Objective Questions On Mughal Emperor Jahangir in Hindi – Competitive Exam

0
22198
Share this Post On:

Last updated on December 27th, 2020 at 06:52 pm

Objective Questions On Mughal Emperor Jahangir (मुगल सम्राट जहाँगीर) in Hindi – Competitive Exam

Dear Readers,आज मैं Indian History का Chapter-19: मुगल काल का एक important Topic – मुगल सम्राट जहाँगीर (Mughal Emperor Jahangir)का Objective Questions Hindi में share करने जा रहा हूं, जो आपके आने वाले SSC CGL, CHSL, CPO, MTS, Railways, MPPSC, UPPCS, BPSC, RAS/RTS Jharkhand PSC etc. Exams के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे| इसमें जितने भी Multiple Choice Questions and Answers on Mughal Emperor Jahangir का cover किया गया है सारे question different-different Competitive Exams like SSC CGL, CHSL, CPO, MTS, Railways, MPPSC, UPPCS, BPSC, RAS/RTS Jharkhand PSC etc. Exams में पूछे जा चुके हैं अतः आपलोग इसे अच्छी तरह से याद कर ले|
[Note- यदि आपलोगों को Crackteam के द्वारा दिया गया पोस्ट अच्छा लग रहा हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा Like And Share करें जिससे दूसरों को भी फायदा हो सके ]

Objective Questions On Mughal Emperor Jahangir (मुगल सम्राट जहाँगीर) in Hindi

(1) राजकुमार सलीम आगे चलकर सम्राट________कहलाया|
(a) बाबर
(b) हुमायूं
(c) जहांगीर
(d) अकबर
Ans- c
(2) जहाँगीर का जन्म फतेहपुर सीकरी में स्थित शेख सलीम चिश्ती की कुटिया में कब हुआ था?
(a) 30 अगस्त, 1569 ई.
(b) 30 अगस्त, 1559 ई.
(c) 28 अगस्त, 1570 ई.
(d) 27 दिसंबर, 1569 ई.
Ans- a
(3) जहाँगीर का अर्थ क्या है?
(a) राष्ट्र का अधिपति
(b) महाअधिपति
(c) विश्व विजेता
(d) शत युद्धों का नायक
Ans- c
(4) जहाँगीर के माता का नाम क्या था?
(a) हाजी बेगम
(b) शहजादी खानम
(c) मरियम उज्जमानी (जोधाबाई)
(d) चाँद बीबी
Ans- c
(5) अकबर, सलीम (जहाँगीर) को किस नाम से पुकारता था?
(a) शेखोबाबा
(b) शेख अली
(c) मिर्जा
(d) अलीबाबा
Ans- a
(6) जहांगीर के गुरु कौन थे?
(a) मिर्जा ग्यासबेग
(b) अब्दुर्रहीम खानखाना
(c) मोहम्मद हुसैन
(d) हकीम हुकाम
Ans- b
(7) नुरुद्दीन मुहम्मद जहाँगीर बादशाही गाजी की उपाधि धारण कर आगरा की गद्दी पर कब बैठा?
(a) 24 अक्टूबर, 1604 ई.
(b) 24 अगस्त 1605 ई.
(c) 24 अक्टूबर 1605 ई.
(d) 30 अक्टूबर 1605 ई.
Ans- c
(8) मुगल शासक बनने के बाद जहांगीर ने लोक कल्याण के उद्देश्य से संबंधित कितने आदेशों की घोषणा की?
(a) 12
(b) 15
(c) 14
(d) 13
Ans- a
(9) जहाँगीर ने किस आदेश के तहत शराब एवं अन्य मादक पदार्थों की बिक्री एवं निर्माण पर प्रतिबंध लगा दिया?
(a) पहला आदेश
(b) तीसरा आदेश
(c) पाँचवाँ आदेश
(d) सातवाँ आदेश
Ans- c
(10) जहाँगीर ने किस आदेश के तहत तमगी नामक कर वसूली पर प्रतिबंध लगा दिया?
(a) पहला आदेश
(b) तीसरा आदेश
(c) पाँचवाँ आदेश
(d) सातवाँ आदेश
Ans- a
(11) जहाँगीर ने सप्ताह में गुरुवार (जहाँगीर के राज्याभिषेक का दिन) एवं रविवार (अकबर का जन्मदिन) के दिन किस पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया था?
(a) शराब एवं अन्य मादक पदार्थ
(b) पशुहत्या
(c) तम्बाकू
(d) विवाह
Ans- b
(12) निम्नलिखित में से कौन जहाँगीर के 12 अध्यादेशों में नहीं था?
(a) कैदियों को क्षमादान
(b) मध निषेध
(c) तगमा एवं मीरबहरी की समाप्ति
(d) मदद-ए-माश भूमि का अधिग्रहण
Ans- d
(13) जहाँगीर ने अपनी प्रजा को कौन से नियम का पालन करने के लिए प्रेरित किया?
(a) दस्तूर-उल-अमल
(b) दस्तूर-उल-अस्र
(c) नादिर-उल-अमल
(d) तवारीख-उल-अस्र
Ans- a
(14) 1606 ई. में जहांगीर को सर्वप्रथम किसके विद्रोह का सामना करना पड़ा?
(a) खुसरो
(b) जहाँदार
(c) परवेज
(d) खुर्रम
Ans- a
(15) खुसरो किस मुगल बादशाह का पुत्र था?
(a) जहाँगीर
(b) अकबर
(c) शाहजहाँ
(d) बहादुरशाह प्रथम
Ans- a
(16) जहाँगीर और विद्रोही राजकुमार खुसरो (जहाँगीर का सबसे बड़ा पुत्र) के बीच कौन-सी लड़ाई हुई?
(a) सामूगढ़ का युद्ध
(b) असीरगढ़ का युद्ध
(c) धरमत का युद्ध
(d) भैरोवाला का युद्ध
Ans- d
(17) किस सिक्ख गुरु ने विद्रोही राजकुमार खुसरो की सहायता धन और आशीर्वाद से की थी?
(a) गुरु गोविंद सिंह ने
(b) गुरु हरगोबिंद ने
(c) गुरु अर्जुनदेव ने
(d) गुरु तेग बहादुर ने
Ans- c
(18) गुरु अर्जुनदेव समकालीन थे-
(a) बाबर के
(b) जहाँगीर के
(c) शाहजहाँ के
(d) अकबर के
Ans- b
(19) राजकुमार खुसरो की हत्या किसने करवाई?
(a) जहाँगीर
(b) शाहजहाँ
(c) जहाँदार
(d) परवेज
Ans- b
(20) 1616 ई. में अहमदनगर के वजीर मलिक अम्बर के विरुद्ध विजय के उपरांत राजकुमार खुर्रम को जहांगीर ने कौन सी उपाधि प्रदान की?
(a) नादिर-अल-उस
(b) शाहजहाँ
(c) किरण-ए-सानी
(d) बादशाह गाजी
Ans- b
(21) गुरिल्ला युद्ध पद्धति की शुरुआत किसने की?
(a) जहाँगीर
(b) शाहजहाँ
(c) मलिक अम्बर
(d) औरंगजेब
Ans- c
(22) नूरजहां का वास्तविक नाम क्या था?
(a) रजिया सुल्ताना
(b) मेहरून्निसा
(c) हजरत महल व
(d) वख्तुन्निसा
Ans- b
(23) निम्नलिखित में से कौन नूरजहाँ के गुट का सदस्य नहीं था?
(a) जहाँगीर
(b) गियास बेग
(c) आसफ खाँ
(d) खुर्रम
Ans- a
(24) ‘इकबालनामा-ए-जहाँगीरी’ किसने लिखा?
(a) आसफ खाँ
(b) मौतमिद खाँ
(c) शहरयार
(d) अबुल हसन
Ans- b
(25) निम्नलिखित मुगल बादशाहों में किसने अपनी आत्मकथा फारसी में लिखी?
(a) बाबर
(b) अकबर
(c) जहाँगीर
(d) औरंगजेब
Ans- c
(26) मुगल वंश के संदर्भ में पिता के रहते बादशाह पद प्राप्त करने का प्रथम प्रयास करने वाला राजकुमार था-
(a) औरंगजेब
(b) खुसरो
(c) जहाँगीर
(d) शाहजहाँ
Ans- c
(27) भारत में तंबाकू की खेती किसके शासनकाल में आरंभ की गई?
(a) जहाँगीर
(b) अकबर
(c) शाहजहां
(d) औरंगजेब
Ans- a
(28) किस मुगल शहंशाह ने तंबाकू के प्रयोग का निषेध किया?
(a) मुहम्मद शाह
(b) बाबर
(c) जहाँगीर
(d) औरंगजेब
Ans- c
(29) किसके चाँदी के सिक्कों पर राशि चक्र का अंकन है?
(a) शाहजहाँ
(b) हुमायूँ
(c) अकबर
(d) जहाँगीर
Ans- d
(30) निम्नलिखित मुगल शासकों में सर्वप्रथम किसने राजा की आकृति से युक्त सिक्के चलाये?
(a) औरंगजेब
(b) अकबर
(c) जहाँगीर
(d) शाहजहाँ
Ans- c
(31) जहाँगीर की निम्नलिखित पत्नियों में से कौन राजपूत थी?
(a) सालेहा बानो
(b) साहिबे जमाल
(c) मल्लिका-ए-जहाँ
(d) नुरुन्निसा बेगम
Ans- c
(32) जहाँगीर की किस रानी ने जहर खाकर आत्महत्या की?
(a) मानबाई
(b) हरखा बाई
(c) जोधपुर बेगम
(d) जेब-उन-निशा
Ans- a
(33) जहाँगीर ने अपनी पत्नियाँ में किसे ‘पट्टमहिषी’ या ‘बादशाह बेगम’ की उपाधि प्रदान की?
(a) नूरजहाँ
(b) मानबाई
(c) सालेहा बानो
(d) साहिबे जमाल
Ans- a
(34) बीजापुर के शासक आदिलशाह को किस मुगल शासक ने फर्जन्द (पुत्र) की उपाधि से सम्मानित किया?
(a) अकबर
(b) हुमायूँ
(c) जहाँगीर
(d) शाहजहाँ
Ans- c
(35) मुगलों एवं मेवाड़ के राणा के मध्य चित्तौड़ की संधि किस शासक के शासनकाल में हस्ताक्षरित हुई थी?
(a) अकबर
(b) जहाँगीर
(c) शाहजहाँ
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans- b
(36) मराठों को उमरावर्ग में सम्मिलित करने वाला प्रथम मुगल सम्राट कौन था?
(a) जहाँगीर
(b) अकबर
(c) शाहजहाँ
(d) औरंगजेब
Ans- a
(37) निम्नलिखित में से कौन दो पुत्र, अपने विद्रोह के उपरांत खुर्रम द्वारा जहाँगीर के दरबार में समर्पण की शर्तों के अनुरूप भेजे गए थे?
(a) दारा एवं मुराद
(b) दारा एवं औरंगजेब
(c) मुराद एवं शाह शुजा
(d) शाह शुजा एवं औरंगजेब
Ans- d
(38) निम्नलिखित में से बीकानेर के किस शासक को जहाँगीर ने पदस्थ किया था?
(a) राजा सूरसिंह
(b) राजा रायसिंह
(c) राजा दलपत सिंह
(d) राजा करण सिंह
Ans- c
(39) निम्नलिखित में से किसको मुगल सम्राट जहाँगीर ने कैदी बनाया?
(a) मियाँ मीर
(b) गोसाई जदरूप
(c) गुरु रामदास
(d) शेख अहमद सरहिंदी
Ans- d
(40) कंधार के निकल जाने से मुगल साम्राज्य को एक बड़ा धक्का पहुंचा-
(a) मध्यवर्ती राज्य क्षेत्र के दृष्टिकोण से
(b) प्राकृतिक संसाधनों के दृष्टिकोण से
(c) संचार व्यवस्था के दृष्टिकोण से
(d) सामरिक महत्व के केंद्र के दृष्टिकोण से
Ans- d
(41) जहाँगीर के काल में मुगल दरबार में आने वाला पहला अंग्रेज कौन था?
(a) पोल कैनिंग
(b) कैप्टन विलियम हॉकिंन्स
(c) विलियम एडवार्ड
(d) राल्फ फिंच
Ans- b
(42) किस मुगल शासक ने ईस्ट इंडिया कंपनी को भारत में व्यापार करने का फरमान दिया था?
(a) अकबर
(b) हुमायूँ
(c) जहाँगीर
(d) शाहजहाँ
Ans- c
(43) प्रथम अंग्रेज, जिसने सम्राट जहाँगीर से ‘फरमान’ प्राप्त करने के लिए भेट की-
(a) जॉन हॉकिन्स
(b) कैप्टन हॉकिन्स
(c) सर टॉमस रो
(d) एडवर्ड टैरी
Ans- b
(44) जहाँगीर के दरबार में पहुंचने वाला अंग्रेज कंपनी का पहला प्रतिनिधि कौन था?
(a) सर हेनरी मिडल्टन
(b) सर थॉमस रो
(c) कैप्टन विलियम हॉकिंस
(d) कैप्टन बेस्ट
Ans- c
(45) निम्नलिखित विदेशी यात्रियों में से किसे मनसबदारी बनाकर ‘फिरंगी खाँ/इंग्लिश खाँ’ की उपाधि प्रदान की गई थी?
(a) मिल्डनहॉल
(b) कैप्टन विलियम हॉकिंस
(c) फिंच
(d) कैप्टन बेस्ट
Ans- b
(46) निम्नलिखित में से किसे एक मुगल बादशाह ने 400 का मनसब प्रदान किया था?
(a) निकोली मनूची
(b) कैप्टन हॉकिंस
(c) सर टॉमस रो
(d) सर जोशुआ चाइल्ड
Ans- b
(47) जहाँगीर द्वारा किस कंपनी को सूरत में कारखाना लगाने को अधिकृत किया गया था?
(a) यूनाइटेड ईस्ट इंडिया कंपनी
(b) फ्रांसीसी ईस्ट इंडिया कंपनी
(c) पुर्तगाली ईस्ट इंडिया कंपनी
(d) इंग्लिश ईस्ट इंडिया कंपनी
Ans- d
(48) इंग्लैंड के तत्कालीन राजा जेम्स I द्वारा जहांगीर के शाही दरबार में राजदूत के रूप में निम्नलिखित में से किसको भेजा गया था?
(a) जॉन हॉकिंस
(b) विलियम टॉड
(c) सर टॉमस रो
(d) सर वाल्टर रेले
Ans- c
(49) इंग्लैंड के जेम्स प्रथम के राजदूत सर टॉमस रो किस वर्ष भारत आये थे?
(a) 1615 ई.
(b) 1616 ई.
(c) 1516 ई.
(d) 1614 ई.
Ans- a
(50) जहाँगीर ने टॉमस रो को कहाँ मिलने का अवसर दिया था?
(a) अजमेर
(b) आगरा
(c) दिल्ली
(d) फतेहपुर सीकरी
Ans- a
(51) जेम्स प्रथम के राजदूत के रूप में सर टॉमस रो कितने समय तक जहाँगीर के दरबार में रहा ?
(a) दो वर्ष
(b) एक वर्ष
(c) तीन वर्ष
(d) चार वर्ष
Ans- c
(52) निम्न विदेशी यात्रियों में से किसने जहाँगीर के शासनकाल में भारत की यात्रा की थी?
(a) फ्रांसिस्को पल्सर्ट
(b) फादर एंथोनी मांसरेट
(c) निकोली मनुक्की
(d) फ्रंक्वायस वर्नियर
Ans- a
(53) एक डच पर्यटक, जिसने जहाँगीर के शासनकाल का मूल्यवान विवरण दिया है वह था-
(a) हॉकिन्स
(b) फ्रांसिस्को पल्सर्ट
(c) निकोलाओ मनूची
(d) पीटर मुंडी
Ans- b
(54) ‘पहाड़ी स्कूल’, ‘राजपूत स्कूल’, ‘मुगल स्कूल’ और ‘काँगड़ा स्कूल’ निम्नलिखित में से किस कला की विभिन्न शैलियों को दर्शित करते हैं-
(a) चित्रकला
(b) शिल्पकला
(c) नृत्य
(d) संगीत
Ans- a
(55) चित्रकारी किसके शासनकाल के दौरान अपने उच्चतम स्तर पर पहुंची?
(a) अकबर
(b) औरंगजेब
(c) जहाँगीर
(d) शाहजहां
Ans- c
(56) जहाँगीर ने मुख्यतया निम्नलिखित में से किस कला को संरक्षण दिया था?
(a) स्थापत्य कला
(b) चित्रकला
(c) मूर्तिकला
(d) संगीत कला
Ans- b
(57) निम्न में से कौन मुगल चित्रकला की विशेषता नहीं है?
(a) दरबारी तथा सांस्कृतिक दृश्य
(b) धार्मिक दृश्य
(c) युद्ध के दृश्य
(d) पौराणिक गाथाएं
Ans- b
(58) मुगल चित्रकला के विषय में कौन-सा कथन सत्य है-
(a) पशु-पक्षी और प्राकृतिक दृश्य
(b) युद्ध-दृश्य
(c) दरबारी चित्रण
(d) उपर्युक्त सभी
Ans- d
(59) मुगल चित्रकला में अग्रसंक्षेपण का सिद्धांत अपनाया हुआ दिखाई देता है जिससे निकट और दूर के व्यक्ति तथा पदार्थ एक ही परिपेक्ष्य में आ जाते हैं| ऐसा किसके प्रभाव के कारण हुआ?
(a) डच
(b) ब्रिटिश
(c) पुर्तगाली
(d) डेनमार्की
Ans- c
(60) निम्नलिखित में से कौन जहाँगीर के चित्रकार थे?
1. अब्दुस्समद 2. अबुल हसन 3. अका रिजा 4. पीर सैयद अली
(a) 1 एवं 2
(b) 2 एवं 3
(c) 3 एवं 4
(d) 4 एवं 1
Ans- b
(61) प्रसिद्ध चित्रकार मंसूर किसके काल में था-
(a) जहाँगीर
(b) अकबर
(c) शाहजहाँ
(d) हुमायूँ
Ans- a
(62) जहाँगीर के दरबार में पशु-पक्षियों का सबसे बड़ा चित्रकार था-
(a) सैयद अली तरबीजी
(b) ख्वाजा अब्दुस्समद
(c) बसावन
(d) मंसूर
Ans- d
(63)जहाँगीरकालीन निम्नलिखित में से किस एक चित्रकार को ‘नादिर-उल-असर’ की उपाधि प्रदान की गई?
(a) विशनदास
(b) दौलत
(c) मनोहर
(d) मंसूर
Ans- d
(64) निम्नलिखित में से कौन एक जहाँगिरी चित्रकार था?
(a) अब्दुस समद
(b) अबुल हसन
(c) दसवंत
(d) मीर सैयद अली
Ans- b
(65) जिस चित्रकार ने तुजुक-ए-जहाँगीरी के मुखपृष्ठ के लिए चित्र बनाया उसका नाम था?
(a) फारुख वेग
(b) उस्ताद मंसूर
(c) अबुल हसन
(d) आका रिजा
Ans- c
(66) निम्नलिखित चित्रकार जहाँगीर नामा के मुखपृष्ठ को चित्रित करने के लिए जाना जाता है-
(a) अबुल हसन
(b) आका रिजा
(c) विशनदास
(d) फर्रूख वेग
Ans- a
(67) निम्नलिखित चित्रकारों में से जहांगीर ने किसे ‘नादिर-उज-जमाँ’ की पदवी प्रदान की थी?
(a) अबुल हसन
(b) अब्दुल समद
(c) विशनदास
(d) उस्ताद मंसूर
Ans- a
(68) जहाँगीर ने किस कलाकार को ‘नादिरुज्जमा’ की उपाधि प्रदान की?
(a) दौलत
(b) मंसूर
(c) अबुल हसन
(d) विशनदास
Ans- c
(69) अबुल हसन जहाँगीर के शासनकाल का सर्वाधिक प्रतिष्ठित चित्रकार था| उसने प्रसिद्ध मुगल दरबार चित्र को चित्रित किया है जिसमें-
(a) तानसेन का आगमन वर्णित है
(b) जहाँगीर की तख्तनशीनी वर्णित है
(c) जहाँगीर की लोगों के साथ बातचीत वर्णित है
(d) मुगल दरबार इतिहासविदों का आगमन वर्णित है
Ans- c
(70) निम्नलिखित में से किस चित्रकार को जहाँगीर ने अपने दूत के साथ ईरान भेजा था?
(a) गोवर्धन
(b) अबुल हसन
(c) विशनदास
(d) मनोहर
Ans- c
(71) वह कौन हिंदू चित्रकार था जो जहाँगीर द्वारा ईरान के शाह अब्बास प्रथम का छाया चित्र बनाने के लिए भेजा गया था?
(a) बिशनदास
(b) बसावन
(c) दशरथ
(d) मनोहर
Ans- a
(72) कलाकार, जो जहाँगीर के दूतखान आलम के साथ पर्शिया गया था-
(a) विचित्र
(b) बालचंद्र
(c) विशनदास
(d) बसावन
Ans- c
(73) चित्रकारी की कोटा शैली का महान आश्रयदाता कौन था?
(a) गोवर्धन सिंह
(b) बलवंत सिंह
(c) सावंत सिंह
(d) उम्मेद सिंह
Ans- d
(74) मुगल काल के किस चित्रकार को ‘पूर्व का राफेल’ कहा जाता है?
(a) बसावन
(b) जहाँगीर
(c) ख्वाजा अब्दुससमद
(d) विहजाद
Ans- d
(75) जहांगीर के काल से यूरोपीय चित्रकला तकनीक एवं शैली ने मुगल चित्रकला को प्रभावित करना शुरू कर दिया था| निम्नलिखित यूरोपीय विशेषताओं में से कौन एक ऐसी थी जिसका अनुसरण मुगल भारत में नहीं किया गया?
(a) प्रकाश एवं छाया का प्रयोग विशेष रूप से युद्ध के चित्रांकन में
(b) त्रिआयामी चित्रांकन
(c) नए रूपकों का चित्रण जैसे देवदूत एवं घुमड़ते बादल
(d) तेलचित्र की तकनीक
Ans- d
(76) पहाड़ी चित्रकला का उत्कर्ष कहां हुआ?
(a) कांगड़ा में
(b) बसौली में
(c) जम्मू में
(d) इन सभी तीनों स्थानों में
Ans- d
(77) एतमादुद्दौला का मकबरा आगरा में किसने बनवाया?
(a) अकबर
(b) जहाँगीर
(c) नूरजहाँ
(d) शाहजहाँ
Ans- c
(78) मध्यकाल में सफेद संगमरमर का पहली बार प्रयोग किसके निर्माण में हुआ-
(a) शेरशाह का मकबरा
(b) एतमादुद्दौला का मकबरा
(c) बीवी का मकबरा
(d) मुहम्मद आदिल शाह का मकबरा
Ans- b
(79) पूर्णत: संगमरमर मंडित प्रथम मुगल इमारत थी-
(a) एतमादुद्दौला का मकबरा
(b) हुमायूँ का मकबरा
(c) ताजमहल
(d) लाल किला, दिल्ली में मोती मस्जिद
Ans- a
(80) मुगलकाल के किस निम्नलिखित मकबरे में प्रथम बार ‘पिट्रा-ड्यूरा’ का प्रयोग मिलता है?
(a) एतमादुद्दौला
(b) ताजमहल
(c) जहाँगीर का मकबरा
(d) अकबर का मकबरा
Ans- a
(81) धरातलीय सजावट में ‘पिट्रा-ड्यूरा’ का सर्वप्रथम प्रस्तुतीकरण निम्न में है-
(a) ताजमहल
(b) एतमादुद्दौला का मकबरा
(c) मोती मस्जिद (आगरा का किला)
(d) दीवान-ए-आम (दिल्ली का लाल किला)
Ans- b
(82) फतेहपुर सिकरी स्थित लाल पत्थर से निर्मित शेख सलीम चिश्ती के मकबरे को किसने संगमरमर का करवाया ?
(a) अकबर
(b) जहाँगीर
(c) शाहजहाँ
(d) दारा शिकोह
Ans- b
(83) सिकंदरा स्थित अकबर के मकबरे का निर्माण किसके द्वारा करवाया गया?
(a) जहाँदार
(b) शाहजहाँ
(c) जहाँगीर
(d) शहरयार
Ans- c
(84) कश्मीर का शालीमार बाग किस मुगल सम्राट ने लगवाया?
(a) अकबर
(b) हुमायूँ
(c) शाहजहाँ
(d) जहाँगीर
Ans- d
(85) मराठों एवं अफगानों को मनसबदारी प्रथा में शामिल करने वाला प्रथम मुगल शासक था?
(a) अकबर
(b) हुमायूँ
(c) शाहजहाँ
(d) जहाँगीर
Ans- d
(86) मनसबदारी प्रथा में ‘दु-अस्पा’ व ‘सिह-अस्पा’ प्रथा सर्वप्रथम किसने शुरु की थी?
(a) जहाँगीर
(b) अकबर
(c) हुमायूँ
(d) औरंगजेब
Ans- a
(87) न्याय के लिए बादशाह से फरियाद करने का अधिकार प्रदान किया?
(a) अकबर और जहाँगीर
(b) अकबर
(c) शाहजहाँ और औरंगजेब
(d) जहाँगीर और शाहजहाँ
Ans- d
(88) “मैंने अपना राज्य अपनी प्रेमिका के हाथ एक कप शराब तथा एक थाली शोरबा के लिए बेच दिया है|” निम्नलिखित मुगल शासकों में से किसने यह कहा था?
(a) जहाँगीर
(b) शाहजहाँ
(c) बाबर
(d) हुमायूँ
Ans- a
(89) निम्नलिखित में से किसने अपना जीवन दाराशिकोह के तोपची के रूप में प्रारंभ किया था?
(a) बर्नियर
(b) मनूची
(c) आस्टिन
(d) टैवर्नियर
Ans- b
(90) जहांगीर के सिंहासनारोहण के समय वीर सिंह देव बुंदेला को कितना पद अथवा मनसब प्रादान किया गया था?
(a) 3000
(b) 4000
(c) 5000
(d) 2500
Ans- a
(91) ‘जो चित्रकला के शत्रु हैं, मैं उनका शत्रु हूं’ – किस मुगल शासक ने कहा?
(a) औरंगजेब
(b) खुसरो
(c) जहाँगीर
(d) शाहजहाँ
Ans- c
(92) अबुल फजल की मृत्यु इनमें से किसके कारण हुई?
(a) अब्दुर्रहीम खानखाना
(b) शहजादा सलीम
(c) शहजादा मुराद
(d) शहजादा दानियाल
Ans- b
(93) इतिहासकार अबुल फजल का कत्ल किया था-
(a) बैरम खाँ ने
(b) हेमू ने
(c) उदय सिंह ने
(d) वीरसिंह देव बुंदेला ने
Ans- d
(94) अबुल फजल के हत्यारे को पुरस्कृत किया था-
(a) जहाँगीर ने
(b) अकबर ने
(c) शाहजहाँ ने
(d) औरंगजेब ने
Ans- a
(95) झेलम के तट पर 1626 ई. में किसने जहाँगीर एवं नूरजहाँ को बंदी बनाया था?
(a) मलिक अम्बर
(b) महावत खाँ
(c) वीर सिंह बुंदेला
(d) आदिलशाह
Ans- b
(96) निम्नलिखित में से किसका मकबरा भारत से बाहर स्थित है?
(a) औरंगजेब
(b) हुमायूँ
(c) जहाँदार शाह
(d) जहाँगीर
Ans- d
(97) किस मुगल बादशाह का मकबरा रावी नदी के तट पर निर्मित है?
(a) हुमायूँ
(b) बाबर
(c) जहाँगीर
(d) शाहजहाँ
Ans- c
(98) सम्राट जहाँगीर को कहाँ दफनाया गया?
(a) आगरा
(b) दिल्ली
(c) लाहौर
(d) श्रीनगर
Ans- c

You Can Also Read:-

Objective questions on Akbar

Objective questions on Humayun

Dear Students हमें उम्मीद है कि आपको हमारी Post-Objective questions on Mughal Emperor Jahangir (मुगल सम्राट जहाँगीर) पसंद आई होगी एवं आपके knowledge को improve करने में काफी मदद की होगी| अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook, Twitter, Whatsapp and Google plus पर जरुर शेयर कीजिए| यदि आपका Mughal Emperor Jahangir (मुगल सम्राट जहाँगीर) से संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमसे Comments के जरिए पूछ सकते हैं|
धन्यवाद!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here