QuizRRB Chemistry Quiz Chemistry Quiz For Railway Exam Part-33 | RRB NTPC | Group D | RRB JE By crackteam - 0 724 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On:Last updated on December 24th, 2021 at 09:47 am 2 Chemistry Quiz For Railway Exam Part-33 1 / 50 1. सिलिकन कार्बाइड का उपयोग किया जाता है- (a) सीमेंट के निर्माण में (b) बहुमूल्य कठोर वस्तु को काटने में (c) कॉच के उत्पादन में (d) इनमें से कोई नहीं 2 / 50 2. भौतिक परिवर्तन निम्न में से कौन-सा है? (a) दूध का खट्टापन (b) भोजन का पचना (c) जल में शर्करा का घुलना (d) कुकिंग गैस का जलना 3 / 50 3. निम्न में से रासायनिक यौगिक कौन-सा है ? (a) वायु (b) ऑक्सीजन (c) अमोनिया (d) पारा 4 / 50 4. मरकत (Emeralds) निम्न से बनाया जाता है ? (a) कार्बन (b) सिलिका (c) बेरिलियम (d) ब्रोमाइड 5 / 50 5. फोटोग्राफी में उपयोगी 'हाइपो' रासायनिक रूप से क्या है? (a) सिल्वर ब्रोमाइड (b) सोडियम थायोसल्फेट (c) सोडियम फॉस्फेट (d) सिल्वर नाइट्रेट 6 / 50 6. रासायनिक ऊर्जा का वैद्युत् ऊर्जा में रूपान्तरण होता है- (a) डायनेमो में (b) वैद्युत् तापक में (c) बैटरी में (d) परमाणु बम में 7 / 50 7. जब एक लोहे के कील में जंग लग जाती है, तो लौह ऑक्साइड का निर्माण ___________ होता है | (a) भार में कमी के साथ (b) भार में बिना किसी परिवर्तन के (c) रंग में बिना परिवर्तन के (d) भार में बढ़ोत्तरी के साथ 8 / 50 8. अत्यधिक आघातवर्ध्य (Malleable) धातु कौन-सा है ? (a) प्लैटिनक (b) चाँदी (c) लोहा (d) सोना 9 / 50 9. N.T.P. पर 44.8 लीटर CO₂ में मोलों की संख्या है- (a) 2 (b) 6.022×10²³ (c) 1 (d) 3 10 / 50 10. निम्नांकित में से कौन-सा तत्व मानव जाति में प्राकृतिक रूप से नहीं पाया जाता ? (a) ताँबा (b) जिंक (c) आयोडीन (d) सीसा 11 / 50 11. वस्त्रों के रंग विरंजित करने वाला अभिकर्मक है- (a) सोडियम क्लोराइड (b) सल्फर डाईऑक्साइड (c) कार्बन डाईऑक्साइड (d) सल्फर ट्राईऑक्साइड 12 / 50 12. जल में स्थाई कठोरता होने के कारण है- (a) सोडियम बाइकार्बोनेट (b) कैल्शिशियम कार्बोनेट (c) मैग्निशियम बाइकार्बोनेट (d) कैल्शियम सल्फेट 13 / 50 13. घरेलू साधनों (Domestic appliances) में मिश्रधातु की तरह अथवा एक शुद्ध रूप की तरह सर्वमान्य रूप में कौन-सा धातु उपयोग किया जाता है ? (a) एल्यूमिनियम (b) लोहा (c) ताँबा (d) जस्ता 14 / 50 14. 'गोबर गैस' में मुख्य रूप से पाई जाती है- (a) क्लोरीन (b) हाइड्रोजन (c) एथिलीन (d) मिथेन 15 / 50 15. यूरिया किस प्रकार का फर्टिलाइजर है- (a) नाइट्रोजन्स (b) फॉस्फोरिक (c) पोटाशियम (d) इनमें से कोई नहीं 16 / 50 16. पेट्रोलियम की गुणवत्ता में प्रदर्शित की जाती है- (a) सिनेट नम्बर से (b) एडिटिबस से (c) ऑक्टेन नंबर से (d) नॉक कम्पाउन्ड से 17 / 50 17. कुकिंग गैस में 90% से अधिक होता है- (a) हीलियम (b) सल्फर डाईऑक्साइड (c) हाइड्रोजन (d) ब्यूटेन 18 / 50 18. 'क्यूरी' किसकी इकाई है ? (a) रेडियो सक्रियता (b) प्रकाश के तीव्रता (c) खगोलीय दूरी (d) इनमें से कोई नहीं 19 / 50 19. निम्नलिखित धातुओं पर विचार करें 1. प्लेटिनम 2. स्वर्ण 3. ताम्र 4. सीसा इनके घनत्वों का सही आरोही क्रम है- (a) 3, 4, 2, 1 (b) 4, 3, 2, 1 (c) 1, 2, 3, 4 (d) 3, 4, 1, 2 20 / 50 20. निम्न में से कौन-सा ऑक्साइड उदासीन है ? (a) CO₂ (b) CO (c) CO₃ (d) CaO 21 / 50 21. वाशिंग सोडा (धोने का सोडा) क्या है ? (a) सोडियम क्लोराइड (b) हाइड्रेटेड सोडियम कार्बोनेट (c) सोडियम कार्बोनेट (d) कैल्शियम कार्बोनेट 22 / 50 22. निम्न इलेक्ट्रॉनिक विन्यास किस तत्व को सूचित करता है ? 1s² 2s² 2p⁶ 3s¹ (a) सोडियम (b) एल्युमिनियम (c) कैल्शियम (d) ब्रोमीन 23 / 50 23. जंग लगने पर लोहे का भार___________| (a) बढ़ता है (b) घटता है (c) न बढ़ता है न घटता है (d) इनमें से कोई नहीं 24 / 50 24. किसी संधारित्र के वैद्युत् परिपथ में किस लिए प्रयोग में लाया जाता है ? (a) वोल्टता को कम करने (b) वोल्टता को बढ़ने (c) विद्युत् आवेश को संग्राहित करने (d) विद्युत् आवेश को उत्पन्न करने 25 / 50 25. उस प्रक्रिया को किस नाम से जाना जाता है, जिनमें ठोस पदार्थ को गर्म करने पर सीधे वह गैसीय अवस्था में बदल जाता है ? (a) वियोजन (b) विलयन (c) ऊर्ध्वपातन (d) वाष्पीकरण 26 / 50 26. 8 ग्राम NaOH को जल में घुलाकर 250ml विलयन तैयार करने पर विलयन की मोलरता क्या होगी ?[NaOH का अणुभार=40] (a) 0.2 (b) 0.8 (c) 0.4 (d) 0.3 27 / 50 27. 200ml जल में कितना यूरिया घुलाया जाए कि विलयन 0.1 मोलर बन जाए ?[जबकि यूरिया का अणुभार=60] (a) 12 ग्राम (b) 1.2 ग्राम (c) 0.2 ग्राम (d) 0.12 ग्राम 28 / 50 28. अपरिपक्व फल को कृत्रिम रूप से परिपक्व करने के लिए कौन-सा गैस उपयोगी है ? (a) ऐथिलीन (b) इथेन (c) कार्बन डाईऑक्साइड (d) एसिटिलीन 29 / 50 29. कठोर जल साबुन से अच्छा झाग नहीं बनता, क्योंकि- (a) इसमें कैल्शियम और मैग्नेशियम के कार्बोनेट होते हैं (b) यह अधिक रंगीन होता है (c) इसमें निलंबित अशुद्धता होती है (d) इसमें सोडियम क्लोराइड होती है 30 / 50 30. कोई एक बन्द कमरे में नहीं सो सकता है जहाँ चारकोल जल रहा हो क्योंकि- (a) चारकोल कार्बन डाई-ऑक्साइड उत्पन्न करता है जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है (b) चारकोल कमरे में तापमान बढ़ाता है (c) इनमें से कोई नहीं (d) चारकोल कार्बन मोनोक्साइड उत्पन्न करता है जो हवा में ऑक्सीजन की मात्रा घटाता है 31 / 50 31. बीज के बुआई के समय सामान्यतः निम्न युक्त उर्वरक का उपयोग किया जाता है- (a) नाईट्रेट (b) पोटाश (c) फॉस्फेट (d) कैल्शियम 32 / 50 32. 'रेयान' फाइबर का निर्माण होता है- (a) पेट्रोलियम से (b) रसायन से (c) लुग्दी से (d) सिलिका 33 / 50 33. कार्बन का न्यूनतम प्रतिशत निम्नलिखित में से किसमें है ? (a) ढलवाँ लोहा (b) इस्पात (c) पिटवाँ (d) कच्चा लोहा 34 / 50 34. मानव निर्मित तत्व की पहचान कीजिए- (a) कार्बन (b) सोना (c) कैलिफोर्नियम (d) कैल्शियम 35 / 50 35. जल का विशुद्ध रूप है- (a) वर्षा जल (b) भारी जल (c) नल का पानी (d) आसवित जल 36 / 50 36. पारा निम्न में से किससे आसानी से प्राप्त किया जाता है ? (a) मरक्यूरिक ऑक्साइड (b) सिनेबार (c) कैलोमल (d) मैक्यूर ऑक्साइड 37 / 50 37. पारा का अयस्क______________ है | (a) गैलेना (b) कैलोमाइट (c) कैलोमल (d) पेटसाइट 38 / 50 38. निम्न में से कौन-सा अक्रिय गैस नहीं है ? (a) ब्रोमीन (b) नियॉन (c) आर्गन (d) क्रिप्टन 39 / 50 39. रासायनिक यौगिक का सबसे छोटा संभावी यूनिट है- (a) परमाणु (b) इलेक्ट्रॉन (c) प्रोटॉन (d) अणु 40 / 50 40. हाइड्रोकार्बन के प्राकृतिक स्रोत हैं (a) कच्चा तेल (b) बायोमास (c) कोयला (d) कार्बोहाइड्रेट्स 41 / 50 41. श्वास लेने के लिए गहरे-समुद्री गोताखोर ___________ के मिश्रण व्यवहार करते हैं । (a) ऑक्सीजन और कार्बन डाईऑक्साइड (b) हाइड्रोजन और ऑक्सीजन (c) ऑक्सीजन और नाइट्रोजन (d) ऑक्सीजन और हीलियम 42 / 50 42. निम्न प्रक्रम द्वारा कर्पूर (कैम्फर) आसानी से शुद्ध किया जा सकता है- (a) ऊधर्वपातन (b) आसवन (c) क्रिस्टलीकरण (d) अवसादन 43 / 50 43. 1 मोल NaCl समान है- (a) 5.85 ग्राम (b) 23 ग्राम (c) 58.5 ग्राम (d) 35.5 ग्राम 44 / 50 44. वाष्प भट्टी में किससे आयरन ऑक्साइड उपचयित होता है ? (a) सिलिका (b) कार्बन (c) चूना (d) कार्बन मोनोक्साइड 45 / 50 45. आदर्श गैस की ऊर्जा आधारित होती है- (a) दाब पर (b) आयतन पर (c) तापमान पर (d) मोल की संख्या पर 46 / 50 46. वेल्डिंग उद्योग में निम्नलिखित में से क्या प्रयोग होता है? (a) मीथेन (b) एथेन (c) एसीटिलीन (d) बेंजीन 47 / 50 47. पीतल किस मिश्र धातु का बना होता है ? (a) ताम्बा और जिंक (b) ताम्बा और टिन (c) एल्युमिनियम और टिन (d) इनमें से कोई नहीं 48 / 50 48. pH = 2 का घोल pH = 6 के घोल से कितना गुना अधिक अम्लीय होगा? (a) 4 (b) 12 (c) 400 (d) 10,000 49 / 50 49. कपड़ा धोने वाला सोडा का रासायनिक नाम क्या है ? (a) सोडियम सल्फेट (b) सोडियम कार्बोनेट (c) सोडियम बाइकार्बोनेट (d) इनमें से कोई नहीं 50 / 50 50. उस रासायनिक प्रतिक्रिया को क्या कहते हैं, जिसमें ताप की उत्पत्ति होती है ? (a) उत्क्रमणीय प्रतिक्रिया (b) ऊष्माशोषी प्रतिक्रिया (c) तापीय प्रतिक्रिया (d) ऊष्माक्षेपी प्रतिक्रिया Your score is LinkedIn Facebook VKontakte Restart Test By Wordpress Quiz plugin