QuizSSC Biology Quiz Previous Year SSC MTS 2019 Biology Quiz with Answer in Hindi By crackteam - 0 491 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On:Last updated on July 12th, 2024 at 01:36 am 1 Previous Year SSC MTS 2019 Biology Quiz in Hindi 1 / 89 1. डेन्ड्राइट और ऐक्सॉन किस कोशिका के भाग हैं? [SSC MTS (19-8-2019) Shift-3] (a) लाल रक्त कोशिका (b) नेफ्रोन (c) श्वेत रक्त कोशिका (d) तंत्रिकोशिका 2 / 89 2. फूड पैकेजिंग उद्योग में चिप्स को ऑक्सीकृत होने से रोकने के लिए किस गैस का उपयोग किया जाता है? [SSC MTS (16-8-2019) Shift-3] (a) हाइड्रोजन (b) कार्बन (c) नाइट्रोजन (d) हीलियम 3 / 89 3. पिता के गुणसूत्रों के किस संयोजन से लड़की का जन्म होता है? [SSC MTS (7-8-2019) Shift-1] (a) YZ (b) ZX (c) XY (d) XX 4 / 89 4. पौधे को मिट्टी द्वारा कौन-सा सूक्ष्म पोषक तत्व प्राप्त होता है? [SSC MTS (9-8-2019) Shift-1] (a) फॉस्फोरस (b) जिंक (c) कैल्शियम (d) नाइट्रोजन 5 / 89 5. रोटावायरस टीका (वैक्सीन) का उपयोग किस बीमारी की रोकथाम के लिए किया जाता है? [SSC MTS (7-8-2019) Shift-2] (a) डायरिया (b) पोलियो (c) हेपेटाइटिस (d) एड्स 6 / 89 6. पानी में पाया जाने वाला निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व कैंसर के लिए जिम्मेदार है? [SSC MTS (5-8-2019) Shift-1] (a) आर्सेनिक (b) क्लोरीन (c) आयरन (d) फ्लोरीन 7 / 89 7. निम्नलिखित में से कौन-सा कोशिका अंगक (Cell Organelles) आत्महत्या की थैली (Suicide Bag) के रूप में जाना जाता है? [SSC MTS (2-8-2019) Shift-2] (a) अन्तः प्रद्रव्यी जालिका (b) लयनकाय (c) सूत्रकणिका (d) गॉल्जी तंत्र 8 / 89 8. शेर की पूँछ जैसे (Lion Tailed) मैकाक को ___________ भी कहा जाता है। [SSC MTS (9-8-2019) Shift-3] (a) ब्लैक लंगूर (b) बियर्ड लंगूर (c) सिल्वर लंगूर (d) होउलेर लंगूर 9 / 89 9. कौन-से मानव अंग के क्षतिग्रस्त हो जाने या ठीक से काम न करने की स्थिति में रोगी को डायलिसिस की सलाह दी जाती है? [SSC MTS (20-8-2019) Shift-1] (a) हृदय (b) गुर्दा (c) कलेजा (d) पेट 10 / 89 10. निम्नलिखित में से कौन-सा पौधा ब्रायोफाइट है? [SSC MTS (5-8-2019) Shift-3] (a) फर्न (b) मॉस (c) एलगी (d) साइकस 11 / 89 11. पेनिसिलिन का आविष्कार किसने किया था? [SSC MTS (7-8-2019) Shift-2] (a) अलेक्जेंडर फ्लेमिंग (b) गैलिलियो गैलिली (c) इर्वेजेलिस्टा टोर्रिकेली (d) थियोडोर एच. मैमन 12 / 89 12. मस्तिष्क का कौन-सा भाग मानव शरीर की मुद्रा और संतुलन को बनाए रखता है? [SSC MTS (8-8-2019) Shift-1] (a) सेरिबैलम (b) सेरेब्रम (c) मेडुला (d) पोंस 13 / 89 13. कोशिका की ऊर्जा के रूप में किसे जाना जाता है? [SSC MTS (19-8-2019) Shift-1] (a) ग्लाइसीन ट्राइफॉस्फेट (b) ऐडिनोसिन ट्राइफॉस्फेट (c) ऐडिनोसिन डाईफॉस्फेट (d) ऐडिनोसिन फॉस्फेट 14 / 89 14. मानव शरीर में गतिविधि और हाथ-आँख समन्वय के लिए कौन-सा अंग जिम्मेदार है? [SSC MTS (16-8-2019) Shift-2] (a) हृदय (b) कलेजा (c) गुर्दा (d) मस्तिष्क 15 / 89 15. मानव पेशी कोशिकाओं में, ऑक्सीजन के अभाव में ग्लूकोज के विखंडन से किस रासायनिक यौगिक का निर्माण होता है? [SSC MTS (21-8-2019) Shift-3] (a) मेथेनॉल (b) एथेनॉल (c) लैक्टिक अम्ल (d) कार्बन डाइऑक्साइड 16 / 89 16. मानव शरीर में आहार नली के किस भाग में भोजन की पाचन क्रिया शुरू होती है? [SSC MTS (22-8-2019) Shift-2] (a) बड़ी आंत (b) मुंह (c) छोटी आंत (d) पेट 17 / 89 17. मानव शरीर से नाइट्रोजनी अपशिष्ट (Nitrogenous waste) को हटाने के लिए कौन-सा अंग जिम्मेदार है? [SSC MTS (13-8-2019) Shift-1] (a) गुर्दा (b) जिगर (c) अग्न्याशय (d) फेफड़े 18 / 89 18. निम्नलिखित में से किस जानवर का वैज्ञानिक नाम 'ऐक्वस कैबेलस (Equus Caballus) है? [SSC MTS (6-8-2019) Shift-3] (a) जेबरा (b) जंगली गधा (c) चीता (d) घोड़ा 19 / 89 19. सामान्य तौर पर उपयोग किए जाने वाले विटामिन B कॉम्प्लेक्स कितने विटामिन से बना होता है? [SSC MTS (19-8-2019) Shift-1] (a) 12 (b) 10 (c) 8 (d) 6 20 / 89 20. चीड़ ____________ का उदाहरण हैं। [SSC MTS (20-8-2019) Shift-3] (a) टेरिडोफाइटा (b) अनावृतबीजी (c) एकबीजपत्री (d) आवृतबीजी 21 / 89 21. बेरीबेरी ______ की कमी के कारण होता है। [SSC MTS (2-8-2019) Shift-2] (a) विटामिन B12 (b) विटामिन B3 (c) विटामिन B6 (d) विटामिन B1 22 / 89 22. निम्नलिखित में से कौन रज्जुकी (CHORDATES) की विशेषता नहीं है? [SSC MTS (21-8-2019) Shift-1] (a) एक पश्च-गुदा भाग (पूंछ) मौजूद है (b) नोटकॉर्ड अनुपस्थित होता है (c) हृदय उदरस्थ होता है (d) केंद्रीय तंत्रिका तंत्र पृष्ठीय, खोखला और एकल है 23 / 89 23. क्रिप्टोगैम (पादप) क्या है? [SSC MTS (8-8-2019) Shift-3] (a) फूल देने वाले पौधे (b) अनावृत बीज वाले पौधे (c) फूल न देने वाले पौधे (d) आवृत बीज वाले पौधे 24 / 89 24. कौन-सा पादप ऊतक जड़ों से पत्तियों तक पानी और खनिजों का वहन के लिए जिम्मेदार है? [SSC MTS (22-8-2019) Shift-3] (a) पीथ (b) जाइलम (c) स्टोमैटा (d) फ्लोएम 25 / 89 25. ___________ को अक्सर प्राणी जगत के उभयचरों के रूप में जाना जाता है। [SSC MTS (21-8-2019) Shift-1] (a) थैलोफाइटा (b) ब्रायोफाइटा (c) फनेरोगमाए (d) टेरिडोफाइटा 26 / 89 26. हरित क्रांति का संबंध _________ से है| [SSC MTS (9-8-2019) Shift-1] (a) जौ का उत्पादन (b) कॉफी का उत्पादन (c) दूध का उत्पादन (d) गेहूं का उत्पादन 27 / 89 27. किस कोशिकान्गक के स्वयं के डीएनए व राइबोसोम होते हैं? [SSC MTS (19-8-2019) Shift-2] (a) वर्ण लवक (क्रोमोप्लास्ट) (b) कोशिका धानी (वकुओलेस) (c) अवर्णी लवक (ल्यूकोप्लास्ट) (d) सूत्रकणिका (माइटोकॉन्ड्रिया) 28 / 89 28. निम्नलिखित में से किसकी कमी के कारण पेलाग्रा रोग होता है? [SSC MTS (21-8-2019) Shift-1] (a) नियासिन (b) विटामिन B5 (c) विटामिन B2 (d) रिबोफ्लेविन 29 / 89 29. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म एक परजीवी संबंध को दर्शाता है? [SSC MTS (16-8-2019) Shift-1] (a) शैवाल - प्रवाल भित्ति (b) गाय बगुला - पशुधन (c) कुत्ते पर पिस्सू (d) रेमोरा मछली - शार्क 30 / 89 30. आहार श्रृंखला में एक पोषण स्तर से दूसरे तक कितने प्रतिशत ऊर्जा संचारित होती है? [SSC MTS (19-8-2019) Shift-3] (a) 0.15 (b) 0.2 (c) 0.1 (d) 0.05 31 / 89 31. किस सरीसृप के चार हृदयी कक्ष होते है? [SSC MTS (19-8-2019) Shift-2] (a) कछुआ (b) किंग कोबरा (c) गिरगिट (d) मगरमच्छ 32 / 89 32. निम्नलिखित में से किससे विटामिन-C सबसे अधिक होता है? [SSC MTS (2-8-2019) Shift-3] (a) सेब (b) गाजर (c) आंवला (d) सोया दूध 33 / 89 33. मानव शरीर में पाचन तंत्र का सबसे लंबा हिस्सा कौन-सा है? [SSC MTS (21-8-2019) Shift-3] (a) ग्रसिका (b) बड़ी आंत (c) छोटी आंत (d) अग्न्याशयी वाहिनी 34 / 89 34. कौन-सा कोशिकांगक (Cell Organelles) किसी भी बाहरी पदार्थ तथा ख़राब कोशिकांगक (Cell Organelles) को पचाकर कोशिका को साफ़ रखने में मदद करता है? [SSC MTS (16-8-2019) Shift-2] (a) प्लास्टीट्स (b) गोलगी एपरेटस (c) लाइसोसोम (d) माइटोकॉन्ड्रिया 35 / 89 35. रोगियों के दांतों के बड़े प्रतिबिम्बों को देखने के लिए डेंटिस्ट द्वारा किस प्रकार के दर्पण का उपयोग किया जाता [SSC MTS (19-8-2019) Shift-3] (a) जिग जैग दर्पण (b) उत्तल दर्पण (c) समतल दर्पण (d) अवतल दर्पण 36 / 89 36. जिन पौधों के पृथक बनावट रूप नहीं होते, उन्हें __________ कहा जाता है। [SSC MTS (19-8-2019) Shift-2] (a) ब्रायोफाइटा (b) कवक (c) अनावृतबीजी (जिम्नोस्पर्म) (d) थैलोफाइटा 37 / 89 37. मूत्र त्याग करने से पहले वह मानव शरीर के उत्सर्जन तंत्र के किस भाग में संग्रहीत होता है? [SSC MTS (21-8-2019) Shift-2] (a) मूत्राशय (b) मूत्रमार्ग (c) मूत्रवाहिनी (d) बोमैन्स कैप्सूल 38 / 89 38. श्वसन-नलिका के ऊपरी भाग पर छोटे बाल जैसी संरचना को क्या कहा जाता है? [SSC MTS (2-8-2019) Shift-1] (a) विल्ली (b) ब्रोन्काई (c) सिलिया (d) एल्च्योली 39 / 89 39. कौन-सा मच्छर मलेरिया के परजीवी का वहन करता है? [SSC MTS (21-8-2019) Shift-2] (a) मादा एडीज एजिप्टी (b) नर एडीज एजिप्टी (c) मादा एनोफ़ेलीज (d) नर एनोफ़ेलीज़ 40 / 89 40. मानव हृदय के किस कोष्ठ को फेफड़ों से प्रचुर-ऑक्सीजन युक्त रक्त प्राप्त होता है? [SSC MTS (21-8-2019) Shift-2] (a) बायाँ निलय (b) दायाँ अलिंद (c) दायाँ निलय (d) बायाँ अलिंद 41 / 89 41. मनुष्य के कान का कौन-सा भाग अपने आस-पास से ध्वनि एकत्रित करता है? [SSC MTS (16-8-2019) Shift-3] (a) पिन्ना (b) कोकलिया (c) हैमर (d) एनविल 42 / 89 42. निम्नलिखित में से कौन एक संक्रामक रोग नहीं है? [SSC MTS (13-8-2019) Shift-1] (a) यक्ष्मा (टी.बी.) (b) चेचक (c) मधुमेह (d) हैज़ा 43 / 89 43. ___________को आमतौर पर कॉम्ब जेली (Comb jellies) के नाम से जाना जाता है। [SSC MTS (22-8-2019) Shift-1] (a) आर्थोपोडा (b) टीनोफोरा (c) मोलस्का (d) प्लेटीहेल्मिन्थिज 44 / 89 44. टायफाइड और टीबी किस प्रकार के रोग हैं? [SSC MTS (16-8-2019) Shift-2] (a) विषाणुजनित (b) प्रोटोजोआ (c) कवकीय (d) जीवाण्विक 45 / 89 45. रेशम किस प्रकार के जीव से प्राप्त किया जाता है? [SSC MTS (14-8-2019) Shift-2] (a) बकरी (b) कीट (c) भेड़ (d) तितली 46 / 89 46. केशिकागुच्छ (Glomerulus) और बोमैन्स कैप्सूल (Bowman's capsule) शरीर के किस अंग के भाग हैं? [SSC MTS (14-8-2019) Shift-1] (a) गुर्दा (b) जिगर (c) दिल (d) फेफड़े 47 / 89 47. किस पादप ऊत्तक के भाग में गैसों का आदान-प्रदान होता है? [SSC MTS (19-8-2019) Shift-1] (a) मध्यशिरा (b) रंध्र (c) फ्लोएम (d) जाइलम 48 / 89 48. निम्नलिखित में से कौन-सी बीमारी वायरस के कारण होती है? [SSC MTS (7-8-2019) Shift-3] (a) दाद (b) खसरा (c) हैजा (d) टायफायड 49 / 89 49. निम्नलिखित में से कौन-सा एक संक्रामक रोग है? [SSC MTS (6-8-2019) Shift-3] (a) अल्जाइमर (b) खसरा (c) मधुमेह (d) अस्थमा 50 / 89 50. चिकित्सा विज्ञान की गुर्दो से संबंधित शाखा कौन-सी है? [SSC MTS (6-8-2019) Shift-2] (a) कार्डियलॉजी (b) आप्थोमोलॉजी (c) नेफ्रोलॉजी (d) ऑटोर्निलरीग्लोलॉजी 51 / 89 51. 2018 में निम्नलिखित में से आँख के किस भाग को वैज्ञानिकों द्वारा 3D मुद्रित किया गया है? [SSC MTS (5-8-2019) Shift-3] (a) कॉर्निया (b) रेटिना (c) लेंस (d) आइरिस 52 / 89 52. 'भिंडी-पीत शिरा मोज़ेक' बीमारी फैलने का माध्यम क्या है? [SSC MTS (22-8-2019) Shift-2] (a) कीट (b) बीज (c) वायु (d) पानी 53 / 89 53. मानव जीवों में प्रजनन किस प्रकार के निषेचन के माध्यम से होता है? [SSC MTS (14-8-2019) Shift-2] (a) एक्स विट्रो फर्टिलाइजेशन (Ex vitro fertilisation) (b) बाह्य निषेचन (External fertilization) (c) आंतरिक निषेचन (Internal fertilization) (d) पात्रे निषेचन (In vitro fertilisation) 54 / 89 54. मयूर का वैज्ञानिक नाम क्या है? [SSC MTS (6-8-2019) Shift-1] (a) मोलपेस्ट्स कैफ़र (Molpastes Cafer) (b) पसिटकुला एउपटरआ (psittacula eupartia) (c) यूडोनमिसिस स्कोलोपेकस (Eudynamis scolopaccus) (d) पावो क्रिस्टेटस (Pavo Cristatus) 55 / 89 55. आर्द्र एवं नम वातावरण में उत्पन्न होने वाले काई (mosses) जैसे प्राचीन पौधों के अध्ययन को क्या कहा जाता है? [SSC MTS (2-8-2019) Shift-1] (a) पैलीनोलॉजी (b) डेन्ड्रोलॉजी (c) ब्रायोलॉजी (d) एथनोबोटनी 56 / 89 56. फ्लोएम पौधों में किस के परिवहन के लिए जिम्मेदार है? [SSC MTS (20-8-2019) Shift-1] (a) कार्बन डाइऑक्साइड (b) पानी (c) खनिज पदार्थ (d) खाद्य पदार्थ 57 / 89 57. निम्नलिखित में से कौन-सा रोग प्रोटीन की अत्यधिक कमी के कारण होता है? [SSC MTS (5-8-2019) Shift-1] (a) क्वाशिओकोर (b) ऑस्टियोपोरोसिस (c) गोइटर (d) एनीमिया 58 / 89 58. निम्नलिखित में से किसने यह सुझाव दिया कि, जीवन की उत्पत्ति सरल अकार्बनिक अणु से हुई होगी? [SSC MTS (9-8-2019) Shift-2] (a) चार्ल्स डार्विन (b) जे.बी.एस. हाल्डेन (c) स्टेनली एल मिलर (d) ग्रेगर मैण्डल 59 / 89 59. प्रोटीन के पाचन के लिए जिम्मेदार अग्न्याशयी रस में कौन-सा एंजाइम मौजूद होता है? [SSC MTS (14-8-2019) Shift-1] (a) ट्रिप्सिन (b) एमाइलेस (c) उपेस (d) पेप्सिन 60 / 89 60. किस कोशिकांगक को 'सेल का पावरहाउस' भी कहा जाता है? [SSC MTS (16-8-2019) Shift-3] (a) माइटोकॉन्ड्रिया (b) लाइसोसोम (c) गोल्गी एपरेटस (d) प्लास्टिडस 61 / 89 61. त्वचा निम्नलिखित में से किस प्रकार की झिल्ली है? [SSC MTS (14-8-2019) Shift-1] (a) म्यूकस झिल्ली (b) सायनोवियल झिल्ली (c) क्यूटेनियस झिल्ली (d) सिरोज़ झिल्ली 62 / 89 62. हाइपोथैलेमस मानव शरीर के किस अंग का हिस्सा है? [SSC MTS (13-8-2019) Shift-3] (a) कलेजा (b) रीढ़ की हड्डी (c) हृदय (d) मस्तिष्क 63 / 89 63. किस जीव के कारण कालाजार होता है? [SSC MTS (14-8-2019) Shift-1] (a) लीशमैनिया (b) क्लोस्ट्रीडियम (c) ऐज़ोटोबेक्टर (d) इशरीकिया कोली 64 / 89 64. हाइड्रा में किस प्रकार का प्रजनन होता है? [SSC MTS (8-8-2019) Shift-1] (a) बीजाणु गठन (b) विखंडन (c) द्वियंगी विखंडन (d) मुकलन (बडिंग) 65 / 89 65. निम्नलिखित में से किस विटामिन का वैज्ञानिक नाम कोबालामीन है? [SSC MTS (14-8-2019) Shift-3] (a) B12 (b) E (c) B1 (d) C 66 / 89 66. 'अमीबा' निम्नलिखित में से किस जगत से संबंधित है? [SSC MTS (7-8-2019) Shift-1] (a) प्रोटिस्टा (b) फुंगी (c) एनिमेलिया (d) मोनेरा 67 / 89 67. अष्टबाहु किस समुदाय (phylum) का उदाहरण है? [SSC MTS (20-8-2019) Shift-3] (a) आर्थोपोडा (Arthropoda) (b) एकाइनोडर्मेटा (Echinodermata) (c) मोलस्का (Mollusca) (d) हेमीकॉड्रेटा (Hemichordata) 68 / 89 68. प्रकाश संश्लेषण प्रक्रिया _________ की उपस्थिति में होती है। [SSC MTS (19-8-2019) Shift-2] (a) नाइट्रोजन (b) कैडमियम (c) क्लोरोफिल और सूर्य का प्रकाश (d) सल्फर 69 / 89 69. नाइट्रोजन निर्धारण के लिए कौन-सा सहजीवी जीवाणु जिम्मेदार है? [SSC MTS (2-8-2019) Shift-2] (a) राइजोबियम (b) लैक्टोबैसिलस (c) स्यूडोमोनस (d) एजोटोबैक्टर 70 / 89 70. चमगादड़ अपने शिकार को खोजने और रात के अंधेरे में उडने के लिए किस प्रकार की ध्वनि तरंगों का उत्सर्जन और उनके परावर्तन का पता लगाते हैं? [SSC MTS (16-8-2019) Shift-3] (a) अतिध्वनिक तरंगें (b) अवध्वनिक तरंगें (c) पराश्रव्य तरंगें (d) ध्वनिक तरंगें 71 / 89 71. मानव श्वसन तंत्र का कौन-सा हिस्सा गैसों के आदान-प्रदान के लिए स्थान प्रदान करता है? [SSC MTS (13-8-2019) Shift-1] (a) श्वसनी (Bronchi) (b) श्वासनली (Trachea) (c) श्वासनलिका (Bronchioles) (d) कूपिका (Alveoli) 72 / 89 72. निम्नलिखित में से कौन-सा विटामिन ऑस्टियोपोरोसिस से संबंधित है? [SSC MTS (6-8-2019) Shift-3] (a) विटामिन C (b) विटामिन B (c) विटामिन D (d) विटामिन A 73 / 89 73. निम्नलिखित में से किस जीव का द्विकोष्ठीय हृदय है? [SSC MTS (19-8-2019) Shift-3] (a) गौरेया (b) मनुष्य (c) बंदर (d) मछलियां 74 / 89 74. निम्नलिखित में से कौन-सा रोग वायरस के कारण होता है? [SSC MTS (2-8-2019) Shift-3] (a) टेटनस (b) रूबेला(खसरा) (c) कुष्ठ रोग (d) मलेरिया 75 / 89 75. शरीर में किस हार्मोन की कमी के कारण 'घेंगा (गोइटर)' होता है? [SSC MTS (9-8-2019) Shift-3] (a) एड्रिनेलिन (b) टेस्टोस्टेरोन (c) एस्ट्रोजेन (d) थाइरॉक्सिन 76 / 89 76. निम्नलिखित में से कौन-सा रोग जल-जनित नहीं है? [SSC MTS (20-8-2019) Shift-1] (a) टायफायड (b) हैज़ा (c) खसरा (d) हेपेटाइटिस A 77 / 89 77. स्थलीय परितंत्र (Terrestrial Ecosystem) द्वारा सौर ऊर्जा का कितना प्रतिशत अवशोषित होता है? [SSC MTS (22-8-2019) Shift-2] (a) 1.1% (b) 0.5% (c) 0.1% (d) 2% 78 / 89 78. कौन-सी धमनी फेफड़ों से हृदय तक ऑक्सीजन युक्त रक्त पहुंचाती है? [SSC MTS (22-8-2019) Shift-3] (a) महाशिरा (b) गुर्दे की धमनी (c) महाधमनी (d) फुप्फुस धमनी 79 / 89 79. गिलटी रोग (एन्थ्रेक्स) किस कारण से होता है? [SSC MTS (13-8-2019) Shift-3] (a) प्रोटोजोआ (b) कीटाणु (c) विषाणु (d) कवक 80 / 89 80. कौन-सी प्रक्रिया जड़ों से पत्तियों तक पानी और खनिजों के अवशोषण और उपरिमुखी गति में मदद करती है? [SSC MTS (21-8-2019) Shift-3] (a) वाष्पोत्सर्जन (b) अवसादन (c) संचय (d) संघनन 81 / 89 81. निम्नलिखित में से कौन-सा अम्ल-स्रोत युग्म सही है? [SSC MTS (14-8-2019) Shift-3] (a) एसीटिक अम्ल - चींटी का डंक (b) सिट्रिक अम्ल - नींबू (c) फॉर्मिक अम्ल - इमली (d) लैक्टिक अम्ल - सिरका 82 / 89 82. निम्नलिखित में से कौन-सा यूकैरियोटिक कोशिका की विशेषता नहीं है? [SSC MTS (8-8-2019) Shift-3] (a) न्यूक्लियस अच्छी तरह से व्यवस्थित है। (b) माइटोकोंड्रिया उपस्थित है। (c) परमाणु झिल्ली मौजूद है। (d) पादप कोशिकाओं में क्लोरोप्लास्ट अनुपस्थित है। 83 / 89 83. किस पीएच (pH) मान पर दांत सड़ने लगते हैं? [SSC MTS (8-8-2019) Shift-1] (a) 5.5 (b) 6.5 (c) 7.5 (d) 11.2 84 / 89 84. निम्नलिखित में से कौन-सा पौधा पादप जगत में सबसे निम्न श्रेणी का पौधा हैं? [SSC MTS (22-8-2019) Shift-1] (a) थैलोफाइटा (b) टेरिडोफाइटा (c) ब्रायोफाइटा (d) फनेरोगामी 85 / 89 85. निम्नलिखित में से कवक का प्रकार कौन-सा नहीं है? [SSC MTS (19-8-2019) Shift-1] (a) एगारिक्स (Agarics) (b) गोनाइयालैक्स (Gonyaulax) (c) पेनिसिलियम (Penicillium) (d) एसपरगिलस (Aspergillus) 86 / 89 86. निम्नलिखित में से कौन-सा जीव बीजाणु निर्माण (Spore formation) द्वारा प्रजनन करता है? [SSC MTS (22-8-2019) Shift-2] (a) ब्रायोफिलम (b) प्लानरा (c) राइजोपस (d) प्लास्मोडियम 87 / 89 87. निम्नलिखित में से नाभिक (Nucleus) के अलावा किस कोशिका अंगक में डीएनए (DNA) होता है? [SSC MTS (5-8-2019) Shift-1] (a) साइटोप्लाज्म (b) राइबोसोम (c) गोल्गी उपकरण (d) माइटोकॉन्ड्रिया 88 / 89 88. हेपेटाइटिस किसके कारण होता है? [SSC MTS (6-8-2019) Shift-1] (a) बैक्टीरिया (b) वायरस (c) फुंगी (d) परजीवी 89 / 89 89. पोषण के स्वपोषी रूप के लिये ___________ आवश्यक होता है। [SSC MTS (5-8-2019) Shift-2] (a) मीथेन (b) कार्बन डाइऑक्साइड, पानी, क्लोरोफिल और सूर्य का प्रकाश (c) क्लोरोफिल और ऑक्सीजन (d) कार्बन मोनोऑक्साइड और पानी Your score is LinkedIn Facebook VKontakte Restart Test By Wordpress Quiz plugin