन राज्यसभा के संबंध में सही नहीं है?
    (a) यह धन विधेयक में संशोधन कर सकता है।
    (b) इसके बारह सदस्यों को राष्ट्रपति द्वारा नामित किया जाता है।
    (c) इसके पास ऐसे शक्तियां होती हैं जो संघ के विरुद्ध राज्यों के अधिकारों की रक्षा करती हैं।
    (d) यह भारत की संसद का उच्च सदन है।
    Ans- a [SSC CHSL (16-10-2020) Shift-3]
  47. निम्नलिखित में से कौन स्वतंत्र भारत की पहली महिला शास्त्रीय नृत्यांगना थी जिन्हें राज्य सभा के सदस्य के रूप में नामित किया गया था?
    (a) रुक्मिणी देवी अरुंडेल
    (b) विद्यागौरी अदकर
    (c) निवेदिता अर्जुन
    (d) कलामंडलम कल्याणीकुट्टी अम्मा
    Ans- a [SSC CHSL (24-5-2022) Shift-3, SSC MTS (6-7-2022) Shift-1]
  48. राज्यसभा के लिए नामित की गई प्रथम महिला फिल्म स्टार थी-
    (a) नर्गिस दत्त
    (b) शबाना आजमी
    (c) मधुबाला
    (d) मीना कुमारी
    Ans- a [SSC CPO 2003]
  49. निम्नलिखित में से कौन राज्यसभा के पदेन अध्यक्ष होते हैं?
    (a) भारत के उपराष्ट्रपति
    (b) भारत के राष्ट्रपति
    (c) संसद के अध्यक्ष
    (d) प्रधान मंत्री
    Ans- a [SSC CHSL (19-4-2021) Shift-3, SSC CHSL (16-1-2017) Shift-2]
  50. राज्यसभा का सभापति कौन होता है?
    (a) भारत के मुख्य न्यायाधीश
    (b) भारत के राष्ट्रपति
    (c) भारत के उपराष्ट्रपति
    (d) भारत के गवर्नर
    Ans- c [SSC MTS (20-10-2021) Shift-3, SSC CHSL (22-1-2017) Shift-3, SSC MTS (20-9-2017) Shift-1]
  51. राज्य सभा की अध्यक्षता द्वारा की जाती है, जबकि लोकसभा की अध्यक्षता ____________ द्वारा की जाती है।
    (a) राष्ट्रपति, प्रधान मंत्री
    (b) सभापति, उप राष्ट्रपति
    (c) उप राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री
    (d) उप राष्ट्रपति, सभापति
    Ans- d [SSC MTS (11-7-2022) Shift-2]
  52. किस सदन में अध्यक्ष उस सदन का सदस्य नहीं होता?
    (a) लोक सभा
    (b) राज्य सभा
    (c) विधान सभा
    (d) विधान परिषद
    Ans- b [SSC CHSL 2013]
  53. भारतीय संविधान के निम्न में से किस अनुच्छेद में संसद के प्रत्येक सदन हेतु पृथक सचिवीय स्टाफ को परिभाषित किया गया है?
    (a) अनुच्छेद 123
    (b) अनुच्छेद 34
    (c) अनुच्छेद 155
    (d) अनुच्छेद 98
    Ans- d [SSC CGL (18-8-2021) Shift-3]
  54. महासचिव राज्यसभा को सहायता प्रदान करता है, जिसका पद किसके बराबर होता है?
    (a) भारत सरकार के कैबिनेट मंत्री
    (b) संसद के सदस्य
    (c) विधानमंडल के सदस्य
    (d) भारत सरकार के कैबिनेट सचिव
    Ans- d [SSC CHSL (24-1-2017) Shift-2]
  55. राज्य सभा के पहले अध्यक्ष कौन थे?
    (a) जी.वी. मावलंकर
    (b) बलराम भगत
    (c) सुमित्रा महाजन
    (d) एस. राधाकृष्णन
    Ans- d [SSC MTS (23-10-2017) Shift-1]
  56. 1994 के बाद, सामान्यतः एक वर्ष में राज्यसभा के कितने सत्र आयोजित किए जाते हैं?
    (a) 6
    (b) 2
    (c) 3
    (d) 4
    Ans- c [SSC CPO (16-3-2019) Shift-1]
  57. प्रथम लोक सभा का गठन कब हुआ था?
    (a) 1951
    (b) 1952
    (c) 1950
    (d) 1948
    Ans- b [SSC MTS (6-8-2019) Shift-1]
  58. नीचे दिए गए कथनों में से कौन-सा कथन सही है?
    (a) 1948 में पहली लोकसभा का गठन किया गया था।
    (b) 1947 में पहली लोकसभा का गठन किया गया था।
    (c) 1952 में पहली लोकसभा का गठन किया गया था।
    (d) 1950 में पहली लोकसभा का गठन किया गया था।
    Ans- c [SSC CPO (12-12-2019) Shift-1]
  59. पहली लोकसभा का पहला सत्र ____________ को शुरू हुआ था।
    (a) 26 जनवरी 1950
    (b) 13 मई 1952
    (c) 15 अगस्त 1951
    (d) 15 अगस्त 1947
    Ans- b [SSC CHSL (8-7-2019) Shift-1]
  60. ‘हाउस ऑफ द पीपुल’ को ‘लोक सभा’ का नाम किस वर्ष दिया गया था?
    (a) 1954
    (b) 1964
    (c) 1974
    (d) 1984
    Ans- a [SSC CHSL 2010, SSC स्टेनोग्राफर 2011]
  61. निम्नलिखित में से ‘पोपुलर चैम्बर’ किसे कहा जाता है?
    (a) राज्यसभा
    (b) राज्य विधानसभा
    (c) ग्राम सभा
    (d) लोकसभा
    Ans- d [SSC CGL (12-6-2019) Shift-1]
  62. लोकसभा भारत की सदन का ____________ गृह है|
    (a) निचला
    (b) उपरी
    (c) बांया
    (d) दाहिना
    Ans- a [SSC CHSL (29-1-2017) Shift-3]
  63. भारतीय संविधान के अनुसार, लोक सभा में सदस्यों की कुल संख्या ____________ से अधिक नहीं हो सकती है।
    (a) 652
    (b) 552
    (c) 540
    (d) 640
    Ans- b [SSC MTS (22-10-2021) Shift-3, SSC CHSL (2-2-2017) Shift-2, SSC CPO (5-7-2017) Shift-2]
  64. लोक सभा के निर्वाचित सदस्यों की अधिकतम संख्या हो सकती है-
    (a) 530
    (b) 545
    (c) 540
    (d) 550
    Ans- d [SSC CPO 2007]
  65. लोकसभा के 552 सदस्यों में से ____________ सदस्य राज्यों का प्रतिनिधित्व करते हैं।
    (a) 530
    (b) 540
    (c) 550
    (d) 520
    Ans- a [SSC CPO (24-11-2020) Shift-2, SSC CHSL (8-2-2017) Shift-2]
  66. भारतीय संविधान के अनुसार, लोक सभा में केंद्र शासित प्रदेशों का प्रतिनिधित्व करने के लिए ____________ से अधिक सदस्य नहीं होंगे।
    (a) पंद्रह
    (b) तीस
    (c) पैंतीस
    (d) बीस
    Ans- d [SSC MTS (12-7-2022) Shift-3]
  67. भारत में कितने लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र हैं?
    (a) 553
    (b) 533
    (c) 543
    (d) 523
    Ans- c [SSC CGL (9-12-2022) Shift-3]
  68. लोकसभा में नामित सदस्यों की अधिकतम संख्या कितनी होती है?
    (a) 1
    (b) 2
    (c) 3
    (d) 4
    Ans- b [SSC CGL (7-6-2019) Shift-3]
  69. भारत के राष्ट्रपति एंग्लो-इंडियन समुदाय के अधिकतम ____________ सदस्यों को लोक सभा में मनोनित कर सकते हैं, यदि उनकी राय में इसका पर्याप्त प्रतिनिधित्व नहीं है।
    (a) दो
    (b) तीन
    (c) चार
    (d) छह
    Ans- a [SSC MTS (20-7-2022) Shift-1]
  70. लोकसभा में राष्ट्रपति के द्वारा कितने सदस्य मनोनीत किए जाते हैं?
    (a) 2 सदस्य
    (b) 3 सदस्य
    (c) 11 सदस्य
    (d) 12 सदस्य
    Ans- a [SSC CPO (4-7-2017) Shift-2]
  71. यदि आंग्ल-भारतीय समुदाय को लोकसभा में पर्याप्त प्रतिनिधित्व प्राप्त न हो, तो समुदाय के दो सदस्यों को नामित किया जा सकता है-
    (a) प्रधानमंत्री द्वारा
    (b) राष्ट्रपति द्वारा
    (c) लोकसभा के अध्यक्ष द्वारा
    (d) संसद के परामर्श से राष्ट्रपति द्वारा
    Ans- b [SSC CGL 2011, SSC CHSL 2011]
  72. भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रपति द्वारा एंग्लो इंडियन समुदाय के सदस्यों को लोकसभा में नामित किया जा सकता है?
    (a) 330
    (b) 342
    (c) 326
    (d) 331
    Ans- d [SSC CGL (12-6-2019) Shift-2]
  73. संविधान द्वारा निम्नलिखित में से किनके लिए लोकसभा और विधानसभाओं में सीटों के आरक्षण का प्रावधान किया गया है?
    (a) अनुसूचित जनजातियों
    (b) दिव्यांगजनों
    (c) अन्य पिछड़ा वर्ग
    (d) महिलाओं
    Ans- a [SSC CPO (9-11-2022) Shift-1]
  74. भारत के संविधान के अनुच्छेद ____________ में ‘अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के लिए लोकसभा में सीटों के आरक्षण की अवधारणा’ को रेखांकित किया गया है।
    (a) 330
    (b) 361
    (c) 345
    (d) 326
    Ans- a [SSC CGL (13-8-2021) Shift-3, SSC CHSL (9-7-2019) Shift-1]
  75. लोकसभा में कितनी सीटें अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के प्रतिनिधियों के लिए आरक्षित है?
    (a) 39
    (b) 85
    (c) 109
    (d) 131
    Ans- d [SSC CHSL (17-1-2017) Shift-3]
  76. लोक सभा के सदस्यों के चुनाव में निम्नलिखित में से किस विधि को प्रयुक्त किया जाता है?
    (a) आनुपातिक प्रतिनिधित्व
    (b) भू-भागीय/प्रादेशिक प्रतिनिधित्व
    (c) सांप्रदायिक प्रतिनिधित्व
    (d) वृत्तिगत प्रतिनिधित्व
    Ans- b [SSC CPO 2012]
  77. भारत में आम चुनाव किस सिद्धांत पर आधारित हैं?
    (a) आनुपातिक प्रतिनिधित्व
    (b) प्रादेशिक प्रतिनिधित्व
    (c) कार्यात्मक प्रतिनिधित्व
    (d) सामान्य प्रतिनिधित्व
    Ans- b [SSC MTS 2013]
  78. लोकसभा चुनाव में मतदान करने के लिए न्यूनतम आयु कितनी है?
    (a) 16 वर्ष
    (b) 17 वर्ष
    (c) 15 वर्ष
    (d) 18 वर्ष
    Ans- d [SSC CHSL (5-8-2021) Shift-3]
  79. भारत में लोकसभा चुनाव कौन आयोजित कराता है?
    (a) संघ लोक सेवा आयोग
    (b) परिसीमन आयोग
    (c) निर्वाचन आयोग
    (d) संसद
    Ans- c [SSC MTS (13-8-2019) Shift-3]
  80. अमित भारत में लोकसभा चुनाव लड़ना चाहता है। निर्वाचन क्षेत्रों की अधिकतम सीमा कितनी है जहाँ-जहाँ से वह चुनाव लड़ सकता है?
    (a) अनंत
    (b) तीन
    (c) दो
    (d) एक
    Ans- c [SSC MTS (7-7-2022) Shift-2]
  81. प्रत्येक लोकसभा का सामान्य कार्यकाल ____________ वर्षों का होता है।
    (a) 7
    (b) 10
    (c) 12
    (d) 5
    Ans- d [SSC CHSL (6-8-2021) Shift-2]
  82. लोकसभा के सदस्यों का कार्यकाल कितने वर्षों का होता है?
    (a) 11
    (b) 9
    (c) 7
    (d) 5
    Ans- d [SSC CHSL (20-1-2017) Shift-3]
  83. लोक सभा का कार्यकाल कितनी बार 6 वर्ष तक बढ़ाया गया था?
    (a) एक बार
    (b) दो बार
    (c) तीन बार
    (d) कभी भी नहीं
    Ans- a [SSC CPO 2010]
  84. किस लोकसभा का कार्यकाल बढ़ाया गया था?
    (a) 5वीं लोकसभा
    (b) 10वीं लोकसभा
    (c) 7वीं लोकसभा
    (d) इनमें से कोई नहीं
    Ans-a [SSC CGL 2005]
  85. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अनुसार, कोई व्यक्ति संसद की किसी सीट को भरने के लिए चुने जाने के लिए तब तक अर्हित नहीं होगा, जब तक कि वह भारत का नागरिक न हो?
    (a) अनुच्छेद 52
    (b) अनुच्छेद 76
    (c) अनुच्छेद 84
    (d) अनुच्छेद 61
    Ans- c [SSC CHSL (12-8-2021) Shift-2]
  86. सांसद का चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशी की न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए?
    (a) 18 वर्ष
    (b) 21 वर्ष
    (c) 25 वर्ष
    (d) 26 वर्ष
    Ans- c [SSC CGL 2008]
  87. लोकसभा के चुनावों के लिए पात्र होने के लिए न्यूनतम उम्र क्या है?
    (a) 25 वर्ष
    (b) 30 वर्ष
    (c) 21 वर्ष
    (d) 18 वर्ष
    Ans- a [SSC CHSL (16-1-2017) Shift-3, SSC CPO (4-7-2017) Shift-2, SSC MTS (26-7-2022) Shift-1, SSC CGL 2005]
  88. लोकसभा का सदस्य बनने के लिए किसी व्यक्ति की न्यूनतम योग्यता क्या होनी चाहिए?
    (I) वह भारतीय नागरिक होना चाहिए
    (II) वह कम से कम 25 वर्ष की आयु का होना चाहिए
    (III) वह केन्द्रीय सरकार के अंतर्गत किसी लाभवित पद पर होना चाहिए?
    (a) I तथा II दोनों
    (b) I तथा III दोनों
    (c) II तथा III दोनों
    (d) I, II तथा III सभी
    Ans- a [SSC CHSL (11-3-2018) Shift-2]
  89. कौन-सा संविधान संशोधन अधिनियम संसद सदस्यों और विधान सभा सदस्यों की अयोग्यता से संबंधित है ?
    (a) 42वां संशोधन अधिनियम
    (b) 52वां संशोधन अधिनियम
    (c) 62वां संशोधन अधिनियम
    (d) 32वां संशोधन अधिनियम
    Ans- b [SSC CGL (7-9-2016) Shift-2]
  90. सांसदों की अयोग्यता संबंधी विवादों का फैसला कौन करता है?
    (a) सर्वोच्च न्यायालय
    (b) चुनाव आयोग
    (c) चुनाव आयोग से परामर्श लेकर प्रधानमंत्री
    (d) चुनाव आयोग से परामर्श ले कर राष्ट्रपति
    Ans- d [SSC CGL (7-9-2016) Shift-3]
  91. भारतीय संविधान की 10वीं अनुसूची के तहत, लोकसभा के किसी भी सदस्य की अयोग्यता से संबंधित किसी भी मुद्दे पर, अंतिम निर्णय किसके द्वारा लिया जाता है?
    (a) भारत के उपराष्ट्रपति
    (b) भारत के राष्ट्रपति
    (c) भारत का निर्वाचन आयोग
    (d) अध्यक्ष, लोकसभा
    Ans- d [SSC CHSL (10-7-2019) Shift-2, SSC CGL (7-6-2019) Shift-3]
  92. भारतीय संसद में, कौन-सी परिस्थिति में सदन किसी सदस्य की सीट को रिक्त घोषित कर सकता है?
    (a) यदि वह सदस्य लगातार 60 दिनों से सदन की सभी सभाओं से अनुपस्थित है
    (b) यदि वह सदस्य लगातार 45 दिनों से सदन की सभी सभाओं से अनुपस्थित है
    (c) यदि वह सदस्य लगातार 30 दिनों से सदन की सभी सभाओं से अनुपस्थित है
    (d) यदि वह सदस्य लगातार 21 दिनों से सदन की सभी सभाओं से अनुपस्थित है
    Ans- a [SSC CHSL (17-3-2018) Shift-3]
  93. सांसद सदस्य संसद में अपनी सदस्यता गवां देगा यदि वह सत्रों से निरंतर अनुपस्थित रहे-
    (a) 45 दिन तक
    (b) 60 दिन तक
    (c) 90 दिन तक
    (d) 365 दिन तक
    Ans- b [SSC CGL 2011]
  94. संसद के दोनों सदनों में से किसी एक सदन में न्यूनतम कितने सदस्य होने अनिवार्य है जिससे सदन की कार्यवाही चलती रहे?
    (a) कुल सदस्यों का पांचवा भाग
    (b) कुल सदस्यों का छठवां भाग
    (c) कुल सदस्यों का सातवां भाग
    (d) कुल सदस्यों का दसवां भाग
    Ans- d [SSC CPO (2-7-2017) Shift-1]
  95. भारत के संविधान के अनुच्छेद 100(3) के तहत लोकसभा की बैठक शुरु करने के लिए अपेक्षित गणपूर्ति सदन के सदस्यों की कुल संख्या का ____________ होती है।
    (a) एक का पांचवा हिस्सा
    (b) एक तिहाई
    (c) आधा
    (d) दसवां हिस्सा
    Ans- d [SSC CHSL (5-7-2019) Shift-3
  96. लोकसभा में किसी भी कार्य को करने के लिए गणपूर्ति (कोरम) हेतु सदस्यों की न्यूनतम आवश्यक संख्या कितनी है?
    (a) सदन के सदस्यों की कुल संख्या का पांचवां भाग
    (b) सदन के सदस्यों की कुल संख्या का एक तिहाई
    (c) सदन के सदस्यों की कुल संख्या का एक चौथाई
    (d) सदन के सदस्यों की कुल संख्या का दसवां भाग
    Ans- d [SSC CGL (7-12-2022) Shift-1, SSC CGL (27-8-2016) Shift-1]
  97. संसद में आधिकारिक विपक्षी समूह के रूप में मान्यता प्राप्त करने के लिए उसके कितने सदस्य होने चाहिए?
    (a) कुल सदस्य संख्या का एक-तिहाई
    (b) कुल सदस्य संख्या का एक-चौथाई
    (c) कुल सदस्य संख्या का 1/6 भाग
    (d) कुल सदस्य संख्या का 1/10 भाग
    Ans- d [SSC CGL 2005]
  98. भारतीय संसदीय प्रणाली, सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी के लीडर जिसके पास सदन की कुल संख्या की ____________ सीटों से कम नहीं है, उसे सदन के विपक्षी दल का लीडर माना जाता है|
    (a) 1/10 वीं
    (b) 1/9 वीं
    (c) 1/8 वीं
    (d) 1/7 वीं
    Ans- a [SSC CHSL (11-3-2018) Shift-2]
  99. संसद में विपक्ष के नेताओं के वेतन और भत्ते एक अधिनियम द्वारा तय होते हैं जिसे संसद द्वारा वर्ष ____________ में पारित किया गया था।
    (a) 1979
    (b) 1982
    (c) 1977
    (d) 1972
    Ans- c [SSC CGL (20-4-2022) Shift-2]
  100. लोकसभा में विपक्ष के प्रथम नेता ____________ थे|
    (a) बी. आर. अंबेडकर
    (b) राम सुभग सिंह
    (c) एस. राधाकृष्णन
    (d) वल्लभभाई पटेल
    Ans- b [SSC CHSL (21-1-2017) Shift-3]
  101. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में यह उल्लेख किया गया है कि लोकसभा में एक अध्यक्ष और एक उपाध्यक्ष आवश्यक रूप से होना चाहिए?
    (a) अनुच्छेद 85
    (b) अनुच्छेद 93
    (c) अनुच्छेद 97
    (d) अनुच्छेद 100
    Ans- b [SSC CHSL (12-10-2020) Shift-1]
  102. लोक सभा की अध्यक्षता कौन करता है?
    (a) स्पीकर
    (b) भारत के राष्ट्रपति
    (c) भारत के प्रधानमंत्री
    (d) इनमे में से कोई नहीं
    Ans- a [SSC MTS (17-9-2017) Shift-3, SSC MTS (15-10-2017) Shift-1]
  103. लोकसभा का मुख्य वक्ता कौन होता है?
    (a) भारत के प्रधानमंत्री
    (b) भारत के वित्त मंत्री
    (c) लोकसभा के अध्यक्ष
    (d) लोकसभा के नाम निर्देशित सदस्य
    Ans- c [SSC CHSL (19-3-2018) Shift-2]
  104. निम्नलिखित में से कौन लोकसभा के स्पीकर (अध्यक्ष) को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाता है?
    (a) उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
    (b) उपराष्ट्रपति
    (c) प्रो टेम स्पीकर (अस्थायी अध्यक्ष)
    (d) प्रधानमंत्री
    Ans- c [SSC MTS (14-10-2017) Shift-1]
  105. लोक सभा अध्यक्ष के वेतन और भत्ते कौन निर्धारित करता है?
    (a) राष्ट्रपति
    (b) वेतन आयोग
    (c) मंत्रिमंउल
    (d) संसद
    Ans- d [SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा, 2006]
  106. लोकसभा के अध्यक्ष ____________ वर्ष की अधिकतम अवधि के लिए कार्य करता है|
    (a) 3
    (b) 4
    (c) 5
    (d) 7
    Ans- c [SSC CHSL (3-2-2017) Shift-3]
  107. ____________ इस पद पर निर्वाचित किए जाने की तारीख, जिस लोक सभा में उसका निर्वाचन किया गया हो, से लेकर उसके भंग होने के बाद नई लोक सभा की प्रथम बैठक के ठीक पहले तक इस पर आसीन रहता है।
    (a) सूचना एवं प्रसारण मंत्री
    (b) उप राष्ट्रपति
    (c) संसदीय कार्य मंत्री
    (d) सभापति
    Ans- d [SSC CHSL (6-8-2021) Shift-1]
  108. लोकसभाध्यक्ष अपना इस्तीफा निम्न में से किसे सौंप सकते हैं?
    (a) राष्ट्रपति
    (b) लोकसभा के उपाध्यक्ष
    (c) उप-राष्ट्रपति
    (d) प्रधानमंत्री
    Ans- b [SSC MTS (18-10-2021) Shift-2, SSC CGL (3-9-2016) Shift-1, SSC CGL 2010]
  109. लोकसभा के अध्यक्ष को उसके पद से किसके द्वारा हटाया जा सकता है?
    (a) राष्ट्रपति
    (b) प्रधानमंत्री
    (c) संसद के दोनों सदनों द्वारा पारित प्रस्ताव के द्वारा
    (d) लोकसभा द्वारा पारित प्रस्ताव द्वारा
    Ans- d [SSC CGL (4-9-2016) Shift-3]
  110. लोकसभा में वोटिंग के दौरान पहले चरण में कौन मत नहीं डाल सकता?
    (a) अध्यक्ष
    (b) केंद्रीय मंत्री
    (c) लोकसभा के सदस्य
    (d) इनमें से कोई नहीं
    Ans- a [SSC CHSL (12-3-2018) Shift-1]
  111. लोकसभा में बराबर मत होने पर, निम्नलिखित में से कौन केवल निर्णायक मत कर सकता है?
    (a) भारत के राष्ट्रपति
    (b) भारत के प्रधानमंत्री
    (c) भारत के मुख्य न्यायाधीश
    (d) लोकसभा के अध्यक्ष
    Ans- d [SSC CHSL (11-3-2018) Shift-3]
  112. लोकसभा के अध्यक्ष का वोट ____________ कहलाता है|
    (a) निर्णायक मत
    (b) ध्वनिमत
    (c) प्रत्यक्ष मत
    (d) अप्रत्यक्ष मत
    Ans- a [SSC CPO (5-7-2017) Shift-1]
  113. लोकसभा में प्रश्नों की स्वीकार्यता का फैसला कौन करता है?
    (a) अध्यक्ष
    (b) उपाध्यक्ष
    (c) उपराष्ट्रपति
    (d) प्रधानमंत्री
    Ans- a [SSC CHSL (8-7-2019) Shift-1]
  114. लोकसभा की सभी संसदीय समितियों के अध्यक्ष को कौन नियुक्त करता है?
    (a) भारत के राष्ट्रपति
    (b) भारत के प्रधानमंत्री
    (c) भारत के लोकसभा के अध्यक्ष
    (d) भारत के गृहमंत्री
    Ans- c [SSC CHSL (11-3-2018) Shift-1]
  115. संसद की लोक लेखा समिति के अध्यक्ष की नियुक्ति कौन करता है?
    (a) भारत का राष्ट्रपति
    (b) भारत का प्रधानमंत्री
    (c) लोकसभा का अध्यक्ष
    (d) राज्यसभा का अध्यक्ष
    Ans- c [SSC CGL (27-8-2016) Shift-3]
  116. अस्थायी लोकसभा अध्यक्ष द्वारा एक नियमित अध्यक्ष के चुने जाने तक कार्य करता है, इनका चुनाव आमतौर पर किस माध्यम द्वारा होता है-
    (a) राज्य सभा के सदस्यों द्वारा चुनाव
    (b) लोकसभा के निवर्तमान अध्यक्ष द्वारा नामांकन
    (c) लोकसभा के महासचिव द्वारा प्रस्तावित एक वरिष्ठ लोकसभा सदस्य के अध्यक्ष द्वारा अनुमोदन
    (d) संसदीय कार्य के मंत्री द्वारा प्रस्तावित एक वरिष्ठ लोकसभा सदस्य के अध्यक्ष द्वारा अनुमोदन
    Ans- d [SSC CPO (7-6-2016) Shift-1]
  117. निम्न में से कौन लोकसभा के अध्यक्ष ‘प्रो टेम’ (अस्थायी) की नियुक्ति करता है?
    (a) प्रधानमंत्री
    (b) मुख्य चुनाव आयुक्त
    (c) राष्ट्रपति
    (d) सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश
    Ans- c [SSC CGL (23-8-2021) Shift-3]
  118. 16वीं लोकसभा के प्रो-टेम स्पीकर कौन थे?
    (a) कमलनाथ
    (b) मीरा कुमार
    (c) मनोहर पर्रिकर
    (d) एम. थंबीदुरई
    Ans- a [SSC MTS (12-10-2021) Shift-1]
  119. लोकसभा के पहले स्पीकर कौन थे?
    (a) जी. वी. मावलंकर
    (b) सर्वपल्ली राधाकृष्णन
    (c) एम अनंतसायनम अय्यंगर
    (d) डॉ. पी वी चेरियन
    Ans- a [SSC CHSL (24-1-2017) Shift-3, SSC CGL 2015, SSC CGL 2012, SSC CHSL 2015, SSC CPO 2006, SSC MTS 2011]
  120. निम्नलिखित में से किसे लोकसभा के पहले उपाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था?
    (a) विट्ठलभाई जे पटेल
    (b) जी वी मावलंकर
    (c) वी नरहरि राव
    (d) एम. अनंतशयनम अय्यंगार
    Ans- d [SSC CHSL (9-7-2019) Shift-3, SSC CPO (13-12-2019) Shift-2, SSC CHSL (17-1-2017) Shift-1]
  121. निम्नलिखित में से लोकसभा की प्रथम महिला अध्यक्ष का नाम बताइए?
    (a) सुषमा स्वराज
    (b) मारग्रेट अल्वा
    (c) मीरा कुमार
    (d) सरोजिनी नायडू
    Ans- c [SSC CGL (28-8-2016) Shift-3, SSC स्टेनोग्राफर (ग्रेड ‘सी’ एवं ‘डी’) 2014]
  122. निम्नलिखित में से 15 वीं लोकसभा का अध्यक्ष कौन था/थी?
    (a) मीरा कुमार
    (b) रबी रे
    (c) सुमित्रा महाजन
    (d) पी ए संगमा
    Ans- a [SSC CHSL (5-7-2019) Shift-2]
  123. लोकसभा की दूसरी महिला अध्यक्ष का नाम क्या है?
    (a) मीरा कुमार
    (b) सुमित्रा महाजन
    (c) स्मृति ईरानी
    (d) निर्मला सीतारमण
    Ans- b [SSC CPO (16-3-2019) Shift-2]
  124. छठवीं लोकसभा के अध्यक्ष का नाम, जो बाद में भारत के राष्ट्रपति बने, ____________ था|
    (a) वी. पी सिंह
    (b) नीलम संजीव रेड्डी
    (c) वीएस रामादेवी
    (d) सुकुमार सेन
    Ans- b [SSC CHSL (27-1-2017) Shift-1]
  125. 17 वीं लोकसभा अध्यक्ष कौन है?
    (a) सोमनाथ चटर्जी
    (b) ओम बिरला
    (c) सुमित्रा महाजन
    (d) मीरा कुमार
    Ans- b [SSC MTS (5-8-2019) Shift-1]
  126. निम्न में से कौन उस समिति का हिस्सा नहीं है, जिसका निर्माण केंद्रीय सूचना आयोग के मुख्य आयुक्त की नियुक्ति के संबंध में प्रधानमंत्री को सुझाव प्रदान करने के लिए किया गया है?
    (a) प्रधान मंत्री द्वारा नियुक्त एक केंद्रीय कैबिनेट मंत्री
    (b) लोकसभा में विपक्ष के नेता
    (c) लोकसभा अध्यक्ष
    (d) प्रधान मंत्री
    Ans- c [SSC CHSL (6-8-2021) Shift-3]
  127. ____________ राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति का चुनाव करती है तथा सर्वोच्च न्यायालय तथा उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों को हटा सकती है|
    (a) रक्षा मंत्रालय
    (b) लोकसभा
    (c) प्रधानमंत्री कार्यालय
    (d) भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड
    Ans- b [SSC CGL (23-8-2017) Shift-3]
  128. ____________ संघ सूची और समवर्ती सूची के विषयों पर कानून बनाती है|
    (a) लोकसभा
    (b) रक्षा मंत्रालय
    (c) प्रधानमंत्री कार्यालय
    (d) भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड
    Ans- a [SSC CGL (21-8-2017) Shift-1]
  129. भारतीय संविधान के निम्न में से किस अनुच्छेद में संसद के प्रत्येक सदन हेतु पृथक सचिवीय स्टाफ को परिभाषित किया गया है?
    (a) अनुच्छेद 123
    (b) अनुच्छेद 34
    (c) अनुच्छेद 155
    (d) अनुच्छेद 98
    Ans- d [SSC CGL (18-8-2021) Shift-3]
  130. लोकसभा सचिवालय सीधे किसके नियंत्रण में आता है?
    (a) गृह मंत्रालय
    (b) संसदीय मामले के मंत्री
    (c) लोकसभा अध्यक्ष
    (d) राष्ट्रपति
    Ans- b [SSC CGL (6-9-2016) Shift-3]
  131. लोकसभा सचिवालय द्वारा जारी एक पुस्तिका में उन शब्दों और अभिव्यक्तियों की सूची दी गई है जिन्हें लोकसभा और राज्यसभा दोनों में असंसदीय माना जाएगा। निम्नलिखित में से कौन सा शब्द असंसदीय घोषित नहीं किया गया है?
    (a) शकुनी
    (b) नौटंकी
    (c) चक्कर
    (d) गिरगिट
    Ans- c [SSC CGL (12-12-2022) Shift-2]
  132. भारत के संविधान का कौन सा अनुच्छेद संसद के सत्रों से संबंधित है?
    (a) अनुच्छेद 85
    (b) अनुच्छेद 90
    (c) अनुच्छेद 101
    (d) अनुच्छेद 89
    Ans- a [SSC CPO (11-11-2022) Shift-3]
  133. संसद प्रत्येक वर्ष ____________ सत्र आयोजित करती है|
    (a) 1
    (b) 2
    (c) 3
    (d) 4
    Ans- c [SSC CHSL (31-1-2017) Shift-1]
  134. एक वर्ष में लोकसभा के सामान्यतः कितने सत्र आयोजित किए जाते हैं?
    (a) 5
    (b) 2
    (c) 3
    (d) 7
    Ans- c [SSC CGL (13-6-2019) Shift-2]
  135. भारत में प्राय: तीन संसदीय सत्र होते हैं, नामतः बजट सत्र, मानसून सत्र तथा ____________
    (a) शरद ऋतु सत्र
    (b) ग्रीष्मकालीन सत्र
    (c) शीतकालीन सत्र
    (d) इनमें से कोई नहीं
    Ans- c [SSC CHSL (17-3-2018) Shift-3]
  136. भारतीय संविधान के अनुसार, संसद के दोनों सदनों का अधिवेशन एक वर्ष में कम-से-कम कितनी बार बुलाना जरूरी है?
    (a) चार बार
    (b) तीन बार
    (c) दो बार
    (d) एक बार
    Ans-c [SSC CPO 2006, SSC CHSL (17-3-2018) Shift-1]
  137. संसद के प्रत्येक सदन को बुलाने का अधिकार ____________ के पास है।
    (a) राष्ट्रपति
    (b) उपराष्ट्रपति
    (c) लोकसभा अध्यक्ष
    (d) केंद्रीय मंत्रिमंडल
    Ans- a [SSC CPO (12-12-2019) Shift-2, SSC CGL (10-6-2019) Shift-1, SSC MTS (21-10-2017) Shift-3]
  138. संसद के किसी सदन के दो सत्रों के बीच अंतराल किससे अधिक नहीं होना चाहिए?
    (a) 3 महीने
    (b) 6 महीने
    (c) 9 महीने
    (d) 12 महीने
    Ans- b [SSC CGL 2008, SSC CGL 2005, SSC CGL 2004, SSC CGL 2002, SSC CGL 2000, SSC MTS (31-10-2017) Shift-2]
  139. भारतीय संसद के सदनों का सत्रावसान किसके द्वारा किया जाता है?
    (a) लोकसभा के अध्यक्ष
    (b) राज्यसभा के अध्यक्ष
    (c) भारत के प्रधानमंत्री
    (d) भारत के राष्ट्रपति
    Ans- d [SSC CHSL (12-3-2018) Shift-1]
  140. निम्नलिखित में से कौन दोनो सदनों को स्थगित करता है?
    (a) राष्ट्रपति
    (b) प्रधानमंत्री
    (c) भारत के मुख्य न्यायाधीश
    (d) सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश
    Ans- a [SSC MTS (16-10-2017) Shift-2]
  141. लोकसभा सत्र स्थगित करने का अधिकार किसे है?
    (a) अध्यक्ष
    (b) प्रधानमंत्री
    (c) संसदीय कार्य मंत्री
    (d) राष्ट्रपति
    Ans- d [SSC CGL (10-9-2016) Shift-2]
  142. संसदीय शब्दावली में ‘समापन’ से क्या आशय है?
    (a) संसद के सत्र का अंत
    (b) किसी प्रस्ताव की चर्चा पर रोक
    (c) दैनन्दिन कार्यवाही का अंत
    (d) उक्त में कोई नहीं
    Ans- a [SSC CGL 2012]
  143. संसद के सत्रावसान और नए सत्र में पुनर्गठन के मध्य की अवधि ____________ कहलाती है।
    (a) कटौती प्रस्ताव
    (b) स्थगन
    (c) विघटन
    (d) मध्यावकाश
    Ans- d [SSC MTS (21-7-2022) Shift-2]
  144. निम्नलिखित में से किसके पास लोकसभा को भंग करने की शक्ति है?
    (a) राष्ट्रपति
    (b) प्रधानमंत्री
    (c) भारत के मुख्य न्यायाधीश
    (d) सर्वोच्चय न्यायालय के न्यायाधीश
    Ans- a [SSC MTS (21-10-2017) Shift-2]
  145. भारत के संविधान का कौन सा अनुच्छेद यह उल्लेख करता है कि संसद में कामकाज हिंदी या अंग्रेजी में किया जाएगा?
    (a) अनुच्छेद 122
    (b) अनुच्छेद 121
    (c) अनुच्छेद 119
    (d) अनुच्छेद 120
    Ans- d [SSC CGL (5-12-2022) Shift-2]
  146. लोकसभा की बहस किस भाषा में मुद्रित होती है?
    (a) हिंदी
    (b) अंग्रेजी
    (c) संस्कृत
    (d) दोनों हिंदी और अंग्रेजी
    Ans- d [SSC CHSL (22-1-2017) Shift-2]
  147. भारत में, संसदीय बैठक का पहला घंटा ____________ के लिए निर्धारित होता है|
    (a) प्रश्नकाल
    (b) आधे घंटे की चर्चा
    (c) शून्यकाल
    (d) कोई विकल्प सही नहीं है
    Ans- a [SSC CHSL (19-3-2018) Shift-2, SSC MTS (19-8-2019) Shift-2]
  148. जब संसद सत्र में होता है, तो सबसे पहले कौन सा काल से शुरु होता है?
    (a) शून्य काल
    (b) प्रश्नकाल
    (c) चर्चाकाल
    (d) इनमें से कोई नहीं
    Ans- b [SSC MTS (4-10-2017) Shift-2, SSC MTS (11-7-2022) Shift-2]
  149. लोकसभा में किसी विशेष दिन पर चर्चा के लिए स्वीकृत मौखिक उत्तरों के लिए तारांकित प्रश्नों की अधिकतम संख्या कितनी होती है?
    (a) 12
    (b) 15
    (c) 20
    (d) 10
    Ans- c [SSC CPO (9-12-2019) Shift-2]
  150. निम्नलिखित में से कौन सा संसदीय प्रश्न का एक प्रकार नहीं है?
    (a) अतारांकित प्रश्न
    (b) तारांकित प्रश्न
    (c) दीर्घ सूचना प्रश्न
    (d) अल्प सूचना प्रश्न
    Ans- c [SSC CPO (9-11-2022) Shift-2]
  151. ____________ संसद के सदस्यों के लिए औपचारिक रूप से निर्धारित उपकरण नहीं है|
    (a) शून्यकाल
    (b) ध्यान आर्कषण प्रस्ताव
    (c) आधे घंटे की चर्चा
    (d) अल्पकालिक चर्चा
    Ans- a [SSC CHSL (6-3-2018) Shift-1]
  152. भारतीय संसद द्वारा विश्व संसदीय प्रणालियों में कौन-सी अभिनव चर्चा प्रक्रिया समाविष्ट की गई है?
    (a) प्रश्नकाल
    (b) शून्यकाल
    (c) संकल्प
    (d) राष्ट्रपति का भाषण
    Ans- b [SSC CGL 2011]
  153. भारतीय संसद के परिप्रेक्ष्य में शून्य-काल किसे कहते हैं?
    (a) संसदीय कार्यवाही के पूर्वार्ध का समय
    (b) प्रश्नकाल के तुरंत बाद का समय
    (c) प्रश्नकाल से पहले का समय
    (d) संसदीय कार्यवाही के उत्तरार्ध का समय
    Ans- b [SSC CGL (13-6-2019) Shift-1]
  154. भारतीय संसद के कामकाज में ‘शून्यकाल’ का अर्थ है-
    (a) प्रश्नकाल से पहले का समय
    (b) सत्र का पहला घंटा
    (c) प्रश्नकाल और अगली कार्यसूची के बीच का समय
    (d) जब विशेषाधिकार प्रस्ताव स्वीकार कर लिया जाए
    Ans- c [SSC CHSL 2010, SSC स्टेनोग्राफर 2011]
  155. निम्न में से कौन-सा प्रशासन पर विधायी नियंत्रण के अंतर्गत नहीं आता?
    (a) शून्यकाल
    (b) स्थगन प्रस्ताव
    (c) बजट सत्र
    (d) किसी विधेयक निरूपण
    Ans- a [SSC CHSL 2010]
  156. संसदीय कार्यवाही में, ‘शून्यकाल के दौरान लॉटरी (Ballot) में उनकी प्राथमिकता के अनुसार प्रति दिन कितने मामलों को उठाने की अनुमति दी जाती है?
    (a) 19
    (b) 18
    (c) 20
    (d) 21
    Ans- c [SSC CHSL (8-7-2019) Shift-3]
  157. ____________ किसी सदस्य द्वारा सदन के समक्ष किसी मामले पर बहस को संक्षिप्त करने के लिए पेश किया गया एक प्रस्ताव है।
    (a) अविश्वास
    (b) विशेषाधिकार
    (c) निंदा प्रस्ताव
    (d) समापन
    Ans- d [SSC MTS (13-7-2022) Shift-1]
  158. कौन से सभा के सदस्य कह सकते हैं कि उनके मंत्रियों की परिषद में ‘कोई विश्वास नहीं है?
    (a) केवल राज्य सभा
    (b) केवल लोक सभा
    (c) लोक सभा तथा राज्य सभा
    (d) किसी भी सदन का नहीं
    Ans- b [SSC MTS (16-10-2017) Shift-3]
  159. लोकसभा में ‘अविश्वास प्रस्ताव’ पारित होने पर किसे इस्तीफा देना पड़ता है?
    (a) राष्ट्रपति
    (b) मंत्री परिषद्
    (c) विपक्ष का नेता
    (d) लोकसभा अध्यक्ष
    Ans- b [SSC MTS (21-8-2019) Shift-2]
  160. संसद में ‘अविश्वास प्रस्ताव’ के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा सही है?
    (1) संविधान में इसका कोई उल्लेख नहीं है।
    (2) एक ‘अविश्वास प्रस्ताव’ के बाद दूसरा ‘अविश्वास प्रस्ताव’ प्रस्तुत करने के लिए छः माह की अवधि अवश्य होनी चाहिए।
    (3) सदन में प्रस्तुत करने से पहले कम-से-कम 100 व्यक्ति उस प्रस्ताव का समर्थन अवश्य करें।
    (4) यह केवल लोक सभा में प्रस्तुत किया जा सकता है।
    (a) 2 और 4
    (b) 1, 2, 3 और 4
    (c) 1, 2 और 3
    (d) 1 और 4
    Ans- d [SSC Tax Asst. 2009]
  161. निम्न में से कौन-सा कथन अविश्वास प्रस्ताव के संदर्भ में असत्य है?
    (a) यदि लोकसभा में पारित हो जाता है, तो मंत्रिपरिषद को पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
    (b) यह मंत्रिपरिषद में लोकसभा के विश्वास का पता लाने के लिए प्रस्तावित किया जाता है।
    (c) इसे केवल मंत्रियों की पूरी परिषद के प्रति ही प्रस्तावित किया जा सकता है।
    (d) लोकसभा में इसको अपनाने के लिए इसके कारणों को बताना चाहिए।
    Ans- d [SSC CGL (20-4-2022) Shift-2]
  162. जब किसी संसद सदस्य को यह लगे कि किसी मंत्री ने मामले के तथ्यों को छुपाकर सदन का विशेषाधिकार भंग किया है, तो उसके द्वारा उठाया गया प्रस्ताव क्या कहलाता है?
    (a) अविश्वास प्रस्ताव
    (b) निंदा प्रस्ताव
    (c) विशेषाधिकार प्रस्ताव
    (d) कटौती प्रस्ताव
    Ans- c [SSC CGL (11-9-2016) Shift-2]
  163. प्रश्नकाल के बाद, लोकसभा के किसी सदस्य द्वारा जनता के महत्व के किसी निश्चित विषय पर विचार-विमर्श हेतु कार्यकारी का ध्यान आकर्षण करने के लिए रखा गया प्रस्ताव क्या कहलाता है?
    (a) विशेषाधिकार प्रस्ताव
    (b) ध्यान आकर्षण प्रस्ताव
    (c) स्थगन प्रस्ताव
    (d) अविश्वास प्रस्ताव
    Ans- c [SSC CGL (27-8-2016) Shift-3]
  164. भारत के संविधान के किस नियम के तहत, लोकसभा में चर्चा में सदन के समक्ष औपचारिक प्रस्ताव शामिल नहीं है?
    (a) नियम 157
    (b) नियम 123
    (c) नियम 146
    (d) नियम 193
    Ans- d [SSC MTS (26-10-2021) Shift-1]
  165. (लोकसभा में कार्य संचालन और आचरण की नियमावली का) नियम ____________ संसद भवन के समक्ष औपचारिक प्रस्ताव पेश किए जाने से संबंधित नहीं है, इसलिए इस नियम के तहत मामलों पर चर्चा के बाद मतदान नहीं हो सकता है।
    (a) 186
    (b) 193
    (c) 158
    (d) 149
    Ans-b [SSC CGL (12-6-2019) Shift-3]
  166. ऐसे मामले जो ‘व्यवस्था का प्रश्न’ नहीं हैं, उन्हें लोकसभा के नियम ____________ के तहत विशेष उल्लेख के जरिए उठाया जा सकता है।
    (a) 377
    (b) 214
    (c) 302
    (d) 223
    Ans- a [SSC CHSL (8-7-2019) Shift-3]
  167. संसद के दोनों सदनों और उसकी समितियों और सदस्यों की शक्तियों, विशेषाधिकार और बचाव के बारे में मुख्य रूप से भारत के संविधान के अनुच्छेद ____________ में उल्लेख किया गया है।
    (a) 115
    (b) 107
    (c) 105
    (d) 102
    Ans- c [SSC CHSL (8-7-2019) Shift-2]
  168. ____________ सदन के समक्ष एक विधायी प्रस्ताव का एक मसौदा होता है।
    (a) प्रावधान
    (b) प्रतिसंहरण
    (c) अधिनियम
    (d) विधेयक
    Ans- d [SSC CHSL (15-4-2021) Shift-2]
  169. अधिनियम बनने के लिए भारत की संसद के दोनों सदनों में जिसका पारित होना आवश्यक हो उस विधायी प्रस्ताव के मसौदे को क्या कहा जाता है?
    (a) संशोधन
    (b) प्रारूप
    (c) बिल
    (d) अनुच्छेद
    Ans- c [SSC MTS (20-7-2022) Shift-2]
  170. किसी विधेयक को कानून बनाने के लिए उसे ____________ की मंजूरी ज़रूरी है।
    (a) केवल लोक सभा
    (b) केवल राज्य सभा
    (c) लोक सभा तथा राज्य सभा दोनों
    (d) या लोक सभा या राज्य सभा
    Ans- c [SSC MTS (31-10-2017) Shift-1]
  171. निम्नलिखित में से कहाँ कानून बनाने का प्रस्ताव पेश किया जा सकता है?
    (a) केवल लोक सभा
    (b) केवल राज्य सभा
    (c) लोक सभा तथा राज्य सभा दोनों
    (d) न तो लोक सभा न ही राज्य सभा
    Ans- c [SSC MTS (19-9-2017) Shift-1]
  172. कौन सा विधेयक भारत के राष्ट्रपति के पूर्व अनुमति के बिना प्रस्तावित किया जा सकता है?
    (a) धन विधेयक
    (b) वित्त विधेयक
    (c) साधारण विधेयक
    (d) कोई विकल्प सही नहीं है
    Ans- c [SSC CHSL (19-3-2018) Shift-3]
  173. गैर-धन विधेयक के संसद के हर सदन में कितने वचन (Reading) होते हैं?
    (a) दो
    (b) तीन
    (c) चार
    (d) एक
    Ans- b [SSC CPO 2007]
  174. भारतीय संसद में कोई विधेयक प्रवर समिति को भेजा जा सकता है-
    (a) प्रथम वाचन के बाद
    (b) दूसरे वाचन के बाद
    (c) दूसरे वाचन के दौरान सामान्य चर्चा के बाद
    (d) अध्यक्ष के विवेक से किसी भी अवस्था में
    Ans- b [SSC CPO 2004]
  175. संसद के दोनों सदनों द्वारा पारित होने और ____________ द्वारा सहमति के बाद कोई विधेयक संसद का अधिनियम बन जाता है।
    (a) राष्ट्रपति
    (b) प्रधानमंत्री
    (c) लोकसभा अध्यक्ष
    (d) उपराष्ट्रपति
    Ans- a [SSC CGL (18-4-2022) Shift-1]
  176. भारतीय संविधान के निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में ‘धन विधेयक’ की परिभाषा दी गई है?
    (a) अनुच्छेद 115
    (b) अनुच्छेद 128
    (c) अनुच्छेद 110
    (d) अनुच्छेद 139
    Ans- c [SSC MTS (21-7-2022) Shift-1, SSC CHSL (9-6-2022) Shift-2, SSC MTS (8-10-2021) Shift-1, SSC CHSL (20-10-2020) Shift-2, SSC CHSL (23-3-2018) Shift-1]
  177. संसद में, कोई विधेयक धन विधेयक है या नही इस पर अंतिम निर्णय कौन लेता है?
    (a) वित्त मंत्री
    (b) उपराष्ट्रपति
    (c) लोकसभा अध्यक्ष
    (d) प्रधानमंत्री
    Ans- c [SSC CGL (13-6-2019) Shift-1, SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा, 2008, SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा, 2006, SSC CGL (10-9-2016) Shift-1, SSC CPO (4-6-2016) Shift-1, SSC CGL 2008, SSC CGL 2007]
  178. धन विधेयक सर्वप्रथम संसद के किस सदन में प्रस्तावित किया जाता है?
    (a) केवल लोकसभा में
    (b) केवल राज्यसभा में
    (c) लोकसभा तथा राज्यसभा दोनों में
    (d) या तो लोकसभा में या राज्यसभा में
    Ans- a [SSC CPO (3-7-2017) Shift-1]
  179. निम्नलिखित में से कौन-सा विधेयक केवल लोकसभा में ही पेश किया जा सकता है?
    (a) संविधान संशोधन विधेयक
    (b) सरकारी विधेयक
    (c) धन विधेयक
    (d) निजी सदस्य विधेयक
    Ans- c [SSC CGL (7-12-2022) Shift-3, SSC CGL 2002]
  180. लोकसभा में कोई भी धन-विधेयक निम्न में से किसकी पूर्वानुमति लिए बिना प्रस्तुत नहीं किया जा सकता?
    (a) उपराष्ट्रपति
    (b) राष्ट्रपति
    (c) प्रधानमंत्री
    (d) वित्तमंत्री
    Ans- b [SSC CPO 2003]
  181. राज्य सभा किसी भी पैसे से संबंधित कानून को अस्वीकार नहीं कर सकती, लेकिन उसे विलंबित कर सकती है। कितने दिनों के लिए वह विलंबित हो सकती है?
    (a) 15 दिन
    (b) 10 दिन
    (c) 14 दिन
    (d) 30 दिन
    Ans- c [SSC MTS (16-10-2017) Shift-1]
  182. लोकसभा द्वारा पारित धन-विधेयक, राज्यसभा द्वारा भी पारित मान लिया जाता है, यदि राज्यसभा उस पर किस समय-सीमा में कार्य संपादन न कर सके?
    (a) 10 दिन
    (b) 14 दिन
    (c) 20 दिन
    (d) 30 दिन
    Ans- b [SSC CGL 2000]
  183. कौन से बिल को राज्यसभा में पारित नहीं किया जा सकता?
    (a) संविधान संशोधन बिल
    (b) साधारण बिल
    (c) बुनियादी बिल
    (d) पूँजी बिल
    Ans- d [SSC CHSL (10-1-2017) Shift-3]
  184. भारतीय संविधान के निम्न में से किस अनुच्छेद के अनुसार, राज्यसभा में धन विधेयक पेश नहीं किया जा सकता?
    (a) अनुच्छेद 298
    (b) अनुच्छेद 193
    (c) अनुच्छेद 354
    (d) अनुच्छेद 109
    Ans- d [SSC CGL (17-8-2021) Shift-2]
  185. संसद में धन विधेयकों के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन सा कथन गलत है?
    (a) यह केवल एक मंत्री द्वारा पेश किया जा सकता है, न कि एक निजी सदस्य द्वारा।
    (b) लोकसभा राज्यसभा की सभी या किसी भी सिफारिश को स्वीकार या अस्वीकार कर सकती है।
    (c) इसे केवल लोकसभा में पेश किया जा सकता है।
    (d) इसे राज्यसभा द्वारा अस्वीकार या संशोधित किया जा सकता है।
    Ans- d [SSC CGL (18-4-2022) Shift-1]
  186. निम्न श्रेणियों में से किसके विधेयक केवल लोकसभा में ही प्रारंभ किए जा सकते हैं?
    (a) सामान्य विधेयक
    (b) निजी सदस्य का विधेयक
    (c) वित्त विधेयक
    (d) संविधान संशोधन विधेयक
    Ans- c [SSC CGL 2002]
  187. भारतीय संविधान का निम्नलिखित में से कौन-सा अनुच्छेद कुछ मामलों में दोनों सदनों की संयुक्त बैठक का उल्लेख करता है?
    (a) अनुच्छेद 75
    (b) अनुच्छेद 108
    (c) अनुच्छेद 128
    (d) अनुच्छेद 110
    Ans- b [SSC MTS (8-7-2022) Shift-1]
  188. संसद के दोनों सदनों का संयुक्त अधिवेशन कब बुलाया जाता है?
    (a) केवल राष्ट्रीय आपातकाल की स्थिति में
    (b) जब एक सदन द्वारा पारित विधेयक दूसरे सदन द्वारा अस्वीकार कर दिया जाए
    (c) जब एक सदन द्वारा अनुमोदित कर दूसरे सदन द्वारा अस्वीकार कर दिया जाए
    (d) b और c दोनों
    Ans- d [SSC CPO 2004]
  189. संसद के दोनों सदनों में किसी धनेतर (नॉनमनी) विधेयक संबंधी असहमति होने पर-
    (a) विधेयक रद्द हो जायेगा
    (b) राष्ट्रपति के हस्ताक्षर से उस बिल को कानून बनाया जा सकता है
    (c) राष्ट्रपति बिल पर विचार करने हेतु दोनों सदनों की संयुक्त बैठक बुला सकते हैं
    (d) राष्ट्रपति दोनों सदनों से पुनर्विचार के लिए कह सकते हैं
    Ans- c [SSC CGL 2000]
  190. भारतीय संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को कौन आहूत करता है?
    (a) भारत के प्रधानमंत्री
    (b) भारत के राष्ट्रपति
    (c) लोकसभा के अध्यक्ष
    (d) राज्यसभा के अध्यक्ष
    Ans- b [SSC CHSL (19-3-2018) Shift-3]
  191. भारत के राष्ट्रपति द्वारा बुलाई गई संयुक्त बैठक की अध्यक्षता निम्नलिखित में से कौन करता है ?
    (a) राज्यसभा का सभापति
    (b) लोकसभा अध्यक्ष
    (c) भारत के राष्ट्रपति
    (d) भारत के प्रधानमंत्री
    Ans- b [SSC CPO (2-7-2017) Shift-1, SSC MTS (8-10-2021) Shift-3, SSC CGL (12-6-2019) Shift-2, SSC CHSL (5-7-2019) Shift-3, SSC CPO (4-6-2016) Shift-1, SSC CGL 2015, SSC CGL 2013]
  192. लोकसभा के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की अनुपस्थिति में, संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता कौन करता है?
    (a) लोकसभा का कोई भी वरिष्ठ सदस्य
    (b) राज्यसभा का कोई भी वरिष्ठ सदस्य
    (c) राज्यसभा के उपसभापति
    (d) राज्यसभा के सभापति
    Ans- c [SSC CHSL (24-5-2022) Shift-2]
  193. संसद के दोनों सदनों की ‘संयुक्त बैठक’ को भेजे गए विधेयक का पारित होना होता है-
    (a) उपस्थित सदस्यों के साधारण बहुमत से
    (b) कुल सदस्यों के पूर्ण बहुमत से
    (c) उपस्थित सदस्यों के 2/3 बहुमत से
    (d) उपस्थित सदस्यों के 3/4 बहुमत से
    Ans- a [SSC CGL 2008]
  194. भारत के संविधान के अनुच्छेद 112 के अनुसार, वार्षिक केंद्रीय बजट को ____________ कहा जाता है।
    (a) मूल्यांकन विवरण
    (b) राजकोषीय बजट
    (c) वार्षिक बजट विवरण
    (d) वार्षिक वित्तीय विवरण
    Ans- d [SSC MTS (25-7-2022) Shift-1]
  195. भारत का संविधान बजट को ____________ के रूप में दर्शाता है|
    (a) वार्षिक वित्तीय विवरण
    (b) धन विधेयक
    (c) वित्त विधेयक
    (d) वार्षिक धन विवरण
    Ans- a [SSC CHSL (16-3-2018) Shift-2]
  196. भारतीय संसद में वित्तीय बजट कौन प्रस्तुत करता है?
    (a) भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर
    (b) बजट मंत्री
    (c) वित्त मंत्री
    (d) वित्त सचिव
    Ans- c [SSC CHSL (8-1-2017) Shift-3]
  197. निम्नलिखित में से किसने सर्वाधिक बार भारत का केंद्रीय बजट प्रस्तुत किया?
    (a) पी. चिदंबरम
    (b) मोरारजी देसाई
    (c) प्रणब मुखर्जी
    (d) आर के शनमुखम चेट्टी
    Ans- b [SSC MTS (5-8-2019) Shift-1]
  198. निम्नलिखित में से कौन-सा, भारत का पहला पेपरलेस बजट है?
    (a) केंद्रीय बजट 2021-22
    (b) केंद्रीय बजट 2018-19
    (c) केंद्रीय बजट 2019-20
    (d) केंद्रीय बजट 2020-21
    Ans- a [SSC CGL (18-4-2022) Shift-1]
  199. वित्तीय बिल के मामले में टोकन कटौती द्वारा कम की जाने वाली राशि (रुपये में) क्या है?
    (a) 1
    (b) 100
    (c) 150
    (d) 1000
    Ans- b [SSC MTS (10-10-2017) Shift-1]
  200. जब तक नई संसद संपूर्ण वर्ष के लिए बजट पारित नहीं करती, तब तक सरकार को प्रशासनिक ख़र्चे पूरे करने की अनुमति कैसे प्राप्त होती है?
    (a) मौखिक मतदान
    (b) गणना के आधार पर मतदान (वोट ऑन अकाउंट)
    (c) समायोजन के आधार पर मतदान (वोट ऑन एडजस्टमेंट)
    (d) इलेक्ट्रॉनिक मतदान
    Ans- b [SSC CPO (13-12-2019) Shift-1]
  201. केंद्रीय बजट के बारे में दिए गए कथनों में से कौन सा/से सत्य है/हैं?
    (I) लेखानुदान केवल सरकारी बजट के व्यय पक्ष से संबंधित है।
    (II) लेखानुदान और अंतरिम बजट एक समान नहीं होते हैं।
    (III) एक अंतरिम बजट एक पूर्ण बजट के समान एक पूर्ण वित्तीय विवरण देता है।
    (a) (I), (II) और (III)
    (b) (I) और (II)
    (c) केवल (III)
    (d) केवल (I)
    Ans- a [SSC CGL (21-4-2022) Shift-3]
  202. भारत के केंद्रीय बजट और रेलवे बजट का किस वर्ष में विलय किया गया था?
    (a) 2017
    (b) 2015
    (c) 2018
    (d) 2016
    Ans- d [SSC MTS (9-8-2019) Shift-3]
  203. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन लोक सभा के बारे में सही नहीं है?
    (a) धन विधेयक केवल लोकसभा में ही पेश किया जा सकता है।
    (b) कोई विधेयक धन विधेयक है या नही? इस प्रश्न पर विपक्ष के नेता का अंतिम निर्णय होगा।
    (c) मंत्रिपरिषद के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव केवल लोकसभा में पेश किया जा सकता है।
    (d) केन्द्रीय मंत्रिपरिषद सामूहिक रूप से लोकसभा के प्रति उत्तरदायी होती है।
    Ans- b [SSC MTS (5-8-2019) Shift-2]
  204. फरवरी 2020 की स्थिति के अनुसार, लोकसभा में कितने सदस्य उत्तर प्रदेश राज्य का प्रतिनिधित्व करते हैं?
    (a) 80
    (b) 39
    (c) 48
    (d) 62
    Ans- a [SSC CHSL (17-3-2020) Shift-1]
  205. 17वीं लोकसभा की राज्यवार सूची के अनुसार लोकसभा में बिहार को कितनी सीटें आवंटित की गई हैं?
    (a) 78
    (b) 60
    (c) 48
    (d) 40
    Ans- d [SSC MTS (6-10-2021) Shift-3]
  206. पश्चिम बंगाल में कुल ____________ संसदीय सीटें(लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र) हैं|
    (a) 42
    (b) 2
    (c) 14
    (d) 40
    Ans- a [SSC CGL (20-8-2017) Shift-3]
  207. उत्तराखंड में कुल ____________ संसदीय सीटें (लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र) हैं|
    (a) 14
    (b) 5
    (c) 80
    (d) 2
    Ans- b [SSC CGL (22-8-2017) Shift-2]
  208. राजस्थान में कितने लोक सभा निर्वाचन-क्षेत्र हैं?
    (a) 28
    (b) 25
    (c) 30
    (d) 20
    Ans- b [SSC CHSL (19-3-2020) Shift-2]
  209. पंजाब की संसदीय सीटों (लोकसभा) की संख्या ____________ है|
    (a) 2
    (b) 13
    (c) 20
    (d) 25
    Ans- b [SSC CHSL (8-2-2017) Shift-3]
  210. चंडीगढ़ की संसदीय सीटों (लोकसभा) की संख्या कितनी है?
    (a) 1
    (b) 6
    (c) 11
    (d) 15
    Ans- a [SSC CHSL (19-1-2017) Shift-3]
  211. हरियाणा की संसदीय सीटों (लोकसभा) की संख्या कितनी है?
    (a) 10
    (b) 26
    (c) 28
    (d) 48
    Ans- a [SSC CHSL (20-1-2017) Shift-1]
  212. दिसंबर 2020 तक, गुजरात से लोकसभा सदस्यों का राज्यवार प्रतिनिधित्व कितना है?
    (a) 19
    (b) 26
    (c) 14
    (d) 28
    Ans- b [SSC CHSL (16-4-2021) Shift-2]
  213. गुजरात की संसदीय सीटों (लोकसभा) की संख्या कितनी है?
    (a) 10
    (b) 26
    (c) 28
    (d) 48
    Ans- b [SSC CHSL (22-1-2017) Shift-1]
  214. सितंबर 2020 की स्थिति के अनुसार महाराष्ट्र की लोकसभा में सदस्यों की संख्या कितनी है?
    (a) 48
    (b) 56
    (c) 39
    (d) 35
    Ans- a [SSC MTS (2-11-2021) Shift-3, SSC CHSL (21-1-2017) Shift-2]
  215. गोवा की संसदीय सीटों (लोकसभा) की संख्या ____________ हैं|
    (a) 2
    (b) 13
    (c) 20
    (d) 25
    Ans- a [SSC CHSL (7-2-2017) Shift-3]
  216. तमिलनाडु की संसदीय सीटों (लोकसभा) की संख्या है?
    (a) 2
    (b) 13
    (c) 20
    (d) 39
    Ans- d [SSC CHSL (7-2-2017) Shift-2]
  217. आंध्र प्रदेश की संसदीय सीटों (लोकसभा) की संख्या कितनी है?
    (a) 2
    (b) 13
    (c) 20
    (d) 25
    Ans- d [SSC CHSL (3-2-2017) Shift-1]
  218. केरल की संसदीय सीटों (लोकसभा) की संख्या कितनी है?
    (a) 2
    (b) 13
    (c) 20
    (d) 25
    Ans- c [SSC CHSL (8-2-2017) Shift-1]
  219. कर्नाटक की संसदीय सीटों (लोकसभा) की संख्या कितनी है?
    (a) 10
    (b) 26
    (c) 28
    (d) 48
    Ans- c [SSC CHSL (19-1-2017) Shift-2]
  220. उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त लोकसभा में किन दो राज्यों का प्रतिनिधित्व सबसे अधिक है?
    (a) बिहार और मध्य प्रदेश
    (b) बिहार और महाराष्ट्र
    (c) महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश
    (d) तमिलनाडु और राजस्थान
    Ans-b [SSC CGL 2005]
  221. भारत की लोकसभा में कौन से राज्य की सबसे अधिक सीटें हैं?
    (a) महाराष्ट्र
    (b) मध्यप्रदेश
    (c) उत्तर प्रदेश
    (d) बिहार
    Ans- c [SSC CHSL (3-2-2017) Shift-1]
  222. निम्नलिखित में से किस राज्य के प्रतिनिधि लोकसभा में सबसे अधिक है?
    (a) तमिलनाडु
    (b) आंध्र प्रदेश
    (c) उत्तर प्रदेश
    (d) राजस्थान
    Ans- c [SSC CHSL (18-3-2020) Shift-2]
  223. जनवरी 2020 तक, राज्यसभा में अधिकतम सीटें ____________ की थीं।
    (a) तमिल नाडु
    (b) महाराष्ट्र
    (c) कर्नाटक
    (d) उत्तर प्रदेश
    Ans- d [SSC CGL (9-3-2020) Shift-3]
  224. उत्तर प्रदेश की संसदीय सीटों की संख्या (राज्यसभा) है-
    (a) 12
    (b) 16
    (c) 18
    (d) 31
    Ans- d [SSC CHSL (23-1-2017) Shift-1, SSC CPO (11-12-2019) Shift-1]
  225. महाराष्ट्र में कुल ____________ संसदीय सीटें (राज्यसभा निर्वाचन क्षेत्र) हैं|
    (a) 11
    (b) 19
    (c) 10
    (d) 1
    Ans- b [SSC CGL (19-8-2017) Shift-3, SSC CHSL (30-5-2022) Shift-2]
  226. तमिलनाडु की संसदीय सीटों (राजसभा) की संख्या कितनी है?
    (a) 12
    (b) 16
    (c) 18
    (d) 31
    Ans- c [SSC CHSL (24-1-2017) Shift-1]
  227. कर्नाटक की संसदीय सीटों (राज्यसभा) की संख्या ____________ है|
    (a) 12
    (b) 16
    (c) 18
    (d) 31
    Ans- a [SSC CHSL (18-1-2017) Shift-1]
  228. पश्चिम बंगाल की संसदीय सीटों (राज्यसभा) की संख्या है|
    (a) 12
    (b) 16
    (c) 18
    (d) 31
    Ans- b [SSC CHSL (21-1-2017) Shift-3]
  229. उड़ीसा में कुल ____________ संसदीय सीटें (राज्यसभा निर्वाचन क्षेत्र) है|
    (a) 11
    (b) 19
    (c) 10
    (d) 1
    Ans- c [SSC CGL (21-8-2017) Shift-3]
  230. असम राज्य से राज्यसभा की कितनी सीटें आती हैं?
    (a) 15
    (b) 9
    (c) 18
    (d) 7
    Ans- d [SSC CHSL (4-8-2021) Shift-3]
  231. पंजाब में कुल ____________ संसदीय सीटें (राज्यसभा निर्वाचन क्षेत्र) है|
    (a) 7
    (b) 1
    (c) 18
    (d) 10
    Ans- a [SSC CGL (17-8-2017) Shift-2]
  232. हिमाचल प्रदेश की संसदीय सीटों (राज्यसभा) की संख्या कितनी है?
    (a) 3
    (b) 5
    (c) 11
    (d) 16
    Ans- a [SSC CHSL (23-3-2018) Shift-2]
  233. छत्तीसगढ़ की संसदीय सीटों (राज्यसभा) की संख्या कितनी है?
    (a) 3
    (b) 5
    (c) 11
    (d) 16
    Ans- b [SSC CHSL (23-3-2018) Shift-3]
  234. सिक्किम में कुल ____________ संसदीय सीटें (राज्यसभा निर्वाचन क्षेत्र) है|
    (a) 11
    (b) 19
    (c) 10
    (d) 1
    Ans- d [SSC CGL (18-8-2017) Shift-2]
  235. त्रिपुरा में कुल ____________ संसदीय सीटें (राज्यसभा निर्वाचन क्षेत्र) हैं|
    (a) 7
    (b) 1
    (c) 18
    (d) 10
    Ans- b [SSC CGL (19-8-2017) Shift-2]
  236. अप्रैल 2022 तक लोकसभा के कितने आम चुनाव हुए हैं?
    (a) 10
    (b) 13
    (c) 17
    (d) 24
    Ans- c [SSC MTS (12-7-2022) Shift-2]
  237. 2019 के चुनावों के बाद निर्वाचित लोकसभा ____________ लोकसभा है|
    (a) 16 वीं
    (b) 18 वीं
    (c) 15 वीं
    (d) 17 वीं
    Ans- d [SSC CHSL 2018]
  238. 17वीं लोक सभा के सदन के नेता कौन है?
    (a) राजनाथ सिंह
    (b) नरेंद्र मोदी
    (c) अमित शाह
    (d) सुशील कुमार शिंदे
    Ans- b [SSC MTS (6-8-2019) Shift-2]
  239. 17वीं लोकसभा में महिला सांसदों की कुल संख्या कितनी है?
    (a) 78
    (b) 64
    (c) 81
    (d) 56
    Ans- a [SSC MTS (27-10-2021) Shift-3]
  240. पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर ____________ निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा, 2019 का चुनाव लड़ा।
    (a) नई दिल्ली
    (b) पश्चिमी दिल्ली
    (c) पूर्वी दिल्ली
    (d) दक्षिण दिल्ली
    Ans- c [SSC CPO (25-11-2020) Shift-2]
  241. 16वीं लोकसभा का सबसे अधिक आयु के सदस्य ____________ हैं।
    (a) फारूक अब्दुल्ला
    (b) मुरली मनोहर जोशी
    (c) लाल कृष्ण आडवाणी
    (d) राम जेठमलानी
    Ans- c [SSC CGL (6-6-2019) Shift-3]
  242. वर्ष 2009 में, निम्नलिखित में से किसे 15वीं लोकसभा में विपक्ष के नेता के रूप में नियुक्त किया गया था?
    (a) अनंत कुमार
    (b) सुषमा स्वराज
    (c) स्मृति ईरानी
    (d) अरुण जेटली
    Ans- b [SSC MTS (20-10-2021) Shift-2]
  243. 2004 में चुनी गई लोक सभा है-
    (a) 12वीं लोक सभा
    (b) 13वीं लोक सभा
    (c) 14वीं लोक सभा
    (d) 11वीं लोक सभा
    Ans- c [SSC Section off. 2006]
  244. निम्नलिखित में से कौन सा लोक सभा का एक महत्वपूर्ण काम होता है?
    (a) कार्यपालिका का चुनाव करना
    (b) न्यायपालिका का चुनाव करना
    (c) विधायिकी का चुनाव करना
    (d) इनमे से कोई नही
    Ans- a [SSC MTS (22-9-2017) Shift-3]
  245. इंदिरा गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी ने निम्नलिखित में से किस वर्ष के लोकसभा चुनाव में ‘गरीबी हटाओ’ का नारा दिया?
    (a) 1971
    (b) 1962
    (c) 1957
    (d) 1977
    Ans- a [SSC MTS (27-10-2021) Shift-1]
  246. निम्नलिखित में से कौन भारत के संसद के दोनों सदनों में से किसी का भी सदस्य नहीं होता हैं?
    (I) भारत के प्रधानमंत्री
    (II) भारत के वित्तमंत्री
    (III) भारत के राष्ट्रपति
    (a) केवल I
    (b) केवल II
    (c) केवल III
    (d) II तथा III दोनों
    Ans- c [SSC CHSL (11-3-2018) Shift-1]
  247. संसद सदस्य स्थानीय क्षेत्र विकास योजना (MPLADS) को 23 दिसंबर ____________ में पेश किया गया था|
    (a) 1993
    (b) 1991
    (c) 2004
    (d) 2014
    Ans- a [SSC CHSL (8-7-2019) Shift-2]
  248. संसद का कौन-सा अधिनियम भारत में राजकोषीय घाटे को कम करने के लिए सरकार के लिए लक्ष्य निर्धारित करता है?
    (a) पोस्को अधिनियम
    (b) आरबीआई अधिनियम
    (c) एफईएमए अधिनियम
    (d) एफआरबीएम अधिनियम
    Ans- d [SSC MTS (16-8-2019) Shift-3]
  249. भारत की अंतःकालीन संसद में कितने सदस्य थे?
    (a) 296
    (b) 313
    (c) 318
    (d) 316
    Ans- a [SSC CHSL 2014]
  250. निम्न में से कौन-सा संसद से संबंधित नहीं है?
    (a) आमुख
    (b) स्थगन
    (c) भंग करना
    (d) बर्खास्त करना
    Ans- d [SSC CHSL 2011]
  251. भारत में संसदीय ढांचे में दो अस्थायी सदनों का नाम बताइए।
    (a) राज्य सभा और विधान सभा
    (b) लोक सभा और विधान परिषद
    (c) राज्य सभा और विधान परिषद
    (d) लोक सभा और विधान सभा
    Ans- d [SSC MTS 2014]
  252. निम्नलिखित में से कौन भारत में कानूनों को बनाता है?
    (a) राष्ट्रपति और संसद के दो सदन
    (b) लोकसभा और राज्यसभा
    (c) राष्ट्रपति और मंत्रिपरिषद
    (d) उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालय
    Ans- a [SSC CPO 2012]

objective questions-Prime Minister of India in Hindi

PART-2: [Hindi] Previous Year Indian Parliament (भारतीय संसद) Objective Questions and Answers (MCQs) For RRB NTPC, RRB Group-D, RRB ALP, RRB JE (वर्ष 2001-2021 तक)

  1. भारतीय संविधान के अंतर्गत, वैधानिक सत्ता का अधिकार किसे प्राप्त है?
    (a) राष्ट्रपति
    (b) प्रधानमंत्री
    (c) केंद्रीय मंत्रीपरिषद
    (d) संसद
    Ans- d [RRB NTPC (31-3-2016) Shift-2, RRB NTPC (19-1-2017) Shift-2]
  2. स्वतंत्र भारत की पहली निर्वाचित संसद कब से अस्तित्व में आई?
    (a) 1947
    (b) 1949
    (c) 1951
    (d) 1952
    Ans- d [RRB NTPC (18-1-2021) Shift-1]
  3. नई दिल्ली में स्थित भारतीय संसद भवन की रचना को ____________ द्वारा तैयार किया गया था।
    (a) सर एडविन लुटियंस और सर हरबर्ट बेकर
    (b) ड्यूक ऑफ कनॉट
    (c) सर जॉन आर्चर और सर एडवर्ड बार्टले
    (d) सर क्लाड बाटले और सर जॉन बेग
    Ans- a [RRB NTPC (2-4-2016) Shift-1]
  4. भारतीय संसद में शामिल है-
    (a) केवल लोकसभा
    (b) केवल राज्यसभा
    (c) लोकसभा और राज्यसभा
    (d) राष्ट्रपति, लोकसभा और राज्यसभा
    Ans- d [RRB Bhopal (TC) 2009, RRB Sikandrabad (ASM) 2004, RRB Bangalore (TC) 2010, RRB Allahabad (TC/CC/JC) 2013]
  5. निम्नलिखित में से कौन-सा भारतीय संसद का एक अंग नहीं है?
    (a) राष्ट्रपति
    (b) राज्य सभा
    (c) लोक सभा
    (d) राज्य विधान सभाएं
    Ans- d [RRB NTPC (13-1-2021) Shift-1]
  6. इनमें से कौन भारतीय संसद का हिस्सा नहीं है?
    (a) राष्ट्रपति
    (b) लोक सभा
    (c) विधान परिषद
    (d) राज्य परिषद
    Ans- c [RRB NTPC (31-1-2021) Shift-1]
  7. भारतीय संसद का उच्च सदन कौन सा है?
    (a) लोक सभा
    (b) राज्य सभा
    (c) विधान सभा
    (d) राष्ट्रपति भवन
    Ans- b [RRB NTPC (8-2-2021) Shift-1, RRB Group-D (17-09-2018) Shift-1]
  8. राज्यसभा को ____________ नाम से भी जाना जाता है।
    (a) विधान परिषद
    (b) वरिष्ठ सदन
    (c) उच्च सदन
    (d) निम्न सदन
    Ans- c [RRB NTPC (5-4-2016) Shift-3]
  9. वर्तमान में राज्यसभा की अधिकतम सदस्य संख्या ____________ है।
    (a) 238
    (b) 250
    (c) 233
    (d) 245
    Ans- b [RRB JE (28-06-2019) Shift-3, RRB NTPC (30-12-2020) Shift-2, RRB Group-D (08-10-2018) Shift-2, RRB Chennai (ASM/TA/CA) 2012]
  10. भारत के राष्ट्रपति द्वारा राज्यसभा में कितने सदस्य मनोनीत किए जाते हैं ?
    (a) 10
    (b) 11
    (c) 15
    (d) 12
    Ans- d [RRB Allahabad (ASM) 2009, RRB Kolkata (ASM) 2006, RRB Bhopal (TC) 2003]
  11. राज्यसभा के सदस्यों का चुनाव किनके द्वारा किया जाता है?
    (a) राज्यों की विधानसभाओं के सदस्यों द्वारा
    (b) लोकसभा के सदस्यों द्वारा
    (c) भारत की जनता द्वारा
    (d) विधान परिषद के सदस्यों द्वारा
    Ans- a [RRB NTPC (30-3-2016) Shift-1, RRB NTPC (3-4-2016) Shift-3]
  12. राज्यसभा की सदस्यता पाने के लिए न्यूनतम आयु क्या होनी चाहिए?
    (a) 25 वर्ष
    (b) 35 वर्ष
    (c) 18 वर्ष
    (d) 30 वर्ष
    Ans- d [RRB JE (22-05-2019) Shift-3, RRB Patna (TC/CC/JC) 2012, RRB Chandigarh (TC/CC) 2008, RRB Chennai (TA/CA/ECRC) 2006]
  13. राज्य सभा सांसद के कार्यकाल की अवधि कितनी होती है?
    (a) पांच वर्ष
    (b) छः वर्ष
    (c) दो वर्ष
    (d) चार वर्ष
    Ans- b [RRB NTPC (6-4-2021) Shift-1, RRB Group-D (17-09-2018) Shift-2, RRB Ranchi (GG/ECRC) 2007, RRB Allahabad (GG) 2005, RRB Chandigarh (TA) 2003]
  14. राज्य सभा सदस्यों का चुनाव ____________ की अवधि के लिए किया जाता है।
    (a) 5 वर्ष
    (b) 6 वर्ष
    (c) 4 वर्ष
    (d) 3 वर्ष
    Ans- b [RRB NTPC (4-2-2021) Shift-1]
  15. राज्यसभा का चुनाव कितने वर्षों पर होता है?
    (a) 6 वर्ष
    (b) 2 वर्ष
    (c) 5 वर्ष
    (d) 4 वर्ष
    Ans- b [RRB Bhopal (TC/CC/JC) 2007]
  16. राज्यसभा-
    (a) भंग नहीं की जा सकती
    (b) सर्वोच्च न्यायालय की सलाह पर भंग की जा सकती है
    (c) मंत्रिपरिषद् की सलाह पर राष्ट्रपति द्वारा भंग की जा सकती है।
    (d) लोकसभा की सलाह पर राष्ट्रपति द्वारा भंग की जा सकती है
    Ans- a [RRB Kolkata (GG) 2005]
  17. राज्यसभा एक ____________ है|
    (a) स्थायी निकाय
    (b) अस्थायी निकाय
    (c) प्रधानमंत्री के नेतृत्व वाला सदन
    (d) बिना स्पीकर वाला सदन
    Ans- a [RRB Bhopal (CC) 2003]
  18. राज्यसभा को स्थायी सदन कहा जाता है, क्योंकि-
    (a) सभी सदस्य आजीवन सदस्य होते हैं
    (b) इसे कभी भी भंग नहीं किया जा सकता
    (c) एक-तिहाई सदस्य प्रत्येक दो वर्ष पश्चात् सेवानिवृत्त हो जाते हैं
    (d) यह पूरे वर्ष के दौरान सत्र में बनी रहती है
    Ans- b [RRB Patna (TA/CA) 2006]
  19. निम्न में से कौन-सा कार्य राज्यसभा के सदस्य ही कर सकते हैं ?
    (a) उपराष्ट्रपति का चयन
    (b) धन विधेयक पर रोक
    (c) राज्य सूची के किसी विषय को राष्ट्रीय महत्त्व का घोषित करना
    (d) संघ सूची के किसी विषय को समवर्ती एवं राज्य सूची में एक साथ स्थानांतरित करना
    Ans- c [RRB Ranchi (ASM) 2007]
  20. अखिल भारतीय सेवाओं का सृजन कौन कर सकता है?
    (a) राष्ट्रपति
    (b) संघ लोक सेवा आयोग
    (c) 2/3 बहुमत से राज्यसभा
    (d) 2/3 बहुमत से लोकसभा
    Ans- c [RRB Bhopal (TC/CC/JC) 2012]
  21. अखिल भारतीय सेवाओं के निर्माण के लिए कौन उत्तरदायी होता है?
    (a) राज्यसभा
    (b) संसद
    (c) लोकसभा स्पीकर
    (d) लोकसभा
    Ans- a [RRB Group-D (25-09-2018) Shift-2]
  22. राज्य सभा का कोरम पूरा करने के लिए कितने सदस्यों की आवश्यकता होती है?
    (a) 50
    (b) 125
    (c) 100
    (d) 25
    Ans- d [RRB NTPC (27-3-2021) Shift-2]
  23. राज्य सभा के बारे में इनमें से कौन सा कथन सही है?
    (a) राज्यसभा को कभी भंग नहीं किया जा सकता है।
    (b) राज्य सभा संसद का निम्न सदन है।
    (c) यह लोकसभा की तरह प्रत्यक्ष रूप से निर्वाचित निकाय है।
    (d) राज्यसभा का कार्यकाल छह वर्ष का होता है।
    Ans- a [RRB NTPC (25-1-2021) Shift-2]
  24. निम्नलिखित में से राज्यसभा के लिए नामित/निर्वाचित प्रथम फिल्म अभिनेत्री कौन थी?
    (a) नरगिस दत्त
    (b) वैजयन्तीमाला
    (c) हेमा मालिनी
    (d) जयललिता
    Ans- a [RRB Bhubaneswar JAA 2005]
  25. राज्यसभा की मीटिंग का संचालन कौन करता है?
    (a) उप-राष्ट्रपति
    (b) प्रधानमंत्री
    (c) अध्यक्ष
    (d) राष्ट्रपति
    Ans- a [RRB Bilaspur (TC/CC/JC) 2013]
  26. राज्यसभा का सभापति-
    (a) राज्यसभा के सदस्यों द्वारा चुना जाता है
    (b) लोकसभा एवं राज्यसभा के सदस्यों द्वारा संयुक्त रूप से चुना जाता है
    (c) राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त होता है
    (d) इनमें से कोई नहीं
    Ans- b [RRB Ranchi (TC/CC/JC) 2013, RRB Mumbai (Stenographer) 2007]
  27. राज्यसभा के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?
    (a) डॉ. ज़ाकिर हुसैन
    (b) डॉ. एस राधाकृष्णन
    (c) श्री वी.वी. गिरि
    (d) श्री एम. हिदायतुल्ला
    Ans- b [RRB NTPC (10-2-2021) Shift-1, RRB NTPC (7-1-2021) Shift-2, RRB JE (26-06-2019) Shift-1]
  28. लोकसभा के प्रथम आम चुनाव ____________ में आयोजित किए गए थे।
    (a) 1951 – 1952
    (b) 1949 – 1950
    (c) 1957 – 1958
    (d) 1953 – 1954
    Ans- a [RRB NTPC (3-2-2021) Shift-1, RRB NTPC (17-1-2021) Shift-2, RRB NTPC (18-01-2017) Shift-2, RRB Group-D (30-10-2018) Shift-1, RRB Mumbai (ASM/GG) 2008, RRB Allahabad (TC/CC/JC) 2006, RRB Bhopal (TC) 2005]
  29. लोकसभा के सदस्यों की अधिकतम संख्या कितनी है?
    (a) 543
    (b) 547
    (c) 552
    (d) 549
    Ans- c [RRB NTPC (28-12-2020) Shift-1, RRB Group-D (18-09-2018) Shift-2, RRB JE 2014]
  30. वर्तमान व्यवस्था विधान के तहत् लोकसभा के सदस्यों की संख्या कितनी है?
    (a) 543
    (b) 545
    (c) 544
    (d) 542
    Ans- b [RRB NTPC (30-4-2016) Shift-3, RRB Gorakhpur (ASM) 2009]
  31. लोकसभा सीटों की संख्या 1973 में 525 से बढ़ाकर ____________ की गई थी |
    (a) 560
    (b) 555
    (c) 550
    (d) 545
    Ans- d [RRB NTPC (11-4-2016) Shift-2]
  32. किस संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा, लोकसभा की सीटों की संख्या 525 से बढ़ाकर 545 की गई?
    (a) 21वें संविधान संशोधन अधिनियम, 1967
    (b) 25वें संविधान संशोधन अधिनियम, 1971
    (c) 24वें संविधान संशोधन अधिनियम, 1971
    (d) 31वें संविधान संशोधन अधिनियम, 1973
    Ans- d [RRB JE (01-06-2019) Shift-1]
  33. 2019 के लोकसभा चुनावों के लिए, भारत को कितने निर्वाचन क्षेत्रों में विभाजित किया गया था?
    (a) 345
    (b) 342
    (c) 543
    (d) 247
    Ans- c [RRB NTPC (13-1-2021) Shift-2]
  34. लोक सभा में उन सदस्यों की कुल संख्या कितनी है जिन्हें राज्यों के विभिन्न चुनाव क्षेत्रों से सीधे जनता द्वारा चुना जाता है?
    (a) 550
    (b) 518
    (c) 530
    (d) 525
    Ans- c [RRB NTPC (19-01-2017) Shift-3, RRB NTPC (30-04-2016) Shift-3, RRB NTPC (11-04-2016) Shift-2, RRB Gorakhpur (TC) 2013]
  35. लोकसभा में (भारत के संविधान के अनुसार) केन्द्र शासित प्रदेशों से अधिकतम कितने सदस्य हो सकते हैं?
    (a) 20
    (b) 19
    (c) 22
    (d) 21
    Ans- a [RRB NTPC (18-01-2017) Shift-3]
  36. लोकसभा में निर्वाचित सदस्यों की कुल संख्या कितनी होती है?
    (a) 543
    (b) 542
    (c) 524
    (d) 520
    Ans- a [RRB NTPC (28-1-2021) Shift-1, RRB Bhopal (TC) 2009]
  37. भारत के राष्ट्रपति किस समुदाय के दो सदस्यों को लोकसभा के लिए मनोनीत करते हैं?
    (a) भारतीय बौद्ध
    (b) भारतीय जैन
    (c) एंग्लो-इंडियन
    (d) पारसी
    Ans- c [RRB NTPC (5-3-2021) Shift-2, RRB Ranchi (TC/CC/JC) 2013, RRB Trivandrum (JC) 2009, RRB Ahmedabad (CC) 2007]
  38. भारत का संविधान लोकसभा के आकार को सीमित (सीमांकन) करता है जिसके तहत ____________ निर्वाचित सदस्य तथा ____________ सदस्य-एंग्लो इण्डियन समुदाय का प्रतिनिधित्व करते है जिन्हे भारत के राष्ट्रपति द्वारा नामांकित किया जाता है।
    (a) 550 और 2
    (b) 543 और 2
    (c) 541 और 3
    (d) 547 और 3
    Ans- a [RRB NTPC (19-01-2017) Shift-1]
  39. संविधान के अनु.- 330 में किसका वर्णन है ?
    (a) लोकसभा में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लिए स्थान
    (b) राज्यसभा में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लिए स्थान
    (c) राज्य विधानसभा में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लिए स्थान
    (d) विधान परिषद् में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लिए स्थान
    Ans- a [RRB Ranchi (GG/ECRC) 2007]
  40. भारतीय संविधान में “फर्स्ट पास्ट द पोस्ट” (सर्वाधिक मतप्राप्त व्यक्ति की विजय) का प्रावधान किस देश के संविधान से अंगीकृत किया गया था?
    (a) आयरलैंड
    (b) फ्रांस
    (c) ब्रिटेन
    (d) संयुक्त राज्य अमेरिका
    Ans- c [RRB NTPC (3-3-2021) Shift-2]
  41. निम्नलिखित में से किस वर्ष में भारत में संसदीय चुनाव नहीं हुए?
    (a) 1996 ई.
    (b) 1997 ई.
    (c) 1998 ई.
    (d) 1999 ई.
    Ans- b [RRB Allahabad (ASM) 2009]
  42. लोकसभा सदस्यों के कार्यकाल की अवधि कितनी है?
    (a) 4 वर्ष
    (b) 3 वर्ष
    (c) 6 वर्ष
    (d) 5 वर्ष
    Ans- d [RRB Group-D (11-10-2018) Shift-2]
  43. लोकसभा का कार्यकाल-
    (a) आपातकाल की घोषणा के दौरान दो साल के लिए बढ़ाया जा सकता है।
    (b) किसी भी परिस्थिति में बढ़ाया नहीं जा सकता है
    (c) एक बार में छ: महीने के लिए बढ़ाया जा सकता है
    (d) आपातकाल की घोषणा के दौरान एक साल के लिए बढ़ाया जा सकता है।
    Ans- c [RRB Ajmer (CA) 2005]
  44. निम्नलिखित लोक सभाओं में से किसने पाँच वर्षों से अधिक की अवधि तक कार्य किया?
    (a) चौथी
    (b) पाँचवीं
    (c) छठी
    (d) आठवीं
    Ans- b [RRB Bhopal (TC) 2009]
  45. लोकसभा के सदस्य के रूप में योग्य होने के लिए आवश्यक न्यूनतम आयु क्या है?
    (a) 25 वर्ष
    (b) 45 वर्ष
    (c) 35 वर्ष
    (d) 21 वर्ष
    Ans- a [RRB Group-D (11-10-2018) Shift-2, RRB NTPC (29-3-2016) Shift-1]
  46. लोकसभा के सदस्य के लिए योग्यता नहीं है-
    (a) भारत का नागरिक हो
    (b) उम्र 30 वर्ष से कम न हो
    (c) पागल या दिवालिया न हो
    (d) सरकारी लाभ के पद पर न हो
    Ans- b [RRB Gorakhpur (JC) 2002]
  47. भारतीय संविधान के अनुसार, यदि संसद के किसी भी सदन का कोई सदस्य, सदन की अनुमति के बिना, ____________ दिन की अवधि तक सभी बैठकों में अनुपस्थित रहता है, तो सदन उसकी सीट को रिक्त घोषित कर सकता है।
    (a) 60
    (b) 15
    (c) 45
    (d) 30
    Ans- a [RRB NTPC (1-1-2021) Shift-2, RRB Mumbai (Stenographer) 2007]
  48. कितने दिनों तक यदि लोकसभा का कोई सदस्य बिना सदन की अनुमति के सदन की बैठकों से अनुपस्थित रहता है तो उसे अयोग्य समझा जाएगा?
    (a) 30 दिन
    (b) 45 दिन
    (c) 60 दिन
    (d) 90 दिन
    (e) इनमें से कोई नहीं
    Ans- c [RRB Kolkata (TC) 2003]
  49. सदन के कुल सदस्यों का कौन-सा भिन्न वैधानिक चैम्बर की मीटिंग बुलाने के लिए आवश्यक गणपूर्ति (कोरम) है?
    (a) 1/10
    (b) 1/6
    (c) 1/4
    (d) 1/3
    Ans- a [RRB Gorakhpur (GG) 2003]
  50. लोकसभा की बैठक के गठन के लिए आवश्यक कोरम सदन के कुल सदस्यों का ____________ भाग होता है-
    (a) आधा
    (b) दो तिहाई
    (c) छठवाँ
    (d) दसवाँ
    Ans- d [RRB NTPC (19-01-2017) Shift-2, RRB Allahabad (TC) 2009, RRB Ranchi (ASM/GG) 2004]
  51. निम्नलिखित में से कौन सा राजनीतिज्ञ कभी भी लोकसभा में सदन का नेता नहीं रहा है?
    (a) श्री अटल बिहारी बाजपेयी
    (b) श्री प्रणब मुखर्जी
    (c) श्री नरेंद्र मोदी
    (d) श्री मनमोहन सिंह
    Ans- d [RRB NTPC (14-3-2021) Shift-1]
  52. लोकसभा में मान्य विरोधी दल का दर्जा प्राप्त करने के लिए किसी भी दल के सदस्यों की संख्या सदन की कुल संख्या का कितना भाग होनी चाहिए ?
    (a) 1/4
    (b) 1/6
    (c) 1/8
    (d) 1/10
    Ans- d [RRB Gorakhpur (TC) 2013]
  53. लोकसभा में किसी राजनीतिक पार्टी को विरोधी पार्टी की स्थिति प्राप्त करने के लिए न्यूनतम कितनी सीटें प्राप्त करनी होती हैं ?
    (a) 10%
    (b) 15%
    (c) 20%
    (d) इनमें से कोई नहीं
    Ans- a [RRB Ranchi (ASM) 2006]
  54. निम्न में से कौन-सा विकल्प ‘हंग पार्लियामेंट’ को परिभाषित करता है?
    (a) एक ऐसा संसद जिसमें किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत न मिले
    (b) प्रधानमंत्री ने इस्तीफा दे दिया हो लेकिन संसद भंग न हुआ हो
    (c) संसद अपनी कार्रवाही शुरू करने के लिए आवश्यक कोरम नहीं पूरा कर पा रहा है
    (d) इनमें से कोई नहीं
    Ans- a [RRB Bangalore (TC/CC) 2006]
  55. लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव किसके द्वारा किया जाता है?
    (a) भारत के राष्ट्रपति के द्वारा
    (b) लोकसभा के सभी सदस्यों के द्वारा
    (c) लोकसभा में बहुमत वाली पार्टी के सदस्यों के द्वारा
    (d) संसद के सभी सदस्यों के द्वारा
    Ans- b [RRB NTPC (19-1-2021) Shift-1, RRB Kolkata (ASM) 2006]
  56. भारतीय संसद में लोकसभा अध्यक्ष की नियुक्ति किसके द्वारा होता है?
    (a) राष्ट्रपति द्वारा
    (b) सर्वोच्च न्यायालय द्वारा
    (c) राज्यसभा एवं लोकसभा संयुक्त बहुमत से
    (d) लोकसभा सदस्य द्वारा
    Ans- d [RRB Mumbai (ASM/TA/CA) 2012, RRB Gorakhpur (TC/CC) 2009]
  57. संविधान के अनुसार लोकसभा के स्पीकर को उसके पद से हटाया जा सकता है,यदि-
    (a) सदन के सभी सदस्यों के बहुमत द्वारा प्रस्ताव पारित हो
    (b) सदन के कुल सदस्यों से कम-से-कम दो-तिहाई के मत से प्रस्ताव पारित हो
    (c) कुल सदस्यों के आधे या आधे से अधिक सदस्यों के मत से प्रस्ताव पारित हो
    (d) सदन के बहुमत दल ने अविश्वास प्रस्ताव अपना लिया हो
    Ans- a [RRB Sikandrabad (GG/TA/CA) 2008]
  58. हमारे संविधान का कौन सा अनुच्छेद यह कहता है कि सदन में वोटो की समतुल्यता की स्थिति में स्पीकर के पास अंतिम कास्टिंग मत होगा?
    (a) अनुच्छेद 101
    (b) अनुच्छेद 99
    (c) अनुच्छेद 97
    (d) अनुच्छेद 100
    Ans- d [RRB NTPC (18-01-2017) Shift-2]
  59. लोकसभा का अध्यक्ष अपने वोट का प्रयोग किस परिस्थिति में करता है?
    (a) वर्तमान सरकार को बचाने के लिए
    (b) जब दोनों पक्षों के लिए बराबर वोट पड़े हों
    (c) जब संविधान में संशोधन करना हो
    (d) आपातकाल में
    Ans- b [RRB Mumbai (Stenographer) 2007, RRB Allahabad (JAA) 2010]
  60. लोकसभाध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष के अनुपस्थित रहने पर,लोकसभा की अध्यक्षता कौन करता है ?
    (a) लोकसभा के वरिष्ठ सदस्य
    (b) लोकसभा सदस्य, जिसे राष्ट्रपति नियुक्त करता है
    (c) मंत्रि-परिषद द्वारा चुना गया सदस्य
    (d) राज्यसभा के वरिष्ठ सदस्य
    Ans- b [RRB Chandigarh (GG) 2009]
  61. नवगठित लोकसभा की पहली बैठक की अध्यक्षता कौन करता है?
    (a) कार्यवाहक अध्यक्ष (Protem Speaker)
    (b) राष्ट्रपति (President)
    (c) प्रधानमंत्री (Prime Minister)
    (d) अध्यक्ष (Speaker)
    Ans- a [RRB NTPC (5-4-2021) Shift-1]
  62. भारतीय संसद के पहले स्पीकर कौन थे?
    (a) जीवी मावलंकर
    (b) राजेन्द्र प्रसाद
    (c) केएम मुंशी
    (d) बीआर अंबेडकर
    Ans- a [RRB NTPC (4-2-2021) Shift-2, RRB NTPC (20-1-2021) Shift-1, RRB NTPC (28-04-2016) Shift-2, RRB NTPC (18-01-2017) Shift-1, RRB NTPC (28-03-2016) Shift-2, RRB Jammu-Srinagar (GG) 2009, RRB Sikandrabad (ASM) 2006, RRB Kolkata (TC/CC/JC) 2013]
  63. इनमें से कौन दूसरी लोक सभा के अध्यक्ष (Speaker) थे?
    (a) बलिराम भगत
    (b) एम. अनंतशयनम् अय्यंगार
    (c) बलराम जाखड़
    (d) के. एस. हेगड़े
    Ans- b [RRB NTPC (7-4-2021) Shift-2]
  64. लोकसभा की पहली महिला स्पीकर के रूप में किसे नियुक्त किया गया था?
    (a) हेमा मालिनी
    (b) मीरा कुमार
    (c) सुषमा स्वराज
    (d) स्मृति ईरानी
    Ans- b [RRB NTPC (17-1-2021) Shift-1]
  65. 16वीं लोकसभा के अध्यक्ष का नाम क्या था?
    (a) मीरा कुमार
    (b) सोमनाथ चटर्जी
    (c) मनोहर जोशी
    (d) सुमित्रा महाजन
    Ans- d [RRB NTPC (12-1-2021) Shift-1]
  66. ओम बिड़ला से पूर्व लोकसभा अध्यक्ष कौन थे?
    (a) सुमित्रा महाजन
    (b) सोमनाथ चटर्जी
    (c) मनोहर जोशी
    (d) मीरा कुमार
    Ans- a [RRB NTPC (31-7-2021) Shift-1]
  67. लोकसभा की अध्यक्ष सुमित्रा महाजन किस निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करती है?
    (a) अमेठी
    (b) वाराणसी
    (c) इंदौर
    (d) पटना
    Ans- c [RRB NTPC (18-4-2016) Shift-2]
  68. 17वीं लोकसभा के कार्यवाहक अध्यक्ष (Protem Speaker) कौन थे?
    (a) सुमित्रा महाजन
    (b) जेपी नड्डा
    (c) वीरेंद्र कुमार
    (d) ओम बिड़ला
    Ans- c [RRB NTPC (6-4-2021) Shift-1]
  69. इनमें से कौन लोकसभा में स्पीकर रहा है?
    (a) टीएन सेशन
    (b) मल्लिकार्जुन खड़गे
    (c) सुमित्रा महाजन
    (d) सुषमा स्वराज
    Ans- c [RRB Group-D (01-11-2018) Shift-2]
  70. निम्नलिखित में से कौन कभी भी लोकसभा अध्यक्ष नहीं रहा है?
    (a) के. वी. के. सुन्दरम्
    (b) जी. एस. ढिल्लों
    (c) बलिराम भगत
    (d) हुकूम सिंह
    Ans- a [RRB Malda (ASM) 2004]
  71. इनमें से कौन लोकसभा के अध्यक्ष नहीं हैं ?
    (a) सोमनाथ चटर्जी
    (b) पी. ए. संगमा
    (c) सोनिया गाँधी
    (d) के. एस. हेगड़े
    Ans- a [RRB Bangalore (ASM) 2004]
  72. लोकसभा का सचिवालय निम्नलिखित की सीधी देख-रेख में कार्य करता है-
    (a) अध्यक्ष
    (b) संसदीय मामले के मंत्री
    (c) भारत के राष्ट्रपति
    (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
    Ans- b [RRB Mumbai (Stenographer) 2007]
  73. लोकसभा का Secretary General जो लोकसभा सचिवालय का प्रमुख होता है, किसके द्वारा नियुक्त किया जाता है?
    (a) राष्ट्रपति
    (b) प्रधानमंत्री
    (c) स्पीकर (लोकसभाध्यक्ष)
    (d) स्पीकर से विचार-विमर्श के बाद संसदीय मामलों के मंत्री
    Ans- c [RRB Ranchi (TC/CC/JC) 2013]
  74. निम्न में से कौन-सा भारतीय संसद का नियमित सत्र नहीं है?
    (a) ग्रीष्म सत्र
    (b) शीतकालीन सत्र
    (c) मानसून सत्र
    (d) बजट सत्र
    Ans- a [RRB JE (27-05-2019) Shift-1, RRB NTPC (5-4-2016) Shift-1]
  75. लोकसभा का सत्र एक वर्ष में न्यूनतम कितनी बार बुलाया जाता है ?
    (a) दो बार
    (b) चार बार
    (c) छः बार
    (d) तीन बार
    Ans- a [RRB Kolkata (ASM) 2006, RRB Allahabad (ASM) 2009]
  76. संसद के दो क्रमिक सत्रों के बीच अधिकतम कितना अंतराल होता है?
    (a) 1 वर्ष
    (b) 8 माह
    (c) 3 माह
    (d) 6 माह
    Ans- d [RRB NTPC (12-2-2021) Shift-1, RRB NTPC (26-4-2016) Shift-1, RRB Guwahati (GG) 2006, RRB Gorakhpur (TA/CA) 2012, RRB Patna (GG) 2015, RRB Gorakhpur (TC/CC) 2008]
  77. संसद के वर्तमान सत्र के निष्कासन को ____________ कहते हैं।
    (a) संकल्प (Resolution)
    (b) कटौती प्रस्ताव (Cut Motion)
    (c) स्थगन (Adjournment)
    (d) सत्रावसान (Prorogation)
    Ans- c [RRB NTPC (26-4-2016) Shift-1]
  78. राष्ट्रपति लोकसभा को भंग कर सकता है –
    (a) प्रधानमंत्री की सलाह पर
    (b) उपराष्ट्रपति की सलाह पर
    (c) लोकसभा के अध्यक्ष की सलाह पर
    (d) सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की सलाह पर
    Ans- a [RRB Allahabad (ECRC) 2007]
  79. प्रजातंत्र की ‘संसदीय कार्य-प्रणाली’ में भारत का अंशदान क्या है ?
    (a) शून्यकाल
    (b) कटौती प्रस्ताव
    (c) स्थगन प्रस्ताव
    (d) गिलोटीन
    Ans- a [RRB Mumbai (ASM/TA/CA) 2012]
  80. ‘शून्य काल’ क्या है?
    (a) दोपहर खाने का समय
    (b) प्रश्नकाल के बीच का समय
    (c) प्रश्नकाल के ठीक बाद का समय
    (d) प्रश्नकाल के ठीक पहले का समय
    Ans- c [RRB Bhopal (TC/CC/JC) 2007]
  81. शून्य काल क्या है ?
    (a) जब सदन में विपक्ष के प्रस्तावों पर विचार होता है
    (b) आराम का समय
    (c) जब सदन में अति महत्त्वपूर्ण मामलों पर विचार होता है
    (d) जब लोकसभा में भोजन किया जाता है
    Ans- c [RRB Kolkata (ASM) 2006, RRB Allahabad (ASM) 2009, RRB Patna (TC) 2006]
  82. भारत के संसद में सत्र के दौरान शून्यकाल की अधिकतम अवधि कितना निर्धारित किया गया है ?
    (a) 30 मिनट
    (b) 1 घंटा
    (c) 2 घंटा
    (d) उल्लेखित नहीं है
    Ans- b [RRB Mumbai (ASM/TA/CA) 2012]
  83. निम्नलिखित प्रस्तावों में से किसका संदर्भित सम्बन्ध संघीय बजट से है?
    (a) निंदा प्रस्ताव
    (b) ध्यानाकर्षण प्रस्ताव
    (c) कटौती प्रस्ताव
    (d) स्थगन प्रस्ताव
    Ans- b [RRB Bhopal (TC/CC/JC) 2012]
  84. निम्नलिखित में से कौन सरकारी विधेयक को प्रस्तावित कर सकता है?
    (a) लोकसभा में मंत्री
    (b) संसद का सदस्य जो मंत्री नहीं है
    (c) लोकसभा में ट्रेजरी बेंच के सदस्य
    (d) संसद के किसी भी सदन में मंत्री
    Ans- d [RRB NTPC (4-2-2021) Shift-2]
  85. भारतीय संविधान के निम्न में से कौन से अनुच्छेद में मनी बिल (Money bill) को परिभाषित किया गया है?
    (a) अनुच्छेद 110
    (b) अनुच्छेद 109
    (c) अनुच्छेद 115
    (d) अनुच्छेद 113
    Ans- a [RRB NTPC (29-1-2021) Shift-2]
  86. ____________ किसी भी विधेयक को धन विधेयक घोषित करने का निर्णय लेते हैं।
    (a) भारत के राष्ट्रपति
    (b) राज्यसभा के सभापति
    (c) भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर
    (d) लोकसभा अध्यक्ष
    Ans- d [RRB NTPC (3-3-2021) Shift-2, RRB Kolkata (TC/CC/JC) 2013, RRB Ranchi (TC/CC/JC) 2013, RRB Bhubaneswar (ASM) 2009, RRB Ahmedabad (CC) 2007]
  87. किस विधेयक पर राष्ट्रपति की पूर्व अनुमति लेना आवश्यक है?
    (a) धन विधेयक
    (b) वित्तीय विधेयक
    (c) उपर्युक्त दोनों में
    (d) इनमें से कोई नहीं
    Ans- c [RRB Ranchi (ECRC) 2005]
  88. धन विधेयक ____________ प्रस्तावित किया जा सकता है।
    (a) केवल लोकसभा में
    (b) केवल राज्य सभा में
    (c) संसद के किसी भी सदन द्वारा
    (d) न तो लोकसभा द्वारा और न ही राज्यसभा द्वारा
    Ans- a [RRB NTPC (31-7-2021) Shift-2]
  89. राज्यसभा, लोकसभा द्वारा पारित धन विधेयक को कितने दिन तक विलंबित कर सकती है?
    (a) 13
    (b) 12
    (c) 14
    (d) 15
    Ans- c [RRB NTPC (19-3-2021) Shift-1, RRB Patna (TC/CC/JC) 2007, RRB Sikandrabad (TA) 2004]
  90. निम्नांकित में से कौन-सा विधेयक राज्यसभा की स्वीकृति नहीं मिलने के बाद भी पारित किया जा सकता है?
    (a) धन-विधेयक
    (b) साधारण विधेयक
    (c) संविधान संशोधन विधेयक
    (d) कोई भी विधेयक
    Ans- a [RRB Gorakhpur (TC/CC) 2008]
  91. निम्नलिखित में कौन-सा विधेयक राज्यसभा में पहले प्रस्तुत नहीं किया जा सकता है ?
    (a) धन विधेयक
    (b) उच्चतम न्यायालय या राज्य न्यायपालिका के अधिकारों से संबंधित विधेयक
    (c) युद्ध अथवा बाह्यआक्रमण के कारण उत्पन्न आपातकालीन स्थिति घोषित करने वाला विधेयक
    (d) राज्य को आपात नियमों के अधीन लाने वाला विधेयक
    Ans- a [RRB Muzaffarpur (ASM) 2008]
  92. धन विधेयक के विषय में राज्यसभा विषयक कौन-सा कथन सत्य है?
    (a) धन विधेयक राज्यसभा की स्वीकृति के बिना भी पारित हो सकता है
    (b) राज्यसभा की स्वीकृति के बिना विधेयक पारित नहीं हो सकता है
    (c) धन विधेयक राज्य सभा में प्रस्तुत किया जा सकता है
    (d) धन विधेयक पर विषयक विवाद पर राज्यसभा का अध्यक्ष अच्छा निर्णय देता है
    Ans- a [RRB Trivandrum (TC) 2001]
  93. भारतीय संविधान के निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक से संबंधित प्रावधान किया गया है?
    (a) अनुच्छेद 108
    (b) अनुच्छेद 129
    (c) अनुच्छेद 164
    (d) अनुच्छेद 118
    Ans- a [RRB NTPC (9-2-2021) Shift-1, RRB NTPC (30-1-2021) Shift-1]
  94. जब संसद के दोनों सदनों में किसी साधारण विधेयक में मतभेद हो, तो इस गतिरोध को किसके द्वारा सुलझाया जाता है?
    (a) दोनों सदनों की संयुक्त बैठक
    (b) उच्चतम न्यायालय की सांविधानिक न्यायपीठ
    (c) भारत के राष्ट्रपति
    (d) लोकसभा के अध्यक्ष
    Ans- a [RRB Chennai (CC) 2004]
  95. संसद के दोनों सदनों की सम्मिलित बैठक कब बुलाई जाती है?
    (a) राष्ट्रपति के चुनाव के लिए
    (b) उप-राष्ट्रपति के चुनाव के लिए
    (c) संविधान संशोधन बिल पारित करने के लिए
    (d) ऐसे बिल पर विचार और उसे पारित करना, जिस पर दोनों सदनों में मतभेद हों
    Ans- d [RRB Kolkata (ASM) 2006, RRB Bhubaneswar JAA 2005]
  96. संसद के दोनों सदनों के साथ-साथ बैठने पर निम्न होता है-
    (a) भारत के उपराष्ट्रपति का चुनाव
    (b) संविधान के संशोधन बिल को स्वीकार करना
    (c) एक बिल जिस पर दोनों सदन राजी नहीं हो उस पर विचार करना और पास होना
    (d) भारत के राष्ट्रपति का चुनाव
    Ans- c [RRB Jammu-Srinagar (ASM) 2005]
  97. लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता कौन करता है?
    (a) राज्यसभा के सबसे वरिष्ठ सदस्य
    (b) लोकसभा का अध्यक्ष
    (c) भारत के राष्ट्रपति द्वारा नामित एक सदस्य
    (d) भारत के राष्ट्रपति
    Ans- b [RRB NTPC (29-12-2020) Shift-2, RRB Gorakhpur (JC) 2002, RRB Chennai (TA/CA/ECRC) 2006]
  98. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अनुसार, केंद्र सरकार ‘बार्षिक वित्तीय रिपोर्ट/विवरण’ प्रस्तुत करने के लिए बाध्य है?
    (a) अनुच्छेद 112
    (b) अनुच्छेद 111
    (c) अनुच्छेद 113
    (d) अनुच्छेद 110
    Ans- a [RRB NTPC (11-2-2021) Shift-2]
  99. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 112 के तहत तैयार वार्षिक वित्तीय विवरण को ____________ कहा जाता है|
    (a) सार्वजनिक खाता
    (b) समेकित खाता
    (c) बजट
    (d) राजस्व खाता
    Ans- c [RRB NTPC (19-4-2016) Shift-2]
  100. संविधान के इनमें से किस अनुच्छेद में ‘केंद्रीय बजट’ को वार्षिक ‘वित्तीय विवरण’ के रूप में संदर्भित किया गया है?
    (a) अनुच्छेद 102
    (b) अनुच्छेद 113
    (c) अनुच्छेद 112
    (d) अनुच्छेद 101
    Ans- c [RRB NTPC (31-1-2021) Shift-2]
  101. भारत के वित्त मंत्री द्वारा केंद्रीय बजट ____________ में प्रस्तुत किया जाता है।
    (a) विधान सभाओं
    (b) लोक सभा
    (c) राज्य सभा
    (d) भारत के राष्ट्रपति के साथ संयुक्त बैठक
    Ans- b [RRB NTPC (3-4-2021) Shift-2]
  102. बजट पहले किसके द्वारा पारित किया जाता है?
    (a) लोकसभा
    (b) राज्यसभा
    (c) उपर्युक्त में से किसी के भी द्वारा
    (d) उपर्युक्त में से किसी के द्वारा नहीं
    Ans- a [RRB Gorakhpur (TC/CC) 2009]
  103. संसद में सामान्यतया आम बजट किस महीने प्रस्तुत किया जाता है?
    (a) जनवरी में
    (b) फरवरी में
    (c) मार्च में
    (d) वर्ष के अंतिम महीना में
    Ans- b [RRB Malda (TC/CC) 2008]
  104. स्वतंत्र भारत का प्रथम बजट किसने प्रस्तुत किया था ?
    (a) जान मथाई – 1950
    (b) सी.डी. देशमुख – 1952
    (c) जवाहरलाल नेहरू – 1951
    (d) डॉ. राजेंद्र प्रसाद – 1949
    Ans- a [RRB Patna (ASM/GG) 2007]
  105. वित्तीय वर्ष से लम्बित मतदान के हिस्से के लिए लोकसभा द्वारा किये गये अनुमानित व्यय के लिए अनुदान कहा जाता है-
    (a) गति में कटौती
    (b) समायोजन
    (c) प्रगति
    (d) लेखानुदान
    Ans- d [RRB NTPC (27-4-2016) Shift-2]
  106. वर्तमान में, किस राज्य में लोकसभा सीटों की संख्या अधिकतम है?
    (a) उत्तर प्रदेश
    (b) राजस्थान
    (c) गुजरात
    (d) महाराष्ट्र
    Ans- a [RRB NTPC (31-7-2021) Shift-2, RRB Gorakhpur (TC) 2013]
  107. उत्तर प्रदेश के बाद कौन-सा राज्य सबसे बड़ी संख्या में लोकसभा सांसदों को भेजता है?
    (a) आन्ध्र प्रदेश
    (b) महाराष्ट्र
    (c) बिहार
    (d) मध्य प्रदेश
    Ans- b [RRB Malda (ASM) 2004, RRB Kolkata (GG) 2005]
  108. लोकसभा में कौन से राज्य की सीटों की संख्या तीसरे स्थान पर है?
    (a) उत्तर प्रदेश
    (b) आंध्र प्रदेश
    (c) पश्चिम बंगाल
    (d) बिहार
    Ans- c [RRB NTPC (19-4-2016) Shift-1]
  109. निम्नलिखित में से किस राज्य की, लोकसभा में एक से अधिक सीट है?
    (a) मिजोरम
    (b) सिक्किम
    (c) मेघालय
    (d) नागालैंड
    Ans- c [RRB NTPC (22-1-2021) Shift-1]
  110. 2019 के भारतीय आम चुनावों का आयोजन किस लोकसभा के गठन के लिए किया गया था?
    (a) 17वीं
    (b) 18वीं
    (c) 15वीं
    (d) 16वीं
    Ans- a [RRB NTPC (11-3-2021) Shift-2]
  111. 2019 के लोकसभा चुनावों में विजयी होने वाले सबसे कम उम्र के प्रत्याशी का नाम बताइए।
    (a) नुसरत जहां
    (b) तेजस्वी सूर्या
    (c) चंद्रानी मुर्मू
    (d) दुष्यंत चौटाला
    Ans- c [RRB NTPC (5-3-2021) Shift-1]
  112. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी लोक सभा में किस स्थान का प्रतिनिधित्व करते हैं?
    (a) वडोदरा
    (b) अहमदाबाद
    (c) वाराणसी
    (d) मनीनगर
    Ans- c [RRB JE 2014]
  113. 2014 में, ____________ लोकसभा का चुनाव हुआ था।
    (a) 16वाँ
    (b) 19वाँ
    (c) 14वाँ
    (d) 23वाँ
    Ans- a [RRB NTPC (28-3-2016) Shift-1]

PART-3: [Hindi] Previous Year Indian Parliament (भारतीय संसद) Objective Questions and Answers (MCQs) For UPPCS Exam (वर्ष 1991-2021 तक)

  1. भारतीय संविधान में अवशिष्ट शक्तियां किसमें सन्निहित हैं-
    (a) राष्ट्रपति
    (b) राज्य
    (c) केन्द्रीय मंत्रिमण्डल
    (d) संसद
    Ans- d [UPPCS (Pre) 1991]
  2. भारतीय संसद में शामिल है-
    (a) केवल लोकसभा
    (b) केवल राज्यसभा
    (c) केवल लोकसभा एवं राज्यसभा
    (d) लोकसभा, राज्यसभा एवं राष्ट्रपति
    Ans- d [UPPCS (Pre) Re-Exam 2015, UPPCS (Pre) 2012, UPPCS (Pre) 2014]
  3. राज्यसभा का सर्वप्रथम गठन किस वर्ष में हुआ?
    (a) 1950 में
    (b) 1951 में
    (c) 1952 में
    (d) 1953 में
    Ans- c [UPPCS (Pre) 2017]
  4. राज्यसभा में राज्यों को प्रतिनिधित्व निम्नांकित में से किस आधार पर दिया जाता है?
    (a) प्रत्येक राज्य के लिए बराबर
    (b) उनकी जनसंख्या के अनुपात में स्थान
    (c) उनके क्षेत्रफल के अनुपात में स्थान
    (d) उनके राजस्व के अनुपात में स्थान
    Ans- b [UPPCS (Pre) 1993]
  5. राज्य सभा के सदस्य का कार्यकाल कितने वर्ष होता है-
    (a) 3 वर्ष
    (b) 5 वर्ष
    (c) 6 वर्ष
    (d) 2 वर्ष
    Ans- c [UPPCS (Pre) 1992]
  6. राज्यसभा के संदर्भ में निम्नांकित में से कौन सा कथन सही है-
    (a) इसके एक-तिहाई सदस्य प्रति दो वर्ष में अवकाश प्राप्त करते हैं
    (b) इसके आधे सदस्य प्रति दो वर्ष में अवकाश प्राप्त करते हैं
    (c) इसके आधे सदस्य प्रति तीन वर्ष में अवकाश प्राप्त करते हैं
    (d) इसके एक-तिहाई सदस्य प्रति तीन वर्ष में अवकाश प्राप्त करते हैं
    Ans- a [UPPCS (Pre) 1994]
  7. निम्नलिखित में से राज्य-सभा के विषय में कौन सही है?
    (A) यह भंग नहीं की जा सकती है|
    (B) इसका कार्यकाल पाँच वर्ष का होता है|
    (C) प्रत्येक दो वर्ष बाद इसके एक तिहाई सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो जाता है|
    (D) इसके सदस्य 25 वर्ष से कम आयु के नहीं होंग|
    नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन करें-
    कूट:
    (a) A, B और C
    (b) B, C और D
    (c) A और C
    (d) B और D
    Ans- c [UPPCS (Pre) 2014]
  8. निम्नलिखित में से किसके संबंध में राज्यसभा का अनन्य अधिकार है?
    (a) राष्ट्रपति को अपदस्थ करने हेतु कार्यवाही प्रारंभ करना
    (b) सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों को अपदस्थ करने हेतु कार्यवाही करना
    (c) एक नई अखिल भारतीय सेवा के सृजन हेतु संस्तुति करना
    (d) उपरोक्त कोई नहीं
    Ans- c [UPPCS (Pre) 2018, UPPCS (Pre) 1997]
  9. निम्न में कौन राज्यसभा का अध्यक्ष होता है?
    (a) प्रधानमंत्री
    (b) भारत के उपराष्ट्रपति
    (c) वह व्यक्ति जो इस पद के लिए चुना जाता है
    (d) भारत के राष्ट्रपति
    Ans- b [UPPCS (Pre) 1993]
  10. किस सभा का अध्यक्ष उसका सदस्य नहीं होता है-
    (a) राज्य सभा
    (b) लोक सभा
    (c) विधानसभा
    (d) विधान परिषद्
    Ans- a [UPPCS (Pre) 1992]
  11. लोक सभा में ऐंग्लो-इंडियन समुदाय के प्रतिनिधित्व के लिए प्रावधान संविधान में किस अनुच्छेद के अंतर्गत किया गया है?
    (a) 331
    (b) 221
    (c) 121
    (d) 130
    Ans- a [UPPCS (Pre) 2013, UPPCS (Pre) Re-Exam 2015]
  12. राष्ट्रपति आंग्ल भारतीय समुदाय से कितने सदस्यों को नामित कर सकता है, यदि वह इस राय का है कि लोकसभा में इस समुदाय का पर्याप्त प्रतिनिधित्व नहीं है?
    (a) 3
    (b) 5
    (c) 1
    (d) 2
    Ans- d [UPPCS (Pre) 2014]
  13. लोकसभा में केंद्र शासित क्षेत्रों का सर्वाधिक प्रतिनिधित्व कितना हो सकता है?
    (a) 15
    (b) 20
    (c) 25
    (d) उपरोक्त में से कोई नहीं
    Ans- b [UPPCS (Pre) 2018]
  14. निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य लोकसभा में अनुसूचित जनजातियों के सर्वाधिक प्रतिनिधि निर्वाचित करता है?
    (a) आन्ध्र प्रदेश
    (b) बिहार
    (c) मध्य प्रदेश
    (d) महाराष्ट्र
    Ans- c [UPPCS (Pre) 1997]
  15. निम्नांकित राज्यों में अनुसूचित जनजातियों के लिए लोकसभा में स्थान आरक्षित नहीं है-
    (a) केरल तथा तमिलनाडु
    (b) कर्नाटक तथा केरल
    (c) तमिलनाडु तथा कर्नाटक
    (d) उपरोक्त सभी
    Ans- d [UPPCS (Pre) 1998]
  16. किस राज्य में लोकसभा में अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षण नहीं है?
    (a) अरुणाचल प्रदेश
    (b) जम्मू तथा कश्मीर
    (c) मेघालय
    (d) उपरोक्त सभी
    Ans- d [UPPCS (Pre) 2000]
  17. लाभ का पद परिभाषित हुआ है-
    (a) संविधान द्वारा
    (b) सर्वोच्च न्यायालय द्वारा
    (c) संघीय मन्त्रिपरिषद् द्वारा
    (d) संसद द्वारा
    Ans- b [UPPCS (Pre) 2000]
  18. लाभ के पद (Office of profit) का निर्णय कौन करेगा?
    (a) राष्ट्रपति एवं राज्यपाल
    (b) संघीय संसद
    (c) उच्चतम न्यायालय
    (d) संघ लोक सेवा आयोग
    Ans- (a) तथा (b) [UPPCS (Pre) 2006]
  19. संसद के सदस्य की निरर्हताओं से सम्बन्धित प्रश्न का विनिश्चय करते समय राष्ट्रपति निम्नलिखित में से किसकी राय प्राप्त करेगा?
    (a) भारत के मुख्य न्यायाधीश की
    (b) भारत के निर्वाचन आयोग की
    (c) भारत के महान्यायवादी की
    (d) लोकसभा के अध्यक्ष की
    Ans- b [UPPCS (Pre) 2015]
  20. बिना अनुमति के कितने दिन संसद से अनुपस्थित रहने पर किसी संसद को अयोग्य घोषित किया जा सकता है?
    (a) 30 दिन
    (b) 60 दिन
    (c) 90 दिन
    (d) 120 दिन
    Ans- b [UPPCS (Pre) 2018]
  21. लोकसभा का अधिवेशन गठित करने हेतु गणपूर्ति (कोरम) कितनी है?
    (a) सदन के सदस्यों की कुल संख्या का छठवां भाग
    (b) सदन के सदस्यों की कुल संख्या का दसवाँ भाग
    (c) सदन के सदस्यों की कुल संख्या का चौथा भाग
    (d) सदन के सदस्यों की कुल संख्या का तीसरा भाग
    Ans- b [UPPCS (Pre) 2017]
  22. लोक सभा के अध्यक्ष द्वारा आधिकारिक तौर पर एक राजनीतिक दल अथवा राजनीतिक दलों के गठबन्धन को विपक्ष की मान्यता देने हेतु कम से कम होने चाहिए –
    (a) 50 सदस्य
    (b) 55 सदस्य
    (c) 80 सदस्य
    (d) लोक सभा की कुल सदस्यता का 1/3
    Ans- b [UPPCS (Pre) 2006]
  23. लोकसभा अध्यक्ष को उसके कार्यकाल की समाप्ति के पूर्व पद से हटाया जा सकता है-
    (a) प्रधानमंत्री की संस्तुति पर राष्ट्रपति द्वारा|
    (b) यदि लोकसभा इस आशय का प्रस्ताव पारित कर दे|
    (c) यदि लोकसभा और प्रधानमंत्री इस प्रकार का निर्णय ले लें|
    (d) यदि संसद के दोनों सदन इस आशय का प्रस्ताव पारित करें|
    Ans- b [UPPCS (Pre) 2007]
  24. संविधान के निम्नलिखित अनुच्छेदों में से कौन एक उपबंधित करता है कि मत बराबर होने की दशा में लोकसभा के अध्यक्ष का मत निर्णायक होगा और वह उसका प्रयोग करेगा?
    (a) अनुच्छेद 99
    (b) अनुच्छेद 103
    (c) अनुच्छेद 100
    (d) अनुच्छेद 102
    Ans- c [UPPCS (Pre) Re-Exam 2015]
  25. ‘प्रोटेम स्पीकर’ सामान्यत: किसे नियुक्त किया जाता है?
    (a) पिछली लोकसभा के अध्यक्ष को
    (b) पिछली लोकसभा के उपाध्यक्ष को
    (c) नव-निर्वाचित लोकसभा के वरिष्ठतम सदस्यों में से एक को|
    (d) पिछली लोकसभा के विपक्ष के नेता को|
    Ans- c [UPPCS (Pre) 2017]
  26. प्रो-टेम स्पीकर का कर्त्तव्य होता है-
    (a) स्पीकर की अनुपस्थिति में सदन की कार्यवाही का संचालन करना|
    (b) सदस्यों को शपथ दिलाना|
    (c) स्थानापन्न रूप से स्पीकर का कार्य करना जब स्पीकर के चुनाव की सम्भावना न हो|
    (d) केवल सदस्यों के चयन प्रमाणपत्रों को चेक करना कि वह सही है|
    Ans- b [UPPCS (Pre) 2010]
  27. प्रथम स्पीकर जिनके विरुद्ध लोकसभा में अविश्वास का प्रस्ताव लाया गया था-
    (a) बी. आर. जाखड़
    (b) जी. बी. मावलंकर
    (c) हुकुम सिंह
    (d) के. एम. हेगड़े
    Ans- b [UPPCS (Pre) 2000, UPPCS (Pre) 2005]
  28. निम्नलिखित में से कौन प्रथम जनजातीय लोकसभा अध्यक्ष थे?
    (a) जी. वी. मावलंकर
    (b) जी.एम.सी. बालयोगी
    (c) मनोहर जोशी
    (d) पी. ए. संगमा
    Ans- d [UPPCS (Pre) 2015]
  29. लोकसभा का सचिवालय सीधे नियंत्रित होता है-
    (a) केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा
    (b) संसदीय मामलों के मन्त्रालय द्वारा
    (c) प्रधानमंत्री द्वारा
    (d) लोकसभा के अध्यक्ष द्वारा
    Ans- d [UPPCS (Pre) 1997]
  30. एक वर्ष में कम से कम कितनी बार संसद की बैठक होना आवश्यक है –
    (a) एक बार
    (b) दो बार
    (c) तीन बार
    (d) चार बार
    Ans- b [UPPCS (Pre) 1995]
  31. भारतीय संसद की कार्यवाही में ‘शून्य काल’ का अर्थ है
    (a) सत्र का प्रथम घंटा
    (b) जब विशेषाधिकार प्रस्ताव स्वीकृत होता है।
    (c) प्रश्न काल के पूर्व का काल
    (d) प्रश्न काल की ठीक पश्चात् का काल
    Ans- d [UPPCS (Pre) 2021]
  32. संसद में शून्यकाल का समय है-
    (a) सुबह 9 बजे से 10 बजे तक
    (b) सुबह 10 बजे से 11 बजे तक
    (c) सुबह 11 बजे से 12 बजे तक
    (d) दोपहर 12 बजे से अपराह्न 1:00 बजे तक
    Ans- d [UPPCS (Pre) Re-Exam 2015]
  33. निम्नलिखित में कौन सा एक प्रस्ताव भारत में मंत्रिपरिषद् रख सकती है?
    (a) अविश्वास प्रस्ताव (No Confidence Motion)
    (b) भर्त्सना प्रस्ताव (Censure Motion)
    (c) स्थगन प्रस्ताव (Adjournment)
    (d) विश्वास प्रस्ताव (Confidence Motion)
    Ans- d [UPPCS (Pre) 2006]
  34. किस सदन के सदस्यों द्वारा बहुमत से अविश्वास प्रस्ताव पास होने पर मंत्रिपरिषद् को त्यागपत्र देना पड़ेगा?
    (a) लोक सभा के
    (b) राज्य सभा के
    (c) दोनों सदनों के अलग-अलग
    (d) दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में
    Ans- a [UPPCS (Pre) 2012]
  35. ध्यानाकर्षण सूचना के प्राविधान ने निम्नलिखित में से किसके क्षेत्र को सीमित किया है?
    (a) अल्पावधि चर्चा
    (b) प्रश्न काल
    (c) स्थगन प्रस्ताव
    (d) शून्य काल
    Ans- c [UPPCS (Pre) 2010]
  36. निम्नलिखित में से कौन संसद सदस्यों का सामूहिक विशेषाधिकार नहीं है?
    (a) चर्चा एवं प्रक्रिया की स्वतंत्रता
    (b) संसद के आंतरिक विषयों का संचालन का अधिकार
    (c) साक्षी के रूप में उपस्थिति से स्वतंत्रता
    (d) अपरिचितों को सदन से बाहर रखने का विशेषाधिकार
    Ans- c [UPPCS (Pre) 2017]
  37. धन विधेयक भारत के संविधान के किस अनुच्छेद में परिभाषित किया गया है?
    (a) अनुच्छेद 109
    (b) अनुच्छेद 110
    (c) अनुच्छेद 111
    (d) अनुच्छेद 112
    Ans- b [UPPCS (Pre) 2019, UPPCS (Pre) 2000]
  38. यह धन विधेयक है, इसका निर्णय कौन करती है-
    (a) राष्ट्रपति
    (b) प्रधानमंत्री
    (c) लोकसभाध्यक्ष
    (d) मंत्रिपरिषद्
    Ans- c [UPPCS (Pre) 1992, UPPCS (Pre) 2007]
  39. धन विधेयक कहाँ पुरःस्थापित किया जाता है?
    (a) लोकसभा में
    (b) राज्य सभा में
    (c) दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में
    (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
    Ans- a [UPPCS (Pre) 2012]
  40. निम्नलिखित में से कौन-सा विधेयक राज्यसभा में प्रथम बार प्रस्तावित नहीं किया जा सकता है?
    (a) साधारण विधेयक
    (b) सांविधानिक संशोधन विधेयक
    (c) राज्य पुनर्गठन विधेयक
    (d) धन विधेयक
    Ans- d [UPPCS (Pre) 2021]
  41. लोक सभा द्वारा विचारार्थ भेजे गए धन विधेयक को राज्य सभा अधिकतम इतने समय तक रोके रख सकती है-
    (a) एक माह
    (b) एक वर्ष
    (c) सात दिन
    (d) चौदह दिन
    Ans- d [UPPCS (Pre) 2006]
  42. लोकसभा द्वारा पारित धन-विधेयक राज्यसभा द्वारा भी पारित मान लिया जाएगा, यदि राज्यसभा द्वारा उस पर कोई कार्यवाही नहीं की जाती-
    (a) 10 दिनों तक
    (b) 14 दिनों तक
    (c) 15 दिनों तक
    (d) 16 दिनों तक
    Ans- b [UPPCS (Pre) 2016]
  43. निम्न क्रियाविधियों में से कौन सी ऐसे धन विधेयक को अंगीकार करा लेगी जो एक बार लोकसभा द्वारा पारित किया जा चुका हो किन्तु राज्यसभा द्वारा संशोधित किया गया हो-
    (a) यह राष्ट्रपति को जायेगा।
    (b) लोकसभा की बैठक में भाग लेने वाले तथा मत देने वाले सदस्यों के 2/3 बहुमत से पारित करना होगा
    (c) दोनों सदनों का संयुक्त अधिवेशन बुलाया जायेगा
    (d) यह पारित समझा जायेगा यदि लोकसभा इसमें दोबारा संशोधन करके स्वीकार अथवा अस्वीकार करते हुए पास कर दे
    Ans- d [UPPCS (Pre) 1994]
  44. निम्नलिखित में से किस पर गतिरोध दूर करने हेतु लोक सभा और राज्य सभा की संयुक्त बैठक हो सकती है?
    (a) सामान्य विधेयक
    (b) धन विधेयक
    (c) संवैधानिक संशोधन विधेयक
    (d) विनियोग विधेयक
    Ans- a [UPPCS (Pre) 2020, UPPCS (Pre) 1997]
  45. अनुच्छेद 108 के अंतर्गत लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक आहूत की जाती है-
    (a) राष्ट्रपति द्वारा
    (b) लोकसभा स्पीकर द्वारा
    (c) प्रधानमंत्री द्वारा
    (d) राज्य सभा के अध्यक्ष द्वारा
    Ans- a [UPPCS (Pre) Re-Exam 2015, UPPCS (Pre) 2012]
  46. निम्नलिखित में से कौन संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता करेगा?
    (a) राष्ट्रपति
    (b) प्रधानमंत्री
    (c) राज्य सभा का सभापति
    (d) लोक सभा का अध्यक्ष
    Ans- d [UPPCS (Pre) 2014, UPPCS (Pre) 2005]
  47. निम्नलिखित प्रस्तावों में से किसका संदर्भित सम्बन्ध संघीय बजट में है?
    (a) निन्दा प्रस्ताव
    (b) ध्यानाकर्षण प्रस्ताव
    (c) कटौती प्रस्ताव
    (d) स्थगन प्रस्ताव
    Ans- c [UPPCS (Pre) 2002]
  48. निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं हैं?
    (a) नीति निनुमोदन प्रस्ताव – बजट की मांग को घटाकर एक रुपया कर दिया जाए
    (b) मितव्ययिता प्रस्ताव – बजट की मांग में से एक निर्दिष्ट राशि घटा दी जाए
    (c) सांकेतिक प्रस्ताव – बजट की मांग में से एक सौ रूपए कम कर दिए जाएं
    (d) लेखानुदान – बजट मांगों को पूर्ण रूप से वित्तीय वर्ष के लिए पारित करना
    Ans- d [UPPCS (Pre) 2017]
  49. निम्नलिखित में से कौन सा एक व्यय भारत की संचित निधि (Consolidated fund of India) पर भारित नहीं है?
    (a) भारत के राष्ट्रपति का वेतन तथा भत्ते
    (b) भारत के उप-राष्ट्रपति का वेतन तथा भत्ते
    (c) भारत के उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों के वेतन तथा भत्ते
    (d) लोक सभा अध्यक्ष का वेतन तथा भत्ते
    Ans- b [UPPCS (Pre) 2006]
  50. निम्नलिखित में से भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद आकस्मिकता निधि से सम्बन्धित है?
    (a) अनुच्छेद 265
    (b) अनुच्छेद 266
    (c) अनुच्छेद 267
    (d) अनुच्छेद 268
    Ans- c [UPPCS (Pre) 2021]
  51. आकस्मिकता निधि (Contingency fund) को राष्ट्रपति कैसे व्यय कर सकता है-
    (a) राष्ट्रीय संकट के समय
    (b) संसदीय स्वीकृति के बाद
    (c) संसदीय स्वीकृति से पूर्व
    (d) नहीं व्यय कर सकता
    Ans- c [UPPCS (Pre) 1991]
  52. सूची – I को सूची – II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों – के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए।
    सूची-I ———— सूची – II
    (राज्य) ———- (राज्यसभा में प्रतिनिधित्व)
    (A) राजस्थान ———- 1. 10 सीटें
    (B) गुजरात ————2. 7 सीटें
    (c) कर्नाटक ———- 3. 11 सीटें
    (D) पंजाब ———– 4. 12 सीटें
    कूट:
    (a) A-1, B-3, C-4, D-2
    (b) A-2, B-3, C-4, D-1
    (c) A-1, B-2, C-3, D-4
    (d) A-4, B-3, C-1, D-2
    Ans- a [UPPCS (Pre) 2021]
  53. सूची-I की सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए:
    सूची-I(राज्य) —–सूची-II(राज्यसभा के सदस्यों की संख्या)
    (A) गुजरात ——— 1. 9
    (B) कर्नाटक ——– 2. 11
    (C) केरल ———-3. 12
    (D) ओडिशा ——– 4. 10
    (a) A-1, B-4, C-3, D-2
    (b) A-3, B-2, C-4, D-1
    (c) A-2, B-3, C-1, D-4
    (d) A-1, B-2, C-3, D-4
    Ans- c [UPPCS (Pre) 2017]
  54. किस राज्य का लोकसभा व राज्यसभा में प्रतिनिधित्व सबसे अधिक है –
    (a) उत्तर प्रदेश
    (b) मध्य प्रदेश
    (c) महाराष्ट्र
    (d) आंध्र प्रदेश
    Ans- a [UPPCS (Pre) 1995]
  55. भारत की संसद के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है?
    (a) संविधान में एक संसदीय प्रणाली की सरकार का प्रावधान है।
    (b) संसद का सर्वप्रमुख कार्य है मंत्रिमण्डल का प्रावधान करना
    (c) मंत्रिमण्डल की सदस्यता निम्न सदन तक सीमित है।
    (d) मंत्रिमण्डल को लोकप्रिय सदन में बहुमत का विश्वास प्राप्त रहना चाहिए।
    Ans- c [UPPCS (Pre) 2011]

PART-4: [Hindi] Previous Year Indian Parliament (भारतीय संसद) Objective Questions and Answers (MCQs) For IAS Exam (वर्ष 1993-2021 तक)

  1. भारत के संविधान में निम्नलिखित में से क्या कथित है?
    (1) राष्ट्रपति संसद के किसी भी सदन का सदस्य नहीं होगा।
    (2) संसद राष्ट्रपति और दो सदनों से मिलकर बनेगी।
    निम्नलिखित कूट में से सही उत्तर चुनिए –
    (a) 1 और 2 में से कोई नहीं
    (b) 1 और 2 दोनों
    (c) केवल 1
    (d) केवल 2
    Ans- b [IAS (Pre) 1997]
  2. निम्नलिखित कथनों में कौन-सा एक भारत के संविधान की चौथी अनुसूची को सही-सही वर्णित करता है?
    (a) इसमें संघ और राज्यों के बीच शक्तियों का वितरण सूचीबद्ध है
    (b) इसमें संविधान में सूचीबद्ध भाषाएँ हैं
    (c) इसमें जनजाति क्षेत्रों के प्रशासन के सम्बन्ध में प्रावधान है
    (d) इसमें राज्यसभा में स्थानों का आवंटन है
    Ans- d [IAS (Pre) 2001]
  3. निम्नलिखित विशेषाधिकारों में से कौन-से भारत के संविधान द्वारा राज्य सभा को प्रदत्त किये जाते हैं?
    (a) राज्य का वर्तमान राज्यक्षेत्र परिवर्तित करना और राज्य का नाम परिवर्तित करना
    (b) संसद् को, राज्य सूची में नियम बनाने और एक अथवा एकाधिक अखिल भरतीय सेवाओं का सृजन करने हेतु सशक्त बनाने के लिए एक प्रस्ताव पारित करना
    (c) राष्ट्रपति की निर्वाचन प्रक्रिया में संशोधन करना और राष्ट्रपति की सेवानिवृति के पश्चात उसकी पेंशन निर्धारित करना
    (d) चुनाव आयोग के क्रियाकलापों का निर्धारण करना और चुनाव आयुक्तों की संख्या निर्धारित करना
    Ans- b [IAS (Pre) 2012]
  4. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
    (1) केवल राज्य सभा में यह शक्ति निहित है कि वह यह घोषणा करे कि राज्य सूची में से किसी विषय के सम्बन्ध में राष्ट्रीय हित में संसद विधि बना सकती है।
    (2) आपात की उद्घोषणा का अनुमोदन करने वाले संकल्प केवल लोक सभा द्वारा पारित किए जाते हैं।
    उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं
    (a) केवल 1
    (b) केवल 2
    (c) दोनों 1 तथा 2
    (d) न ही 1 तथा न ही 2
    Ans- a [IAS (Pre) 2006]
  5. राष्ट्र हित में भारत की संसद राज्य सूची के किसी भी विषय पर विधिक शक्ति प्राप्त कर लेती है यदि इसके लिए एक संकल्प
    (a) लोक सभ द्वारा अपनी सम्पूर्ण सदस्यता के साधारण बहुमत से पारित कर लिया जाए
    (b) लोक सभा द्वारा अपनी सम्पूर्ण सदस्य संख्या के कम-से-कम दो-तिहाई बहुमत से पारित कर लिया जाए
    (c) राज्य सभा द्वारा अपनी सम्पूर्ण सदस्यता के साधारण बहुमत से पारित कर लिया जाए
    (d) राज्य सभा द्वारा अपने उपस्थित एवं मत देने वाले सदस्यों के कम-से-कम दो-तिहाई बहुमत से पारित कर लिया जाए
    Ans- d [IAS (Pre) 2016]
  6. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
    (1) राज्य सभा का सभापति तथा उपसभापति उस सदन के सदस्य नहीं होते
    (2) जबकि राष्ट्रपति के निर्वाचन में संसद के दोनों सदनों के मनोनीत सदस्यों को मतदान का कोई अधिकार नहीं होता, उनको उपराष्ट्रपति के निर्वाचन में मतदान का अधिकार होता है
    उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
    (a) केवल 1
    (b) केवल 2
    (c) 1 और 2 दोनों
    (d) न तो 1 और न ही 2
    Ans- b [IAS (Pre) 2013]
  7. परिसीमन आयोग के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
    (1) परिसीमन आयोग के आदेशों को किसी न्यायालय में चुनौती नहीं दी जा सकती।
    (2) परिसीमन आयोग के आदेश जब लोक सभा अथवा राज्य विधान सभा के सम्मुख रखे जाते हैं, तब उन आदेशों में कोई संशोधन नहीं किया जा सकता।
    उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
    (a) केवल 1
    (b) केवल 2
    (c) 1 और 2 दोनों
    (d) न तो 1 और न ही 2
    Ans- c [IAS (Pre) 2012]
  8. निम्न सांविधानिक संशोधन में से कौन-से राज्यों में निर्वाचित होने वाले लोकसभा के सदस्यों की संख्या वृद्धि करने से सम्बन्धित है?
    (a) 6वाँ और 22वाँ
    (b) 13वाँ और 38वाँ
    (c) 7वाँ और 31वाँ
    (d) 11वाँ और 42वाँ
    Ans- c [IAS (Pre) 2003]
  9. लोक सभा में अनुसूचित जनजातियों (ST) के लिये जिस राज्य में सर्वाधिक आरक्षित सीटें हैं, वह हैं-
    (a) बिहार
    (b) गुजरात
    (c) उत्तर प्रदेश
    (d) मध्य प्रदेश
    Ans- d [IAS (Pre) 2000]
  10. यदि किसी राज्य के लिए लोकसभा के स्थानों की आवंटित संख्या 42 हो तो उस राज्य के लिए अनुसूचित जातियों हेतु आरक्षित स्थानों की संख्या होगी –
    (a) 21
    (b) 14
    (c) 7
    (d) 6
    Ans- d [IAS (Pre) 1996]
  11. लोक सभा के निर्वाचन के लिए नामांकन-पत्र
    (a) भारत में निवास करने वाले किसी भी व्यक्ति द्वारा दाखिल किया जा सकता है।
    (b) जिस निर्वाचन क्षेत्र में निर्वाचन लड़ा जाना है, वहाँ के किसी निवासी द्वारा दाखिल किया जा सकता है।
    (c) भारत के किसी नागरिक द्वारा, जिसका नाम किसी निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता-सूची में है, दाखिल किया जा सकता है।
    (d) भारत के किसी भी नागरिक द्वारा दाखिल किया जा सकता है।
    Ans- c [IAS (Pre) 2017]
  12. लोकसभा चुनाव के मामले में सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों तथा अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों द्वारा जमा की जाने वाली जमानत राशि क्रमशः
    (a) 5,000 रु. और 2,500 रु.
    (b) 10,000 रु. और 2,500 रु.
    (c) 10,000 रु. और 5,000 रु.
    (d) 15,000 रु. और 75,00 रु.
    Ans- c [IAS (Pre) 2002]
  13. लोकसभा का कार्यकाल-
    (a) किसी भी परिस्थिति में नहीं बढ़ाया जा सकता
    (b) एक बार में छः महीने तक के लिए बढ़ाया जा सकता है
    (c) आपातकाल की घोषणा के दौरान एक बार में एक वर्ष तक बढ़ाया जा सकता है
    (d) आपातकाल की घोषणा के दौरान एक बार में दो वर्ष तक के लिए बढ़ाया जा सकता है
    Ans- c [IAS (Pre) 2002]
  14. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
    (1) संसद (निरर्हता निवारण) अधिनियम, 1959 कई पदों को ‘लाभ का पद’ के आधार पर निरर्हता से छूट देता है।
    (2) उपर्युक्त अधिनियम पाँच बार संशोधित किया गया था।
    (3) शब्द ‘लाभ का पद’ भारत के संविधान में भली भांति परिभाषित किया गया है।
    उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
    (a) केवल 1 और 2
    (b) केवल 3
    (c) केवल 2 और 3
    (d) 1, 2 और 3
    Ans- a [IAS (Pre) 2019]
  15. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
    (1) पहली लोक सभा में विपक्ष में सबसे बड़ा राजनीतिक दल स्वतन्त्र पार्टी था ।
    (2) लोक सभा में “नेता प्रतिपक्ष” को सर्वप्रथम 1969 में मान्यता दी गई थी।
    (3) लोक सभा में यदि किसी दल के न्यूनतम 75 सदस्य न हों तो उसके नेता को नेता-प्रतिपक्ष के रूप में मान्यता नहीं मिल सकती है।
    उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं ?
    (a) केवल 1 और 3
    (b) केवल 2
    (c) केवल 2 और 3
    (d) 1, 2 और 3
    Ans- b [IAS (Pre) 2018]
  16. निम्नलिखित में से किनको लोक सभा और राज्य सभा दोनों के निर्वाचनों में मतदान का अधिकार है?
    (a) संसद के निम्न सदन के निर्वाचित सदस्यों को
    (b) संसद के उच्च सदन के निर्वाचित सदस्यों को
    (c) राज्य विधानमण्डल के उच्च सदन के निर्वाचित सदस्यों को
    (d) राज्य विधानमण्डल के निम्न सदन के निर्वाचित सदस्यों को
    Ans- d [IAS (Pre) 1995]
  17. स्पीकर के पद के विषय में निम्नलिखित कथनों में से कौन सा सही है?
    (a) वह राष्ट्रपति के प्रसाद पर्यन्त पद धारण करता है
    (b) यह आवश्यक नहीं कि अपने निर्वाचन के समय वह सदन का सदस्य हो, परन्तु उसे अपने निर्वाचन के बाद छः मास के भीतर सदन का सदस्य हो जाना पड़ेगा।
    (c) यदि सामान्य अवधि से पूर्व सदन को भंग कर दिया जाए तो उसे अपना पद छोड़ना होगा
    (d) यदि वह त्यागपत्र देना चाहे तो उसे अपना त्यागपत्र उपाध्यक्ष को संबोधित करना होगा।
    Ans- d [IAS (Pre) 1993]
  18. लोकसभा अध्यक्ष के पद के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
    (1) वह राष्ट्रपति के प्रसादपर्यन्त पद धारण करता है।
    (2) यह आवश्यक नहीं कि अपने निर्वाचन के समय वह सदन का सदस्य हो, परन्तु उसे अपने निर्वाचन के बाद छः माह के भीतर सदन का सदस्य हो जाना पड़ेगा।
    (3) यदि वह त्यागपत्र देना चाहे, तो उसे अपना त्यागपत्र उपाध्यक्ष को सम्बोधित करना होगा।
    उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/है?
    (a) केवल 1, और 2
    (b) केंवल 3
    (c) 1, 2 और 3
    (d) कोई भी नहीं
    Ans- b [IAS (Pre) 2012]
  19. अध्यक्ष सदन के किसी भी सदस्य को बोलने से रोक सकता है और अन्य किसी सदस्य को बोलने दे सकता है। यह घटना कहलाती है।
    (a) मर्यादा (decorum)
    (b) पक्षत्याग (Crossing the floor)
    (c) अंतप्रश्न (interpellation)
    (d) बैठ जाना (yielding the floor)
    Ans- d [IAS (Pre) 2000]
  20. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
    (1) लोकसभा अध्यक्ष में यह शक्ति निहित है कि वह सदन को अनिश्चित काल तक स्थगित कर दे, परन्तु सत्रावसान होने पर केवल राष्ट्रपति ही सदन को आहूत कर सकता हैं।
    (2) यद्यपि लोकसभा को भंग करने का राष्ट्रपति द्वारा औपचारिक आदेश न भी हो तब भी, ऐसी स्थिति छोड़कर जब लोकसभा समय से पहले भंग कर दी गई हो या उसकी अवधि बढ़ा दी गई हो, पाँच वर्ष की अवधि खत्म हो जाने पर लोकसभा स्वतः भंग हो जाती है।
    (3) लोकसभा के भंग हो जाने के पश्चात् भी ‘सदन की अगली बैठक से एकदम ठीक पहले तक लोकसभा के अध्यक्ष अपने पद पर आसीन रहते हैं।
    उपरोक्त कथनों में से कौन-से सही हैं?
    (a) 1 और 2
    (b) 2 और 3
    (c) 1 और 3
    (d) 1, 2 और 3
    Ans- d [IAS (Pre) 2004]
  21. निम्नलिखित में से कौन लोकसभा के अध्यक्ष (Loksabha Speaker) कभी भी नहीं रहे?
    (a) के. वी. के. सुन्दरम्
    (b) जी. एस. ढिल्लो
    (c) बलिराम भगत
    (d) हुकुम सिंह
    Ans- a [IAS (Pre) 2004]
  22. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
    (1) भारत का राष्ट्रपति ऐसे स्थान पर जिसे वह ठीक समझे, संसद का सत्र आहूत (आह्वान) कर सकता है।
    (2) भारत का संविधान एक वर्ष में संसद के तीन सत्रों का प्रावधान करता है, किंतु सभी तीन सत्रों का चलाया जाना अनिवार्य नहीं है।
    (3) एक वर्ष में दिनों की कोई न्यूनतम संख्या निर्धारित नहीं है जब संसद का चलना आवश्यक हो।
    उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं ?
    (a) केवल 1
    (b) केवल 2
    (c) केवल 1 और 3
    (d) केवल 2 और 3
    Ans- c [IAS (Pre) 2020]
  23. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
    (1) लोक सभा में लम्बित कोई विधेयक उसके सत्रावसान पर व्यपतग (लैप्स) हो जाता है।
    (2) राज्य सभा में लम्बित कोई विधेयक, जिसे लोक सभा ने पारित नहीं किया है, लोक सभा के विघटन पर व्यपगत नही होगा।
    नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
    (a) केवल 1
    (b) केवल 2
    (c) 1 और 2 दोनों
    (d) न तो 1, न ही 2
    Ans- b [IAS (Pre) 2016]
  24. भारत की संसद किसके/किनके द्वारा मंत्रिपरिषद के कृत्यों के ऊपर नियंत्रण रखती है?
    (1) स्थगन प्रस्ताव
    (2) प्रश्न काल
    (3) अनुपूरक प्रश्न
    नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
    (a) केवल 1
    (b) केवल 2 और 3
    (c) केवल 1 और 3
    (d) 1, 2 और 3
    Ans- d [IAS (Pre) 2017]
  25. भारत में अविश्वास प्रस्ताव के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
    (1) भारत के संविधान में किसी अविश्वास प्रस्ताव का कोई उल्लेख नहीं है।
    (2) अविश्वास प्रस्ताव केवल लोक सभा में ही पुर:स्थापित किया जा सकता है।
    उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
    (a) केवल 1
    (b) केवल 2
    (c) 1 और 2 दोनों
    (d) न तो 1 और ही 2
    Ans- c [IAS (Pre) 2014]
  26. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सही नहीं है?
    (a) लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव रखने के लिए ऐसे कारण, जिन पर वह आधारित है, देना आवश्यक है
    (b) लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव प्रस्तुत करने के लिए, नियमों में ग्राह्यता की कोई शतें निर्धारित नहीं की गई हैं
    (c) यदि किसी अविश्वास प्रस्ताव को स्वीकृत कर लिया जाए, तो इजाजत मिलने के दस दिन के भीतर उस पर कार्यवाही करना अनिवार्य है।
    (d) राज्यसभा किसी अविश्वास प्रस्ताव को ग्रहण करने के लिए सशक्त नहीं है
    Ans- a [IAS (Pre) 2004]
  27. भारतीय संसद में स्थगन प्रस्ताव लाने का क्या उद्देश्य है?
    (a) सार्वजनिक महत्व के निश्चित अत्यावश्यक मुद्दे पर बहस करने हेतु
    (b) विपक्षी सदस्यों के मंत्रियों से सूचना प्राप्त करने हेतु
    (c) किसी अनुदान की माँग में एक मिश्रित मात्र में कटौती करने हेतु
    (d) कुछ सदस्यों के हिंसक अथवा अनुचित व्यवहार पर रोक लगाने के लिए कार्यवाही स्थगित करने हेतु
    Ans- a [IAS (Pre) 2012]
  28. भारत की संसद के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
    (1) गैर-सरकारी विधेयक ऐसा विधेयक है जो संसद के ऐसे सदस्य द्वारा प्रस्तुत किया जाता है जो निर्वाचित नहीं है किंतु भारत के राष्ट्रपति द्वारा नामनिर्दिष्ट है।
    (2) हाल ही में, भारत की संसद के इतिहास में पहली बार एक गैर-सरकारी विधेयक पारित किया गया है।
    उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
    (a) केवल 1
    (b) केवल 2
    (c) 1 और 2 दोनों
    (d) न तो 1, और न ही 2
    Ans- d [IAS (Pre) 2017]
  29. भारतीय संसद के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सही नहीं है?
    (a) विनियोजन विधेयक का, कानून बनने से पूर्व, संसद के दोनों सदनों द्वारा पारित होना अनिवार्य है
    (b) विनियोजन अधिनियम के अधीन विनियोजन हुए बिना भारत की संचित निधि में से धन नहीं निकाला जा सकता
    (c) नए कर प्रस्तावित करने के लिए वित्त विधेयक का होना आवश्यक है, जबकि चालू करों की दर में बदलाव के लिए किसी अन्य विधेयक अधिनियम की आवश्यकता नहीं है
    (d) राष्ट्रपति की सिफारिश के बिना कोई धन विधेयक नहीं लाया जा सकता है
    Ans- c [IAS (Pre) 2004]
  30. धन विधेयक के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
    (a) किसी बिल (विधेयक) को धन विधेयक तब माना जाएगा जब इसमें केवल किसी कर के अधिरोपण, उन्मूलन, माफी, परिवर्तन या विनियमन से संबंधित प्रावधान हों।
    (b) धन विधेयक में भारत की संचित निधि एवं भारत की आकस्मिकता निधि की अभिरक्षा से संबंधित उपबंध होते हैं।
    (c) धन विधेयक भारत की आकस्मिकता निधि से धन के विनियोजन से संबंधित होता है।
    (d) धन विधेयक भारत सरकार द्वारा धन के उधार लेने या कोई प्रत्याभूति देने के विनियमन से संबंधित होता है।
    Ans- c [IAS (Pre) 2018]
  31. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक धन विधेयक के बारे में सही नहीं है-
    (a) धन विधेयक संसद के दोनों में से किसी भी सदन में प्रस्तावित किया जा सकता है
    (b) लोक सभा अध्यक्ष यह निर्णय करने के लिए अंतिम प्राधिकारी है कि कोई बिल धन विधेयक है या नहीं
    (c) लोक सभा द्वारा पारित किसी धन विधेयक का राज्यसभा द्वारा 14 दिनों के अन्दर लौटाया जाना और विचारार्थ भेजा जाना आवश्यक है
    (d) राष्ट्रपति किसी धन विधेयक को लोकसभा में पुनर्विचार के लिए नहीं लौटा सकता|
    Ans- a [IAS (Pre) 2000]
  32. यदि राज्य सभा किसी धन विधेयक में सारभूत संशोधन करती है, तो तत्पश्चात् क्या होगा?
    (a) लोक सभा, राज्य सभा की अनुशंसाओं को स्वीकार करे या अस्वीकार करे, इस विधेयक पर आगे कार्यवाही कर सकती है
    (b) लोकसभा विधेयक पर आगे कोई विचार नहीं कर सकती
    (c) लोक सभा विधेयक को पुनर्विचार के लिए राज्य सभा को लौटा सकती है
    (d) राष्ट्रपति विधेयक को पारित करने के लिए संयुक्त बैठक आहूत कर सकता है।
    Ans- a [IAS (Pre) 2013]
  33. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
    (1) राज्य सभा में धन विधेयक को या तो अस्वीकार करने या संशोधित करने की कोई शक्ति निहित नहीं है।
    (2) राज्य सभा अनुदानों की मांगों पर मतदान नहीं कर सकती है।
    (3) राज्य सभा में वार्षिक वित्तीय विवरण पर चर्चा नहीं हो सकती।
    उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
    (a) केवल 1
    (b) केवल 1 और 2
    (c) केवल 2 और 3
    (d) 1, 2 और 3
    Ans- b [IAS (Pre) 2015]
  34. निम्न विधेयकों में से किस एक का भारतीय संसद के दोनों सदनों द्वारा अलग-अलग विशेष बहुमत से पारित होना आवश्यक है?
    (a) साधारण विधेयक
    (b) धन विधेयक
    (c) वित्त विधेयक
    (d) संविधान संशोधन विधेयक
    Ans- d [IAS (Pre) 2003]
  35. राज्य सभा की लोक सभा के समान शक्तियाँ किस क्षेत्र में हैं?
    (a) नई अखिल भारतीय सेवाएँ गठित करने के विषय में
    (b) संविधान में संशोधन करने के विषय में
    (c) सरकार को हटाने के विषय में
    (d) कटौती प्रस्ताव प्रस्तुत करने के विषय में
    Ans- b [IAS (Pre) 2020]
  36. लोक सभा और राज्य सभा के बीच गतिरोध की किस स्थिति/किन स्थितियों में संसद की संयुक्त बैठक बुलाई जाती है?
    (1) साधारण विधि-निर्माण को पारित करने की स्थिति में
    (2) धन-विधेयक को पारित करने की स्थिति में
    (3) संविधान संशोधन विधेयक को पारित करने की स्थिति में
    निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिए :
    (a) केवल 1
    (b) केवल 2 और 3
    (c) केवल 1 और 3
    (d) 1, 2 और 3
    Ans- a [IAS (Pre) 2012]
  37. जब संसद् के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में कोई विधेयक निर्दिष्ट (रेफर) किया जाता है, तो इसे किसके द्वारा पारित किया जाना होता है?
    (a) उपस्थित तथा मत देने वाले सदस्यों का साधारण बहुमत
    (b) उपस्थित तथा मत देने वाले सदस्यों का तीन-चौथाई बहुमत
    (c) सदनों का दो-तिहाई बहुमत
    (d) सदनों का पूर्ण बहुमत
    Ans- a [IAS (Pre) 2015]
  38. निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
    (1) भारत में संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक अनुच्छेद 108 में स्वीकृत है।
    (2) लोकसभा तथा राज्यसभा की संयुक्त बैठक वर्ष 1961 ई० में हुई थी।
    (3) भारतीय संसद के दोनों सदनों की दूसरी संयुक्त बैठक बैंकिंग सेवा आयोग (निरसन) बिल को पारित करने के लिए हुई थी।
    इन कथनों में से कौन-से सही हैं?
    (a) 1 और 2
    (b) 2 और 3
    (c) 1 और 3
    (d) 1, 2 और 3
    Ans- d [IAS (Pre) 2003]
  39. निम्नलिखित में से कौन एक संघीय बजट की तैयारी और उसे संसद में पेश करने के लिए उत्तरदायी है?
    (a) राजस्व विभाग
    (b) आर्थिक कार्य विभाग
    (c) वित्तीय सेवाएँ विभाग
    (d) व्यय विभाग
    Ans- b [IAS (Pre) 2010]
  40. वित्त मंत्री संसद में बजट प्रस्तुत करते हुए उसके साथ अन्य प्रलेख भी प्रस्तुत करते हैं जिनमें ‘बृहद् आर्थिक रूपरेखा विवरण (The Macro Economic Framework Statement) ‘भी सम्मिलित रहता है । यह पूर्वोक्त प्रलेख निम्न आदेशन के कारण प्रस्तुत किया जाता है:
    (a) चिरकालिक संसदीय परम्परा के कारण
    (b) भारत के संविधान के अनुच्छेद 112 तथा अनुच्छेद 110(1) के कारण
    (c) भारत के संविधान के अनुच्छेद 113 के कारण
    (d) राजकोषीय उत्तरदायित्व एवं बजट प्रबन्धन अधिनियम, 2003 के प्रावधानों के कारण
    Ans- d [IAS (Pre) 2020]
  41. यदि वार्षिक संघीय बजट लोकसभा द्वारा पारित नहीं होता, तो
    (a) बजट में संशोधन कर दुबारा पेश किया जाता है।
    (b) सुझाव हेतु बजट राज्यसभा को भेज दिया जाता है।
    (c) संघीय वित्त मंत्री से त्यागपत्र देने के लिए कहा जाता है।
    (d) प्रधान मंत्री अपनी मंत्री परिषद् का त्यागपत्र पेश कर देता है।
    Ans- d [IAS (Pre) 2011]
  42. निम्नलिखित में से कौन-सी विधियाँ भारत के लोक वित्त पर संसदीय नियंत्रण रखने के काम आती हैं?
    (1) संसद् के सम्मुख वार्षिक वित्तीय विवरण का प्रस्तुत किया जाना
    (2) विनियोजन विधेयक के पारित होने के बाद ही भारत की संचित निधि से मुद्रा निकाल पाना।
    (3) अनुपूरक अनुदानों तथा लेखानुदान का प्रावधान
    (4) संसदीय बजट कार्यालय द्वारा समष्टिगत आर्थिक पूर्वानुमानों तथा व्यय हेतु सरकार के कार्यक्रम का एक नियतकालिक अथवा कम-से-कम मध्यवर्षीय पुनरावलोकन
    (5) संसद् में वित्त विधेयक का प्रस्तुत किया जाना
    निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिए :
    (a) केवल 1, 2, 3 और 5
    (b) केवल 1, 2 और 4
    (c) केवल 3, 4 और 5
    (d) 1, 2, 3, 4 और 5
    Ans- a [IAS (Pre) 2012]
  43. लेखानुमोदन और अंतिम बजट के बीच क्या अंतर है?
    (1) स्थाई सरकार लेखानुमोदन के प्रावधान का प्रयोग करती है, जबकि कार्यवाहक सरकार अंतरिम बजट के प्रावधान का प्रयोग करती है।
    (2) लेखानुमोदन सरकार के बजट के व्यय पक्ष मात्र से संबद्ध होता है, जबकि अंतरिम बजट में व्यय तथा आवती दोनों सम्मिलित होते हैं।
    उपर्युक्त में से कौन-सा/कौन-से कथन सही है/हैं?
    (a) केवल 1
    (b) केवल 2
    (c) 1 और 2 दोनों
    (d) न तो 1 और न ही 2
    Ans- b [IAS (Pre) 2011]
  44. बजट पर संसद के नियंत्रण के विषय में निम्नलिखित में से कौन सी बात सही नहीं है?
    (a) बजट के निर्माण में संसद का कोई हाथ नहीं होता।
    (b) संसद को समेकित निधि पर प्रभारित व्यय को बढ़ाने की शक्ति प्राप्त है।
    (c) संसद को राष्ट्रपति की सिफारिश के बिना कोई कर आरोपित करने की शक्ति प्राप्त नहीं है।
    (d) संसद को राष्ट्रपति की सिफारिश के बिना किसी कर में वृद्धि करने की शक्ति प्राप्त नहीं है।
    Ans- a [IAS (Pre) 1993]
  45. करों और सरकारी कामकाज के निर्वाह में हुई अन्य प्राप्तियों से संघीय सरकार को प्राप्त हुआ समूचा राजस्व जमा होता है।
    (a) भारत की आकस्मिकता निधि में
    (b) लोक लेखे में
    (c) भारत की संचित निधि में
    (d) निक्षेप तथा अग्रिम निधि में
    Ans- c [IAS (Pre) 2011]
  46. भारत की संचित निधि से निधि निकालने के लिए निम्नलिखित में से किसका अनुमोदन अनिवार्य है?
    (a) भारत के राष्ट्रपति
    (b) भारत की संसद
    (c) भारत के प्रधान मंत्री
    (d) संघीय वित्त मंत्री
    Ans- b [IAS (Pre) 2011]
  47. संघ की सरकार (यूनियन गवर्नमेंट) के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
    (1) राजस्व विभाग, संसद में प्रस्तुत किए जाने वाले केन्द्रीय बजट को तैयार करने के लिए उत्तरदायी है।
    (2) भारत की संसद के प्राधिकरण (ऑथराइजेशन) के बिना कोई धन भारत की संचित निधि से निकाला नहीं जा सकता।
    (3) लोक लेखा से किए जाने वाले सभी संवितरणों (डिस्बर्समेंट्स) के लिए भी भारत की संसद के प्राधिकरण की आवश्यकता होती है।
    उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
    (a) केवल 1 और 2
    (b) केवल 2 और 3
    (c) केवल 2
    (d) 1, 2 और 3
    Ans- c [IAS (Pre) 2015]
  48. संसद सदस्य स्थानीय क्षेत्र विकास योजना (MPLADS) के अन्तर्गत निधियों के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों में से कौन-से सही हैं ?
    (1) MPLADS निधियाँ टिकाऊ परिसंपत्तियों जैसे स्वास्थ्य, शिक्षा, आदि की भौतिक आधारभूत संरचनाओं के निर्माण में ही प्रयुक्त हो सकती हैं।
    (2) प्रत्येक सांसद की निधि का एक निश्चित अंश अनुसूचित जाति/जनजाति जनसंख्या के लाभार्थ प्रयुक्त होना आवश्यक है ।
    (3) MPLADS निधियाँ वार्षिक आधार पर स्वीकृत की जाती हैं और अप्रयुक्त निधि को अगले वर्ष के लिए अग्रेनीत नहीं किया जा सकता ।
    (4) कार्यान्वित हो रहे सभी कार्यों में से कम-से-कम 10% कार्यों का जिला प्राधिकारी द्वारा प्रति वर्ष निरीक्षण अनिवार्य है ।
    नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
    (a) केवल 1 और 2
    (b) केवल 3 और 4
    (c) केवल 1, 2 और 3
    (d) केवल 1, 2 और 4
    Ans- d [IAS (Pre) 2020]
  49. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
    (1) लोक सभा अथवा राज्य की विधान सभा के निर्वाचन में, जीतने वाले उम्मीदवार को निर्वाचित घोषित किए जाने के लिए, किए गए मतदान का कम-से-कम 50 प्रतिशत पाना अनिवार्य है।
    (2) भारत के संविधान में अधिकथित उपबंधों के अनुसार, लोकसभा में अध्यक्ष का पद बहुमत वाले दल को जाता है तथा उपाध्यक्ष का पद विपक्ष को जाता है।
    उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
    (a) केवल 1
    (b) केवल 2
    (c) 1 और 2 दोनों
    (d) न तो 1 और न ही 2
    Ans- d [IAS (Pre) 2017]
  50. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
    (1) संघ राज्यक्षेत्रों का राज्य सभा में प्रतिनिधित्व नही होता।
    (2) निर्वाचन झगड़ो का निर्णय करना मुख्य निर्वाचन आयुक्त के अधिकार-क्षेत्र में है।
    (3) भारत के संविधान के अनुसार, संसद में केवल लोक सभा और राज्य सभा होती है।
    उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/है?
    (a) केवल 1
    (b) 2 और 3
    (c) 1 और 3
    (d) कोई भी नहीं
    Ans- d [IAS (Pre) 2012]
  51. निम्न कथनों में से कौन-सा एक सही है?
    (a) केवल राज्यसभा में ही, न कि लोकसभा में मनोनीत सदस्य हो सकते हैं।
    (b) राज्यसभा में आंग्ल-भारतीय समुदाय के दो सदस्यों को मनोनीत करने का संविधान में प्रावधान है।
    (c) किसी मनोनीत सदस्य का मन्त्री पद के लिए नियुक्ति पर संवैधानिक वर्जना नहीं है।
    (d) मनोनीत सदस्य राष्ट्रपति तथा उपराष्ट्रपति के चुनाव में मत दे सकता है।
    Ans- c [IAS (Pre) 2003]

PART- 5: [Hindi] Previous Year Indian Parliament (भारतीय संसद) Objective Questions and Answers (MCQs) For CDS-I and II Exam (वर्ष 2009-2021 तक)

  1. संसद की संरचना के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
    (1) भारत की संसद, राष्ट्रपति, राज्य सभा तथा लोक सभा से बनती है।
    (2) भारत के राष्ट्रपति का प्रत्यक्ष निर्वाचन एक निर्वाचक मण्डल द्वारा किया जाता है, जो केवल संसद के दोनों सदनों के निर्वाचित सदस्यों से ही बनता है।
    नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
    (a) केवल 1
    (b) केवल 2
    (c) 1 और 2 दोनों
    (d) न तो 1 और न ही 2
    Ans- a [CDS (I) 2014]
  2. राज्यसभा के बारे में निम्नलिखित में से कौनसा/से कथन सही है/हैं?
    (1) राज्यसभा की अधिकतम अनुज्ञेय संख्या 250 है
    (2) राज्यसभा में, 238 सदस्य राज्यों और संघ राज्यक्षेत्रों से अप्रत्यक्ष रूप से निर्वाचित होते हैं।
    (3) अखिल भारतीय सेवाओं के सर्जन जैसे मामलों में इसकी लोकसभा के साथ समान रूप से विधायी शक्तियां हैं
    नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
    (a) केवल 1 और 2
    (b) 1, 2 और 3
    (c) केवल 2 और 3
    (d) केवल 1
    Ans- a [CDS (I) 2016]
  3. राज्यसभा में राज्यों को स्थान किस प्रकार दिए गए हैं?
    (a) उनकी जनसंख्या के अनुसार
    (b) समान रूप से
    (c) जनसंख्या और आर्थिक स्थिति के आधार पर
    (d) वर्तमान आर्थिक स्थिति के आधार पर
    Ans- a [CDS (II) 2012]
  4. भारत के संविधान की निम्नलिखित में से किस अनुसूची में प्रत्येक राज्य से निर्वाचित होने वाले राज्य सभा के सदस्यों की संख्या को निर्धारित किया गया है?
    (a) पाँचवीं अनुसूची
    (b) तीसरी अनुसूची
    (c) छठी अनुसूची
    (d) चौथी अनुसूची
    Ans- d [CDS (II) 2017]
  5. राज्य सभा का विशिष्ट क्षेत्राधिकार होता है
    (a) नए राज्यों के निर्माण में
    (b) युद्ध की घोषणा करने में
    (c) वित्तीय आपात में
    (d) राज्य सूची के किसी विषय पर संसद को कानून बनाने के लिए प्राधिकृत करने में
    Ans- d [CDS (II) 2019]
  6. राज्य सभा की शक्तियों के सम्बन्ध में, निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सही नहीं है?
    (a) राज्य सभा में धन विधेयक पुरःस्थापित नहीं किया जा सकता है
    (b) राज्य सभा के पास धन विधेयक को अस्वीकार या संशोधित करने की शक्ति नहीं होती है
    (c) राज्य सभा वार्षिक वित्तीय विवरण पर चर्चा नहीं कर सकती है
    (d) राज्य सभा के पास अनुदान-मांगों पर मत देने की शक्ति नहीं होती है
    Ans- c [CDS (I) 2012]
  7. अखिल भारतीय सेवाओं के बारे में, निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?
    (a) संसद के एक अधिनियम द्वारा अखिल भारतीय सेवाएँ सृजित की जा सकती हैं।
    (b) अखिल भारतीय सेवाओं के सृजन के लिए राज्य सभा की मंजूरी अनिवार्य नहीं है।
    (c) अखिल भारतीय सेवाओं के लिए भर्ती के नियम UPSC द्वारा निर्धारित किए गए हैं।
    (d) अखिल भारतीय सेवाओं की सेवा की शर्तें UPSC द्वारा बदली जा सकती हैं।
    Ans- a [CDS (II) 2017]
  8. निम्नलिखित में से किसे राज्य सभा में पहले पुरःस्थापित (पेश) नहीं किया जा सकता?
    (a) संवैधानिक संशोधन
    (b) CAG रिपोर्ट
    (c) वार्षिक वित्तीय विवरण
    (d) किसी राज्य की सीमाएँ बदलने के लिए विधेयक
    Ans- c [CDS (II) 2017]
  9. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
    (1) लोक सभा की कुल निर्वाचित सदस्यता राज्यों में राज्य की जनसंख्या और क्षेत्रफल के आधार पर वितरित है।
    (2) भारत के संविधान के 84वें संशोधन अधिनियम ने, 42वें संशोधन द्वारा अधिरोपित निर्वाचन-क्षेत्रों के परिसीमन पर लगे रोक को उठा लिया।
    उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
    (a) केवल 1
    (b) केवल 2
    (c) 1 और 2 दोनों
    (d) न तो 1 और न ही 2
    Ans- c [CDS (I) 2010]
  10. भारत में पहला परिसीमन आयोग किस वर्ष गठित किया गया था?
    (a) 1949
    (b) 1950
    (c) 1951
    (d) 1952
    Ans- d [CDS (I) 2020]
  11. निम्नलिखित कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?
    (1) भारत में पंजीकृत मतदाता भारत के किसी भी निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा के लिए चुनाव लड़ सकता है।
    (2) लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 के अनुसार, यदि कोई व्यक्ति किसी अपराध के लिए दोषसिद्ध है और उसे 2 वर्ष या अधिक के कारावास का दंडादेश दिया गया है, तो यह चुनाव लड़ने के लिए अनर्हता होगी।
    नीचे दिए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए
    (a) केवल 1
    (b) केवल 2
    (c) 1 और 2 दोनों
    (d) न तो 1 न ही 2
    Ans- c [CDS (II) 2010]
  12. निम्नलिखित दशाओं में से किस/किन में लोक सभा की सदस्यता के लिए चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार को जमानत राशि वापस लौटायी जाती है?
    (1) यदि उम्मीदवार द्वारा प्रस्तुत नामांकन अवैध पाया जाता है।
    (2) वैध पाये जाने के बावजूद उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले लेता है ।
    (3) उम्मीदवार चुनाव में पराजित हो जाता है। परन्तु वह मतदान में डाले गए कुल वैध मतों का 1/6 प्राप्त कर लेता है।
    नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर
    चुनिए :
    (a) केवल 1 और 2
    (b) 1, 2 और 3
    (c) केवल 2 और 3
    (d) केवल 1
    Ans- b [CDS (II) 2009]
  13. जब आपात की उद्घोषणा संक्रिया में है, तब लोक सभा की अवधि कितनी अवधि तक के लिए बढ़ाई जा सकती है?
    (a) तीन महीने से अनधिक
    (b) नौ महीने से अनधिक
    (c) एक बार में एक वर्ष
    (d) एकबार में दो वर्ष
    Ans- c [CDS (I) 2012]
  14. लोकसभा का कोई सदस्य सदन का सदस्य बने रहने से निरहित नहीं हो जाता, यदि वह सदस्य:
    (a) जिस राजनीतिक दल से निर्वाचित होकर आया था/आयी थी, उससे स्वैच्छिक रूप से अपनी सदस्यता छोड़ देता/देती है
    (b) जिस राजनीतिक दल से सदन में निर्वाचित हुआ था/हुई थी, उससे निष्कासित कर दिया गया/दी गई हो
    (c) एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में निर्वाचित होने के पश्चात् किसी राजनीतिक दल में सम्मिलित हो जाता है
    (d) अपने राजनीतिक दल द्वारा दिए गए निदेश के विपरीत मतदान से प्रविरत रहता हो
    Ans- b [CDS (I) 2016]
  15. एक व्यक्ति संसद के किसी भी सदन का सदस्य होने के लिए और सदस्य के रूप में चुने जाने के लिए अयोग्य होता है, यदि वह व्यक्ति
    (1) भारत सरकार अथवा किसी राज्य सरकार के अधीन लाभ का कोई पद धारण किए हुए हो, संसद उपविधि द्वारा घोषित किसी पद के धारक को अयोग्य नहीं ठहराए जाने को छोड़कर
    (2) अनुन्मुक्त दिवालिया हो
    (3) भारत के संविधान की दसवीं अनुसूची के अंतर्गत अयोग्य ठहराया गया हो
    (4) विक्षिप्त दिमाग वाला हो और एक सक्षम न्यायालय द्वारा उसे ऐसा घोषित किया गया हो
    नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
    (a) केवल 1, 2 और 4
    (b) 1, 2, 3 और 4
    (c) केवल 3 और 4
    (d) केवल 1, 2 और 3
    Ans- b [CDS (I) 2018]
  16. लोक सभा के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
    (1) अध्यक्ष का निर्वाचन ऐसी तिथि को होगा जो प्रधानमंत्री नियत करे और महासचिव प्रत्येक सदस्य को इस तिथि की सूचना भेजेगा।
    (2) उपाध्यक्ष का निर्वाचन ऐसी तिथि को होगा जो अध्यक्ष नियत करे और महासचिव प्रत्येक सदस्य को इस तिथि की सूचना भेजेगा ।
    (3) इस प्रकार नियत तिथि के पूर्व दिन दोपहर से पहले किसी समय, कोई भी सदस्य इस प्रस्ताव की लिखित सूचना दे सकता है कि दूसरे सदस्य को सदन के उपाध्यक्ष के रूप में चुना जाये ।
    उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
    (a) केवल 2 और 3
    (b) केवल 2
    (c) केवल 1 और 3
    (d) 1, 2 और 3
    Ans- a [CDS (II) 2012]
  17. किसी संसदीय दल अथवा गुट को मान्यता प्रदान करते समय लोक सभा अध्यक्ष द्वारा निम्नलिखित किस सिद्धान्त/किन सिद्धान्तों पर ध्यान दिया जाता है?
    (1) ऐसे सदस्यों का संघ जिनका सदन के भीतर और बाहर एक संगठन हो
    (2) ऐसे सदस्यों का संघ जिनकी संख्या, सदन के कुल सदस्यों की संख्या की कम-से-कम एक-तिहाई हो
    (3) ऐसे सदस्यों का संघ जिनका संसदीय कार्य का एक विशिष्ट कार्यक्रम हो
    नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
    (a) 1, 2 और 3
    (b) केवल 1
    (c) केवल 1 और 3
    (d) केवल 2 और 3
    Ans- c [CDS (I) 2014]
  18. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
    (1) भारत के राष्ट्रपति को, लोकसभा के अध्यक्ष को नियुक्त करने और हटाने की शक्ति होगी
    (2) अध्यक्ष को अपने कार्यालय के कृत्यों का निर्वहन अपने पूरे कार्यकाल के दौरान स्वयं करना होता है और वह स्टेशन से अपनी अनुपस्थिति या अपनी बीमारी के दौरान अपने कृत्यों को उपाध्यक्ष को प्रत्यायोजित नहीं कर सकता
    उपर्युक्त में से कौनसा/से कथन सही है/हैं ?
    (a) केवल 1
    (b) केवल 2
    (c) 1 और 2 दोनों
    (d) न तो 1, न ही 2
    Ans- d [CDS (I) 2016]
  19. लोकसभा के अध्यक्ष को पद से किसके द्वारा हटाया जा सकता है?
    (a) सदन में बहुमत वाले दल द्वारा, अविश्वास प्रस्ताव को अपनाकर
    (b) सदन की कुल सदस्यता के कम-से-कम आधे सदस्यों द्वारा पारित संकल्प द्वारा
    (c) सदन की कुल सदस्यता के कम-से-कम दो-तिहाई सदस्यों द्वारा पारित संकल्प द्वारा
    (d) सदन के सभी सदस्यों के बहुमत द्वारा पारित संकल्प द्वारा
    Ans- d [CDS (II) 2012]
  20. लोक सभा के उपाध्यक्ष से सम्बन्धित कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
    (1) 1950 में भारतीय संविधान के प्रवर्तित होने के बाद उपाध्यक्ष के पद को और अधिक प्रमुख स्थान प्राप्त हुआ।
    (2) उसका निर्वाचन सदस्यों के मध्य से ही होता है।
    (3) वह पद पर तब तक बना/बनी रह सकता/सकती है जब तक वह सदन का/की सदस्य/सदस्या बना/बनी रहे।
    नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
    (a) केवल 1
    (b) केवल 1 और 2
    (c) 1, 2 और 3
    (d) केवल 2 और 3
    Ans- c [CDS (I) 2014]
  21. आम चुनावों के बाद, अल्पकालीन अध्यक्ष
    (a) लोक सभा द्वारा निर्वाचित किया जाता है
    (b) भारत के राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त किया जाता है
    (c) उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायमूर्ति द्वारा नियुक्त किया जाता है
    (d) लोक सभा का ज्येष्ठतम सदस्य होता है।
    Ans- d [CDS (II) 2015]
  22. अस्थायी अध्यक्ष का क्या कार्य है?
    (a) अध्यक्ष की अनुपस्थिति में सदन की कार्यवाही संचालित करना
    (b) जब अध्यक्ष का निर्वाचन होना असंभावित हो, अध्यक्ष के रूप में स्थानापन्न होना
    (c) नियमित अध्यक्ष के निर्वाचित होने तक कार्यभार ग्रहण किए रहना एवं सदस्यों को शपथ दिलाना
    (d) सदस्यों के निर्वाचन प्रमाणपत्रों की प्रामाणिकता की संवीक्षा करना
    Ans- c [CDS (II) 2009, CDS (I) 2011]
  23. निम्नलिखित में से कौन लोक सभा का प्रथम अध्यक्ष (स्पीकर) था?
    (a) एम० ए० आयंगर
    (b) जी० वी० मावलंकर
    (c) सरदार हुकम सिंह
    (d) एन० संजीव रेड्डी
    Ans- b [CDS (I) 2009]
  24. भारतीय संसद में शून्य काल कब शुरू होता है?
    (a) बैठक के पहले घंटे पर
    (b) बैठक के अंतिम घंटे पर
    (c) दोपहर 12.00 बजे
    (d) कोई नियत समय नहीं है
    Ans- c [CDS (II) 2010]
  25. संसद में प्रक्रिया और कार्य संचालन नियम के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही नहीं है?
    (a) राज्य के मामलों पर चर्चा करना
    (b) अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति समुदायों के दमन में पुलिस बल के प्रयोग के मुद्दों पर चर्चा करना
    (c) संघ सरकार के नियंत्रण के अधीन किसी उपक्रम में हिंसक व्यवधानों से निपटने के मुद्दों पर चर्चा करना
    (d) औद्योगिक श्रमिकों की माँगों को दबा देने संबंधी मुद्दों पर चर्चा करना
    Ans- a [CDS (II) 2018]
  26. भारत की संसद में सरकारी कार्य के संचालन के संदर्भ में, ‘समापन’ (क्लोज़र) शब्द क्या निर्दिष्ट करता है?
    (a) संसद की एक दिन की बैठक की समाप्ति पर चर्चा का निलंबन
    (b) विधायी प्रक्रिया का कोई नियम जिसके अधीन किसी प्रस्ताव पर आगे चर्चा रोकी जा सकती है
    (c) संसद सत्र की समाप्ति
    (d) विपक्ष को महत्वपूर्ण दस्तावेज दिखाने से सरकार की ओर से इन्कार
    Ans- b [CDS (II) 2011]
  27. संसद में किसी स्थगन प्रस्ताव की विषयवस्तु
    (1) संघ सरकार के आचरण से सीधे सम्बन्धित होनी चाहिए
    (2) संविधान के अनुरूप अपने कर्तव्यों के पालन में भारत सरकार की विफलता को शामिल कर सकती है
    नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
    (a) केवल 1
    (b) केवल 2
    (c) 1 और 2 दोनों
    (d) न तो 1 और न ही 2
    Ans- b [CDS (I) 2014]
  28. कुछ विधेयकों का पुरःस्थापन या अग्रसरण नहीं हो सकता, जब तक कि राष्ट्रपति की स्वीकृति न मिल जाए। तथापि, कुछ और मामलों में किसी स्वीकृति की आवश्यकता नहीं है। निम्नलिखित में से कौन-से मामले में ऐसी स्वीकृति की आवश्यकता नहीं है?
    (a) वित्तीय विषयों से सम्बन्धित विधेयकों के पुरःस्थापन और संशोधनों को प्रस्तावित करने के लिए
    (b) नए राज्यों के निर्माण या वर्तमान राज्यों के क्षेत्रों में परिवर्तन से सम्बन्धित विधेयक के पुरःस्थापन के लिए
    (c) किसी कर के घटाने या उत्सादन करने हेतु उपबन्ध बनाने का संशोधन प्रस्तावित करने के लिए
    (d) किसी विधेयक के पुरःस्थापन या संशोधन प्रस्तावित करने के लिए जो ऐसे कराधान पर प्रभाव डाले, जिनमें राज्यों का हित है
    Ans- c [CDS (I) 2014]
  29. किसी विधेयक के संसद के सदनों द्वारा पारित किए जाने के पश्चात्, उसे राष्ट्रपति के समक्ष प्रस्तुत किया जाता है, जो उस विधेयक पर या तो अनुमति देगा या अनुमति रोक लेगा। राष्ट्रपति
    (a) अनुमति छः मास के भीतर दे सकता है
    (b) अनुमति प्रदान या विधेयक को अस्वीकार यथासम्भव शीघ्र कर सकता है
    (c) विधेयक को उसके समक्ष प्रस्तुत किए जाने के पश्चात्, उस विधेयक को यथासम्भव शीघ्र इस संदेश के साथ लौटा सकता है कि सदन विधेयक पर पुनर्विचार करे
    (d) सदनों द्वारा विधेयक को फिर से पारित किए जाने के बाद भी अपनी अनुमति रोक सकता है
    Ans- c [CDS (I) 2014]
  30. कोई विधेयक ‘धन विधेयक’ तभी समझा जाएगा, जब उसके कोई उपबंध
    (1) किसी कर के अधिरोपण, उत्सादन, परिहार, परिवर्तन या विनियमन से संबंधित हैं
    (2) भारत की संचित निधि में से धन के विनियोग से संबंधित हैं
    (3) जुर्मानों या अन्य आर्थिक दंडों के अधिरोपण से संबंधित हैं
    (4) अनुज्ञप्तियों के लिए शुल्क या की गई सेवाओं के लिए शुल्क के संदाय से संबंधित हैं
    नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए ।
    (a) केवल 1 और 2
    (b) 1, 3 और 4
    (c) 1, 2 और 3
    (d) केवल 2
    Ans- a [CDS (II) 2015]
  31. लोक सभा द्वारा पारित किसी धन विधेयक को राज्य सभा द्वारा कितने सप्ताहों तक रोककर रखा जा सकता है?
    (a) दो
    (b) तीन
    (c) चार
    (d) पाँच
    Ans- a [CDS (II) 2017]
  32. निम्नलिखित विधेयकों में से किसे/किन्हें पारित करने के लिए संसद के दोनों सदनों के बीच गतिरोध को सुलझाने हेतु संसद की एक संयुक्त बैठक की सहायता ली जाती है?
    (1) धन विधेयक
    (2) सांविधानिक संशोधन विधेयक
    (3) साधारण विधेयक
    नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए ।
    (a) केवल 1
    (b) केवल 2 और 3
    (c) केवल 3
    (d) 1, 2 और 3
    Ans- c [CDS (II) 2017]
  33. भारत में संसद के सदनों का संयुक्त अधिवेशन के बारे में निम्नलिखित कथनों में से कौन-से सही है?
    (1) यह दोनों सदनों के बीच गतिरोध के निराकरण हेतु कदम उठाने के लिए राष्ट्रपति को सशक्त करने वाला समर्थकर उपबन्ध है।
    (2) संयुक्त बैठक में अधिवेशित होने के लिए सदनों को आहूत करना राष्ट्रपति पर बाध्यकारी नहीं है।
    (3) इसे राष्ट्रपति द्वारा अधिसूचित किया जाता है |
    (4) लोक सभा की सर्वोच्चता स्थापित करने हेतु प्रायः इसका आश्रय लिया जाता है।
    नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
    (a) केवल 1 और 2
    (b) 1, 2 और 3
    (c) केवल 2 और 3
    (d) 3 और 4
    Ans- b [CDS (I) 2014]
  34. संसद की संयुक्त बैठक के लिए गणपूर्ति (कोरम) क्या है?
    (a) सदन के सदस्यों की कुल संख्या का 1/12
    (b) सदन के सदस्यों की कुल संख्या का 1/6
    (c) सदन के सदस्यों की कुल संख्या का 1/10
    (d) सदन के सदस्यों की कुल संख्या का 2/3
    Ans- c [CDS (II) 2009]
  35. भारत के संविधान के निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद के अधीन, प्रत्येक वित्तीय वर्ष के लिए भारत सरकार की प्राक्कलित प्राप्तियों और व्यय का एक विवरण संसद के समक्ष रखा जाता है?
    (a) अनुच्छेद 110
    (b) अनुच्छेद 111
    (c) अनुच्छेद 112
    (d) अनुच्छेद 113
    Ans- c [CDS (II) 2019]
  36. प्रत्येक वित्तीय वर्ष के लिए भारत सरकार का ‘वार्षिक वित्तीय लेखा-विवरण’ सदन में उस दिन प्रस्तुत किया जाएगा, जो
    (a) लोक सभा अध्यक्ष निर्देशित करे
    (b) भारत का राष्ट्रपति निर्देशित करे
    (c) संसद विनिश्चित करे
    (d) वित्त मंत्री विनिश्चित करे
    Ans- b [CDS (I) 2014]
  37. संसद में बजट पारित करने का सही अनुक्रम निर्धारित कीजिए:
    (a) लेखानुदान – वित्त विधेयक – विनियोग विधेयक – बजट पर चर्चा
    (b) वित्त विधेयक – विनियोग विधेयक – बजट पर चर्चा – लेखानुदान
    (c) बजट पर चर्चा – लेखानुदान – वित्त विधेयक – विनियोग विधेयक
    (d) बजट पर चर्चा – विनियोग विधेयक – वित्त विधेयक – लेखानुदान
    Ans- d [CDS (II) 2009]

Dear students, we hope that you have enjoyed and found the specific questions on “Indian Parliament Objective Question in Hindi” provided by crackgovexam helpful in improving your knowledge. If you liked the Indian Parliament MCQs (भारतीय संसद MCQ) provided by crackgovexam, please do share them with your friends on Facebook, Twitter, WhatsApp, and Google Plus. If you have any questions related to Indian Parliament Objective Questions, feel free to ask us in the comments section.

Thank you!

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here