MCQ On Energy Resources (ऊर्जा संसाधन वस्तुनिष्ठ प्रश्न) in Hindi

1
21531
Share this Post On:

Last updated on June 29th, 2021 at 07:24 pm

Objective Question On Energy Resources (ऊर्जा संसाधन वस्तुनिष्ठ प्रश्न) in Hindi Part-1

Objective Question On Energy Resources : Dear Readers, आज मैं Geography का एक महत्वपूर्ण Chapter : Energy Resources (ऊर्जा संसाधन) का Objective Questions Hindi में share करने जा रहा हूं| MCQ On Energy Resources (ऊर्जा संसाधन वस्तुनिष्ठ प्रश्न) in Hindi में जितने भी Objective Questions को cover किया गया है, वो आपके आने वाले SSC CGL, CHSL, CPO, MTS, Railways, BPSC, UPSC, UPPCS, MPPSC, Uttarakhand PCS, RAS/RTS, Chhattisgarh PSC, UP RO/ARO, UP UDA/LDA, Jharkhand PSC, UPSC CDS etc. Exams के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे| इसमें जितने भी Objective Question on Energy Resources (ऊर्जा संसाधन वस्तुनिष्ठ प्रश्न) से cover किया गया है सारे Questions different-different Competitive Exams में पूछे जा चुके हैं अतः आपलोग इसे अच्छी तरह से याद कर ले|
[Note- यदि आपलोगों को Crackteam के द्वारा दिया गया पोस्ट अच्छा लग रहा हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा Like And Share करें जिससे दूसरों को भी फायदा हो सके]

MCQ On Energy Resources (ऊर्जा संसाधन वस्तुनिष्ठ प्रश्न) in Hindi Part-1

इसे भी पढ़े:
=> ज्वालामुखी वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQ)
=> पृथ्वी की आंतरिक संरचना वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQ)
(1) निम्नोक्त में से कौन-सा गैर-पारम्परिक ऊर्जा स्रोत है?
(a) तेल
(b) कोयला
(c) बायो-गैस
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans- c [SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा 2001]
(2) निम्नलिखित में से कौन ऊर्जा का गैर परंपरागत स्रोत नहीं है?
(a) सौर ऊर्जा
(b) प्राकृतिक गैस
(c) वायु ऊर्जा
(d) ज्वार शक्ति
Ans- b [SSC CGL 2016]
(3) बहु अरब डॉलर परियोजना तापी, जो दिसम्बर, 2015 में प्रारम्भ हुई, सम्बन्धित है-
(a) सौर ऊर्जा से
(b) प्राकृतिक गैस से
(c) सड़क निर्माण से
(d) रेलवे लाइन से
Ans- b [Uttrakhand RO/ARO 2016]
(4) निम्नलिखित में से ऊर्जा का अपारंपरिक स्रोत कौन-सा है?
(a) कोयला
(b) ईंधन
(c) पेट्रोलियम
(d) बायोगैस
Ans- d [SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा 2006]
(5) गैर पारंपरिक ऊर्जा के संदर्भ में ‘OTE’ का मतलब क्या है?
(a) समुद्र ज्वार ऊर्जा
(b) समुद्री उष्मीय उर्जा
(c) समुद्री ज्वारीय बिजली
(d) अन्य उष्मीय ऊर्जा
Ans- b [SSC CGL 2016]
(6) ऊर्जा का वह कौन-सा स्रोत है जो सबसे कम भूमंडलीय तापमान बाढ़ाता है?
(a) कोयला
(b) भूतापीय ऊर्जा
(c) प्राकृतिक गैस
(d) पैट्रोलियम
Ans- b [SSC CGL 2016]
(7) हिमाचल प्रदेश में मणिकरण में गर्म झरनों की प्राकृतिक ऊर्जा का स्रोत क्या है?
(a) भूतापीय ऊर्जा
(b) बायोमास ऊर्जा
(c) ताप ऊर्जा
(d) जल ऊर्जा
Ans- a [SSC CGL 2016]
(8) निम्नलिखित में से क्या ऊर्जा का वाणिज्यिक स्रोत है?
(a) कृषि अपशिष्ट
(b) सूखा गोबर
(c) सूर्य
(d) प्राकृतिक गैस
Ans- d [SSC CGL 2016]
(9) निम्नलिखित में से कौन-सा ऊर्जा का वाणिज्यिक स्रोत नहीं है?
(a) कोयला
(b) पेट्रोलियम
(c) प्राकृतिक गैस
(d) ईंधन
Ans- d [SSC CGL 2016]
(10) निम्नलिखित में से कौन सा नवीकरणीय ऊर्जा का एक स्रोत है?
(a) कोयला
(b) पेट्रोलियम
(c) पौधा
(d) प्राकृतिक गैस
Ans- c [SSC CHSL 2016]
(11) निम्नलिखित में से कौन-सा एक ऊर्जा का नवीकरणीय स्रोत है?
(a) नाभिकीय ऊर्जा
(b) कोयला
(c) पेट्रोल
(d) सौर ऊर्जा
Ans- d [MPPSC (Pre) 2016]
(12) भारत में निम्नलिखित में से कौन नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत सर्वाधिक संभाव्यता वाला है?
(a) जैवपुंज शक्ति
(b) सौर शक्ति
(c) लघु जल विद्युत शक्ति
(d) अपशिष्ट से अर्जित
Ans- b [UPPCS (Mains) 2011]
(13) निम्नलिखित में से ऊर्जा का अनवीकरणीय स्रोत कौन-सा है?
(a) बायोगैस
(b) सौर
(c) पवन
(d) कोयला
Ans- d [SSC CPO 2004]
(14) परमाणु ऊर्जा एक खनिज-आधारित ऊर्जा स्रोत है। यह निकाली जाती है-
(a) यूरेनियम से
(b) थोरियम से
(c) प्लूटोनियम से
(d) उपर्युक्त सभी से
Ans- d [SSC Tax Asst. 2008]
(15) निम्नलिखित में किस नवीकरणीय ऊर्जा संसाधन की वर्ष 2014 में स्थापित क्षमता देश में सर्वाधिक है?
(a) सौर ऊर्जा
(b) बायोमास शक्ति
(c) अपशिष्टजनित ऊर्जा
(d) पवन शक्ति
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- d [Chattisgarh PCS (Pre) 2016]
(16) निम्नलिखित में से स्वच्छतम ऊर्जा का स्रोत क्या है?
(a) जैविक ईंधन
(b) फॉसिल ईंधन
(c) न्युक्लियर शक्ति
(d) पवन ऊर्जा
Ans- d [SSC CGL 2016]
(17) जिस राज्य ने पवन ऊर्जा विकसित की है, उसका नाम है-
(a) गुजरात
(b) कर्नाटक
(c) केरल
(d) आन्ध्र प्रदेश
Ans- a [SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा 2000]
(18) भारत में विद्युत आपूर्ति सबसे पहले कहाँ शुरू हुई?
(a) कोलकाता
(b) दार्जिलिंग
(c) मुम्बई
(d) चेन्नई
Ans- b [SSC CGL 2001]
(19) विद्युत उत्पादन के लिए नगर अपशिष्टों का प्रयोग करने वाला भारत में पहला शहर कौन-सा है?
(a) कोलकाता
(b) मुंबई
(c) दिल्ली
(d) चेन्नई
Ans- c [SSC CPO 2004]
(20) श्वेत कोयला है-
(a) यूरेनियम
(b) जल-विद्युत
(c) हीरा
(d) बर्फ
Ans- b [SSC CPO 2008]
(21) भारत में किस स्थान पर सबसे पहला जल-विद्युत् शक्ति संयंत्र लगाया गया था?
(a) निजाम सागर
(b) शिवसमुद्रम
(c) रामागुंडम
(d) मेत्तूर
Ans- b [SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा 2002]
(22) निम्न में से किस स्थान पर विद्युत जल-शक्ति से पैदा की जाती है?
(a) नेवेली
(b) एन्नोर
(c) तूतीकोरिन
(d) मेट्टूर
Ans- d [SSC CPO 2010]
(23) भारत में कुल विद्युत शक्ति में जल-विद्युत शक्ति का योगदान है, लगभग-
(a) आधा
(b) एक-तिहाई
(c) एक-चौथाई
(d) पांचवां-भाग
Ans- d [SSC मैट्रिक स्तरीय 2006]
(24) भारत में विधुत उत्पादन में सबसे बड़ी हिस्सेदारी निम्नलिखित विकल्पों में से किसकी है?
(a) एटोमिक ऊर्जा
(b) थर्मल ऊर्जा
(c) हाइड्रो ऊर्जा
(d) वायु ऊर्जा
Ans- b [SSC CGL 2016]
ऊर्जा संसाधन Part-2 (MCQ) [Note:=> ऊर्जा संसाधन (Energy Resources) in Hindi का वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQ) का Part-2 पढ़ने के लिए Page को थोड़ा नीचे Scroll करें और फिर Number 2 पर Click करें|]

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here