Top 160 Current Affairs MCQ’s January 2024 (Hindi)

0
300
Share this Post On:

Last updated on March 4th, 2024 at 11:19 am

Top 160 Current Affairs MCQ’s January 2024 (Hindi) With Explanation

(1) हाल ही में पीएम विश्वकर्मा योजना लागू करने वाला पहला केंद्र शासित प्रदेश कौनसा है?
(a) लद्दाख
(b) चंडीगढ़
(c) पुडुचेरी
(d) जम्मू-कश्मीर
Ans- d
=> प्रधानमंत्री ने 17 सितम्बर, 2023 को इस योजना का शुभारंभ किया। यह योजना केंद्र सरकार द्वारा पूरी तरह से वित्त पोषित है|
=> उद्देश्य : पीएम विश्वकर्मा योजना का उद्देश्य कारीगरों और शिल्पकारों को आर्थिक रूप से समृद्ध करने के साथ ही उनके द्वारा तैयार किए गए स्थानीय उत्पादों, कला और शिल्प के माध्यम से भारत की परंपरा, संस्कृति को भी जीवित और समृद्ध बनाए रखना है।
=> पीएम विश्वकर्मा योजना में शामिल 18 पारंपरिक व्यवसाय: कारपेंटर (बढ़ई), नाव बनाने वाले, अस्त्र बनाने वाले, लोहार,ताला बनाने वाले (मुरम्मतकार), हथौड़ा और टूलकिट निर्माता, सुनार,कुम्हार, मूर्तिकार, मोची, राज मिस्त्री,टोकरी, चटाई, झाड बनाने वाले, पारंपरिक गुड़िया और खिलौने बनाने वाले,नाई, मालाकार,धोबी,दर्जी, मछली का जाल बनाने वाले|
योजना के लाभ-
=> पीएम विश्वकर्मा प्रमाण-पत्र और आईडी कार्ड प्राप्त करने के बाद कारीगरों और शिल्पकारों को मॉडर्न टूल्स खरीदने के लिए 15000 रूपए की सहायता सरकार की तरफ से दी जाएगी।
=> इसके अतिरिक्त डिजिटल ट्रांजेक्शन और मार्केटिंग सहायता के लिए पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत दो चरणों में लाभार्थियों को 3 लाख रुपये तक का लोन रियायती दरों पर दिया जाएगा।
=> पीएम विश्वकर्मा योजना के पहले चरण के तहत कामगारों को 5% ब्याज दर से 1 लाख रुपए का लोन प्रदान किया जाएगा। वहीं, दूसरे चरण में यह रकम 2 लाख रुपए कर दी जाएगी।
=> सरकार की तरफ से कौशल विकास के लिए ट्रेनिंग के दौरान प्रतिदिन 500 रूपए का भत्ता भी प्रदान किया जाएगा।
(2) प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना निम्नलिखित में से किससे सम्बंधित है?
(a) सूरजमुखी की खेती से
(b) सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली वितरण कंपनियों को घाटे से उबारने से
(c) रूफटॉप सोलर पैनल से
(d) नये उद्यमों को बढ़ावा देने से
Ans- c
=> 22 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पीएम सूर्योदय योजना का ऐलान किया गया । यह एक केंद्र प्रायोजित योजना है इसके तहत 1 करोड़ से ज्यादा घरों पर रूफटॉप सोलर पैनल लगाये जायेंगे जिसकी मदद से लोगों को ऊर्जा का एक स्वच्छ साधन मिलेगा ।
(3) ऑस्कर अवार्ड विजेता व प्रसिद्ध डॉक्यमेंट्री फिल्म ‘स्माइल पिंकी’ में मुख्य भूमिका निभाने वाली बेटी को हाल ही में ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ की ब्रांड अंबेसडर बनाई गई है वह किस राज्य की रहने वाली है?
(a) राजस्थान
(b) हरियाणा
(c) गुजरात
(d) उत्तरप्रदेश
Ans- d
=> डाक्यूमेंट्री फिल्म ‘स्माइल पिंकी’ को वर्ष 2009 में आस्कर अवार्ड मिला था|
=> यह डाक्यूमेंट्री फिल्म कटे होंठ वाले बच्चों के जीवन पर आधारित था|
=> पिंकी उत्तरप्रदेश के मिर्जापुर की रहने वाली है|
(4) अखिल भारतीय अभियान ‘हमारा संविधान, हमारा सम्मान’ का उद्घाटन किसने किया?
(a) अर्जुन राम मेघवाल
(b) नरेंद्र मोदी
(c) जगदीप धनखड़
(d) एस जयशंकर
Ans- c
=> उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भारत के गणतंत्र के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर से इस अभियान की शुरुआत की ।
=> एक साल तक चलने वाला यह अभियान न्याय विभाग, विधि एवं न्याय मंत्रालय द्वारा चलाया जा रहा है ।
=> कानूनी सलाह के लिए एक एकीकृत कानूनी इंटरफ़ेस प्रदान करने हेतु न्याय सेतु’ का भी शुभारंभ किया गया ।
(5) पीएम मोदी ने देश के सबसे लंबे समुद्री पुल ‘अटल सेतु’ का उद्धाटन कहाँ किया है?
(a) लक्षद्वीप
(b) गुजरात
(c) महाराष्ट्र
(d) असम
Ans- c
=> प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने नवी मुंबई में अटल बिहारी वाजपेयी सेवरी-न्हावा शेवा अटल सेतु का उद्घाटन किया। जो समुद्र पर बना भारत का सबसे लंबा पुल है।
=> अटल सेतु का निर्माण 17,840 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से किया गया है और यह लगभग 21.8 किमी लंबा 6-लेन का पुल है, जिसकी लंबाई समुद्र के ऊपर लगभग 16.5 किमी और जमीन पर लगभग 5.5 किमी है।
(6) भारत के प्रथम राष्ट्रीय राजमार्ग स्टील स्लैग रोड खंड का उद्घाटन कहाँ किया गया?
(a) एनएच- 48 बेंगलोर-मैंगलोर
(b) एनएच- 49 कोचीन-धनुषकोडी
(c) एनएच- 204 रत्नागिरि-कोल्हापुर
(d) एनएच- 66 मुंबई-गोवा
Ans- d
=> विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी (एस एंड टी) के सदस्य डॉ. वी.के. सारस्वत ने एनएच- 66 मुंबई-गोवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारत के पहले राष्ट्रीय राजमार्ग स्टील स्लैग रोड खंड का उद्घाटन किया।
=> यह स्टील स्लैग रोड केन्‍द्रीय सड़क अनुसंधान संस्‍थान (Central Road Research Institute / CRRI) द्वारा विकसित किया गया है|
(7) एशिया का सबसे बड़ा नागरिक उड्डयन कार्यक्रम ‘विंग्स इंडिया-2024’ का आयोजन कहाँ किया गया था?
(a) विशाखापत्तनम
(b) हैदराबाद
(c) मुंबई
(d) चेन्नई
Ans- b
=> एशिया का सबसे बड़ा नागरिक उड्डयन कार्यक्रम ‘विंग्स इंडिया 2024’ हैदराबाद के बेगमपेट हवाई अड्डे पर आयोजित किया गया|
=> दो वर्ष में एक बार होने वाले इस आयोजन के आठवें संस्करण का उद्घाटन 18 जनवरी 2024 को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया।
=> भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, नागरिक उड्डयन मंत्रालय और फिक्की के सहयोग से द्विवार्षिक (प्रत्येक दो वर्ष के बाद) कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
=> विंग्स इंडिया 2024 का विषय: “अमृत ​​काल में भारत को विश्व से जोड़ना: भारतीय नागरिक उड्डयन @2047 के लिए मंच तैयार करना”
=> उड़े देश का नागरिग (उड़ान) योजना की शुरुआत वर्ष 2016 में की गई थी।
=> भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI): यह 1 अप्रैल, 1995 को अस्तित्व में आया।
भारतीय उद्योग मंडल परिसंघ (FICCI):
=> यह भारत के व्यापारिक संगठनों का संघ है।
=> इसकी स्थापना वर्ष 1927 में महात्मा गांधी की सलाह पर की गई।
=> इसे घनश्याम दास बिड़ला और पुरुषोत्तम ठक्कर ने स्थापित किया था।
=> इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है।
(8) नागरिक उड्डयन क्षेत्र में “विंग्स इंडिया अवार्ड्स 2024” के चौथे संस्करण में निम्नलिखित में से किस हवाई अड्डे को संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डे का पुरस्कार प्रदान किया गया |
(a) बैंगलोर और दिल्ली
(b) मुंबई और चेन्नई
(c) हैदराबाद और मुंबई
(d) विशाखापत्तनम और दिल्ली
Ans- a
=> केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य एम सिंधिया द्वारा हैदराबाद में ‘विंग्स इंडिया अवार्ड्स 2024’ प्रदान किया गया |
=> “विंग्स इंडिया अवार्ड्स” के चौथे संस्करण में विस्तारा को वर्ष की सर्वश्रेष्ठ एयरलाइन का पुरस्कार मिला।
(9) भारत सरकार ने निम्नलिखित में से किसे 9वीं भारतीय शास्त्रीय भाषा के रूप में अपनाने की घोषणा की है?
(a) मराठी
(b) बंगाली
(c) फारसी
(d) गुजराती
Ans- c
=> आधिकारिक तौर पर भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची के तहत अब तक 6 शास्त्रीय भाषाओं की पहचान की गई है।
=> शास्त्रीय भाषा – तमिल (2004), संस्कृत (2005), कन्नड़ (2008), तेलुगु (2008), मलयालम (2013), उड़िया (2014)
=> तमिल: यह 2004 में शास्त्रीय भाषा घोषित होने वाली पहली भारतीय भाषा थी।
(10) भारत के पहले ‘इंडिया इनोवेशन सेंटर फॉर ग्राफीन’ की शुरुआत कहाँ की गई है?
(a) आंध्रप्रदेश
(b) गुजरात
(c) केरल
(d) हरियाणा
Ans- c
=> भारत का पहला ‘इंडिया इनोवेशन ग्राफीन केंद्र’ (IICG) इलेक्ट्रानिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार और केरल सरकार द्वारा टाटा स्टील लिमिटेड के साथ ग्राफीन और 2डी सामग्री प्रणालियों के क्षेत्र में अनुसंधान एवं विकास, उत्पाद नवाचार और क्षमता निर्माण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मेकर्स विलेज कोच्चि में स्थापित किया गया है।
(11) केंद्र सरकार ने शिक्षा में बहुभाषावाद को बढ़ावा देने के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस-आधारित ऐप को लॉन्च किया है?
(a) अनुवादिनी ऐप
(b) संशय
(c) विद्याकुल
(d) ई-साक्षी
Ans- a
=> इसका उद्देश्य सभी स्कूल और उच्च शिक्षा पाठ्यक्रमों के लिए अध्ययन सामग्री को डिजिटल रूप में उपलब्ध कराना है, विशेष रूप से भारतीय संविधान की 8वीं अनुसूची में सूचीबद्ध भारतीय भाषाओं में।
(12) रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने यूपी के किस शहर में बालिकाओं के लिए पहले सैनिक स्कूल का उद्घाटन किया?
(a) वाराणसी
(b) मथुरा
(c) लखनऊ
(d) मुरादाबाद
Ans- b
=> रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उत्तर प्रदेश में मथुरा के वृन्दावन में बालिकाओं के लिए पहले सैनिक स्कूल ‘संविद गुरुकुलम’ (Samvid Gurukulam) सैनिक स्कूल का उद्घाटन किया।
=> सरकार ने साल 2019 में इस तरह के 100 नए सैनिक स्कूलों की स्थापना की पहल की थी, जिनमें से 42 विद्यालय स्थापित किए जा चुके हैं। इसके तहत गैर सरकारी संगठनों/निजी/राज्य सरकारी विद्यालयों के साथ साझेदारी की गयी है।
(13) निम्नलिखित में से किस राज्य सरकार ने स्थानीय निकाय संस्थानों की सभी सेवाओं को एक ही स्थान पर उपलब्ध कराने के लिए ‘के-स्मार्ट’ परियोजना लॉन्च की है?
(a) उत्तरप्रदेश
(b) कर्नाटक
(c) केरल
(d) मध्यप्रदेश
Ans- c
=> केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने 1 जनवरी 2024 को कोच्चि में ‘के-स्मार्ट परियोजना’ लॉन्च की है। इस दौरान कानून और उद्योग मंत्री पी. राजीव ने ‘के-स्मार्ट मोबाइल ऐप’ लॉन्च किया।
=> K-SMART का फुल फॉर्म- Kerala Solutions for Managing Administrative Reformation and Transformation.
=> K-SMART का हिंदी में फुल फॉर्म- प्रशासनिक सुधार और परिवर्तन के प्रबंधन के लिए केरल समाधान।
(14) निम्नलिखित में से किस राज्य सरकार द्वारा हाल ही में छात्रों के प्रदर्शन का समग्र मूल्यांकन करने के लिए ‘गुणोत्सव 2024’ प्रारंभ किया गया है?
(a) उत्तरप्रदेश
(b) तमिलनाडु
(c) असम
(d) पंजाब
Ans- c
=> असम सरकार के शिक्षा मंत्री रनोज पेगू ने 3 जनवरी से 8 फरवरी 2024 तक राज्य के 35 जिलों के 43 हजार से अधिक सरकारी स्कूलों के करीब 40 लाख छात्रों के प्रदर्शन के समग्र मूल्यांकन के लिए ‘गुणोत्सव 2024’ शुरू किया है।
(15) निम्नलिखित में से किस राज्य सरकार द्वारा मोटे-अनाजों के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए ‘रानी दुर्गावती श्रीअन्न प्रोत्साहन योजना’ प्रारंभ करने की घोषणा की है?
(a) ओडिशा
(b) राजस्थान
(c) मध्यप्रदेश
(d) पश्चिम बंगाल
Ans- c
=> 3 जनवरी को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने जबलपुर में कैबिनेट मीटिंग के पश्चात ‘रानी दुर्गावती श्री अन्‍न प्रोत्साहन योजना’ को आरंभ करने की घोषणा की, जिसके तहत प्रदेश के किसानों को मोटे अनाज के उत्पादन पर राज्य सरकार द्वारा प्रोत्साहन राशि का लाभ उपलब्ध कराया जाएगा।
=> इस योजना के तहत किसानों को बाजरा, कोदो, कुटकी और रागी सहित अन्य मोटे अनाजों के उत्पादन पर राज्य सरकार की तरफ से वित्तीय सहायता के रूप में ₹10 प्रति किलोग्राम मोटे अनाज की राशि किसानों को उनके बैंक अकाउंट में उपलब्ध कराई जाएगी।
(16) हाल ही में पुलिस शिकायत निवारण पोर्टल ‘आवाम से, आवाम के लिए’ कहाँ लॉन्च हुआ है?
(a) उत्तरप्रदेश
(b) लद्दाख
(c) जम्मू-कश्मीर
(d) राजस्थान
Ans- c
=> जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) आर. आर. स्वैन ने पुलिस मुख्यालय में आयोजित एक प्रभावशाली समारोह में जम्मू-कश्मीर पुलिस शिकायत निवारण पोर्टल “आवाम से, आवाम के लिए” लॉन्च किया।
(17) भारत का पहला पनडुब्बी पर्यटन किस राज्य में शुरू किया जायेगा?
(a) ओडिशा
(b) महाराष्ट्र
(c) गुजरात
(d) केरल
=> गुजरात सरकार देश का पहला पनडुब्बी पर्यटन शुरू करने जा रहा है। यह प्रोजेक्ट द्वारका शहर के तट पर एक छोटे से द्वीप बेट द्वारका के आसपास शुरू की जाएगी।
=> इसके लिए गुजरात सरकार ने मझगांव डॉक लिमिटेड (एमडीएल) के साथ हाथ मिलाया है। इस प्रोजेक्ट के दिवाली 2024 से पहले शुरू होने की संभावना है। इस टूरिस्ट पनडुब्बी का भार लगभग 35 टन होगा और इसकी क्षमता 30 यात्रियों को ले जाने की होगी.
(18) निम्नलिखित में से किस राज्य सरकार द्वारा ‘कॉलेज फगाथंसी मिशन’ का शुभारंभ किया गया?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) महाराष्ट्र
(c) असम
(d) मणिपुर
Ans- d
=> मणिपुर के मुख्यमंत्री एन.बीरेन सिंह ने ‘कॉलेज फगाथंसी मिशन’ का शुभारंभ विष्णुपुर जिले में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान किया ।
=> मुख्यमंत्री ने मोइरंग कॉलेज में आयोजित एक समारोह में राज्य में सरकारी कॉलेजों को बेहतर बनाने के लिए ‘कॉलेज फगाथंसी मिशन’ की शुरुआत की. मुख्यमंत्री ने कहा कि कुल मिलाकर 24 कॉलेजों को मिशन के तहत लिया गया है और प्रत्येक महाविद्यालय में 2.5 करोड़ रुपये की लागत से सुविधाएं विकसित की जाएंगी ।
(19) SC/ST छात्रों के लिए ‘योग्यश्री’ योजना का उद्घाटन निम्नलिखित में से किस मुख्यमंत्री द्वारा किया गया?
(a) योगी आदित्यनाथ
(b) नीतीश कुमार
(c) ममता बनर्जी
(d) भजन लाल शर्मा
Ans- c
=> 8 जनवरी, 2024 को, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता में एक नई सामाजिक कल्याण योजना “योग्यश्री” शुरू की ।
=> जिसका मुख्य उद्देश्य सरकारी नौकरी और सिविल सेवा परीक्षाओं की तैयारी करने वाले SC और ST छात्रों के लिए मुफ्त प्रशिक्षण केंद्र उपलब्ध कराना है ।
=> योजना के तहत पूरे राज्य में 50 केंद्र खोले जाएंगे जहां SC और ST छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पूरी तरह से मुफ्त प्रशिक्षण ले सकेंगे ।
(20) देश की पहली स्वस्थ और स्वच्छ फूड स्ट्रीट, ‘प्रसादम’ का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया है ?
(a) नरेंद्र मोदी
(b) अश्विनी वैष्णव
(c) ज्योतिरादित्य सिंधिया
(d) डॉ. मनसुख मंडाविया
Ans- d
=> केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने मध्य प्रदेश के उज्जैन में नीलकंठ वन, महाकाल लोक में देश की पहली स्वस्थ और स्वच्छ फूड स्ट्रीट, ‘प्रसादम’ का उद्धाटन किया है ।
(21) भारत की पहली ऐप-आधारित 100 प्रतिशत इलेक्ट्रिक और विकेन्द्रीकृत बाइक टैक्सी सेवा ‘बायु’ किस राज्य ने प्रारंभ की है?
(a) असम
(b) महाराष्ट्र
(c) गुजरात
(d) तमिलनाडु
Ans- a
=> भारत की पहली ऐप-आधारित 100 प्रतिशत इलेक्ट्रिक और विकेन्द्रीकृत बाइक टैक्सी सेवा ‘बायु’ का प्रारंभ असम के परिवहन मंत्री परिमल शुक्लाबैद्य द्वारा किया गया है जो बिकोजी इकोटेक के सहयोग से विकसित की गई है ।
(22) निम्नलिखित में से किस राज्य सरकार ने ‘माई स्कूल-माई प्राइड’ अभियान का प्रारंभ किया है?
(a) राजस्थान
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) उत्तर प्रदेश
(d) मध्यप्रदेश
Ans- b
=> हिमाचल प्रदेश सरकार ने “अपना विद्यालय” कार्यक्रम के तहत “मेरा स्कूल-मेरा गौरव”/ ‘माई स्कूल-माई प्राइड’ अभियान शुरू किया है, जिसमें व्यक्तियों और संगठनों से एक स्कूल गोद लेने का आग्रह किया गया है ।
(23) निम्नलिखित में से किस राज्य सरकार ने ‘महतारी वंदना योजना’ प्रारंभ की है?
(a) मध्यप्रदेश
(b) राजस्थान
(c) छत्तीसगढ़
(d) तेलंगाना
Ans- c
=> छत्तीसगढ़ सरकार इस योजना के तहत महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपये, कुल 12,000 रुपये की वार्षिक वित्तीय सहायता प्रदान करेगी ।
=> इस योजना का उद्देश्य न केवल महिलाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करना है बल्कि इन निधियों के उपयोग के माध्यम से आत्मनिर्भरता और कौशल विकास को बढ़ावा देना भी है ।
(24) प्रारंभिक आपदा चेतावनी के लिए ‘राहत वाणी केंद्र’ का उद्घाटन किस राज्य में किया गया?
(a) राजस्थान
(b) उत्तर प्रदेश
(c) तमिलनाडु
(d) कर्नाटक
Ans- b
=> उत्तर प्रदेश राज्य के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने प्रारंभिक आपदा चेतावनी के लिए एक वेधशाला ‘राहत वाणी केंद्र’ (आरवीसी) का उद्घाटन किया।
=> इसका उद्देश्य प्रारंभिक आपदा चेतावनी देना, भविष्यवाणी करना, समय पर राहत वितरण सुनिश्चित करना और पीड़ितों को मुआवजे का सीधा लाभ हस्तांतरण सुनिश्चित करना है। इसे लखनऊ के लालबाग क्षेत्र में स्थापित किया गया है जहां छह कर्मियों की एक टीम काम कर रही है।
(25) निम्नलिखित में से किस राज्य सरकार ने ‘मुख्यमंत्री महिला उद्यमिता अभियान’ प्रारंभ की है?
(a) मध्यप्रदेश
(b) राजस्थान
(c) तेलंगाना
(d) असम
Ans- d
=> असम सरकार ने ग्रामीण महिला उद्यमियों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से एक वित्तीय सहायता योजना, ‘मुख्यमंत्री महिला उद्यमिता अभियान’ शुरू की।
(26) मछली उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए ‘कृत्रिम चट्टान परियोजना’ का उद्धाटन कहाँ हुआ है?
(a) बिहार
(b) तमिलनाडु
(c) ओडिशा
(d) केरल
Ans- d
=> केंद्रीय मत्स्य पालन मंत्री परषोत्तम रूपाला ने केरल के विझिंजम में 6,300 कृत्रिम चट्टान इकाइयों को तैनात करने की परियोजना का उद्घाटन किया।
(27) एंटीबायोटिक के अति प्रयोग को रोकने के लिये निम्नलिखित में से किस राज्य सरकार ने ‘ऑपरेशन अमृत’ प्रारंभ किया है?
(a) तमिलनाडु
(b) उत्तरप्रदेश
(c) केरल
(d) कर्नाटक
Ans- c
=> केरल के औषधि नियंत्रण विभाग ने एंटीबायोटिक के अति प्रयोग को रोकने के लिये ऑपरेशन अमृत (Operation AMRITH) शुरू किया है ।
=> इस पहल के तहत, फार्मेसियों को सटीक एंटीबायोटिक बिक्री रिकॉर्ड रखना होगा और एक पोस्टर प्रदर्शित करना होगा जिसमें ‘डॉक्टर के नुस्खे के बिना एंटीबायोटिक्स नहीं बेची जाएंगी’ का उल्लेख होना चाहिये ।
(28) निम्नलिखित में से किस राज्य सरकार ने देश में पहली बार सड़क दुर्घटनाएँ कम करने के लिए ‘सड़क सुरक्षा बल’ का गठन किया है?
(a) मध्यप्रदेश
(b) पंजाब
(c) उत्तरप्रदेश
(d) कर्नाटक
Ans- b
=> पंजाब के मुख्‍यमंत्री भगवन्‍त मान ने सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए देश में पहली बार ‘सड़क सुरक्षा बल- एस.एस.एफ. की स्‍थापना की है ।
(29) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने निम्नलिखित में से कहाँ पांच दिवसीय विंटर कार्निवाल का उद्घाटन किया?
(a) शिमला
(b) सोलन
(c) कांगड़ा
(d) कुल्लू
Ans- d
=> हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कुल्लू जिले के मनाली में पांच दिनों तक चलने वाले राष्ट्रीय स्तरीय ‘‘विंटर कार्निवाल’’ (Winter Carnival) का उद्घाटन किया ।
(30) निम्नलिखित में से किस राज्य सरकार ने हाल ही में दुनिया की पहली ‘मेलानिस्टिक टाइगर सफारी/ब्लैक टाइगर सफारी’ की स्थापना की घोषणा की है?
(a)उत्तरप्रदेश
(b) मध्यप्रदेश
(c) गुजरात
(d) ओडिशा
Ans- d
=> मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के नेतृत्व वाली ओडिशा सरकार ने मेलानिस्टिक टाइगर सफारी की स्थापना की घोषणा की है ।
=> ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सिमिलिपाल टाइगर रिजर्व के पास दुनिया की पहली ‘ब्लैक टाइगर सफारी’ की योजना का अनावरण किया ।
सिमलीपाल टाइगर रिजर्व:
=> सिमलीपाल टाइगर रिजर्व, ओडिशा के मयूरभंज ज़िले में अवस्थित है ।
=> वर्ष 1956 में इसका चयन आधिकारिक रूप से टाइगर रिजर्व के लिए किया गया था, जिसको वर्ष 1973 में राष्ट्रीय संरक्षण कार्यक्रम ‘प्रोजेक्ट टाइगर’ के तहत शामिल किया गया ।
=> सिमलीपाल को वर्ष 1994 में बायोस्फीयर रिज़र्व क्षेत्र घोषित किया गया तथा वर्ष 2009 में इसे यूनेस्को द्वारा बायोस्फीयर रिजर्व के विश्व नेटवर्क में शामिल किया गया है।
(31) सांस्कृतिक और पर्यटन क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए वियतनाम के लैम डोंग और भारत के लेह लद्दाख के बीच ऐतिहासिक समझौता किया गया जिसका थीम _________ था ।
(a) सतत यात्राएँ, कालातीत यादें
(b) वियतनाम-लद्दाख अनावरण
(c) लद्दाख अनावरण
(d) स्टेबल जर्नी, टाइमलेस मेमोरी
Ans- c
=> वियतनाम के लैम डोंग और भारत के लेह लद्दाख के बीच एक अग्रणी सांस्कृतिक आदान-प्रदान और पर्यटन सहयोग पहल, जिसका थीम “लद्दाख अनावरण” था, का आधिकारिक तौर पर 27 दिसंबर 2023 को दा लाट, वियतनाम में उद्धाटन किया गया ।
(32) टाटा ने, भारत की पहली प्राइवेट हेलीकॉप्टर असेंबली लाइन स्थापित करने के लिए किसके साथ समझौता किया है?
(a) एमडी
(b) बोइंग
(c) एयरबस
(d) रॉबिन्सन
Ans- c
=> फ्रांस की एयरोस्पेस कंपनी एयरबस टाटा के साथ मिलकर भारत की पहली निजी हेलीकॉप्टर असेंबली लाइन (एफएएल) स्थापित करेगी ।
=> एयरबस और टाटा पहले से ही भारतीय वायु सेना को 56 विमानों की आपूर्ति के अनुबंध के तहत सी-295 सैन्य परिवहन विमान के लिए वडोदरा में एक एफएएल स्थापित कर रहे हैं ।
(33) हाल ही में भारत ने दुनिया का पहला ग्रीन अमोनिया की आपूर्ति के लिए निम्नलिखित में से किस देश के साथ समझौता किया है?
(a) रूस
(b) कनाडा
(c) जापान
(d) अमेरिका
Ans- c
=> भारत में नवीकरणीय ऊर्जा में अग्रणी एसीएमई समूह और जापान के आईएचआई कॉर्पोरेशन के बीच समझौता किया गया है ।
(34) भारतीय नौसेना ने किस देश में आयोजित अभ्यास ‘सी ड्रैगन-24’ में भागीदारी की है?
(a) जापान
(b) अमेरिका
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) ब्रिटेन
Ans- b
=> यह अभ्यास 10 से 22 जनवरी 2024 तक संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) के गुआम में एंडरसन एयर फोर्स बेस पर आयोजित किया गया ।
=> पनडुब्बी रोधी युद्ध अभ्यास ‘सी ड्रैगन-24’ के चौथे संस्करण में भारतीय नौसेना के पी-8आई विमान ने भाग लिया ।
=> ‘सी ड्रैगन-24’ में भाग लेने वाले देश: भारत, जापान, दक्षिण कोरिया, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका ।
=> गुआम प्रशांत महासागर के पश्चिमी हिस्से में स्थित एक द्वीप है। यह द्वीप अमेरिका के अधीन है ।
P-8I विमान:
=> भारतीय नौसेना का P-8I लंबी दूरी का समुद्री सर्विलांस एयरक्राफ्ट है ।
=> यह एयरक्राफ्ट पनडुब्बी रोधी युद्धक विमान भी है।
=> यह P-8A पोसाइडन विमान का एक प्रकार है जिसे अमेरिका की बोइंग कंपनी ने बनाया है ।
=> भारतीय नौसेना इसकी पहली अंतरराष्‍ट्रीय ग्राहक थी। इस तरह के 12 एयरक्राफ्ट भारतीय नौसेना के पास हैं ।
=> P-8I विमान 907 किमी. प्रति घंटे की अधिकतम गति और 1,200 समुद्री मील से अधिक की दूरी तक के ऑपरेटिंग रेंज के साथ खतरों का पता लगा सकता है ।
भारतीय नौसेना:
=> भारतीय नौसेना की स्थापना 26 जनवरी 1950 को किया गया। यह केंद्रीय रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत कार्य करती है ।
=> नौसेनाध्यक्ष: एडमिरल आर. हरि कुमार
=> नौसेना दिवस: 4 दिसंबर
=> आदर्श वाक्य: ‘शं नो वरुणः’ अर्थात् ‘जल के देवता वरुण हमारे लिये शुभ हों ।’
(35) भारतीय नौसेना द्वारा आयोजित बहुपक्षीय नौसेना अभ्यास ‘मिलन-24’ का आयोजन निम्नलिखित में से कहाँ किया जाएगा ।
(a) अंडमान और निकोबार
(b) विशाखापत्तनम
(c) पुडुचेरी
(d) कोच्चि
Ans- b
=> भारतीय नौसेना का द्विवार्षिक बहुपक्षीय नौसेना अभ्यास ‘मिलन-24’ आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में 19 से 27 फरवरी 2024 तक आयोजित किया जायेगा । इसमें 50 से अधिक देशों को आमंत्रित किया गया है ।
=> इससे पहले इस अभ्यास का 11वां संस्करण 2022 में पूर्वी नौसेना कमान के तहत विशाखापत्तनम में आयोजित किया गया था। इसमें 39 देशों ने भाग लिया ।
=> द्विवार्षिक बहुपक्षीय नौसेना अभ्यास ‘मिलन’ की शुरुआत भारतीय नौसेना ने 1995 में अंडमान और निकोबार कमान में की थी ।
=> ‘मिलन’ वर्ष 1995 में लुक ईस्ट पॉलिसी के तहत चार देशों (इंडोनेशिया, सिंगापुर, श्रीलंका, थाईलैंड) की भागीदारी के साथ शुरू हुआ था ।
(36) ‘अभ्यास-अयुत्थाया’ निम्नलिखित में से किस देश की नौसेना के बीच पहला द्विपक्षीय समुद्री सैन्य अभ्यास है?
(a) भारत और बांग्लादेश
(b) भारत और श्रीलंका
(c) भारत और थाईलैंड
(d) भारत और जापान
Ans- c
=> भारतीय नौसेना (आईएन) और रॉयल थाई नौसेना (आरटीएन) के बीच पहला द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास 20 से 23 दिसंबर 2023 तक आयोजित किया गया था ।
=> भारत और थाईलैंड के बीच पहले द्विपक्षीय अभ्यास को ‘अभ्यास-अयुत्थाया’ नाम दिया गया है, जिसका शाब्दिक अर्थ है ‘अजेय’ या ‘अपराजेय’।
=> इस नौसेना एक्सरसाइज में स्वदेशी निर्मित भारतीय नौसेना के जहाज कुलिश और आईएन एलसीयू 56 ने भाग लिया ।
(37) _________ के तटरक्षकों ने चेन्नई तट पर संयुक्त अभ्यास ‘सहयोग काइजिन’ का आयोजन किया था?
(a) भारत और बांग्लादेश
(b) भारत और श्रीलंका
(c) भारत और थाईलैंड
(d) भारत और जापान
Ans- d
=> भारत और जापान के तटरक्षकों के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास, “सहयोग काइजिन” का 20वां संस्करण 8-12 जनवरी, 2024 तक चेन्नई के तट पर हिंद महासागर में आयोजित किया गया ।
=> इस युद्धाभ्यास में भारतीय तटरक्षक बल के 9 जहाज और छह एयरक्राफ्ट शामिल हुआ। वहीं जापान तटरक्षक बल का जहाज याशिमा इस युद्धाभ्यास में शामिल हुआ ।
=> भारत और जापान के तटरक्षक बलों के बीच “सहयोग-काइजिन” युद्धाभ्यास को लेकर साल 2006 में समझौता हुआ था। इसके बाद से लगातार दोनों देश इस युद्धाभ्यास को करते हैं ।
=> इस युद्धाभ्यास का उद्देश्य समुद्र में फंसे लोगों की खोज करना और उन्हें बचाना है। यह कर्मियों को यह भी सिखाता है कि समुद्री डकैतों और प्रदूषण के मुद्दों से कैसे निपटा जाए ।
(38) हाल ही में भारतीय नौसेना में शामिल हुआ पहला स्वदेशी स्टारलाइनर ड्रोन कौन-सा है?
(a) भारत
(b) एंटी-स्वार्म
(c) दृष्टि 10
(d) कैट्स वॉरियर
Ans- c
=> दृष्टि 10 इजरायली रक्षा फर्म एल्बिट सिस्टम्स के सहयोग से अदानी डिफेंस और एयरोस्पेस द्वारा विकसित किया गया है ।
=> भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल आर. हरि कुमार ने 10 जनवरी 2024 को हैदराबाद के अदानी एयरोस्पेस पार्क में आयोजित एक समारोह में पहले स्वदेश निर्मित ‘दृष्टि 10’ का अनावरण किया ।
(39) ‘एक्सरसाइज डेजर्ट नाइट-24’ भारतीय वायु सेना और निम्नलिखित में से किस देश की वायु सेना के बीच एक संयुक्त सैन्य हवाई अभ्यास है?
(a) फ्रांस और यूएई
(b) यूएई और जापान
(c) फ्रांस और अमेरिका
(d) अमेरिका और जापान
Ans- a
=> भारतीय वायु सेना (आईएएफ) ने 23 जनवरी 2024 को ‘एक्सरसाइज डेजर्ट नाइट-24’ का आयोजन किया ।
=> ‘एक्सरसाइज डेजर्ट नाइट-24’ भारत, फ्रांस और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बीच एक संयुक्त सैन्य अभ्यास है ।
=> इस संयुक्त सैन्य हवाई अभ्यास में भारतीय वायु सेना (IAF), फ्रांसीसी वायु और अंतरिक्ष बल (FASF) और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) वायु सेना ने भाग लिया ।
=> यह अभ्यास अरब सागर के ऊपर हुआ ।
=> अभ्यास के दौरान जहां फ्रांस की तरफ से राफेल लड़ाकू विमान और एक मल्टी रोल टैंकर ट्रांसपोर्ट विमान, संयुक्त अरब अमीरात की तरफ से एफ -16 लड़ाकू विमान, वहीं भारत की तरफ से सुखोई-30 एमकेआई, मिग-29, जगुआर, एडब्ल्यूएसीएस, सी-130-जे और हवा से हवा में ईंधन भरने वाला विमान ने हिस्सा लिया ।
(40) जनवरी 2024 में भारतीय वायु सेना में शामिल ‘अस्त्र मार्क-I मिसाइल’ का निर्माता कौन है?
(a) भारत इलेक्ट्रिक लिमिटेड
(b) ऑर्डिनेंस फैक्ट्री बोर्ड
(c) भारत डायनेमिक्स लिमिटेड
(d) भारत आयुध अनुसंधान एवं विकास लिमिटेड
Ans- c
=> केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने 14 जनवरी 2024 को ‘अस्त्र मार्क-I मिसाइल’ को हरी झंडी दिखाकर भारतीय वायु सेना में शामिल किया ।
=> यह मिसाइल रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा विकसित और भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (बीडीएल) द्वारा निर्मित है ।
=> यह भारत की पहली स्वदेश निर्मित दृश्य सीमा से परे हवा-से-हवा में मार करने वाली मिसाइल है एवं इसकी रेंज करीब 110 किलोमीटर है ।
(41) राजस्थान के थार रेगिस्तान में (2-15 जनवरी 2024 तक) ________ के बीच में संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘डेजर्ट साइक्लोन-2024’ आयोजित किया गया था ।
(a) भारत और बांग्लादेश
(b) भारत और श्रीलंका
(c) भारत और थाईलैंड
(d) भारत और यूएई
Ans- d
=> भारत-यूएई संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘डेजर्ट साइक्लोन’ के पहले संस्करण में 45 कर्मियों वाली यूनाइटेड अरब अमीरात लैंड फोर्सेज की टुकड़ी ने भाग लिया ।
=> यूएई दल का प्रतिनिधित्व जायद फर्स्ट ब्रिगेड के सैनिकों द्वारा किया गया जबकि 45 कर्मियों वाली भारतीय सेना की टुकड़ी का प्रतिनिधित्व मुख्य रूप से मैकेनाइज्ड इन्फैंट्री रेजिमेंट की एक बटालियन द्वारा किया गया ।
=> यह अभ्यास 2 से 15 जनवरी 2024 तक महाजन, राजस्थान में आयोजित किया गया ।
=> अभ्यास का उद्देश्य यूनाइटेड नेशन्स चार्टर ऑन पीस कीपिंग ऑपरेशंस के चैप्टर VII के तहत रेगिस्तानी/अर्ध रेगिस्तानी इलाके में निर्मित क्षेत्र (एफआईबीयूए) में लड़ाई सहित उप-पारंपरिक संचालन में अंतर-संचालनीयता को बढ़ाना है।
भारत-यूएई संयुक्त सैन्य अभ्यास:
=> भारत और यूएई का पहला संयुक्त वायुसेना अभ्यास सितंबर 2008 में अबू धाबी के अल धफरा बेस पर आयोजित किया गया था ।
=> भारत, फ्रांस और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बीच ‘समुद्री साझेदारी अभ्यास’ का पहला संस्करण 7 जून 2023 को ओमान की खाड़ी में किया गया था ।
=> भारतीय नौसेना और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) नौसेना के बीच नौसैनिक अभ्यास ‘ज़ायद तलवार’ 8-11 अगस्त 2023 तक पोर्ट रशीद, दुबई में आयोजित किया गया था ।
(42) भारतीय सेना ने संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘सदा तनसीक’ का आयोजन किस देश के साथ किया?
(a) सऊदी अरब
(b) कतर
(c) मलेशिया
(d) ओमान
Ans- a
=> भारत-सऊदी अरब संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘साडा तनसीक’ (SADA TANSEEQ) के पहले संस्करण का आयोजन राजस्थान के महाजन में किया गया। यह संयुक्त सैन्य अभ्यास 29 जनवरी से 10 फरवरी 2024 तक चली ।
=> 45 रक्षा कर्मियों वाले सऊदी अरब के सैन्य दल का नेतृत्व रॉयल सऊदी लैंड फोर्सेस द्वारा किया गया वही भारतीय सेना की टुकड़ी में भी 45 सैन्यकर्मी शामिल थे, जिनका प्रतिनिधित्व ब्रिगेड ऑफ द गार्ड्स (मैकेनाइज्ड इन्फैंट्री) की एक बटालियन द्वारा द्वारा किया गया ।
(43) भारतीय सेना अपने सैन्य इतिहास को संरक्षित करने के लिए कौनसा प्रोजेक्ट प्रारंभ किया है?
(a) प्रोजेक्ट रक्षक
(b) प्रोजेक्ट हिस्ट्री
(c) प्रोजेक्ट गुडविल
(d) प्रोजेक्ट शौर्य संकलन
Ans- d
=> ‘प्रोजेक्ट शौर्य संकलन’ के तहत भारतीय सेना ने लगभग 700 घंटे के ऑडियो विजुअल और 11 लाख पन्नों के रिकॉर्ड को एकत्र किया है| ये रिकॉर्ड 1948 के जम्मू और कश्मीर संघर्ष, 1961 के गोवा मुक्ति (ऑपरेशन विजय) और 1965 और 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्धों से संबंधित हैं ।
(44) हाल ही में भारतीय सेना ने कौन-सा एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड मोबाइल इकोसिस्टम विकसित किया है?
(a) माया
(b) बॉस
(c) संभव
(d) वेला
Ans- c
=> भारतीय सेना ने चलते-फिरते त्वरित कनेक्टिविटी के साथ स्वदेशी रूप से विकसित “एंड-टू-एंड सुरक्षित मोबाइल इकोसिस्टम विकसित किया है, जिसे ‘संभव (SAMBHAV) (सिक्योर आर्मी मोबाइल भारत वर्जन) नाम दिया गया है ।
=> इसे शिक्षा और उद्योग के राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्रों के सहयोग से विकसित किया गया है ।
=> यह स्वदेशी रूप से विकसित सिक्योर, एंड-टू-एंड मोबाइल इकोसिस्टम है। जिसका विकास 5G-टेक्नोलॉजी पर किया गया है ।
(45) रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने नई पीढ़ी की ‘AKASH-NG’ मिसाइल का सफल परीक्षण कहाँ किया है?
(a) राजस्थान
(b) तमिलनाडु
(c) महाराष्ट्र
(d) ओडिशा
Ans- d
=> रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने 12 जनवरी 2024 को ओडिशा के तट पर चांदीपुर से एकीकृत परीक्षण रेंज (आईटीआर), से नई पीढ़ी की आकाश (AKASH-NG) मिसाइल का सफल उड़ान परीक्षण किया ।
=> यह टेस्टिंग बहुत कम ऊंचाई पर हाई स्पीड वाले मानवरहित एयर टारगेट पर की गयी. आकाश नई पीढ़ी की ‘सतह से हवा’ (Surface-to-Air) में मार करने वाली मिसाइल रक्षा प्रणाली है ।
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO)
=> डीआरडीओ का स्थापना वर्ष – 1958
=> डीआरडीओ का मुख्यालय – नई दिल्ली
(46) भारतीय रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) द्वारा लॉन्च ‘उग्रम’ का संबंध किससे है?
(a) ड्रोन
(b) ग्रेनेड
(c) टारपीडो
(d) असॉल्ट राइफल
Ans- d
=> भारतीय रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने ‘उग्राम’ नाम से एक स्वदेशी असॉल्ट राइफल लॉन्च की है ।
=> इसे डीआरडीओ की पुणे स्थित सुविधा आर्मामेंट रिसर्च एंड डेवलपमेंट एस्टेब्लिशमेंट (एआरडीई) और हैदराबाद स्थित निजी कंपनी डीवीपा आर्मर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग द्वारा विकसित किया गया है ।
=> यह  7.62x51mm कैलिबर की राइफल है जिसका वजन चार किलोग्राम से कम है एवं इसकी प्रभावी रेंज 500 मीटर है ।
(47) भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन- इसरो ने आंध्र प्रदेश में श्रीहरिकोटा से 1 जनवरी 2024 को ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान _________ से एक्स-रे पोलरीमीटर सैटेलाइट ‘एक्सपोसैट’ को सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया है?
(a) पीएसएलवी-सी57
(b) पीएसएलवी-सी58
(c) पीएसएलवी-सी59
(d) पीएसएलवी-सी56
Ans- b
=> 1 जनवरी 2024 को इसरो ने एक्स-रे पोलरीमीटर उपग्रह (एक्सपोसैट) को लांच किया ।
=> इसका उद्देश्य ‘कृष्ण विवर’ (ब्लैक होल) की जानकारी जुटाना है ।
=> यह पृथ्वी की निचली कक्षा (650 किलोमीटर) में स्थापित किया गया ।
=> इसे रॉकेट ‘पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल'(PSLV)C-58 से लॉन्च किया गया ।
=> PSLV का यह 60वां मिशन है ।
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO):
=> ISRO भारत सरकार के अंतरिक्ष विभाग के तहत एक अंतरिक्ष एजेंसी है, जिसका मुख्यालय कर्नाटक राज्य के बेंगलुरु शहर में है ।
=> पहले इसरो को भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष अनुसंधान समिति (इन्कोस्पार) के नाम से जाना जाता था, जिसे डॉ. विक्रम ए. साराभाई की दूरदर्शिता पर 1962 में भारत सरकार द्वारा स्थापित किया गया था ।
=> इसरो का गठन 15 अगस्त, 1969 को किया गया था तथा अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी का उपयोग करने के लिए विस्तारित भूमिका के साथ इन्कोस्पार की जगह ली। अंतरिक्ष विभाग की स्थापना हुई और 1972 में इसरो को अंतरिक्ष विभाग के तहत लाया गया ।
=> भारत का पहला उपग्रह, आर्यभट्ट, 19 अप्रैल 1975 को सोवियत संघ के रॉकेट की सहायता से अंतरिक्ष में छोड़ा गया था। इसका नाम महान गणितज्ञ आर्यभट्ट के नाम पर रखा गया था ।
=> 7 जून 1979 को भारत का दूसरा उपग्रह भास्कर जो 442 किलो का था, पृथ्वी की कक्षा में स्थापित किया गया ।
=> एसएलवी उपग्रह प्रक्षेपण यान-3 (एसएलवी-3) भारत द्वारा निर्मित पहला प्रायोगिक उपग्रह प्रक्षेपण यान था ।
=> 1980 में रोहिणी उपग्रह को भारत द्वारा निर्मित पहला प्रायोगिक उपग्रह प्रक्षेपण यान ‘एसएलवी-3’ द्वारा कक्षा में स्थापित किया गया था ।
(48) इसरो की वाणिज्यिक शाखा, ‘न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड’ (NSIL) ने इसरो के उपग्रह ‘जीसैट-20’ को किस रॉकेट से लॉन्च करने की घोषणा की है?
(a) फाल्कन-1
(b) फाल्कन-9
(c) लॉन्ग मार्च 5बी
(d) एरियन 6
Ans- b
=> इसरो के उपग्रह जीसैट-20 को स्पेसएक्स के फाल्कन-9 रॉकेट से लॉन्च करने की योजना है। इसके लिए स्पेसएक्स और इसरो की वाणिज्यिक शाखा NSIL में समझौता हुआ है ।
=> न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड (NSIL) की स्थापना 6 मार्च 2019 को हुई है ।
(49) भारत विश्व की सबसे बड़ी रेडियो टेलीस्कोप परियोजना, ‘स्कायर किलोमीटर एरे ऑब्ज़र्वेटरी (SKAO)’ में शामिल हुआ है, ‘SKAO’ को दक्षिण अफ्रीका और में स्थापित किया जाएगा ।
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) यूके
(c) कनाडा
(d) भारत
Ans- a
=> SKAO, खगोलीय घटनाओं का निरीक्षण और अध्ययन करने के लिए एक बड़ी इकाई के रूप में काम करेगी ।
=> SKAO के निर्माण में भाग लेने वाले कुछ देशों में यूके, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, कनाडा, चीन, फ्राँस, भारत, इटली और जर्मनी शामिल हैं ।
(50) हाल ही में अमेरिकी ‘सैन्य अंतरिक्ष यान ‘X-37B’ किसने लॉन्च किया है?
(a) नासा
(b) रोस्कोस्मोस
(c) इसरो
(d) स्पेसएक्स
Ans- d
=> अमेरिकी सैन्य अंतरिक्ष यान ‘X-37B’, बोइंग और लॉकहीड मार्टिन के संयुक्त उद्यम यूनाइटेड लॉन्च एलायंस द्वारा निर्मित अंतरिक्ष यान है जो एक छोटे अंतरिक्ष शटल जैसा दिखता है ।
=> इस अमेरिकी सैन्य अंतरिक्ष यान को स्पेसएक्स ने फ्लोरिडा में स्थित नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से ‘फाल्कन हैवी रॉकेट’ द्वारा लॉन्च किया है ।
(51) भारतीय नौसेना स्टाफ के उप प्रमुख के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) विनीत मैक्कार्टी
(b) अतुल आनंद
(c) पुनीत कुमार बहल
(d) दिनेश के. त्रिपाठी
Ans- d
=> वाइस एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी, एवीएसएम, एनएम ने 4 जनवरी, 2024 को नौसेना के उप प्रमुख का पदभार ग्रहण किया ।
=> इससे पूर्व वाइस एडमिरल दिनेश त्रिपाठी पश्चिमी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ के रूप में कार्यरत थे ।
=> वाइस एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी ने नौसेना स्टाफ के उप प्रमुख के रूप में कार्यरत वाइस एडमिरल संजय जे सिंह का स्थान लिया ।
भारतीय नौसेना:
=> भारतीय नौसेना की स्थापना 26 जनवरी 1950 को किया गया। यह केंद्रीय रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत कार्य करती है ।
=> नौसेनाध्यक्ष: एडमिरल आर. हरि कुमार
=> नौसेना दिवस: 4 दिसंबर
=> आदर्श वाक्य: ‘शं नो वरुणः’ अर्थात् ‘जल के देवता वरुण हमारे लिये शुभ हों ।’
(52) भारतीय नौसेना में ‘नौसेना संचालन महानिदेशक’ के रूप में किसे नियुक्त किया गया?
(a) वाइस एडमिरल राजेश पेंढारकर
(b) वाइस एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी
(c) वाइस एडमिरल अतुल आनंद
(d) वाइस एडमिरल ए. एन. प्रमोद
Ans- d
=> वाइस एडमिरल ए. एन. प्रमोद ने 15 जनवरी 2024 को नौसेना संचालन महानिदेशक (डीजीएनओ) के रूप में पदभार ग्रहण किया ।
=> वाइस एडमिरल ए. एन. प्रमोद ने नौसेना संचालन महानिदेशक के रूप में कार्यरत वाइस एडमिरल अतुल आनंद का स्थान लिया ।
(53) निम्नलिखित में से किसे नौसेना में ‘चीफ ऑफ मैटरियल’ के पद पर नियुक्त किया गया है?
(a) वाइस एडमिरल राजेश पेंढारकर
(b) वाइस एडमिरल अतुल आनंद
(c) वाइस एडमिरल किरण देशमुख
(d) वाइस एडमिरल ए. एन. प्रमोद
Ans- c
=> वाइस एडमिरल किरण देशमुख 01 जनवरी 2024 को ‘चीफ ऑफ मैटरियल’ के रूप में कार्यभार ग्रहण किया ।
=> वाइस एडमिरल किरण देशमुख ने चीफ ऑफ मैटरियल के रूप में कार्यरत वाइस एडमिरल संदीप नैथानी का स्थान लिया ।
(54) पूर्वी नौसेना कमान के चीफ स्टाफ ऑफिसर (ऑपरेशन) के रूप में किसे नियुक्त किया गया?
(a) शांतनु झा
(b) अजय अरोड़ा
(c) राजेन्द्र शेरगिल
(d) विनय सिन्हा
Ans- a
=> रियर एडमिरल शांतनु झा को पूर्वी नौसेना कमान के मुख्यालय में चीफ स्टाफ ऑफिसर (ऑपरेशन) के रूप में नियुक्त किया गया है ।
=> शांतनु झा राष्ट्रीय रक्षा अकादमी से स्नातक और नेविगेशन एवं दिशा विशेषज्ञ हैं ।
=> पूर्वी नौसेना कमान भारतीय नौसेना की तीन कमांड-स्तरीय सेंटर में से एक है। इसका मुख्यालय विशाखापत्तनम, आंध्र प्रदेश में है ।
(55) निम्नलिखित में से किसे ‘भारतीय नौसेना अकादमी’ के कमांडेंट के पद पर नियुक्त किया गया है?
(a) वाइस एडमिरल विनीत मैक्कार्टी
(b) वाइस एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी
(c) वाइस एडमिरल अतुल आनंद
(d) वाइस एडमिरल ए. एन. प्रमोद
Ans- a
=> वाइस एडमिरल विनीत मैक्कार्टी ने 15 जनवरी 2024 को भारतीय नौसेना अकादमी के कमांडेंट के रूप में पदभार ग्रहण किया ।
=> वाइस एडमिरल विनीत मैक्कार्टी ने भारतीय नौसेना अकादमी के कमांडेंट के पद पर कार्यरत वाइस एडमिरल पुनीत कुमार बहल का स्थान लिया ।
भारतीय नौसेना अकादमी:
=> यह भारतीय नौसेना का एक अत्याधुनिक प्रशिक्षण केंद्र है जिसे एनएवीएसी भी कहा जाता है ।
=> यह दक्षिण भारत के केरल राज्य के कन्रूर जिले के एझिमाला में स्थित है ।
=> यह एशिया की सबसे बड़ी नौसेना अकादमी है ।
=> स्थापना: 8 जनवरी 2009
=> आदर्श वाक्य: विद्या अमृतं अश्नुते
(56) जनवरी 2024 में सशस्त्र सीमा बल (SSB) के महानिदेशक (DG) के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) दलजीत सिंह चौधरी
(b) सुजॉय लाल थाओसेन
(c) संजय अरोड़ा
(d) रश्मि शुक्ला
Ans- a
=> कार्मिक मंत्रालय द्वारा 18 जनवरी 2024 को जारी आदेश के अनुसार दलजीत सिंह चौधरी को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) का नया महानिदेशक नियुक्त किया गया है ।
=> दलजीत सिंह चौधरी उत्तर प्रदेश कैडर के 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी है ।
=> अब तक भारतीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के विशेष महानिदेशक के रूप में कार्यरत दलजीत सिंह चौधरी, एसएसबी (SSB) के 25वें प्रमुख हैं ।
=> दलजीत सिंह चौधरी ने वर्तमान महानिदेशक अनीश दयाल सिंह (अतिरिक्त प्रभार) की जगह ली ।
सशस्त्र सीमा बल के बारे में:
=> सशस्त्र सीमा बल भारत-नेपाल और भारत-भूटान सीमा की रक्षा करती है ।
=> सशस्त्र सीमा बल की स्थापना 1962 के भारत-चीन युद्ध के बाद 1963 में की गई थी ।
=> सशस्त्र सीमा बल को 1963 में विशेष सेवा निकाय के रूप में बनाया गया था जिसे 1966 में विशेष सेवा ब्यूरो का नाम दिया गया था और बाद में 2003 में इसका नाम बदलकर सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) कर दिया गया था ।
=> 2014 में, भारत सरकार ने SSB में लड़ाकू अधिकारियों के रूप में महिलाओं की भर्ती को मंजूरी दी ।
=> यह गृह मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण के तहत पांच केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में से एक है ।
=> आदर्श वाक्य: सेवा, सुरक्षा और भाईचारा
=> मुख्यालय: नई दिल्ली
(57) केंद्र सरकार ने रक्षा मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव और महानिदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया है?
(a) समीर कुमार सिन्हा
(b) रवींद्र कुमार त्यागी
(c) दलजीत सिंह चौधरी
(d) इंद्रमणि पांडे
Ans- a
=> केंद्र सरकार ने हाल ही में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी समीर कुमार सिन्हा को रक्षा मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव और महानिदेशक (अधिग्रहण) के रूप में नियुक्त किया है ।
=> 1994 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी सिन्हा इससे से पहले अपने असम-मेधालय कैडर में कार्यरत थे ।
(58) हाल ही में पावर ग्रिड कॉरपोरेशन के नए अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) पद पर किसे नियुक्त किया गया है?
(a) प्रमोद कुमार
(b) अरविंद पनगढ़िया
(c) रवींद्र कुमार त्यागी
(d) अंशुला कांत
Ans- c
=> पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन के नए अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) के रूप में रवींद्र कुमार त्यागी को नियुक्त किया गया है ।
=> रवींद्र कुमार त्यागी ने श्रीकांत कांदिकुप्पा का स्थान लिया है ।
=> पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय के स्वामित्व वाला केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है ।
(59) अग्निशमन सेवा, नागरिक सुरक्षा और होम गार्ड के महानिदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) रवींद्र कुमार त्यागी
(b) निधि सक्सेना
(c) विवेक श्रीवास्तव
(d) इंद्रमणि पांडे
Ans- c
=> केन्द्रीय कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने हाल ही में अग्निशमन सेवा, नागरिक सुरक्षा और होम गार्ड के महानिदेशक के रूप में गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी विवेक श्रीवास्तव की नियुक्ति की है ।
=> अग्निशमन सेवा, नागरिक सुरक्षा और होम गार्ड गृह मंत्रालय के तहत कार्य करता है ।
=> अग्निशमन सेवा, नागरिक सुरक्षा और होम गार्ड के महानिदेशक की भूमिका संभालने से पहले विवेक श्रीवास्तव इंटेलिजेंस ब्यूरो में विशेष निदेशक के पद पर कार्यरत थे ।
(60) IPS रश्मि शुक्ला निम्नलिखित में से किस राज्य की पहली महिला पुलिस महानिदेशक (DGP) नियुक्त हुई है?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) महाराष्ट्र
(c) असम
(d) बिहार
Ans- b
=> IPS रश्मि शुक्ला महाराष्ट्र की पहली महिला पुलिस महानिदेशक (DGP) नियुक्त हुई है ।
(61) उत्तर प्रदेश सरकार ने किस महिला क्रिकेटर को यूपी पुलिस में डीएसपी के पद पर नियुक्त किया है?
(a) दीप्ति शर्मा
(b) शेफाली वर्मा
(c) ऋचा घोष
(d) राजेश्वरी गायकवाड़
Ans- a
=> भारतीय स्टार महिला क्रिकेटर दीप्ति शर्मा को यूपी पुलिस में डीएसपी के पद पर नियुक्त किया गया है ।
=> मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ज्वाइनिंग लेटर के साथ दीप्ति शर्मा को 3 करोड़ का चेक भी प्रदान किया । आगरा के रहने वाली दीप्ति ने एशियन गेम्स में भारत को स्वर्ण पदक दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी ।
=> दिसंबर 2023 में, दीप्ति शर्मा पहली बार आईसीसी ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ का अवार्ड जीती थी ।
(62) केंद्र सरकार ने 16वें वित्त आयोग का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया है?
(a) अरविंद पनगढ़िया
(b) नंद किशोर सिंह
(c) बीवीआर सुब्रमण्यम
(d) ऋत्विक रंजनम पांडे
Ans- a
=> केंद्र सरकार ने नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया को 16वें वित्त आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया । वहीं आईएएस अधिकारी ऋत्विक रंजनम पांडे को आयोग का सचिव नियुक्त किया गया है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 16वें वित्त आयोग को मंजूरी दी थी ।
वित्त आयोग
=> वित्त आयोग का गठन भारत के संविधान के अनुच्छेद 280 के तहत किया जाता है ।
=> भारत के राष्ट्रपति प्रत्येक 5 वर्ष में वित्त आयोग का गठन करते हैं ।
=> वित्त आयोग के सदस्यों की योग्यता का निर्धारण भारत की संसद द्वारा किया जाता है ।
=> वित्त आयोग के अध्यक्ष भारत के राष्ट्रपति को अपनी रिपोर्ट सौंपते हैं ।
=> रचना: अध्यक्ष और 4 सदस्य।
=> प्रथम आयोग की स्थापना 1951 में हुई थी। के.सी नेयोगी उस समय अध्यक्ष थे ।
=> नंद किशोर सिंह 15वें वित्त आयोग के अध्यक्ष थे ।
(63) निम्नलिखित में से किसे हाल ही में ‘सुप्रीम कोर्ट कानूनी सेवा समिति’ का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?
(a) न्यायमूर्ति संजय करोल
(b) न्यायमूर्ति संदीप मेहता
(c) न्यायमूर्ति बी. आर. गवई
(d) न्यायमूर्ति ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह
Ans- c
=> सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश, न्यायमूर्ति बी. आर. गवई को राष्ट्रीय कानूनी सेवा प्राधिकरण (NALSA) द्वारा 29 दिसंबर, 2023 को ‘सुप्रीम कोर्ट कानूनी सेवा समिति (Supreme Court Legal Services Committee – SCLSC)’ के अध्यक्ष के रूप में नामित किया गया ।
=> न्यायमूर्ति बी. आर. गवई ने सीनियर न्यायमूर्ति संजीव खन्ना का स्थान लिया है ।
सुप्रीम कोर्ट कानूनी सेवा समिति:
=> विधिक सेवा समिति का विचार सबसे पहले 1950 के दशक में आया था, वर्ष 1980 में तत्कालीन SC के न्यायाधीश न्यायमूर्ति पी.एन. भगवती की अध्यक्षता में राष्ट्रीय स्तर पर एक समिति की स्थापना की गई थी ।
=> SCLSC का गठन शीर्ष अदालत के अधिकार क्षेत्र के तहत आने वाले मामलों में “समाज के कमज़ोर वर्गों को मुफ्त और सक्षम कानूनी सेवाएँ” प्रदान करने के लिये विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम, 1987 की धारा 3A के तहत किया गया था ।
=> SCLSC में एक अध्यक्ष तथा CJI द्वारा नामित नौ सदस्य शामिल होते हैं। समिति CJI के परामर्श से केंद्र द्वारा निर्धारित अधिकारियों तथा अन्य कर्मचारियों की नियुक्ति कर सकती है ।
(64) हाल ही में ‘नेशनल एसेट्स रिकंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड (NARCL)’ के प्रबंध निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) सुनील बर्थवाल
(b) नंद किशोर सिंह
(c) बीवीआर सुब्रमण्यम
(d) पी. संतोष
Ans- d
=> केनरा बैंक के मुख्य महाप्रबंधक पी संतोष को नेशनल एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी (NARCL) के नए प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है ।
=> पी. संतोष ने नटराजन सुंदर का स्थान लिया है ।
=> केनरा बैंक 10 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी के साथ NARCL का प्रायोजक बैंक है । सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक NARCL के प्रमुख शेयरधारक हैं ।
=> एनएआरसीएल एक सरकारी यूनिट है इसकी स्थापना साल 2021 में की गयी थी ।
(65) हाल ही में बिम्सटेक महासचिव पद पर नियुक्त होने वाले पहले भारतीय अधिकारी कौन है?
(a) अजय बंग्गा
(b) शांतनु झा
(c) इंद्रमणि पांडे
(d) विक्रम सेठी
Ans- c
=> इंद्रमणि पांडे बिम्सटेक महासचिव के रूप में कार्यरत भूटान के तेनजिन लेकफेल का स्थान लेंगे ।
=> बिम्सटेक 7 देशों का एक क्षेत्रीय संगठन है, जिसमें दक्षिण एशिया के पांच देश-भारत, बांग्लादेश, भूटान, नेपाल, श्रीलंका और दक्षिण-पूर्व एशिया के दो देश-म्यांमार और थाईलैंड शामिल हैं ।
=> बिम्सटेक का गठन वर्ष 1997 में किया गया था। इसका सचिवालय बांग्लादेश की राजधानी ढाका में है ।
(66) 1 जनवरी 2024 को नादिया कैल्विनो जो ‘यूरोपीय निवेश बैंक’ की अध्यक्ष बनने वाली पहली महिला है वह किस देश की रहने वाली है?
(a) जर्मनी
(b) फ्रांस
(c) इटली
(d) स्पेन
Ans- d
=> नादिया कैल्विनो ने वर्नर होयर का स्थान लिया, जो 2012 से बैंक के अध्यक्ष थे ।
=> कैल्विनो ने पहले जुलाई 2021 तक स्पेन के पहले उप प्रधान मंत्री का पद संभाला था और 2018 से दिसंबर 2023 तक अर्थव्यवस्था मंत्री के रूप में भी कार्य किया था ।
=> यूरोपियन निवेश बैंक (EIB) के उपाध्यक्ष – एम्ब्रॉइस फेयोल
यूरोपियन निवेश बैंक (EIB)
=> यूरोपीय निवेश बैंक (ईआईबी) यूरोपीय संघ का निवेश बैंक है और इसका स्वामित्व 27 सदस्य देशों के पास है। यह दुनिया का सबसे बड़ा बहुपक्षीय वित्तीय संस्थान है ।
=> EIB की स्थापना वर्ष 1958 में रोम की संधि के अस्तित्व में आने के बाद ब्रुसेल्स में हुई थी ।
=> वर्ष 1968 में इसका मुख्यालय ब्रुसेल्स से लक्जमबर्ग स्थानांतरित किया गया ।
(67) संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा अफगानिस्तान में शांति के लिए किसे विशेष दूत बनाया गया है?
(a) अब्दुल्ला शाहिद
(b) तिजानी मुहम्मद-बंदे
(c) हामिद करजई
(d) वोल्कन बोजकिर
Ans- c
=> अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा अफगानिस्तान में शांति के लिए विशेष दूत बनाया गया है ।
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद:
=> सुरक्षा परिषद की स्थापना 1945 में संयुक्त राष्ट्र चार्टर द्वारा की गई थी। यह संयुक्त राष्ट्र के छह प्रमुख अंगों में से एक है ।
=> संयुक्त राष्ट्र के अन्य 5 अंग हैं – महासभा (UNGA), ट्रस्टीशिप काउंसिल, आर्थिक और सामाजिक परिषद, अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय और सचिवालय ।
=> महासचिव की नियुक्ति सुरक्षा परिषद की सिफारिश पर महासभा द्वारा की जाती है ।
=> UNSC और UNGA संयुक्त रूप से अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय के न्यायाधीशों का चुनाव करते हैं ।
=> UNSC का गठन 15 सदस्यों (5 स्थायी और 10 गैर-स्थायी) द्वारा किया गया है ।
=> सुरक्षा परिषद के पाँच स्थायी सदस्य अमेरिका, ब्रिटेन, फ्राँस, रूस और चीन हैं ।
(68) हाल ही में, भारत कितने वर्षों के लिए ‘संयुक्त राष्ट्र सांख्यिकी आयोग’ के सदस्य के रूप में अपना कार्यकाल शुरू किया है?
(a) 3 वर्ष
(b) 1 वर्ष
(c) 4 वर्ष
(d) 5 वर्ष
=> भारत ने ‘संयुक्त राष्ट्र सांख्यिकी आयोग’ के सदस्य के रूप में अपना 4 साल का कार्यकाल शुरू किया है ।
=> यह वैश्विक सांख्यिकीय प्रणाली का सर्वोच्च निकाय है ।
=> इसकी स्थापना साल 1947 में की गयी थी ।
=> इस आयोग में संयुक्त राष्ट्र के 24 सदस्य देश शामिल हैं। भारत आखिरी बार 2004 में सांख्यिकी आयोग का सदस्य बना था ।
(69) ‘मेघालय खेलों’ के 5वें संस्करण का उद्घाटन निम्नलिखित में से किसने किया ।
(a) नरेंद्र मोदी
(b) द्रौपदी मुर्मु
(c) अनुराग ठाकुर
(d) कॉनराड कोंगकल संगमा
Ans – b
=> राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने 15 जनवरी, 2024 को तुरा, मेघालय में ‘मेघालय खेलों’ के 5वें संस्करण का उद्घाटन किया ।
=> इन खेलों की शुरुआत साल 2001 में की गयी थी। इसके चौथे संस्करण का आयोजन साल 2022 में किया गया था ।
(70) स्कॉटलैंड के एडिनबर्ग में आयोजित गर्ल्स अंडर-19 स्पर्धा में ‘स्कॉटिश जूनियर ओपन स्क्वैश-2023’ का खिताब अनाहत सिंह ने फाइनल में किसे पराजित कर अपने नाम किया?
(a) नूर एल शेरबिनी
(b) रॉबिन मेक अल्पाइन
(c) निकोल एन डेविड
(d) सारा एलिजाबेथ फिट्ज-गेराल्ड
Ans- b
=> फाइनल मुकाबले में रॉबिन मैकअल्पाइन को 11-6, 11-1, 11-5 के अंतर से हराया । वहीं लड़कियों के अंडर-11 वर्ग में दिव्यांशी जैन उपविजेता रहीं ।
=> दिल्ली की स्क्वैश खिलाड़ी अनाहत सिंह ने हांगझोऊ में एशियन गेम्स 2023 में दो कांस्य पदक जीती हैं । वह अंडर-15 और अंडर-17 एशियाई चैंपियन भी हैं ।
(71) केन्या की महिला एथलीट _________ ने बार्सिलोना में कर्सा डेल्स नासोस रोड रेस में महिलाओं के 5 किमी दौड़ का विश्व रिकॉर्ड तोड़ा है ।
(a) विवियन चेरुइयोट
(b) लिलियन कासैट रेंगेरुक
(c) रूथ बोसिबोरी
(d) बीट्राइस चेबेट
Ans- d
=> केन्या की 23 वर्षीया महिला एथलीट बीट्राइस चेबेट ने 14 मिनट 13 सेकंड में 5 किमी की दौड़ पूरी की ।
=> उसने पूर्व रिकॉर्ड धारक इथियोपिया की एजेगेहु ताये को हराकर यह उपलब्धि हासिल की ।
=> एजेगेहु ताये 14:21 के समय के साथ दूसरे स्थान पर रहीं, जबकि केन्या की लिलियन कासैट रेंगेरुक 14:26 के समय के साथ तीसरे स्थान पर रहीं ।
(72) एशियाई मैराथन चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाला दूसरा भारतीय व्यक्ति कौन बना है?
(a) गोपी थोनाकल
(b) बेलियप्पा अप्पाचांगडा बो
(c) मान सिंह
(d) शिवनाथ सिंह
Ans- c
=> मान सिंह एशियाई मैराथन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले केवल दूसरे भारतीय पुरुष एथलीट बन गए है । 34 वर्षीय मान सिंह ने 2 घंटे, 14 मिनट और 19 सेकंड का समय लेकर स्वर्ण पदक जीता ।
=> 34 वर्षीय भारतीय मैराथन धावक ने चीन के हुआंग योंगझेंग को 65 सेकंड के अंतर से हरा दिया। किर्गिस्तान के तियापकीन इल्या 2 घंटे 18 मिनट 18 सेकेंड के साथ तीसरे स्थान पर रहे ।
=> गोपी थोनाकल वर्ष 2017 में एशियाई मैराथन चैंपियनशिप का खिताब जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष एथलीट थे ।

एशियाई मैराथन चैम्पियनशिप 2024 विजेता सूची
एशियाई मैराथन चैम्पियनशिप 2024 विजेता (पुरुष)
स्वर्ण पदक : मान सिंह  (भारत)
रजत पदक : हुआंग योंगझेंग  (चीन)
कांस्य पदक : इल्या व्लादिमीरोविच टायपकिन (किर्गिस्तान)
एशियाई मैराथन चैम्पियनशिप 2024 विजेता (महिला)
स्वर्ण पदक : गलबद्रख खिशिगसाईखान (मंगोलिया)
रजत पदक : गुलशनोई सतारोवा (किर्गिस्तान)
कांस्य पदक : ली यिंगमेई  (चीन)

एशियाई मैराथन चैम्पियनशिप
=> एशियाई मैराथन चैंपियनशिप एशियाई एथलीटों के लिए मैराथन रोड रनिंग में एक द्विवार्षिक अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता है। पहला एशियाई मैराथन चैम्पियनशिप 1973 में हुआ था ।
=> वर्ष 1973 और 1975 में एशियाई मैराथन चैंपियनशिप सिर्फ पुरुषों के लिए आयोजित की गईं थी ।
=> वर्ष 1985 में पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए आयोजित की गईं ।
=> वर्ष 1973 में पहला स्वर्ण पदक जीतने वाला पुरुष एथलीट ‘चो जे-ह्युंग’ था जो दक्षिण कोरिया का था ।
=> वर्ष 1985 में पहला स्वर्ण पदक जीतने वाली महिला एथलीट ‘आशा अग्रवाल’ थी जो भारत की थी ।
(73) हाल ही में अंटार्कटिक में सबसे तेज सोलो स्कीइंग का रिकॉर्ड किसने बनाया है?
(a) समीर शाह
(b) गीतिका कौल
(c) वीटा दानी
(d) हरप्रीत चंडी
Ans- d
=> अंटार्कटिक में सबसे तेज सोलो स्कीइंग का रिकॉर्ड हरप्रीत चंडी ने बनाया है ।
(74) भारत के पहले मल्टी-स्पोर्ट्स बीच गेम्स “द बीच गेम्स 2024” का आयोजन किस बीच पर किया गया?
(a) घोघला बीच
(b) नागोआ बीच
(c) जम्पोर बीच
(d) देवका बीच
Ans- a
=> गेम्स का आयोजन केंद्र शासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली एवं दमन और दीव के ब्लू फ्लैग प्रमाणित घोघला बीच पर किया गया ।
=> घोघला बीच दीव के मुख्य शहर से लगभग 15 किलोमीटर दूर घोघला गांव में स्थित है ।
द बीच गेम्स 2024:
=> बीच गेम्स, 2024 का आयोजन 4 से 11 जनवरी के बीच हुआ। इसका उद्घाटन केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा किया गया ।
=> इसमें 28 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 1,404 प्रतिभागियों ने विभिन्न आयु वर्गों में 8 खेलों में प्रतिभाग किया ।
=> इस प्रतियोगिता में कुल आठ खेलों (वॉलीबॉल, बीच बॉक्सिंग, बीच सॉकर, बीच कबड्डी, टग ऑफ वॉर, सी स्विमिंग, मलखंब, आदि।) का आयोजन किया गया ।
बीच गेम्स 2024 के परिणाम:
=> मध्य प्रदेश ने 7 स्वर्ण सहित कुल 18 पदकों के साथ पदक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया ।
=> महाराष्ट्र ने 3 स्वर्ण सहित 14 पदक जीते, वहीं तमिलनाडु, उत्तराखंड और मेजबान दादरा, नगर हवेली, दीव और दमन ने 12-12 पदक हासिल किए। असम ने 8 पदक जीते, जिनमें से 5 स्वर्ण पदक थे ।
=> लक्षद्वीप ने फाइनल में महाराष्ट्र को 5-4 से हराकर बीच सॉकर में स्वर्ण पदक हासिल किया ।
(75) मल्टी स्पोर्ट्स बीच गेम्स, 2024 का आयोजन केंद्र शासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली एवं दमन और दीव में हुआ इस प्रतियोगिता में कुल कितने खेल शामिल किया गया?
(a) 6
(b) 10
(c) 8
(d) 9
Ans- c
=> इस प्रतियोगिता में कुल आठ खेलों (वॉलीबॉल, बीच बॉक्सिंग, बीच सॉकर, बीच कबड्डी, टग ऑफ वॉर, सी स्विमिंग, मलखंब, आदि।) का आयोजन किया गया ।
(76) निम्नलिखित में से किस देश ने यूनाइटेड कप-2024 जीता है?
(a) पोलैंड
(b) फ्रांस
(c) जर्मनी
(d) ऑस्ट्रेलिया
Ans- c
=> 8 जनवरी, 2024 को सिडनी, ऑस्ट्रेलिया में यूनाइटेड कप के फाइनल में जर्मनी की लौरा सीजमंड और अलेक्जेंडर ज्वेरेव ने पोलैंड की इगा स्वियाटेक और ह्यूबर्ट हर्काज़ को 2-1 से हराकर यूनाइटेड कप 2024 का खिताब जीत लिया ।
=> यूनाइटेड कप एक मिश्रित टेनिस टूर्नामेंट है, जिसमें 18 देशों की टीमें भाग लेती हैं ।
=> पहला आयोजन दिसंबर 2022 से जनवरी 2023 तक आयोजित किया गया था । यह आयोजन ऑस्ट्रेलियन ओपन की अगुवाई में 11 दिनों तक कई ऑस्ट्रेलियाई शहरों में खेला जाता है ।
(77) निम्नलिखित में से किस भारतीय खिलाड़ी ने ‘ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट 2024’ में शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी को हराकर इतिहास रचा?
(a) रमेश कृष्णन
(b) सुमित नागल
(c) जयदीप मुखर्जी
(d) गौस मोहम्मद
Ans- b
=> भारत के सुमित नागल ने कजाकिस्तान के एलेक्जेंडर बुब्लिक को हराकर पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रवेश किया ।
=> विश्‍व रैंकिंग में 137वें नंबर के खिलाड़ी सुमित ने टूर्नामेंट के पहले दौर में 27वीं वरीयता प्राप्‍त खिलाड़ी बुब्लिक को सीधे सेटों में 6-4, 6-2, 7-6 से हराया ।
=> 34 वर्ष के बाद किसी ग्रैंड स्लैम में भारतीय पुरुष सिंगल्स खिलाड़ी की किसी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी पर यह पहली जीत है । इससे पहले, रमेश कृष्णन ने 1989 के ऑस्ट्रेलियन ओपन में मैट्स विलेंडर को हराया था ।
ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट 2024:
=> ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 एक ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट है। इसका आयोजन 14 जनवरी से 28 जनवरी 2024 तक मेलबर्न पार्क में किया गया ।
=> यह ऑस्ट्रेलियन ओपन का 112वां संस्करण है और 2024 का पहला बड़ा संस्करण है ।
=> टूर्नामेंट में पेशेवर खिलाड़ियों के लिए एकल, युगल और मिश्रित युगल स्पर्धाएं शामिल हैं ।
(78) निम्नलिखित में से किसने ‘ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट 2024’ का पुरुष युगल का खिताब जीता है?
(a) रोहन बोपन्ना, मैथ्यू एब्डेन
(b) रोहन बोपन्ना, सिमोन बोलेली
(c) एंड्रिया ववास्सोरी, मैथ्यू एब्डेन
(d) रिंकी हिजिकाटा, जेसन कुबलर
Ans- a
=> रोहन बोपन्ना और मैथ्यू एब्डेन की जोड़ी ने इटली के सिमोन बोलेली और एंड्रिया वावसोरी को 7-6 7-5 से हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 टेनिस टूर्नामेंट का पुरुष युगल का खिताब जीत लिया ।
=> इस जीत केस साथ ही बोपन्ना WTA रैंकिंग में अब विश्व के नंबर एक डबल्स खिलाड़ी एवं ग्रैंडस्लैम का खिताब जीतने वाले दुनिया के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए है ।

ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट 2024 विजेता सूची
पुरुष एकल वर्ग
विजेता : जैनिक सिनर (इटली)
उपविजेता : डेनियल मेदवेदेव (रूस)
महिला एकल वर्ग
विजेता : आर्यना सबालेंका (बेलारूस)
उपविजेता : झेंग क़िनवेन (चीनी)
पुरुष युगल वर्ग
विजेता : रोहन बोपन्ना (भारत), मैथ्यू एब्डेन (ऑस्ट्रेलिया)
उपविजेता : सिमोन बोलेली, एंड्रिया वावास्सोरी (इटली)
महिला युगल वर्ग
विजेता : हसिह सु-वेई (ताइवान), एलिस मर्टेंस(बेल्जियम)
उपविजेता : ल्यूडमिला किचेनोक (यूक्रेन),  जेएना ओस्टापेंको (लातविया)
मिश्रित युगल वर्ग
विजेता : हसिह सु-वेई (ताइवान), जान ज़िलिंस्की (पोलैंड)
उपविजेता : डेसिरा मैरी क्रॉस्ज़िक (अमेरिका), नील स्कूपस्की (यूनाइटेड किंगडम)

(79) शी युकी ने _______ को हराकर ‘इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट, 2024’ में पुरुष एकल फाइनल जीता ।
(a) ली च्युक यीयू
(b) एंडर्स एंटोनसेन
(c) कुनलावुत विटिडसार्न
(d) सेओ सेउंग-जे
Ans- a
=> इंडिया ओपन 2024 का फाइनल नई दिल्ली के केडी जाधव इंडोर स्टेडियम में खेला गया था ।
=> शी युकी ने ली च्युक यीयू को 23-21, 21-17 से हराकर दूसरी बार इंडिया ओपन जीता ।
=> शी युकी एक चीनी बैडमिंटन खिलाड़ी हैं ।
=> शी युकी ने 2018 में पहली बार इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट जीता था ।

इंडिया ओपन 2024 विजेता सूची
पुरुष एकल वर्ग
विजेता : शी युकी (चीनी)
उपविजेता : ली च्युक यीयू (हांगकांग)
महिला एकल वर्ग
विजेता : ताई त्ज़ु यिंग (ताईवान)
उपविजेता : चेन युफेई (चीनी)
पुरुष युगल वर्ग
विजेता : कांग मिन ह्युक, सियो सेउंग जे (दक्षिण कोरिया)
उपविजेता : सात्विकसाईराज, चिरागशेट्टी (भारत)
महिला युगल वर्ग
विजेता : मायू मात्सूमोटो, वकाना नागाहरा (जापान)
उपविजेता : झांग शक्सियान, झेंग यू (चीनी)
मिश्रित वर्ग
विजेता : डेचापोल पुअवारानुक्रोह, सपसिरी तेरत्तनाचाई (थाईलैंड)
उपविजेता :  जियांग जेनबैंग, वेई याक्सिन (चीनी)

बैडमिंटन :
=> इंडिया ओपन एक वार्षिक बैडमिंटन कार्यक्रम है जो 2008 से भारत में आयोजित किया जा रहा है और यह एक BWF वर्ल्ड टूर सुपर 750 अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट है ।
=> भारतीय बैडमिंटन संघ की स्थापना 1934 में हुई थी। इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है ।
=> अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन महासंघ (IB) की स्थापना 1934 में हुई थी। बाद में इसका नाम बदलकर बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (BWF) कर दिया गया। इसका मुख्यालय मलेशिया के कुआलालंपुर में है ।
(80) निम्नलिखित में से किस देश ने ‘FIH हॉकी5s महिला विश्व कप 2024’ का पहला संस्करण जीता?
(a) न्यूज़ीलैंड
(b) भारत
(c) नीदरलैंड
(d) उरुग्वे
Ans- c
=> ‘FIH हॉकी5s महिला विश्व कप 2024’ का पहला संस्करण ओमान की राजधानी मस्कट में 24 जनवरी से 27 जनवरी के बीच आयोजित किया गया। इसमें कुल 16 टीमों ने भाग लिया ।
=> नीदरलैंड ने भारत को फाइनल मुकाबले में 7-2 से हराकर स्वर्ण पदक जीता।
=> भारतीय महिला हॉकी टीम कप्तान – रजनी एतिमारपु (गोलकीपर), उपकप्तान – महिमा चौधरी

‘FIH हॉकी5s महिला विश्व कप 2024’ विजेता सूची
स्वर्ण पदक विजेतानीदरलैंड
रजत पदक विजेताभारत
कांस्य पदक विजेतापोलैंड
महिला चैलेंजर ट्रॉफी विजेतासंयुक्त राज्य अमेरिका
महिला चैलेंजर ट्रॉफी उपविजेतानामीबिया
सर्वश्रेष्ठ गोलकीपरमार्ता कुचारस्का (पोलैंड)
सर्वश्रेष्ठ जूनियर खिलाड़ीदीपिका सोरेंग (भारत)
शीर्ष स्कोररटेरेसा वियाना (उरुग्वे) कुल गोल-19
सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ीनूर दे बात (नीदरलैंड)

(81) ISSF विश्व कप 2024 में पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग स्पर्धा में किसने स्वर्ण पदक जीता है?
(a) शिवा नरवाल
(b) सोलाज़ो डेनिलो डेनिस
(c) दिव्यांश सिंह पंवार
(d) कोवासेविक लज़ार
Ans- c
=> भारत के दिव्यांश सिंह पंवार ने काहिरा (24 JAN-1 FEB 2024) में ‘ISSF विश्व कप 2024’ में पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता ।

ISSF विश्व कप 2024:  10 मीटर एयर राइफल शूटिंग विजेता सूची
10 मीटर एयर राइफल शूटिंग (पुरुष)
स्वर्ण पदक : दिव्यांश सिंह पंवार (भारत)
रजत पदक : सोलाज़ो डेनिलो डेनिस
कांस्य पदक : कोवासेविक लज़ार
10 मीटर एयर राइफल शूटिंग (महिला)
स्वर्ण पदक : जानसेन अन्ना
रजत पदक : सोनम उत्तम मास्कर (भारत)
कांस्य पदक : स्टैंकीविक्ज़ एनेटा
10 मीटर एयर राइफल शूटिंग (मिश्रित टीम)
स्वर्ण पदक : मैकिंटोश सियोनैड और बेल डीन
रजत पदक : सोनम उत्तम मास्कर और अर्जुन बबूता (भारत)

(82) ISSF विश्व कप 2024 में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग स्पर्धा में किसने रजत पदक जीती है?
(a) अन्ना कोराकाकी
(b) अनुराधा देवी
(c) सोनम उत्तम मास्कर
(d) इरिना यूनुसमेतोवा
Ans- b
=> भारत के अनुराधा देवी ने काहिरा (24 JAN-1 FEB 2024) में ‘ISSF विश्व कप 2024’ में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग स्पर्धा में रजत पदक जीती ।

ISSF विश्व कप 2024:  10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग विजेता सूची
10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग (पुरुष)
स्वर्ण पदक : लिम होजिन
रजत पदक : सैमुअल डोनकोव
कांस्य पदक : स्ट्रौटमैनिस लॉरिस
10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग (महिला)
स्वर्ण पदक : अन्ना कोराकाकी
रजत पदक : अनुराधा देवी (भारत)
कांस्य पदक : इरिना यूनुसमेतोवा
10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग (मिश्रित टीम)
स्वर्ण पदक : रिदम सांगवान और उज्जवल मलिक (भारत)
रजत पदक : करापेटियन एल्मिरा और खल्घटयान बेनिक

(83) ISSF विश्व कप 2024 में पुरुषों की 50 मीटर एयर राइफल शूटिंग स्पर्धा में किसने कांस्य पदक जीता है?
(a) शिवा नरवाल
(b) सोलाजो डेनिलो डेनिस
(c) अखिल श्योराण
(d) जिरी प्रिवरात्स्की
Ans- c
=> भारत के अखिल श्योराण ने काहिरा (24 JAN-1 FEB 2024) में ‘ISSF विश्व कप 2024’ में पुरुषों की 50 मीटर एयर राइफल शूटिंग स्पर्धा में कांस्य पदक जीता ।

ISSF विश्व कप 2024:  50 मीटर एयर राइफल शूटिंग विजेता सूची
50 मीटर एयर राइफल शूटिंग (पुरुष)
स्वर्ण पदक : जिरी प्रिवरात्स्की
रजत पदक : रोमेन ऑफ्रेरे
कांस्य पदक: अखिल श्योराण (भारत)

महत्वपूर्ण तथ्य:
=> ‘ISSF विश्व कप 2024’ का आयोजन काहिरा में 24 जनवरी से 1 फरवरी 2024 तक किया गया ।
=> अंतर्राष्ट्रीय शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन द्वारा ‘ISSF विश्व कप’ की शुरुआत 1986 में की गई थी ।
=> शूटिंग को नियंत्रित करने वाली अंतरराष्ट्रीय संस्था – ISSF (इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन) का गठन साल 1907 में हुआ था ।
=> ISSF का मुख्यालय म्यूनिख , जर्मनी में है। वर्तमान अध्यक्ष – लुसियानो रॉसी
(84) निम्नलिखित में से किस महिला फुटबॉल खिलाड़ी ने ‘फीफा सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी’ का पुरस्कार 2023 जीती?
(a) ऐटाना बोनमती
(b) लिंडा कैसेडो
(c) जेनी हर्मोसो
(d) कैटालिना कोल
Ans- a
=> सर्वश्रेष्ठ फीफा फुटबॉल पुरस्कार का आयोजन 16 जनवरी 2024 को लंदन में किया गया ।
=> वर्ष 2023 के लिए ‘फीफा सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी’ का पुरस्कार स्पेन और बार्सिलोना की स्ट्राइकर ऐटाना बोनमाटी को दी गई ।

सर्वश्रेष्ठ फीफा फुटबॉल पुरस्कार 2023 विजेता सूची
सर्वश्रेष्ठ फीफा पुरुष खिलाड़ी
विजेता: लियोनेल मेसी
उपविजेता: एर्लिंग हालैंड
तीसरा स्थान: किलियन एमबाप्पे
सर्वश्रेष्ठ फीफा महिला खिलाड़ी
विजेता: ऐटाना बोनमाटी
उपविजेता: लिंडा कैसेडो
तीसरा स्थान: जेनी हर्मोसो
सर्वश्रेष्ठ फीफा पुरुष गोलकीपर
विजेता: एडरसन
उपविजेता: थिबाउट कोर्टोइस
तीसरा स्थान: यासीन बौनौ
सर्वश्रेष्ठ फीफा महिला गोलकीपर
विजेता: मैरी अर्प्स
उपविजेता: कैटालिना कोल
तीसरा स्थान: मैकेंज़ी अर्नोल्ड
सर्वश्रेष्ठ फीफा पुरुष कोच
विजेता: पेप गार्डियोला
उपविजेता: लुसियानो स्पैलेटी
तीसरा स्थान: सिमोन इंजाघी
सर्वश्रेष्ठ फीफा महिला कोच
विजेता: सरीना विगमैन
उपविजेता: एम्मा हेस
तीसरा स्थान: जोनाटन गिराल्डेज
फीफा पुस्कस पुरस्कार: गुइलहर्मे माद्रुगा
फीफा फेयर प्ले अवार्ड: ब्राजील की राष्ट्रीय टीम।
उत्कृष्ट कैरियर उपलब्धि के लिए फीफा विशेष पुरस्कार 2023 – मार्ता (महिला फुटबॉल में योगदान के लिए विशेष सम्मान)

(85) किस भारतीय पुरुष क्रिकेटर ने वर्ष (2019-20) का बीसीसीआई सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार जीता?
(a) अंशुमन गायकवाड़, रवि शास्त्री
(b) राजिंदर गोयल, फारुख इंजीनियर
(c) रवि शास्त्री, फारुख इंजीनियर
(d) कृष्णमाचारी श्रीकांत, पद्माकर शिवालकर
Ans- c
=> बीसीसीआई ने 23 जनवरी 2024 को हैदराबाद में नमन पुरस्कार समारोह में भारतीय क्रिकेटर फारुख इंजीनियर और रवि शास्त्री को कर्नल सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया ।
कर्नल सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड:
=> भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा भारतीय क्रिकेट में अद्वितीय योगदान देने वाले व्यक्तियों को दिया जाने वाला एक पुरस्कार है ।
=> पुरस्कार में ₹25 लाख का नकद पुरस्कार, एक ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र दिया जाता है।
=> इस पुरस्कार का नाम भारत के पहले टेस्ट क्रिकेट कप्तान कर्नल सीके नायडू (1895-1967) के नाम पर रखा गया है ।
=> लाला अमरनाथ इस पुरस्कार को पाने वाला पहला क्रिकेटर था जिसे 1994 में मिला था ।
=> शांता रंगास्वामी, सी.के. नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार प्राप्त करने वाली पहली महिला क्रिकेटर थी जिसे 2017 में दिया गया था ।
(86) किस भारतीय पुरुष क्रिकेटर ने वर्ष (2022-23) का बीसीसीआई पॉली उमरीगर पुरस्कार जीता?
(a) शुभमन गिल
(b) रविचंद्रन अश्चिन
(c) मोहम्मद शमी
(d) जसप्रीत बुमराह
Ans- a
=> बीसीसीआई ने 23 जनवरी 2024 को हैदराबाद में नमन पुरस्कार समारोह में भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल (2022-23), जसप्रीत बुमराह (2021-22), रविचंद्रन अश्चिन (2020-21), मोहम्मद शमी (2019-20) को सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर के लिए पॉली उमरीगर पुरस्कार से सम्मानित किया ।
पॉली उमरीगर पुरस्कार:
=> यह पुरस्कार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए भारतीय क्रिकेटरों को प्रदान किया जाता है ।
=> यह पुरस्कार 2007 में शुरू किया गया था, जिसके पहले प्राप्तकर्ता सचिन तेंदुलकर थे ।
=> पुरस्कार में ₹15 लाख का नकद पुरस्कार, एक ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र दिया जाता है ।
=> सर्वाधिक पॉली उमरीगर पुरस्कार पाने वाले खिलाड़ी विराट कोहली (5 बार)।
(87) ICC मेन्स टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर पुरस्कार 2023 किसको दिया गया है?
(a) पैट कमिंस
(b) उस्मान ख्वाजा
(c) विराट कोहली
(d) रचिन रविंद्र
Ans- b
=> ICC मेन्स टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर पुरस्कार 2023 उस्मान ख्वाजा को दिया गया है ।

आईसीसी अवॉर्ड 2023
आईसीसी पुरुष वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर पुरस्कार 2023विराट कोहली (भारत)
आईसीसी महिला वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर पुरस्कार 2023चमारी अटापट्टू (श्रीलंका)
आईसीसी पुरुष टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर पुरस्कार 2023उस्मान ख्वाजा (ऑस्ट्रेलिया)
आईसीसी पुरुष क्रिकेटर ऑफ द ईयर पुरस्कार 2023पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया)
आईसीसी महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर पुरस्कार 2023नेट साइवर-ब्रंट (इंग्लैंड)
आईसीसी पुरुष टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर पुरस्कार 2023सूर्यकुमार यादव (भारत)
आईसीसी महिला टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर पुरस्कार 2023हेली मैथ्यूज (वेस्टइंडीज)
आईसीसी पुरुष इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर पुरस्कार 2023रचिन रविंद्र (न्यूजीलैंड)
आईसीसी महिला इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर पुरस्कार 2023फोएबे लिचफील्ड (ऑस्ट्रेलिया)
आईसीसी महिला एसोसिएट क्रिकेटर ऑफ द ईयर पुरस्कार 2023बास डी लीडे (नीदरलैंड)
आईसीसी पुरुष एसोसिएट क्रिकेटर ऑफ द ईयर पुरस्कार 2023क्वीन्टोर एबेल (केन्या)
आईसीसी स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवॉर्ड 2023जिम्बाब्वे टीम
आईसीसी अंपायर ऑफ द ईयर पुरस्कार 2023रिचर्ड इलिंगवर्थ (इंग्लैंड)

(88) हाल ही में ‘प्युबिटी एथलीट ऑफ द ईयर-2023’ से किसे नामित किया गया है?
(a) लियोनेल मेस्सी
(b) लेब्रोन जेम्स
(c) ए्लिंग हैलैंड
(d) विराट कोहली
Ans- d
=> ‘प्युबिटी एथलीट ऑफ द ईयर-2023’ से विराट कोहली को नामित किया गया है ।
(89) वर्ष 2024 में कुल कितने खिलाड़ियों को अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया?
(a) 25
(b) 26
(c) 28
(d) 24
Ans- b
=> 9 जनवरी, 2024 को राष्ट्रपति भवन में आयोजित खेल और साहसिक पुरस्कार 2023 समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के द्वारा देश के 26 खिलाड़ियों को अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया ।

अर्जुन पुरस्कार 2023 विजेता सूची
तीरंदाजीओजस प्रवीण देवताले, अदिति गोपीचंद स्वामी
एथलेटिक्सश्रीशंकर, पारुल चौधरी
घुड़सवारीअनुश अग्रवाल, दिव्यकृति सिंह
हॉकीकृष्ण बहादुर पाठक, सुशीला चानु
कबड्डीपवन कुमार, रितु नेगी
शूटिंगऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर, ईशा सिंह
रेसलिंगसुनील कुमार, अंतिम पंघाल
क्रिकेट मोहम्मद शमी
ब्लाइंड क्रिकेटअजय कुमार
पैरा आर्चरीशीतल देवी
पैरा कैनोइंगप्राची यादव
मुक्केबाजीमोहम्मद हुसामुद्दीन
शतरंजआर वैशाली
गोल्फदीक्षा डागर
खो-खोनसरीन
लॉन बॉल्सपिंकी
स्क्वैशहरिंदर पाल सिंह
टेबल टेनिसअयहिका मुखर्जी
वुशुरोशीबिना देवी

अर्जुन पुरस्कार:
=> अर्जुन पुरस्कार खिलाड़ियों को दिये जाने वाला एक पुरस्कार है जो युवा मामले और खेल मंत्रालय द्वारा प्रतिवर्ष प्रदान किया जाता है ।
=> इस पुरस्कार का प्रारम्भ 1961 में हुआ था ।
=> यह भारत में दूसरा सबसे बड़ा खेल सम्मान है, सर्वोच्च मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार है ।
=> पुरस्कार स्वरूप पंद्रह लाख रुपये की राशि, अर्जुन की कांस्य प्रतिमा और एक प्रशस्ति पत्र दिया जाता है ।
=> ऐन लम्सडेन (हॉकी) 1961, ‘अर्जुन पुरस्कार’ प्राप्त करने वाली प्रथम महिला खिलाड़ी है ।
(90) घुड़सवारी में ‘अर्जुन पुरस्कार-2023’ पाने वाली भारतीय महिला एथलीट कौन है?
(a) प्राची यादव
(b) सुदीप्ति हजेला
(c) दिव्यकृति सिंह
(d) ईशा सिंह
Ans- c
=> 9 जनवरी, 2024 को राष्ट्रपति भवन में आयोजित खेल और साहसिक पुरस्कार 2023 समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के द्वारा दिव्यकृति सिंह को घुड़सवारी के क्षेत्र में अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया ।
=> दिव्यकृति सिंह घुड़सवारी के क्षेत्र में अर्जुन पुरस्कार पाने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट है ।
(91) बैडमिंटन में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और __________ को ‘मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार-2023’ से सम्मानित किया गया है?
(a) लक्ष्य सेन
(b) एचएस प्रणॉय
(c) चिराग शेट्टी
(d) किदांबी श्रीकांत
Ans- c
=> 9 जनवरी, 2024 को राष्ट्रपति भवन में आयोजित खेल और साहसिक पुरस्कार 2023 समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के द्वारा बैडमिंटन के दो दिग्गज खिलाड़ी चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी को ‘मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार-2023’ से सम्मानित किया गया है ।

मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार 2023 विजेता
मेजर ध्यानचंद पुरस्कार (नियमित श्रेणी)
चिराग शेट्टी (बैडमिंटन)
सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी (बैडमिंटन)
मेजर ध्यानचंद पुरस्कार (आजीवन श्रेणी)
मंजूषा कंवर (बैडमिंटन)
विनीत कुमार शर्मा (हॉकी)
कविता सेल्वराज (कबड्डी)

मेजर ध्यान चंद खेल रत्न पुरस्कार:
=> मेजर ध्यान चंद खेल रत्न पुरस्कार (पूर्व राजीव गांधी खेल रत्न) भारत में दिया जाने वाला सबसे बड़ा खेल पुरस्कार है ।
=> इस पुरस्कार की स्थापना 1991-1992 में की गई थी ।
=> इस पुरस्कार के पहले प्राप्तकर्ता शतरंज के ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद थे, जिन्हें वर्ष 1991-1992 में अपने प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया था ।
(92) निम्नलिखित में से किसे कुश्ती के लिए ‘द्रोणाचार्य पुरस्कार-2023 (नियमित श्रेणी)’ से सम्मानित किया गया है?
(a) शिवेंद्र सिंह
(b) जयंत कुमार पुशीलाल
(c) महावीर प्रसाद सैनी
(d) ललित कुमार
Ans- d
=> 9 जनवरी, 2024 को राष्ट्रपति भवन में आयोजित खेल और साहसिक पुरस्कार 2023 समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के द्वारा ललित कुमार को ‘द्रोणाचार्य पुरस्कार-2023 (नियमित श्रेणी)’ से सम्मानित किया गया है ।

द्रोणाचार्य पुरस्कार 2023 विजेता
द्रोणाचार्य पुरस्कार (नियमित श्रेणी)
ललित कुमार (कुश्ती)
आर.बी. रमेश (शतरंज)
महावीर प्रसाद सैनी (पैरा एथलेटिक्स)
शिवेंद्र सिंह (हॉकी)
गणेश प्रभाकर देवरुखकर (मल्लखंभ)
द्रोणाचार्य पुरस्कार (आजीवन श्रेणी)
जसकीरत सिंह ग्रेवाल (गोल्फ)
भास्करन ई (कबड्डी)
जयंत कुमार पुशीलाल (टेबल टेनिस)

द्रोणाचार्य पुरस्कार:
=> वर्ष 1985 में शुरू किया गया द्रोणाचार्य पुरस्कार खेल और खेल में उत्कृष्ट कोचों को प्रदान किया जाता है ।
=> युह भारत में कोचों को दिया जाने वाला सर्वोच्च खेल सम्मान है ।
=> द्रोणाचार्य पुरस्कार युवा मामले और खेल मंत्रालय द्वारा प्रतिवर्ष दिया जाता है ।
=> पुरस्कार स्वरूप 15 लाख रूपये की राशि, द्रोणाचार्य की एक कांस्य प्रतिमा एक प्रमाण पत्र और एक औपचारिक पोशाक दिया जाता है ।
=> भालचंद्र भास्कर भागवत वर्ष 1985 में द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित होने वाले पहले व्यक्ति थे। वह राष्ट्रीय खेल संस्थान (NIS), पटियाला में कुश्ती के कोच थे ।
(93) निम्नलिखित में से किस विश्वविद्यालय को मौलाना अबुल कलाम आजाद (एमएकेए) ट्रॉफी 2023 से सम्मानित किया गया है?
(a) गुरु नानक देव विश्वविद्यालय, अमृतसर
(b) दिल्ली विश्वविद्यालय, दिल्ली
(c) कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरूक्षेत्र
(d) पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला
Ans- a

मौलाना अबुल कलाम आजाद (MAKA) ट्रॉफी 2023 विजेता
मौलाना अबुल कलाम आजाद (MAKA) ट्रॉफी 2023
विजेता – गुरु नानक देव विश्वविद्यालय, अमृतसर
प्रथम उपविजेता – लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, पंजाब
द्वितीय उपविजेता – कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरूक्षेत्र

मौलाना अबुल कलाम आज़ाद ट्रॉफी (MAKA):
=> इस ट्रॉफी की शुरुवात 1956-1957 में गई थी ।
=> प्रथम स्थान हासिल करने वाले विश्वविद्यालय को एक रोलिंग MAKA ट्रॉफी और ₹ 15 लाख का नकद पुरस्कार दिया जाता है जबकि दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाले विश्वविद्यालयों को क्रमशः ₹ 7.5 लाख और ₹ 4.5 लाख का नकद पुरस्कार दिया जाता है।
=> गुरु नानक देव विश्वविद्यालय, अमृतसर ने 24 बार जबकि पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ 15 बार, दिल्ली विश्वविद्यालय दिल्ली 14 बार ट्रॉफी जीती है ।
=> बम्बई विश्वविद्यालय वर्ष (1956-57) में मौलाना अबुल कलाम आज़ाद ट्रॉफी (MAKA) जीतने वाला प्रथम विश्वविद्यालय है ।
(94) किस भारतीय डॉक्यूमेंट्री को ऑस्कर-2024 में सर्वश्रेष्ठ फीचर डॉक्यूमेंट्री श्रेणी में नामांकित किया गया है?
(a) हाउस ऑफ सीक्रेट्स
(b) टू किल अ टाइगर
(c) माय नेम इस साल्ट
(d) राइटिंग विद फायर
Ans- b
=> निशा पाहुजा की फिल्म ‘टू किल ए टाइगर’ को ऑस्कर 2024 के लिए सर्वश्रेष्ठ फीचर डॉक्यूमेंट्री श्रेणी में नामांकित किया गया है। टू किल अ टाइगर एक नोटिस पिक्चर्स प्रोडक्शन और कनाडा के नेशनल फिल्म बोर्ड के साथ सह-प्रोडक्शन है ।
=> ‘टू किल ए टाइगर’ ने 2022 टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ कनाडाई फिल्म का पुरस्कार और पाम स्प्रिंग्स फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ डॉक्टर का पुरस्कार भी जीता है ।
ऑस्कर:
=> अमेरिका की अकेडेमी ऑफ़ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज़ द्वारा प्रदत्त अकेडमी पुरस्कार, जिसे ऑस्कर पुरस्कार भी कहा जाता है ।
=> यह पुरस्कार फिल्म उद्योग में निर्देशकों, कलाकारों और लेखकों सहित पेशेवरों की उत्कृष्टता को पहचान देने के लिए प्रदान किया जाता है ।
=> पहला समारोह 16 मई,1929 को आयोजित किया गया था ।
(95) 81वें गोल्डन ग्लोब्स अवार्ड्स 2024 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता-मोशन पिक्चर (ड्रामा श्रेणी) का अवार्ड किसे मिला?
(a) मैथ्यू मैकफैडेन
(b) पॉल जियामाटी
(c) क्रिस्टोफर नोलन
(d) सिलियन मर्फी
Ans- d

81वें गोल्डन ग्लोब्स अवार्ड्स 2024 विजेता सूची
सर्वश्रेष्ठ निर्देशक (Best Director)क्रिस्टोफर नोलन, फिल्म – ओपेनहाइमर
सर्वश्रेष्ठ पटकथा (Best Screen Play) का पुरस्कारजस्टिन ट्रीट और आर्थर हरारी, फिल्म – एनाटॉमी ऑफ ए
फॉल के लिए
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता मोशन फिल्म (ड्रामा श्रेणी)सिलियन मर्फी, फिल्म – ओपेनहाइमर
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री मोशन फिल्म (ड्रामा श्रेणी)लिली ग्लैडस्टोन, फिल्म – किलर्स ऑफ द फ्लावर मून
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता मोशन फिल्म (संगीत या कॉमेडी श्रेणी)पॉल जियामाटी, फिल्म – द होल्डओवर्स
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री मोशन फिल्म (संगीत या कॉमेडी श्रेणी)एम्मा स्टोन, फिल्म – पुअर थिंग्स
सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेतारॉबर्ट डाउनी जूनियर, फिल्म – ओपेनहाइमर
सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्रीदा’वाइन जॉय रैंडोल्फ, फिल्म – द होल्डओवर्स
बेस्ट मोशन पिक्चर (ड्रामा श्रेणी)ओपेनहाइमर
बेस्ट मोशन पिक्चर (संगीत या कॉमेडी श्रेणी)पुअर थिंग्स
बेस्ट मोशन पिक्चर, एनिमेटेडद बॉय एंड द हेरॉन
बेस्ट मोशन मोशन पिक्चर, नॉन-इंग्लिश लैंग्वेजएनाटॉमी ऑफ़ ए फ़ॉल (फ्रांस)
सिनेमेटिक एंड बॉक्स ऑफिस अचीवमेंटबार्बी
सर्वश्रेष्ठ मूल गीतव्हॉट वास् आई मेड फॉर?, फिल्म – बार्बी, गीतकार – बिली एलीश
सर्वश्रेष्ठ टीवी सीरीज का पुरस्कार (ड्रामा में)सक्सेशन को
सर्वश्रेष्ठ टीवी सीरीज का पुरस्कार (संगीत या कॉमेडी में)द बियर
टीवी सीरीज ड्रामा श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ अभिनेताकिरन कल्किन, नाटक – सक्सेशन
टीवी सीरीज ड्रामा श्रेणी में सर्वेश्रेष्ठ अभिनेत्रीसारा सनूक, नाटक – सक्सेशन

गोल्डन ग्लोब पुरस्कार के बारे में:
=> गोल्डन ग्लोब पुरस्कार अमेरिकी और अंतर्राष्ट्रीय फिल्म और टेलीविजन दोनों में उत्कृष्टता के लिए दिए जाने वाले पुरस्कार हैं ।
=> पहला गोल्डन ग्लोब पुरस्कार जनवरी 1944 को लॉस एंजिल्स में आयोजित किया गया था ।
=> ये पुरस्कार हॉलीवुड फॉरेन प्रेस एसोसिएशन (एचएफपीए) द्वारा प्रदान किये जाते है ।
=> एआर रहमान फिल्म स्लमडॉग मिलियनेयर के लिए सर्वश्रेष्ठ स्कोर श्रेणी में गोल्डन ग्लोब पुरस्कार जीतने वाले पहले भारतीय थे ।
=> 80वें गोल्डन ग्लोब अवार्ड, 2023 में नाटू नाटू गोल्डन ग्लोब सम्मान जीतने वाला पहला एशियाई गीत है ।
(96) 75वें एमी अवॉर्ड 2024 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री (कॉमेडी सीरीज) का अवार्ड किसे मिला?
(a) क्विंटा ब्रूनसन
(b) आयो एडेबिरी
(c) जेनिफर कूलिज
(d) लिली ग्लैडस्टोन
Ans- a
=> एमी अवार्ड्स टेलीविज़न और उभरते मीडिया प्रदर्शन में उत्कृष्टता के लिये दिये जाने वाले प्रतिष्ठित पुरस्कार हैं ।
=> इसकी कल्पना वर्ष 1948 में की गई, पहला एमी अवार्ड्स समारोह का उद्घाटन 25 जनवरी, 1949 को हुआ ।

75वें एमी अवॉर्ड विजेताओं की सूची
बेस्ट ड्रामा सीरीजसक्सेशन
बेस्ट एक्टर (ड्रामा सीरीज)किरन कल्किन (सक्सेशन)
बेस्ट एक्ट्रेस (ड्रामा सीरीज)सारा स्नूक (सक्सेशन)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (ड्रामा सीरीज)मैथ्यू मैकफैडेन (सक्सेशन)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस (ड्रामा सीरीज)जेनिफर कूलिज (द व्हाइट लोटस)
बेस्ट कॉमेडी सीरीजद बियर
बेस्ट एक्टर (कॉमडी सीरीज)जेरेमी एलन व्हाइट(द बियर)
बेस्ट एक्ट्रेस (कॉमेडी सीरीज)क्विंटा ब्रूनसन (एबॉट एलिमेंटरी)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (कॉमेडी सीरीज)एबोन मॉस-बाकराच (द बियर)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस (कॉमेडी सीरीज)आयो एडेबिरी (द बियर)
बेस्ट लिमिटेड या एंथोलॉजी सीरीजबीफ
बेस्ट एक्टर इन लिमिटेड या एनथॉलोजी सीरीजस्टीवन यूएन (बीफ)
बेस्ट एक्ट्रेस इन लिमिटेड या एनथॉलोजी सीरीजएली वोंग (बीफ)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर इन लिमिटेड या एनथॉलोजी सीरीज या टीवी मूवीपॉल वॉल्टर (ब्लैक बर्ड)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस इन लिमिटेड या एनथॉलोजी सीरीज या टीवी मूवीनीसी नैश-बेट्स (डेहमर – मॉन्स्टर: द जेफरी डेहमर स्टोरी)
बेस्ट राइटिंग फॉर कॉमेडी सीरीजद बियर
बेस्ट राइटिग ड्रामा सीरीजसक्सेशन
बेस्ट राइटिंग फॉर अ लिमिटेड या एंथॉलोजी सीरीजबीफ
बेस्ट डायरेक्टिंग फॉर अ ड्रामा सीरीजमार्क मायलोड (सक्सेशन)
बेस्ट डायरेक्टिंग फॉर अ कॉमेडी सीरीजक्रिस्टोफर स्टोरर (द बियर)
बेस्ट डायरेक्टिंग फॉर अ लिमिटेड या एनथॉलोजी सीरीज या टीवी मूवीली सुंग जिन (बीफ)
बेस्ट टॉक सीरीजद डेली शो विद ट्रेवर नोहा (कॉमेडी सेंट्रल)

(97) 69वें फिल्मफेयर पुरस्कार 2024 में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार किसे मिला है?
(a) जोराम
(b) एनिमल
(c) रॉकी और रानी की प्रेम कहानी
(d) 12वीं फेल
Ans- d

69वें फिल्मफेयर पुरस्कार 2024 विजेताओं की सूची
सर्वश्रेष्ठ फिल्म12वीं फेल
सर्वश्रेष्ठ निर्देशकविधु विनोद चोपड़ा (12वीं फेल के लिए)
मुख्य भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेतारणबीर कपूर (एनिमल के लिए)
मुख्य भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्रीआलिया भट्ट (रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के लिए)
सहायक भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेताविक्की कौशल (डंकी के लिए)
सहायक भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्रीशबाना आजमी (रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के लिए)
सर्वश्रेष्ठ फिल्म समीक्षकजोराम (देवाशीष मखीजा द्वारा निर्देशित)
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता समीक्षकविक्रांत मैसी (12वीं फेल के लिए)
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री समीक्षकरानी मुखर्जी (श्रीमती चटर्जी बनाम नॉर्वे के लिए), शेफाली शाह (हम तीन के लिए)
सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायकभूपिंदर बब्बल (अर्जन वैली- एनिमल के लिए)
सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायिकाशिल्पा राव (बेशरम रंग-पठान के लिए)
सर्वश्रेष्ठ गीतअमिताभ भट्टाचार्य (तेरे वास्ते- जरा हटके जरा बचके के लिए)
सर्वश्रेष्ठ संगीत एलबमएनिमल (प्रीतम, विशाल मिश्रा, मनन भारद्वाज, श्रेयस पुराणिक, जानी, भूपिंदर बब्बल, आशिम केम्सन, हर्षवर्द्धन रामेक्वर, गुरिंदर सीगल)
सर्वश्रेष्ठ कहानीअमित राय (ओएमजी 2 के लिए), देवाशीष मखीजा (जोराम के लिए)
सर्वश्रेष्ठ पटकथाविधु विनोद चोपड़ा (12वीं फेल के लिए)
बेहतरीन डायलॉगइशिता मोइत्रा (रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के लिए)
सर्वश्रेष्ठ बैकग्राउंड स्कोरहर्षवर्द्धन रामेश्वर (एनिमल के लिए)
सर्वश्रेष्ठ सिनेमैटोग्राफ (छायांकन)अविनाश अरुण धावरे (हम तीन के लिए)
सर्वश्रेष्ठ प्रोडक्शन डिजाइनसुब्रत चक्रवर्ती, अमित रे (सैम बहादुर के लिए)
सर्वश्रेष्ठ पोशाक डिजाइनसचिन लवलेकर, दिव्या गंभीर, निधि गंभीर (सैम बहादुर के लिए)
सर्वश्रेष्ठ ध्वनि डिजाइनकुणाल शर्मा (एमपीएसई) (सैम बहादुर के लिए) सिंक सिनेमा (एनिमल के लिए)
सर्वश्रेष्ठ संपादनजसकुंवर सिंह कोहली-विधु विनोद चोपड़ा (12वीं फेल के लिए)
सर्वश्रेष्ठ एक्शनस्पाइरो रजाटोस, एनल अरासु, क्रेग मैक्रे, यानिक बेन, केचा खम्फाकडी, सुनील रोड्रिग्स (जवान के लिए)
बेहतरीन वीएफएक्सरेड चिलीज वीएफएक्स (जवान के लिए)
बेस्ट कोरियोग्राफीगणेश आचार्य (रॉकी और रानी की प्रेम कहानी – व्हाट झुमका के लिए)
सर्वश्रेष्ठ नवोदित (डेब्यू) निर्देशकतरूण डुडेजा (धक धक के लिए)
सर्वश्रेष्ठ डेब्यू मेलआदित्य रावल (फराज के लिए)
सर्वश्रेष्ठ डेब्यू फीमेलअलीजेह अग्निहोत्री (फैरे के लिए)
लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कारडेविड धवन

(98) वह पहली भारतीय बॉलीवुड अभिनेत्री कौन है जिसे सऊदी अरब के रियाद में ‘जॉय अवार्ड्स 2024’ में ‘मानद एंटरटेनमेंट मेकर्स अवार्ड’ से नवाजा गया?
(b) दीपिका पादुकोण
(b) कंगना रनौत
(c) आलिया भट्ट
(d) यामी गौतम
Ans- c
=> आलिया भट्ट से पहले, अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और सलमान खान को मनोरंजन व्यवसाय में उनके काम और योगदान के लिए जॉय अवार्ड्स में सम्मानित किया गया है ।
(99) 02 जनवरी, 2024 में किसे कृषि में नेतृत्व के लिए एम. एस. स्वामीनाथन पुरस्कार, 2024 प्रदान किया गया?
(a) डॉ. सुरिंदर (सूरी) एम. सहगल
(b) डॉ. एस.के. वासल
(c) प्रोफेसर बी.आर. कम्बोज
(d) प्रो. रतन लाल
Ans- c
=> प्रोफेसर बी.आर. कम्बोज को कर्नाटक के राज्यपाल थावर चंद गहलोत ने एम. एस. स्वामीनाथन पुरस्कार प्रदान किया ।
=> यह पुरस्कार मध्य प्रदेश के ग्वालियर में राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय में ‘एक स्वास्थ्य एक विश्व’ (One Health One World) विषय पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में प्रदान किया गया ।
=> प्रोफेसर बी.आर. कम्बोज चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के उपकुलपति हैं ।
=> एम. एस. स्वामीनाथन पुरस्कार से चयनित प्रो. बी.आर. कम्बोज को कृषि विज्ञान में शिक्षा, अनुसंधान, प्रौद्योगिकी विकास के क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया ।
=> प्रोफेसर बी.आर.कंबोज ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पत्रिकाओं, पुस्तकों और तकनीकी पत्रिकाओं में लगभग 300 शोध पत्र और लेख प्रकाशित किए हैं ।
एम.एस. स्वामीनाथन पुरस्कार:
=> इस पुरस्कार की स्थापना वर्ष 2004 में हुई थी।
=> ट्रस्ट फॉर एडवांसमेंट ऑफ एग्रीकल्चरल साइंसेज (TAAS) ने डॉ. एम.एस. को सम्मानित करने के लिए ‘कृषि में नेतृत्व के लिए डॉ. एम.एस. स्वामीनाथन पुरस्कार’ की स्थापना की ।
=> पहला एम. एस. स्वामीनाथन पुरस्कार 15 मार्च, 2005 को भारत के माननीय राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम द्वारा डॉ. नॉर्मन ई बोरलॉग को दिया गया था ।
=> तेरहवां एम. एस. स्वामीनाथन पुरस्कार 19 अगस्त, 2023 को डॉ. सुरिंदर (सूरी) एम. सहगल को प्रदान किया गया था ।
एम.एस. स्वामीनाथन:
=> भारत में हरित क्रांति का जनक – एम.एस. स्वामीनाथन
=> कृषि में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिये उन्हें कई पुरस्कार और सराहनाएँ मिली हैं, जिसमें वर्ष 1987 में प्रथम विश्व खाद्य पुरस्कार विजेता के रूप में उन्हें सम्मानित किया गया ।
=> उन्हें भारत रत्न (2024), पद्म श्री (1967), पद्म भूषण (1972) और पद्म विभूषण (1989), रेमन मैग्सेसे पुरस्कार (1971) और अल्बर्ट आइंस्टीन विश्व विज्ञान पुरस्कार (1986) सहित विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया गया है ।
(100) निम्नलिखित में से किसे ‘कुवेम्पु राष्ट्रीय पुरस्कार 2023’ से सम्मानित किया गया है?
(a) राजेंद्र किशोर पांडा
(b) शीर्षेंदु मुख्योपाध्याय
(c) वी अन्नामलाई उर्फ ​​इमायम
(d) रमेश चंद्र भंज
Ans- b
=> यह दिवंगत कन्नड़ कवि कुवेम्पु की स्मृति में स्थापित एक राष्ट्रीय पुरस्कार है ।
=> कुवेम्पु राष्ट्रीय पुरस्कार की स्थापना 2013 में की गई थी ।
=> पुरस्कार में ₹5 लाख का नकद पुरस्कार, एक रजत पदक और एक प्रशस्ति पत्र दिया जाता है ।
शीर्षेंदु मुख्योपाध्याय:
=> शीर्षेंदु मुख्योपाध्याय यह पुरस्कार पाने वाले 11वें प्राप्तकर्ता और पहले बंगाली लेखक है ।
=> मुख्योपाध्याय ने लगभग 90 किताबें लिखी हैं, जिनमें कहानियाँ, उपन्यास, यात्रा वृतांत और बच्चों के लिए कहानियाँ शामिल हैं ।
=> साहित्य अकादमी पुरस्कार : 1989 में उपन्यास मनबजामिना के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।
=> विद्यासागर पुरस्कार : 1975 में बच्चों के साहित्य में योगदान के लिए पश्चिम बंगाल सरकार ने विद्यासागर पुरस्कार से सम्मानित किया ।
=> वह तीन बार आनंद पुरस्कार के विजेता और 1988 में भुआलका पुरस्कार के प्राप्तकर्ता हैं ।
कुप्पली वेंकटप्पा पुट्टप्पा:
=> कुप्पली वेंकटप्पा पुट्टप्पा, जिन्हें उनके उपनाम कुवेम्पु के नाम से जाना जाता है, एक भारतीय कन्नड़ कवि, नाटककार, उपन्यासकार और आलोचक थे ।
=> उन्हें व्यापक रूप से 20 वीं सदी का सबसे महान कन्नड़ कवि माना जाता है ।
=> कर्नाटक राज्य गान के लेखक: उन्होंने कर्नाटक राज्य गान “जया भारत जननीय तनुजते” लिखा ।
=> राष्ट्रकवि: 1964 में, कन्नड़ साहित्य में उनके योगदान के लिए, कर्नाटक सरकार ने उन्हें सम्मानित राष्ट्रकवि (“राष्ट्रीय कवि”) से सम्मानित किया ।
=> कर्नाटक रत्न: 1992 में, उन्हें कर्नाटक रत्न (“कर्नाटक का रत्न”) का सम्मान मिला ।
=> साहित्य अकादमी पुरस्कार: 1955 में उन्हें साहित्य अकादमी पुरस्कार मिला ।
=> ज्ञानपीठ पुरस्कार: वह पहले कन्नड़ लेखक थे जिन्हें रामायण के उनके संस्करण ‘श्री रामायण दर्शनम’ के लिए 1967 में ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया था ।
=> पद्म विभूषण: 1988 में उन्हें भारत सरकार द्वारा पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया ।
(101) असम राज्य के सर्वोच्च नगरिक सम्मान ‘असम बैभव पुरस्कार-2023’ से किसे सम्मानित किया जाएगा?
(a) रंजीत गोगोई
(b) हिमा दास
(c) रंजन गोगोई
(d) पार्वती बरुआ
Ans- c
=> रंजन गोगोई भारत के 46वें सीजेआई और पूर्वोत्तर से यह पद संभालने वाले पहले न्यायाधीश थे ।
=> उनके कार्यकाल के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मामले पर ऐतिहासिक फैसला सुनाया था ।
‘असम बैभव’ पुरस्कार:
=> यह असम राज्य द्वारा दिये जाने वाले सर्वोच्च नागरिक पुरस्कारों में से एक है ।
=> ‘असम बैभव पुरस्कार’ की आधिकारिक घोषणा 2 दिसंबर 2021 को, मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने “असोम दिवस” ​​(असम दिवस) के अवसर पर किया था ।
=> पुरस्कार के रूप में प्रशस्ति पत्र, प्रमाणपत्र, पदक और 5 लाख रुपए का नकद राशि दी जाती है ।
‘असम बैभव’ पुरस्कार पाने वाले व्यक्ति:
=> रतन टाटा, वर्ष-2021, क्षेत्र – सामाजिक सेवा
=> डॉ. तपन सैकिया, वर्ष-2022, क्षेत्र – स्वास्थ्य सेवा और सार्वजनिक सेवा
(102) असम सरकार द्वारा हिमा दास, डॉ. किशन चंद नौरियाल, एल्विस अली हजारिका और ___________ को ‘असम सौरव पुरस्कार 2023’ प्रदान किया जाएगा?
(a) पार्वती बरुआ
(b) रंजीत गोगोई
(c) देबोजीत चियांगमाई
(d) नादिराम देउरी
Ans- d
असम सौरव पुरस्कार 2023:
=> इस वर्ष राज्य सरकार द्वारा चार हस्तियों को ‘असम सौरव पुरस्कार 2023’ प्रदान किया जाएगा ।
=> हिमा दास – एथलेटिक्स, डॉ. किशन चंद नौरियाल: कला और संस्कृति, एल्विस अली हजारिका: तैराकी और नादिराम देउरी: तिवा नृत्य ।
=> पुरस्कार के रूप में प्रशस्ति पत्र, प्रमाणपत्र, पदक और 4 लाख रुपए का नकद राशि दी जाती है ।
(103) सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार-2024 ‘संस्थागत श्रेणी’ में किसे प्रदान किया गया?
(a) 60 पैराशूट फील्ड हॉस्पिटल, उत्तर प्रदेश
(b) केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल
(c) केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल
(d) गुजरात इंस्टीट्यूट ऑफ डिजास्टर मैनेजमेंट
Ans- a
=> उत्तर प्रदेश के ’60 पैराशूट फील्ड हॉस्पिटल’ को आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए साल 2024 के ‘सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार’ प्रदान किया गया ।
=> 60 पैराशूट फील्ड हॉस्पिटल, उत्तर प्रदेश की स्थापना 1942 में हुई थी। यह भारतीय सशस्त्र बलों का एकमात्र हवाई चिकित्सा प्रतिष्ठान है ।
=> इसने उत्तराखंड बाढ़ (2013), ऑपरेशन ‘मैत्री’ (2015) के तहत नेपाल भूकंप, ऑपरेशन समुद्र मैत्री (2018) के तहत इंडोनेशियाई सुनामी और ऑपरेशन दोस्त (2023) के तहत तुर्की और सीरिया भूकंप में चिकित्सा सहायता प्रदान की थी ।
सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार के संबंध में प्रमुख बिंदु:
=> भारत सरकार ने आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में व्यक्तियों और संस्थानों द्वारा किये गए उत्कृष्ट कार्यों को मान्यता देने के लिये सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार की स्थापना की ।
=> इस पुरस्कार की घोषणा प्रतिवर्ष 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर की जाती है। सुभाष चंद्र बोस की जयंती को ‘पराक्रम दिवस के रुप में मनाया जाता है ।
=> पुरस्कार के तहत संस्थागत श्रेणी में विजेता संस्था को 51 लाख रुपये नकद और एक प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है । वहीं व्यक्ति के मामले में 5 लाख रुपये नकद और एक प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है ।
(104) निम्नलिखित में से किस राज्य ने 75वें गणतंत्र दिवस पर झांकी के लिए प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया है?
(a) गुजरात
(b) ओडिशा
(c) उत्तर प्रदेश
(d) आंध्र प्रदेश
Ans- b
=> 75वें गणतंत्र दिवस समारोह में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा प्रदर्शित झांकी में, ओडिशा की झांकी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । जबकि, गुजरात दूसरे और तमिलनाडु तीसरे स्थान पर रहा ।
=> राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा प्रदर्शित झांकी में, ‘पॉपुलर चॉइस कैटेगरी’ में गुजरात ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । जबकि, उत्तर प्रदेश दूसरे और आंध्र प्रदेश तीसरे स्थान पर रहा ।
=> परंपरागत परेड के दौरान विभिन्न ‘लोकतंत्र की जननी’ विषयक संस्कृति मंत्रालय की झांकी को प्रथम पुरस्कार मिला है ।
=> मंत्रालयों और विभागों द्वारा प्रदर्शित झांकी में, ‘लोकतंत्र की जननी’ को दर्शाने वाली संस्कृति मंत्रालय की झांकी को प्रथम पुरस्कार मिला है। जबकि जीवंत गांवों को दर्शाने वाली गृह मंत्रालय की झांकी को दूसरा पुरस्कार मिला है ।
=> 75वें गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कुल 16 एवं केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों से 9 झांकियां कर्तव्य पथ पर निकाली गई थी ।
75वें गणतंत्र दिवस 2024:
=> 75वें गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि फ्रांस के राष्ट्रपति श्री इमैनुएल मैक्रॉन थे ।
=> 75वें गणतंत्र दिवस 2024 की थीम हैं: ‘विकसित भारत’ और ‘भारत – लोकतंत्र की मातृका’।
(105) 75वें गणतंत्र दिवस 2024 के अवसर पर, केंद्र सरकार कितने लोगों को ‘जीवन रक्षा पदकों’ से सम्मानित किया?
(a) 11
(b) 21
(c) 31
(d) 41
=> 75वें गणतंत्र दिवस 2024 के अवसर पर, केंद्र सरकार 31 लोगों को ‘जीवन रक्षा पदक से सम्मानित किया ।
=> इनमें से तीन लोगों को मरणोपरांत यह पुरस्कार प्रदान किया गया । गृह मंत्रालय के अनुसार इन अवार्ड्स में तीन को ‘सर्वोत्तम जीवन रक्षा पदक, सात को ‘उत्तम जीवन रक्षा पदक’ और 21 व्यक्तियों को ‘जीवन रक्षा पदक’ से सम्मानित किया गया ।
(106) कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न (मरणोपरांत) से सम्मानित किया जायेगा, वह किस राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री थे?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) पश्चिम बंगाल
(c) बिहार
(d) झारखंड
Ans- c
=> कर्पूरी ठाकुर, जिन्हें “जन नायक” कहा जाता है, एक प्रमुख भारतीय राजनीतिज्ञ थे, जिन्होंने वर्ष 1970-71 और 1977-79 तक दो बार बिहार के 11वें मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया ।
=> उनका जन्म 24 जनवरी 1924 को समस्तीपुर (बिहार) में हुआ था ।

भारत रत्न पुरस्कार 2024 विजेताओं की सूची
भारत रत्न पुरस्कार विजेतासंक्षिप्त विवरण
कर्पूरी ठाकुरराजनीतिज्ञ और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री
लालकृष्ण आडवाणीपूर्व राजनीतिज्ञ और उप प्रधान मंत्री
पीवी नरसिम्हा रावपूर्व प्रधानमंत्री
चौधरी चरण सिंहपूर्व प्रधानमंत्री
चौधरी चरण सिंहवैज्ञानिक और भारत की हरित क्रांति के जनक

भारत रत्न:
=> भारत रत्न देने की शुरुआत 2 जनवरी, 1954 को तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने की थी ।
=> 1954 में सर्वप्रथम भारत रत्न सी. राजगोपालाचारी, सर्वपल्ली राधाकृष्णन और सी. वी. रमन को दिया गया था, उस समय केवल जीवित व्यक्ति को यह सम्मान दिया जाता था ।
=> 1955 में मरणोपरांत भी सम्मान देने का प्रावधान इसमें जोड़ दिया गया ।
=> 2013 में पहली बार खेल के क्षेत्र में नाम कमाने वालों को भी भारत रत्न देने का निर्णय लिया गया और इसी कड़ी में क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को इस सम्मान के लिये चुना गया ।
=> भारत रत्न पाने वालों को भारत सरकार की ओर से केवल एक प्रमाणपत्र और एक पदक मिलता है। इस सम्मान के साथ कोई धनराशि नहीं दी जाती ।
(107) वर्ष 2024 में कुल कितने व्यक्तियों को पद्म पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है?
(a) 133
(b) 132
(c) 134
(d) 135
Ans- b
=> पद्म पुरस्कार देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कारों में शामिल हैं ।
=> इन पुरस्कारों को तीन श्रेणियों अर्थात् पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री के रूप में प्रदान किया जाता है ।
=> पद्म पुरस्कार विभिन्न विषयों/गतिविधियों के क्षेत्रों में दिए जाते हैं, जैसे- कला, सामाजिक कार्य, सार्वजनिक कार्यक्रम, विज्ञान एवं अभियांत्रिकी, व्यापार तथा उद्योग जगत, चिकित्सा, साहित्य और शिक्षा, खेल, सिविल सेवा आदि ।
=> ‘पद्म विभूषण’ पुरस्कार असाधारण और विशिष्ट सेवा प्रदान करने के लिए दिया जाता है ।
=> ‘पद्म भूषण’ उच्च कोटि की विशिष्ट सेवा के लिए दिया जाता है ।
=> ‘पद्म श्री’ किसी भी क्षेत्र में विशिष्ट सेवा के लिए दिया जाता है ।
(108) ‘पद्म विभूषण पुरस्कार 2024’ विजेता सुश्री पद्मा सुब्रमण्यम किस क्षेत्र से सम्बंधित हैं?
(a) सामाजिक कार्य
(b) कला
(c) दवा
(d) साहित्य एवं शिक्षा
Ans- b

पद्म विभूषण (कुल-5) पुरस्कार 2024 विजेता सूची
पद्म विभूषण कला क्षेत्र में
सुश्री वैजयंतीमाला बाली (तमिलनाडु)
सुश्री पद्मा सुब्रमण्यम (तमिलनाडु)
श्री कोनिडेला चिरंजीवी (आंध्र प्रदेश)
पद्म विभूषण सार्वजनिक मामलों मेंश्री एम वेंकैया नायडू (आंध्र प्रदेश)
पद्म विभूषण सामाजिक कार्य मेंश्री बिंदेश्वर पाठक (मरणोपरांत) [बिहार]

(109) हाल ही में किसे ‘नाइटहुड’ की उपाधि से सम्मानित किया गया?
(a) दलजीत सिंह चौधरी
(b) अजय सिंह
(c) विनय कुमार सिन्हा
(d) डा. अमृतपाल सिंह
Ans- d
=> यह सम्मान ब्रिटेन के महाराजा चार्ल्स-III ने चिकित्सा सेवा में उनके योगदान के लिए दिया ।
=> डा. अमृतपाल सिंह (हंगिन) ब्रिटेन में 30 साल से अधिक समय से चिकित्सा के क्षेत्र में सक्रिय हैं एवं डरहम विश्वविद्यालय के संस्थापक डीन और ब्रिटिश मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष रह चुके हैं ।
(110) निम्नलिखित में से किस देश ने तीन भारतीय युवा वैज्ञानिकों को ‘ब्लावाटनिक पुरस्कार 2024’ देने की घोषणा की है?
(a) रूस
(b) जापान
(c) ब्रिटेन
(d) फ्रांस
Ans- c
=> ब्रिटेन में युवा वैज्ञानिकों को दिए जाने वाले प्रतिष्ठित ‘ब्लावाटनिक अवॉर्ड’ 2024 के लिए चुने गए नौ वैज्ञानिकों में तीन भारतीय वैज्ञानिक भी शामिल हैं। यह पुरस्कार उन्हें रसायन विज्ञान, भौतिकी और जीवन विज्ञान में उत्कृष्ट कार्य के लिए दिया जाएगा ।
=> तीन भारतीय मूल के युवा वैज्ञानिक हैं- प्रोफेसर राहुल आर. नायर (भौतिक विज्ञान), प्रोफेसर मेहुल मलिक (भौतिक विज्ञान) और डॉ तन्मय (जीवविज्ञान)। यह पुरस्कार ‘ब्लावतनिक फैमिली फाउंडेशन’ और ‘द न्यूयॉर्क एकेडमी ऑफ साइंसेज’ द्वारा दिया जाता है ।
=> 27 फरवरी 2024 को लंदन के बैंक्वेट हाउस में आयोजित एक समारोह में सम्मानित किया जाएगा ।
(111) 10वें ‘वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024’ का थीम क्या था?
(a) ‘विकसित भारत@2047: युवाओं की आवाज’
(b) ‘विकसित भारत@2047: युवाओं के लिए, युवाओं के द्वारा’
(c) ‘गेटवे टू द फ्यूचर’
(d) ‘आत्मनिर्भर गुजरात से आत्मनिर्भर भारत तक’
Ans- c
=> प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने , गांधीनगर में 10वें वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 का उद्घाटन किया। गुजरात के गांधीनगर में 10 से 12 जनवरी, 2024 तक आयोजित किया गया ।
=> इसमें 34 सहभागी देश व 16 भागीदार संगठन ने भाग लिया ।
=> मुख्य अतिथि – संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति और अबू धाबी के सुलतान महामहिम शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान
(112) 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 2024 की मेजबानी कौन सा देश करेगा?
(a) दक्षिण अफ्रीका
(b) भारत
(c) ब्राजील
(d) रूस
Ans- d
=> रूस के कजान शहर में 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 2024 आयोजित की जाएगी।
=> BRICS ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका, इन पांच देशों का समूह था, लेकिन 1 जनवरी 2024 को, मिस्र, इथियोपिया, ईरान, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात नए पूर्ण सदस्यों के रूप में ब्रिक्स में शामिल हुए। यह समूह अब 10 देशों का संगठन बन गया है।
ब्रिक्स परिचय:
=> ब्रिक्स विश्व की अग्रणी उभरती अर्थव्यवस्थाओं- ब्राज़ील, रूस, भारत, चीन तथा दक्षिण अफ्रीका के समूह का संक्षिप्त रूप है ।
=> वर्ष 2001 में ब्रिटिश अर्थशास्त्री जिम ओ’नील ने ब्राज़ील, रूस, भारत और चीन की उभरती अर्थव्यवस्थाओं का वर्णन करने के लिये BRIC शब्द गढ़ा ।
=> वर्ष 2006 में BRIC विदेश मंत्रियों की पहली बैठक के दौरान इस समूह को औपचारिक रूप दिया गया था ।
=> BRIC समूह का पहला औपचारिक शिखर सम्मेलन, 16 जून 2009 को रूस के येकातेरिनबर्ग शहर में आयोजित किया गया, जिसमें लुइज़ इनासियो लूला दा सिल्वा, दिमित्री मेदवेदेव, मनमोहन सिंह और हू जिंताओ क्रमश: ब्राज़ील, रूस, भारत और चीन के संबंधित नेता शामिल हुए ।
=> दिसंबर 2010 में दक्षिण अफ्रीका को BRIC में शामिल होने के लिये आमंत्रित किया गया था, जिसके बाद इस समूह ने संक्षिप्त नाम BRICS अपनाया ।
=> इसका मुख्यालय चीन के शंघाई में है ।
(113) वर्ष 2024 में ‘यूनेस्को विश्व धरोहर समिति’ के 46वें सत्र की अध्यक्षता निम्नलिखित में से कौन-सा देश करेगा?
(a) ग्रीस
(b) लेबनान
(c) भारत
(d) बेल्जियम
Ans- c
=> यूनेस्को विश्व धरोहर समिति का 46वां सत्र 21 से 31 जुलाई, 2024 के बीच नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा ।
=> भारत को पहली बार यूनेस्को विश्व धरोहर समिति की अध्यक्षता और मेजबानी करेगा ।
=> विश्व धरोहर समिति का 45वाँ सत्र रियाद, सऊदी अरब में 10-25 सितंबर, 2023 को हुआ था ।
=> विश्व धरोहर समिति में वर्तमान में 21 देश – अर्जेंटीना, बेल्जियम, बुल्गारिया, ग्रीस, भारत, इटली, जमैका, जापान, कजाकिस्तान, केन्या, लेबनान, मैक्सिको, कतर, दक्षिण कोरिया, रवांडा, सेंट विंसेंट एंड द ग्रेनेडाइंस, सेनेगल, तुर्की, यूक्रेन, वियतनाम, जाम्बिया शामिल है ।
यूनेस्को:
स्थापना – 16 नवंबर 1945, मुख्यालय – पेरिस, सदस्य देश – 195, सहयोगी सदस्य – 8, वर्तमान महानिदेशक- ऑड्रे अज़ोले
(114) ‘जलवायु सम्मेलन 2024’ भारत सरकार के पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा निम्नलिखित में से कहाँ आयोजित किया गया था?
(a) सूरत
(b) कांगड़ा
(c) मुंबई
(d) विशाखापटनम्
Ans- c
=> ‘जलवायु सम्मेलन 2024’ 12 जनवरी, 2024 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ ।
=> इसका विषय “डिकोडिंग द ग्रीन ट्रांजिशन फॉर इंडिया” अर्थात “भारत के लिए हरित परिवर्तन को डिकोड करना” ।
=> यह भारत सरकार के पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा आयोजित किया गया था ।
=> यह कार्यक्रम वित्तीय संसाधनों और तकनीकी क्षमताओं को जुटाने में निजी क्षेत्र, जलवायु तकनीक स्टार्टअप और संस्थागत निवेशकों की महत्वपूर्ण भूमिका पर केंद्रित था ।
(115) भारत-संयुक्त राज्य व्यापार नीति फोरम (टीपीएफ) की 14वीं मंत्रिमंडल-स्तरीय बैठक कहाँ आयोजित की गई?
(a) दिल्ली
(b) गुजरात
(c) महाराष्ट्र
(d) तमिलनाडु
Ans- a
=> भारत-संयुक्त राज्य व्यापार नीति फोरम (टीपीएफ) की 14वीं मंत्रिमंडल-स्तरीय बैठक 12 जनवरी, 2024 को नई दिल्ली में आयोजित की गई ।
=> भारत के वाणिज्य और उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल और अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि, राजदूत कैथरीन ताई ने टीपीएफ बैठक की सह-अध्यक्षता की ।
(116) निम्नलिखित में से कौन “फोर स्टार्स ऑफ डेस्टिनी” पुस्तक के लेखक है?
(a) अजीत डोभाल
(b) अनिल चौहान
(c) एम. एम. नरवणे
(d) संजीव जोशी
Ans- c
(117) हाल ही में पुस्तक ‘एक समंदर, मेरे अंदर’ प्रकाशित की गयी, यह किसके द्वारा लिखी गयी है?
(a) अजीत डोभाल
(b) संजीव जोशी
(c) एमएम नरवणे
(d) अनिल चौहान
Ans- b
=> राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान ने ब्रह्मोस एयरोस्पेस के डिष्टी सीईओ संजीव जोशी द्वारा लिखित पुस्तक ‘एक समंदर, मेरे अंदर लॉन्च की। पिछले कई वर्षों में जोशी द्वारा लिखित यह पुस्तक 75 कविताओं का संग्रह है ।
(118) प्रतिवर्ष वैश्विक परिवार दिवस (Global Family Day) कब मनाया जाता है?
(a) 11 जनवरी
(b) 2 जनवरी
(c) 1 जनवरी
(d) 4 जनवरी
Ans- c
=> यह पहली बार वर्ष 2000 में 1 जनवरी को मनाया गया था। तब से, नए साल के पहले दिन को हर साल वैश्विक परिवार दिवस के रूप में मनाया जाता है ।
=> इसे विश्व शांति दिवस भी कहा जाता है ।
(119) ‘प्रवासी भारतीय दिवस’ प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?
(a) 4 जनवरी
(b) 7 जनवरी
(c) 11 जनवरी
(d) 9 जनवरी
Ans- d
=> हर साल 9 जनवरी को प्रवासी भारतीय दिवस मनाया जाता है ।
=> प्रवासी भारतीय दिवस या एनआरआई दिवस राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के भारत वापसी की याद में प्रतिवर्ष मनाया जाता है। 9 जनवरी 1915 को गांधी जी दक्षिण अफ्रीका से भारत लौटे थे ।
=> यह दिवस पहली बार 2003 में मनाया गया था ।
(120) विश्व हिंदी दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 14 जनवरी
(b) 18 जनवरी
(c) 9 जनवरी
(d) 10 जनवरी
Ans- d
=> विश्व हिंदी दिवस 2024 का थीम “हिंदी पारंपिरक ज्ञान से कृत्रिम बुद्दिमत्ता तक” है ।
=> प्रथम विश्व हिंदी सम्मेलन का उद्घाटन 10 जनवरी 1975 को भारत की तत्कालीन प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी द्वारा किया गया था ।
=> यह 10 से 12 जनवरी, 1975 तक नागपुर में आयोजित किया गया था। सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में मॉरीशस के तत्कालीन प्रधान मंत्री शिवसागर रामगुलाम ने भाग लिया। सम्मेलन में 30 देशों के 122 प्रतिनिधियों ने भाग लिया ।
=> मॉरीशस के पोर्ट लुइस में विश्व हिंदी सचिवालय भवन स्थित है ।
=> राष्ट्रीय हिंदी दिवस प्रतिवर्ष 14 सितंबर को मनाया जाता है, जो मुख्य रूप से भारत में हिंदी भाषा की मान्यता पर केंद्रित है ।
(121) राष्ट्रीय मानव तस्करी जागरूकता दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?
(a) 12 जनवरी
(b) 6 जनवरी
(c) 10 जनवरी
(d) 11 जनवरी
Ans- d
(122) प्रतिवर्ष राष्ट्रीय युवा दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 18 जनवरी
(b) 11 जनवरी
(c) 12 जनवरी
(d) 15 जनवरी
Ans- c
=> प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 12 जनवरी 2024 को महाराष्ट्र के नासिक में 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव (27th National Youth Festival in Hindi) का उद्घाटन किया ।
=> राष्ट्रीय युवा महोत्सव हर वर्ष 12 से 16 जनवरी तक आयोजित किया जाता है, 12 जनवरी को स्वामी विवेकानन्द की जयंती होती है ।
=> इस वर्ष इस महोत्सव की मेजबानी महाराष्ट्र कर रहा है ।
=> इस वर्ष के महोत्सव का थीम – विकसित भारत@2047: युवाओं के लिए, युवाओं के द्वारा ।
=> संयुक्त राष्ट्र संघ के निर्णयानुसार सन् 1984 ई. को ‘अन्तरराष्ट्रीय युवा वर्ष’ घोषित किया गया ।
=> 1984 में भारत सरकार द्वारा स्वामी विवेकानंद की जयंती के दिन को ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ के रूप में मनाए जाने की घोषणा की गई और 1985 से हर साल 12 जनवरी यानी स्वामी विवेकानंद के जन्मदिन पर राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जा रहा है ।
(123) भारतीय सेना दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?
(a) 15 जनवरी
(b) 18 जनवरी
(c) 11 जनवरी
(d) 17 जनवरी
=> भारतीय सेना दिवस हर साल 15 जनवरी को पूरे देश में मनाया जाता है ।
=> 15 जनवरी, 1949 को, फील्ड मार्शल कोडंडेरा एम. करियप्पा (Kodandera Madappa Cariappa), जो उस समय लेफ्टिनेंट जनरल थे, ने जनरल सर फ्रांसिस बुचर (जो उस पद को धारण करने वाले अंतिम ब्रिटिश व्यक्ति) से भारतीय सेना के पहले भारतीय कमांडर-इन-चीफ के रूप में पदभार ग्रहण किए, थे। पहले भारतीय कमांडर-इन-चीफ की नियुक्ति की वर्षगांठ के प्रतीक के रूप में भारतीय सेना दिवस मनाया जाता है ।
=> साल 2024 में भारतीय सेना दिवस का थीम “राष्ट्र की सेवा में” (In Service of the Nation) है. वर्तमान में भारतीय सेना के प्रमुख जनरल मनोज पांडे है ।
(124) राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 18 जनवरी
(b) 16 जनवरी
(c) 17 जनवरी
(d) 11 जनवरी
Ans- b
=> 16 जनवरी को राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस की स्थापना की घोषणा प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 जनवरी, 2022 को की थी। उसी वर्ष भारत में पहला राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस मनाया गया था ।
(125) भारत में प्रतिवर्ष ‘पराक्रम दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 21 जनवरी
(b) 23 जनवरी
(c) 26 जनवरी
(d) 24 जनवरी
Ans- b
=> हर वर्ष 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को ‘पराक्रम दिवस के रुप में मनाया जाता है ।
=> केंद्र सरकार ने साल 2021 में इस दिवस के मनाये जाने की घोषणा की थी ।
(126) राष्ट्रीय बालिका दिवस हर साल कब मनाया जाता है?
(a) 22 जनवरी
(b) 23 जनवरी
(c) 24 जनवरी
(d) 25 जनवरी
Ans- c
=> हर साल पूरे देश में 24 जनवरी को ‘राष्ट्रीय बालिका दिवस’ (National Girl Child Day) मनाया जाता है ।
=> इसका उद्देश्य बालिकाओं के अधिकारों और उनके सामने आने वाले मुद्दों के बारे में जागरूकता फैलाना है। इस दिवस की शुरुआत साल 2008 में की गयी थी ।
(127) अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 21 जनवरी
(b) 22 जनवरी
(c) 23 जनवरी
(d) 24 जनवरी
Ans- d
=> अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस 2024 थीम : “स्थायी शांति के लिए सीखना”
=> 3 दिसंबर 2018 को संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) द्वारा पारित एक प्रस्ताव द्वारा 24 जनवरी को अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के रूप में घोषित किया गया था ।
=> पहला अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस 24 जनवरी 2019 को मनाया गया था ।
(128) राष्ट्रीय मतदाता दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?
(a) 25 जनवरी
(b) 28 जनवरी
(c) 24 जनवरी
(d) 23 जनवरी
Ans- a
=> 25 जनवरी को, भारत के चुनाव आयोग के स्थापना (25 जनवरी 1950) दिवस के उपलक्ष्य में प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है ।
=> पहली बार इसे वर्ष 2011 में मनाया गया ।
=> भारत का निर्वाचन आयोग ने 25 जनवरी 2024 को 14वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस (एनवीडी) मनाया ।
=> भारत की माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु निर्वाचन आयोग द्वारा नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय समारोह की मुख्य अतिथि थी। कार्यक्रम में मालदीव, फिलीपींस, रूस, श्रीलंका और उज्बेकिस्तान के चुनाव प्रबंधन निकायों के प्रमुख और प्रतिनिधि भी शामिल थे ।
=> राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2024 की थीम ‘नथिंग लाइक वोटिंग, आई वोट फॉर श्योर’ अर्थात् ‘वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम’।
=> ईसीआई प्रकाशन की पहली प्रति ‘आम चुनाव 2024 के लिए ईसीआई पहल’ मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री राजीव कुमार द्वारा माननीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को प्रदान की गई ।
=> राज कुमार हिरानी के सहयोग से ईसीआई द्वारा निर्मित एक लघु मतदाता जागरूकता फिल्म – ‘माई वोट माई ड्यूटी’ प्रदर्शित की गई ।
(129) भारतीय समाचार पत्र दिवस 2024 कब मनाया गया है?
(a) 26 जनवरी
(b) 27 जनवरी
(c) 28 जनवरी
(d) 29 जनवरी
Ans- d
=> भारत में प्रत्येक वर्ष 29 जनवरी को भारतीय समाचार पत्र दिवस मनाया जाता है। जेम्स ऑगस्टम हिक्की द्वारा 29 जनवरी 1780 को पहला साप्ताहिक भारतीय समाचार पत्र “बंगाल गजट” प्रकाशित हुआ था । पहले साप्ताहिक प्रकाशन को “हिक्कीज़ बंगाल गजट” कहा जाता था, जिसे “कलकत्ता जनरल एडवरटाइज़र” भी कहा जाता है ।
(130) ‘स्वच्छता सर्वेक्षण-2023’ में किन दो शहरों को संयुक्त रूप से सबसे स्वच्छ शहर का खिताब दिया गया?
(a) इंदौर और सूरत
(b) वाराणसी और प्रयागराज
(c) इंदौर और प्रयागराज
(d) वाराणसी और सूरत
Ans- a
=> भारत के राष्ट्रपति ने आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा आयोजित भारत मंडपम, नई दिल्ली में स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार 2023 प्रदान किये ।
=> शहरी क्षेत्रों की वार्षिक स्वच्छता रैंकिंग में महाराष्ट्र ने राज्यों में शीर्ष स्थान तथा मध्यप्रदेश ने दूसरा स्थान हासिल किया ।
=> ‘सबसे स्वच्छ गंगा शहरों’ में वाराणसी शीर्ष स्थान पर तथा प्रयागराज ने दूसरा स्थान हासिल किया ।
=> चंडीगढ़ को सर्वश्रेष्ठ सफ़ाईमित्र सुरक्षित शहर का पुरस्कार मिला ।
=> मध्य प्रदेश में महू छावनी बोर्ड को सबसे स्वच्छ छावनी बोर्ड घोषित किया गया ।
=> 1 लाख से कम आबादी वाले शहरों की श्रेणी में, महाराष्ट्र के सासवड को पहला स्थान, पाटन और लोनावाला क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया ।
(131) निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य ‘अंतर-संचालित आपराधिक न्याय प्रणाली (ICJS)’ के उपयोग में शीर्ष स्थान पर है?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) आंध्र प्रदेश
(c) असम
(d) उत्तर प्रदेश
Ans- d
=> उत्तर प्रदेश लगातार तीसरे वर्ष अंतर-संचालित आपराधिक न्याय प्रणाली (इंटर-ऑपरेबल क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम (ICJS)) प्लेटफॉर्म पर 1.5 करोड़ प्रविष्टियों के साथ पहला स्थान हासिल किया है ।
=> 35 लाख प्रविष्टियों के साथ मध्य प्रदेश दूसरे स्थान पर और 16 लाख प्रविष्टियों के साथ बिहार तीसरे स्थान पर है ।
=> इंटर-ऑपरेबल क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम (आईसीजेएस) प्लेटफॉर्म की संकल्पना सुप्रीम कोर्ट की ई-कमेटी द्वारा की गई है और इसे गृह मंत्रालय द्वारा कार्यान्वित किया जाता है ।
=> ई-कमेटी के गठन का प्रस्ताव भारत के तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश, श्री न्यायमूर्ति आर.सी. लाहोटी द्वारा रखा गया था ।
इंटर-ऑपरेबल क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम (ICJS):
=> इंटर-ऑपरेबल क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम (आईसीजेएस) देश में आपराधिक न्याय प्रदान करने के लिए उपयोग की जाने वाली मुख्य आईटी प्रणाली के पांच स्तंभों द्वारा एकीकरण को सक्षम करने के लिए एक राष्ट्रीय मंच है :-
(1) पुलिस (अपराध और आपराधिक ट्रैकिंग और नेटवर्क सिस्टम),
(2) फोरेंसिक प्रयोगशालाओं के लिए ई-फोरेंसिक,
(3) न्यायालयों के लिए ई-कोर्ट,
(4) लोक अभियोजकों के लिए ई-अभियोजन
(5) जेलों के लिए ई-जेल।
=> इंटर-ऑपरेबल क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम (आईसीजेएस) आपराधिक न्याय प्रणाली के विभिन्न स्तंभों, जैसे अदालतों, पुलिस, जेलों और फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशालाओं के बीच डेटा और सूचना के निर्बाध हस्तांतरण को सक्षम बनाता है ।
(132) नीति आयोग की राष्ट्रीय बहुआयामी गरीबी सूचकांक के अनुसार सर्वाधिक गरीबी में कमी दर्ज करने वाला राज्य कौनसा है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) बिहार
(c) मध्य प्रदेश
(d) राजस्थान
Ans- a
=> उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश और राजस्थान में एमपीआई के आधार पर गरीब के रूप में वर्गीकृत लोगों की संख्या में सबसे तेज गिरावट दर्ज की गई है ।
=> पिछले नौ वर्षों के दौरान उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ी गिरावट देखी गई, जहां 5.94 करोड़ लोग बहुआयामी गरीबी से बाहर निकले, इसके बाद बिहार में 3.77 करोड़, मध्य प्रदेश में 2.30 करोड़ और राजस्थान में 1.87 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं ।
=> नीति आयोग के अनुसार पिछले नौ वर्ष में देश में 2022-23 तक 24.82 करोड़/25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए हैं ।
नीति आयोग
=> नीति आयोग (राष्‍ट्रीय भारत परिवर्तन संस्‍थान) भारत सरकार द्वारा गठित एक नया संस्‍थान है जिसे योजना आयोग के स्‍थान पर बनाया गया है ।
=> नीति आयोग का गठन 1 जनवरी 2015 को किया गया था जबकि योजना आयोग का गठन 15 मार्च 1950 को किया गया था ।
=> नीति आयोग का अध्यक्ष – भारत के प्रधानमंत्री
=> वर्तमान उपाध्‍यक्ष – डॉ. राजीव कुमार
=> वर्तमान मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) – अमिताभ कांत
(133) हेनले पासपोर्ट इंडेक्स-2024 में भारत को कौन-सा स्थान मिला है?
(a) 80वां
(b) 81वां
(c) 82वां
(d) 83वां
Ans- a
=> पहले स्थान पर – जापान और सिंगापुर । ये देश 194 देशों के लिए वीजा-मुक्त यात्रा को आसान बनाते हैं।
=> दूसरे स्थान पर – दक्षिण कोरिया, फिनलैंड और स्वीडन । ये तीनों देश 193 देशों के लिए वीजा-मुक्त पहुंच को आसान बनाते हैं।
=> तीसरे स्थान पर – ऑस्ट्रिया, डेनमार्क, आयरलैंड और नीदरलैंड हैं। ये देश 192 देशों के लिए वीजा-मुक्त यात्रा को आसान बनाते हैं।
(134) ग्लोबल फायरपावर रैंकिंग में दुनिया की सबसे शक्तिशाली सेनाओं में भारत की रैंक क्या है?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5
Ans- c
=> हाल ही में ग्लोबल फायरपावर ने सैन्य क्षमता के आधार पर दुनिया के देशों की एक रैंकिंग जारी की है ।
=> दुनिया की सबसे ताकतवर सेनाओं में अमेरिका पहले, रूस दूसरे और चीन तीसरे स्थान पर है ।
=> भारत इस रैंकिंग में चौथे स्थान पर है। इस रैंकिंग में दुनिया के 145 देशों को शामिल किया गया है ।
=> इस रैकिंग में सैन्य क्षमता का आंकलन करने वाले 60 फैक्टर्स को शामिल किया गया है ।
(135) एडेलमैन ट्रस्ट बैरोमीटर 2024 के ग्लोबल ट्रस्ट इंडेक्स के अनुसार, कौन सा देश समग्र विश्वास सूचकांक (व्यापार, सरकार और मीडिया) में ट्रस्ट इंडेक्स में शीर्ष पर है?
(a) भारत
(b) चीन
(c) अमेरिका
(d) ब्रिटेन
Ans- b
=> समग्र विश्वास सूचकांक (व्यापार, सरकार और मीडिया) में भारत दूसरे स्थान पर है ।
=> वही व्यवसायों और गैर सरकारी संगठनों में भरोसे के मामले में भारत शीर्ष पर है, लेकिन मीडिया में भरोसे के मामले में चौथे और सरकार के मामले में पांचवें स्थान पर है ।
(136) जनवरी 2024, ‘वैश्विक आर्थिक संभावना रिपोर्ट’ निम्नलिखित में से किस संगठन द्वारा जारी की गई है?
(a) एशियाई विकास बैंक
(b) अमेरिकी फेडरल रिजर्व
(c) विश्व बैंक
(d) विश्व आर्थिक मंच
Ans- c
=> विश्व बैंक की स्थापना 1944 के ब्रेटन वुड्स सम्मेलन में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के साथ की गई थी ।
=> विश्व बैंक का मुख्यालय वाशिंगटन, DC में है ।
=> 189 देश इसके सदस्य हैं ।
(137) अफ्रीकी देश मॉरीशस तथा अल्जीरिया के बाद वह कौन-सी तीसरी अफ्रीकी देश है जिसे WHO द्वारा मलेरिया मुक्त घोषित किया गया है?
(a) बोत्स्वाना
(b) लेसोथो
(c) मोरक्को
(d) केप वर्डे
Ans- d
=> WHO द्वारा किसी देश को मलेरिया-मुक्त का प्रमाण तब दिया जाता है जब वह कम-से-कम 3 वर्षों तक संपूर्ण देश में मलेरिया के संचरण में रोकथाम दर्शाता है तथा उसके पास स्वदेशी संचरण के पुनः संचरित होने की स्थिति में उसकी रोकथाम करने वाली कार्यात्मक निगरानी एवं प्रतिक्रिया प्रणाली होती है ।
=> दक्षिण पूर्व एशियाई क्षेत्र में मालदीव (2015) तथा श्रीलंका (2016) को WHO द्वारा मलेरिया मुक्त प्रामाणित किया गया है ।
=> भारत को मलेरिया-मुक्त प्रामाणित नहीं किया गया है ।
=> वर्तमान में WHO ने 43 देशों तथा 1 क्षेत्र को ‘मलेरिया-मुक्त’ प्रमाणन प्रदान किया है ।
=> मलेरिया संक्रमित मादा एनोफिलीज मच्छर के काटने से फैलता है ।
केप वर्डे के संबंध में प्रमुख बिंदु:
=> केप वर्डे देश अफ्रीका के पश्चिमी तट पर स्थित द्वीपों का एक समूह है ।
=> केप वर्डे में अधिकांश आबादी मिश्रित यूरोपीय और अफ्रीकी मूल की है ।
=> केप वर्डे की राजधानी प्राएया (Praia) है ।
=> आधिकारिक भाषा पुर्तगाली है ।
WHO के संबंध में प्रमुख बिंदु:
=> विश्व स्वास्थ्य संगठन’ (World Health Organization-WHO) की स्थापना वर्ष 1948 हुई थी ।
=> WHO ने 7 अप्रैल, 1948 से कार्य आरंभ किया, अतः वर्तमान में 7 अप्रैल को प्रतिवर्ष विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है ।
=> इसका मुख्यालय जिनेवा, स्विट्ज़रलैंड में स्थित है ।
=> वर्तमान में 194 देश WHO के सदस्य हैं। 150 देशों में इसके कार्यालय होने के साथ-साथ इसके छह क्षेत्रीय कार्यालय भी हैं ।
=> भारत 12 जनवरी, 1948 को WHO का सदस्य बना ।
=> WHO का दक्षिण-पूर्व एशिया का क्षेत्रीय कार्यालय नई दिल्ली में स्थित है ।
(138) निम्नलिखित में से किस देश ने हाल ही में बच्चों के लिए मलेरिया के खिलाफ दुनिया का पहला नियमित टीकाकरण कार्यक्रम प्रारंभ किया है?
(a) फासो
(b) लाइबेरिया
(c) कैमरून
(d) केप वर्डे
Ans- c
=> अफ्रीकी देश कैमरून ने वैश्विक वैक्सीन गठबंधन, गावी के सहयोग से 22 जनवरी 2024 को बच्चों के लिए मलेरिया के खिलाफ दुनिया का पहला नियमित टीकाकरण कार्यक्रम प्रारंभ किया है ।
(139) ब्रिटेन के ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने लोगों को घातक निपाह वायरस से बचाने के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा टीका विकसित किया हैं?
(a) ChAdOx1 NipahB
(b) ChAdOx1 Nipah
(c) ChAdOx1 GFP
(d) ChAdOx1 nCoV
Ans- a
(140) इंडियन इम्यूनोलॉजिकल्स द्वारा विकसित देश की पहली स्वदेशी वैक्सीन ‘हेविश्योर’ का उपयोग किस बीमारी में किया जाएगा?
(a) मधुमेह
(b) ब्रेन ट्यूमर
(c) स्तन कैंसर
(d) हेपेटाइटिस-ए
Ans- d
(141) भारत की पहली मौखिक गर्भनिरोधक गोली ‘सहेली’ की खोज करने वाले डॉक्टर का क्या नाम है जिनका हाल ही में निधन हुआ है?
(a) डॉ. कैटालिन
(b) डॉ. सुमति
(c) डॉ. नित्या आनंद
(d) डॉ. कृष्ण एला
Ans- c
=> भारत में पहली मौखिक गर्भनिरोधक गोली ‘सहेली’ बनाने वाले डॉ. नित्या आनंद का 99 साल की उम्र में उत्तर प्रदेश के लखनऊ में निधन हो गया। डॉ. आनंद 1974 से 1984 तक सेंट्रल ड्रग रिसर्च इंस्टीट्यूट (सीडीआरआई) के प्रभारी थे ।
(142) स्वीडन के ____________ विश्वविद्यालय के शोधकर्त्ताओं ने हाइड्रोपोनिक कृषि के लिए ‘इलेक्ट्रॉनिक मृदा’ (ई-सॉइल) विकसित की है ।
(a) उप्साला विश्वविद्यालय
(b) लुंड विश्वविद्यालय
(c) लिंकोपिंग विश्वविद्यालय
(d) स्वीडिश कृषि विज्ञान विश्वविद्यालय
Ans- c
(143) दुनिया की पहली परमाणु बैटरी बनाने वाली कंपनी का क्या नाम है?
(a) एलजी
(b) हाई एनर्जी बैटरी लिमिटेड
(c) पैनासोनिक
(d) बीटावोल्ट
Ans- d
=> चीनी कंपनी बीटावोल्ट ने एक अभूतपूर्व परमाणु बैटरी पेश की है जो चार्जिंग या रखरखाव की आवश्यकता के बिना 50 वर्षों तक निर्बाध बिजली प्रदान करने का दावा करती है ।
(144) ‘काला नुनिया चावल’ किस राज्य से सम्बंधित है जिसे हाल ही में जीआई टैग मिला है?
(a) बिहार
(b) महाराष्ट्र
(c) पश्चिम बंगाल
(d) केरल
Ans- c
=> जनवरी 2024 में पश्चिम बंगाल के 5 उत्पादों को भौगोलिक संकेत-जीआई टैग मिला ।
=> सुंदरबन के प्राकृतिक शहद, जलपाईगुड़ी के काला नुनिया चावल, मुर्शिदाबाद के गराड और कादियाल साड़ियों तथा नादिया और पूर्वी बर्दवान की तंगेल साड़ियों को जीआई टैग प्रदान किया गया है ।
(145) सिमिलिपाल काई चटनी और नयागढ़ कांतिमुंडी बैंगन किस राज्य से सम्बंधित है जिसे हाल ही में जीआई टैग मिला है?
(a) राजस्थान
(b) गुजरात
(c) ओडिशा
(d) गोवा
Ans- c
=> जनवरी 2024 में ओडिशा के 7 उत्पादों को भौगोलिक संकेत-जीआई टैग मिला ।
=> नयागढ़ कांतिमुंडी बैंगन, ढेंकनाल माजी, ओडिशा खजूरी गुड़ा, कपडागंडा शॉल, लांजिया सौरा पेंटिंग, कोरापुट काला जीरा चावल, सिमिलिपाल काई चटनी को जीआई टैग प्रदान किया गया है ।
(146) हाल ही में किस राज्य के ‘हस्तनिर्मित कालीन’ और ‘वांचो लकड़ी’ के शिल्प को जीआई टैग मिला है?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) ओडिशा
(c) नागालैंड
(d) अरुणाचल प्रदेश
Ans- d
=> अब तक अरुणाचल प्रदेश के 20 उत्पादों को जीआई प्रमाणन प्राप्त हुआ है ।
=> हस्तनिर्मित कालीन, आदि केकिर (अदरक), वांचो लकड़ी, अपातानी कपड़ा, मोनपा कपड़ा, न्यीशी कपड़ा, मोनपा हस्तनिर्मित कागज, आदि कपड़ा, सिंगफो फलाप (सिंगफो चाय), गैलो कपड़ा, आदि अपोंग, दाओ (तलवार), अंगन्यात बाजरा, मारुआ अपो (मारुआ बाजरा पेय) और ताई खामती कपड़ा ।
=> इससे पहले याक चुरपी (अरुणाचली याक के दूध से तैयार पनीर), खामती चावल (नामसाई जिले में उत्पादित चिपचिपे चावल की एक किस्म), चांगलांग जिले के तांगसा वस्त्र, अरुणाचल नारंगी और इदु मिश्मी टेक्सटाइल को जीआई टैग मिला था ।
(147) निम्नलिखित में से किस राज्य के स्वदेशी खजूर ‘कच्छी खरेक’ को जीआई टैग मिला है?
(a) आंध्रप्रदेश
(b) गुजरात
(c) झारखंड
(d) हरियाणा
Ans- b
=> गुजरात के कच्छ के शुष्क क्षेत्र की देशी खजूर की किस्म ‘कच्छी खरेक’ को भौगोलिक संकेत-जीआई टैग मिला ।
=> देशी खजूर की किस्म ‘कच्छी खरेक’ जीआई टैग पाने वाला गुजरात का दूसरा फल बन गया है। 2011 में, ‘गिर केसर आम’ जो वर्तमान में सौराष्ट्र के जूनागढ़, गिर सोमनाथ और अमरेली जिलों में उगाया जाता है को जीआई टैग दिया गया था ।
(148) ‘चंदुबी महोत्सव’ भारत के किस राज्य में मनाया जाता है?
(a) झारखंड
(b) सिक्किम
(c) असम
(d) अरुणाचल प्रदेश
Ans- c
चंदुबी महोत्सव के बारे में:
=> यह प्रत्येक वर्ष असम राज्य में स्थित चंदुबी झील के किनारे 1 जनवरी से 5 जनवरी तक मनाया जाता है ।
=> चंदूबी उत्सव का आदर्श वाक्यः पारिस्थितिकी तंत्र को बचाएं ।
=> चंदुबी उत्सव का मुख्य आकर्षण स्थानीय लोक संस्कृति, जातीय व्यंजन, स्थानीय हथकरघा और पोशाक, नौका विहार आदि हैं ।
चंदुबी झील के बारे में मुख्य बातें:
=> इसका निर्माण वर्ष 1897 में आए भीषण भूकंप के दौरान हुआ था ।
=> यह मीठे पानी का झील है ।
=> यह राज्य की एक अत्यंत समृद्ध आर्द्रभूमि है, जिसमें जलीय वनस्पतियों और जीवों की असंख्य प्रजातियाँ पाई जाती हैं ।
(149) अंतर्राष्ट्रीय पर्पल उत्सव 2024 का आयोजन किस राज्य में किया गया?
(a) गोवा
(b) ओडिशा
(c) बिहार
(d) आंध्र प्रदेश
Ans- a
=> इस उत्सव का आयोजन 8-13 जनवरी तक गोवा में किया गया ।
=> यह उत्सव राज्य दिव्यांगजन आयुक्त कार्यालय द्वारा गोवा सरकार के समाज कल्याण निदेशालय के सहयोग से तथा भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के समर्थन से आयोजित किया गया ।
=> मुख्य अतिथि – गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत
(150) निम्नलिखित में से किस राज्य में मवेशियों का त्योहार ‘कनुमा’ मनाया जाता है?
(a) राजस्थान
(b) मणिपुर
(c) तमिलनाडु
(d) तेलंगाना
Ans- d
=> तेलंगाना में संक्रांति त्योहार के तीसरे दिन मवेशियों का त्योहार कनुमा मनाया जाता है ।
=> इस अवसर पर, विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में लोग मवेशियों और कृषि उपकरणों की पूजा करते हैं ।
(151) जनवरी 2024, पक्के पागा हॉर्नबिल फेस्टिवल (PPHF) का 9वाँ संस्करण निम्नलिखित में से कहाँ आयोजित किया गया था?
(a) मणिपुर
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) मेघालय
(d) असम
Ans- b
=> पक्के पागा हॉर्नबिल फेस्टिवल (PPHF) का 9वां संस्करण 18-20 जनवरी, 2024 तक अरुणाचल प्रदेश के पक्के केसांग जिले के सेइजोसा में आयोजित किया गया ।
=> वर्ष 2015 में पहला ‘पक्के पागा हॉर्नबिल’ उत्सव आयोजित किया गया था ।
=> इस उत्सव का उद्देश्य पक्के टाइगर रिजर्व के भीतर हॉर्नबिल संरक्षण में न्यीशी जनजाति की भूमिका को स्वीकार करना था ।
=> पक्के पागा हॉर्नबिल फेस्टिवल (PPHF) 2024 की थीम “डोमुतोह दोमुतोह, पागा हम दोमुतोह” है जिसका शाब्दिक अर्थ है “हमारे हॉर्नबिल्स को बने रहने दें”।
न्यीशी जनजाति के संबंध में प्रमुख बिंदु:
=> यह अरुणाचल प्रदेश के सबसे बड़ी जनजाति समूह है ।
=> ये असम के सोनितपुर और उत्तरी लखीमपुर जिलों में भी निवास करती हैं ।
=> इनकी भाषा, न्यीशी, चीन-तिब्बती परिवार से संबंधित है ।
=> न्यीशी में बहुपत्नी प्रथा प्रचलित है ।
पक्के टाइगर रिजर्व के संबंध में प्रमुख बिंदु:
=> पक्के टाइगर रिजर्व , पूर्वोत्तर भारत में अरुणाचल प्रदेश के पूर्वी कामेंग जिले में एक प्रोजेक्ट टाइगर रिजर्व है ।
=> इसे पखुई टाइगर रिजर्व के नाम से जाना जाता था , लेकिन अप्रैल 2001 में अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल द्वारा इसका नाम बदल दिया गया ।
=> इसने अपने हॉर्नबिल नेस्ट एडॉप्शन प्रोग्राम के लिए ‘संकटग्रस्त प्रजातियों के संरक्षण’ की श्रेणी में भारत जैव विविधता पुरस्कार 2016 जीता है ।
(152) भारत के किस राज्य में थाईपुसम त्योहार मनाया जाता है?
(a) आंध्रप्रदेश
(b) कर्नाटक
(c) तमिलनाडु
(d)तेलंगाना
Ans- c
=> थाई पुसम त्योहार तमिल समुदाय का प्रमुख त्योहार है। यह त्योहार सुरापद्मन पर भगवान मुरुगन की जीत के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। थाईपुसम उत्सव हर वर्ष थाई के तमिल महीने में पूर्णिमा पर मनाया जाता है जो अंग्रेजी कैलेंडर के जनवरी-फरवरी महीने में आता है ।
=> थाईपुसम त्योहार 2024 पौष पूर्णिमा पर 25 जनवरी 2024 को मनाया गया ।
=> थाईपुसम त्योहार केवल भारत में ही नहीं बल्कि यूएसए, श्रीलंका, अफ्रीका, थाईलैंड जैसे अन्य देशों में भी तमिल समुदाय द्वारा मनाया जाता है ।
(153) निम्नलिखित में से किन राज्यों में पारंपरिक भैंसों की लड़ाई ‘मोह-जूज’ और बुलबुल पक्षी की लड़ाई का आयोजन किया जाता है?
(a) महाराष्ट्र
(b) असम
(c) केरल
(d) गोवा
Ans- b
=> असम में पारंपरिक भैंसों की लड़ाई ‘मोह-जूज’ और बुलबुल पक्षी की लड़ाई का आयोजन किया जाता है |
=> ‘माघ बिहू’ के दौरान असम के विभिन्न हिस्सों में इसका आयोजन किया जाता है।
(154) भारत के पहले और एशिया के 5वें ‘डार्क स्काई पार्क’ के रूप में किस टाइगर रिजर्व को चिह्नित किया गया है?
(a) पेंच टाइगर रिजर्व
(b) पेरियार टाइगर रिजर्व
(c) दुधवा टाइगर रिजर्व
(d) सिमलीपाल टाइगर रिजर्व
Ans- a
=> भारत के पहले और एशिया के 5वें ‘डार्क स्काई पार्क’ के रूप में पेंच टाइगर रिजर्व को चिह्नित किया गया है ।
पेंच टाइगर रिजर्व:
=> देश का सर्वश्रेष्ठ टाइगर रिजर्व होने के कारण पेंच राष्ट्रीय उद्यान को 1993 में टाइगर रिजर्व घोषित किया गया ।
=> यह मध्य प्रदेश के सिवनी और छिन्दवाड़ा जिलों में स्थित है ।
=> पेंच राष्ट्रीय उद्यान को मोगली लैण्ड कहा जाता है ।
=> इस राष्ट्रीय उद्यान का नामकरण इसे दो भागों में बांटने वाली पेंच नदी के नाम पर हुआ है ।
(155) निम्नलिखित में से किस जानवर को पहली बार अंतर्राष्ट्रीय प्रकृति संरक्षण संघ (आईयूसीएन) की रेड लिस्ट में ‘असुरक्षित’ श्रेणी में रखा गया है?
(a) हिमालयन वुल्फ
(b) जंगली भैंस
(c) अरुणाचली याक
(d) नीलगाय
Ans- a
=> हिमालयन वुल्फ चीन, नेपाल, भारत और भूटान के कुछ हिस्सों में पाया जाता है तथा आमतौर पर 10,000 से 18,000 फीट की ऊँचाई पर अल्पाइन घास के मैदानों में रहता है ।
=> रेड डेटा बुक का विचार 1963 में पीटर स्कॉट द्वारा सुझाया गया था ।
=> अंतर्राष्ट्रीय प्रकृति संरक्षण संघ (आईयूसीएन) का गठन – 1964
=> मुख्यालय – यूनाइटेड किंगडम
(156) निम्नलिखित में से किस देश ने हाल ही में हिम तेंदुआ को राष्ट्रीय प्रतीक घोषित किया है?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) किर्गिस्तान
(c) कनाडा
(d) रूस
Ans- b
(157) ग्रैबियल अटल निम्नलिखित में से किस देश के सबसे युवा और पहले समलैंगिक प्रधानमंत्री बने है?
(a) फ्रांस
(b) ऑस्ट्रिया
(c) बेल्जिय‌म‌
(d) आय‌र‌लैंड‌
Ans- a
(158) आईआईटी मद्रास किस पड़ोसी देश में अपना नया परिसर स्थापित करेगा?
(a) म्यांमार
(b) भूटान
(c) नेपाल
(d) श्रीलंका
Ans- d
=> श्रीलंका के शिक्षा मंत्री डॉ. सुशील प्रेमजयंता ने कहा है कि श्रीलंका के कैंडी में आईआईटी मद्रास का नया कैंपस शुरू किया जाएगा ।
=> नए परिसर के प्रस्ताव की घोषणा बजट 2024 के हिस्से के रूप में श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, जो वित्त मंत्री के रूप में भी कार्य करते हैं, द्वारा की गई थी ।
=> आईआईटी-मद्रास ने नवम्बर 2023 में तंजानिया में अपना पहला कैंपस शुरू किया था ।
(159) स्काईट्रैक्स के अनुसार वर्ष 2023 का विश्व का सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डा कौनसा है?
(a) हमाद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
(b) चांगी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
(c) हानेडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
(d) केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
Ans- b
=> सिंगापुर के चांगी हवाई अड्डे ने, 2023 के लिए, प्रतिष्ठित स्काईट्रैक्स पुरस्कारों में विश्व के सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डे का खिताब जीता है ।
(160) संयुक्त राज्य अमेरिका ने निम्नलिखित में से किस व्यक्ति को मृत्यु दंड के लिए पहली बार नाइट्रोजन गैस का उपयोग किया है?
(a) डोनाल्ड ग्रांट
(b) केनेथ यूगिन स्मिथ
(c) मैथ्यू रीव्स
(d) कारमेन डेक
Ans- b
=> संयुक्त राज्य अमेरिका ने पहली बार मृत्यु दंड के लिए नाइट्रोजन गैस का उपयोग किया है ।
=> केनेथ स्मिथ, संयुक्त राज्य अमेरिका में नाइट्रोजन गैस द्वारा निष्पादित होने वाला पहला व्यक्ति बन गया है ।
(161) निम्नलिखित में किस बैंक ने ‘सम्मान’ रुपे क्रेडिट कार्ड लांच किया है?
(a) HDFC बैंक
(b) केनरा बैंक
(c) ICICI बैंक
(d) इंडसइंड बैंक
Ans- d
=> इंडसइंड बैंक ने हाल ही में नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के साथ साझेदारी में यूपीआई सुविधा से लैस “इंडसइंड बैंक सम्मान रुपे क्रेडिट कार्ड’ लांच किया है ।
=> यह कार्ड सरकारी क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए लांच किया गया यह कार्ड विभिन्न प्रकार के स्पेशल ऑफर के साथ डिज़ाइन किया गया है ।
इंडसइंड बैंक लिमिटेड के बारे में:
प्रबंध निदेशक (MD) & मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) – सुमंत कठपालिया
संस्थापक – एसपी हिंदुजा
स्थापना – 1994
मुख्यालय – मुंबई, महाराष्ट्र
टैगलाइन – वी केयर दिल से, वी मेक यू फील रिचर
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के बारे में:
प्रबंध निदेशक (MD) & मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) – दिलीप अस्बे
मुख्यालय – मुंबई, महाराष्ट्र
स्थापित – 2008, पेमेंट एंड सेटलमेंट सिस्टम्स एक्ट, 2007 के तहत स्थापित किया गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here