Previous Year Objective Questions On Arab Invasion of India (भारत पर अरब आक्रमण) In Hindi : मुहम्मद-बिन-कासिम

0
15567
Share this Post On:

Last updated on April 9th, 2024 at 11:57 am

Previous Year Objective Questions On Arab Invasion of India (भारत पर अरब आक्रमण) In Hindi : मुहम्मद-बिन-कासिम

Dear Readers, आज मैं Indian History से Arab Invasion of India (भारत पर अरब आक्रमण) का Objective Questions Hindi में share करने जा रहा हूं, जो आपके आने वाले SSC CGL, CHSL, CPO, MTS, Railways, UPSC, UPPCS, RAS/RTS, MPPSC, BPSC, Chhattisgarh PSC, Uttarakhand PCS, Jharkhand PSC, etc. Exams के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे| इसमें जितने MCQ Questions on Arab Invasion of India (भारत पर अरब आक्रमण) cover किया गया है सारे question different-different Competitive Exams में पूछे जा चुके हैं अतः आपलोग इसे अच्छी तरह से याद कर ले|
[Note- यदि आपलोगों को Crackteam के द्वारा दिया गया पोस्ट अच्छा लग रहा हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा Like And Share करें जिससे दूसरों को भी फायदा हो सके ]

Previous Year Objective Questions On Arab Invasion of India (भारत पर अरब आक्रमण) In Hindi : मुहम्मद-बिन-कासिम Part-1

(1) भारत में प्रथम मुस्लिम आक्रमणकारी था –
(a) महमूद गजनवी
(b) कुतुबुद्दीन ऐबक
(c) मुहम्मद बिन कासिम
(d) मुहम्मद गोरी
Ans- c [UP Lower (Pre) 2002]
(2) भारत पर पहला मुस्लिम आक्रमण किस वर्ष में हुआ?
(a) 1013 ई. में
(b) 647 ई. में
(c) 711 ई. में
(d) कोई नहीं
Ans- c [MPPSC (Pre) 1995]
(3) मुहम्मद बिन कासिम था-
(a) मंगोल
(b) तुर्क
(c) अरब
(d) तुर्क-अफगान
Ans- c [UPPCS (Pre) 1992]
(4) अरबों द्वारा सिंध विजय अभियान के दौरान सबसे पहला आक्रमण किस स्थान पर किया गया था-
(a) नीरून
(b) ब्राह्मणाबाद
(c) मकरान
(d) सेहवान
Ans- c
(5) मोहम्मद-बिन-कासिम ने जब मकरान पर आक्रमण किया उस समय वहाँ का शासक कौन था?
(a) मुहम्मद हारून
(b) सिहरस राय
(c) चन्दर
(d) दाहिर
Ans- a Also Read: कुषाण वंश वस्तुनिष्ठ प्रश्न हिंदी में
(6) सिंध विजय अभियान के दौरान मोहम्मद-बिन-कासिम ने बौद्ध-भिक्षुओं और श्रमणों द्वारा शासित एक नगर पर आक्रमण किया था| उस नगर का क्या नाम था?
(a) सेहवान
(b) ब्राह्मणाबाद
(c) मकरान
(d) नीरून
Ans- d
(7) जिस समय मोहम्मद-बिन-कासिम ने सिंध पर हमला किया उस समय सिंध की राजधानी किस स्थान पर थी-
(a) सेहवान
(b) अरोर
(c) नीरुन
(d) मुल्तान
Ans- b
(8) मुहम्मद-बिन-कासिम के आक्रमण के समय सिन्ध के शासक का नाम क्या था?
(a) चच
(b) सिहरस राय
(c) चन्दर
(d) दाहिर
Ans- d [MPPSC (Pre) Opt. History 2008]
(9) दाहिर का चचेरा भाई बजहरा निम्न में से कहाँ का शासक था?
(a) सेहवान
(b) अरोर
(c) नीरुन
(d) मुल्तान
Ans- a
(10) दाहिर के बेटे जयसिंह को सिंध के किस नगर का दायित्व सौंपा गया था-
(a) सेहवान
(b) ब्राह्मणाबाद
(c) मकरान
(d) नीरून
Ans- b Also Read: शक वंश वस्तुनिष्ठ प्रश्न हिंदी में

Previous Year Objective Questions On Arab Invasion of India (भारत पर अरब आक्रमण) In Hindi : मुहम्मद-बिन-कासिम Part-2

(11) मोहम्मद-बिन-कासिम ने निम्नलिखित में से किस ई. सन् में सिंध पर विजय प्राप्त की थी?
(a) 712 ई.
(b) 812 ई.
(c) 912 ई.
(d) 1012 ई.
Ans- a [UPPCS (Pre) 1991, SSC CPO 2003]
(12) सिंध पर विजय प्राप्त करने वाले अरब सेना के सेनापति का नाम बताइए-
(a) अल-हजाज
(b) कुतुबुद्दीन ऐबक
(c) अलाउद्दीन खिलजी
(d) मुहम्मद बिन कासिम
Ans- d [SSC MTS 2013]
(13) निम्नलिखित में से किस स्रोत से हमें सिन्ध का विस्तृत वृत्तान्त प्राप्त होता है?
(a) तारीखे फिरोजशाही
(b) खजाइनुल फुतुह
(c) इन्शा-ए-मेहरु
(d) चचनामा
Ans- d [UPPCS (Pre) Opt. History 2008]
(14) निम्नलिखित में से वह कौन सी पुस्तक है, जो मोहम्मद बिन कासिम द्वारा सिंध विजय के इतिहास का मूल अरब ग्रंथ का फारसी अनुवाद है?
(a) चचनामा
(b) ताज उल मासिर
(c) तुहफत उल मुजाहिदीन
(d) फतवाऐ जहांदारी
Ans- a [UPPCS (Pre) Opt. History 2010]
(15) चचनामा में कौन-सी विजय के इतिहास का रिकॉर्ड है?
(a) कुषाण
(b) हुण
(c) अरब
(d) यूनानी
Ans- c [SSC CGL 2016]
(16) मूलतः ‘चाचनामा’ किस भाषा में लिखा गया था?
(a) तुर्की
(b) प्राकृत
(c) अरबी
(d) फारसी
Ans- c [SSC CGL 2012]
(17) ‘एक घटना एक परिणाम रहित विजय’ कथन किस आधुनिक इतिहासकार ने अरबों द्वारा सिन्ध विजय के सन्दर्भ में है-
(a) एलिफिस्टीन
(b) विसेण्ट स्मिथ
(c) लेनपूल
(d) मेक्समूलर
Ans- c [UPPCS (Pre) 1991]
(18) 731 ई. में अरबों ने सिन्धु नदी के तट पर एक नगर स्थापित किया, जिसका नाम था-
(a) मन्सूरा
(b) महफूजा
(c) सेहवान
(d) थट्टा
Ans- b [UPPCS (Pre) Opt. History 2002]
(19) निम्नलिखित में से किस एक स्थान को अरब यात्रियों ने ‘स्वर्ण गृह’ कहा है?
(a) मैसूर
(b) मुल्तान
(c) राजस्थान
(d) गुजरात
Ans-b [UPPCS (Pre) Opt. History 2010]
(20) निम्नलिखित में से भारत पर पहली बार आक्रमण करने वाले कौन थे?
(a) अफगान
(b) मंगोल
(c) अरब
(d) तुर्क
Ans- c [SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा 2002]
(21) भारत में प्रारम्भिक मुस्लिम आक्रमण के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें।
1. अफगानिस्तान पर आक्रमण एवं हिन्दू शासन समाप्त करने वाला प्रथम तुर्की शासक याकूब इब्त आया था
2. अरब लोग पंजाब पर विजय नहीं कर सके
3. महमूद गजनवी ने हिन्दू स्थापत्य कला की आलोचना की है
नीचे कूटों में से सही कथन का पता करें-
कूट:
(a) 2 और 3
(b) 1 और 2
(c) 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
Ans- b [UPPCS (Pre) Opt. History 1999]

Also Read: चोल वंश वस्तुनिष्ठ प्रश्न हिंदी में

Dear Students हमें उम्मीद है कि आपको हमारी Post- Previous Year Objective Questions On Arab Invasion of India (भारत पर अरब आक्रमण) In Hindi : मुहम्मद-बिन-कासिम पसंद आई होगी एवं आपके knowledge को improve करने में काफी मदद की होगी| अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook, Twitter, Whatsapp and Google plus पर जरुर शेयर कीजिए| यदि आपका Objective Questions On Arab Invasion of India (भारत पर अरब आक्रमण) से संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमसे Comments के जरिए पूछ सकते हैं|
धन्यवाद!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here