Previous Year Non Cooperation Movement MCQ | असहयोग आंदोलन Objective Question in Hindi For SSC Exam

0
1479
Share this Post On:

Last updated on May 3rd, 2024 at 11:30 pm

Non Cooperation Movement MCQ: Dear Readers, आज मैं Indian History का एक महत्वपूर्ण Chapter असहयोग आंदोलन (Non Cooperation Movement) का Objective Question Hindi में share करने जा रहा हूं| Non Cooperation Movement Objective Question (असहयोग आंदोलन वस्तुनिष्ठ प्रश्न) in Hindi में जितने भी MCQ Question को cover किया गया है, वो आपके आने वाले SSC CGL, CHSL, CPO, MTS, Railways, BPSC, UPSC, UPPCS, MPPSC, Uttarakhand PCS, RAS/RTS, Chhattisgarh PSC, UP RO/ARO, UP UDA/LDA, Jharkhand PSC, UPSC CDS etc. Exams के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे| इसमें जितने भी Non Cooperation Movement Objective Question and Answer (असहयोग आंदोलन वस्तुनिष्ठ प्रश्न) cover किया गया है सारे Questions different-different Competitive Exams में पूछे जा चुके हैं अतः आपलोग इसे अच्छी तरह से याद कर ले|
[Note- यदि आपलोगों को Crackgovexam द्वारा दी गई असहयोग आंदोलन MCQ पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा Like And Share करें जिससे दूसरों को भी फायदा हो सके]

History Chapterwise MCQ Quiz की महत्वपूर्ण विशेषताएं:
महत्वपूर्ण अध्याय का पता: यह Quiz आपको History के महत्वपूर्ण अध्याय को पहचानने में मदद करेगा, जिससे आप अपनी तैयारी को अधिक प्रभावी और सफलता पाने के लिए स्वयं को बेहतर तरीके से तैयार कर सकेंगे।
प्रश्नों का अभ्यास: यह Quiz, History के प्रश्नों का अभ्यास करने का एक महत्वपूर्ण स्रोत है, जो आपको संपूर्ण अध्ययन सामग्री पर दोबारा गौर करने के बजाय, उन अध्यायों पर ध्यान केंद्रित करने में मदद करेगा जहां आपको अधिक अभ्यास और सुदृढीकरण की आवश्यकता हो।
समय प्रबंधन: आप इस Chapterwise History MCQ Quiz का बार-बार अभ्यास करके अपने समय प्रबंधन कौशल में सुधार कर सकते हैं और प्रत्येक प्रश्न को समय सीमा के अंदर हल करने का प्रैक्टिस कर सकते हैं।
आत्म-मूल्यांकन: यह Quiz आपको आत्म-मूल्यांकन करने का मौका देता है, जिससे आप अपने ज्ञान को मूल्यांकित कर सकते हैं और अपनी तैयारी को सुधार सकते हैं।

असहयोग आंदोलन (Non Cooperation Movement) MCQ
SSC CGL Examवर्ष 1999 से 2023 तक SSC CGL Exam में असहयोग आंदोलन से पूछे गए प्रश्न को शामिल किया गया है|
SSC CHSL Examवर्ष 2010 से 2023 तक SSC CHSL Exam में असहयोग आंदोलन से पूछे गए प्रश्न को शामिल किया गया है|
SSC CPO Examवर्ष 2003 से 2023 तक SSC CPO Exam में असहयोग आंदोलन से पूछे गए प्रश्न को शामिल किया गया है|
SSC MTS and Other Examवर्ष 1999 से 2023 तक SSC MTS and Other Exam में असहयोग आंदोलन से पूछे गए प्रश्न को शामिल किया गया है|
Important Information: crackgovexam के अनुभवी कंटेंट लेखकों की टीम के द्वारा पूरी लगन के साथ आपके लिये गुणवत्तापूर्ण अध्ययन सामग्री तैयार करती है। यदि आपलोगों को crackgovexam के द्वारा दिया गया फ्री पठन समग्री से लाभ हो रहा हो तो आर्थिक सहायता अवश्य करे जो आपकी सामर्थ्य हो, जिससे आपलोगों की और भी फ्री मदद किया जा सके- phonepe/Googlepay/paytm number – 6205564109

PART- 1: Previous Year Non Cooperation Movement MCQ (असहयोग आंदोलन) Question And Answer in Hindi For SSC CGL, CHSL, CPO, MTS (वर्ष 1999-2023 तक)

असहयोग आंदोलन QUIZ : वर्ष 1999 से 2023 तक SSC CGL, CHSL, CPO, MTS परीक्षाओं में असहयोग आंदोलन से पूछे गए प्रश्न

1 / 13

1. गाँधीजी ने किस वर्ष में असहयोग आंदोलन की शुरुआत की थी? [SSC CHSL (2-2-2017) Shift-3, SSC CHSL (5-7-2019) Shift-1]

2 / 13

2. असहयोग आंदोलन कब से कब तक चलाया गया था? [SSC CHSL (10-3-2018) Shift-1]

3 / 13

3. असहयोग आंदोलन को किस दौर में गति मिली? [SSC MTS (21-9-2017) Shift-3]

4 / 13

4. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने 'असहयोग' का अपना प्रसिद्ध प्रस्ताव 1920 ई. में कहाँ आयोजित अपने अधिवेशन में पारित किया था? [SSC CPO 2007]

5 / 13

5. कांग्रेस के किस अधिवेशन में असहयोग आंदोलन को अपनाया गया था? [SSC MTS (21-8-2019) Shift-3]

6 / 13

6. किस आंदोलन को हिंदुओं और मुसलमानों दोनों का समर्थन मिला था? [SSC CHSL 2012]

7 / 13

7. गांधीजी ने आशा व्यक्त की कि असहयोग को ____________ के साथ जोड़कर, भारत के दो मुख्य धार्मिक समुदाय, हिंदू और मुस्लिम, उपनिवेशी शासन को सामूहिक रूप से समाप्त कर सकते हैं। [SSC CPO (25-11-2020) Shift-2]

8 / 13

8. निम्न में से कौन वे नेता थे, जिन्होंने खिलाफत के समर्थन में असहयोग आंदोलन शुरू करने की आवश्यकता के बारे में महात्मा गांधी को समझाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी? [SSC CGL (16-8-2021) Shift-3]

9 / 13

9. किस वर्ष में महात्मा गांधी ने असहयोग आंदोलन वापस ले लिया था? [SSC MTS (16-10-2017) Shift-2, SSC MTS (6-8-2019) Shift-3]

10 / 13

10. किस घटना के कारण गांधी जी ने असहयोग-खिलाफत आंदोलन को समाप्त किया? [SSC MTS (16-8-2019) Shift-1, SSC CGL (13-12-2022) Shift-1, SSC CHSL 2015]

11 / 13

11. चौरी-चौरा की हिंसक घटना के कारण निम्नलिखित कौन-सा आन्दोलन स्थगित कर दिया गया था? [SSC MTS (31-10-2017) Shift-3]

12 / 13

12. चौरी-चौरा की घटना किस वर्ष में हुई थी? [SSC CHSL (23-3-2018) Shift-3, SSC MTS (4-10-2017) Shift-3]

13 / 13

13. निम्नलिखित में से क्या असहयोग आंदोलन के मंद पड़ने का एक कारण नहीं था? [SSC MTS (19-7-2022) Shift-1]

Your score is

PART- 2: वर्ष 1991 से 2021 तक UPPCS परीक्षाओं में असहयोग आंदोलन से पूछे गए MCQ Objective Questions हिंदी में

  1. महात्मा गाँधी द्वारा चलाया गया प्रथम जन-आन्दोलन था-
    (a) असहयोग आन्दोलन
    (b) नमक आन्दोलन
    (c) भारत छोड़ो आन्दोलन
    (d) नील आन्दोलन
    Ans- a [UPPCS (Pre) 2007]
  2. निम्नलिखित में से किसने 1920 के नागपुर के भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अधिवेशन में असहयोग के प्रस्ताव को प्रस्तावित किया था?
    (a) सी.आर. दास ने
    (b) एनी बेसेण्ट ने
    (c) बी.सी. पाल ने
    (d) मदन मोहन मालवीय ने
    Ans- a [UPPCS (Pre) 2011]
  3. 1921-22 के असहयोग आन्दोलन का मुख्य प्रतिफल था-
    (a) हिन्दू – मुस्लिम एकता
    (b) सूबों को अधिक शक्तियाँ
    (c) केंदीय विधायिका सदन में चुने हुए सदस्यों की संख्या में वृद्धि
    (d) भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस में विभाजन
    Ans- a [UPPCS (Pre) 2005]
  4. किस बात ने गाँधीजी को फरवरी, 1922 में असहयोग आंदोलन स्थगित करने पर बाध्य किया?
    (a) चौरी-चौरा और अन्य स्थानों पर हुए हिंसक घटनाओं ने
    (b) मतभेद
    (c) सरकारी दमन
    (d) जेलों की भीड़
    Ans- a [UPPCS (Pre) 1993, UPPCS (Pre) 1995]
  5. निम्न में से किसने असहयोग आन्दोलन के दौरान अपनी वकालत छोड़ दी थी?
    (a) महात्मा गांधी ने
    (b) मदनमोहन मालवीय ने
    (c) तेजबहादुर सप्रू ने
    (d) चितरंजन दास ने
    Ans- d [UPPCS (Pre) 1999]
  6. निम्नलिखित में से किसने असहयोग आन्दोलन को समर्थन दिया, परन्तु इसके परिणाम नहीं देख सके?
    (a) बाल गंगाधर तिलक
    (b) लाला लाजपत राय
    (c) मोतीलाल नेहरू
    (d) चितरंजन दास
    Ans- a [UPPCS (Pre) 2010]
  7. निम्नलिखित में से किसने असहयोग आन्दोलन के दौरान विदेशी कपड़ों को जलाया जाना एक निष्ठुर बर्बादी बताया था?
    (a) रवीन्द्रनाथ टैगोर
    (b) मोहम्मद अली
    (c) लॉर्ड रीडिंग
    (d) मोतीलाल नेहरू
    Ans- a [UPPCS (Pre) 2002]

PART- 3: वर्ष 1993 से 2021 तक IAS परीक्षाओं में असहयोग आंदोलन से पूछे गए MCQ Objective Questions हिंदी में

  1. कथन (A) : गाँधी जी ने 1922 ई. में असहयोग आन्दोलन को रोक दिया था।
    कारण (R) : चौरी-चौरा में हुई हिंसा उनके आन्दोलन को रोक देने का कारण बनी।
    कूट:
    (a) (A) तथा (R) दोनों सही हैं, परन्तु (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है
    (b) (A) तथा R दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है
    (c) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है
    (d) (A) सही है, परन्तु (R) सही है
    Ans- b [IAS (Pre) 1998]
  2. नीचे कथनों पर ध्यान दीजिए – असहयोग आन्दोलन के फलस्वरूप
    (1) काँग्रेस सर्वप्रथम जन-आंदोलन बनी।
    (2) हिन्दू-मुस्लिम एकता में वृद्धि हुई।
    (3) जनता के मन से ब्रिटिश ‘शक्ति’ का भय हट गया।
    (4) ब्रिटेन की सरकार भारतीयों को राजनीतिक रियायतें देने को राजी हुई।
    इन कथनों में से –
    (a) 2 और 3 सही हैं
    (b) 1, 2, 3 और 4 सही हैं
    (c) 1, 2 और 3 सही हैं
    (d) 3 और 4 सही हैं
    Ans- c [IAS (Pre) 1996]

PART- 4: वर्ष 2009 से 2021 तक CDS-I and CDS-II परीक्षाओं में असहयोग आंदोलन से पूछे गए MCQ Objective Questions हिंदी में

  1. दक्षिण भारत के चार भाषाई क्षेत्रों में से कौन सा, असहयोग आंदोलन (1921-22) से अप्रभावित रहा ?
    (a) केरल
    (b) तमिलनाडु
    (c) आंध्र प्रदेश
    (d) कर्नाटक
    Ans- d [CDS (II) 2014]
  2. असहयोग आन्दोलन के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :.
    (1) यह आंदोलन राष्ट्रवाद, मध्यवर्ग राजनीति, धर्म, सामन्तवाद, कृषिक असंतोष और श्रमिक वर्ग आंदोलन का मिश्रण था।
    (2) यह आंदोलन इससे पहले हुए किसी भी अन्य राजनीतिक आंदोलन की अपेक्षा काफी बड़ी प्रबलता का था ।
    (3) यह आंदोलन हिन्दू-मुस्लिम एकता को प्रोत्साहित करने में सहायक हुआ।
    उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं ?
    (a) केवल 2
    (b) 2 और 3
    (c) केवल 3
    (d) 1 और 3
    Ans- b [CDS (II) 2010]
  3. असहयोग आंदोलन के बारे में, निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
    (1) कर्नाटक के किसानों की सार्थक भागीदारी इसकी विशिष्टता रही।
    (2) मद्रास और महाराष्ट्र में गैर-ब्राह्मण निम्न-जातियों की भागीदारी इसकी विशिष्टता रही।
    (3) असम, बंगाल और मद्रास जैसे स्थानों में श्रमिक असंतोष की कमी के रूप में इसे चिह्नित किया गया था।
    (4) 1922 में झकझोर देने वाली चौरी-चौरा की घटना का इस आंदोलन पर बुरा प्रभाव पड़ा, जिसके बाद गाँधीजी द्वारा इस आंदोलन को अत्यंत सूक्ष्म पैमाने पर जारी रखने का निर्णय किया गया।
    नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
    (a) केवल 1
    (b) 1, 2 और 4
    (c) 2 और 3
    (d) केवल 2
    Ans- d [CDS (I) 2018]
  4. निर्देश : प्रश्नाशों में दो कथन हैं, कथन I और कथन II. इन दोनों कथनों का सावधानीपूर्वक परीक्षण कीजिए और नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
    कथन I : असहयोग की शुरुआत पंजाब में जनवरी 1921 में लाला लाजपत राय से प्रेरित छात्र आंदोलन के साथ हुई ।
    कथन II : शक्तिशाली अकाली उत्थान ने सिखों के प्रभुत्व वाले केंद्रीय पंजाब के देहात क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया ।
    कूट :
    (a) दोनों कथन अलग-अलग सही हैं और कथन II, कथन I का सही स्पष्टीकरण है ।
    (b) दोनों कथन अलग-अलग सही हैं, किन्तु कथन II, कथन I का सही स्पष्टीकरण नहीं है ।
    (c) कथन Iसही है, किन्तु कथन II ग़लत है ।
    (d) कथन I ग़लत है, किन्तु कथन II सही है ।
    Ans- b [CDS (II) 2019]
  5. निर्देश : प्रश्नाशों में दो कथन हैं, कथन I और कथन II. इन दोनों कथनों का सावधानीपूर्वक परीक्षण कीजिए और नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
    कथन I : असहयोग के दौरान संयुक्त प्रांत कांग्रेस का एक प्रबल आधार बने ।
    कथन II : बंगाल में असहयोग का साहित्यिक दृश्यांश ( प्रगटन) स्वदेशी आंदोलन के दिनों की तुलना में बिलकुल कम था ।
    कूट :
    (a) दोनों कथन अलग-अलग सही हैं और कथन II, कथन I का सही स्पष्टीकरण है ।
    (b) दोनों कथन अलग-अलग सही हैं, किन्तु कथन II, कथन I का सही स्पष्टीकरण नहीं है ।
    (c) कथन Iसही है, किन्तु कथन II ग़लत है ।
    (d) कथन I ग़लत है, किन्तु कथन II सही है ।
    Ans- b [CDS (II) 2019]

Dear Students हमें उम्मीद है कि आपको crackgovexam द्वारा दी गई वस्तुनिष्ट प्रश्न- Non Cooperation Movement MCQ Question in Hindi पसंद आई होगी एवं आपके knowledge को improve करने में काफी मदद की होगी| अगर आपको crackgovexam द्वारा दी गई असहयोग आंदोलन MCQ पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook, Twitter, WhatsApp and Google plus पर जरुर शेयर कीजिए| यदि आपको Non Cooperation Movement Objective Question से संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमसे Comments के जरिए पूछ सकते हैं|
धन्यवाद!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here