140+ Cell Biology Objective Questions (कोशिका एवं कोशिका विभाजन का वस्तुनिष्ठ प्रश्न) in Hindi

4
107624
Share this Post On:

Last updated on February 21st, 2024 at 06:33 pm

Important Cell Biology Objective Questions and answers (कोशिका एवं कोशिका विभाजन का वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तरी) in Hindi

Cell Biology Objective Questions in Hindi: Dear Readers,आज मैं Biology का Chapter-2:कोशिका विज्ञान-Cell Biology Objective Questions in Hindi में share करने जा रहा हूं, जो आपके आने वाले SSC CGL, CHSL, CPO, MTS, Railways, BPSC, UPSC, UPPCS etc. Exams के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे| इसमें जितने भी Cell biology Objective questions, Cell division Objective Questions in Hindi, Cell and Cell division MCQ in Hindi, कोशिका एवं कोशिका विभाजन से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न को cover किया गया है सारे question different-different Competitive Exams में पूछे जा चुके हैं अतः आपलोग इसे अच्छी तरह से याद कर ले|

[Note- यदि आपलोगों को Crackteam के द्वारा दिया गया पोस्ट अच्छा लग रहा हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा Like And Share करें जिससे दूसरों को भी फायदा हो सके ]

Cell Biology Objective Questions (कोशिका एवं कोशिका विभाजन का वस्तुनिष्ठ प्रश्न) in Hindi Part-1

Important Information: crackgovexam के अनुभवी कंटेंट लेखकों की टीम के द्वारा पूरी लगन के साथ आपके लिये गुणवत्तापूर्ण अध्ययन सामग्री तैयार करती है। यदि आपलोगों को crackgovexam के द्वारा दिया गया फ्री पठन समग्री से लाभ हो रहा हो तो आर्थिक सहायता अवश्य करे जो आपकी सामर्थ्य हो, जिससे आपलोगों की और भी फ्री मदद किया जा सके- phonepe/Googlepay/paytm number – 6205564109

  1. कोशिका (cell) के वैज्ञानिक अध्ययन को क्या कहा जाता है?
    (a) फ़िज़ियोलॉज
    (b) हिस्टोलॉजी
    (c) साइटोलॉजी
    (d) टैक्सोनॉमी
    Ans- c [ SSC CGL 2019, SSC CHSL 2016]
  2. मानव शरीर में कोशिकाओं की खोज किसने की थी?
    (a) हरबर्ट स्पेंसर
    (b) चार्ल्स डार्विन
    (c) अल्बर्ट आइंस्टाइन
    (d) रॉबर्ट हुक
    Ans- d [ SSC CGL 2019]
  3. ब्रिटिश वैज्ञानिक __________ ने 1665 ई. में कोशिका की खोज की?
    (a) रॉबर्ट हुक
    (b) फ्लेमिंग
    (c) ल्यूवेनहॉक
    (d) रॉबर्ट ब्राउन
    Ans- a [UPPCS (Pre) Opt. Zoology, 1994]
  4. रॉबर्ट हुक ने कोशिकाओं के खोज उन्हें _____________ में देखकर की थी|
    (a) प्याज की झिल्ली
    (b) पतली कार्क के टुकड़े
    (c) तालाब के जल
    (d) कोई विकल्प सही नहीं है
    Ans-b [SSC CHSL 2017]
  5. ल्यूवेनहॉक ने सबसे पहले स्वतंत्र जीवित कोशिकाओं की खोज _____________ में की थी|
    (a) तालाब के जल
    (b) सागर के जल
    (c) मिट्टी
    (d) मानव शरीर
    Ans- a [SSC CHSL 2017]
  6. निम्नलिखित में से कौन सी सबसे बड़ी ज्ञात कोशिका है?
    (a) यूकेरियोटिक कोशिका
    (b) प्रोकेरियोटिक कोशिका
    (c) मायकोप्लास्म
    (d) शतुरमुर्ग का अंडा
    Ans- d [SSC CHSL 2016]
  7. “सभी पौधे एवं जंतु कोशिकाओं से बने हैं तथा कोशिका जीवन की मूलभूत इकाई है” दिया गया कथन निम्नलिखित में से किस सिद्धांत का हैं?
    (a) जैव विकास का सिद्धांत
    (b) वंशानुगति का सिद्धांत
    (c) कोशिका सिद्धांत
    (d) प्राकृतिक वरण का सिद्धांत
    Ans-c [SSC CHSL 2017]
  8. कोशिका सिद्धांत का प्रस्ताव देने वाले वैज्ञानिक का नाम बताइए
    (a) एम.जे. श्लीडन और थियोडोर श्वान
    (b) लेमार्क
    (c) ट्रेवायरेनस
    (d) व्हिटकर और स्टेनले
    Ans- a [SSC CHSL 2016]
  9. यह किसने प्रस्तुत किया कि सभी पौधे एवं जंतु, कोशिकाओं से बने हैं तथा कोशिका जीवन की मूलभूत इकाई है?
    (a) एम. श्लीडन तथा टी. श्वान
    (b) वीरशॉ
    (c) जे. ई. पुरकिंजे
    (d) ल्यूवेनहॉक
    Ans- a [SSC CHSL 2017]
  10. किसने कोशिका सिद्धांत को और आगे बढ़ाया तथा यह बताया कि सभी कोशिकाएँ पूर्ववर्ती कोशिकाओं से बनी है?
    (a) टी. स्वान
    (b) एम. स्लीडन
    (c) जे. ई. पुरकिंजे
    (d) रुडोल्फ विरचो
    Ans- d [SSC CHSL 2017]
  11. निम्नलिखित में से कौन-सा जीव कोशिका सिद्धांत अनुरूप नहीं है?
    (a) बैक्टीरिया
    (b) वायरस (विषाणु)
    (c) कवक
    (d) पौधे
    Ans- b [SSC CHSL 2016]
  12. प्रोकेरियोटिक कोशिका में निम्नलिखित में से कौन-सा नहीं होता है?
    (a) राइबोसोम्स
    (b) कोशिका झिल्ली
    (c) नाभिक/केन्द्रक
    (d) डीएनए
    Ans-c [SSC CPO 2016, UPPCS Zoology Opt. 2001]
  13. प्रोकेरियोटिक कोशिकाएँ निम्नलिखित में से किस प्राणी जगत में पाई जाती हैं?
    (a) कवक
    (b) एनिमेलिया
    (c) प्रोटिस्टा
    (d) मोनेरा
    Ans- d [SSC CHSL 2019]
  14. ज्ञात सबसे छोटा प्रोकैरियोटिक जीव है-
    (a) माइक्रोसिस्टिस
    (b) माइक्रोप्लाज्मा
    (c) बैक्टीरिया
    (d) क्लोरेला
    Ans- b [SSC CHSL 2014]
  15. यूकेरियोटिक कोशिकाओं में आर. एन. ए. का संश्लेषण _____________ में होता है|
    (a) माइटोकॉन्ड्रिया
    (b) सेंट्रीयोल्स
    (c) रिबोसोम्स
    (d) न्यूक्लियस
    Ans- d [SSC CHSL 2016]
  16. यूकारियोटिक सेल में प्लाज्मा झिल्ली किससे बनी होती है?
    (a) फॉस्फोलिपिड
    (b) लिपोप्रोटीन
    (c) फॉस्फोलिपो-प्रोटीन
    (d) फॉस्फो-प्रोटीन
    Ans- a [SSC CGL 2010]
  17. प्रोकैरियाटिक से यूकेरियोटिक भिन्न है-
    (a) अस्पष्ट झिल्ली की अनुपस्थिति
    (b) क्रोमोसोम
    (c) फ्लैजेला के 9+2 संरचना
    (d) DNA प्रोटीन का जुड़ाव
    Ans- a [UPPCS (Pre) Opt. Zoology, 1999]
  18. निम्नलिखित में से कौन-सा यूकैरियोटिक कोशिका की विशेषता नहीं है?
    (a) न्यूक्लियस अच्छी तरह से व्यवस्थित है।
    (b) माइटोकोंड्रिया उपस्थित है।
    (c) परमाणु झिल्ली मौजूद है।
    (d) पादप कोशिकाओं में क्लोरोप्लास्ट अनुपस्थित है।
    Ans- d [SSC MTS 2019]

=> Download Previous Years Biology Pdf (Hindi)

  1. निम्नलिखित में से पादप कोशिकाओं का कौन-सा भाग चयनात्मक पारगम्य होता है?
    (a) कोशिका भित्ति
    (b) कोशिका झिल्ली
    (c) कोशिका द्रव
    (d) केंद्रक
    Ans- b [SSC CHSL 2017]
  2. कोशिका झिल्ली की प्रवृत्ति क्या है?
    (a) पारगम्य
    (b) अर्ध पारगम्य
    (c) गैर पारगम्य
    (d) स्वतंत्र पारगम्य
    Ans- b [SSC CPO 2017]
  3. प्लाज्मा झिल्ली/कोशिका झिल्ली/प्लाज्मा मेम्ब्रेन/चयनात्मक पारगम्य झिल्ली बनी होती है –
    (a) प्रोटीन से
    (b) लिपिड से
    (c) कार्बोहाइड्रेट से
    (d) दोनों (a) तथा (b)
    Ans- d [UPPCS (Main) G.S. IInd Paper 2008]
  4. लिपिड क्या है?
    (a) लिपिड मोनोसेकेराइड है
    (b) लिपिड कोशिकाओं को ऊर्जा प्रदान नहीं करते है
    (c) फल लिपिड के अच्छे स्रोत हैं
    (d) कोलेस्ट्रॉल और ट्रांस फैटी एसिड लिपिड के प्रकार हैं
    Ans- d [SSC CPO 2016]
  5. कोशिका का कौन-सा गुण कुछ पदार्थ को कोशिका के भीतर तथा बाहर आने-जाने की अनुमति देता है?
    (a) कोशिका द्रव
    (b) जीव-द्रव
    (c) कोशिका भित्ति
    (d) प्लाज्मा झिल्ली
    Ans- d [SSC CHSL 2017]
  6. किस प्रक्रम द्वारा कुछ पदार्थ जैसे कार्बन डाई-ऑक्साइड अथवा ऑक्सीजन कोशिका झिल्ली के आर-पार आ-जा सकते है?
    (a) जीवद्रव-कुंचन
    (b) अवसादन
    (c) विसरण
    (d) स्वेदन
    Ans- c [SSC CHSL 2017]
  7. उच्च सांद्रता के क्षेत्र से उसकी कम सांद्रता वाले क्षेत्र की तरफ एक कोशिका झिल्ली के माध्यम से होनेवाले अणुओं के संचलन को ____________ कहते है|
    (a) विसरण
    (b) ऑस्मोसिस
    (c) सक्रिय आवागमन
    (d) निष्क्रिय आवागमन
    Ans- c [SSC CHSL 2016]
  8. निम्नलिखित में से कौन-सा लगभग प्रत्येक कोशिका में पाया जाने वाला गुण नहीं है?
    (a) कोशिका भित्ती
    (b) प्लाज्मा झिल्ली
    (c) केंद्रक
    (d) कोशिका द्रव
    Ans- a [SSC CHSL 2017]
  9. पादप कोशिका/वनस्पति कोशिका भित्ति मुख्यतः किससे बनी होती है?
    (a) लिपिड
    (b) विटामिन
    (c) सेलुलोज
    (d) प्रोटीन
    Ans- c [SSC CHSL 2016, SSC CGL 2017]
  10. सेलुलोज भित्ति किसके सेलों में पाई जाती है?
    (a) जंतु
    (b) बैक्टीरिया
    (c) फंजाइ (कवक)
    (d) पौधे
    Ans- d [SSC CHSL 2013]
  11. कोशिका भित्ति की प्रवृत्ति क्या है?
    (a) पारगम्य
    (b) अर्ध पारगम्य
    (c) गैर पारगम्य
    (d) स्वतंत्र पारगम्य
    Ans- a
  12. निम्नलिखित में से किसमें कोशिका भित्ति नहीं होती है?
    (a) यूग्लिना
    (b) पैरामीशियम
    (c) गोन्युलैक्स
    (d) माइकोप्लाज्मा
    Ans- d [SSC CGL 2017]
  13. निम्नलिखित में से कौन-सी कोशिकांग केवल पादप कोशिका/वनस्पति कोशिका में स्थित होता है?
    (a) कोशिका झिल्ली
    (b) कोशिका भित्ति
    (c) माइटोकॉन्ड्रिया
    (d) लाइसोसोम
    Ans- b [SSC CPO 2017]
  14. किसकी उपस्थिति के कारण किसी पादप कोशिका और पशु कोशिका में अंतर पाया जाता है?
    (a) क्लोरोप्लास्टस
    (b) कोशिका-भित्ति
    (c) कोशिका कला
    (d) केंद्रक (नाभिक)
    Ans- b [UPPCS (Pre.) G.S. 1991, SSC CGL 2003]
  15. संरचनाओं के कौन-से युग्म प्रायः पादप और जंतु दोनों कोशिकाओं में पाए जाते हैं?
    (a) कोशिका भित्ति और न्यूक्लिअस
    (b) न्यूक्लिअस और क्लोरोप्लास्ट
    (c) अंतर्द्रव्यी जालिका और कोशिका कला
    (d) कोशिका कला और कोशिका भित्ति
    Ans- c [S.S.C. CHSL 2012]
  16. निम्नलिखित में से कौन-से भाग वनस्पति और जंतु दोनों ही कोशिकाओं में पाये जाते हैं?
    (a) कोशिका कला, हरित लवक, रिक्तिका
    (b) कोशिका-भित्ति, केंद्रक, रिक्तिका
    (c) कोशिका कला, कोशिका द्रव्य, केंद्रक
    (d) कोशिका-भित्ति, हरित लवक, कोशिका द्रव्य
    Ans- c [UPSC CDS G.S. IInd 2014]

कोशिका MCQ Part-2 => कोशिका (Cell) एवं कोशिका विभाजन (Cell division) से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न का Part-2 पढ़ने के लिए Page को थोड़ा नीचे Scroll करें और फिर Number 2 पर Click करें|

4 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here