Chemistry Quiz For Railway Exam | RRB NTPC | Group D | RRB JE Part-1

0
2588
Share this Post On:

Last updated on December 24th, 2021 at 09:06 am

6

Chemistry Quiz For Railway Exam Part-1

1 / 50

1. एक विलयन चाक पाउडर के साथ अभिक्रिया करने पर एक गैस का निर्माण करता है जिससे चूने के पानी का रंग दुधिया हो जाता है। उस बिलयन में क्या है?

2 / 50

2. निम्न में से कौन सा कार्बन का अपररूप नहीं है?

3 / 50

3. NaCl और NH₄CI के मिश्रण को पृथक करने के लिए निम्नलिखित में से किस विधि का उपयोग किया जा सकता है?

4 / 50

4. नींबू के रस का pH मान लगभग ____________होता है।

5 / 50

5. मीथेन का प्रतीक क्या है?

6 / 50

6. निम्नलिखित में से कौन सा अचार के लिए एक अच्छा परिरक्षक नहीं है?

7 / 50

7. निम्नलिखित में से कौन सी एक उपधातु है?

8 / 50

8. मैरी क्यूरी को निम्नलिखित में से किस क्षेत्र का नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया था?

9 / 50

9. निम्नलिखित में से कौन से विलयन में विद्युत का चालन नहीं होता है?

10 / 50

10. एल्यूमीनियम को जंग से बचाने के लिए इसकी सतह पर एल्यूमीनियम ऑक्साइड की एक मोटी परत के निर्माण की प्रक्रिया __________________कहलाती है।

11 / 50

11. चूने के पानी में कार्बन डाइऑक्साइड गैस प्रवाहित करने से ___________ के निर्माण के कारण यह दूधिया हो जाता है।

12 / 50

12. निम्नलिखित में से कौन सी गैस अम्ल वर्षा से संबंधित नहीं है?

13 / 50

13. सोडियम एक अभिक्रियाशील धातु है, जो खुले रखे जाने पर_______________के साथ अभिक्रिया करके विस्फोट के साथ आग पकड़ लेती है।

14 / 50

14. किसी विलयन में हाइड्रोजन आयन सांद्रता मापने का पैमाना क्या है?

15 / 50

15. निम्नलिखित में से कौन सा कार्बन का एक अपररूप है?

16 / 50

16. आधुनिक आवर्त सारणी तत्वों के ______________ पर आधारित है।

17 / 50

17. उस गैस का नाम बताइए, जो विक-टाइप लाइटर में भरी जाती है।

18 / 50

18. पॉवर अल्कोहल _____________ और एथिल अल्कोहल का मिश्रण है।

19 / 50

19. साधारण नमक का रासायनिक सूत्र क्या है?

20 / 50

20. उस ब्रिटिश रसायनज्ञ का नाम बताइए जिसने द्रव्यमान संरक्षण एवं स्थिर अनुपात के सिद्धांत के विषय में अपना परमाणु सिद्धांत 1808 में प्रस्तुत किया जो कि पदार्थ के अध्ययन में निर्णायक सिद्ध हआ।

21 / 50

21. मस्कोबाइट (Muscovite), पेग्माटाइट (pegmatite) और बायोटाइट (biotite) इनमें से किसके अयस्कहै?

22 / 50

22. आवर्त सारणी में, किसी समूह में नीचे जाने पर कौन सा गुण नहीं बदलता है?

23 / 50

23. फॉर्मेल्डिहाइड (Formaldehyde) का प्रयोग इनमें से किस विकल्प में किया जाता है?

24 / 50

24. उस सोडियम यौगिक का नाम बताएं, जिसका प्रयोग पानी की कठोरता को स्थाई रूप से हटाने के लिए किया जाता है।

25 / 50

25. जिंक सल्फेट हेप्टाहाइड्रेट (ZnsO₄.7H₂0) को आम तौर पर _____________ के नाम से जाना जाता है।

26 / 50

26. निम्नलिखित में से किसका उपयोग धातु के खंडों में दरारों और दोषों का पता लगाने के लिए किया जाता है?

27 / 50

27. जे चैडविक (J Chadwick) ने किस उप-परमाणवीय कण की खोज की थी?

28 / 50

28. प्लास्टिक में निम्नलिखित में से किसका उपयोग किया जाता है?

29 / 50

29. ______________ एल्युमिनियम पर ऑक्साइड की एक मोटी परत बनाने की प्रक्रिया है।

30 / 50

30. उस जर्मन रसायनज्ञ का नाम बताइए, जिसने 1817 में तत्वों को त्रिकों (Triads) में समूहबद्ध किया।

31 / 50

31. फास्फोरस की परमाणुकता (atomicity) क्या है?

32 / 50

32. मिथाइल आइसोसायनेट के दुर्घटनावश रिसाव के कारण 1984 में घटित भोपाल गैस त्रासदी के लिए उत्तरदायी कंपनी का नाम क्या था?

33 / 50

33. उस रसायन-वैज्ञानिक का नाम बताइए, जिसने यह सिद्ध किया कि किसी तत्व का परमाणु क्रमांक, उसके परमाणु द्रव्यमान की तुलना में अधिक मौलिक गुण है, जिसके कारण मेंडलीफ की आवर्त सारणी में संशोधन किया गया था?

34 / 50

34. चांदी किस पदार्थ के साथ अभिक्रिया करने पर काली पड़ जाती है?

35 / 50

35. निम्नलिखित में से कौन सा आयनिक यौगिक का एक गुणधर्म है?

36 / 50

36. पीतल इनमें से किसका मिश्रण है?

37 / 50

37. ग्रेफाइट परमाणु में संयोजी इलेक्ट्रॉनों की संख्या कितनी होती है?

38 / 50

38. सेंधा नमक (rock salt) का खनिज नाम क्या है?

39 / 50

39. रेडियोधी पदार्थ द्वारा उत्सर्जित होने वाले विकिरण की मात्रा को _______________नामक पारंपरिक इकाई में मापा जाता है।

40 / 50

40. यदि नदी के पानी का पीएच (pH) मान____________हो, तो उसके पानी को अम्लीय अपशिष्ट से प्रदूषित माना जाता हैं।

41 / 50

41. आवर्त सारणी पर मौजूद पहला तत्व कौन सा है?

42 / 50

42. निम्न में से कौन सा तत्व कमरे के ताप पर एक अभिलाक्षणिक गंध युक्त हरी पीली गैस के रूप में होता है?

43 / 50

43. जिप्सम को 373 K पर गर्म करने पर, यह जल के अणुओं को अलग कर देता है और कैल्सियम सल्फेट हेमीहाईड्रेट बन जाता है। इस पदार्थ का उपयोग खिलौने बनाने, सजावट का सामान बनाने और सतह को चिकना करने के लिए किया जाता है। इस पदार्थ को आमतौर पर किस नाम से जाना जाता है?

44 / 50

44. ब्लीचिंग पाउडर का उपयोग ______________ के लिए नहीं किया जाता है?

45 / 50

45. आतिशबाजी में अलग-अलग रंग धात्विक लवणों से निकलते हैं। निम्नलिखित में से कौन सा धात्विक लवण, आतिशबाजी में हरे रंग की उत्पत्ति के लिए जिम्मेदार है?

46 / 50

46. निम्नलिखित विकल्पों में से कौन सा उपधातुओं का गुणधर्म है?

47 / 50

47. इनमें से कौन सा एक ताम्र अयस्क है?

48 / 50

48. शुद्ध कार्बन को ___________ पर संश्लेषित करके हीरा बनाया जा सकता है।

49 / 50

49. किसी पदार्थ की मात्रा को मापने के लिए निम्नलिखित में से किस इकाई का उपयोग किया जाता है?

50 / 50

50. निम्नलिखित में से कौन सी धातु द्रव अवस्था में मौजूद होती है?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here