QuizSSC Polity Quiz Previous Year SSC MTS 2021 Polity Quiz with Answer in Hindi Part-2 By crackteam - 0 669 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 2 Previous Year SSC MTS 2021 Polity Quiz in Hindi Part-2 1 / 50 1. समीर भारत की लोकसभा का चुनाव लड़ना चाहता है। वह किस उम्र में ऐसा कर सकता है? [SSC MTS (26-7-2022) Shift-1] (a) 25 वर्ष (b) 21 वर्ष (c) 18 वर्ष (d) 30 वर्ष 2 / 50 2. भारत के संविधान के किस अध्याय में संसद के अनुच्छेदों पर चर्चा की गई है? [SSC MTS (25-7-2022) Shift-1] (a) अध्याय IV (b) अध्याय II (c) अध्याय III (d) अध्याय I 3 / 50 3. भारतीय संविधान का कौन-सा मौलिक अधिकार मानव तस्करी और जबरन श्रम पर रोक लगाता है? [SSC MTS (22-7-2022) Shift-1] (a) शोषण के खिलाफ अधिकार (b) स्वतंत्रता का अधिकार (c) समानता का अधिकार (d) संवैधानिक उपचार का अधिकार 4 / 50 4. भारत के संविधान के अनुच्छेद 112 के अनुसार, वार्षिक केंद्रीय बजट को __________ कहा जाता है। [SSC MTS (25-7-2022) Shift-1] (a) मूल्यांकन विवरण (b) राजकोषीय बजट (c) वार्षिक बजट विवरण (d) वार्षिक वित्तीय विवरण 5 / 50 5. राज्यसभा का सदस्य बनने के लिए न्यूनतम निर्धारित आयु कितनी है? [SSC MTS (19-7-2022) Shift-3] (a) 35 वर्ष (b) 25 वर्ष (c) 20 वर्ष (d) 30 वर्ष 6 / 50 6. भारत का प्रथम विधि अधिकारी इनमें से कौन होता है? [SSC MTS (15-7-2022) Shift-3] (a) महान्यायवादी (b) राज्यपाल (c) राष्ट्रपति (d) प्रधानमंत्री 7 / 50 7. भारत में सर्वोच्च न्यायालय का प्रत्येक न्यायाधीश ________ वर्ष की आयु प्राप्त करने तक पद पर रहेगा। [SSC MTS (22-7-2022) Shift-3] (a) 62 (b) 55 (c) 58 (d) 65 8 / 50 8. भारतीय संविधान की कौन-सी विशेषता देश में सरकार के एक से अधिक स्तरों के अस्तित्व का उल्लेख करती है? [SSC MTS (20-7-2022) Shift-2] (a) अतिवाद (उग्र सुधारवाद) (b) संघवाद (c) धर्मनिरपेक्षता (d) उदारतावाद 9 / 50 9. भारत के संविधान ने सर्वोच्च न्यायालय को कुछ याचिकाएं (रिट्स) जारी करने की शक्ति दी है। संविधान में इन याचिकाओं (रिट्स) के कितने प्रकार वर्णित हैं? [SSC MTS (26-7-2022) Shift-3] (a) पाँच (b) चार (c) छह (d) दो 10 / 50 10. अप्रैल 2022 तक उपलब्ध जानकारी के अनुसार, राज्यसभा के सभापति कौन हैं? [SSC MTS (22-7-2022) Shift-2] (a) श्री अमित शाह (b) श्री ओम बिरला (c) श्री नरेंद्र मोदी (d) श्री एम. वेंकैया नायडू 11 / 50 11. भारतीय संविधान के अनुसार, राज्य की कार्यपालिका शक्ति ________ में निहित होती है। [SSC MTS (25-7-2022) Shift-2] (a) भारत के राष्ट्रपति (b) राज्य के मुख्यमंत्री (c) राज्य के राज्यपाल (d) राज्य के महाधिवक्ता 12 / 50 12. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद 'भाषण और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार' को परिभाषित करता है? [SSC MTS (22-7-2022) Shift-2] (a) अनुच्छेद 19 (b) अनुच्छेद 200 (c) अनुच्छेद 370 (d) अनुच्छेद 377 13 / 50 13. 42वें संशोधन के माध्यम से भारतीय संविधान में निम्नलिखित में से किसे सम्मिलित किया गया था? [SSC MTS (22-7-2022) Shift-1] (a) निर्देशक सिद्धांत (b) मौलिक कर्तव्य (c) सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों की नियुक्ति (d) मौलिक अधिकार 14 / 50 14. चुनावों के बाद जब कोई भी दल स्पष्ट बहुमत पाने के लिए पर्याप्त सीटें प्राप्त करने में सक्षम नहीं होता है, तब राजनीतिक दलों द्वारा गठित समझौता (एलाएंस), _______ कहलाता है। [SSC MTS (20-7-2022) Shift-3] (a) गठबंधन (coalition) (b) विनियोग (appropriation) (c) निष्ठा (allegiance) (d) मोहलत (prorogation) 15 / 50 15. निम्नलिखित में से किस राज्य के राज्य विधानमंडल में एक सदन है? [SSC MTS (19-7-2022) Shift-1] (a) आंध्र प्रदेश (b) कर्नाटक (c) गुजरात (d) महाराष्ट्र 16 / 50 16. भारतीय संविधान ने __________ से शासन का एक कैबिनेट स्वरूप गृहीत किया है। [SSC MTS (21-7-2022) Shift-2] (a) ऑस्ट्रेलिया (b) फ्रांस (c) दक्षिण अफ्रीका (d) यूनाइटेड किंगडम 17 / 50 17. निम्नलिखित में से कौन भारतीय संविधान सभा के पहले अध्यक्ष (अस्थायी) थे, जिसकी बैठक 9 दिसंबर 1946 को हुई थी? [SSC MTS (18-7-2022) Shift-3] (a) डॉ राजेंद्र प्रसाद (b) डॉ सच्चिदानंद सिन्हा (c) पंडित जवाहरलाल नेहरू (d) डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर 18 / 50 18. भारतीय संविधान में निम्नलिखित में से किस आयोग का उल्लेख है? [SSC MTS (25-7-2022) Shift-3] (a) संघ लोक सेवा आयोग (b) राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (c) राष्ट्रीय महिला आयोग (d) भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग 19 / 50 19. भारतीय संविधान में, स्वतंत्रता का अधिकार _________ में अंतर्निहित है। [SSC MTS (22-7-2022) Shift-3] (a) अनुच्छेद 19 से 22 (b) अनुच्छेद 14 से 18 (c) अनुच्छेद 23 से 25 (d) अनुच्छेद 26 से 30 20 / 50 20. भारतीय संविधान के निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में 'धन विधेयक' की परिभाषा दी गई है? [SSC MTS (21-7-2022) Shift-1] (a) अनुच्छेद 115 (b) अनुच्छेद 128 (c) अनुच्छेद 110 (d) अनुच्छेद 139 21 / 50 21. अधिनियम बनने के लिए भारत की संसद के दोनों सदनों में जिसका पारित होना आवश्यक हो उस विधायी प्रस्ताव के मसौदे को क्या कहा जाता है? [SSC MTS (20-7-2022) Shift-2] (a) संशोधन (b) प्रारूप (c) बिल (d) अनुच्छेद 22 / 50 22. भारत की संसद _________ सदनों में विभाजित है। [SSC MTS (18-7-2022) Shift-2] (a) दो (b) पाँच (c) चार (d) तीन 23 / 50 23. चौवालीसवें संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा किस मौलिक अधिकार को हटा दिया गया था? [SSC MTS (26-7-2022) Shift-3] (a) शिक्षा का अधिकार (b) अल्पसंख्यकों के हितों की रक्षा (c) उपाधियों का उन्मूलन (d) संपत्ति का अनिवार्य अधिग्रहण 24 / 50 24. निम्नलिखित में से कौन सी भारत में संसदीय सरकार की विशेषता नहीं है? [SSC MTS (19-7-2022) Shift-3] (a) नाममात्र और वास्तविक अधिकारियों की उपस्थिति (b) निचले सदन को भंग नहीं किया जा सकता है (c) विधायिका में मंत्रियों की सदस्यता (d) विधायिका के प्रति कार्यपालिका की सामूहिक जिम्मेदारी 25 / 50 25. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता की सुरक्षा प्रदान करता है? [SSC MTS (25-7-2022) Shift-2] (a) अनुच्छेद 24 (b) अनुच्छेद 19 (c) अनुच्छेद 21 (d) अनुच्छेद 27 26 / 50 26. निम्नलिखित में से किस संवैधानिक संशोधन ने दादरा, नगर और हवेली को केंद्र शासित प्रदेश के रूप में भारत संघ में शामिल किया था? [SSC MTS (26-7-2022) Shift-2] (a) 12वें (b) 10वें (c) 14वें (d) 19वें 27 / 50 27. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद धार्मिक मामलों के प्रबंधन की स्वतंत्रता प्रदान करता है? [SSC MTS (18-7-2022) Shift-1] (a) अनुच्छेद 5 (b) अनुच्छेद 210 (c) अनुच्छेद 370 (d) अनुच्छेद 26 28 / 50 28. भारत में सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना किस अधिनियम के तहत की गई थी? [SSC MTS (18-7-2022) Shift-1] (a) 1853 का चार्टर अधिनियम (b) 1773 का विनियमन अधिनियम (c) 1784 का पिट्स इंडिया अधिनियम (d) 1793 का चार्टर अधिनियम 29 / 50 29. संसद के सत्रावसान और नए सत्र में पुनर्गठन के मध्य की अवधि __________ कहलाती है। [SSC MTS (21-7-2022) Shift-2] (a) कटौती प्रस्ताव (b) स्थगन (c) विघटन (d) मध्यावकाश 30 / 50 30. राज्य सभा का सदस्य बनने के लिए किसी भी व्यक्ति का भारतीय नागरिक और कम से कम ___________ आयु का होना आवश्यक है। [SSC MTS (19-7-2022) Shift-2] (a) 35 वर्ष (b) 32 वर्ष (c) 28 वर्ष (d) 30 वर्ष 31 / 50 31. भारतीय संविधान में राज्य के नीति निर्देशक तत्वों की विशेषता _________ के संविधान से ली गई है। [SSC MTS (20-7-2022) Shift-1] (a) फ्रांस (b) आयरलैंड (c) ऑस्ट्रेलिया (d) कनाडा 32 / 50 32. किस संविधान संशोधन अधिनियम में भारतीय संविधान में मौलिक कर्तव्यों को शामिल किया गया? [SSC MTS (26-7-2022) Shift-2] (a) बावनवां संशोधन अधिनियम (b) बाईसवां संशोधन अधिनियम (c) बत्तीसवां संशोधन अधिनियम (d) बयालीसवां संशोधन अधिनियम 33 / 50 33. निम्नलिखित स्वतंत्रता सेनानियों में से कौन उत्तर प्रदेश राज्य की राज्यपाल बनने वाली पहली महिला थीं? [SSC MTS (20-7-2022) Shift-2] (a) कस्तूरबा गांधी (b) सरोजिनी नायडू (c) शीला दीक्षित (d) राजकुमारी अमृत कौर 34 / 50 34. भारत में AFSPA पहली बार कब लागू हुआ? [SSC MTS (19-7-2022) Shift-3] (a) 1955 (b) 1952 (c) 1949 (d) 1958 35 / 50 35. राज्य सभा ने राष्ट्रीय औषधीय शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (NIPER) संशोधन विधेयक, 2021 पारित किया। विधेयक में उल्लिखित संस्थान राष्ट्रीय महत्व के हैं और ___________ मंत्रालय के औषधीय (फार्मास्युटिकल) विभाग के अंतर्गत आते हैं। [SSC MTS (22-7-2022) Shift-2] (a) आयुष (b) उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण (c) रसायन और उर्वरक (d) स्वास्थ्य और परिवार कल्याण 36 / 50 36. राज्य में विधान परिषद को समाप्त करने या बनाने उसका गठन की शक्ति किसके पास है? [SSC MTS (18-7-2022) Shift-1] (a) संबंधित राज्य के उच्च न्यायालय (b) राष्ट्रपति (c) संबंधित राज्य के मुख्यमंत्री (d) संसद 37 / 50 37. निम्नलिखित में से कौन सा राज्य लोक सेवा आयोग का कार्य नहीं है? [SSC MTS (21-7-2022) Shift-3] (a) किसी भी पिछड़े वर्ग के नागरिकों के पक्ष में नियुक्तियों या पदों का आरक्षण करते समय परामर्श देता है| (b) नागरिक क्षमता में राज्य सरकार के अधीन सेवा करने वाले व्यक्ति को प्रभावित करने वाले सभी अनुशासनात्मक मामलों में परामर्श देता है। (c) राज्य सरकार के अधीन सेवा के दौरान किसी व्यक्ति के चोटिल होने के संबंध में पेंशन देने के किसी भी दावे पर परामर्श देता है। (d) यह राज्य की सेवाओं में नियुक्तियों के लिए परीक्षा आयोजित करता है। 38 / 50 38. भारत के राष्ट्रपति एंग्लो-इंडियन समुदाय के अधिकतम __________ सदस्यों को लोक सभा में मनोनित कर सकते हैं, यदि उनकी राय में इसका पर्याप्त प्रतिनिधित्व नहीं है। [SSC MTS (20-7-2022) Shift-1] (a) दो (b) तीन (c) चार (d) छह 39 / 50 39. भारतीय संविधान के तहत निम्नलिखित में से कौन सा अधिकार मौलिक अधिकार नहीं है? [SSC MTS (25-7-2022) Shift-3] (a) समानता का अधिकार (b) स्वतंत्रता का अधिकार (c) शोषण के विरुद्ध अधिकार (d) संपत्ति का अधिकार 40 / 50 40. भारत के राष्ट्रपति द्वारा राज्य सभा के लिए कितने सदस्य मनोनीत किए जाते हैं? [SSC MTS (18-7-2022) Shift-3] (a) आठ (b) चौदह (c) बारह (d) दस 41 / 50 41. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 23 और अनुच्छेद 24 निम्नलिखित में से किस मौलिक अधिकार से संबंधित है? [SSC MTS (15-7-2022) Shift-2] (a) शोषण के विरुद्ध अधिकार (b) समता का अधिकार (c) स्वतंत्रता का अधिकार (d) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार 42 / 50 42. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 51 __________ बारे में है। [SSC MTS (25-7-2022) Shift-1] (a) कृषि और पशुपालन को संगठित करने (b) न्यायपालिका को कार्यपालिका से अलग करने (c) अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा को बढ़ावा देने (d) नागरिकों के लिए समान नागरिक संहिता 43 / 50 43. यदि भारत के नागरिक के मौलिक अधिकार का उल्लंघन होता है, तो _____________| [SSC MTS (21-7-2022) Shift-3] (a) उसे पहले उच्च न्यायालय में अपील करनी होगी (b) उसे केवल सुप्रीम कोर्ट में अपील करनी होगी (c) उसे पहले जिला अदालत में अपील करनी होगी (d) उसके पास या तो सीधे सर्वोच्च न्यायालय या उच्च न्यायालय जाने का विकल्प होता है 44 / 50 44. इनमें से कौन-सा मौलिक अधिकार 'भेदभाव का प्रतिषेध' से संबंधित है? [SSC MTS (21-7-2022) Shift-1] (a) समानता का अधिकार (b) शोषण के विरूद्ध अधिकार (c) स्वतंत्रता का अधिकार (d) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार 45 / 50 45. भारतीय संविधान के अनुसार, _________ को छोडकर सभी मौलिक अधिकार हैं। [SSC MTS (20-7-2022) Shift-3] (a) स्वतंत्रता का अधिकार (b) समता का अधिकार (c) शोषण के विरुद्ध अधिकार (d) संपत्ति का अधिकार 46 / 50 46. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद धार्मिक मामलों के प्रबंधन की स्वतंत्रता प्रदान करता है? [SSC MTS (26-7-2022) Shift-1] (a) अनुच्छेद 20 (b) अनुच्छेद 23 (c) अनुच्छेद 26 (d) अनुच्छेद 21 47 / 50 47. कोई भी व्यक्ति ___________ अधिनियम के तहत राष्ट्रीय ध्वज, भारतीय संविधान और राष्ट्रगान का अनादर नहीं कर सकता है। [SSC MTS (19-7-2022) Shift-2] (a) व्हिसल ब्लोअर संरक्षण (b) देनदार वित्तपोषण (फ़ैक्टर) विनियमन (c) सशस्त्र बल न्यायाधिकरण (d) राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण 48 / 50 48. इनमें से कौन-सा, एक मौलिक अधिकार है? [SSC MTS (19-7-2022) Shift-1] (a) चुनाव का अधिकार (b) सूचना का अधिकार (c) मौलिक कर्तव्यों का अधिकार (d) संवैधानिक उपचारों का अधिकार 49 / 50 49. भारतीय संविधान का निम्नलिखित में से कौन सा अनुच्छेद जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता की सुरक्षा प्रदान करता है? [SSC MTS (18-7-2022) Shift-2] (a) अनुच्छेद 250 (b) अनुच्छेद 57 (c) अनुच्छेद 370 (d) अनुच्छेद 21 50 / 50 50. भारतीय संविधान का कौन सा भाग ब्रिटिश संविधान से लिया गया है? [SSC MTS (15-7-2022) Shift-3] (a) केंद्र द्वारा राज्य के राज्यपालों की नियुक्ति (b) मौलिक अधिकार और राज्य नीति के निदेशक सिद्धांत (c) एक मजबूत केंद्र के साथ संघ (d) कैबिनेट सरकार का सिद्धांत और कार्यपालिका और विधायिका के बीच संबंध Your score is LinkedIn Facebook VKontakte Restart Test Send feedback By Wordpress Quiz plugin