QuizSSC Physics Quiz Physics Quiz For SSC Exam Part-9 | SSC CGL | CHSL | CPO | MTS in Hindi By crackteam - 0 604 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 0 Physics Quiz For SSC CGL | CHSL | CPO | MTS Exam Part-9 1 / 50 1. स्वचालित वाहनों में द्रवचालित ब्रेकों का उपयोग वस्तुतः किस नियम का सीधा अनुप्रयोग है? (a) पास्कल का नियम (b) आर्कमिडीज सिद्धांत (c) न्यूटन का नियम (d) बॉयल का नियम 2 / 50 2. केल्विन(K)______________मापने की इकाई है| (a) घनत्व (b) दाब (c) द्रव्यमान (d) तापमान 3 / 50 3. जब प्रतिरोधक श्रेणीक्रम में संयोजित होते हैं, तब कुल प्रतिरोधकता ___________ है | (a) बढ़ती (b) घटती (c) समान रहती (d) इनमें से कोई नहीं 4 / 50 4. गैलीलियो के गिरते शरीर के नियम को और किस नाम से जाना जाता है? (a) गति का नियम (b) न्यूटन का पहला नियम (c) न्यूटन का दूसरा नियम (d) न्यूटन का तीसरा नियम 5 / 50 5. खाद्य ऊर्जा को किस इकाई में मापा सकते हैं? (a) केल्विन (b) जूल (c) कैलोरी (d) सेल्सियस 6 / 50 6. एक पतीले में पानी के स्तर में क्या परिवर्तन आएगा जब उसमें तैरता हुआ बर्फ का टुकड़ा पिघल जाएगा? (a) कम होगा (b) अधिक होगा (c) समान रहेगा (d) पहले बढ़ेगा तथा फिर कम होगा 7 / 50 7. एक उड़ते हुए जेट में________________होती है| (a) स्थितिज ऊर्जा (b) गतिज ऊर्जा (c) पवन ऊर्जा (d) गतिज तथा स्थितिज ऊर्जा दोनों 8 / 50 8. दो निकटस्थ वस्तुओं में भेद करने की क्षमता को_______________कहते हैं| (a) विभेदन क्षमता (b) विडियो क्षमता (c) अंतर करने की क्षमता (d) आवर्धक क्षमता 9 / 50 9. निम्नलिखित में से कौन-सा चंद्रमा के गुरुत्वाकर्षण के बारे में सही है? (a) चंद्रमा का गुरुत्वाकर्षण = पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण का 1/6 वां (b) चंद्रमा का गुरुत्वाकर्षण = मंगल के गुरुत्वाकर्षण का 1/6 वां (c) चंद्रमा का गुरुत्वाकर्षण = पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण का 1/8 वां (d) चंद्रमा का गुरुत्वाकर्षण = मंगल के गुरुत्वाकर्षण का 1/6 वां 10 / 50 10. निम्नलिखित का मिलान कीजिए| मात्रा एस.आई. इकाई 1. प्रतिरोध a. वाट 2. ऊर्जा b. ओम 3. शक्ति c. जूल (a) 1-b, 2-c, 3-a (b) 1-a, 2-c, 3-b (c) 1-b, 2-a, 3-c (d) 1-c, 2-a, 3-b 11 / 50 11. दंत विशेषज्ञों द्वारा किस प्रकार के दर्पण का उपयोग दांतो का बड़ा प्रतिबिंब देखने के लिए किया जाता है? (a) अवतल दर्पण (b) उत्तल दर्पण (c) समतल दर्पण (d) बेलनाकार दर्पण 12 / 50 12. बल का SI मात्रक क्या है? (a) पास्कल (b) बॉयल (c) न्यूटन (d) वाट 13 / 50 13. ऊष्मागतिकी का प्रथम सिद्धांत निम्नलिखित में से किस के संरक्षण से संबंधित है? (a) ऊर्जा (b) अणुओं की संख्या (c) मोल की संख्या (d) तापमान 14 / 50 14. ठोस से गैस में बदलने की क्रिया को क्या कहते हैं? (a) संगलन (b) जमना (c) ऊर्ध्वपातन (d) संघनन 15 / 50 15. विद्युत आवेश के संरक्षण का नियम का खोज किसने किया? (a) माइकल फैराडे (b) गुल्येल्मो मार्कोनी (c) बेंजामिन फ्रैंकलिन (d) आइज़क न्यूटन 16 / 50 16. आवृत्ति का मात्रक क्या है? (a) डेसीबल (b) वाट (c) हर्ट्ज़ (d) न्यूटन 17 / 50 17. जेट इंजन _____________ के संरक्षण के सिद्धांत पर कार्य करता है| (a) ऊर्जा (b) द्रव्यमान (c) रैखिक संवेग (d) कोणीय संवेग 18 / 50 18. शुद्ध जल किस तापमान (फारेनहाइट में) पर जम जाता है? (a) 32 (b) 0 (c) 48 (d) 37 19 / 50 19. उष्मा के प्रवाह की दिशा _____________ पर निर्भर होती है| (a) घनत्व (b) ऊर्जा (c) द्रव्यमान (d) तापमान 20 / 50 20. निम्नलिखित में से कौन से यंत्र का प्रयोग आद्रता को मापने के लिए किया जाता है? (a) द्रव्यघनत्वमापी (b) आद्रतामापी (c) मनोमानमापी(Psycho Meter) (d) पवनवेगमापी 21 / 50 21. ___________ सूर्य के प्रकाश को सात वर्णों में विभाजित कर देता है| (a) अवतल लेंस (b) उत्तल लेंस (c) प्रिज्म (d) अवतल दर्पण 22 / 50 22. दर्पण जैसे चिकने पृष्ठ से होने वाले परावर्तन को _______________ परावर्तन कहते हैं| (a) नियमित (b) अनियमित (c) विसरित (d) संगलित 23 / 50 23. नाभिक की परिक्रमा करने वाले एक इलेक्ट्रॉन तथा नाभिक के बीच की आकर्षण शक्ति एक _____________ शक्ति है| (a) यांत्रिक (b) विद्युतीय (c) चुंबकीय (d) गुरुत्वाकर्षण 24 / 50 24. निम्नलिखित का मिलान कीजिए| मात्रा एस.आई. इकाई 1. आवृति a.ओम(ohm) 2. बल b.हटर्ज(Hertz) 3.प्रतिरोध c.न्यूटन (a) 1-b, 2-c, 3-a (b) 1-a, 2-c, 3-b (c) 1-c, 2-b, 3-a (d) 1-b, 2-a, 3-c 25 / 50 25. निम्नलिखित में से कौन एक सदिश मात्रा नहीं है? (a) आवेग (b) विस्थापन (c) बलाघूर्ण(Torque) (d) गति 26 / 50 26. निम्नलिखित में से कौन-सा यंत्र धातु भट्टियों के अंदर के तापमान को मापने के लिए सबसे उचित है? (a) पाइरोमीटर (b) थर्मोकपल (c) थर्मामीटर (d) थर्मिस्टर 27 / 50 27. किस तापमान पर जल, जलवाष्प में परिवर्तित होता है? (a) 273K (b) 100K (c) 373K (d) 0K 28 / 50 28. प्रतिध्वनि सुनने के लिए न्यूनतम दूरी (मीटर में) कितनी होनी चाहिए? (a) 10 (b) 13 (c) 17 (d) 11 29 / 50 29. ऐमीटर से क्या मापा जाता है? (a) वोल्टेज (b) विद्युत धारा (c) प्रतिरोधकता (d) चालकता 30 / 50 30. कृत्रिम उपग्रहों में संचार के लिए______________का प्रयोग किया जाता है | (a) अवरक्त तरंगें (b) रेडियो तरंगें (c) पराबैगनी (यू.वी.) किरणें (d) आयाम अधिमिश्रण (ऐ.एम.) तरंगें 31 / 50 31. एक श्यामपट्ट रंग में काला क्यों दिखाई देता है? (a) वह काला रंग प्रतिबिंबित करता है (b) वह काला रंग अवशोषित करता है (c) वह सारे रंग प्रतिबिंबित करता है (d) वह सारे रंग अवशोषित करता है 32 / 50 32. निम्नलिखित में से किस तत्व की विद्युत चालकता अधिकतम होती है? (a) तांबा (b) चांदी (c) जस्ता (d) सीसा 33 / 50 33. निम्नलिखित में से कौन-सा एक बुरा ऊष्मा परिचालक है? (a) एल्युमीनियम (b) तांबा (c) शीशा (d) चाँदी 34 / 50 34. आवर्धक कांच में _____________ लेंस का प्रयोग होता है| (a) उत्तल (b) अवतल (c) समतल अवतल (d) समतल उत्तल 35 / 50 35. ______________यंत्र कंपन करती हुई तार के नियमों का अध्ययन करने के लिए इस्तेमाल होता है? (a) द्रवघनत्वमापी (b) सोनोमीटर (c) रक्तदाबमापी (d) विद्युतमापी 36 / 50 36. पारा थर्मामीटर के कार्य करने का सिद्धांत________________है| (a) गर्म करने पर पदार्थ के घनत्व में बदलाव (b) गर्म करने पर पदार्थ का विस्तार (c) पदार्थों का ऊष्मा संबंधित प्रतिरोध (d) गर्म करने पर पदार्थ के द्रव्यमान में बदलाव 37 / 50 37. मृदा में जल तनाव मापने के लिए प्रयोग किए जाने वाले यंत्र को क्या कहा जाता है? (a) प्रकाशमापी (b) उत्तापमापी (c) शुष्काद्रतामापी (d) तनावमापी 38 / 50 38. द्रव यांत्रिकी में, मैक संख्या 1 होगी यदि वस्तु की गति_____________के बराबर हो? (a) प्रकाश की गति (b) सूर्य की गति का घूर्णन (c) ध्वनि की गति (d) पृथ्वी की सूर्य की परिभ्रमण की गति 39 / 50 39. ___________ सूर्य के प्रकाश को सात वर्णों में विभाजित कर देता है| (a) अवतल लेंस (b) उत्तल लेंस (c) प्रिज्म (d) अवतल दर्पण 40 / 50 40. कैलीडोस्कोप में निम्नलिखित में से कौन-सी घटना अंतर्निहित होती है? (a) अपवर्तन (b) परावर्तन (c) पूर्ण आंतरिक परावर्तन (d) विवर्तन 41 / 50 41. प्रतिरोध को मापने की इकाई क्या है? (a) ओम (b) फैरड (c) हेनरी (d) वेबर 42 / 50 42. निम्नलिखित में से किसका उपयोग व्यापक रूप से अर्धचालक चिप बनाने में किया जाता है? (a) रेडियम (b) सोडियम (c) जर्मेनियम (d) सल्फर 43 / 50 43. 20 Hz से कम आवृत्ति की ध्वनियों को ______________ कहते हैं | (a) अवश्रव्य ध्वनि (b) पराध्वनि (c) इन्ट्रासोनिक ध्वनि (d) परावर्तित ध्वनि 44 / 50 44. तारों तथा आकाशगंगाओं के द्रव्यमानों को ______________ के संबंध में व्यक्त किया जाता है| (a) पृथ्वी का द्रव्यमान (b) सूर्य का द्रव्यमान (c) चंद्रमा का द्रव्यमान (d) न्यूट्रॉन का द्रव्यमान 45 / 50 45. निम्नलिखित में से कौन सी मात्रा जड़त्व का माप है? (a) गति (b) त्वरण (c) द्रव्यमान (d) भार 46 / 50 46. जब किसी वस्तु को दो समांतर समतल दर्पणों के बीच रखा जाता है, तो बने हुए प्रतिबिंबो की संख्या कितनी होगी? (a) 1 (b) 2 (c) 4 (d) अनंत 47 / 50 47. घर्षण निम्नलिखित में से किससे कम किया जा सकता है? (I) सतहों को चमकाकर (II) Lubricants के प्रयोग से (III) स्पर्श के क्षेत्रफल(Area of contact) को कम करके (a) केवल I (b) केवल II (c) केवल I तथा II (d) सभी विकल्प सही है 48 / 50 48. वह मीटर जो वाहन द्वारा तय की गई दूरी को मापता है उसे_______________ कहा जाता है| (a) चालमापी (b) पथमापी (c) थर्मोमीटर (d) किलोमीटर 49 / 50 49. किसी चलती हुई वस्तु की गति को आधा करने पर उसकी________________ है| (a) गतिज ऊर्जा प्रारंभिक का 1/4 हो जाती है (b) गतिज ऊर्जा प्रारंभिक का 4 गुना हो जाती है (c) गतिज ऊर्जा में कोई परिवर्तन नहीं होता है (d) त्वरण दोगुना हो जाता है 50 / 50 50. दाब के SI मात्रक को क्या कहते हैं? (a) न्यूटन (b) वेबर (c) पास्कल (d) हेनरी Your score is LinkedIn Facebook VKontakte Restart Test By Wordpress Quiz plugin