Previous Year High Court Objective Question | उच्च न्यायालय MCQ Question in Hindi For Competitive Exam

0
1540
Share this Post On:

Last updated on October 11th, 2023 at 08:18 am

Previous Year High Court (उच्च न्यायालय) Objective Question in Hindi For SSC, Railways, UPPCS, IAS, CDS, BPSC, MPPCS Exam

High Court Objective Question: Dear Readers, आज मैं Indian Polity का एक महत्वपूर्ण Chapter उच्च न्यायालय (High Court) का MCQ Question Hindi में share करने जा रहा हूं| Objective Question Of High Court (उच्च न्यायालय का वस्तुनिष्ठ प्रश्न) in Hindi में जितने भी MCQ Question को cover किया गया है, वो आपके आने वाले SSC CGL, CHSL, CPO, MTS, Railways, BPSC, UPSC, UPPCS, MPPSC, Uttarakhand PCS, RAS/RTS, Chhattisgarh PSC, UP RO/ARO, UP UDA/LDA, Jharkhand PSC, UPSC CDS etc. Exams के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे| इसमें जितने भी High Court Objective Question and Answer (उच्च न्यायालय का वस्तुनिष्ठ प्रश्न) cover किया गया है सारे Questions different-different Competitive Exams में पूछे जा चुके हैं अतः आपलोग इसे अच्छी तरह से याद कर ले|
[Note- यदि आपलोगों को Crackgovexam द्वारा दी गई उच्च न्यायालय MCQ पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा Like And Share करें जिससे दूसरों को भी फायदा हो सके]

PART- 1: Previous Year High Court (उच्च न्यायालय) MCQ Question And Answer in Hindi For SSC CGL, CHSL, CPO, MTS (वर्ष 1999-2022 तक)

(1) उच्च न्यायालय का न्यायाधीश बनने के लिए कम से कम कितने वर्ष की उच्च न्यायालय के अधिवक्ता के रूप में वकालत का अनुभव होना चाहिए?
(a) 10 वर्ष
(b) 5 वर्ष
(c) 15 वर्ष
(d) 20 वर्ष
Ans- a [SSC CGL 2015, SSC CHSL 2015]
(2) भारत के संविधान के अनुच्छेद ___________ में कहा गया है कि उच्च न्यायालय के न्यायाधीश को भारत के मुख्य न्यायाधीश और राज्य के राज्यपाल के परामर्श से राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त किया जाएगा|
(a) 21
(b) 217
(c) 201
(d) 72
Ans- b [SSC CPO (12-3-2019) Shift-1]
(3) किसी उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की पेंशन प्रभारित की जाती है-
(a) राज्य के लोक लेखा को
(b) भारत की संचित निधि को
(c) भारत के लोक लेखा को
(d) राज्य की संचित निधि को
Ans- b [SSC CHSL 2012]
(4) एक उच्च न्यायालय से दूसरे में किसी न्यायाधीश के स्थानांतरण के लिए कौन प्राधिकृत है?
(a) राष्ट्रपति
(b) भारत के प्रमुख न्यायाधीश
(c) सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों का एक अधिशासी मंडल
(d) विधि मंत्री
Ans- a [SSC CGL 2002]
(5) भारतीय संविधान का अनुच्छेद 222 “एक न्यायाधीश का एक उच्च न्यायालय से दूसरे में स्थानांतरण” किससे संबंधित है?
(a) राज्यनीति के निर्देशित सिद्धांत
(b) केंद्र सरकार
(c) राज्य सरकार
(d) भारतीय नागरिक के मौलिक अधिकार
Ans- c [SSC CHSL (23-1-2017) Shift-1]
(6) उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की सेवानिवृत्ति की आयु क्या है?
(a) 56
(b) 62
(c) 65
(d) 60
Ans- b [SSC CHSL (7-6-2022) Shift-2]
(7) भारतीय संविधान के किस संशोधन के तहत उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की सेवानिवृत्ति की आयु 60 से 62 वर्ष की गई थी?
(a) 10वें
(b) 12वें
(c) 15वें
(d) 245वें
Ans- c [SSC CGL (17-8-2017) Shift-1]
(8) उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश को वकील के रूप में काम करने की अनुमति नहीं होती-
(a) उच्चतम न्यायालय में
(b) भारत के किसी भी न्यायालय में
(c) उच्च न्यायालयों में
(d) उस उच्च न्यायालय में जिससे वह सेवानिवृत्त हुआ है
Ans- d [SSC CGL 2012]
(9) उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों को उनका कार्यकाल समाप्त होने से पहले ही अक्षमता अथवा सिद्ध कदाचार के आधार पर उनके कार्यालय से किसके द्वारा हटाया जा सकता है?
(a) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(b) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
(c) संसद के दोनों सदनों की सिफारिशों पर राष्ट्रपति
(d) विशेष बहुसंख्या सहित संसद के दोनों सदन
Ans- c [SSC CHSL 2012]
(10) उच्च न्यायालय के न्यायाधीश को कौन हटा सकता है?
(a) विशेष बहुमत से पारित संसद के प्रस्ताव पर राष्ट्रपति
(b) राष्ट्रपति अपनी ओर से
(c) मुख्यमंत्री की सलाह पर राज्यपाल
(d) भारत के मुख्य न्यायाधीश की सलाह पर राष्ट्रपति
Ans- a [SSC MTS 2013]
(11) भारत के संविधान के अनुच्छेद ___________ के अनुसार, देश के सभी उच्च न्यायालयों के लिए अंग्रेजी आधिकारिक भाषा है।
(a) 348 (1)
(b) 329 (1)
(c) 336 (1)
(d) 315 (1)
Ans- a [SSC CGL (17-8-2021) Shift-3]
(12) एक रिट किसके द्वारा जारी की जाती है?
(a) कोई उच्च न्यायालय
(b) कोई उप-न्यायालय
(c) जिला न्यायालय
(d) प्रशासनिक अधिकरण
Ans- a [SSC CGL 2014]
(13) निम्नलिखित में से क्या उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय दोनों की अधिकारिता के अधीन आता है?
(a) संविधान के उल्लंघन के विरुद्ध संरक्षण
(b) केंद्र और राज्यों के बीच विवाद
(c) राज्यों के बीच परस्पर विवाद
(d) मूल अधिकारों का संरक्षण
Ans- d [SSC CGL 2015]
(14) भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद उच्च न्यायालय को नागरिकों के मौलिक अधिकारों के प्रवर्तन के लिए रिट जारी करने का अधिकार देता है?
(a) अनुच्छेद 235
(b) अनुच्छेद 242
(c) अनुच्छेद 226
(d) अनुच्छेद 230
Ans- c [SSC CHSL (10-6-2022) Shift-3]
(15) भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत, किसी नागरिक के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन हो रहा है तो वह उच्च न्यायालय जा सकता है?
(a) अनुच्छेद 36
(b) अनुच्छेद 226
(c) अनुच्छेद 254
(d) अनुच्छेद 256
Ans- b [SSC CHSL (8-3-2018) Shift-3]
(16) उच्च न्यायालय में अपील की जा सकती है यदि सत्र न्यायालय ने दंड दिया हो-
(a) एक वर्ष या अधिक का
(b) दो वर्ष या अधिक का
(c) तीन वर्ष या अधिक का
(d) सात वर्ष या अधिक का
Ans- d [SSC CPO 2006]
(17) भारतीय संविधान का अनुच्छेद 228 “कुछ मामलों का उच्च न्यायालय में स्थानांतरण” किससे संबंधित है?
(a) राज्य नीति के निर्देशित सिद्धांत
(b) राज्य सरकार
(c) केंद्र सरकार
(d) भारतीय नागरिक के मौलिक अधिकार
Ans- b [SSC CHSL (29-1-2017) Shift-2]
(18) निम्न में से कौन सा विकल्प उच्च न्यायालय के क्षेत्राधिकार के संदर्भ में सही नहीं है?
(a) यह भारत के राष्ट्रपति को सलाहकारी राय प्रदान करता है।
(b) इसको न्यायिक पुनरावलोकन की शक्ति प्राप्त होती है।
(c) यह अपने अधिकार क्षेत्र के अधीनस्थ न्यायालयों को नियंत्रित करता है।
(d) रिट इनके अधिकार क्षेत्र में आता है।
Ans- a [SSC CGL (13-12-2022) Shift-3]
(19) हमारे देश में न्यायपालिका की स्वतंत्रता के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है?
(a) न्यायाधीश अपने वेतन और भत्तों के लिए वित्तीय रूप से कार्यपालिका और विधायिका दोनों पर निर्भर होते हैं।
(b) भारतीय संविधान में न्यायधीशों को हटाने के संबंध में दी गई प्रक्रिया अत्यंत कठिन है।
(c) न्यायपालिका के पास न्यायालय की अवमानना करने वालों को दंडित करने की शक्ति होती है।
(d) न्यायधीशों की नियुक्ति की प्रक्रिया में विधानमंडल शामिल नहीं होता है।
Ans- a [SSC CPO (11-11-2022) Shift-2]
(20) उच्च न्यायालय के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है?
(a) यह निचली अदालतों से अपील की सुनवाई कर सकता है।
(b) यह राज्य के अधिकार-क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मामलों की सुनवाई कर सकता है।
(c) यह भारत के राष्ट्रपति को सलाहकारी राय दे सकता है।
(d) यह मौलिक अधिकारों की रक्षा के विभिन्न रिट जारी कर सकता है।
Ans- c [SSC CPO (9-11-2022) Shift-1]
(21) भारत के एक उच्च न्यायालय ने यह निर्णय दिया था कि “बंद असांवैधानिक तथा दंडात्मक है” क्योंकि-
(a) इससे लोगों के कुछ समूहों के मौलिक अधिकारों का हनन होता है
(b) यह किसी मौलिक स्वतंत्रता का कार्य रूप नहीं है
(c) इससे उत्पादन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है
(d) यह विरोध करने के अधिकार का भाग नहीं है
Ans- a [SSC CGL 2003]
(22) सबसे पहले किस उच्च न्यायालय ने घोषणा की थी कि ‘बंद’ असंवैधानिक है?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) केरल
(d) ओडिशा
Ans- c [SSC MTS 2011]
(23) भारत में वर्ष 2009 में निम्नलिखित में से किस उच्च न्यायालय ने समलैंगिक यौन संबंधों को कानूनी करार दिया?
(a) मिजोरम
(b) गोवा
(c) दिल्ली
(d) चंडीगढ़
Ans- c [SSC MTS 2014]

(24) भारतीय संविधान का अनुच्छेद 231 “एक साँझा उच्च न्यायालय की दो या दो से अधिक राज्यों के लिए स्थापना” किससे संबंधित है?
(a) राज्य सरकार
(b) राज्य नीति के निर्देशित सिद्धांत
(c) केन्द्र सरकार
(d) भारतीय नागरिक के मौलिक अधिकार
Ans- a [SSC CHSL (27-1-2017) Shift-1]
(25) भारत में स्थापित पहला उच्च न्यायालय कौन सा है?
(a) मद्रास
(b) कलकत्ता
(c) दिल्ली
(d) बॉम्बे
Ans- b [SSC CHSL (6-8-2021) Shift-3]
(26) निम्नलिखित में से सबसे पुराना उच्च न्यायालय कौन-सा है?
(a) दिल्ली उच्च न्यायालय
(b) कलकत्ता उच्च न्यायालय
(c) इलाहाबाद उच्च न्यायालय
(d) कर्नाटक उच्च न्यायालय
Ans- b [SSC CHSL (26-5-2022) Shift-1]
(27) मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय की पीठ स्थित है
(a) भोपाल में
(b) जबलपुर में
(c) ग्वालियर में
(d) इंदौर में
Ans- b [SSC CGL 2012]
(28) केरल उच्च न्यायालय की पीठ स्थित है-
(a) एर्नाकुलम में
(b) कोट्टायम में
(c) तिरुवनंतपुरम में
(d) कोल्लम में
Ans- a [SSC CGL 2012]
(29) लक्षद्वीप का उच्च न्यायालय भारत के किस राज्य में स्थित है?
(a) तमिलनाडु
(b) केरल
(c) आंध्र प्रदेश
(d) कर्नाटक
Ans- b [SSC CPO (3-7-2017) Shift-2]
(30) केरल और लक्षद्वीप का उच्च न्यायलय कहाँ स्थित है?
(a) एर्नाकुलम
(b) कोच्ची
(c) त्रिस्सूर
(d) कन्नूर
Ans- a [SSC MTS (7-8-2019) Shift-2]
(31) अंडमान और निकोबार दीप समूह का उच्च न्यायालय भारत के किस राज्य में स्थित है?
(a) तमिलनाडु
(b) पश्चिम बंगाल
(c) आंध्र प्रदेश
(d) कर्नाटक
Ans- b [SSC CPO (2-7-2017) Shift-2]
(32) अंडमान और निकोबार क्षेत्राधिकार किस उच्च न्यायालय के अंतर्गत आता है?
(a) ओडिशा
(b) मद्रास
(c) कलकत्ता
(d) आंध्र प्रदेश
Ans- c [SSC MTS (7-8-2019) Shift-3]
(33) उच्च न्यायालयों और उनकी सीटों के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही ढंग से सुमेलित है?
(a) उत्तराखंड – नैनीताल
(b) मध्य प्रदेश – ग्वालियर
(c) गुजरात – गांधीनगर
(d) ओडिशा – संबलपुर
Ans- a [SSC CPO (11-12-2019) Shift-2]
(34) निम्नलिखित का मिलान कीजिए –
संघ राज्यक्षेत्र कार्यक्षेत्र (उच्च न्यायालय)
A. पांडिचेरी 1. केरल
B. अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह 2. बंबई
C. लक्षद्वीप 3. मद्रास
D. दमन और दीव 4. कलकत्ता
(a) A-3, B-4, C-1, D-2
(b) A-1, B-3, C-4, D-2
(c) A-1, B-2, C-3, D-4
(d) A-1, B-4, C-3, D-2
Ans- a [SSC Tax Asst. 2009]
(35) भारत में उच्च न्यायालय की प्रथम महिला मुख्य न्यायाधीश ___________ थी|
(a) रूमा पाल
(b) फातिमा बीबी
(c) लीला सेठ
(d) इंदु मल्होत्रा
Ans- c [SSC CPO (14-3-2019) Shift-2]
(36) अधीनस्थ न्यायालयों का पर्यवेक्षण कौन करता है?
(a) उच्चतम न्यायालय
(b) जिला न्यायालय
(c) उच्च न्यायालय
(d) संसद
Ans- c [SSC CGL (3-9-2016) Shift-3]
(37) जिला न्यायालयों के न्यायाधीशों की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है?
(a) राज्यपाल
(b) मुख्यमंत्री
(c) विधि मंत्री
(d) राष्ट्रपति
Ans- a [SSC CGL 2013, SSC CGL 2012]
(38) लोक अदालतें किसके अधीन बनाई गई हैं?
(a) कानूनी सुलह अधिनियम
(b) विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम
(c) न्याय अधिनियम का प्रशासन
(d) पंचाट और सुलह अधिनियम
Ans- b [SSC CGL (6-6-2019) Shift-1]
(39) निम्नलिखित में से एक विकल्प को छोड़कर बाकी सभी लोक अदालत के लक्ष्य हैं| वह विकल्प क्या है?
(a) कमजोर वर्ग के लिए न्याय सुनिश्चित करना
(b) मामलों को बड़ी मात्रा में निपटाना
(c) आम आदमी के हाथों में शासन करने का अधिकार सौंपना
(d) लागत और देरी को न्यूनतम करना
Ans- c [SSC CHSL (8-1-2017) Shift-3]
(40) भारतीय संविधान का कौन-सा स्तम्भ उसका अंतिम व्याख्याता है?
(a) कार्यपालिका
(b) विधायकीय
(c) न्यायपालिका
(d) कोई विकल्प सही नहीं है
Ans- c [SSC CHSL (14-3-2018) Shift-3]
(41) न्यायपालिका द्वारा बनाए गए कानून को कहते हैं-
(a) साधारण कानून
(b) निर्णय विधि
(c) विधि का नियम
(d) प्रशासनिक कानून
Ans- b [SSC CHSL 2010]
(42) भारतीय न्यायिक प्रणाली किस पर आधारित है?
(a) बहु- न्यायालयीय प्रणाली
(b) द्वैध न्यायालयीय प्रणाली
(c) एकीकृत और द्वैध प्रणाली दोनों
(d) एकल एकीकृत प्रणाली
Ans- d [SSC CPO (11-11-2022) Shift-2]

PART- 2: Previous Year High Court (उच्च न्यायालय) MCQ Question And Answer in Hindi For RRB NTPC, RRB Group-D, RRB ALP, RRB JE (वर्ष 2001-2021 तक)

(1) उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या का निर्धारण कौन करता है?
(a) राष्ट्रपति
(b) उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
(c) राज्यपाल
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans- d [RRB Ranchi (ECRC) 2005]
(2) उच्च न्यायालय का न्यायाधीश बनने हेतु उम्मीदवार द्वारा-
(a) किसी सत्र न्यायालय में 5 वर्ष तक अधिवक्ता के रूप में कार्य किया गया हो
(b) किसी उच्च न्यायालय में 5 वर्ष तक अधिवक्ता के रूप में कार्य किया गया हो
(c) किसी उच्च न्यायालय में 10 वर्ष तक अधिवक्ता के रूप में कार्य किया गया हो
(d) उच्चतम न्यायालय में 5 वर्ष तक अधिवक्ता के रूप में कार्य किया गया हो
Ans- c [RRB Allahabad (TC) 2009]
(3) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है?
(a) राष्ट्रपति
(b) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(c) राज्य का गवर्नर
(d) भारत के प्रधानमंत्री
Ans- a [RRB Ranchi (ASM/GG) 2004, RRB Sikandrabad (ASM/TA/CA) 2012]
(4) भारतीय संविधान के अनुसार उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों का स्थानांतरण करने का अधिकार है-
(a) भारत का मुख्य न्यायाधीश
(b) भारत का प्रधानमंत्री
(c) भारत का राष्ट्रपति
(d) उच्चतम न्यायालय का कोई भी न्यायाधीश
Ans- a [RRB NTPC (17-01-2017) Shift-1]
(5) किसी उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एवं अन्य जज किस उम्र में सेवानिवृत्त होते हैं?
(a) 60 वर्ष
(b) 62 वर्ष
(c) 65 वर्ष
(d) 70 वर्ष
Ans- c [RRB Bangalore (TC/CC) 2006]
(6) संविधान के अनुच्छेद 348 (1) के अनुसार, भारत के उच्च न्यायालयों में कार्यवाही के लिए निम्नलिखित में से किस भाषा का उपयोग किया जाता है?
(a) अंग्रेजी
(b) उच्च न्यायालय के क्षेत्राधिकार में आने वाले राज्य (क्षेत्र) की राजभाषा
(c) हिंदी
(d) क्षेत्रीय भाषा
Ans- a [RRB NTPC (11-3-2021) Shift-2]
(7) परमादेश, बन्दी-प्रत्यक्षीकरण (Mandamus, Habeas Corpus) याचिका जारी किसके द्वारा किए जाते हैं?
(a) राष्ट्रपति द्वारा
(b) भारत के महान्यायवादी द्वारा
(c) उच्च न्यायालयों द्वारा
(d) मंत्रिमंडल द्वारा
Ans- c [RRB Kolkata (GG) 2005]
(8) भारतीय उच्च न्यायालय ने जनवरी 2017 में एक महत्वपूर्ण फैसला सुनाया, जिसके अनुसार राजनैतिक दल और राजनीतिज्ञ निम्न में से क्या नहीं कर सकते?
(a) अशांति या दंगों की स्थिति में पुलिस को बुलाना
(b) जाति, समुदाय, धर्म या भाषा के आधार पर वोट मांगना
(c) ट्रैफिक को बाधिक कर वोट प्राप्त करना
(d) मतदाता चिह्नों का प्रदर्शन
Ans- b [RRB Group-D (10-10-2018) Shift-3]
(9) नवंबर 2020 के अनुसार, भारत में उच्च न्यायालयों की कुल संख्या कितनी है?
(a) 15
(b) 21
(c) 25
(d) 29
Ans- c [RRB NTPC (29-12-2020) Shift-2]
(10) दो या अधिक राज्यों या संघीय प्रदेश के लिए एक सामान्य उच्च न्यायालय की स्थापना की जा सकती है-
(a) राष्ट्रपति द्वारा
(b) संसद द्वारा कानून बनाकर
(c) राज्य के राज्यपाल द्वारा
(d) भारत के मुख्य न्यायाधिपति द्वारा
Ans- b [RRB Gorakhpur (ASM/GG) 2005, RRB Allahabad (ECRC) 2007]
(11) भारत का पहला उच्च न्यायालय ___________ में स्थापित किया गया था।
(a) कोलकाता
(b) दिल्ली
(c) मुंबई
(d) पंजाब
Ans- a [RRB NTPC (4-1-2021) Shift-1]
(12) भारत में सबसे पुराना उच्च न्यायालय कौन सा है?
(a) मुंबई उच्च न्यायालय
(b) मद्रास उच्च न्यायालय
(c) इलाहाबाद उच्च न्यायालय
(d) कलकत्ता उच्च न्यायालय
Ans- d [RRB NTPC (11-4-2016) Shift-1]
(13) किस अधिनियम के अन्तर्गत कोलकाता, चेन्नई व मुम्बई के उच्च न्यायालय स्थापित किए गए थे?
(a) भारत सरकार अधिनियम,1909
(b) भारतीय उच्च न्यायालय अधिनियम,1865
(c) भारतीय उच्च न्यायालय अधिनियम,1861
(d) भारतीय उच्च न्यायालय अधिनियम 1911
Ans- c [RRB Gorakhpur (TA/CA) 2012]
(14) इलाहाबाद उच्च न्यायालय की स्थापना कब हुई?
(a) 1865 ई.में
(b) 1866 ई. में
(c) 1867 ई. में
(d) 1916 ई. में
Ans- b [RRB Allahabad (TA) 2008]
(15) अंडमान निकोबार द्वीप-समूह किस उच्च न्यायालय के क्षेत्राधिकार में आते हैं?
(a) आन्ध्र प्रदेश
(b) कोलकाता
(c) चेन्नई
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans- b [RRB Gorakhpur (TA/CA) 2012]
(16) गोवा राज्य किस उच्च न्यायालय के न्यायिक अधिकार क्षेत्र में आता है?
(a) मुम्बई उच्च न्यायालय
(b) कर्नाटक उच्च न्यायालय
(c) चेन्नई उच्च न्यायालय
(d) भोपाल उच्च न्यायालय
Ans- a [RRB Gorakhpur (TC) 2013]
(17) किस संघ राज्य क्षेत्र का अपना उच्च न्यायालय है?
(a) दिल्ली
(b) पांडिचेरी
(c) चंडीगढ़
(d) दमन दीव
Ans- a [RRB Bhopal (TC) 2005]
(18) देश के निम्नलिखित में से किस उच्च न्यायालय का क्षेत्राधिकार सबसे बड़ा है?
(a) गुवाहटी उच्च न्यायालय
(b) बम्बई उच्च न्यायालय
(c) कलकत्ता उच्च न्यायालय
(d) इलाहाबाद उच्च न्यायालय
Ans- a [RRB JE (01-06-2019) Shift-3]
(19) उच्च न्यायपालिका की पहली मुस्लिम महिला कौन थी?
(a) न्यायमूर्ति एम फातिमा बीबी
(b) न्यायमूर्ति वी खालिदा
(c) न्यायमूर्ति बेनजीर इस्लाम
(d) न्यायमूर्ति एम फारूक
Ans- a [RRB NTPC (11-4-2016) Shift-1]
(20) भारत में न्यायपालिका निम्न की देख-रेख में काम करती है-
(a) प्रधानमंत्री की देख-रेख में
(b) राष्ट्रपति की देख-रेख में
(c) संसद की देख-रेख में
(d) स्वतंत्र
Ans- d [RRB Bhopal (TC) 2005]

Dear Students हमें उम्मीद है कि आपको crackgovexam द्वारा दी गई वस्तुनिष्ट प्रश्न- High Court Objective Question in Hindi पसंद आई होगी एवं आपके knowledge को improve करने में काफी मदद की होगी| अगर आपको crackgovexam द्वारा दी गई उच्च न्यायालय MCQ पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook, Twitter, WhatsApp and Google plus पर जरुर शेयर कीजिए| यदि आपका High Court Objective Question से संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमसे Comments के जरिए पूछ सकते हैं|
धन्यवाद!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here