Objective questions on Comptroller and Auditor General of India in Hindi

0
8777
Share this Post On:

Objective Questions On Comptroller and Auditor General of India in Hindi

Dear Readers,आज मैं Indian Polity के Chapter-14:भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक, महान्यायवादी (Comptroller and Auditor Genera, Attornery General ) का Objective Questions On Comptroller and Auditor General in Hindi में share करने जा रहा हूं, जो आपके आने वाले SSC CGL, CHSL, CPO, MTS, Railways etc. Exams के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे| इसमें जितने Objective questions को cover किया गया है सारे question different-different Competitive Exams में पूछे जा चुके हैं अतः आपलोग इसे अच्छी तरह से याद कर ले| इससे पहले मैं, भारतीय लोकसभा से संबंधित important Question share कर चुका हूं| यदि आपलोगों ने अभी तक नहीं पढ़ा है तो इसे पढ़ने के लिए निचे दिए गए Link को Click करे|
Multiple choice question on Lok Sabha

Multiple choice question on Rajya Sabha

[Note- यदि आपलोगों को Crackteam के द्वारा दिया गया पोस्ट अच्छा लग रहा हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा Like And Share करें जिससे दूसरों को भी फायदा हो सके ]

Objective Questions On Comptroller and Auditor General of India

(1)निम्नलिखित में से किसके द्वारा भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक के पद का सृजन किया गया था?
(a)संसदीय अधिनियम द्वारा
(b)संविधान द्वारा
(c)मंत्रिमंडल के संकल्प द्वारा
(d)इनमें से कोई नहीं
Ans-b
(2)भारत के नियंत्रक तथा महालेखा परीक्षक की नियुक्ति कौन करता है?
(a)प्रधानमंत्री
(b)राष्ट्रपति
(c)वित्त मंत्री
(d)लोकसभा
Ans-b
(3)भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की नियुक्ति संविधान के किस अनुच्छेद के तहत की जाती है?
(a)अनुच्छेद 73
(b)अनुच्छेद 66
(c)अनुच्छेद 148
(d)अनुच्छेद 180
Ans-c
(4)भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक की नियुक्ति कितने वर्षों के लिए की जाती है?
(a)2
(b)4
(c)6
(d)5
Ans-c
(5)भारत के नियंत्रक एवं महालेखा-परीक्षक की नियुक्ति की अवधि कितनी है?
(a)5 वर्ष
(b)65 वर्ष की आयु तक
(c)6 वर्ष या 65 वर्ष की आयु, जो पहले हो
(d)64 वर्ष की आयु तक
Ans-c
(6)भारत का नियंत्रक-महालेखा परीक्षक किसके लिए मुख्य लेखाकार तथा लेखापरीक्षक के रूप में कार्य करता है?
(a)संघ सरकार के लिए
(b)राज्य सरकारों के लिए
(c)संघ तथा राज्य सरकारों के लिए
(d)न संघ सरकार के लिए और न ही राज्य सरकारों के लिए
Ans-c
(7)निम्नलिखित में से किसकी नियुक्ति लोकधन के व्यय की निगरानी के लिए संसदीय प्रहरी के रूप में की जाती है?
(a)महान्यायवादी
(b)सॉलिसिटर जनरल
(c)नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक
(d)एडवोकेट जनरल
Ans-c
(8)निम्नलिखित में से कौन भारत का कंसोलिडेटेड फंड का नियंत्रण/पर्यवेक्षण करता है?
(a)भारतीय वित्त मंत्री
(b)भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक
(c)संसद
(d)इनमें से कोई नहीं
Ans-b
(9)नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक द्वारा की गई टिप्पणियों पर कार्यवाही करने की अंतिम जिम्मेदारी निम्नलिखित में से किसकी है?
(a)उच्चतम न्यायालय
(b)संसद
(c)भारत के राष्ट्रपति
(d)राष्ट्रीय विकास परिषद
Ans-b
(10)नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक प्राथमिक रूप से संसद की निम्नलिखित में से किस समिति से जुड़ा हुआ है?
(a)प्राक्कलन समिति
(b)सार्वजनिक उपक्रम समिति
(c)लोक लेखा समिति
(d)सभी विकल्प सही है
Ans-c(लोक लेखा समिति)
(11)भारतीय महानियंत्रक और महालेखा परीक्षक किसके लिए एक मित्र, दार्शनिक और मार्गदर्शक के रुप में कार्य करता है?
(a)लोक लेखा समिति
(b)प्राक्कलन समिति
(c)वित्त मंत्रालय
(d)लोक उपक्रम समिति
Ans-a
(12)भारत का नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक अपना प्रतिवेदन देता है-
(a)लोकसभाध्यक्ष को
(b)प्रधानमंत्री को
(c)वित्त मंत्री को
(d)राष्ट्रपति को
Ans-d
(13)भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर कौन समिति कार्य करती है?
(a)लोक लेखा समिति
(b)प्राक्कलन समिति
(c)सरकारी उपक्रम समिति
(d)विशेषाधिकार समिति
Ans-a
(14)निम्न में किस सेवानिवृत्त पदाधिकारी को सरकार के अधीन किसी पद पर नियुक्त करने पर वर्जना है?
(a)सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
(b)भारत का महान्यायवादी
(c)सॉलिसिटर जनरल ऑफ इंडिया
(d)कम्पट्रोलर एंड ऑडिटर जनरल
Ans-d
(15)निम्नलिखित में से वह कौन-सा अधिकारी है जो भारत सरकार के वित्तीय लेन देनों के लेखाकरण के लिए जिम्मेदार होता है?
(a)वित्त सचिव
(b)नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक
(c)महालेखा नियंत्रक
(d)अध्यक्ष, वित्त आयोग
Ans-b
(16)सर्वोच्च न्यायालय, निर्वाचन आयोग, संघ लोक सेवा आयोग, नियंत्रक महालेखा परीक्षक का कार्यालय जैसी संस्थाओं में एक लक्षण समान है, वह क्या है?
(a)वे परामर्शदात्री संस्थाएं हैं
(b)वे संविधानेतर संस्थाएं हैं
(c)वे विधान-मंडलों द्वारा नियंत्रित है
(d)वे संवैधानिक संस्थाएं हैं
Ans-d
(17)भारत के नियंत्रक-महालेखापरीक्षक निम्नलिखित में से किसकी प्राप्तियों और व्यय की लेखापरीक्षा नहीं करते?
(a)केंद्र सरकार
(b)स्थानीय निकाय
(c)राज्य सरकार
(d)सरकारी कंपनियां
Ans-b
(18) भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक लेखा-जोखा संबंधी रिपोर्ट किसको प्रस्तुत करते हैं?
(a)वित्त मंत्री
(b)प्रधानमंत्री
(c)राष्ट्रपति
(d)सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
Ans-c(राष्ट्रपति)
(19)निम्नलिखित में से कौन-सा एक भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक का कार्य नहीं है?
(a)अकस्मिकता निधियों और लोक लेखाओं से संबंधित केंद्र एवं राज्य सरकारों के लेन-देनों की लेखा परीक्षा करना
(b)रक्षा लेखाओं का संकलन करना
(c)सरकार द्वारा वित्त पोषित संस्थाओं के लेखाओं की लेखा परीक्षा करना
(d)राज्यों के लेखाओं का संकलन करना
Ans-b
(20)भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक को पद से केवल किसके द्वारा हटाया जा सकता है?
(a)संघ के मंत्रिमंडल के परामर्श से राष्ट्रपति द्वारा
(b)उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायमूर्ति द्वारा
(c)भारत की संसद के दोनों सदनों में संबोधन के उपरांत राष्ट्रपति द्वारा
(d)भारत के मुख्य न्यायमूर्ति के परामर्श से राष्ट्रपति द्वारा
Ans-c
(21)देश का प्रथम विधि/ प्रमुख विधि अधिकारी कौन है?
(a)भारत का मुख्य न्यायाधीश
(b)महान्यायवादी(Attorney General)
(c)विधि मंत्री
(d)महान्यायिकि कर्ता(Solicitor General)
Ans-b(महान्यायवादी)
(22)भारत के एटॉर्नी जनरल (महान्यायवादी) की नियुक्ति कौन करता है?
(a)सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
(b)भारत का प्रधानमंत्री
(c)भारत का राष्ट्रपति
(d)संघ लोक सेवा आयोग
Ans-c
(23)संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत राष्ट्रपति द्वारा भारत के महान्यायवादी की नियुक्ति की जाती है?
(a)अनुच्छेद 63
(b)अनुच्छेद 92
(c)अनुच्छेद 76
(d)अनुच्छेद 158
Ans-c
(24)निम्नलिखित में से कौन राष्ट्रपति के प्रसाद पर्यन्त अपना पद धारण करता है?
(a)भारत का नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक
(b)मुख्य निर्वाचन आयुक्त
(c)लोकसभा अध्यक्ष
(d)भारत का महान्यायवादी
Ans-d
(25)निम्नलिखित में से किसे संसद के दोनों सदनों में बोलने, अन्य कार्यवाहियों में सम्मिलित होने तथा किसी भी संसदीय कमेटी का सदस्य होने का अधिकार तो है, परंतु उसे वोट देने का
अधिकार नहीं है?
(a)भारत के महालेखा परीक्षक एवं लेखा नियंत्रक
(b)भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त
(c)भारत के वित्त आयोग के अध्यक्ष
(d)भारत के एटॉर्नी जनरल
Ans-d
(26)निम्नलिखित में से किसको हटाने का अधिकार संसद को नहीं है?
(a)सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश
(b)उच्च न्यायालय के न्यायाधीश
(c)मुख्य निर्वाचन आयुक्त
(d)भारत का महान्यायवादी
Ans-d
(27)निम्नलिखित में से किसे भारत सरकार का मुख्य कानूनी सलाहकार भी कहा जाता है?
(a)भारत के मुख्य न्यायाधीश
(b)भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक
(c)भारत के महान्यायवादी
(d)भारतीय सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश
Ans-c
(28)भारत के महान्यायवादी को कहां पर सुनवाई करने का अधिकार है?
(a)उच्चतम न्यायालय
(b)कोई भी उच्च न्यायालय
(c)कोई भी सेशन न्यायालय
(d)भारत का कोई भी विधि न्यायालय
Ans-d
(29)संसद में अपनी राय देने के लिए किस अधिकारी को आमंत्रित किया जा सकता है?
(a)भारत का महान्यायवादी
(b)भारत का मुख्य न्यायमूर्ति
(c)भारत का मुख्य चुनाव आयुक्त
(d)भारत का नियंत्रक और महालेखा परीक्षक
Ans-a
(30)भारत का सॉलिसिटर जनरल होता है-
(a)एक प्रशासनिक अधिकारी
(b)एक न्यायिक सलाहकार
(c)प्रधानमंत्री का सलाहकार
(d)राष्ट्रपति को सलाह देने के लिए एक कानूनी अधिकारी
Ans-a
(31)कानूनी विषयों पर राज्य सरकार को कौन परामर्श देता है?
(a)महान्यायवादी
(b)एडवोकेट जनरल
(c)महान्यायाभिकर्ता
(d)उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
Ans-b
(32)राज्य का उच्चतम विधि अधिकारी निम्नलिखित में से कौन होता है?
(a)अटॉर्नी जनरल
(b)एडवोकेट जनरल
(c)सॉलिसिटर जनरल
(d)विधि विभाग का सेक्रेटरी जनरल
Ans-b
(33)भारत सरकार के सर्वोच्च शासकीय अधिकारी कौन है?
(a)दिल्ली के उपराज्यपाल
(b)भारत के रक्षा सचिव
(c)भारत के मंत्रिमंडलीय सचिव
(d)भारत के प्रधानमंत्री के मुख्य सचिव
Ans-c
(34)मुख्य सतर्कता आयुक्त की नियुक्ति कौन करता है?
(a)राष्ट्रपति
(b)प्रधानमंत्री
(c)गृह मंत्री
(d)राज्यपाल
Ans-a

You Can Also Read:-

Multiple choice question on Parliament

Multiple choice question on Prime Minister

Dear Students हमें उम्मीद है कि आपको हमारी Post-objective questions on Comptroller and Auditor General of india in Hindi पसंद आई होगी एवं आपके knowledge को improve करने में काफी मदद की होगी| अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook, Twitter, Whatsapp and Google plus पर जरुर शेयर कीजिए| यदि आपका objective questions on Comptroller and Auditor General of india से संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमसे Comments के जरिए पूछ सकते हैं|
धन्यवाद!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here