Previous Year Fundamental Duties MCQ | मौलिक कर्त्तव्य Objective Question in Hindi For Competitive Exam

0
1026
Share this Post On:

Last updated on October 11th, 2023 at 03:20 pm

Previous Year Fundamental Duties MCQ (मौलिक कर्त्तव्य MCQ) in Hindi For SSC, Railways, UPPCS, IAS, CDS, BPSC, MPPCS Exam

Fundamental Duties MCQ: Dear Readers, आज मैं Indian Polity का एक महत्वपूर्ण Chapter मौलिक कर्त्तव्य (Fundamental Duties) का Objective Question Hindi में share करने जा रहा हूं| Objective Question Of Fundamental Duties (मौलिक कर्त्तव्य का वस्तुनिष्ठ प्रश्न) in Hindi में जितने भी MCQ Questions को cover किया गया है, वो आपके आने वाले SSC CGL, CHSL, CPO, MTS, Railways, BPSC, UPSC, UPPCS, MPPSC, Uttarakhand PCS, RAS/RTS, Chhattisgarh PSC, UP RO/ARO, UP UDA/LDA, Jharkhand PSC, UPSC CDS etc. Exams के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे| इसमें जितने भी Objective Question and Answer Of Fundamental Duties (मौलिक कर्त्तव्य का वस्तुनिष्ठ प्रश्न) से cover किया गया है सारे Questions different-different Competitive Exams में पूछे जा चुके हैं अतः आपलोग इसे अच्छी तरह से याद कर ले|
[Note- यदि आपलोगों को Crackgovexam द्वारा दी गई मौलिक कर्त्तव्य MCQ पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा Like And Share करें जिससे दूसरों को भी फायदा हो सके]

Fundamental Duties (मौलिक कर्त्तव्य) MCQ
Part-1SSC CGL, CHSL, CPO, MTS का प्रश्न (1999-2022 तक)
Part-2RRB NTPC, RRB Group-D, RRB JE का प्रश्न (2001 से 2022 तक)
Part-3UPPCS का प्रश्न (1991 से 2022 तक)
Part-4IAS का प्रश्न (1993 से 2021 तक)
Part-5CDS-I and CDS-II का प्रश्न (2009 से 2021 तक)
Important Information: crackgovexam को आर्थिक सहायता की सख्त जरूरत है, जिससे आपलोगों की और भी मदद किया जा सके अत: आपलोगों से आग्रह है की कृपया करके आर्थिक सहायता अवश्य करे जो आपकी सामर्थ्य हो – phonepe/Googlepay/paytm number – 6205564109

PART- 1: Previous Year Fundamental Duties MCQ (मौलिक कर्त्तव्य MCQ) Question And Answer in Hindi For SSC CGL, CHSL, CPO, MTS (वर्ष 1999-2022 तक)

(1) मौलिक कर्त्तव्य भारत के संविधान के किस अनुच्छेद में निहित हैं?
(a) अनुच्छेद 51A
(b) अनुच्छेद 44
(c) अनुच्छेद 50A
(d) अनुच्छेद 492
Ans- a [SSC CGL (12-12-2022) Shift-2, SSC MTS (7-8-2019) Shift-1, SSC CHSL (2-2-2017) Shift-3, SSC CPO 2010]
(2) निम्न में से किस अनुच्छेद में शामिल मौलिक कर्तव्य अनुच्छेद 21A के समान है?
(a) अनुच्छेद 51A (k)
(b) अनुच्छेद 51A (h)
(c) अनुच्छेद 51A (j)
(d) अनुच्छेद 51A (I)
Ans- a [SSC CPO (9-11-2022) Shift-1]
(3) भारत के संविधान का कौन सा भाग मौलिक कर्तव्यों को दर्शाता है?
(a) भाग X
(b) भाग IV A
(c) भाग XII
(d) भाग IX-B
Ans- b [SSC CGL (2-12-2022) Shift-3, SSC MTS (5-10-2021) Shift-2, SSC CGL (10-8-2017) Shift-3, SSC CPO (6-7-2017) Shift-2]
(4) भारतीय संविधान का भाग IVA ____________ के बारे में उल्लेख करता है।
(a) मूल कर्तव्य
(b) मूल अधिकार
(c) सर्वोच्चय न्यायालय
(d) चुनाव आयोग
Ans- a [SSC MTS (21-10-2017) Shift-2]
(5) किस संविधान संशोधन अधिनियम में भारतीय संविधान में मौलिक कर्तव्यों को शामिल किया गया?
(a) बावनवां संशोधन अधिनियम
(b) बाईसवां संशोधन अधिनियम
(c) बत्तीसवां संशोधन अधिनियम
(d) बयालीसवां संशोधन अधिनियम
Ans- d [SSC MTS (26-7-2022) Shift-2, SSC CHSL (13-1-2017) Shift-1, SSC CGL 2008]
(6) सरदार स्वर्ण सिंह समिति की अनुशंसा पर भारतीय संविधान में 42वें संशोधन के तहत क्या जोड़ा गया था?
(a) मूल अधिकार
(b) मौलिक कर्तव्य
(c) नीति निर्देशक तत्व
(d) चुनाव की प्रक्रिया
Ans- b [SSC CGL 2007, SSC MTS (22-7-2022) Shift-1]
(7) 42वें संशोधन द्वारा भारत के संविधान में नागरिकों के मौलिक कर्तव्य किस वर्ष जोड़े गए थे?
(a) 1950
(b) 1964
(c) 1976
(d) 1982
Ans- c [SSC CGL (24-8-2021) Shift-2, SSC MTS (2-11-2021) Shift-1, SSC CHSL 2014, SSC CHSL 2010]
(8) 1976 में 42वें संशोधन द्वारा जैसा कि ____________ द्वारा पेश किया गया था, नागरिकों के मौलिक कर्तव्यों पर एक अध्याय को संविधान में शामिल किया गया था।
(a) बलवंत राय मेहता समिति
(b) स्वर्ण सिंह समिति
(c) शाह नवाज़ समिति
(d) सच्चर समिति
Ans- b [SSC CPO (11-11-2022) Shift-2, SSC MTS (2-8-2019) Shift-1]
(9) भारत के/की किस प्रधान मंत्री के नेतृत्व में भारत के संविधान में मौलिक कर्तव्यों को जोड़ा गया था?
(a) नरसिम्हा राव
(b) चरण सिंह
(c) लाल बहादुर शास्त्री
(d) इंदिरा गांधी
Ans- d [SSC CGL (1-12-2022) Shift-2]
(10) 42वां संशोधन अधिनियम किसके नेतृत्व में पारित हुआ था?
(a) मोरारजी देसाई
(b) इंदिरा गांधी
(c) चरण सिंह
(d) राजीव गांधी
Ans- b [SSC CPO (9-11-2022) Shift-3]
(11) भारतीय संविधान में 11वां मौलिक कर्तव्य किस वर्ष जोड़ा गया था?
(a) 2006 में
(b) 2002 में
(c) 2000 में
(d) 1970 में
Ans- b [SSC CGL (7-12-2022) Shift-2]
(12) भारतीय संविधान के निम्नलिखित में से किस संशोधन के द्वारा अनुच्छेद 51-A के तहत एक नया मौलिक कर्तव्य जोड़ा गया?
(a) छियासीवें संशोधन अधिनियम, 2002
(b) सतासीवें संशोधन अधिनियम, 2003
(c) पचासीवें संशोधन अधिनियम, 2001
(d) अट्ठासीवें संशोधन अधिनियम, 2003
Ans- a [SSC CGL (11-4-2022) Shift-1]
(13) मार्च 2022 तक उपलब्ध जानकारी के अनुसार भारतीय संविधान में भारतीय नागरिकों के कितने मौलिक कर्तव्य हैं?
(a) 3
(b) 5
(c) 9
(d) 11
Ans- d [SSC MTS (5-7-2022) Shift-1, SSC CGL (5-12-2022) Shift-3, SSC CHSL (10-8-2021) Shift-2, SSC MTS (13-10-2021) Shift-1, SSC CGL (8-8-2017) Shift-2, SSC MTS (6-10-2017) Shift-2, SSC CPO 2006]
(14) भारतीय संविधान के भाग IVA (अनुच्छेद 51A) में कितने मौलिक कर्तव्य निर्धारित किए गए हैं?
(a) 9
(b) 11
(c) 10
(d) 12
Ans- b [SSC CHSL (16-10-2020) Shift-2, SSC MTS (22-9-2017) Shift-1, SSC MTS (31-10-2017) Shift-1]
(15) भारत के संविधान में मौलिक कर्तव्यों की अवधारणा किस देश से ली गई थी?
(a) यूनियन ऑफ सोवियत सोशलिस्ट रिपब्लिक (USSR)
(b) संयुक्त राष्ट्र अमेरिका (USA)
(c) जर्मनी
(d) ऑस्ट्रेलिया
Ans- a [SSC CHSL (17-3-2020) Shift-3, SSC CHSL (10-1-2017) Shift-1]
(16) मौलिक कर्तव्य ____________ पर लागू होते हैं।
(a) नागरिकों
(b) सरकार
(c) विधान मंडल
(d) राज्य
Ans- a [SSC CPO (10-11-2022) Shift-2, SSC MTS (13-10-2017) Shift-3]
(17) मौलिक कर्तव्यों का ____________, सामाजिक और आर्थिक महत्व है।
(a) ऐतिहासिक
(b) राजनीतिक
(c) धार्मिक
(d) नैतिक
Ans- d [SSC CPO (10-11-2022) Shift-3]

(18) निम्नलिखित में से किस मौलिक कर्तव्य प्रावधान में यह निर्धारित किया गया है कि सभी भारतीयों को भारतीय राष्ट्रीय ध्वज और भारतीय राष्ट्रगान के प्रति सम्मान दिखाना चाहिए?
(a) अनुच्छेद 51A (b)
(b) अनुच्छेद 51A (a)
(c) अनुच्छेद 51A (d)
(d) अनुच्छेद 51A (c)
Ans- b [SSC CPO (9-11-2022) Shift-2]
(19) भारत के संविधान के अनुच्छेद 51A(a) के अनुसार, प्रत्येक भारतीय नागरिक का यह कर्तव्य होगा कि वह ____________ का पालन करे और उसके आदर्शों और संस्थानों का सम्मान करे।
(a) समाजवाद
(b) संविधान
(c) लोकतंत्र
(d) धर्मनिरपेक्षता
Ans- b [SSC CGL (13-12-2022) Shift-4]
(20) कोई भी व्यक्ति ____________ अधिनियम के तहत राष्ट्रीय ध्वज, भारतीय संविधान और राष्ट्रगान का अनादर नहीं कर सकता है।
(a) व्हिसल ब्लोअर संरक्षण
(b) देनदार वित्तपोषण (फ़ैक्टर) विनियमन
(c) सशस्त्र बल न्यायाधिकरण
(d) राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण
Ans- d [SSC MTS (19-7-2022) Shift-2]
(21) भारत की ____________, एकता और अखंडता को बनाए रखना और उसकी रक्षा करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है।
(a) संप्रभुता
(b) स्वायत्तता
(c) गोपनीयता
(d) सत्ता
Ans- a [SSC CGL (2-12-2022) Shift-2]
(22) मौलिक कर्तव्यों की सूची में उप-धारा (C) किसी भारतीय नागरिक के लिए भारत की संप्रभुता, एकता और को बनाए रखने और उसकी रक्षा करने के कर्तव्य को निर्धारित करती है।
(a) समानता
(b) भ्रातृत्व
(c) समन्वय
(d) अखंडता
Ans- d [SSC CPO (11-11-2022) Shift-3]
(23) भारतीय संविधान में दिए गए मौलिक कर्तव्यों के अनुसार, भारत की संप्रभुता, ____________ को मानना और उसकी रक्षा करना भारत के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य होगा।
(a) आध्यात्मिकता और एकता
(b) समानता और बंधुत्व
(c) एकता और अखंडता
(d) स्वतंत्रता और समानता
Ans- c [SSC MTS (15-7-2022) Shift-1]
(24) सार्वजनिक संपत्ति की रक्षा करना और हिंसा को त्यागना भारतीय संविधान में एक है|
(a) राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांत
(b) मौलिक अधिकार
(c) मौलिक कर्तव्य
(d) सामाजिक नैतिकता
Ans- c [SSC CGL (5-12-2022) Shift-1]
(25) माता-पिता या अभिभावक का मौलिक कर्तव्य है कि वह अपने 6 वर्ष से, आश्रित, जैसा भी मामला हो, को शिक्षा का अवसर प्रदान करेगा।
(a) 14
(b) 16
(c) 20
(d) 18
Ans- a [SSC CGL (6-12-2022) Shift-3]
(26) निम्नलिखित में से किसका उल्लेख भारतीय संविधान में मौलिक कर्तव्य के रूप में नहीं किया गया है?
(a) बड़ों का सम्मान करना
(b) सार्वजनिक संपत्ति की सुरक्षा करना
(c) देश की रक्षा करना
(d) सद्भाव को बढ़ावा देना
Ans- a [SSC CGL (9-12-2022) Shift-2]
(27) निम्नलिखित में से कौन-सा एक मौलिक कर्तव्य नहीं है?
(a) प्राकृतिक पर्यावरण की रक्षा करना
(b) चुनाव के दौरान मतदान करना
(c) भारत की एकता और अखंडता को बनाए रखना और उसकी रक्षा करना
(d) संविधान का पालन करना
Ans- b [SSC CHSL (30-5-2022) Shift-1]
(28) निम्नलिखित में से कौन सा मौलिक कर्तव्य के अंतर्गत नहीं आता है?
(a) सार्वजनिक संपत्ति की सुरक्षा
(b) प्राकृतिक पर्यावरण का संरक्षण तथा उनमें सुधार करना
(c) सद्भाव को बढ़ावा देना
(d) अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का संरक्षण
Ans- d [SSC CGL (12-8-2017) Shift-1]
(29) निम्नलिखित में से कौन-सा एक मौलिक कर्तव्य नहीं है?
(a) संविधान का पालन और राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान करना
(b) एकता और भाईचारे को बढ़ावा देना
(c) प्रभुत्व की रक्षा और उसे बनाए रखना
(d) सैन्य और शिक्षा के अतिरिक्त सभी उपाधियों का उन्मूलन
Ans- d [SSC CGL (16-8-2017) Shift-3]
(30) की अध्यक्षता में गठित संविधान समीक्षा आयोग ने मौलिक कर्तव्यों के सफल कार्यान्वयन के लिए सरकार द्वारा की जाने वाली कुछ पहलों की सिफारिश की।
(a) माइकल जी. एगुइनाल्डो
(b) एम. एन. वेंकटचलैया
(c) यू. सी. बनर्जी
(d) पी. के. जोशी
Ans- b [SSC CPO (11-11-2022) Shift-1]
(31) रिक्त स्थान की पूर्ति करें –
‘अधिकार कर्तव्यों ____________
(a) को बाधित करता है।
(b) को अनुदेशित करता है।
(c) में निहित है।
(d) का विरोध करता है।
Ans- b [SSC MTS 2014]
(32) मौलिक कर्तव्यों के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है?
(a) संविधान में इनका समावेश अमेरिकी संविधान से प्रेरित था।
(b) इन्हें 42वें संविधान संशोधन अधिनियम, 1976 द्वारा शामिल किया गया था।
(c) ये प्रकृति में गैर-न्यायिक हैं।
(d) इनका उल्लेख संविधान के अनुच्छेद 51A के अंतर्गत किया गया है।
Ans- a [SSC CPO (9-11-2022) Shift-3]

PART- 2: Previous Year Fundamental Duties MCQ (मौलिक कर्त्तव्य MCQ) Question And Answer in Hindi For RRB NTPC, RRB Group-D, RRB ALP, RRB JE (वर्ष 2001-2021 तक)

(1) हमारे संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत भारतीय नागरिकों के मौलिक कर्तव्यों को समाविष्ट किया गया है?
(a) अनुच्छेद 21A
(b) अनुच्छेद 51A
(c) अनुच्छेद 370A
(d) अनुच्छेद 19A
Ans- b [RRB JE 2014, RRB Ranchi (ASM) 2007]
(2) भारतीय संविधान के अनुच्छेद 51A में निम्नलिखित में से किसका उल्लेख है?
(a) राज्य नीति निर्देशक सिद्धांत
(b) मौलिक कर्तव्य
(c) प्रस्तावना
(d) मौलिक अधिकार
Ans- b [RRB Group-D (06-12-2018) Shift-3]
(3) अनुच्छेद 51A, जिसमें मौलिक कर्तव्यों का वर्णन है, को किस संविधान संशोधन के तहत संविधान में शामिल किया गया था?
(a) 73वें संशोधन
(b) 42वें संशोधन
(c) 74वें संशोधन
(d) 44वें संशोधन
Ans- b [RRB NTPC (6-4-2021) Shift-1]
(4) भारत के संविधान में निम्नलिखित में से, क्रौन से संविधान संशोधन में नागरिकों के मौलिक कर्तव्यों को शामिल किया गया?
(a) 35वें संवैधानिक संशोधन अधिनियम
(b) 36वें संवैधानिक संशोधन अधिनियम
(c) 42वें संवैधानिक संशोधन अधिनियम
(d) 44वें संवैधानिक संशोधन अधिनियम
Ans- c [RRB NTPC (28-12-2020) Shift-2, RRB Gorakhpur (TA/CA) 2012, RRB Ranchi (GG/ECRC) 2010, RRB Bhubaneswar (ASM) 2009, RRB Ranchi (TA) 2005]
(5) सरदार स्वर्ण सिंह समिति की अनुशंसा पर भारतीय संविधान में 42वें संशोधन के तहत क्या जोड़ा गया था?
(a) मूल अधिकार
(b) मौलिक कर्तव्य
(c) नीति निर्देशक तत्व
(d) चुनाव की प्रक्रिया
Ans- b [RRB Ajmer (TC) 2008]
(6) किसकी अनुशंसा पर भारतीय संविधान में मूल कर्त्तव्यों को जोड़ा गया?
(a) संथानम रिपोर्ट पर
(b) स्वर्ण सिंह रिपोर्ट पर
(c) अशोक मेहता रिपोर्ट पर
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans- b [RRB Ranchi (ASM) 2006]
(7) संविधान का भाग IVए, अनुच्छेद 51ए भारत के प्रत्येक नागरिक के मूलभूत कर्तव्यों को सूचीबद्ध करता है। 86वें संविधान संशोधन अधिनियम, 2002 के बाद कितने मूलभूत कर्तव्य सूचीबद्ध है?
(a) 10
(b) 8
(c) 11
(d) 12
Ans- c [RRB NTPC (30-4-2016) Shift-1]
(8) दिसंबर, 2020 तक प्राप्त जानकारी के अनुसार, भारतीय संविधान में कितने मौलिक कर्तव्यों का उल्लेख किया गया हैं?
(a) 9
(b) 11
(c) 7
(d) 8
Ans- b [RRB NTPC (27-2-2021) Shift-2, RRB Group-D (22-10-2018) Shift-1, RRB Group-D (07-12-2018) Shift-1, RRB NTPC (28-3-2016) Shift-2]
(9) भारतीय संविधान के मौलिक कर्तव्य किस देश के संविधान से लिए गए हैं?
(a) यूनाइटेड किगडम (UK)
(b) संयुक्त राज्य अमेरिका (USA)
(c) सोवियत संघ (USSR)
(d) ऑस्ट्रेलिया
Ans- c [RRB NTPC (2-4-2016) Shift-3]
(10) भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता को बनाए रखना और उसकी रक्षा करना ___________ है|
(a) मूल अधिकार
(b) विधिक अधिकार
(c) सेना का कर्त्तव्य
(d) मौलिक कर्तव्य
Ans- d [RRB NTPC (23-1-2021) Shift-2]
(11) भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अनुसार प्राकृतिक पर्यावरण की सुरक्षा प्रत्येक नागरिक का मौलिक कर्तव्य है?
(a) अनुच्छेद 55
(b) अनुच्छेद 51A
(c) अनुच्छेद 48A
(d) अनुच्छेद 52
Ans- b [RRB NTPC (28-1-2021) Shift-2]
(12) भारतीय संविधान के अनुसार, इनमें से कौन सा मौलिक कर्तव्य नहीं है?
(a) सद्भाव और भाईचारे की भावना को बढ़ावा देना
(b) संस्कृति की समृद्ध विरासत को संरक्षित करना
(c) वैज्ञानिक स्वभाव विकसित करना
(d) मानवों के अवैध क्रय-विक्रय और बलात् श्रम का निषेध
Ans- d [RRB NTPC (26-7-2021) Shift-2]

PART- 3: Previous Year Fundamental Duties MCQ (मौलिक कर्त्तव्य MCQ) Question And Answer in Hindi For UPPCS Exam (वर्ष 1991-2021 तक)

(1) मौलिक कर्तव्यों का समावेश भारतीय संविधान में हुआ-
(a) 40वें संशोधन में
(b) 42वें संशोधन में
(c) 43वें संशोधन में
(d) 44वें संशोधन में
Ans- b [UPPCS (Pre) 1993, UPPCS (Pre) 1995]
(2) निम्नलिखित में से किसकी संस्तुति पर भारतीय संविधान में मूल कर्त्तव्य शामिल किया गया?
(a) बलवन्त राय मेहता समिति की
(b) आयंगर समिति की
(c) स्वर्ण सिंह समिति की
(d) ठक्कर समिति की
Ans- c [UPPCS (Pre) 2012]
(3) भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में 42वें संविधान संशोधन विधेयक द्वारा ‘मूल कर्त्तव्यों’ को सम्मिलित किया गया है?
(a) अनुच्छेद 50 में
(b) अनुच्छेद 51A में
(c) अनुच्छेद 52 में
(d) अनुच्छेद 53 में
Ans- b [UPPCS (Pre) 2015]
(4) निम्नलिखित में से भारत के संविधान के किसमें ‘पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन तथा वन व वन्य जीवन की रक्षा’ के प्रावधान पाये जाते है?
(a) केवल राज्य के नीति निर्देशक तत्वों में
(b) केवल मूल कर्तव्यों में
(c) (a) और (b) दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans- c [UPPCS (Pre) 2019]
(5) “भारत के प्रत्येक नागरिक का कर्त्तव्य होगा प्राकृतिक पर्यावरण का संरक्षण एवं सुधार” उपरोक्त कथन भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में संदर्भित है?
(a) अनुच्छेद 21
(b) अनुच्छेद 48-A
(c) अनुच्छेद 51-A
(d) अनुच्छेद 55
Ans- c [UPPCS (Pre) 1998]
(6) भारतीय संविधान के अन्तर्गत निम्नलिखित में से कौन-सा मौलिक कर्तव्य नहीं है?
(a) आम चुनावों में मतदान
(b) वैज्ञानिक दृष्टिकोण की भावना का विकास
(c) सार्वजनिक सम्पत्ति की सुरक्षा
(d) संविधान का पालन तथा इसके आदर्शों का सम्मान
Ans- a [UPPCS (Pre) 2021]
(7) निम्नलिखित में से कौन भारतीय संविधान के अंतर्गत मौलिक कर्तव्यों में सम्मिलित नहीं है?
(a) देश की रक्षा करना एवं राष्ट्र की सेवा करना
(b) हमारी सामाजिक संस्कृति की गौरवशाली परंपरा का महत्व समझना और उसका परिरक्षण करना
(c) ग्राम पंचायतों के गठन में सहायता करना
(d) सार्वजनिक संपत्ति को सुरक्षित रखना एवं हिंसा से दूर रहना
Ans- c [UPPCS (Pre) Re-Exam 2015]

PART- 4: Previous Year Fundamental Duties MCQ (मौलिक कर्त्तव्य MCQ) Question And Answer in Hindi For IAS Exam (वर्ष 1993-2021 तक)

(1) “भारत की प्रभुता, एकता और अखण्डता की रक्षा करें और उसे अक्षुण्ण रखें।” यह उपबन्ध किसमें किया गया है?
(a) संविधान की उद्देशिका
(b) राज्य की नीति के निदेशक तत्त्व
(c) मूल अधिकार
(d) मूल कर्त्तव्य
Ans- d [IAS (Pre) 2015]
(2) भारतीय संविधान द्वारा प्रदत्त नागरिकों के मूल कर्तव्यों में निम्नलिखित में से क्या है/हैं?
(1) मिश्रित संस्कृति की समृद्ध विरासत की रक्षा
(2) सामाजिक अन्याय से कमजोर वर्गों की रक्षा
(3) वैज्ञानिक मनोदशा और खोज की भावना का विकास
(4) वैयक्तिक और सामूहिक कार्यकलापों के सभी क्षेत्रों में उत्कृष्टता के लिए प्रयत्न
निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिए :
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2
(c) केवल 1, 3 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4
Ans- c [IAS (Pre) 2012]
(3) भारतीय संविधान के अंतर्गत निम्नलिखित में से कौन-सा मूल कर्तव्य नहीं है?
(a) लोक चुनावों में मतदान करना
(b) वैज्ञानिक प्रवृत्ति विकसित करना
(c) सार्वजनिक संपत्ति की सुरक्षा करना
(d) संविधान के प्रति निष्ठावान रहना और उसके आदर्शों का सम्मान करना
Ans- a [IAS (Pre) 2011]
(4) भारत के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-सा अधिकारों और कर्तव्यों के बीच सही संबंध है?
(a) अधिकार कर्तव्यों के साथ सह-संबंधित हैं।
(b) अधिकार व्यक्तिगत हैं अतः समाज और कर्तव्यों से स्वतंत्र है।
(c) नागरिक के व्यक्तित्व के विकास के लिए अधिकार, न कि कर्तव्य, महत्त्वपूर्ण हैं।
(d) राज्य के स्थायित्व के लिए कर्तव्य, न कि अधिकार, महत्त्वपूर्ण हैं।
Ans- a [IAS (Pre) 2017]
(5) निम्नलिखित कथनो में से कौन-सा/से भारतीय नागरिक के मूल कर्तव्यों के विषय में सही है/हैं?
(1) इन कर्तव्यों को प्रवर्तित करने के लिए एक विधायी प्रक्रिया दी गई है।
(2) वे विधिक कर्तव्यों के साथ परस्पर संबंधित हैं।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिएः
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
Ans- d [IAS (Pre) 2017]

PART- 5: Previous Year Fundamental Duties MCQ (मौलिक कर्त्तव्य MCQ) Question And Answer in Hindi For CDS-I and II Exam (वर्ष 2009-2021 तक)

(1) निम्नलिखित में से किस वर्ष में भारत के संविधान में विद्यमान मूल अधिकारों में मूल कर्तव्यों को जोड़ा गया था?
(a) 1965
(b) 1976
(c) 1979
(d) 1982
Ans- b [CDS (I) 2009]
(2) संविधान (86वाँ संशोधन) अधिनियम, 2002 के माध्यम से, निम्नलिखित में से किस एक को मूल कर्तव्य के रूप में सम्मिलित किया गया है?
(a) व्यक्तिगत और सामूहिक सक्रियता (क्रियाकलाप) में उत्कृष्टता के लिए प्रयास करना
(b) 6 और 14 वर्ष की आयु के बीच अपने बच्चे को शिक्षा के अवसर प्रदान करना
(c) स्त्रियों और बच्चों के कल्याण के लिए कार्य करना
(d) शांति और समन्वय को बढ़ावा देना
Ans- b [CDS (I) 2020]
(3) भारतीय संविधान के अन्तर्गत निम्नलिखित में से कौन-सा एक, नागरिकों का मूल कर्तव्य है?
(a) पड़ोसी देशों के लोगों को मैत्रीपूर्ण सहयोग प्रदान करना
(b) राष्ट्रीय महत्त्व के स्मारकों का संरक्षण करना
(c) राष्ट्र की रक्षा करना और राष्ट्रीय सेवा प्रदान करना, जब ऐसा करने के लिए आह्वान किया जाये
(d) भारत के इतिहास के विषय में अधिकाधिक जानना
Ans- c [CDS (I) 2012]
(4) निम्नलिखित में से कौन-सा एक, भारत के नागरिक का मूल कर्तव्य नहीं है?
(a) वैज्ञानिक मनोदशा, मानवतावाद तथा जाँच व सुधार का भाव विकसित करना
(b) जन सम्पत्ति की रक्षा तथा हिंसा का संत्याग करना
(c) भारत की प्रभुता, एकता एवं अखण्डता को बनाये रखना तथा उसकी रक्षा करना
(d) परिवार नियोजन अपनाना एवं जनसंख्या नियंत्रण करना
Ans- d [CDS (II) 2012]
(5) भारत के संविधान के प्रावधानों के अनुसार निम्नलिखित में से कौन-सा एक मौलिक कर्तव्य नहीं है?
(a) राष्ट्रध्वज का सम्मान करना
(b) राष्ट्र की प्रतिरक्षा करना
(c) अपने बच्चों को शिक्षा प्रदान करना
(d) ग्राम एवं कुटीर उद्योगों को प्रोत्साहन देना
Ans- d [CDS (II) 2016]
(6) भारत के संविधान में, भारत के नागरिकों के मूल कर्तव्य के रूप में निम्नलिखित में से किसकी गणना नहीं की गई है?
(a) सार्वजनिक संपत्ति का संरक्षण करना
(b) प्राकृतिक पर्यावरण का रक्षण और संवर्धन करना
(c) वैज्ञानिक मनोदशा (प्रकृति) तथा जाँच-पड़ताल की भावना का विकास करना
(d) अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा को बढ़ावा देना
Ans- d [CDS (II) 2019]
(7) भारत के संविधान में अन्तर्विष्ट मूल कर्तव्यों के बारे में निम्नलिखित में से कौन-से कथन सही हैं?
(1) मूल कर्त्तव्य रिट अधिकारिता के माध्यम से प्रवर्तित किए जा सकते हैं।
(2) मूल कर्त्तव्य संविधान के अंगीकरण के समय से इसका एक भाग हैं।
(3) मूल कर्त्तव्य स्वर्ण सिंह समिति की संस्तुतियों के अनुसार संविधान का एक भाग बने।
(4) मूल कर्त्तव्य केवल भारत के नागरिकों पर ही लागू होते हैं।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
कूट :
(a) 1 और 2
(b) 2 और 4
(c) 2 और 3
(d) 3 और 4
Ans- d [CDS (I) 2010]

Dear Students हमें उम्मीद है कि आपको crackgovexam द्वारा दी गई वस्तुनिष्ट प्रश्न- Fundamental Duties Objective Question in Hindi पसंद आई होगी एवं आपके knowledge को improve करने में काफी मदद की होगी| अगर आपको crackgovexam द्वारा दी गई मौलिक कर्त्तव्य MCQ पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook, Twitter, WhatsApp and Google plus पर जरुर शेयर कीजिए| यदि आपको Fundamental Duties Objective Question से संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमसे Comments के जरिए पूछ सकते हैं|
धन्यवाद!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here