QuizRRB Chemistry Quiz Chemistry Quiz For Railway Exam Part-38 | RRB NTPC | Group D | RRB JE By crackteam - 0 603 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On:Last updated on December 24th, 2021 at 09:54 am 2 Chemistry Quiz For Railway Exam Part-38 1 / 50 1. डायनामाइट बनाने में किस द्रव का प्रयोग किया जाता है? (a) नाइट्रोग्लिसरीन (b) फॉलिक अम्ल (c) लैक्टिक अम्ल (d) मैलाइक अम्ल 2 / 50 2. वायुयानों के टायरों में भरने के लिए किस गैस का प्रयोग किया जाता है ? (a) नाइट्रोजन (b) हीलियम (c) हाइड्रोजन (d) नियॉन 3 / 50 3. कार्बन गैस की निश्चित द्रव्यमान का 273° परम ताप पर आयतन 25 मिली. है । यदि दाब स्थिर रखा जाए, तो 546° परम ताप पर उसी गैस के द्रव्यमान का आयतन होगा- (a) 100 मिली. (b) 50 मिली. (c) 75 मिली. (d) 200 मिली. 4 / 50 4. अगर किसी पिण्ड का हवा में भार 100 ग्राम है और पानी में डालने पर भार सिर्फ 92 ग्राम है, तो उस पिण्ड का आयतन होगा- (a) 8cc (b) 16cc (c) 100 cc (d) 92 cc 5 / 50 5. निम्नलिखित को उनके रासायनिक सूत्र के साथ सही जोड़ियाँ बनाइए- (A) प्राकृतिक गैस 1. CO₂ (B) हास्य गैस 2. N₂O (C) शुष्क गैस 3. NH₃ (d) अमोनिया 4. CH₄ कूट: (a) A-1, B-2, C-4, D-3 (b) A-1, B-3, C-4, D-2 (c) A-4, B-2, C-1, D-3 (d) A-2, B-3, C-4, D-1 6 / 50 6. कार्बन मोनोक्साइड की अभिक्रिया 300°C पर H₂ से कराने पर बनती है- (a) एथेन (b) मिथेन (c) प्रोपेन (d) एथिलीन 7 / 50 7. पर्यावरण का अजैव अवयव का उदाहरण है- (a) वनस्पति (b) जानवर (c) वायु (d) उपरोक्त सभी 8 / 50 8. हाइड्रोजन में एक इलेक्ट्रॉन लेकर हीलियम का विन्यास प्राप्त करने की प्रवृत्ति होती है। इस प्रवृत्ति की समानता रखता है- (a) क्षार धातुओं से (b) अक्रिय गैसों से (c) क्षारीय मृदा धातुओं से (d) हैलोजनों से 9 / 50 9. हाइड्रोजन परमाणु के न्यूक्लियस में प्रोटॉन की संख्या ज्ञात करें। (a) शून्य (b) एक (c) तीन (d) पाँच 10 / 50 10. गन धातु एक मिश्र धातु है- (a) Cu, Sn, Zn का (b) Cu, Fe, Mg का (c) Fe, AI, Mn का (d) Ar, Fe, Mg का 11 / 50 11. नाभिकीय रिऐक्टर में ऊर्जा उत्पन्न होती है- (a) नियंत्रित संलयन द्वारा (b) अनियंत्रित संलयन द्वारा (c) नियंत्रित विखंडन द्वारा (d) अनियंत्रित विखंडन द्वारा 12 / 50 12. जल में घुलनशील विटामिन होते हैं- (a) ए तथा बी (b) डी तथा ई (c) ए तथा सी (d) बी तथा सी 13 / 50 13. एक एवोगाद्रो संख्या का मान होगा (a) 6.023 × 10⁻²³ (b) 6.023 × 10²³ (c) 6.023 × 10⁻¹⁹ (d) 6.023 × 10¹⁹ 14 / 50 14. एल्यूमिनियम धातु का अयस्क है- (a) क्यूप्राइट (b) गैलेना (c) बॉक्साइट (d) जर्कोनाइट 15 / 50 15. विरंजक चूर्ण का सूत्र क्या है ? (a) CaOCl₂ (b) CaOH (c) Ca(OCI)CI (d) CaCl₂ 16 / 50 16. ऐसीटिलीन का IUPAC नाम है- (a) एथाइन (b) एथीन (c) प्रोपीन (d) ब्यूटाइन 17 / 50 17. किसी तत्त्व के परमाण्विक भार को किसमें व्यक्त किया जाता है? (a) ग्राम (b) मिलीग्राम (c) a.m.u. (d) किलोग्राम 18 / 50 18. 'लुनर कास्टिक' किसका अयस्क है- (a) कॉपर (b) निकेल (c) सिल्वर (d) रेडियम 19 / 50 19. T.N.T (Tri-Nitro Toluene) महत्त्वपूर्ण है- (a) विस्फोटक पदार्थ के लिए (b) पीड़ाहारी औषधि के लिए (c) ऐन्टिबायोटिक्स के लिए (d) उच्च बहुलक के लिए 20 / 50 20. लाल तप्त प्लैटिनम या पैलेडियम धातु द्वारा सोख ली गई हाइड्रोजन गैस कहलाती है- (a) अपशिष्ट हाइड्रोजन (b) अधिविष्ट हाइड्रोजन (c) पैरा हाइड्रोजन (d) आर्थो हाइड्रोजन 21 / 50 21. खाद्य पदार्थों को खराब होने से बचाने के लिए प्रयोग किया जाता है- (a) ऑक्जैलिक एसिड (b) सोडियम बेंजोएट (c) एसीटिक एसिड (d) साइट्रिक एसिड 22 / 50 22. नाभिक का आकार है- (a) 10⁻¹⁰ मीटर (b) 10⁻⁹ मीटर (c) 10⁻⁵ मीटर (d) 10⁻¹⁵ मीटर 23 / 50 23. निम्नलिखित में से कौन-सा वायु चूने के पानी को सफेद बनाता है ? (a) अमोनिया (b) CO (c) CO₂ (d) क्लोरीन 24 / 50 24. 'फ्लोरस्पार' अयस्क है (a) मैग्नीशियम का (b) कैल्सियम का (c) ताँबा का (d) इनमें से कोई नहीं 25 / 50 25. पोटैशियम परमैंगनेट में पोटैशियम का प्रतिशत ज्ञात करें [K = 39, Mn = 54, O = 16] (a) 10% (b) 30% (c) 11% (d) 24% 26 / 50 26. एक तत्त्व के परमाणु दूसरे सभी तत्त्वों के परमाणुओं से निम्नलिखित में भिन्न होते हैं- (a) परमाणु की संख्या और इलेक्ट्रॉनिक विन्यास (b) परमाणु की संख्या और संयोजक इलेक्ट्रॉनों की संख्या (c) न्यूट्रॉनों की संख्या और इलेक्ट्रॉनिक विन्यास (d) न्यूट्रॉनों की संख्या और संयोजक इलेक्ट्रॉनों की संख्या 27 / 50 27. बर्फ के दो टुकड़ों को आपस में दबाने पर टुकड़े आपस में चिपक जाते हैं; क्योंकि- (a) दाब अधिक होने से बर्फ का गलनांक बढ़ जाता है (b) दाब अधिक होने से बर्फ का गलनांक घट जाता है (c) दाब अधिक होने से गलनांक पहले घटता है, फिर बढ़ता है (d) दाब व गलनांक में कोई संबंध नहीं है 28 / 50 28. रेडियो ऐक्टिव और अपशिष्ट जोखिम भरे होते हैं, क्योंकि वातावरण में उनकी उपस्थिति द्वारा- (a) जीवाणु नष्ट हो जाते हैं (b) जीवाणु और वायरस प्रचुरता से उत्पन्न हो जाते हैं (c) जीवों की केवल कायिक क्षति होती है (d) जीवों में कायिक और आनुवांशिक क्षतियाँ होती हैं 29 / 50 29. रंजक व खाद्य-पदार्थ बनाने में प्रयोग किया जाता है- (a) कैरामल का (b) कार्नोलाइट का (c) ब्रेंजिंग का (d) इनमें से कोई नहीं 30 / 50 30. बर्फ जमने में जिलेटिन क्यों मिलाया जाता है? (a) क्रिस्टलीकरण के लिए (b) बर्फ जल्दी जमने के लिए (c) बर्फ को पिघलने से रोकने के लिए (d) बर्फ का ठोस बनाने के लिए 31 / 50 31. निम्नलिखित क्षार वस्तुओं में से किसकी विशिष्ट ऊष्मा सबसे अधिक है? (a) सीजियम (b) रुबिडियम (c) पोटैशियम (d) लीथियम 32 / 50 32. 'बेसेमर' प्रक्रम से बनाया जाता है- (a) टिन (b) अमोनिया (c) इस्पात (d) हाइड्रोजन 33 / 50 33. ऐसे परमाणु जिनके परमाणु क्रमांक समान, परंतु परमाणु भार भिन्न-भिन्न होते हैं, कहलाते है- (a) समभारिक (b) आइसोबार (c) समस्थानिक (d) इनमें से कोई नहीं 34 / 50 34. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है ? (a) खनिज अयस्क नहीं हो सकता (b) अयस्क खनिज नहीं हो सकता (c) सभी अयस्क खनिज हैं (d) सभी खनिज अयस्क है 35 / 50 35. भारी जल का अणुभार है- (a) 20 (b) 18 (c) 40 (d) 34 36 / 50 36. सामान्यतया भर्जन किस अयस्क में किया जाता है ? (a) ऑक्साइड अयस्क (b) सल्फाइड अयस्क (b) सल्फाइड अयस्क (d) सिलिकेट अयस्क 37 / 50 37. हीरे रात में क्यों चमकते हैं ? (a) हीरे रेडियोधर्मी है, इसलिए विकिरण होता है (b) उच्च अपवर्तनांक के कारण प्रकाश की किरणे आंतरिक रूप से परावर्तित होता है (c) हीरे चमकते हैं क्योंकि उनमें कुछ मात्राओं में रेडियम होते हैं (d) हीरे चमकते हैं क्योंकि इनमें चतुष्फलकीय आण्विक संरचना है 38 / 50 38. तत्वों की प्रकृति को ज्ञात किया जाता है- (a) इलेक्ट्रॉनिक विन्यासीकरण के द्वारा (b) परमाणु क्रमांक के द्वारा (c) परमाणु द्रव्यमान के द्वारा (d) परमाणु भार के द्वारा 39 / 50 39. एल्केन का सूत्र होता है- (a) CnH2n (b) CnH2n+2 (c) CnH2n+1 (d) CnH2n-1 40 / 50 40. साधारण कार्बन स्टील में मुख्यतः होते हैं- (a) ताँबा तथा कार्बन (b) लोहा तथा क्रोमियम (c) जस्ता तथा लोहा (d) कार्बन तथा लोहा 41 / 50 41. समस्थानिक परमाणुओं में- (a) प्रोटॉनों की संख्या समान होती है (b) न्यूट्रॉनों की संख्या समान होती है (c) न्यूक्लियानों की संख्या समान होती है (d) सभी सत्य हैं 42 / 50 42. N.T.P. पर किसी गैस के एक मोल का आयतन होता है- (a) 63.5 लीटर (b) 10 × 10⁻⁵ लीटर (c) 22.4 लीटर (d) इनमें कोई नहीं 43 / 50 43. 'एक्वारेजिया' में अम्लों का अनुपात है- (a) 1:2 (b) 2:1 (c) 1:3 (d) 3:2 44 / 50 44. 'कास्टिक सोडा' का रासायनिक नाम है- (a) सोडियम बाइकार्बोनेट (b) एल्यूमिनियम सल्फेट (c) पोटैशियम हाइड्रॉक्साइड (d) सोडियम हाइड्रॉक्साइड 45 / 50 45. यौगिक जो जल में सबसे कम विलेय है- (a) फिनॉल (b) बेंजीन (c) ऐथेनॉल (d) बेंजोइक 46 / 50 46. कैल्सियम बाइकार्बोनेट कठोर जल का एक नमक है। इसका रासायनिक नाम है- (a) CaC₂ (b) Ca(HCO₂)₃ (c) Ca(HCO₃)₂ (d) Cao 47 / 50 47. निम्न में से किसकी वेधन क्षमता अधिक है ? (a) एल्फा-किरणें (b) बीटा-किरणें (c) गामा-किरणें (d) न्यूट्रॉन 48 / 50 48. पानी से बर्फ का बनना कौन-सा परिवर्तन है? (a) रासायनिक परिवर्तन (b) भौतिक परिवर्तन (c) उर्ध्वपातन (d) वाष्पन 49 / 50 49. एल्युमिनियम सल्फेट का प्रयोग किया जाता है- (a) कपड़ों की छपाई में (b) आग बुझाने में (c) उपरोक्त दोनों में (d) इनमें से कोई नहीं 50 / 50 50. निम्नलिखित की सही जोड़ियाँ बनाइए- रासायनिक पदार्थ उपयोग (a) जियोलाइट 1. काँच काटना (b) प्लास्टर ऑफ पेरिस 2. धुलाई कार्य (c) अल्ट्रामरीन्स 3. पानी का मृदुकरण (d) कारबोरन्डम 4. ढलाई कार्य कूट: (a) A-3, B-2, C-1, D-4 (b) A-3, B-4, C-2, D-1 (c) A-2, B-1, C-4, D-3 (d) A-1, B-4, C-2, D-3 Your score is LinkedIn Facebook VKontakte Restart Test By Wordpress Quiz plugin