Polity Chapter-8: Online GK Quiz On The union and its territory (संघ और उसके राज्य क्षेत्र) in Hindi For Competitive Exams

0
2742
Share this Post On:

Last updated on July 24th, 2021 at 06:47 pm

0%
2 votes, 3 avg
15

Polity Chapter- 8: संघ एवं उसका राज्यक्षेत्र (union and its territory) Quiz

Total Number of Questions : 20

1 / 20

(1) भारतीय संविधान ने भारत को किस प्रकार वर्णित किया है?

2 / 20

(2) भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत, संसद नए राज्य को भारतीय संघ में सम्मिलित कर सकती है-

3 / 20

(3) भाषा के आधार पर राज्यों के गठन हेतु राज्य पुनर्गठन आयोग की स्थापना कब की गई थी?

4 / 20

(4) बंबई प्रांत को गुजरात एवं महाराष्ट्र में विभाजित किया गया था-

5 / 20

(5) उत्तराखंड भारत का 27 वां राज्य कब बना?

6 / 20

(6) निम्नलिखित में से किस राज्य को भारतीय संघ में पूर्ण राज्य का स्थान दिये जाने से पूर्व “सहचारी राज्य" का दर्जा दिया गया थाः

7 / 20

(7) 'भाषायी प्रांतीय आयोग' का गठन जून 1948 में किसकी अध्यक्षता में की गई थी?

8 / 20

(8) निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में इंडिया को भारत भी कहा गया है?

9 / 20

(9) दिसंबर 1948 में किस आयोग की रिपोर्ट में यह कहा गया की 'भाषा के आधार के बजाए प्रशासनिक संविदा के आधार पर राज्यों का पुनर्गठन हो'|

10 / 20

(10) फ्रांसिसी शासन के 280 वर्षों के बाद 1954 में निम्नलिखित में से कौन-सा क्षेत्र भारत का केंद्रशासित प्रदेश बना?

11 / 20

(11) भाषा के आधार पर सर्वप्रथम कौन-सा राज्य अस्तित्व में आयाः

12 / 20

(12) संविधान के प्रथम अनुच्छेद के अनुसार भारत है -

13 / 20

(13) 1956 में राज्यों का पुनर्गठन करने से-

14 / 20

(14) मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा _________ के अंतर्गत राज्य बन गए।

15 / 20

(15) भारतीय संघ में नए राज्य की स्वीकृति कौन देता है?

16 / 20

(16) लक्कादीव, मिनिकोय और अमीनदीवी द्वीप का नाम बदल कर लक्षद्वीप किस वर्ष में संसदीय अधिनियम द्वारा किया गया था?

17 / 20

(17) निम्नलिखित में से संविधान का कौन-सा अनुच्छेद, नए राज्यों के गठन से संबंधित है?

18 / 20

(18) भारत में एक नया राज्य सृजित करने वाले विधेयक को पारित होना अनिवार्य है:

19 / 20

(19) भाषायी आधार पर राज्यों का पुनर्गठन कब किया गया था -

20 / 20

(20) नागालैंड भारतीय संविधान में _____________संशोधन द्वारा वर्ष 1963 में भारत संघ का हिस्सा बना था|

Your score is

The average score is 50%

Polity Chapter- 7: भारतीय संविधान के भाग (Parts of Indian Constitution) का Test देने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें|

Chapter-7: भारतीय संविधान के भाग Test

Pos.NameScoreDuration
1Rubeena bano85 %2 minutes 13 seconds
2Aman Gupta70 %1 minutes 10 seconds
3Manisha67.5 %4 minutes 15 seconds
4Pinky nishad65 %10 minutes
5Akanksha60 %6 minutes 20 seconds
6Shalinigupta50 %4 minutes 39 seconds
7Chandan mishra50 %5 minutes 56 seconds
8Vijay Pratap50 %8 minutes 5 seconds
9Pratibha tiwari45 %6 minutes 27 seconds
10Anjani22.5 %5 minutes 25 seconds
11Rahul20 %2 minutes 37 seconds

Dear Students हमें उम्मीद है कि आपको हमारी Post पसंद आई होगी एवं आपके knowledge को improve करने में काफी मदद की होगी| अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook, Twitter, Whatsapp and Google plus पर जरुर शेयर कीजिए| यदि आपका Quiz On the union and its territory(संघ और उसके राज्य क्षेत्र) से संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमसे Comments के जरिए पूछ सकते हैं|
धन्यवाद!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here