पाल वंश MCQ | Pal Dynasty Objective Questions And Answer in Hindi- SSC Exam

0
3551
Share this Post On:

Last updated on June 27th, 2024 at 12:40 pm

Pal Dynasty MCQ Objective Question in Hindi: Dear Readers, आज मैं Indian History का एक महत्वपूर्ण Chapter: पाल वंश (Pal Dynasty) का MCQ Objective Questions Hindi में share करने जा रहा हूं| पाल वंश MCQ में SSC CGL, CHSL, CPO, MTS, Railways, UPPCS, IAS, CDS परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों को शामिल किया गया है| इस अध्याय से पूछे गए प्रश्नों को अलग-अलग part में विभाजित किया गया है – Part-1 में वर्ष 1999-2022 तक के SSC CGL, CHSL, CPO, MTS परीक्षा में पाल वंश से पूछे गए MCQ प्रश्नों को शामिल किया गया है| Part-2 में वर्ष 1991-2021 तक के UPPCS परीक्षा में पाल वंश (Pal Dynasty) से पूछे गए MCQ Objective Questions को शामिल किया गया है| Part-3 में वर्ष 1993-2021 तक के IAS (UPSC) परीक्षा में Pal Dynasty (पाल वंश) से पूछे गए MCQ प्रश्नों को शामिल किया गया है| Part-4 में वर्ष 2009-2021 तक के CDS-1 and CDS-II परीक्षा में पाल वंश से पूछे गए MCQ प्रश्नों को शामिल किया गया है| Objective Questions on Pal Dynasty (पाल वंश) in Hindi में जितने भी MCQ Questions को cover किया गया है, वो आपके आने वाले SSC CGL, CHSL, CPO, MTS, Railways, BPSC, UPSC, UPPCS, MPPSC, Uttarakhand PCS, RAS/RTS, Chhattisgarh PSC, UP RO/ARO, UP UDA/LDA, Jharkhand PSC, UPSC CDS etc. Exams के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे| Note- यदि आपलोगों को Crackgovexam द्वारा दी गई Pal Dynasty MCQ पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा Like And Share करें जिससे दूसरों को भी फायदा हो सके| Good luck with your studies and exam preparations!

History Chapterwise MCQ Quiz की महत्वपूर्ण विशेषताएं:
महत्वपूर्ण अध्याय का पता: यह Quiz आपको History के महत्वपूर्ण अध्याय को पहचानने में मदद करेगा, जिससे आप अपनी तैयारी को अधिक प्रभावी और सफलता पाने के लिए स्वयं को बेहतर तरीके से तैयार कर सकेंगे।
प्रश्नों का अभ्यास: यह Quiz, History के प्रश्नों का अभ्यास करने का एक महत्वपूर्ण स्रोत है, जो आपको संपूर्ण अध्ययन सामग्री पर दोबारा गौर करने के बजाय, उन अध्यायों पर ध्यान केंद्रित करने में मदद करेगा जहां आपको अधिक अभ्यास और सुदृढीकरण की आवश्यकता हो।
समय प्रबंधन: आप इस Chapterwise History MCQ Quiz का बार-बार अभ्यास करके अपने समय प्रबंधन कौशल में सुधार कर सकते हैं और प्रत्येक प्रश्न को समय सीमा के अंदर हल करने का प्रैक्टिस कर सकते हैं।
आत्म-मूल्यांकन: यह Quiz आपको आत्म-मूल्यांकन करने का मौका देता है, जिससे आप अपने ज्ञान को मूल्यांकित कर सकते हैं और अपनी तैयारी को सुधार सकते हैं।

पाल वंश (Pal Dynasty) MCQ
SSC CGL Examवर्ष 1999 से 2023 तक SSC CGL Exam में पाल वंश से पूछे गए प्रश्न को शामिल किया गया है|
SSC CHSL Examवर्ष 2010 से 2023 तक SSC CHSL Exam में पाल वंश से पूछे गए प्रश्न को शामिल किया गया है|
SSC CPO Examवर्ष 2003 से 2023 तक SSC CPO Exam में पाल वंश से पूछे गए प्रश्न को शामिल किया गया है|
SSC MTS and Other Examवर्ष 1999 से 2023 तक SSC MTS and Other Exam में पाल वंश से पूछे गए प्रश्न को शामिल किया गया है|
Important Information: crackgovexam के अनुभवी कंटेंट लेखकों की टीम पूरी लगन के साथ आपके लिये गुणवत्तापूर्ण अध्ययन सामग्री तैयार करती है। यदि आपलोगों को crackgovexam के द्वारा दिया गया फ्री पठन समग्री से लाभ हो रहा हो तो आर्थिक सहायता अवश्य करे जो आपकी सामर्थ्य हो, जिससे आपलोगों की और भी फ्री मदद किया जा सके- phonepe/Googlepay/paytm number – 6205564109

PART- 1: वर्ष 1999 से 2023 तक SSC CGL, CHSL, CPO, MTS परीक्षाओं में पाल वंश (Pal Dynasty) से पूछे गए MCQ Objective Questions हिंदी में

पाल वंश QUIZ : वर्ष 1999 से 2023 तक SSC CGL, CHSL, CPO, MTS परीक्षाओं में पाल वंश से पूछे गए प्रश्न

Please Support Us : Phonepe/Googlepay/Paytm number - 6205564109

1 / 10

1. पाल राजवंश का संस्थापक कौन था? [SSC CHSL (17-3-2020) Shift-2]

2 / 10

2. पाल वंश के पहले शासक कौन थे? [SSC CHSL (16-3-2018) Shift-3, SSC CHSL (25-1-2017) Shift-2]

3 / 10

3. किस वंश की राजधानी दक्षिण भारत में नहीं थी? [SSC CHSL (16-10-2020) Shift-3]

4 / 10

4. नालंदा और विक्रमशिला विश्वविद्यालयों की स्थापना किस राजवंश के शासन काल में हुई थी? [SSC CGL (13-4-2022) Shift-3]

5 / 10

5. किसने विक्रमशिला विश्वविद्यालय को स्थापित और नालंदा विश्वविद्यालय को पुनर्जीवित किया? [SSC CGL (24-8-2021) Shift-2]

6 / 10

6. नौवीं शताब्दी में प्रसिद्ध विक्रमशिला विश्वविद्यालय की स्थापना किसने की थी? [SSC CHSL (10-8-2021) Shift-2, SSC CHSL (8-7-2019) Shift-1, SSC CHSL (17-3-2018) Shift-1, SSC CPO (1-7-2017) Shift-1, SSC MTS (22-10-2017) Shift-3, SSC CGL (30-8-2016) Shift-3, SSC CGL 2012]

7 / 10

7. निम्नलिखित में से किसे 'उत्तरापथ स्वामी' की उपाधि दी गई थी? [SSC MTS (15-7-2022) Shift-2]

8 / 10

8. संस्कृत कवि राजशेखर ____________ दरबार में रहते थे| [SSC CHSL (14-3-2018) Shift-2]

9 / 10

9. बगदाद निवासी अल-मसूदी किसके शासनकाल में भारत आया था? [SSC CHSL (27-3-2018) Shift-1]

10 / 10

10. पाल वंश के पतन के बाद, बंगाल में किस राजवंश ने अपना शासन स्थापित किया? [SSC CHSL (23-3-2018) Shift-1]

Your score is

PART- 2: वर्ष 1991 से 2021 तक UPPCS परीक्षाओं में Pal Dynasty (पाल वंश) से पूछे गए MCQ Objective Questions हिंदी में

  1. निम्नलिखित में से किसने सोमपुर महाविहार का निर्माण कराया था?
    (a) कुमार गुप्त प्रथम
    (b) हर्ष
    (c) धर्मपाल
    (d) विजयसेन
    Ans- c [UPPCS (Pre) 1999]
  2. उस पाल-शासक का नाम बताइए जिसने विक्रमशिला विश्वविद्यालय स्थापित किया?
    (a) धर्मपाल
    (b) देवपाल
    (c) रामपाल
    (d) गोपाल
    Ans- a [UPPCS (Pre) 2008]
  3. ‘विक्रमशिला विहार’ का संस्थापक कौन था?
    (a) गोपाल
    (b) देवपाल
    (c) धर्मपाल
    (d) महिपाल
    Ans- c [UPPCS (Pre) 2016]

Dear Students हमें उम्मीद है कि आपको crackgovexam द्वारा दी गई वस्तुनिष्ट प्रश्न- Pal Dynasty MCQ Objective Question in Hindi पसंद आई होगी एवं आपके knowledge को improve करने में काफी मदद की होगी| अगर आपको crackgovexam द्वारा दी गई सातवाहन वंश MCQ पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook, Twitter, WhatsApp and Google plus पर जरुर शेयर कीजिए| यदि आपको Pal Dynasty MCQ Objective Question Hindi से संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमसे Comments के जरिए पूछ सकते हैं|
धन्यवाद!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here