140+ Cell Biology Objective Questions (कोशिका एवं कोशिका विभाजन का वस्तुनिष्ठ प्रश्न) in Hindi

4
101419
Share this Post On:

Last updated on February 21st, 2024 at 06:33 pm

Cell Biology Objective Questions (कोशिका एवं कोशिका विभाजन का वस्तुनिष्ठ प्रश्न) in Hindi Part-2

Cell Biology Objective Questions in Hindi: Dear Readers,आज मैं Biology का Chapter-2:कोशिका विज्ञान-Cell Biology Objective Questions in Hindi में share करने जा रहा हूं, जो आपके आने वाले SSC CGL, CHSL, CPO, MTS, Railways, BPSC, UPSC, UPPCS etc. Exams के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे| इसमें जितने भी Cell biology Objective questions, Cell division Objective Questions in Hindi, Cell and Cell division MCQ in Hindi, कोशिका एवं कोशिका विभाजन से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न को cover किया गया है सारे question different-different Competitive Exams में पूछे जा चुके हैं अतः आपलोग इसे अच्छी तरह से याद कर ले|
[Note- यदि आपलोगों को Crackteam के द्वारा दिया गया पोस्ट अच्छा लग रहा हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा Like And Share करें जिससे दूसरों को भी फायदा हो सके ]

Cell Biology Objective Questions (कोशिका एवं कोशिका विभाजन का वस्तुनिष्ठ प्रश्न) in Hindi Part-2

=> Download Previous Years Biology Pdf (Hindi)

  1. एक जीवित कोशिका की संपूर्ण अवयव को ______________ के रूप में जाना जाता है जिसमें साइटोप्लाज्म (कोशिकाद्रव्य) और नाभिक शामिल होते हैं।
    (a) प्रोटोप्लाज़्म/जीवद्रव्य
    (b) कोशिका झिल्ली
    (c) लाइसोसोम
    (d) माइटोकॉन्ड्रिया
    Ans- a [SSC CPO 2019]
  2. निम्नलिखित में से किसे जीवन का भौतिक आधार माना जाता है?
    (a) कोशिका भित्ति
    (b) कोशिका झिल्ली
    (c) सूत्रकणिका
    (d) जीवद्रव्य
    Ans- d [SSC CPO 2017]
  3. कोशिका का जीवित अंश जीवद्रव्य (प्रोटोप्लाज्म) कहलाता है। यह किससे बना होता है?
    (a) केवल कोशिकाद्रव्य (साइटोप्लाज्म)
    (b) कोशिकाद्रव्य और केंद्रकद्रव्य
    (c) केवल केंद्रकद्रव्य
    (d) कोशिकाद्रव्य, केंद्रकद्रव्य और अन्य कोशिकांग
    Ans- d [UPSC CDS Ist Paper 2016]
  4. कोशिका में स्थित तरल जैविक पदार्थ को “जीवद्रव्य” का नाम किसने दिया?
    (a) रॉबर्ट हुक
    (b) रॉबर्ट ब्राउन
    (c) जे. ई. पुरकिंजे
    (d) एम. स्लीडन
    Ans- c [SSC CHSL 2017]
  5. जीवद्रव्य में सर्वाधिक पाया जाने वाला पदार्थ है-
    (a) प्रोटीन
    (b) वसा
    (c) खनिज
    (d) जल
    Ans- d [UPPCS Zoology Opt. 2010]
  6. कोशिकाओं में सबसे प्रचुर मात्रा में अणु होते हैं, जो कुल कोशिका द्रव्यमान का 70% या उससे अधिक होती है|
    (a) न्यूक्लिक अम्ल
    (b) लिपिड
    (c) प्रोटीन
    (d) पानी
    Ans- d [SSC CPO 2018, BPSC (Pre) 1994]
  7. लिपिड स्त्राव के लिए निम्न में से कौन उत्तरदायी होता है?
    (a) लाइसोसोम और सेन्ट्रोसोम
    (b) चिकनी अन्त: प्रद्रव्यी जालिका (Smooth Endoplasmic reticulum)
    (c) गॉल्जी उपकरण और माइटोकॉण्ड्रिया
    (d) लाइसोसोम और माइटोकॉण्ड्रिया
    Ans- b
  8. अन्त: प्रद्रव्यी (Endoplasmic) की सतह पर _____________ की उपस्थिति के कारण वह खुरदरी होती है?
    (a) गॉल्जी बॉडी
    (b) लवक
    (c) लयनकाय
    (d) राइबोसोम
    Ans- d [SSC CPO 2017]
  9. प्रोटीन संश्लेषण (Protein synthesis) में निम्न कोशिकाओं (Cell organelles) में से किसकी भूमिका सबसे अधिक महत्त्वपूर्ण है?
    (a) लाइसोसोम और सेन्ट्रोसोम
    (b) खुरदरी अन्तःप्रद्रव्यी जालिका (Rough Endoplasmic reticulum) और राइबोसोम (Ribosome)
    (c) गॉल्जी उपकरण और माइटोकॉण्ड्रिया
    (d) लाइसोसोम और माइटोकॉण्ड्रिया
    Ans- b [IAS (Pre) 2001, UPPCS Zoology Opt. 2008]
  10. राइबोसोम किसके स्थल कहे जाते हैं?
    (a) प्रोटीन निर्माण
    (b) प्रकाश संश्लेषण
    (c) वसा निर्माण
    (d) श्वसन
    Ans- a [UPPCS Zoology Opt. 2004]
  11. कोशिका के किस हिस्से में प्रोटीन बनाया जाता है?
    (a) रेटिकुलम
    (b) गोल्जी एपेरेट्स
    (c) राइबोसोम
    (d) लाइसोसोम
    Ans- c [SSC CHSL 2016]
  12. निम्न में से किस कोशिकांग में झिल्ली नहीं होती है-
    (a) राइबोसोम
    (b) लयनकाय (Lysosomes)
    (c) गाल्जीकाय
    (d) सूत्रकणिका (Mitochondria)
    Ans- a [UPPCS Zoology Opt. 2009]
  13. निम्नलिखित में से कौन-सा कोशिका अंगक (cell organelles) पुटिकाओं (वेसिकल) के भंडारण, संशोधन और पैकेजिंग के लिए जिम्मेदार है?
    (a) अन्तः प्रद्रव्यी जालिका (Endoplasmic reticulum)
    (b) गॉल्जीकाय (Golgi apparatus)
    (c) लवक (Plastids)
    (d) सूत्रकणिका (Mitochondria)
    Ans- b [SSC CHSL 2019]
  14. लाइसोसोम (लयनकाय) एवं पेरॉक्सिसोम बनता है-
    (a) माइटोकण्ड्रिया में
    (b) सेट्रियोज में
    (c) प्लाज्मा झिल्ली में
    (d) गाल्जिकाय में
    Ans- d [UPPCS (Pre) Opt. Zoology, 1994]
  15. कोशिका में निम्न में से कौन-सी पाचन थैली (Digestive Bag) कहलाती है?
    (a) गॉल्जीकाय
    (b) माइटोकॉन्ड्रिया
    (c) राइबोसोम
    (d) लाइसोसोम
    Ans- d [SSC CHSL 2010]
  16. निम्न में से किस कोशिकांग को ‘एटम बम’ कहते हैं?
    (a) सूक्ष्मनलिका
    (b) न्यूक्लिओलस
    (c) गॉल्जीकाय
    (d) लाइसोसोम
    Ans- d [SSC CHSL 2010]
  17. निम्नलिखित में से किस कोशिका अंग को ‘कोशिका की आत्मघाती थैली/सुसाइड बैग’ कहा जाता है?
    (a) सूत्रकणिका(Mitochondria)
    (b) केंद्रक (Nucleus)
    (c) केन्द्रिका(Nucleolus)
    (d) लयनकाय(Lysosomes)
    Ans- d [SSC MTS 2019, SSC CPO 2019, SSC CPO 2018, SSC CPO 2017, SSC CGL 2016, SSC CHSL 2016, UPPCS Zoology Opt. 2010]
  18. लाइसोसोम का लक्षण किसकी अधिक संख्या में उपस्थिति के कारण दिखाई पड़ता है?
    (a) प्रोटीन
    (b) वसा
    (c) स्रावित पदार्थ
    (d) हाइड्रोलाइटिक एन्जाइम
    Ans- d [UPPCS (Pre) Opt. Zoology, 1999]
  19. कौन-सा कोशिकांगक (Cell Organelles) किसी भी बाहरी पदार्थ तथा ख़राब कोशिकांगक (Cell Organelles) को पचाकर कोशिका को साफ़ रखने में मदद करता है?
    (a) प्लास्टीट्स
    (b) गोलगी एपरेटस
    (c) लाइसोसोम
    (d) माइटोकॉन्ड्रिया
    Ans-c [SSC MTS 2019]

कोशिका MCQ Part-3 => कोशिका (Cell) एवं कोशिका विभाजन (Cell division) से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न का Part-3 पढ़ने के लिए Page को थोड़ा नीचे Scroll करें और फिर Number 3 पर Click करें|

4 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here