QuizRRB Physics Quiz Physics Quiz For Railway Exam Part-31 | RRB NTPC | Group D | RRB JE By crackteam - 0 458 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 0 Physics Quiz For Railway Exam Part-31 1 / 50 1. पावर ट्रांसफॉर्मर की कार्यप्रणाली का सिद्धांत ____________पर आधारित है | (a) हूक का नियम (b) न्यूटन का नियम (c) आइंस्टीन का सिद्धांत (d) फैराडे का नियम 2 / 50 2. रबड़ को ताकत प्रदान करने, अधिकतम लोच एवं स्थायित्व प्रदान करने हेतु, सल्फर और ताप से उपचारित करने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं? (a) हाइड्रेशन (b) इन्सिनरेशन (c) वल्कनाइजेशन (d) दहन/कम्बशन 3 / 50 3. गर्मी अवशोषित करने के लिए तरल के वाष्पीकरण के सिद्धांत का प्रयोग _________में किया जाता है| (a) माइक्रोवेव ओवन (b) रेफ्रिजरेटर (c) गीजर (d) इलेक्ट्रिक केतली 4 / 50 4. एक व्यक्ति लिफ्ट के अंदर वजन पैमाने पर खड़ा है और लिफ्ट ऊपर की तरफ तेजी से चलना शुरू कर देती है, तो- (a) पैमाना वजन अधिक दिखाएगा (b) पैमाना वजन कम दिखाएगा (c) पैमाना शून्य वजन दिखाएगा (d) पैमाना कोई विश्लेषण नहीं दिखाएगा बल्कि यह वास्तविक वजन दर्शाएगा 5 / 50 5. जब कोई व्यक्ति केवल नजदीक होनेवाली वस्तुओं को ही देख पाए तो इस स्थिति को ____________ कहा जाता है| (a) दूर दृष्टि दोष (Hypermetropia) (b) दृष्टिवैषम्य (Astigmatism) (c) निकट दृष्टि दोष (Myopia) (d) दृष्टिपटल विकृति (Retinopathy) 6 / 50 6. पारपरिक थर्मोमीटर में किस तत्व, जो प्राकृतिक रूप से अत्यंत जहरीला होता है, का प्रयोग किया जाता था? (a) कार्बन (b) मर्करी (c) आर्सेनिक (d) कैडमियम 7 / 50 7. एक बहुत पुराने मॉडल पेंडुलम घड़ी की कार्य पद्धति पूरी तरह से ___________ थी | (a) मैकेनिकल (b) मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल (c) वैद्युत (d) बैटरी संचालित 8 / 50 8. बोरोसिलिकेट ग्लास (Borosilicate glass) बर्तन का माइक्रोवेव ओवन में प्रयोग किया जाता है, क्योंकि- (a) यह भंगुर नहीं है (b) यह अत्यधिक गर्मी प्रतिरोधी है (c) यह किसी भी अन्य बर्तन से अधिक तेजी से खाना बनाता है | (d) यह ऊर्जा कुशल होता है 9 / 50 9. प्रकाश एक अनुप्रस्थ तरंग है साबित करती हुई एकमात्र घटना कौन-सी है? (a) प्रकाश का फैलना (b) हस्तक्षेप (c) विसरण (d) ध्रुवीकरण 10 / 50 10. एक कार की गति किस पर निर्भर नहीं करती? (a) स्पीडोमीटर (b) दिशा में बदलाव (c) गति में बदलाव (d) गतिवर्द्धन में बदलाव 11 / 50 11. ध्वनि की गति पर दबाव का क्या प्रभाव पड़ता है? (a) दबाव में वृद्धि के साथ ध्वनि की गति बढ़ जाती है और इसके प्रतिकूल (b) दबाव में वृद्धि के साथ ध्वनि की गति कम हो जाती है और इसके प्रतिकूल (c) ध्वनि की गति दबाव से प्रभावित नहीं होती है (d) पहले दबाव में वृद्धि के साथ गति में वृद्धि होती है फिर कम होने लगती है हालाँकि दबाव बढ़ता रहता है 12 / 50 12. निम्न का सही SI इकाई के साथ मिलान करें: मात्रा SI इकाई P. कोण 1. रेडियन Q. चुंबकीय इंडक्शन 2. हेनरी R. चुंबकीय फलक्स 3. वेबर S. ठोस कण 4. स्टेराडियन (a) P-1, Q-2, R-3, S-4 (b) P-1, Q-3, R-2, S-4 (c) P-4, Q-2, R-3, S-1 (d) P-4, Q-3, R-2, S-1 13 / 50 13. गरम शीशे को धीमे-धीमे ठंडा करने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं? (a) एन्नीलिंग (Annealing) (b) ह्यूमिडिफाइंग (Humidifying) (c) कंडन्सेशन (Condensation) (d) डीकैंटेशन (Decantation) 14 / 50 14. बिजली के एक सेल में कितने टर्मिनल होते हैं? (a) तीन (b) चार (c) एक (d) दो 15 / 50 15. पानी का क्वथनांक _______________ है| (a) 210°F (b) 212°F (c) 214°F (d) 208°F 16 / 50 16. बल की SI यूनिट क्या है? (a) केल्विन (b) न्यूटन (c) पास्कल (d) वोल्ट 17 / 50 17. सीएफसी (CFC) का पूरा नाम क्या है? (a) क्लोरोफ्लोरोकार्बन (b) क्लोरोफ्लोरो कार्बाइड (c) क्लोरीन फ्लोरीन कार्बन डाइऑक्साइड (d) कार्बो फ्लोरो क्लोराइड 18 / 50 18. निम्न में से कौन-सी एक वेक्टर मात्रा नहीं है? (a) गति/आवेग (b) बल का गुरुत्व (c) विद्युत प्रवाह (d) विस्थापन 19 / 50 19. हमारी आँखों में लेंस (lens) का काम है- (a) आंखों को ढंकना (b) मस्तिष्क को छवियों के संदेश भेजना (c) आंख की फोकस दूरी को बदलना (d) चोट से आंखों की सुरक्षा करना। 20 / 50 20. सामान्य आंख के लिए स्पष्ट दृष्टि की न्यूनतम दूरी________________है| (a) 15 सें.मी. (b) 20 सें.मी. (c) 30 सें.मी. (d) 25 सें.मी. 21 / 50 21. जल की बूंदों से ____________होकर इंद्रधनुष बनता है| (a) प्रकाश का प्रतिबिंबन (b) प्रकाश का अपवर्तन (c) प्रकाश का प्रतिबिंबन एवं अपवर्तन (d) प्रकाश का प्रसार 22 / 50 22. जलविद्युत क्या परिवर्तित करता है? (a) गतिज (कैनेटिक) ऊर्जा से विद्युतीय (इलेक्ट्रिकल) ऊर्जा (b) यांत्रिक (मैकेनिकल) ऊर्जा से विद्युतीय (इलेक्ट्रिकल) ऊर्जा (c) रासायनिक ऊर्जा से विद्युतीय ऊर्जा (d) वायु ऊर्जा से विद्युतीय ऊर्जा 23 / 50 23. मास प्रति यूनिट वॉल्यूम क्या है? (a) बल (b) कार्य (c) घनत्व (d) दबाव 24 / 50 24. कांच का सबसे महत्वपूर्ण घटक ______________ है| (a) माईका (b) क्वार्ट्ज (c) सिलिका (d) सोडियम बोरेट 25 / 50 25. _________ ऊष्मा ट्रांसफर का एक प्रकार नहीं है| (a) प्रसार (b) प्रतिबिंब (c) संवहन (d) विकिरण 26 / 50 26. सेंटीग्रेड, जो तापमान के माप का यूनिट है, निम्नलिखित में से किस पर नामित है? (a) केल्विन (b) जीन-पीयर-क्रिस्टिन (c) मार्टेन स्ट्रोमर (d) एन्डर्स सेल्सियस 27 / 50 27. जिस तापमान पर तरल के वाष्प का दबाव ठोस के वाष्प के बराबर होता है उसे ____________कहा जाता है| (a) गलनांक (b) हिमांक बिंदु (c) क्वथनांक (d) उर्ध्वपातन बिंदु 28 / 50 28. घड़ियों में इस्तेमाल किया जाने वाला क्वार्ट्ज ______________ है| (a) नाइट्रोजन सिलिकेट (b) सिलिकॉन डाइऑक्साइड (c) सोडियम सिलिकेट (d) कैल्शियम सिलिकेट 29 / 50 29. निम्नलिखित में से कौन-सा उपकरण रासायनिक ऊर्जा को विद्युतीय ऊर्जा में परिवर्तित करता है? (a) ट्रांसफार्मर (b) बैटरी (c) इलेक्ट्रिक जनरेटर (d) पहिया 30 / 50 30. कॉन्टेक्ट लेंस सामान्य रूप से किससे बनते हैं? (a) टेफलोन (b) हाइड्रोजेल (c) नायलॉन (d) माइका 31 / 50 31. ____________का प्रशीतन (रेफ्रिजरेशन) में प्रयोग किया जाता है| (a) क्लोरोफ्लोरोकार्बन (b) कार्बन डाइऑक्साइड (c) नाइट्रोजन पेरोक्साइड (d) अमोनियम ऑक्साइड 32 / 50 32. एक शाफ्ट की आवर्तन गति को निर्धारित करने के लिए ___________ का इस्तेमाल किया जाता है| (a) स्पीडोमीटर (b) टैकोमीटर (c) एनीमोमीटर (d) क्रोनोमीटर 33 / 50 33. पानी का हिमांक बिंदु ______________ है | (a) 40°F (b) 42°F (c) 34°F (d) 32°F 34 / 50 34. भौतिक अनुसंधान प्रयोगशाला _____________द्वारा स्थापित की गई थी | (a) एस. के मित्रा (b) सी. वी. रमण (c) होमी भाभा (d) विक्रम साराभाई 35 / 50 35. किसी वस्तु के तरल पदार्थ पर रखे जाने से उत्पन्न ऊर्ध्वगामी दबाव को क्या कहते हैं? (a) वॉयंट फोर्स (b) फ्रिक्शनल फोर्स (c) अप्लाइड फोर्स (d) ग्रेविटेशनल फोर्स 36 / 50 36. घन वस्तु में ऊष्मा चालन का दर ______________ पर निर्भर नहीं करता | (a) सामग्री का घनता (b) सामग्री के आयाम (c) घर्षण (d) इलेक्ट्रॉनिक विन्यास 37 / 50 37. उष्णता (हीट) से संबंधित भौतिक विज्ञान की शाखा को क्या कहते हैं? (a) ऑप्टिक्स (b) अकॉउस्टिक्स (c) थर्मोडायनामिक्स (d) रिलेटिविटी 38 / 50 38. बायोफोकल लेंस का आविष्कार किसने किया था? (a) थॉमस एल्वा एडीसन (b) बेंजामिन फ्रैंकलीन (c) इवैंजलिस्टा (d) न्यूटन 39 / 50 39. सूर्य की रोशनी में हरे रंग का दिखाई देने वाला एक कपड़ा लाल रोशनी में देखे जाने पर काले रंग का दिखाई देना क्यों शुरू होता है? (a) कपड़ा लाल रंग की तरंग आयाम को पूर्णतया अवशोषित कर लेता है (b) यह अपवर्तन की वजह से होता है (c) यह प्रकाश के प्रकीर्णन का प्रभाव है (d) यह लंबन (पैरालेक्स) त्रुटि की वजह से होता है 40 / 50 40. गर्मी सीधे _____________ से संदर्भित नहीं होती| (a) थर्मल ऊर्जा का मापन (b) अणुओं की गति (c) विद्युत चुम्बकीय तरंगों के माध्यम से स्थानांतरण (d) पदार्थ के थर्मोडायनामिक गुण 41 / 50 41. उत्तल दर्पण का प्रयोग किसमें किया जाता है? (a) वाहनों में रियरव्यू मिरर (b) शीशे की खिड़कियां (c) मेकअप दर्पण (d) केलीडोस्कोप 42 / 50 42. ध्वनि के नाप की यूनिट क्या है? (a) न्यूटन (b) डेसीबल (c) सोन्स (d) फॉन्स 43 / 50 43. एक चम्मच जो टेढ़ा दिखता है, किसका उदाहरण है? (a) प्रतिबिंबन (b) अपवर्तन (c) धारण (d) केन्द्र बिंदु 44 / 50 44. निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प उष्णता का कुचालक (बेड कंडक्टर) है? (a) लकड़ी (b) हीरा (c) पानी (d) माइका 45 / 50 45. क्रायोजेनिक _____________को दर्शाता है| (a) कम तापमान (b) उच्च तापमान (c) कम दबाव (d) उच्च दबाव 46 / 50 46. निम्नलिखित में से कौन सी एक वेक्टर मात्रा है? (a) समय (b) तापमान (c) दूरी (d) वेग 47 / 50 47. दबाब की एस. आई. (SI) इकाई क्या है? (a) प्रति वर्ग सेंटीमीटर न्यूटन (b) न्यूटन-वर्ग मीटर (c) न्यूटन प्रति वर्ग मीटर (d) न्यूटन-वर्ग सेंटीमीटर 48 / 50 48. ____________ द्वारा ए.सी. (AC) को डी.सी. (DC) में बदला जाता है| (a) कंडेन्सर (b) रेक्टिफायर (c) एम्पलीफायर (d) फिल्टर 49 / 50 49. ब्रेक लगाने पर एक कार मुख्य रूप से ___________ बल के कारण रुक जाती है| (a) गुरुत्वाकर्षण (b) केन्द्राभिमुखी (c) घर्षण (d) केन्द्रापसारक 50 / 50 50. प्रकाश उत्सर्जक डायोड (LED) इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में प्रयोग किया जाता है जैसे टेलीविजन ____________ छोड़ता है- (a) पराबैंगनी (b) एक्स-रे (c) रेडियो तरंगे (d) दृश्य प्रकाश Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test