Previous Year Supreme Court Objective questions | सर्वोच्च न्यायालय/उच्चतम न्यायालय MCQ Questions in Hindi For Competitive Exam

0
1501
Share this Post On:

Last updated on October 15th, 2023 at 04:26 pm

Previous Year Supreme Court (उच्चतम न्यायालय) Objective questions in Hindi For SSC, Railways, UPPCS, IAS, CDS, BPSC, MPPCS Exam

Supreme Court Objective Questions: Dear Readers, आज मैं Indian Polity का एक महत्वपूर्ण Chapter सर्वोच्च न्यायालय/उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) का MCQ Questions Hindi में share करने जा रहा हूं| Objective Questions Of Supreme Court (सर्वोच्च न्यायालय/उच्चतम न्यायालय का वस्तुनिष्ठ प्रश्न) in Hindi में जितने भी MCQ Questions को cover किया गया है, वो आपके आने वाले SSC CGL, CHSL, CPO, MTS, Railways, BPSC, UPSC, UPPCS, MPPSC, Uttarakhand PCS, RAS/RTS, Chhattisgarh PSC, UP RO/ARO, UP UDA/LDA, Jharkhand PSC, UPSC CDS etc. Exams के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे| इसमें जितने भी Supreme Court Objective Questions and Answers(सर्वोच्च न्यायालय/उच्चतम न्यायालय का वस्तुनिष्ठ प्रश्न) cover किया गया है सारे Questions different-different Competitive Exams में पूछे जा चुके हैं अतः आपलोग इसे अच्छी तरह से याद कर ले|
[Note- यदि आपलोगों को Crackgovexam द्वारा दी गई सर्वोच्च न्यायालय/उच्चतम न्यायालय MCQ पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा Like And Share करें जिससे दूसरों को भी फायदा हो सके]

PART- 1: Previous Year Supreme Court (सर्वोच्च न्यायालय) MCQ Questions And Answer in Hindi For SSC CGL, CHSL, CPO, MTS (वर्ष 1999-2022 तक)

(1) भारतीय न्यायपालिका की संरचना कैसी है?
(a) चार-स्तरीय
(b) दो-स्तरीय
(c) पांच-स्तरीय
(d) तीन-स्तरीय
Ans- d [SSC CGL (8-12-2022) Shift-4]
(2) भारत में कितने अलग-अलग स्तर की अदालतें हैं?
(a) चार
(b) तीन
(c) पांच
(d) दो
Ans- b [SSC MTS (13-7-2022) Shift-2]
(3) स्वतंत्रता के बाद, निम्न में से किस वर्ष में भारत का सर्वोच्च न्यायालय अस्तित्व में आया था?
(a) 1952
(b) 1950
(c) 1955
(d) 1948
Ans- b [SSC CHSL (19-4-2021) Shift-1]
(4) भारत के सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना कब हुई थी?
(a) 30 जनवरी 1950 को
(b) 25 जनवरी 1954 को
(c) 15 जनवरी 1952 को
(d) 26 जनवरी 1950 को
Ans- d [SSC MTS (20-10-2021) Shift-3]
(5) भारत के सर्वोच्च न्यायालय का उद्घाटन सत्र को हुआ था|
(a) 29 जनवरी, 1950
(b) 28 जनवरी, 1950
(c) 31 जनवरी, 1950
(d) 26 जनवरी, 1950
Ans- b [SSC CPO (16-3-2019) Shift-1]
(6) भारत के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है?
(a) भारत के राष्ट्रपति
(b) सर्वोच्च न्यायालय और उच्च न्यायालय के वरिष्ठ न्यायाधीशों के परामर्श से भारत के राष्ट्रपति
(c) सर्वोच्च न्यायालय और उच्च न्यायालय के न्यायाधीश
(d) सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठ न्यायाधीशों के परामर्श से भारत के राष्ट्रपति
Ans- a [SSC CHSL (12-10-2020) Shift-3, SSC MTS (2-8-2019) Shift-2, SSC MTS (21-10-2017) Shift-3]
(7) भारत में उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति कौन करता है?
(a) राष्ट्रपति
(b) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(c) प्रधानमंत्री
(d) कानून मंत्री
Ans- a [SSC MTS (22-8-2019) Shift-3, SSC MTS (13-10-2017) Shift-3, SSC MTS 2014]
(8) राष्ट्रपति द्वारा उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति भारतीय संविधान के अनुच्छेद के अंतर्गत की जाती है|
(a) 224(1)
(b) 124(2)
(c) 21
(d) 217
Ans- b [SSC CPO (12-3-2019) Shift-2]
(9) उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति के लिए कॉलेजियम की अध्यक्षता भारत के ____________ द्वारा की जाती है|
(a) संसद
(b) मुख्य न्यायाधीश
(c) प्रधानमंत्री
(d) राष्ट्रपति
Ans- b [SSC CPO (12-3-2019) Shift-2]
(10) किसी न्यायाधीश को एक उच्च न्यायालय से दूसरे में स्थानांतरित करने का अधिकार निम्नलिखित में से किसको है?
(a) भारत के मुख्य न्यायमूर्ति
(b) भारत के राष्ट्रपति
(c) भारत का विधि मंत्री
(d) केन्द्रीय मंत्रिमंडल
Ans- b [SSC CGL 2004]
(11) भारत में उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति के लिए निम्नलिखित में से कौन-सी अर्हता अनिवार्य नहीं है?
(a) भारत का नागरिक होना चाहिए
(b) आयु कम-से-कम 35 वर्ष होनी चाहिए
(c) एक या अधिक उच्च न्यायालयों में कम-से-कम 10 वर्ष तक एडवोकेट के रूप में प्रैक्टिस कर चुका हो
(d) एक प्रतिष्ठित विधिवेत्ता होना चाहिए
Ans- b [SSC CPO 2010]
(12) 5 जनवरी 2018 को, लोकसभा ने उच्च न्यायालय तथा सर्वोच्च न्यायालय न्यायाधीश (वेतन तथा सेवा की शर्तों) संशोधन विधेयक, 2017 पारित किया| यह विधेयक में संशोधन करना चाहता है|
(a) उच्च न्यायालय न्यायाधीश (सेवा का वेतन तथा शर्तें) अधिनियम, 1954
(b) उच्च न्यायालय न्यायाधीश (सेवा का वेतन तथा शर्तें) अधिनियम, 1964
(c) उच्च न्यायालय न्यायाधीश (सेवा का वेतन तथा शर्तें) अधिनियम, 1975
(d) उच्च न्यायालय न्यायाधीश (सेवा का वेतन तथा शर्तें) अधिनियम, 1980
Ans- a [SSC CHSL (14-3-2018) Shift-3]
(13) 5 जनवरी 2018 को लोकसभा ने उच्च न्यायालय तथा उच्चतम न्यायालय न्यायाधीश (वेतन तथा सेवा की शर्तें) संशोधन विधेयक, 2017 पारित किया| विधेयक भारत के मुख्य न्यायाधीश की पेंशन को प्रति वर्ष अधिकतम कितनी राशि तक संशोधित करने की अनुशंसा करती है?
(a) 16,80,000 रु
(b) 20,80,000 रु
(c) 25,80,000 रु
(d) 10,80,000 रु
Ans- a [SSC CHSL (16-3-2018) Shift-1]
(14) भारत में सर्वोच्च न्यायालय का प्रत्येक न्यायाधीश वर्ष की आयु प्राप्त करने तक पद पर रहेगा।
(a) 62
(b) 55
(c) 58
(d) 65
Ans- d [SSC MTS (22-7-2022) Shift-3, SSC CPO 2015]
(15) भारत के संविधान के अनुसार, भारत में सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश ____________ की उम्र में सेवानिवृत्त होते हैं|
(a) 65
(b) 50
(c) 60
(d) 75
Ans- a [SSC CPO (15-3-2019) Shift-2, SSC CHSL 2015, SSC CGL 2011, SSC MTS 2011]
(16) सर्वोच्च न्यायालय का न्यायाधीश अपना त्याग पत्र किसे सौंप सकता है?
(a) भारत के प्रधानमंत्री
(b) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(c) भारत के राष्ट्रपति
(d) भारत के विधि मंत्री
Ans- c [SSC CHSL (1-6-2022) Shift-1]
(17) उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश को केवल ____________ के आधार पर हटाया जा सकता है|
(a) ज्ञान की कमी
(b) संविधान का अनादर
(c) सिद्ध दुर्व्यवहार या अक्षमता
(d) हत्या के आरोप
Ans- c [SSC CGL (9-12-2022) Shift-1]
(18) भारतीय संविधान के अनुसार, ____________ के आदेश के बगैर सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश को पद से हटाया नहीं जा सकता है।
(a) राष्ट्रपति
(b) महान्यायवादी
(c) प्रधान मंत्री
(d) उपराष्ट्रपति
Ans- a [SSC CHSL (5-8-2021) Shift-1]
(19) सर्वोच्च न्यायालय या उच्च न्यायालय के न्यायाधीश को संसद द्वारा निम्नलिखित में से किसके जरिए हटाया जा सकता है?
(a) सामान्य बहुमत
(b) सामान्य और दो-तिहाई बहुमत दोनों
(c) विशेष बहुमत
(d) दो-तिहाई बहुमत
Ans- c [SSC CPO (9-11-2022) Shift-2]
(20) उच्चतम न्यायालय के पहले न्यायधीश का नाम बताइए, जिनके खिलाफ स्वतंत्र भारत में संसद में महाभियोग का प्रस्ताव पेश किया गया था।
(a) जस्टिस महाजन
(b) जस्टिस रामास्वामी
(c) जस्टिस सुब्बा राव
(d) जस्टिस वीरस्वामी
Ans- b [SSC CGL (4-6-2019) Shift-1]
(21) सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश को हटाने के लिए 108 संसद सदस्यों द्वारा हस्ताक्षरित प्रस्ताव पहली बार किस वर्ष में लाया गया था?
(a) 1991 में
(b) 1996 में
(c) 1978 में
(d) 1984 में
Ans- a [SSC CPO (9-12-2019) Shift-1]
(22) भारत के संविधान का कौन सा अनुच्छेद तदर्थ न्यायाधीशों की नियुक्ति से संबंधित है?
(a) अनुच्छेद 125
(b) अनुच्छेद 128
(c) अनुच्छेद 127
(d) अनुच्छेद 126
Ans- c [SSC CPO (11-11-2022) Shift-2]
(23) उच्चतम न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीशों के लिए कहां पर वकालत करने की मनाही है?
(a) उच्चतम न्यायालय के अलावा किसी अन्य न्यायालय में
(b) भारत के किसी भी न्यायालय में
(c) उच्च न्यायालयों से नीचे किसी भी न्यायालय में
(d) किसी भी फौजदारी अदालत में
Ans- b [SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा, 2006]

(24) भारतीय संविधान का अभिरक्षक कौन है?
(a) भारत का राष्ट्रपति
(b) भारत का मुख्य न्यायाधीश
(c) भारत का प्रधानमंत्री
(d) राज्य सभा का अध्यक्ष
Ans- b [SSC CGL 2013]
(25) ____________ का अर्थ है कि कुछ मुकदमों की सुनवाई सीधे सर्वोच्च न्यायालय कर सकता है| ऐसे मुकदमों में पहले निचली अदालतों में सुनवाई जरूरी नहीं|
(a) मौलिक क्षेत्राधिकार
(b) रिट संबंधी क्षेत्राधिकार
(c) अपीली क्षेत्राधिकार
(d) सलाह संबंधी क्षेत्राधिकार
Ans- a [SSC CGL (18-8-2017) Shift-1]
(26) सर्वोच्च न्यायालय का निम्नलिखित में से कौन-सा क्षेत्राधिकार इसे केंद्र और राज्य के बीच तथा राज्यों के मध्य विवादों को निपटाने की अनुमति देता है?
(a) मूल क्षेत्राधिकारिता
(b) परामर्शी क्षेत्राधिकारिता
(c) रिट अधिकारिता
(d) अपीलीय क्षेत्राधिकारिता
Ans- a [SSC CGL (13-12-2022) Shift-4, SSC CGL (4-9-2016) Shift-1, SSC CHSL 2015]
(27) निम्नलिखित में से क्या उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय दोनों की अधिकारिता के अधीन आता है?
(a) संविधान के उल्लंघन के विरुद्ध संरक्षण
(b) केंद्र और राज्यों के बीच विवाद
(c) राज्यों के बीच परस्पर विवाद
(d) मूल अधिकारों का संरक्षण
Ans- d [SSC CGL 2015]
(28) मौलिक अधिकारों को भोगने (प्रवर्तन) को सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी निम्नलिखित में से किसको सौंपी गई है?
(a) उच्च न्यायालय को
(b) उच्चतम न्यायालय को
(c) सभी न्यायालयों को
(d) उपर्युक्त (a) और (b) दोनों को
Ans- d [SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा, 2006]
(29) इनमें से कौन से अधिकार क्षेत्र के तहत कोई भी व्यक्ति, जिसके मौलिक अधिकार का उल्लंघन हुआ है, समाधान के लिए सीधे सर्वोच्च न्यायालय जा सकता है?
(a) मूल न्यायिक क्षेत्र
(b) याचिका का न्यायिक क्षेत्र अर्थात न्यायादेश क्षेत्राधिकार
(c) अपील न्यायिक क्षेत्र
(d) सलाहकार न्यायिक क्षेत्र
Ans- b [SSC CGL (18-8-2017) Shift-1]
(30) भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद, संविधान के भाग III में प्रदत्त अधिकारों के प्रवर्तन के लिए उचित कार्यवाही से उच्चतम न्यायालय के समक्ष याचिका दायर करने का अधिकार देता है?
(a) अनुच्छेद 46
(b) अनुच्छेद 32
(c) अनुच्छेद 37
(d) अनुच्छेद 21
Ans- b [SSC CHSL (12-4-2021) Shift-2]
(31) किस अनुच्छेद के अंतर्गत कोई नागरिक मूल अधिकारों के किसी भी उल्लंघन के लिए सीधे ही उच्चतम न्यायालय में मुकदमा कर सकता है-
(a) अनुच्छेद-33
(b) अनुच्छेद-34
(c) अनुच्छेद-31
(d) अनुच्छेद-32
Ans- d [SSC CPO 2012, SSC CHSL 2013]
(32) सर्वोच्च न्यायालय किस परिस्थिति में रिट जारी कर सकता है?
(a) नागरिकता कानून के प्रवर्तन के लिए
(b) मूल अधिकारों के प्रवर्तन के लिए
(c) उपरोक्त दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans- b [SSC CGL 2005]
(33) किस लेख के तहत भारत के सर्वोच्च न्यायालय आदेश जारी करते हैं?
(a) अनुच्छेद 20
(b) अनुच्छेद 56
(c) अनुच्छेद 68
(d) अनुच्छेद 32
Ans- d [SSC MTS (14-10-2017) Shift-2]
(34) मौलिक अधिकारों की सुरक्षा के लिए भारत के सर्वोच्च न्यायालय द्वारा कितनी रिट (writs) जारी की जा सकती हैं?
(a) पांच
(b) छ:
(c) सात
(d) चार
Ans- a [SSC CHSL (26-5-2022) Shift-3]
(35) भारत के संविधान ने सर्वोच्च न्यायालय को कुछ याचिकाएं (रिट्स) जारी करने की शक्ति दी है। संविधान में इन याचिकाओं (रिट्स) के कितने प्रकार वर्णित हैं?
(a) पाँच
(b) चार
(c) छह
(d) दो
Ans- a [SSC MTS (26-7-2022) Shift-3, SSC CGL (8-8-2017) Shift-1, SSC CPO (6-7-2017) Shift-1, SSC MTS (17-9-2017) Shift-1, SSC MTS (25-10-2017) Shift-2, SSC MTS (9-10-2017) Shift-2, SSC Section off. 2007]
(36) भारतीय संविधान में किस प्रकार के रिटों की विशिष्ट व्यवस्था नहीं की गई है?
(a) परमादेश
(b) प्रतिषेध
(c) व्यादेश
(d) उत्प्रेषण लेख
Ans- c [SSC CHSL 2012]
(37) निम्नलिखित में से कौन-सा निजी स्वतंत्रता का एक आधार है?
(a) परमादेश
(b) बंदी प्रत्यक्षीकरण
(c) अधिकार-पृच्छा
(d) उत्प्रेषण
Ans- b [SSC Section off. 2006]
(38) निम्नलिखित में से किस स्थिति में ‘बंदी प्रत्यक्षीकरण’ रिट जारी की जाती है?
(a) संपत्ति की हानि
(b) अतिरिक्त कर की वापसी
(c) दोषपूर्ण पुलिस नजरबंदी
(d) भाषण की स्वतंत्रता का उल्लंघन
Ans- c [SSC CHSL 2010]
(39) यदि किसी व्यक्ति को गैर-कानूनी रूप से कारावास भेज दिया जाता है तो निम्नलिखित में से कौन-सी याचिका उसे उपचार प्रदान करती है?
(a) प्रतिषेध
(b) बंदी प्रत्यक्षीकरण
(c) उत्प्रेषण लेख
(d) परमादेश
Ans- b [SSC MTS (2-8-2019) Shift-3]
(40) किसी व्यक्ति के अवैध निरोध के मामले में न्यायालय द्वारा निम्नलिखित में से क्या जारी किया जाता है?
(a) बंदी प्रत्यक्षीकरण
(b) परमादेश
(c) उत्प्रेषण लेख
(d) क्वो वारंट
Ans- a [SSC CGL 2013]
(41) अदालतों के किस विशेष आदेश का अर्थ है “गिरफ्तार व्यक्ति को अदालत के समक्ष पेश किया जाना चाहिए”?
(a) उत्प्रेषण
(b) परमादेश
(c) अधिकार पृच्छा
(d) बन्दी प्रत्यक्षीकरण
Ans- d [SSC CGL (9-12-2022) Shift-1, SSC CGL (23-8-2017) Shift-2]
(42) भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद कुछ मामलों में बंदीकरण और कैद से संरक्षण प्रदान करता है?
(a) अनुच्छेद 23
(b) अनुच्छेद 20
(c) अनुच्छेद 22
(d) अनुच्छेद 25
Ans- c [SSC CHSL (2-6-2022) Shift-3]
(43) निम्न में से कौन-सी याचिका (writ) किसी कैदी के हिरासत के कानूनी वैधता को चुनौती है?
(a) बंदी प्रत्यक्षीकरण (Habeas corpus)
(b) अधिकार पृच्छा (Quo Warranto)
(c) परमादेश (Mandamus)
(d) निषेध (Prohibition)
Ans- a [SSC CHSL (11-8-2021) Shift-2]
(44) निम्नलिखित में से कौन-सी याचिका या परमादेश कोर्ट द्वारा किसी सरकारी अधिकारी को उसके अधिकारिक कार्य करने के लिए दी जाती है?
(a) प्रतिषेध
(b) परमादेश
(c) अधिकार पृच्छा
(d) बंदी प्रत्यक्षीकरण
Ans- b [SSC CPO (5-7-2017) Shift-2]
(45) निम्न में से कौन-सी रिट ऐसी है, जो केवल किसी सरकारी पदाधिकारी के विरुद्ध लागू की जा सकती है?
(a) बंदी उपस्थापन
(b) परमादेश
(c) निषेध
(d) उत्प्रेषण
Ans- b [SSC स्टेनोग्राफर 2011]
(46) ____________ तब जारी किया जाता है जब न्यायालय को लगता है कि कोई सार्वजनिक पदाधिकारी अपने कानूनी दायित्वों का पालन नहीं कर रहा है और इससे किसी व्यक्ति का मौलिक अधिकार प्रभावित हो रहा है|
(a) बंदी प्रत्यक्षीकरण
(b) परमादेश
(c) प्रतिषेध
(d) अधिकार पृच्छा
Ans- b [SSC CGL (21-8-2017) Shift-2]
(47) उच्च न्यायालय अथवा सर्वोच्च न्यायालय द्वारा किस समादेश (रिट) को जारी करके, किसी प्राधिकारी द्वारा न किया जा रहा कोई कार्य कराने के लिए उसे बाध्य किया जा सकता है?
(a) सर्टिओरैरी की रिट (उत्प्रेषण लेख)
(b) हैबियसकोर्पस की रिट (बंदी प्रत्यक्षीकरण)
(c) मैण्डेमस की रिट (परमादेश)
(d) कुओ वारंटो की रिट (अधिकार-पृच्छा)
Ans- c [SSC CGL 2000]
(48) ‘परमादेश’ (‘मैंडेमस) के समादेश (रिट) का क्या अर्थ है?
(a) प्रमाणित होना है
(b) बंदी प्रत्यक्षीकरण
(c) किस अधिपत्र द्वारा
(d) हमारा आदेश है
Ans- d [SSC CGL (9-3-2020) Shift-1]
(49) निम्नलिखित में से कौन-सा न्यायिक आदेश उच्चतम न्यायालय एक निम्नतर न्यायालय को जारी करता है?
(a) बंदी प्रत्यक्षीकरण
(b) अधिकार पृच्छा
(c) प्रतिषेध
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans- c [SSC CPO (1-7-2017) Shift-2]
(50) जब कोई निचली अदालत अपने अधिकार क्षेत्र का अतिक्रमण करके किसी मुकदमे की सुनवाई करती है तो ऊपर की अदालतें (उच्च न्यायालय या सर्वोच्च न्यायालय) उसे ऐसा करने से रोकने के लिए ____________ जारी करती है|
(a) बंदी प्रत्यक्षीकरण
(b) परमादेश
(c) प्रतिषेध
(d) अधिकार पृच्छा
Ans- c [SSC CGL (18-8-2017) Shift-3]
(51) ‘उत्प्रेषणादेश या उत्प्रेषण’ से क्या अभिप्राय है?
(a) परमादेश
(b) बंदी को सशरीर प्रस्तुत करना
(c) क्षमा करना
(d) प्रमाणित करना या जानकारी देना
Ans- d [SSC CGL (10-8-2017) Shift-1]
(52) निम्नलिखित में से उच्च न्यायालय/उच्चतम न्यायालय का वह रिट/आदेश कौन-सा है जो किसी प्राधिकार को रद्द करने के लिए लिया जाता है?
(a) परमादेश रिट
(b) उत्प्रेषणा रिट
(c) अधिकारपृच्छा रिट
(d) प्रत्यक्षीकरण रिट
Ans- c [SSC CGL 2003]
(53) निम्नलिखित में से कौन-सा “न्यायिक आदेश” उच्च न्यायालय या उच्चतम न्यायालय द्वारा किसी व्यक्ति को किसी सार्वजनिक कार्यालय पर अधिकार करने से रोकने के लिए जारी किया जाता है?
(a) उत्प्रेषण लेख
(b) परमादेश
(c) निषेधाज्ञा
(d) अधिकार पृच्छा
Ans- d [SSC CGL (5-8-2017) Shift-1]
(54) किसी सरकारी कर्मचारी को कोई कार्यवाही को रोकने के लिए, जिसे उसे करने का अधिकार नहीं है, निम्नलिखित में से कौन सा रिट जारी किया जाता है?
(a) उत्प्रेषण
(b) बंदी प्रत्यक्षीकरण
(c) परमादेश
(d) अधिकार पृच्छा
Ans- d [SSC MTS (25-10-2017) Shift-1]
(55) ‘अधिकार-पृच्छा’ शब्द का शाब्दिक अर्थ क्या है?
(a) परमादेश
(b) वर्जित करना
(c) किस अधिकार से
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans- c [SSC CGL (8-8-2017) Shift-3]
(56) निम्नलिखित में से कौन-सा/से अध्यादेश किसी निजी व्यक्ति के विरुद्ध जारी किया/किये जा सकता/ सकते हैं?
(I) उत्प्रेषण
(II) निषेध
(III) बंदी प्रत्यक्षीकरण
(a) केवल III
(b) I तथा III दोनों
(c) II तथा III दोनों
(d) कोई विकल्प सही नहीं हैं|
Ans- a [SSC CHSL (14-3-2018) Shift-2]
(57) भारत में सबसे बड़ा अपीलीय न्यायालय (Court of Appeal) कौन-सा है?
(a) उच्च न्यायालय
(b) उच्चतम न्यायलय
(c) जिला न्यायालय
(d) उपभोक्ता न्यायालय
Ans- b [SSC MTS (13-8-2019) Shift-1]
(58) अंतिम अपीलीय न्यायालय कौन-सा है?
(a) उच्च न्यायालय
(b) जिला न्यायालय
(c) सिविल न्यायालय
(d) उच्चतम न्यायालय
Ans- d [SSC CHSL 2015]
(59) ____________ का मतलब है कि सर्वोच्च न्यायालय मामले और उसमें शामिल कानूनी मुद्दों पर पुनर्विचार करेगा|
(a) मौलिक क्षेत्राधिकार
(b) रिट संबंधी क्षेत्राधिकार
(c) अपीली क्षेत्राधिकार
(d) सलाह संबंधी क्षेत्राधिकार
Ans- c [SSC CGL (17-8-2017) Shift-1]
(60) भारत में प्रतिभूति अपीलीय न्यायाधिकरण (SAT) की स्थापना किस वर्ष में हुई थी?
(a) 1994
(b) 1997
(c) 1992
(d) 1990
Ans- c [SSC MTS (13-10-2021) Shift-2]

(61) ____________ के अनुसार भारत का राष्ट्रपति लोकहित या संविधान की व्याख्या से संबंधित किसी विषय को सर्वोच्च न्यायालय के पास परामर्श के लिए भेज सकता है|
(a) मौलिक क्षेत्राधिकार
(b) रिट संबंधी क्षेत्राधिकार
(c) अपीली क्षेत्राधिकार
(d) सलाह संबंधी क्षेत्राधिकार
Ans- d [SSC CGL (18-8-2017) Shift-2, SSC CGL (19-8-2017) Shift-2]
(62) निम्नलिखित में से वे व्यक्ति कौन हैं, जो अनुच्छेद 143 के अधीन किसी मामले को सलाहकारी राय के लिए भारत के उच्चतम न्यायालय को भेज सकते हैं?
(a) भारत के राष्ट्रपति
(b) राज्यपाल
(c) उपराज्यपाल
(d) राष्ट्रपति तथा राज्यपाल
Ans- a [SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा, 2006]
(63) विधि के प्रश्न पर भारतीय सर्वोच्च न्यायालय से परामर्श लेने का अधिकार किसको है?
(a) प्रधानमंत्री को
(b) राष्ट्रपति को
(c) उच्च न्यायालय को
(d) उपरोक्त सभी को
Ans- b [SSC CGL 2000]
(64) भारत के संविधान का कौन सा अनुच्छेद राष्ट्रपति को विशिष्ट श्रेणियों के मामलों में उच्चतम न्यायालय की राय लेने के लिए अधिकृत करता है?
(a) अनुच्छेद 143
(b) अनुच्छेद 142
(c) अनुच्छेद 144
(d) अनुच्छेद 145
Ans- a [SSC CGL (5-12-2022) Shift-1]
(65) भारत का उच्चतम न्यायालय, राष्ट्रपति को विधिक, सार्वजनिक या संवैधानिक महत्व के मामले में परामर्श देता है, वे सम्बन्धित हैं-
(a) अनुच्छेद-148
(b) अनुच्छेद-129
(c) अनुच्छेद-147
(d) अनुच्छेद-143
Ans- d [SSC CGL 2012]
(66) भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में कहा गया है कि “सर्वोच्च न्यायालय अभिलेख न्यायालय” होगा?
(a) अनुच्छेद 135
(b) अनुच्छेद 131
(c) अनुच्छेद 129
(d) अनुच्छेद 126
Ans- c [SSC CHSL (25-5-2022) Shift-3]
(67) न्यायालयों की अवमानना अधिनियम, को न्यायालयों की अवमानना के लिए दंडित करने और उससे संबंधित उनकी प्रक्रिया को विनियमित करने के लिए कुछ अदालतों की शक्तियों को परिभाषित और सीमित करने के लिए पारित किया गया था। इस अधिनियम को निम्नलिखित में से किस वर्ष में पारित किया गया था?
(a) 1982
(b) 1971
(c) 1975
(d) 1969
Ans- b [SSC CGL (12-4-2022) Shift-3]
(68) उच्चतम न्यायालय के “न्यायिक पुनरीक्षण” कार्य का क्या अर्थ है?
(a) स्वंय अपने निर्णय का पुनरीक्षण
(b) देश में न्यायपालिका के कामकाज का पुनरीक्षण
(c) कानूनों की सांविधानिक वैधता का परीक्षण
(d) संविधान का आवधिक पुनरीक्षण
Ans- c [SSC CGL 2005]
(69) भारतीय संविधान में न्यायिक पुनरावलोकन की शक्ति और न्यायपालिका की स्वतंत्रता का प्रावधान किस देश से लिया गया है?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) अमेरिका
(c) जर्मनी
(d) जापान
Ans- b [SSC MTS (5-8-2019) Shift-3, SSC CGL (16-8-2017) Shift-1, SSC CPO (5-7-2017) Shift-1]
(70) भारतीय संविधान में न्यायिक पुनरीक्षण आधारित है-
(a) विधि सम्मत शासन पर
(b) विधि की सम्यक प्रक्रिया पर
(c) विधि द्वारा स्थापित प्रक्रिया पर
(d) पूर्व निर्णयों तथा परिपाटियों पर
Ans- c [SSC CGL 2011]
(71) यदि न्यायपालिका का यह मानना है, कि संसद द्वारा पारित विशेष कानून संविधान के मूल ढांचे का उल्लंघन करते हैं, तो उसके पास ऐसे काननों को रद्द करने की शक्ति है। इसे कहा जाता है।
(a) न्यायिक समीक्षा
(b) जन-हित याचिका
(c) न्यायिक सक्रियता
(d) विवाद समाधान
Ans- a [SSC MTS (14-7-2022) Shift-1]
(72) संविधान में न्यायिक पुनर्विलोकन पद का कितनी बार उल्लेख हुआ है?
(a) 15
(b) 20
(c) कहीं भी उल्लेख नहीं
(d) 10
Ans- c [SSC CPO (9-11-2022) Shift-2]
(73) उच्चतम न्यायालय ने किस मामले में मौलिक अधिकारों की प्रमुखता राज्य नति के निदेशक सिद्धांतों से ऊपर स्थापित की?
(a) गोलकनाथ का मामला
(b) केशवानंद भारती का मामला
(c) मिनर्वा मिल्स का मामला
(d) उपर्युक्त सभी मामले
Ans- a [SSC CPO 2010]
(74) भारत के उच्चतम न्यायालय को प्राप्त हैं-
(a) मूल अधिकार-क्षेत्र
(b) परामर्शदायी अधिकार-क्षेत्र
(c) अपीलीय और परामर्शदायी अधिकार-क्षेत्र
(d) मूल, अपीलीय और परामर्शदायी अधिकार-क्षेत्र
Ans- d [SSC Section off. परीक्षा, 2007]
(75) भारत के संविधान की व्याख्या करने का अंतिम प्राधिकार किस संस्था को है?
(a) संसद
(b) भारत का उच्चतम न्यायालय
(c) राष्ट्रपति
(d) भारत के अटॉर्नी जनरल
Ans- b [SSC CGL (31-8-2016) Shift-1, SSC FCI 2012]
(76) निम्नलिखित में से कौन सा अनुच्छेद सर्वोच्च न्यायालय की अनुषंगी शक्तियों से संबंधित है?
(a) अनुच्छेद 140
(b) अनुच्छेद 143
(c) अनुच्छेद 150
(d) अनुच्छेद 138
Ans- a [SSC CGL (6-3-2020) Shift-3]
(77) किस न्यायालय के फैसले को देश के बाकी सभी न्यायालयों को बाध्यकारी होते हैं?
(a) उच्च न्यायालय
(b) उच्चतम न्यायालय
(c) तहसील न्यायालय
(d) कोई विकल्प सही नहीं है
Ans- b [SSC CHSL (26-3-2018) Shift-1, SSC CHSL (16-3-2018) Shift-1]
(78) भारत के उच्चतम न्यायालय द्वारा दिए गए निर्णय ____________ पर बाध्यकारी हैं।
(a) भारत में सभी न्यायालयों
(b) किसी राज्य के क्षेत्र
(c) केवल जिला न्यायालयों
(d) जम्मू और कश्मीर को छोड़कर सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों
Ans- a [SSC MTS (13-8-2019) Shift-1]
(79) किस अनुच्छेद के तहत भारतीय संविधान में यह निर्दिष्ट किया गया है कि उच्चतम न्यायालय द्वारा घोषित विधि भारत राज्यक्षेत्र के भीतर सभी न्यायालयों पर आबद्धकर होगी?
(a) अनुच्छेद 141
(b) अनुच्छेद 147
(c) अनुच्छेद 127
(d) अनुच्छेद 133
Ans- a [SSC MTS (22-8-2019) Shift-1]
(80) भारत के उच्चतम न्यायालय के लिए निम्नलिखित में से क्या सही है?
(a) संघीय न्यायालय
(b) अपील न्यायालय
(c) संविधान का रक्षक
(d) सारे विकल्प सही हैं
Ans- d [SSC CGL (28-8-2016) Shift-1]
(81) स्वतंत्र भारत के पहले मुख्य न्यायाधीश के रूप में किसे नियुक्त किया गया था?
(a) हरिलाल कानिया
(b) बिजन मुखर्जी
(c) वाई वी चंद्रचूड़
(d) ए. आर. सरकार
Ans- a [SSC CPO (13-3-2019) Shift-1, SSC MTS (13-8-2019) Shift-2]
(82) जनवरी 1950 से नवंबर 1951 तक भारत के मुख्य न्यायाधीश थे|
(a) बिजन कुमार मुखर्जी
(b) भुवनेश्वर प्रसाद सिन्हा
(c) मेहर चंद महाजन
(d) हरिलाल जेकिसुनदास कनिया
Ans- d [SSC CPO (16-3-2019) Shift-1]
(83) न्यायमूर्ति ____________ को 24 अप्रैल 2021 से भारत के सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया।
(a) कुट्टियिल मैथ्यू जोसेफ
(b) रामय्यागरी सुभाष रेड्डी
(c) नुथलपति वेंकट रमण
(d) अज्जिकुट्टीरा सोमैया बोपन्ना
Ans- c [SSC CGL (11-4-2022) Shift-2, SSC CGL (20-4-2022) Shift-3]
(84) भारत के 48वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त न्यायमूर्ति एनवी रमना निम्नलिखित में से किस राज्य से हैं?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) महाराष्ट्र
(c) केरल
(d) कर्नाटक
Ans- a [SSC CGL (11-4-2022) Shift-3]
(85) भारत के 47वें मुख्य न्यायाधीश कौन थे?
(a) शरद अरविंद बोबडे
(b) एनवी रमण
(c) रंजन गोगोई
(d) दीपक मिश्रा
Ans- a [SSC CHSL (16-10-2020) Shift-1]
(86) सर्वोच्च न्यायालय, निर्वाचन आयोग, संघ लोक सेवा आयोग, नियंत्रक महालेखा परीक्षक का कार्यालय जैसी संस्थाओं में एक लक्षण समान है, वह क्या है?
(a) वे परामर्शदात्री संस्थाएँ हैं
(b) वे संविधानेतर संस्थाएँ हैं
(c) वे विधान मंडलों द्वारा नियंत्रित हैं
(d) वे संवैधानिक संस्थाएँ हैं
Ans- d [SSC CGL 1999]
(87) उच्चतम न्यायालय ने अपने फैसले में निम्नलिखित में से किस आधार पर यह माना था कि एच.पी.सी.एल. तथा बी.पी.सी.एल. का निजीकरण नहीं किया जा सकता है?
(a) विनिवेश के लिए कानून की सम्यक प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया था
(b) यह उनके कर्मचारियों के रूप में पूँजीगत परिसंपत्ति के हित के विरुद्ध है
(c) इसकी सिफारिश विनिवेश आयोग द्वारा नहीं की गई थी
(d) इसका उन संविधियों से विरोध है जिनके आधार पर एच.पी.सी.एल. और बी.पी.सी.एल. बनाई गई थी
Ans- d [SSC CGL 2004]
(88) 14 जनवरी 2020 को उच्चतम न्यायालय में नागरिकता (संशोधन) अधिनियम (CAA) के खिलाफ याचिका दायर करने के लिए केरल सरकार द्वारा भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद का प्रयोग किया गया था?
(a) अनुच्छेद 131
(b) अनुच्छेद 23
(c) अनुच्छेद 368
(d) अनुच्छेद 17
Ans- a [SSC CHSL (14-10-2020) Shift-2]
(89) भारत के संविधान के किस अनुच्छेद में कहा गया है कि ‘भारत के क्षेत्र में सभी प्राधिकरण, नागरिक और न्यायिक, सर्वोच्च न्यायालय के सहायक के रूप में कार्य करेंगे’?
(a) अनुच्छेद 137
(b) अनुच्छेद 144
(c) अनुच्छेद 121
(d) अनुच्छेद 157
Ans- b [SSC CPO (9-12-2019) Shift-1]
(90) भारत के सर्वोच्च न्यायालय द्वारा की गई व्याख्या के अनुसार, फ़ोन कॉल का दोहन (टैपिंग) संविधान के अनुच्छेद ____________ में प्रदान किये गए मौलिक अधिकार का उल्लंघन करता है।
(a) 21
(b) 25
(c) 24
(d) 22
Ans- a [SSC CPO (11-12-2019) Shift-1]

PART- 2: Previous Year Supreme Court (उच्चतम न्यायालय) MCQ Questions And Answer in Hindi For RRB NTPC, RRB Group-D, RRB ALP, RRB JE (वर्ष 2001-2021 तक)

(1) भारत के सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना कब की गई थी?
(a) 1947
(b) 1950
(c) 1951
(d) 1952
Ans- b [RRB NTPC (18-4-2016) Shift-2]
(2) भारत का उच्चतम न्यायालय इस दिन अस्तित्व में आया था-
(a) 26 जनवरी 1950
(b) 28 जनवरी 1950
(c) 15 अगस्त 1949
(d) 26 नवम्बर 1949
Ans- b [RRB NTPC (19-01-2017) Shift-2)
(3) भारतीय संविधान के किस भाग में संघीय न्यायपालिका का उल्लेख है?
(a) भाग-2
(b) भाग-3
(c) भाग-4
(d) भाग-5
Ans- d [RRB Mumbai (GG) 2003]
(4) भारतीय संविधान के भाग-V में अनुच्छेद ____________ सर्वोच्च न्यायालय के गठन, स्वतंत्रता, शक्तियों, अधिकार क्षेत्र और प्रक्रियाओं का वर्णन करते हैं।
(a) 124 से 147
(b) 126 से 147
(c) 122 से 147
(d) 128 से 147
Ans- a [RRB Group-D (13-12-2018) Shift-2]
(5) भारत के सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना हुई थी-
(a) 1950 में संसद के एक अधिनियम द्वारा
(b) भारतीय स्वाधीनता अधिनियम 1947 के अधीन
(c) भारतीय संविधान द्वारा
(d) भारत सरकार के अधिनियम 1935 के अधीन
Ans- d [RRB Gorakhpur (TC) 2013]
(6) भारत में उच्चतम न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या बढ़ाने का अधिकार किसके पास होता है?
(a) भारत की संसद
(b) भारत की राष्ट्रपति
(c) केंद्रीय विधि मंत्रालय
(d) भारत का मुख्य न्यायाधीश
Ans- a [RRB Bhopal (TC) 2009, RRB Gorakhpur (TC/CC) 2008, RRB Mumbai (GG) 2003]
(7) सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों का चुनाव किस प्रकार होता है?
(a) लोकसभा द्वारा
(b) लोकसभा के सलाह पर राष्ट्रपति द्वारा
(c) प्रधानमंत्री के सलाह पर राष्ट्रपति द्वारा
(d) मुख्य न्यायाधीश के सलाह पर राष्ट्रपति द्वारा
Ans- d [RRB Mumbai (ASM/TA/CA) 2012]
(8) सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में योग्य होने के लिए, एक व्यक्ति को उच्च न्यायालय में वर्षों की न्यूनतम अवधि तक कार्य का अनुभव होना चाहिए।
(a) 5
(b) 15
(c) 10
(d) 12
Ans- c [RRB Group-D (12-11-2018) Shift-1]
(9) सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश का कार्यकाल कितने वर्षों की आयु तक रहता है?
(a) 65 वर्ष
(b) 62 वर्ष
(c) 60 वर्ष
(d) 58 वर्ष
Ans- a [RRB Sikandrabad (TC/CC) 2006, RRB Kolkata (ASM) 2005, RRB Bhopal (ECRC) 2006]
(10) सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश की सेवानिवृत्ति की उम्र कितनी है?
(a) 62
(b) 67
(c) 65
(d) 70
Ans- c [RRB JE (27-06-2019) Shift-1, RRB NTPC (17-01-2017) Shift-3, RRB NTPC (4-4-2016) Shift-3, RRB NTPC (29-3-2016) Shift-2, RRB NTPC (10-4-2016) Shift-3, RRB Chennai (TC/CC) 2006, RRB Gorakhpur (ASM) 2003, RRB Chandigarh (CA) 2006]
(11) सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों को हटाया जा सकता है-
(a) राष्ट्रपति द्वारा
(b) प्रधानमंत्री द्वारा
(c) पार्लियामेन्ट द्वारा
(d) सैन्य प्रमुख द्वारा
Ans- a [RRB Mumbai (TC/CC/JC) 2013]
(12) वर्तमान परिसर से पहले, भारत का उच्चतम न्यायालय कहां से संचालित किया जाता था?
(a) संसद भवन से
(b) लाल किले से
(c) दिल्ली के उच्च न्यायालय से
(d) राष्ट्रपति आवास से
Ans- a [RRB NTPC (31-1-2021) Shift-1]
(13) भारतीय संविधान द्वारा प्रदत्त इनमें से कौन सी विशेषता ‘भारतीय न्यायपालिका’ से संबंधित है?
(a) उच्च न्यायालयों के न्यायाधीश चुने जाते हैं।
(b) न्यायिक स्वतंत्रता
(c) न्यायपालिका की सर्वोच्चता
(d) प्रत्येक राज्य का अपना उच्च न्यायालय है।
Ans- b [RRB NTPC (25-1-2021) Shift-2]
(14) भारतीय न्यायपालिका को स्वतंत्रता दिलाने वाला अत्यंत मुख्य सार है-
(a) पुनरावलोकन अधिकार
(b) अगर संविधान के प्रावधानों का उल्लंघन करता, तो विधानमंडल से कार्यकारी अधिनियम और पारित कानूनों को रद्द करने का हक
(c) मूल अधिकारों का रक्षक
(d) न्यायपालिका के कार्यों में कार्यकारी और विधानमंडल हस्तक्षेप नहीं कर सकता
Ans- d [RRB Patna (TC/CC/JC) 2012, RRB Bangalore (GG) 2004]
(15) न्यायालय के ‘प्रारंभिक क्षेत्राधिकार’ से क्या तात्पर्य है-
(a) मृत्युदंड देने का अधिकार
(b) विदेशों में होने वाले सामानों की सुनवाई की योग्यता
(c) पहली बार (सीधे) मामले की सुनवाई की योग्यता
(d) सरकार को कानूनी मामलों पर सलाह देने की शक्तियाँ
Ans- c [RRB Kolkata (GG) 2005]
(16) सर्वोच्च न्यायालय को इनमें से किस विवाद/निर्णय पर न्याय देने का मूल अधिकार है?
(a) संविधान के स्पष्टीकरण सम्बन्धी
(b) विधि सम्बन्धी कानून की वैधानिकता
(c) भारत सरकार तथा एक या अधिक राज्यों के बीच
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans- c [RRB Allahabad (TC/CC/JC) 2013]
(17) उस रिट का नाम बताइए जिसके तहत अदालत किसी गिरफ्तारी का तरीका या आधार विधिक और संतोषजनक न होने पर गिरफ्तार व्यक्ति को उसके सामने पेश किए जाने या मुक्त किए जाने का आदेश देती है।
(a) उत्प्रेषण
(b) क्वो वारंटो
(c) परमादेश
(d) बंदी प्रत्यक्षीकरण
Ans- d [RRB NTPC (20-1-2021) Shift-2]
(18) मध्य प्रदेश की एक आदिवासी महिला सर्वोच्च न्यायालय को यह टेलीग्राफ करती है कि पुलिस ने उसे गैरकानूनी ढंग से हिरासत में रखा हुआ है। सर्वोच्च न्यायालय निम्न में से कौन-सा रिट जारी करेगा, ताकि महिला का कल्याण हो सके?
(a) बंदी प्रत्यक्षीकरण
(b) उत्प्रेषण लेख
(c) परमादेश
(d) अधिकार पृच्छा
Ans- a [RRB Malda (TC/CC/JC) 2014]
(19) भारतीय न्यायिक प्रणाली में रिट ‘हिबियस-कॉर्पस (Habeas-Corpus)’ का शाब्दिक अर्थ क्या है?
(a) प्रमाणित किए जाने हेतु
(b) आपका अधिकार क्या है
(c) हम आदेश देते हैं
(d) आपको बंदी प्रत्यक्षीकरण का अधिकार प्राप्त होगा
Ans- d [RRB NTPC (23-1-2021) Shift-1]
(20) बंदी प्रत्यक्षीकरण का अभिप्राय है-
(a) किसी व्यक्ति को जिसे पुलिस या किसी अन्य व्यक्ति द्वारा विधि विरुद्ध निरुद्ध किया गया है, मुक्त करने के लिए किसी न्यायालय से आदेश देना
(b) किसी उच्च न्यायालय का, पुनर्विलोकन (रिव्यू) हेतु निम्न न्यायालय में चल रही जाँच कार्रवाई के अभिलेख को मंगवाने का आदेश
(c) उच्च न्यायालय का किसी कर्मचारी को पद पर उसके अधिकार को बताने का आदेश
(d) किसी विशेष मामले में कार्रवाई को स्थगित करने के लिए उच्चतर न्यायालय से एक आदेश
Ans- a [RRB Gorakhpur (ASM) 2009]
(21) बन्दी प्रत्यक्षीकरण (Habeas Corpus) एक रिट न्यायालय के आदेश के रूप में है इनमें-
(a) बन्दी को एक महीने के अन्दर न्यायालय में पेश करना होता है
(b) बन्दी को 24 घण्टे के अन्दर सशरीर न्यायालय के सामने पेश करना होता है
(c) बन्दी स्वतंत्रता से घूम सकता है
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans- b [RRB Ranchi (TA) 2005]
(22) परमादेश रिट क्या होती है?
(a) समझौता होना
(b) किसी सरकारी निकाय से उसके कर्तव्यों का पालन कराना
(c) व्यक्ति को न्यायालय में पेश करना
(d) सुनवाई की समाप्ति की मांग करना
Ans- b [RRB NTPC (11-3-2021) Shift-2]
(23) उच्च न्यायालय अथवा सर्वोच्च न्यायालय द्वारा नागरिकों के मौलिक अधिकारों की रक्षा हेतु जारी समादेश को क्या कहते हैं?
(a) परमादेश
(b) अधिकार पृच्छा
(c) उत्प्रेषण लेख
(d) बन्दी उपस्थापक
Ans- a [RRB Ranchi (ASM) 2007]
(24) मौलिक अधिकार को प्रवृन्त कराने के लिए निम्नलिखित रिटो में से कौन-सी रिट जारी की जा सकती है?
(a) बन्दी प्रत्यक्षीकरण
(b) परमादेश
(c) निषेध (प्रोहिबिशन)
(d) उत्प्रेषण- लेख (ससियोरारी)
Ans- b [RRB Allahabad (ECRC) 2007, RRB Gorakhpur (ASM/GG) 2005]
(25) परमादेश, बन्दी-प्रत्यक्षीकरण (Mandamus, Habeas Corpus) याचिका जारी किसके द्वारा किए जाते हैं?
(a) राष्ट्रपति द्वारा
(b) भारत के महान्यायवादी द्वारा
(c) उच्च न्यायालयों द्वारा
(d) मंत्रिमंडल द्वारा
Ans- c [RRB Kolkata (GG) 2005]
(26) विधि के प्रश्न पर भारतीय सर्वोच्च न्यायालय के परामर्श लेने का अधिकार किसका है?
(a) राष्ट्रपति को
(b) प्रधानमंत्री को
(c) उच्च न्यायालय को
(d) उपरोक्त सभी को
Ans- a [RRB Bhubaneswar (TC/CC/JC) 2013, RRB Chandigarh (TC) 2002]
(27) किस अनुच्छेद के तहत सर्वोच्च न्यायालय से राष्ट्रपति परामर्श माँग सकता है?
(a) 137
(b) 143
(c) 136
(d) 144
Ans- b [RRB Mumbai (ASM/TA/CA) 2012]
(28) भारत का सर्वोच्च न्यायालय कानून या तथ्य के विषय में राष्ट्रपति को सलाह देता है-
(a) केवल तब जब वह सलाह माँगता है
(b) स्वेच्छा से
(c) केवल तब जब मसले से देश की एकता और समग्रता को खतरा पैदा हो जाता है
(d) केवल तब जब मसला नागरिकों के मौलिक अधिकारों से सम्बन्धित हो
Ans- a [RRB Sikandrabad (GG/TA/CA) 2008]
(29) कौन-सा अधिकार सर्वोच्च न्यायालय को प्राप्त है?
(a) राजनीतिक पुनरीक्षण
(b) न्यायिक पुनरीक्षण
(c) कानूनी पुनरीक्षण
(d) उपर्युक्त सभी
Ans- b [RRB Ranchi (ASM) 2006]
(30) निम्नलिखित में से किसे ‘भारतीय संविधान की आत्मा’ की तरह उल्लेखित किया गया?
(a) मूल अधिकारों का अध्याय
(b) राज्य के नीति-निर्देशक सिद्धांत का अध्याय
(c) प्रस्तावना
(d) न्यायिक पुनर्वीक्षा से संबंधित उपबंध
Ans- d [RRB Mumbai (ASM/TA/CA) 2012]
(31) उच्चतम न्यायालय का न्यायिक पुनर्विलोकन का तात्पर्य है-
(a) उच्चतम न्यायालय को संसद विधान मंडलों द्वारा पारित किसी अधिनियम की वैधानिकता का पुनर्विलोकन
(b) उच्च न्यायालय के आदेशों को बदलना
(c) मंत्रिमंडल के कार्य वैधानिकता की जाँच करना
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans- a [RRB Ranchi (ECRC) 2005]
(32) संसद और राज्य विधान सभा की विधायी अतिरेक की जांच ____________ के जरिए की जाती है।
(a) आर्थिक समीक्षा
(b) उच्चतम न्यायालय
(c) न्यायिक समीक्षा
(d) विधान परिषद
Ans- c [RRB NTPC (30-4-2016) Shift-3]
(33) भारतीय संविधान के किन दो अनुच्छेदों में न्यायिक समीक्षा की शक्ति को सर्वाधिक स्पष्ट रूप से व्यक्त किया गया है?
(a) अनुच्छेद 32 और अनुच्छेद 226
(b) अनुच्छेद 17 और अनुच्छेद 143
(c) अनुच्छेद 44 और अनुच्छेद 152
(d) अनुच्छेद 21 और अनुच्छेद 446
Ans- a [RRB NTPC (8-2-2021) Shift-2]
(34) उच्चतम न्यायालय अपने दिए गए फैसले पर पुनर्विलोकन किस अनुच्छेद के अधीन करता है?
(a) अनुच्छेद 130
(b) अनुच्छेद 132
(c) अनुच्छेद 137
(d) अनुच्छेद 139
Ans- c [RRB Malda (TA/CA) 2007]
(35) भारत के सर्वोच्च न्यायालय में नियुक्त होने वाली पहली महिला न्यायाधीश कौन थी?
(a) आर. भानुमती
(b) इंदिरा बनर्जी
(c) फातिमा बीवी
(d) ज्ञान सुधा मिश्रा
Ans- c [RRB NTPC (15-2-2021) Shift-1, RRB NTPC (18-1-2021) Shift-2, RRB NTPC (29-1-2021) Shift-2]
(36) भारत के उच्चतम न्यायालय का आदर्श वाक्य क्या है?
(a) सभी के लिए समान न्याय
(b) सत्यमेव जयते
(c) योगाक्षेमम् वहम्यहम्
(d) यतो धर्मस्ततो जयः
Ans- d [RRB NTPC (21-3-2021) Shift-2]
(37) भारत के 46वें मुख्य न्यायाधीश कौन थे?
(a) न्यायमूर्ति रंजन गोगोई
(b) न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा
(c) न्यायमूर्ति चेलमेश्वर
(d) न्यायमूर्ति कुरियन जोसेफ
Ans- a [RRB NTPC (4-3-2021) Shift-1]

Dear Students हमें उम्मीद है कि आपको crackgovexam द्वारा दी गई वस्तुनिष्ट प्रश्न- Supreme Court Objective Questions in Hindi पसंद आई होगी एवं आपके knowledge को improve करने में काफी मदद की होगी| अगर आपको crackgovexam द्वारा दी गई सर्वोच्च न्यायालय MCQ पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook, Twitter, WhatsApp and Google plus पर जरुर शेयर कीजिए| यदि आपका Supreme Court Objective Questions से संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमसे Comments के जरिए पूछ सकते हैं|
धन्यवाद!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here