जैन धर्म MCQ | Jain dharma MCQ Objective Questions And Answer in Hindi- SSC Exam

0
50138
Share this Post On:

Last updated on May 4th, 2024 at 08:44 pm

जैन धर्म (Jain dharma) MCQ : Dear Readers, जैसा कि हम सभी जानते हैं GK/GS सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए उपयोगी और निर्णायक माना जाता है| अतः इस पोस्ट के माध्यम से crackgovexam द्वारा Indian History का एक महत्वपूर्ण अध्याय जैन धर्म (Jain dharma) का Objective Questions Hindi में share किया गया है| इस अध्याय में कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं (SSC CGL, CHSL, CPO, MTS) में पूछे गए प्रश्नों को शामिल किया गया है | यह जैन धर्म (Jain dharma) का Objective Questions आपके आने वाले SSC CGL, CHSL, CPO, MTS Exams के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे| इस अध्याय में शामिल किया गया प्रश्न महत्वपूर्ण है एवं इसे पूर्ण रुप से त्रुटि रहित बनाने की कोशिश की गई है यदि इसके बाद भी कोई मानवीय मशीनी गलती हुई हो तो crackgovexam क्षमाप्रार्थी है|

History Chapterwise MCQ Quiz की महत्वपूर्ण विशेषताएं:
महत्वपूर्ण अध्याय का पता: यह Quiz आपको History के महत्वपूर्ण अध्याय को पहचानने में मदद करेगा, जिससे आप अपनी तैयारी को अधिक प्रभावी और सफलता पाने के लिए स्वयं को बेहतर तरीके से तैयार कर सकेंगे।
प्रश्नों का अभ्यास: यह Quiz, History के प्रश्नों का अभ्यास करने का एक महत्वपूर्ण स्रोत है, जो आपको संपूर्ण अध्ययन सामग्री पर दोबारा गौर करने के बजाय, उन अध्यायों पर ध्यान केंद्रित करने में मदद करेगा जहां आपको अधिक अभ्यास और सुदृढीकरण की आवश्यकता हो।
समय प्रबंधन: आप इस Chapterwise History MCQ Quiz का बार-बार अभ्यास करके अपने समय प्रबंधन कौशल में सुधार कर सकते हैं और प्रत्येक प्रश्न को समय सीमा के अंदर हल करने का प्रैक्टिस कर सकते हैं।
आत्म-मूल्यांकन: यह Quiz आपको आत्म-मूल्यांकन करने का मौका देता है, जिससे आप अपने ज्ञान को मूल्यांकित कर सकते हैं और अपनी तैयारी को सुधार सकते हैं।

बौद्ध धर्म MCQ Hindiयहाँ क्लिक करे
मौर्य वंश MCQ Hindi यहाँ क्लिक करे
Join Our Official Telegram Channelयहाँ क्लिक करे
Download History Pdfयहाँ क्लिक करे
जैन धर्म (Jain dharma) MCQ
SSC CGL Examवर्ष 1999 से 2023 तक SSC CGL Exam में जैन धर्म से पूछे गए प्रश्न को शामिल किया गया है|
SSC CHSL Examवर्ष 2010 से 2023 तक SSC CHSL Exam में जैन धर्म से पूछे गए प्रश्न को शामिल किया गया है|
SSC CPO Examवर्ष 2003 से 2023 तक SSC CPO Exam में जैन धर्म से पूछे गए प्रश्न को शामिल किया गया है|
SSC MTS and Other Examवर्ष 1999 से 2023 तक SSC MTS and Other Exam में जैन धर्म से पूछे गए प्रश्न को शामिल किया गया है|
Important Information: crackgovexam के अनुभवी कंटेंट लेखकों की टीम पूरी लगन के साथ आपके लिये गुणवत्तापूर्ण अध्ययन सामग्री तैयार करती है। यदि आपलोगों को crackgovexam के द्वारा दिया गया फ्री पठन समग्री से लाभ हो रहा हो तो आर्थिक सहायता अवश्य करे जो आपकी सामर्थ्य हो, जिससे आपलोगों की और भी फ्री मदद किया जा सके- phonepe/Googlepay/paytm number – 6205564109

PART- 1: वर्ष 1999 से 2023 तक SSC CGL, CHSL, CPO, MTS परीक्षाओं में जैन धर्म (Jain dharma) MCQ से पूछे गए Objective Questions हिंदी में

1 votes, 3 avg

जैन धर्म QUIZ : वर्ष 1999 से 2023 तक SSC CGL, CHSL, CPO, MTS परीक्षाओं में जैन धर्म (Jain dharma) से पूछे गए प्रश्न

1 / 44

1. किस भारतीय धर्म में 24 तीर्थंकर हुए थे? [SSC CHSL (7-2-2017) Shift-1]

2 / 44

2. जैन धर्म का वास्तविक संस्थापक किसे माना जाता है? [SSC CHSL (24-3-2018) Shift-1]

3 / 44

3. जैनियों के पहले तीर्थंकर कौन थे? [SSC MTS (24-10-2017) Shift-3, SSC CGL 1999]

4 / 44

4. महावीर, जिन्हें पाली साहित्य में निघंता नाटापुत्त के नाम से जाना जाता है, ने ____________ नामक धर्म की स्थापना की थी। [SSC CGL (17-8-2021) Shift-3]

5 / 44

5. भारत में जैन धर्म का संस्थापक कौन है? [SSC CHSL 2014]

6 / 44

6. महावीर कौन थे? [SSC CGL 2012]

7 / 44

7. महावीर का जन्म कहाँ हुआ था? [SSC CPO (7-7-2017) Shift-2]

8 / 44

8. किस राज्य में भगवान महावीर का जन्म हुआ था? [SSC MTS (14-8-2019) Shift-2]

9 / 44

9. महावीर की माता कौन थी? [SSC CGL 2004]

10 / 44

10. महावीर का जन्म किस क्षत्रिय गोत्र में हुआ था? [मैट्रिक स्तरीय परीक्षा 2000]

11 / 44

11. महावीर का मूल नाम था| [SSC MTS (26-10-2017) Shift-3]

12 / 44

12. ज्ञान-प्राप्ति से पूर्व भगवान महावीर का नाम क्या था? [SSC CHSL (13-3-2018) Shift-3]

13 / 44

13. ____________ वर्ष की आयु में, महावीर ने घर छोड़ दिया और वन में रहने चले गए। [SSC MTS (21-7-2022) Shift-1]

14 / 44

14. वर्धमान महावीर ने कौन सी भाषा में अपनी शिक्षा दी? [SSC MTS (21-9-2017) Shift-3]

15 / 44

15. प्रथम जैन महासभा का आयोजन कहाँ हुआ था ? [SSC MTS (24-10-2017) Shift-1]

16 / 44

16. भगवान महावीर को मोक्ष निम्न में से किस स्थान पर प्राप्त हुआ था? [SSC MTS (13-10-2021) Shift-2]

17 / 44

17. महावीर की मृत्यु कहां हुई थी? [मैट्रिक स्तरीय परीक्षा 1999]

18 / 44

18. वर्धमान महावीर ने परिनिर्वाण कहाँ प्राप्त किया? [SSC CHSL 2015]

19 / 44

19. श्वेतांबर और दिगंबर ____________ समुदाय के दो संप्रदाय हैं| [SSC CPO (15-3-2019) Shift-2]

20 / 44

20. जैनियों द्वारा अपने पवित्र ग्रंथों के लिए सामूहिक रूप से किस शब्द का प्रयोग किया जाता है? [SSC CGL (10-9-2016) Shift-1]

21 / 44

21. जैन साहित्य को क्या कहते हैं? [SSC MTS 2013]

22 / 44

22. जैन साहित्य को ____________ भी कहा जाता है| [SSC CHSL (24-3-2018) Shift-3]

23 / 44

23. महावीर के शिक्षाए, जो कि लगभग 1500 वर्ष पूर्व लिखी गई थी, वर्तमान में कहाँ उपस्थित हैं? [SSC MTS (7-10-2017) Shift-1]

24 / 44

24. जैन तत्वज्ञान सिखाने के लिए संपूर्ण दक्षिण एशिया की यात्रा किसने की थी? [SSC CHSL (23-3-2018) Shift-2]

25 / 44

25. जैन धर्म का सबसे महत्वपूर्ण आधारभूत सिद्धांत क्या माना जाता है? [SSC CHSL (20-3-2018) Shift-1]

26 / 44

26. जैन दर्शन के अनुसार, 'जीना' (Jina) शब्द का अर्थ ____________ है| [SSC CGL (7-3-2020) Shift-3]

27 / 44

27. तीर्थंकर शब्द किस धर्म से संबंधित है? [SSC CHSL (21-3-2018) Shift-2]

28 / 44

28. "अणुव्रत" शब्द किस धर्म से जुड़ा है? [SSC CHSL (24-3-2018) Shift-2]

29 / 44

29. 'कैवल्य' कौन-से धर्म से संबंधित हैं ? [SSC CGL (7-9-2016) Shift-1]

30 / 44

30. स्यादवाद किस धर्म का मूल आधार था? [SSC CHSL (22-3-2018) Shift-2]

31 / 44

31. निम्नलिखित में से कौन सा धार्मिक समुदाय व्यावहारिक जीवन में दस सार्वभौमिक गुणों का पालन करके आत्म शुद्धि और उत्थान के लिए प्रतिवर्ष 'पर्युषण पर्व' मनाता है? [SSC CPO (13-12-2019) Shift-2, SSC CPO (15-3-2019) Shift-1]

32 / 44

32. निम्नलिखित में से कौन सा एक जैन त्योहार है, जो श्वेतांबर समुदाय के द्वारा आठ दिनों के लिए मनाया जाता है और दिगंबर समुदाय द्वारा दसलक्षणपर्व के रूप में दस दिनों के लिए मनाया जाता है? [SSC MTS (8-10-2021) Shift-3]

33 / 44

33. महावीर जयंती ____________ का एक प्रमुख त्योहार है। [SSC CPO (11-11-2022) Shift-1]

34 / 44

34. माउंट आबू स्थित मशहूर दिलवाड़ा मंदिर निम्नलिखित में से किस समुदाय का पवित्र तीर्थस्थल है? [SSC CGL (1-9-2016) Shift-1, SSC MTS (16-10-2017) Shift-3]

35 / 44

35. भारत के किस भाग में जैन धर्म के दिलवाडा मंदिर स्थित हैं? [SSC CHSL (18-3-2020) Shift-3]

36 / 44

36. दिलवाड़ा के चालुक्य मंदिर(जैन मंदिर) कहां स्थित है? [SSC CGL (29-8-2016) Shift-1, SSC CHSL (4-7-2019) Shift-3]

37 / 44

37. 13वें शताब्दी में राजस्थान के माउंट आबू में प्रसिद्ध दिलवाड़ा मंदिर किसने बनवाया? [SSC CGL 2012]

38 / 44

38. दक्षिण भारत में प्रसिद्ध जैन केंद्र स्थित है- [SSC CGL 2014]

39 / 44

39. चंद्रगुप्त मौर्य ____________ के प्रबल अनुयायी थे| [SSC CHSL (8-2-2017) Shift-3]

40 / 44

40. प्राचीन भारत का प्रसिद्ध वह शासक कौन था, जिसने अपने जीवन के अंतिम दिनों में जैन धर्म अपना लिया था? [SSC CHSL 2011]

41 / 44

41. चोल अभिलेखों में उल्लेखित भूमि की विभिन्न कोटियों के अनुसार ____________ को जैन संस्थानों को दान में दी गई भूमि कहा जाता था| [SSC CGL (21-8-2017) Shift-2]

42 / 44

42. रविकीर्ति, जो एक जैन थे और जिन्होंने एहोल प्रशस्ति की रचना की थी, को किसका संरक्षण प्राप्त था? [SSC CHSL 2014]

43 / 44

43. निम्नलिखित में से किसका सही मेल नहीं है? [SSC CGL (8-9-2016) Shift-3]

44 / 44

44. महावीर का 2600वाँ जन्मोत्सव कब मनाया गया? [मैट्रिक स्तरीय परीक्षा 1999]

Your score is

PART- 2: वर्ष 1991 से 2021 तक UPPCS परीक्षाओं में जैन धर्म (Jain dharma) से पूछे गए MCQ Objective Questions हिंदी में

  1. महावीर का प्रथम अनुयायी कौन बना?
    (a) जामालि
    (b) यशोदा
    (c) आणोज्जा
    (d) त्रिशला
    Ans- a [UPPCS (Pre) 2008, UPPCS (Pre) 2005]
  2. जैन धर्म का आधारभूत बिन्दु है-
    (a) कर्म
    (b) निष्ठा
    (c) अहिंसा
    (d) विराग
    Ans- c [UPPCS (Pre) 1993]
  3. तीर्थकर शब्द संबंधित हैं-
    (a) बौद्ध
    (b) इसाई
    (c) हिन्दू
    (d) जैन
    Ans- d [UPPCS (Pre) 1993]
  4. यापनीय किसका एक सम्प्रदाय था?
    (a) बौद्ध धर्म का
    (b) जैन धर्म का
    (c) शैव धर्म का
    (d) वैष्णव धर्म का
    Ans- b [UPPCS (Pre) 2010]
  5. “आजीवक” सम्प्रदाय के संस्थापक थे-
    (a) आनन्द
    (b) राहुलोभद्र
    (c) मक्खलि गोशाल
    (d) उपाली
    Ans- c [UPPCS (Pre) 1996]
  6. त्रिरत्न सिद्धान्त (Doctrine of three jewels)- सम्यक् धारणा,सम्यक चरित्र, सम्यक् ज्ञान जिस धर्म की महिमा है, वह है-
    (a) बौद्ध धर्म
    (b) ईसाई धर्म
    (c) जैन धर्म
    (d) उपरोक्त में से कोई नहीं
    Ans- c [UPPCS (Pre) 2004]
  7. बौद्ध तथा जैन दोनों ही धर्म विश्वास करते हैं कि –
    (a) कर्म तथा पुनर्जन्म के सिद्धान्त सही हैं
    (b) मृत्यु के पश्चात् ही मोक्ष सम्भव है
    (c) स्त्री तथा पुरुष दोनों ही मोक्ष प्राप्त कर सकते हैं
    (d) जीवन में मध्यम मार्ग सर्वश्रेष्ठ है
    Ans- a [UPPCS (Pre) 1996]
  8. दिलवाड़ा जैन मंदिर कहां स्थित है-
    (a) असम
    (b) उत्तर प्रदेश
    (c) राजस्थान
    (d) मध्य प्रदेश
    Ans- c [UPPCS (Pre) 1991]
  9. उत्तर प्रदेश में बौद्ध एवं जैनियों दोनों की प्रसिद्ध तीर्थस्थली है-
    (a) सारनाथ
    (b) कौशाम्बी
    (c) कुशीनगर
    (d) देवीपाटन
    Ans- b [UPPCS Re-Exam (Pre) 2008]
  10. सोनगिरी का ऐतिहासिक दिगम्बर जैन तीर्थस्थल स्थित है-
    (a) उत्तर प्रदेश में
    (b) राजस्थान में
    (c) मध्य प्रदेश में
    (d) उड़ीसा में
    Ans- c [UPPCS (Pre) 1996]
  11. सोनगिरि, जहाँ 108 जैन मंदिर बने हुए हैं, किसके सन्निकट स्थित है?
    (a) दतिया
    (b) झाँसी
    (c) ओरछा
    (d) ललितपुर
    Ans- a [UPPCS (Pre) 2005]
  12. निम्नलिखित में से कौन-से स्थल पार्श्वनाथ से सम्बन्ध होने के कारण जैन सिद्ध क्षेत्र माना जाता है?
    (a) चम्पा
    (b) पावा
    (c) सम्मेद शिखर
    (d) ऊर्जयन्त
    Ans- c [UPPCS (Pre) 2002]
  13. प्रभासगिरि जिनका तीर्थ-स्थल है, वे हैं-
    (a) बौद्ध
    (b) जैन
    (c) शैव
    (d) वैष्णव
    Ans- b [UPPCS Spl. (Pre) 2008]
  14. निम्नलिखित में से कौन-सा एक युग्म सही सुमेलित नहीं है ?
    (तीर्थकर) ———(निर्वाण स्थल)
    (a) ऋषभनाथ – अष्टापद
    (b) वासुपूज्य – सम्मेदशिखर
    (c) नेमिनाथ – ऊर्जयन्त
    (d) महावीर – पावापुरी
    Ans- b [UPPCS (Pre) 2021]
  15. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए:
    सूची-I ———— सूची-II
    (तीर्थकर) ——— (प्रतिभा लक्षण)
    A. आदिनाथ ——— 1. वृषभ
    B. मल्लिनाथ ———2. अश्व
    C. पार्श्वनाथ ———-3. सर्प
    D. सम्भवनाथ ——–4. जल-कलश
    (a) A-1, B-4, C-3, D-2
    (b) A-1, B-3, C-2, D-4
    (c) A-2, B-4, C-3, D-1
    (d) A-3, B-1, C-4, D-2
    Ans- a [UPPCS (Pre) 2017]

PART- 3: वर्ष 1993 से 2021 तक IAS परीक्षाओं में Jain dharma (जैन धर्म) से पूछे गए MCQ Objective Questions हिंदी में

  1. जैन तीर्थंकरों के क्रम में अंतिम कौन था?
    (a) ऋषभदेव
    (b) पार्श्वनाथ
    (c) महावीर
    (d) मणिसुव्रत
    Ans- c [IAS (Pre) 1993]
  2. भारत की धार्मिक प्रथाओं के संदर्भ में “स्थानकवासी” सम्प्रदाय का संबंध किससे है ?
    (a) बौद्ध मत
    (b) जैन मत
    (c) वैष्णव मत
    (d) शैव मत
    Ans- b [IAS (Pre) 2018]
  3. अनेकान्तवाद निम्नलिखित में से किसका क्रोड सिद्धांत एवं दर्शन है?
    (a) बौद्ध मत
    (b) जैन मत
    (c) सिख मत
    (d) वैष्णव मत
    Ans- b [IAS (Pre) 2009]
  4. अणुव्रत सिद्धांत का प्रतिपादन किया था-
    (a) हीनयान बौद्ध संप्रदाय ने
    (b) महायान बौद्ध संप्रदाय ने
    (c) जैन धर्म ने
    (d) लोकायत शाखा ने
    Ans- c [IAS (Pre) 1995]
  5. निम्नलिखित में से कौन-सा आरंभिक जैन साहित्य का भाग नहीं है?
    (a) आचारांगसूत्र
    (b) थेरीगाथा
    (c) सूत्रकृतांग
    (d) बृहत्कल्पसूत्र
    Ans- b [IAS (Pre) 1996]
  6. जैन धर्म में ‘पूर्णज्ञान’ के लिए क्या शब्द है?
    (a) रत्न
    (b) जिन
    (c) कैवल्य
    (d) निर्वाण
    Ans- c [IAS (Pre) 1993]
  7. जैन दर्शन के अनुसार सृष्टि की रचना एवं पालन-पोषण
    (a) सार्वभौमिक विधान से हुआ है
    (b) सार्वभौमिक सत्य से हुआ है
    (c) सार्वभौमिक आस्था से हुआ है
    (d) सार्वभौमिक आत्मा से हुआ है
    Ans- a [IAS (Pre) 2011]
  8. श्रवणबेलगोला में गोमतेश्वर की मूर्ति का निर्माण किसने करवाया था?
    (a) खारवेल
    (b) चंद्रगुप्त मौर्य
    (c) अमोधवर्ष
    (d) चामुंडराय
    Ans- d [IAS (Pre) 1994]
  9. महान धार्मिक घटना, महामस्तकाभिषेक, निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित है और किसके लिए की जाती है|
    (a) बाहुबली
    (b) बुद्ध
    (c) महावीर
    (d) नटराज
    Ans- a [IAS (Pre) 2009]
  10. निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन जैन सिद्धान्त के अनुरूप है/हैं?
    (1) कर्म को विनष्ट करने का सुनिश्चित मार्ग तपश्चर्या है
    (2) प्रत्येक वस्तु में, चाहे वह सूक्ष्मतम कण हो, आत्मा होती है
    (3) कर्म आत्मा का विनाशक है और अवश्य इसका अन्त करना चाहिए
    नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिएः
    (a) केवल 1
    (b) केवल 2 और 3
    (c) केवल 1 और 3
    (d) 1, 2 और 3
    Ans- d [IAS (Pre) 2013]
  11. प्राचीन भारतीय इतिहास के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-सा/से बौद्ध धर्म और जैन धर्म दोनों में समान रूप से विद्यमान था?
    (1) तप और भोग की अति का परिहार
    (2) वेद प्रामाण्य के प्रति अनास्था
    (3) कर्मकाण्डों की फलवत्ता का निषेध
    निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिए:
    (a) केवल 1
    (b) केवल 2 और 3
    (c) केवल 1 और 3
    (d) 1, 2 और 3
    Ans- b [IAS (Pre) 2012]
  12. निम्नलिखित में से कौन से बौद्ध धर्म और जैन धर्म दोनों में समान रूप से विद्यमान थे?
    (1) तप और भोग की अति का परिहार
    (2) वेद प्रामाण्य के प्रति अनास्था
    (3) कर्मकाण्डों की फलवत्ता का निषेध
    (4) प्राणियों की हिंसा का निषेध (अहिंसा)
    नीचे दिए हुए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए-
    (a) 2, 3 और 4
    (b) 1, 2, 3 और 4
    (c) 1, 3 और 4
    (d) 1 और 2
    Ans- a [IAS (Pre) 1996]
  13. निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
    (1) वर्धमान महावीर की माता लिच्छवी कुल के प्रमुख चेटक की पुत्री थी|
    (2) गौतम बुद्ध की माता कौशल राजवंश की राजकुमारी थी |
    (3) 23वें तीर्थंकर पार्श्वनाथ बनारस के थे |
    इन कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
    (a) केवल 3
    (b) केवल 1
    (c) 2 और 3
    (d) 1, 2 और 3
    Ans- a [IAS (Pre) 2003]
  14. प्राचीन जैन धर्म के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सही है?
    (a) पाटलिपुत्र में हुई परिषद के पश्चात जो जैन धर्म के लोग भद्रबाहु के नेतृत्व में रहे, वे श्वेताम्बर कहलाए
    (b) स्थलबाहु के नेतृत्व में दक्षिण भारत में जैन धर्म का प्रचार हुआ
    (c) प्रथम शतक ई. पू. में जैन धर्म को कलिंग के राजा खारवेल का समर्थन मिला
    (d) बौद्धों के विपरीत, जैन धर्म की प्रारंभिक अवस्था में, जैन धर्म के लोग चित्रों का पूजन करते थे
    Ans- c [IAS (Pre) 2004]
  15. कथन (A): जैन धर्म के अहिंसा पर बल ने कृषकों को जैन धर्म अपनाने से रोका |
    कारण (R): कृषि में कीटों एवं कीड़ो की हत्या होना शामिल है|
    कूट:
    (a) A और R दोनों सहीं है, और R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं है
    (b) A और R दोनों सहीं है, और R, A का सही स्पष्टीकरण है
    (c) A सहीं है, परन्तु R गलत है
    (d) A गलत है, परन्तु R सही है
    Ans- b [IAS (Pre) 2000]

PART- 4: वर्ष 2009 से 2021 तक CDS-1 and CDS-II परीक्षाओं में जैन धर्म से पूछे गए MCQ Objective Questions हिंदी में

  1. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
    (1) जैन मतावलम्बी मानते हैं कि महावीर के तेईस पूर्ववर्ती थे।
    (2) पार्श्वनाथ तेईसवें तीर्थंकर थे।
    (3) महावीर के निकटतम उत्तरवर्ती ऋषभ थे।
    उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
    (a) 1 और 2
    (b) 2 और 3
    (c) केवल 2
    (d) केवल 3
    Ans- a [CDS (I) 2014]
  2. जैनियों का विश्वास है कि जैनमत चौबीस तीर्थंकरों की शिक्षाओं का परिणाम है। इस कथन के आलोक में, निम्नलिखित में से कौन सा एक, वर्धमान महावीर के विषय में सही है ?
    (a) वे पहले तीर्थंकर और जैनमत के संस्थापक थे|
    (b) वे तेईसवें तीर्थंकर थे, जबकि पहले बाईस तीर्थंकर पौराणिक माने गये|
    (c) वे अंतिम और चौबीसवें तीर्थंकर थे जिसे इस नये धर्म का संस्थापक नहीं माना गया बल्कि वर्तमान धार्मिक सम्प्रदाय का सुधारक माना गया|
    (d) वे चौबीस तीर्थंकरों में से एक नहीं थे|
    Ans- c [CDS (II) 2011]
  3. ईसा पूर्व छठी और चौथी सदी के बीच अशास्त्रीय (अपधर्मी) संप्रदाय के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-से कथन सही हैं?
    (1) पार्श्व द्वारा ईसा पूर्व सातवीं सदी में जैन विचारों का पहले से प्रसारण हो गया था।
    (2) यद्यपि बौद्ध धर्म, और एक लघु सीमा तक जैन धर्म, ने भौतिक जीवन में परिवर्तनों को ध्यान में रखते हुए रूढ़िवादिता के खिलाफ प्रतिक्रिया की, किन्तु इनमें से किसी ने भी जाति प्रथा को समाप्त करने का प्रयास नहीं किया।
    (3) महावीर की प्रथम महिला शिष्य, एक बंदी गुलाम महिला बतायी जाती है।
    (4) बुद्ध ने यह समझा कि एक मठवासिनी भी एक मठवासी की तरह आध्यात्मिक मुक्ति पा सकती है और उन्होंने भिक्षुक वर्ग में उन्हें एक बराबरी का दर्जा प्रदान किया।
    नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए ।
    (a) 1, 2, 3 और 4
    (b) केवल 1, 2 और 3
    (c) केवल 1, 2 और 4
    (d) केवल 3 और 4
    Ans- a [CDS (II) 2017]

You Can Also Read:-

Objective questions on Maurya Period part-1

Dear Students हमें उम्मीद है कि आपको crackgovexam द्वारा दी गई वस्तुनिष्ट प्रश्न- Jain dharma MCQ Objective Question in Hindi पसंद आई होगी एवं आपके knowledge को improve करने में काफी मदद की होगी| अगर आपको crackgovexam द्वारा दी गई जैन धर्म MCQ पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook, WhatsApp, Telegram and Google plus पर जरुर शेयर कीजिए| यदि आपको Jain dharma MCQ Objective Question Hindi से संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमसे Comments के जरिए पूछ सकते हैं| Good luck with your studies and exam preparations!
धन्यवाद!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here