Top 100 Gk Questions in Hindi with answer- सामान्य ज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्न

0
6162
Share this Post On:

Last updated on February 21st, 2024 at 06:03 pm

Top 100 most Important GK questions in Hindi

मेरे प्यारे दोस्तों, आज मुझे बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि मैं आपलोगों के लिए Top 100 most Important gk questions in Hindi लेकर आया हूँ जो आपके General Knowledge को Improve करने में काफी मददगार होगा| ये सभी gk question मैं उन छात्रों के demand पर लेकर आया हूँ जो पिछले कई दिनों से मुझे मैसेज करके Top 100 most Important gk questions in Hindi को शेयर करने के लिए कह रहा था जो competitive exam के लिए महत्वपूर्ण हो| इसी बात को ध्यान में रखकर आज मैं आपलोगों के लिए General Knowledge (gk) questions and answer in Hindi लेकर आया हूँ जो आपके आगामी competitive exam के लिए मददगार साबित होगा|

Top 100 General Knowledge questions in Hindi में जो भी gk question को शामिल किया गया है वो question अलग-अलग competitive exam में पूछा जा चुका है| इसमें कुछ ऐसे भी New gk questions in Hindi को शामिल किया गया है जो कभी भी exam में नही पूछा गया है लेकिन इसके पूछने की संभावना बहुत अधिक है| जैसा कि आपलोगों को पता है की अक्सर exam में कुछ question को repeat किया जाता है इसलिए मैं इसमें कुछ New gk question के साथ-साथ Previous years का gk questions and answer in Hindi को शामिल किया हूँ|

=> Top 100 most Important Gk questions in Hindi

(1) निम्नलिखित में से किस समिति ने मौलिक कर्तव्यों को शामिल करने की सिफारिश की थी?
(a) स्वर्ण सिंह समिति
(b) राधा कृष्णन समिति
(c) बलवंतराय मेहता समिति
(d) तारापोर समिति
Ans- a
(2) किस पार्टी की सरकार ने वर्ष 1978 में द्वितीय पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन करने की घोषणा की थी?
(a) जनता दल
(b) भारतीय जनता दल
(c) संयुक्त लोकतांत्रिक दल
(d) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस दल
Ans- a
(3) भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद विभिन्न आधारों पर किसी भी भारतीय नागरिक के साथ भेदभाव से संबंधित है?
(a) अनुच्छेद 15
(b) अनुच्छेद 19
(c) अनुच्छेद 11
(d) अनुच्छेद 13
Ans- a
(4) उपभोक्ता संरक्षण विधेयक, 2018 ने उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम का स्थान ले लिया है जिसे ____में लागू किया गया था।
(a) 1984
(b) 1988
(c) 1986
(d) 1989
Ans- c
(5) भारतीय संविधान में निम्नलिखित में से कौन-सी विशेषता को सोवियत सोशलिस्ट रिपब्लिक (USSR) से लिया गया था?
(a) पंचवर्षीय योजना
(b) समवर्ती सूची
(c) प्रस्तावना
(d) मौलिक अधिकार
Ans- a
(6) भारत के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है?
(a) राष्ट्रपति
(b) उपराष्ट्रपति
(c) प्रधान मंत्री
(d) लोकसभा अध्यक्ष
Ans- a
(7) जीएसटी (GST) परिषद में कितने सदस्य हैं?
(a) 25
(b) 23
(c) 35
(d) 33
Ans- d
(8) यदि किसी व्यक्ति को गैर-कानूनी रूप से कारावास भेज दिया जाता है तो निम्नलिखित में से कौन-सी याचिका उसे उपचार प्रदान करती है?
(a) प्रतिषेध
(b) बंदी प्रत्यक्षीकरण
(c) उत्प्रेषण लेख
(d) परमादेश
Ans- b
(9) राष्ट्रपति द्वारा कितनी बार देश में राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा की गयी है?
(a) चार बार
(b) एक बार
(c) दो बार
(d) तीन बार
Ans- d
(10) भारतीय संविधान में न्यायिक पुनरावलोकन की शक्ति और न्यायपालिका की स्वतंत्रता का प्रावधान किस देश से लिया गया है?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) अमेरिका
(c) जर्मनी
(d) जापान
Ans- b
(11) भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में अस्पृश्यता उन्मूलन के विषय में उल्लेख किया गया है?
(a) अनुच्छेद 21
(b) अनुच्छेद 16
(c) अनुच्छेद 17
(d) अनुच्छेद 25
Ans- c
(12) भारतीय संविधान के निर्माण के दौरान 1946 में संविधान सभा के संवैधानिक सलाहकार के रूप में किसे नियुक्त किया गया था?
(a) बी. आर. अम्बेडकर
(b) गोपालस्वामी अयंगार
(c) के. एम. मुंशी
(d) बी.एन. राव
Ans- d
(13) भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में मौलिक कर्तव्यों के बारे में उल्लेख किया गया है?
(a) अनुच्छेद 51A
(b) अनुच्छेद 15
(c) अनुच्छेद 21A
(d) अनुच्छेद 31C
Ans- a
(14) निम्नलिखित में से कौन-सा एक संवैधानिक निकाय नहीं है?
(a) नीति आयोग
(b) राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग
(c) वित्त आयोग
(d) चुनाव आयोग
Ans- a
(15) निम्नलिखित में से किस देश ने सबसे पहले महिलाओं को मतदान का अधिकार दिया था?
(a) यूएसए
(b) यूके
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) फ्रांस
Ans- c
(16) भारतीय संविधान की किस सूची के अंतर्गत खेल का विषय आता है?
(a) राज्य सूची
(b) समवर्ती सूची
(c) संघ सूची
(d) अवशिष्ट सूची
Ans- a
(17) फ्रांसिसी शासन के 280 वर्षों के बाद 1954 में निम्नलिखित में से कौन-सा क्षेत्र भारत का केंद्रशासित प्रदेश बना?
(a) दादरा और नगर हवेली
(b) लक्षद्वीप
(c) दमन और दीव
(d) पुदुचेरी
Ans- d
(18) संविधान के अनुच्छेद 274 के अनुसार, कराधान को प्रभावित करने वाले विधेयकों के लिए किसकी पूर्व अनुमति की आवश्यकता होती है?
(a) केन्द्रीय वित्त मंत्री
(b) राज्यसभा के सभापति
(c) प्रधानमंत्री
(d) राष्ट्रपति
Ans- d
(19) भारतीय संविधान की कौन-सी अनुसूची में पंचायती राज संस्थाओं के बारे में प्रावधान है?
(a) ग्यारहवीं अनुसूची
(b) दसवीं अनुसूची
(c) बारहवीं अनुसूची
(d) नौवीं अनुसूची
Ans- a
(20) भारतीय संविधान के किस भाग में भारत के केंद्र शासित प्रदेशों के बारे में प्रावधान है?
(a) भाग – VII
(b) भाग – IXB
(c) भाग – IX
(d) भाग – VIII
Ans- d
(21) किस संवैधानिक संशोधन अधिनियम से भारतीय संविधान में अनुच्छेद 21-A प्रस्तुत किया गया था?
(a) 85 वें
(b) 86 वें
(c) 93 वें
(d) 73 वें
Ans- b
(22) ब्रिटिश संसद के किस अधिनियम ने ईस्ट इंडिया कंपनी की शक्तियों को ब्रिटिश राज में स्थानांतरित कर दिया?
(a) चार्टर अधिनियम, 1818
(b) चार्टर अधिनियम, 1835
(c) चार्टर अधिनियम, 1853
(d) भारत सरकार अधिनियम, 1858
Ans- d
(23) भारत में समान नागरिक संहिता (यूनिफॉर्म सिविल कोड) स्थापित करने का उल्लेख भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में किया गया है?
(a) अनुच्छेद-41
(b) अनुच्छेद-43
(c) अनुच्छेद-44
(d) अनुच्छेद-42
Ans- c
(24) वर्ष 1976 में राष्ट्रीय आपातकाल के दौरान लाए गए किस संवैधानिक संशोधन को ‘भारत का लघु संविधान भी कहा जाता है-
(a) 42 वां संशोधन
(b) 25 वां संशोधन
(c) 24 वां संशोधन
(d) 54 वां संशोधन
Ans- a
(25) जनवरी 2019 तक की स्थिति के अनुसार, संविधान की किस सूची में कृषि को एक विषय के रूप में शामिल किया गया था?
(a) राज्य सूची
(b) अवशिष्ट शक्तियां
(c) समवर्ती सूची
(d) संघ सूची
Ans- a
Top 100 most Important gk questions Series के पहले Section में आपलोग Polity gk questions in Hindi को पढ़ चुके है| यदि आपलोग Polity Previous years (1990-2020) का Chapterwise gk question पढ़ना चाहते है तो मैं कुछ link नीचे दे रहा हूँ| जिसे आप पढ़कर सम्पूर्ण ज्ञान अर्जित कर सकते है|

यदि आपको Polity Previous years (1990-2020) का Pdf Hindi में चाहिए तो नीचे दिए गए link पर Click कर download कर सकते है|
1675+ Polity MCQ Previous years (1990-2020) Pdf

Top 100 gk questions and answer in Hindi Series के दूसरे Section में मैं Indian History gk question in Hindi को शेयर किया हूँ अत: आपलोग इसे अच्छी तरह से पढ़ लें|

(26) अकबर के शासन के दौरान सैन्य कमांडरों को _________ के नाम से जाना जाता था।
(a) बख्शी
(b) सद्र
(c) कोतवाल
(d) फौजदार
Ans- d
(27) किस गवर्नर जनरल के कार्यकाल में अंग्रेजों ने “पैरामाउंटसी की नीति” को अपनाया?
(a) लॉर्ड कार्नवालिस
(b) लॉर्ड हेस्टिंग्स
(c) लॉर्ड डलहौजी
(d) लॉर्ड क्लाइव
Ans- b
(28) निम्नलिखित में से कौन-सा अखबार लाला लाजपत राय द्वारा शुरू नहीं किया था?
(a) द पीपल
(b) यंग इंडिया
(c) द पंजाबी
(d) रिजेनेरटर ऑफ आर्यावर्त
Ans- b
(29) बौद्ध भिक्षुओं के लिए निर्मित लोमा ऋषि गुफा किस राज्य में स्थित है?
(a) बिहार
(b) झारखंड
(c) छत्तीसगढ़
(d) मध्य प्रदेश
Ans- a
(30) किस क्रम में महात्मा गाँधी ने सत्याग्रह आन्दोलन आयोजित किये थे?
(a) चंपारण, खेडा, रौलट, दांडी मार्च
(b) दांडी मार्च, रौलट, चंपारण, खेडा
(c) चंपारण, खेडा, दांडी मार्च, रौलट
(d) दांडी मार्च, चंपारण, रौलट, खेडा
Ans- a
(31) किस लड़ाई के बाद, ईस्ट इंडिया कंपनी ने भारतीय राज्यों में निवासी (residents) नियुक्त करना शुरू किया था?
(a) प्लासी की लड़ाई
(b) हल्दीघाटी की लड़ाई
(c) बक्सर की लड़ाई
(d) पानीपत की तीसरी लड़ाई
Ans- c
(32) निम्नलिखित प्रसिद्ध व्यक्तियों में से भूदान और सर्वोदय आंदोलन के लिए किसे जाना जाता है?
(a) आचार्य विनोबा भावे
(b) अरविन्द घोष
(c) श्यामा प्रसाद मुखर्जी
(d) सैयद अहमद खान
Ans- a
(33) ____________ के शासन में कैप्टन हॉकिन्स और सर थॉमस रो ने भारत का दौरा किया था।
(a) बाबर
(b) हुमायूँ
(c) जहांगीर
(d) अकबर
Ans- c
(34) निम्नलिखित में से कौन-सी शैली भारत में मंदिर स्थापत्य शैली नहीं है?
(a) द्रविड़ शैली
(b) वेसर शैली
(c) नागर शैली
(d) गोथिक शैली
Ans- d
(35) किस क्रम में अंग्रेजों द्वारा व्यपगत का सिद्धान्त या हड़प नीति (डॉक्ट्रिन ऑफ लैप्स) के तहत राज्यों पर कब्ज़ा किया गया था?
(a) सतारा – उदयपुर – झांसी
(b) नागपुर – सतारा – झांसी
(c) झांसी – सतारा – नागपुर
(d) उदयपुर – झांसी- नागपुर
Ans- a
(36) 1739 का करनाल का युद्ध नादिर शाह और किसके बीच में लड़ा गया था?
(a) बहादुर शाह ज़फर
(b) मुहम्मद शाह
(c) अकबर शाह
(d) औरंगजेब
Ans- b
(37) 18 वीं सदी के स्वतंत्रता सेनानी वीरापांड्या कट्टाबोम्मन किस वर्तमान राज्य से थे?
(a) तेलंगाना
(b) केरल
(c) कर्नाटक
(d) तमिलनाडु
Ans- d
(38) निम्नलिखित में से भारत के किस राज्य में उदवाडा शहर में इरानशाह अताश बेहराम स्थित है?
(a) राजस्थान
(b) महाराष्ट्र
(c) गुजरात
(d) छत्तीसगढ़
Ans-c
(39) कंदरिया महादेव मंदिर का निर्माण ने करवाया था।
(a) पल्लव
(b) चोल
(c) चंदेल
(d) होयसल
Ans-c
(40) मोठ की मस्जिद ___________ के शासनकाल में बनी थी।
(a) औरंगजेब
(b) अलाउद्दीन खिलजी
(c) मुहम्मद बिन तुगलक
(d) सिकंदर लोदी
Ans- d
(41) किस मंदिर के पास चारुपल्लम, ‘विलेज ऑफ इंक्लाइन’ स्थित है?
(a) तिरुपति मंदिर
(b) राजराजेश्वर मंदिर
(c) जगन्नाथ पुरी
(d) कोणार्क मंदिर
Ans- b
(42) खिलाफत समिति का गठन अली बंधुओं ने ___________ में किया था।
(a) लखनऊ में 1919
(b) कोलकाता में 1919
(c) बॉम्बे में 1919
(d) मद्रास में 1920
Ans- c
(43) चोल राजवंश में किसानों की बस्तियों को _____________ के रूप में जाना जाता था।
(a) नाडु
(b) मुवेन्दवेलन
(c) तालुका
(d) उर
Ans- d
(44) इतिहासलेखक मिनहाज-ए-सिराज ने किन क्षेत्रों के लिए “हिंदुस्तान” शब्द का इस्तेमाल किया था?
(a) पंजाब, हरियाणा और गंगा व यमुना के बीच की भूमि
(b) मध्य भारत और दक्कन
(c) अफगानिस्तान, ईरान, पाकिस्तान और भारत
(d) पंजाब और सिंध
Ans- a
(45) इल्तुतमिश के शासनकाल के दौरान, विशेष गुलामों को सैन्य सेवा के लिए खरीदा जाता था, जिन्हें _____________ के नाम से जाना जाता था।
(a) बन्दगान
(b) इक्तादार
(c) सामंत
(d) मुक्तिस
Ans- a
(46) किस शिक्षा आयोग ने यह तर्क दिया था कि यूरोपीय शिक्षा से भारतीयों के नैतिक चरित्र का उत्थान होगा?
(a) लिनलिथगो कमीशन
(b) इरविन रिपोर्ट
(c) वुड का नीतिपत्र (वुड्स डिस्पैच)
(d) रामसे मैकडोनाल्ड पुरस्कार
Ans- c
(47) निम्नलिखित में से किस काल में भारत में शुतुरमुर्ग पाए जाते थे?
(a) पुरापाषाण काल
(b) नवपाषाण काल
(c) मध्यपाषाण काल
(d) महापाषाण काल
Ans- a
(48) निम्नलिखित में से कौन प्रतिहार वंश के महानतम शासक थे?
(a) मिहिर भोज
(b) रामभद्र
(c) नागभट्ट
(d) सामंतसेन
Ans-a
(49) नवपाषाण स्थल, दओजली हैडिंग कहाँ स्थित है?
(a) कर्नाटक
(b) असम
(c) जम्मू और कश्मीर
(d) मेघालय
Ans- b
(50) 1000 ई. में अपने पहले हमले में महमूद ग़ज़नी किस भारतीय शासक से हार गये थे?
(a) आनंदपाल
(b) चंद्रपाल
(c) सुखपाल
(d) जयपाल
Ans- d
मुझे उम्मीद है की ऊपर दिए गए Polity gk questions and Indian History gk questions in Hindi को आपलोगों ने अच्छी तरह से पढ़ लिया होगा| और यदि आप सभी Indian History objective questions को chapterwise पढ़ना चाहते है तो मैं नीचे कुछ link provide कर रहा हूँ जिसमे Previous years (1990-2020) के question को सम्मिलित किया गया है|

यदि आपको Previous years (1990-2020) Indian History gk questions का pdf Hindi में चाहिए तो नीचे दिए गए link पर click कर प्राप्त कर सकते है|

Top 100 gk questions and answer in Hindi Series के तीसरे Section में मैं Indian and World geography gk questions in Hindi को शेयर किया हूँ अत: आपलोग इसे अच्छी तरह से पढ़ लें|

(51) सिल्वर फाइबर क्रांति किससे संबंधित है?
(a) कपास
(b) जूट
(c) तिलहन
(d) चमड़ा
Ans- a
(52) निम्नलिखित में से कौन-सा नृत्य गोवा का लोक नृत्य है?
(a) फगुआ
(b) मांच
(c) फुगड़ी
(d) बिहू
Ans- c
(53) सूरजकुंड झील निम्नलिखित राज्यों में से किस राज्य में स्थित है?
(a) पंजाब
(b) राजस्थान
(c) गुजरात
(d) हरियाणा
Ans-d
(54) डुगोंग किस जैवमंडल संरक्षण क्षेत्र का प्रमुख जीव है?
(a) मन्नार की खाड़ी
(b) मानस
(c) ग्रेट रण ऑफ कच्छ
(d) सिमलीपाल
Ans- a
(55) निम्नलिखित में से किस राज्य में कीचड़दार/दलदली मिट्टी प्रमुख रूप से नहीं पाई जाती है?
(a) केरल
(b) पश्चिम बंगाल
(c) मध्य प्रदेश
(d) ओडिशा
Ans- c
(56) निम्नलिखित में से कौन-सी नदी अरब सागर में गिरती है?
(a) ब्रह्मपुत्र
(b) सिंधु
(c) गोदावरी
(d) कृष्णा
Ans- b
(57) निम्नलिखित में से __________ पूर्वी घाट की सबसे ऊंची चोटी है।
(a) कोलारिबेट्टा
(b) अनाइमुडी
(c) महेन्द्रगिरि
(d) डोड्डाबेट्टा
Ans- c
(58) गुरु शिखर निम्नलिखित पर्वतश्रृंखलाओं में से किसका सर्वोच्च शिखर है?
(a) विंध्य पर्वतश्रृंखला
(b) दक्कन का पठार
(c) सतपुड़ा पर्वतश्रृंखला
(d) अरावली पर्वतश्रृंखला
Ans- d
(59) निम्नलिखित में से किस राज्य में भारत की सबसे लंबी तट रेखा है?
(a) गोवा
(b) आंध्र प्रदेश
(c) महाराष्ट्र
(d) तमिलनाडु
Ans- b
(60) ‘धनश्री’ निम्नलिखित में से किस नदी की सहायक नदी है?
(a) ब्रह्मपुत्र
(b) नर्मदा
(c) सिंधु
(d) गंगा
Ans- a
(61) भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य में दुनिया का एकमात्र तैरता हुआ पार्क स्थित है?
(a) असम
(b) त्रिपुरा
(c) मेघालय
(d) मणिपुर
Ans- d
(62) निम्नलिखित में से ओजोन परत के पिघलने के लिए कौन-सा कृत्रिम रसायन जिम्मेदार है?
(a) पॉलीविनाइलक्लोराइड
(b) बायोपोलीमेर
(c) क्लोरोफ्लोरोकार्बन
(d) मेथनॉल
Ans- c
(63) निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य भारत में क्रोमाइट का मुख्य उत्पादक राज्य है?
(a) गोवा
(b) राजस्थान
(c) ओडिशा
(d) हरियाणा
Ans- c
(64) कतर्नियाघाट वन्य जीव अभयारण्य किस राज्य में स्थित है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) कर्नाटक
(c) उत्तर प्रदेश
(d) बिहार
Ans- c
(65) उत्तरी मैदानों के निम्नलिखित क्षेत्रों में से कौन-सा क्षेत्र सर्वाधिक उपजाऊ है?
(a) भाबर
(b) भंगर
(c) तराई
(d) खादर
Ans- d
(66) बाब-अल-मंडब जलसंधि किन जल निकायों को जोड़ती है?
(a) बाफिन खाड़ी और लैब्राडोर सागर
(b) फारस की खाड़ी और ओमान की खाड़ी
(c) काला सागर और आज़ोव सागर
(d) लाल समुद्र और अदन की खाड़ी
Ans- d
(67) ओजोन गैस वायुमंडल की किस परत में मौजूद है?
(a) मध्यमण्डल
(b) समताप मण्डल
(c) क्षोभमण्डल
(d) आयनमंडल
Ans- b
(68) निम्नलिखित में से किस द्वीप पर भारत का एकमात्र सक्रिय ज्वालामुखी स्थित है?
(a) बेले द्वीप
(b) बैरन द्वीप
(c) साउंड द्वीप
(d) स्मिथ द्वीप
Ans- b
(69) मध्य प्रदेश के बालाघाट खान में निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व पाया जाता है?
(a) कॉपर
(b) गोल्ड
(c) ग्रेफाइट
(d) जिंक
Ans- a
(70) निम्नलिखित में से कौन-सी नदी हिमालय अपवाह तंत्र (Drainage system) का हिस्सा नहीं है?
(a) गंगा
(b) गोदावरी
(c) सिंधु
(d) ब्रह्मपुत्र
Ans- b
(71) भारत के किस भाग में उष्णकटिबंधीय सदाबहार वन नहीं पाए जाते हैं?
(a) पश्चिमी घाट
(b) उत्तर पूर्वी क्षेत्र
(c) पूर्वी घाट
(d) अंडमान और निकोबार
Ans- c
(72) सुसु डॉल्फिन किस नदी में पाई जाती है?
(a) गंगा
(b) झेलम
(c) चिनाब
(d) सिंधु
Ans- a
(73) काई, शैवाल और छोटी झाड़ियाँ किस प्रकार की वनस्पति में पाई जाती हैं?
(a) टुंड्रा
(b) उष्ण कटिबंधीय सदाबहार वन
(c) प्रवाल शैल
(d) मैंग्रोव
Ans- a
(74) निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म उष्णकटिबंधीय घास के मैदान और उसके स्थान का सही युग्म है?
(a) स्तंपी – ग्रीनलैंड
(b) कैम्पस – वेनेजुएला
(c) सवाना – अफ्रीका
(d) लॉस लानोस – ब्राजील
Ans- c
(75) निम्नलिखित में से कौन-सी एक ठंडी महासागरीय धारा है?
(a) लैब्राडोर धारा
(b) अलास्का धारा
(c) गल्फ स्ट्रीम
(d) अगुलहास धारा
Ans- a
मुझे उम्मीद है की ऊपर दिए गए Polity, Indian History, Indian and World geography gk questions in Hindi को आपलोगों ने अच्छी तरह से पढ़ लिया होगा| और यदि आप सभी Indian and World geography Mcq को chapterwise पढ़ना चाहते है तो मैं नीचे कुछ link provide कर रहा हूँ जिसमे Previous years (1990-2020) के question को सम्मिलित किया गया है|

यदि आपको Previous years (1990-2020) Indian and World geography gk questions का pdf Hindi में चाहिए तो नीचे दिए गए link पर click कर प्राप्त कर सकते है|
2525+ Indian geography Previous years (1990-2020) Pdf

Top 100 gk questions and answer in Hindi Series के चौथे Section में मैं Biology gk questions in Hindi को शेयर किया हूँ अत: आपलोग इसे अच्छी तरह से पढ़ लें|

(76) श्वसन-नलिका के ऊपरी भाग पर छोटे बाल जैसी संरचना को क्या कहा जाता है?
(a) विल्ली
(b) ब्रोन्काई
(c) सिलिया
(d) एल्च्योली
Ans- c
(77) निम्नलिखित में से कौन-सा कोशिका अंगक (Cell Organelles) आत्महत्या की थैली (Suicide Bag) के रूप में जाना जाता है?
(a) अन्तः प्रद्रव्यी जालिका
(b) लयनकाय
(c) सूत्रकणिका
(d) गॉल्जी तंत्र
Ans- b
(78) नाइट्रोजन निर्धारण के लिए कौन-सा सहजीवी जीवाणु जिम्मेदार है?
(a) राइजोबियम
(b) लैक्टोबैसिलस
(c) स्यूडोमोनस
(d) एजोटोबैक्टर
Ans- a
(79) निम्नलिखित में से नाभिक (Nucleus) के अलावा किस कोशिका अंगक में डीएनए (DNA) होता है?
(a) साइटोप्लाज्म
(b) राइबोसोम
(c) गोल्गी उपकरण
(d) माइटोकॉन्ड्रिया
Ans- d
(80) निम्नलिखित में से किसने यह सुझाव दिया कि, जीवन की उत्पत्ति सरल अकार्बनिक अणु से हुई होगी?
(a) चार्ल्स डार्विन
(b) जे.बी.एस. हाल्डेन
(c) स्टेनली एल मिलर
(d) ग्रेगर मैण्डल
Ans- b
(81) मानव शरीर से नाइट्रोजनी अपशिष्ट (Nitrogenous waste) को हटाने के लिए कौन-सा अंग जिम्मेदार है?
(a) गुर्दा
(b) जिगर
(c) अग्न्याशय
(d) फेफड़े
Ans- a
(82) मानव श्वसन तंत्र का कौन-सा हिस्सा गैसों के आदान-प्रदान के लिए स्थान प्रदान करता है?
(a) श्वसनी (Bronchi)
(b) श्वासनली (Trachea)
(c) श्वासनलिका (Bronchioles)
(d) कूपिका (Alveoli)
Ans- d
(83) त्वचा निम्नलिखित में से किस प्रकार की झिल्ली है?
(a) म्यूकस झिल्ली
(b) सायनोवियल झिल्ली
(c) क्यूटेनियस झिल्ली
(d) सिरोज़ झिल्ली
Ans- c
(84) गिलटी रोग (एन्थ्रेक्स) किस कारण से होता है?
(a) प्रोटोजोआ
(b) कीटाणु
(c) विषाणु
(d) कवक
Ans- b
(85) प्रोटीन के पाचन के लिए जिम्मेदार अग्न्याशयी रस में कौन-सा एंजाइम मौजूद होता है?
(a) ट्रिप्सिन
(b) एमाइलेस
(c) उपेस
(d) पेप्सिन
Ans- a
(86) केशिकागुच्छ (Glomerulus) और बोमैन्स कैप्सूल (Bowman’s capsule) शरीर के किस अंग के भाग हैं?
(a) गुर्दा
(b) जिगर
(c) दिल
(d) फेफड़े
Ans- a
(87) किस जीव के कारण कालाजार होता है?
(a) लीशमैनिया
(b) क्लोस्ट्रीडियम
(c) ऐज़ोटोबेक्टर
(d) इशरीकिया कोली
Ans- a
(88) कौन-सा कोशिकांगक (Cell Organelles) किसी भी बाहरी पदार्थ तथा ख़राब कोशिकांगक (Cell Organelles) को पचाकर कोशिका को साफ़ रखने में मदद करता है?
(a) प्लास्टीट्स
(b) गोलगी एपरेटस
(c) लाइसोसोम
(d) माइटोकॉन्ड्रिया
Ans- c
(89) चमगादड़ अपने शिकार को खोजने और रात के अंधेरे में उडने के लिए किस प्रकार की ध्वनि तरंगों का उत्सर्जन और उनके परावर्तन का पता लगाते हैं?
(a) अतिध्वनिक तरंगें
(b) अवध्वनिक तरंगें
(c) पराश्रव्य तरंगें
(d) ध्वनिक तरंगें
Ans- c
(90) मनुष्य के कान का कौन-सा भाग अपने आस-पास से ध्वनि एकत्रित करता है?
(a) पिन्ना
(b) कोकलिया
(c) हैमर
(d) एनविल
Ans- a
(91) फूड पैकेजिंग उद्योग में चिप्स को ऑक्सीकृत होने से रोकने के लिए किस गैस का उपयोग किया जाता है?
(a) हाइड्रोजन
(b) कार्बन
(c) नाइट्रोजन
(d) हीलियम
Ans- c
(92) किस पादप ऊत्तक के भाग में गैसों का आदान-प्रदान होता है?
(a) मध्यशिरा
(b) रंध्र
(c) फ्लोएम
(d) जाइलम
Ans- b
(93) निम्नलिखित में से कवक का प्रकार कौन-सा नहीं है?
(a) एगारिक्स (Agarics)
(b) गोनाइयालैक्स (Gonyaulax)
(c) पेनिसिलियम (Penicillium)
(d) एसपरगिलस (Aspergillus)
Ans- b
(94) जिन पौधों के पृथक बनावट रूप नहीं होते, उन्हें ______________ कहा जाता है।
(a) ब्रायोफाइटा
(b) कवक
(c) अनावृतबीजी (जिम्नोस्पर्म)
(d) थैलोफाइटा
Ans- d
(95) अष्टबाहु किस समुदाय (phylum) का उदाहरण है?
(a) आर्थोपोडा (Arthropoda)
(b) एकाइनोडर्मेटा (Echinodermata)
(c) मोलस्का (Mollusca)
(d) हेमीकॉड्रेटा (Hemichordata)
Ans- c
(96) मानव हृदय के किस कोष्ठ को फेफड़ों से प्रचुर-ऑक्सीजन युक्त रक्त प्राप्त होता है?
(a) बायाँ निलय
(b) दायाँ अलिंद
(c) दायाँ निलय
(d) बायाँ अलिंद
Ans- d
(97) मानव पेशी कोशिकाओं में, ऑक्सीजन के अभाव में ग्लूकोज के विखंडन से किस रासायनिक यौगिक का निर्माण होता है?
(a) मेथेनॉल
(b) एथेनॉल
(c) लैक्टिक अम्ल
(d) कार्बन डाइऑक्साइड
Ans- c
(98) कौन-सी प्रक्रिया जड़ों से पत्तियों तक पानी और खनिजों के अवशोषण और उपरिमुखी गति में मदद करती है?
(a) वाष्पोत्सर्जन
(b) अवसादन
(c) संचय
(d) संघनन
Ans- a
(99) निम्नलिखित में से कौन-सा पौधा पादप जगत में सबसे निम्न श्रेणी का पौधा हैं?
(a) थैलोफाइटा
(b) टेरिडोफाइटा
(c) ब्रायोफाइटा
(d) फनेरोगामी
Ans- a
(100) ‘भिंडी-पीत शिरा मोज़ेक’ बीमारी फैलने का माध्यम क्या है?
(a) कीट
(b) बीज
(c) वायु
(d) पानी
Ans- a
मुझे उम्मीद है की ऊपर दिए गए Polity, Indian History MCQ question, Indian and World geography objective questions and biology gk questions in Hindi को आपलोगों ने अच्छी तरह से पढ़ लिया होगा| और यदि आप सभी biology objective question को chapterwise पढ़ना चाहते है तो मैं नीचे कुछ link provide कर रहा हूँ जिसमे Previous years (1990-2020) के question को सम्मिलित किया गया है|

यदि आपको Previous years (1990-2020) biology gk questions का pdf Hindi में चाहिए तो नीचे दिए गए link पर click कर प्राप्त कर सकते है|
1850+ Previous years (1990-2020) biology gk questions

Dear Students हमें उम्मीद है कि आपको हमारी Post- gk questions in Hindi with answer पसंद आई होगी एवं आपके knowledge को improve करने में काफी मदद की होगी| अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook, Twitter, Whatsapp and Google plus पर जरुर शेयर कीजिए| यदि आपका gk questions and answer इन Hindi से संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमसेComments के जरिए पूछ सकते हैं|
धन्यवाद!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here