140+ Cell Biology Objective Questions (कोशिका एवं कोशिका विभाजन का वस्तुनिष्ठ प्रश्न) in Hindi

4
101426
Share this Post On:

Last updated on February 21st, 2024 at 06:33 pm

Cell Biology Objective Questions (कोशिका एवं कोशिका विभाजन का वस्तुनिष्ठ प्रश्न) in Hindi Part-6

Cell Biology Objective Questions in Hindi: Dear Readers,आज मैं Biology का Chapter-2:कोशिका विज्ञान-Cell Biology Objective Questions in Hindi में share करने जा रहा हूं, जो आपके आने वाले SSC CGL, CHSL, CPO, MTS, Railways, BPSC, UPSC, UPPCS etc. Exams के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे| इसमें जितने भी Cell biology Objective questions, Cell division Objective Questions in Hindi, Cell and Cell division MCQ in Hindi, कोशिका एवं कोशिका विभाजन से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न को cover किया गया है सारे question different-different Competitive Exams में पूछे जा चुके हैं अतः आपलोग इसे अच्छी तरह से याद कर ले|
[Note- यदि आपलोगों को Crackteam के द्वारा दिया गया पोस्ट अच्छा लग रहा हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा Like And Share करें जिससे दूसरों को भी फायदा हो सके ]

Cell Biology Objective Questions (कोशिका एवं कोशिका विभाजन का वस्तुनिष्ठ प्रश्न) in Hindi Part-6

  1. एक पेड़ की छाल के अंदर जीवित कोशिकाओं की पतली परत को कहा जाता है।
    (a) क्राउन
    (b) गूदा
    (c) केंबियम
    (d) जाइलम
    Ans- c [SSC CHSL 2018]
  2. वृक्ष की छालों की कोशिकाओं में कौन सा रसायन उपस्थित होता है जो इन्हें गैसों तथा जल के लिए अभेद्य बनाता है?
    (a) सेलुलोज
    (b) सुबेरिन
    (c) पैक्टिन
    (d) लिग्निन
    Ans- b [SSC CHSL 2017]
  3. किसी पौधे के किस भाग में मेसोफाइल कोशिकाएं (mesophyll cells) पाई जाती हैं?
    (a) पत्ती
    (b) बीज
    (c) तना
    (d) जड़
    Ans- a [SSC CHSL 2019]
  4. पौधे के कौन से भाग की एपीडर्मल कोशिकाएँ प्राय: एक मोम जैसी जल प्रतिरोधी परत छोड़ते हैं?
    (a) केवल बाह्य सतह
    (b) केवल जड़ें
    (c) बाह्य भाग तथा जड़ें दोनों
    (d) न तो बाह्य भाग न ही जड़ें
    Ans- a [SSC CHSL 2017]
  5. निम्नलिखित में से कौन कशेरुकी प्राणी नहीं है?
    (a) स्तनधारी
    (b) मछली
    (c) घोंघा
    (d) पक्षी
    Ans- c [ SSC CGL 2019]
  6. कौन सा प्रोटीन उपकला कोशिकाओं को क्षतिग्रस्त होने से बचाता है?
    (a) एक्टिन
    (b) केराटिन
    (c) कोलेजन
    (d) इलास्टिन
    Ans- b [SSC CPO 2019]
  7. रक्त में कुछ निश्चित कोशिकाओं की उपस्थिति के कारण रक्त का थक्का बनता है जो ____________ कहलाती हैं।
    (a) उपास्थ्यणु (कौन्ड्रोसाइट्स)
    (b) लसीका कोशिकाएँ (लिंफोसाइट्स)
    (c) लाल रक्त कोशिकाएँ (एरिथ्रोसाइट्स)
    (d) बिंबाणु (प्लेटलेट्स)
    Ans- d [SSC CPO 2019]
  8. जीवित प्राणियों में निषेचन के दौरान, एक कोशिका के निर्माण के लिए नर और मादा युग्मकों का संलयन होता है, जिसे ______________ कहा जाता है।
    (a) शुक्राणु (sperm)
    (b) भ्रूण (embryo)
    (c) डिंब (ovum)
    (d) युग्मनज (zygote)
    Ans- d [SSC CPO 2019]
  9. जिन प्राणियों में कोशिकाएं दो भ्रूणीय स्तरों में व्यवस्थित होती हैं, उन्हें _____________ कहते हैं|
    (a) द्विकोरिक
    (b) बाह्य त्वचा
    (c) त्रिकोरकी
    (d) अंत:त्वचा
    Ans- a [SSC CGL 2017]
  10. जिन प्राणियों में कोशिकाएं तीन भ्रूणीय स्तरों में व्यवस्थित होती हैं, उन्हें ____________ कहते हैं|
    (a) द्विकोरिक
    (b) बाह्य त्वचा
    (c) त्रिकोरकी
    (d) अंत:त्वचा
    Ans- c [SSC CGL 2017]
  11. निम्नलिखित में से कौन-सी मानव शरीर की सबसे बड़ी कोशिकाएं हैं?
    (a) अग्नाशय कोशिकाएं
    (b) उपकला कोशिकाएं
    (c) तंत्रिका कोशिकाएं
    (d) अधिचर्मिक कोशिकाएं
    Ans- c [SSC CHSL 2012, SSC CGL 2017]
  12. तंत्रिका कोशिका मानव शरीर के किस तंत्र का हिस्सा है?
    (a) परिसंचरण तंत्र
    (b) उत्सर्जन तंत्र
    (c) जनन तंत्र
    (d) तंत्रिका तंत्र
    Ans- d [SSC CPO 2017]
  13. जन्म के बाद मानव के किस ऊतक में कोई कोशिका विभाजन नहीं होता?
    (a) कंकाल
    (b) तंत्रिका
    (c) संयोजी
    (d) जनन
    Ans- b [SSC CGL 2004, SSC CGL 2011]
  14. डेन्ड्राइट और ऐक्सॉन किस कोशिका के भाग हैं?
    (a) लाल रक्त कोशिका
    (b) नेफ्रोन
    (c) श्वेत रक्त कोशिका
    (d) तंत्रिकाकोशिका
    Ans- d [SSC MTS 2019]
  15. निम्नलिखित में से कौन-सी कोशिका प्रतिरक्षी पैदा करती है?
    (a) इओसिनोफिल
    (b) एककेन्द्रकाणु (मोनोसाइट)
    (c) क्षाररंजी (बेसोफिल)
    (d) लसीकाणु (लिम्फोसाइट)
    Ans- d [SSC CGL 2004]
  16. कोशिकाएं जो द्वार कोशिकाओं से निकट रूप से संबद्ध और अंतर्विष्ट हैं-
    (a) संचरण ऊतक
    (b) अनुपूरक कोशिकाएं
    (c) सहायक कोशिकाएं
    (d) अधश्चर्म कोशिकाएं
    Ans- c [SSC CGL 2014]
  17. द्वारकोशिकाएं _____________ को घेरते हैं|
    (a) केंद्रक
    (b) रंध्र
    (c) गैल्जी उपकरण
    (d) माइटोकांड्रिया
    Ans- b [SSC CPO 2017]
  18. किसी जीवित देह के भीतर कोशिका या ऊतक की मृत्यु को कहते हैं-
    (a) न्यूट्रोफीलिया
    (b) नेफ्रॉसिस
    (c) नेक्रॉसिस
    (d) नियोप्लेसिया
    Ans- c [SSC Tax Asst. 2009]

कोशिका MCQ Part-7:=> कोशिका (Cell) एवं कोशिका विभाजन (Cell division) से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न का Part-7 पढ़ने के लिए Page को थोड़ा नीचे Scroll करें और फिर Number 7 पर Click करें|

4 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here