Journey of Indian Constitution MCQ (भारतीय संविधान की विकास यात्रा का वस्तुनिष्ठ प्रश्न) in Hindi

0
11127
Share this Post On:

Last updated on February 10th, 2022 at 04:41 pm

Journey of Indian Constitution MCQ (भारतीय संविधान की विकास यात्रा का वस्तुनिष्ठ प्रश्न) in Hindi Part-1

Dear Readers, आज मैं Indian Polity का एक महत्वपूर्ण Chapter- भारतीय संविधान की विकास यात्रा का Objective  Questions share करने जा रहा हूं| The Journey of Indian Constitution MCQ (भारतीय संविधान की विकास यात्रा का वस्तुनिष्ठ प्रश्न) in Hindi में जितने भी Objective  Questions को cover किया गया है, वो आपके आने वाले SSC CGL, CHSL, CPO, MTS, Railways, BPSC, UPSC, UPPCS, MPPSC, Uttarakhand PCS, RAS/RTS, Chhattisgarh PSC, UP RO/ARO, UP UDA/LDA, Jharkhand PSC, UPSC CDS etc. Exams के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे| इसमें जितने भी Multiple Choice Questions (MCQ) and Answers on the Journey of Indian Constitution (भारतीय संविधान की विकास यात्रा) को cover किया गया है सारे questions different-different Competitive Exams में पूछे जा चुके हैं अतः आपलोग इसे अच्छी तरह से याद कर ले| [Note- यदि आपलोगों को Crackteam के द्वारा दिया गया पोस्ट अच्छा लग रहा हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा Like And Share करें जिससे दूसरों को भी फायदा हो सके ]

Journey of Indian Constitution MCQ (भारतीय संविधान की विकास यात्रा का वस्तुनिष्ठ प्रश्न) in Hindi Part-1

Journey of Indian Constitution (भारतीय संविधान की विकास यात्रा) in Hindi का वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQ) पढ़ने से पहले इसके Theory को अवश्य पढ़े| Theory का Link नीचे दिया गया है

(1) रेगुलेटिंग एक्ट पारित किया गया-
(a) 1793 ईस्वी में
(b) 1773 ईस्वी में
(c) 1785 ईस्वी में
(d) 1771 ईस्वी में
Ans- b [UPPCS (Pre) 1994]
(2) 1773 का रेग्यूलेटिंग अधिनियम पहला कदम था जिसने-
(a) ब्रिटेन की संसद को भारत पर विधि बनाने के अधिकार पर बल दिया
(b) विधायिका को कार्यपालिका से अलग किया
(c) न्यायपालिका को कार्यपालिका से अलग किया
(d) विधि निर्माण का केन्द्रीकरण किया
Ans- a [IAS (Pre) 1993]
(3) निम्न में से किस अधिनियम के अंतर्गत भारत में सर्वप्रथम एक सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना हुई-
(a) रेग्यूलेटिंग अधिनियम-1773
(b) भारतीय परिषदीय अधिनियम-1861
(c) भारत सरकार अधिनियम-1935
(d) भारतीय संविधान-1950
Ans- a [UPPCS (Pre) 1999]
(4) निम्नलिखित में से किस अधिनियम में कलकत्ता में सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना का प्रावधान किया गया था?
(a) रेग्यूलेटिंग ऐक्ट, 1773
(b) पिट का भारत अधिनियम, 1784
(c) चार्टर ऐक्ट, 1813
(d) चार्टर ऐक्ट, 1833
Ans- a [UPPCS (Main) 2010]
(5) गवर्नर-जनरल का पद पहली बार किस अधिनियम के अंतर्गत बनाया गया ?
(a) 1773 का रेग्यूलेटिंग अधिनियम
(b) पिट्स इण्डिया अधिनियम, 1784
(c) भारतीय परिषद् अधिनियम, 1861
(d) चार्टर अधिनियम, 1793
Ans- a [UPPCS (Pre) 1998]
(6) भारत का प्रथम ब्रिटिश गवर्नर जनरल कौन था?
(a) लार्ड कर्जन
(b) लार्ड वॉरेन हेस्टिंग्स
(c) लार्ड रिपन
(d) लार्ड कैनिंग
Ans- b [Uttr. PCS (Pre) 2005]
(7) निम्नलिखित में से कौन से अधिनियम ने ब्रिटेन में एक ऐसे नियंत्रण बोर्ड की स्थापना का प्रावधान किया जिसके माध्यम से ब्रिटिश सरकार भारत में ईस्ट इंडिया कम्पनी के दीवानी, सैनिक और राजस्व सम्बन्धी सभी मामलों पर पूरी तरह नियंत्रण रख सके-
(a) 1773 का रेग्यूलेटिंग अधिनियम
(b) 1784 का पिट्स इण्डिया अधिनियम
(c) 1833 का चार्टर अधिनियम
(d) 1858 का भारत सरकार अधिनियम
Ans- b [IAS (Pre) 2002]
(8) भारत के गवर्नर जनरल को किस एक्ट के द्वारा अपनी समिति के निर्णय को अस्वीकार करने का अधिकार मिला ?
(a) 1784 का पिट्स इंडिया एक्ट
(b) 1786 का एमेंडमेंट एक्ट
(c) 1813 का चार्टर एक्ट
(d) 1773 का रेगुलेटिंग एक्ट
Ans – b [UPPCS (Pre) 1990]
(9) ब्रिटिश सरकार के किस अधिनियम ने सबसे पहली बार भारत में शिक्षा के लिए एक लाख रुपये दिए थे?
(a) वुड्स का डिसपैच, 1854
(b) चार्टर अधिनियम, 1813
(c) चार्टर अधिनियम, 1853
(d) भारतीय परिषद अधिनियम, 1892
Ans- b [UPPCS (Main) 2009]
(10) ब्रिटिश मिशनरियों को भारत में बसने की अनुमति प्रदान की गयी –
(a) 1773 के रेग्यूलेटिंग एक्ट द्वारा
(b) पिट्स इण्डिया एक्ट 1784 द्वारा
(c) 1793 के चार्टर एक्ट द्वारा
(d) 1813 के चार्टर एक्ट द्वारा
Ans- d [Uttr. PCS (Pre) 2005]
(11) निम्नलिखित में से कौन एक अधिनियम ने भारतीय प्रांतों को उनकी विधायी शक्ति से वंचित किया-
(a) 1813 का अधिनियम
(b) 1833 का अधिनियम
(c) 1853 का अधिनियम
(d) 1861 का अधिनियम
Ans- b [IAS (Pre) 1996]
(12) बंगाल का गवर्नर-जनरल भारत का गवर्नर जनरल बनाया गया-
(a) सन् 1813 चार्टर अधिनियम द्वारा
(b) सन् 1833 चार्टर अधिनियम द्वारा
(c) सन् 1909 के अधिनियम द्वारा
(d) सन् 1919 के अधिनियम द्वारा
Ans- b [UPPCS (Pre) 2006]
(13) निम्नलिखित अधिनियमों में से किस अधिनियम द्वारा गवर्नर जनरल की परिषद् में एक विधि-सदस्य की अभिवृद्धि हुई-
(a) मांटेग्यू-चेम्सफोर्ड सुधार अधिनियम, 1919
(b) भारत सरकार अधिनियम, 1935
(c) भारत परिषद् अधिनियम, 1861
(d) चार्टर अधिनियम, 1833
Ans- d [UPPCS (Pre) 1999]
(14) कंपनी के व्यापारिक तथा राजनीतिक कार्यों को किस एक्ट द्वारा अलग किया गया :
(a) 1833
(b) 1831
(c) 1861
(d) कोई नहीं
Ans- a [UPPCS (Pre) 1993]
(15) किस अधिनियम ने भारतवासियों को अपने देश के प्रशासन में कुछ हिस्सा लेना संभव बनाया?
(a) चार्टर ऐक्ट 1833
(b) चार्टर ऐक्ट 1853
(c) गवर्नमेंट ऑफ इंडिया ऐक्ट 1858
(d) इंडियन कोंसिल ऐक्ट 1861
Ans- a [UPPCS (Pre) 2012]
(16) निम्न में से किस अधिनियम ने भारतीय प्रशासन में भागीदारी की नींव डाली?
(a) भारतीय परिषद् अधिनियम, 1909
(b) रौलेट एक्ट, 1919
(c) भारतीय परिषद् अधिनियम, 1892
(d) चार्टर एक्ट, 1833
Ans- d [UPPCS (Pre) 1997]
(17) अंग्रेजी शिक्षा अधिनियम 1835 किस आयोग की रिपोर्ट पर आधारित था?
(a) वुड्स डिस्पैच
(b) मैकॉले का मिनट
(c) थॉमस बेबिंगटन
(d) हेनरी कोलब्रुक
Ans- b [SSC MTS 2019]
(18) महारानी विक्टोरिया को भारत की साम्राज्ञी नियुक्त किया गया-
(a) 1858 ईस्वी
(b) 1875 ईस्वी
(c) 1866 ईस्वी
(d) 1885 ईस्वी
Ans – a [BPSC (Pre) 1992]
(19) साम्राज्ञी विक्टोरिया ने 1858 की घोषणा में भारतीयों को बहुत सी चीजें दिए जाने का आश्वासन दिया था निम्न आश्वासनों में से कौन सा ब्रिटिश शासन ने पूरा किया था?
(a) भारतीयों के सामाजिक व धार्मिक विश्वासों में कोई हस्तक्षेप नहीं होगा
(b) देशी रजवाड़ों की यथास्थिति बनाए रखी जाएगी
(c) भारतीय व यूरोपियन सभी प्रजा को समान व्यवहार मिलेगा
(d) रियासतों को हड़पने की नीति समाप्त कर दी जाएगी
Ans – b [UPPCS (Pre) 1994]
(20) निम्नलिखित में से ‘भारतीय स्वतन्त्रताओं का अधिकार पत्र’ किसे कहा जाता है?
(a) रेग्यूलेटिंग एक्ट, 1773
(b) पिट्स इंडिया एक्ट, 1784
(c) चार्टर एक्ट, 1813
(d) महारानी की घोषणा, 1858
Ans- d [UPPCS (Pre) 2011]
(21) निम्न में से किस अधिनियम द्वारा ब्रिटिश ताज ने भारतीय प्रशासन को अपने हाथों में लिया?
(a) 1773 के अधिनियम द्वारा
(b) 1853 के अधिनियम द्वारा
(c) 1858 के अधिनियम द्वारा
(d) 1861 के अधिनियम द्वारा
Ans- c [Uttr. PCS (Pre) 2007]
(22) ब्रिटिश संसद के किस अधिनियम ने ईस्ट इंडिया कंपनी की शक्तियों को ब्रिटिश राज में स्थानांतरित कर दिया?
(a) चार्टर अधिनियम, 1818
(b) चार्टर अधिनियम, 1835
(c) चार्टर अधिनियम, 1853
(d) भारत सरकार अधिनियम, 1858
Ans- d [SSC MTS 2019]
(23) भारत में सचिव का पद किसके द्वारा निर्मित किया गया था ?
(a) मार्ले मिंटो सुधार, 1919
(b) भारत सरकार अधिनियम, 1858
(c) भारतीय परिषद अधिनियम, 1861
(d) मांटेग्यू चेम्सफोर्ड सुधार
Ans – b [BPSC 2011]
Note:=> Journey of Indian Constitution (भारतीय संविधान की विकास यात्रा) in Hindi का वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQ) का Part-2 पढ़ने के लिए Page को थोड़ा नीचे Scroll करें और फिर Number 2 पर Click करें|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here