QuizRRB Chemistry Quiz Chemistry Quiz For Railway Exam Part-17 | RRB NTPC | Group D | RRB JE By crackteam - 0 378 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On:Last updated on December 24th, 2021 at 09:27 am 2 Chemistry Quiz For Railway Exam Part-17 1 / 50 1. हाइड्रोजन और हीलियम को ____________ में रखा गया है। (a) तीसरे आवर्त (b) पहले आवर्त (c) चौथे आवर्त (d) छठे आवर्त 2 / 50 2. आधुनिक आवर्त सारणी के साथ किसका नाम जुड़ा हुआ है? (a) हुंड (b) मेंडलीव (c) न्यूलैंड (d) एम. जे. मोसले 3 / 50 3. किसके द्वारा किए गए तत्वों के वर्गीकरण के अनुसार मूल तत्वों को उनकी परमाणु संख्या के अनुसार बढ़ते क्रम में क्रमबद्ध किया गया था? (a) मेंडलीव (b) डॉबेराइनर (c) मोजली (d) न्यूलैंड 4 / 50 4. आधुनिक आवर्त सारणी में समान वर्ग के तत्वों में समान ____________ होता है। (a) परमाणु भार (b) परमाणु त्रिज्या (c) परमाणु क्रमांक (d) संयोजी इलेक्ट्रॉन 5 / 50 5. एक आवर्त सारणी में क्षैतिज पंक्तियों को क्या कहा जाता है? (a) आवर्त (b) समूह (c) पैटर्न (d) संयोजकता 6 / 50 6. एक्टिनाइडों की परमाण्विक संख्या ______________ है| (a) 90-103 (b) 89-102 (c) 58-71 (d) 57-70 7 / 50 7. निम्नलिखित में से तत्वों का कौन सा वर्गीकरण परमाणु संख्या पर आधारित है? (a) आधुनिक आवर्त सारणी (b) मेंडलीव की आवर्त सारणी (c) डॉबेराइनर का त्रिक (d) न्यूलैंड का अष्टक 8 / 50 8. आधुनिक आवर्त सारणी में, निम्नलिखित में से कौन से आवर्त में अधातुओं की संख्या अधिकतम है? (a) 4 (b) 1 (c) 2 (d) 3 9 / 50 9. आधुनिक आवर्त सारणी में, आवर्त ................... और .............. में कोई उपधातुएं शामिल नहीं होती हैं। (a) 5, 6 (b) 1, 7 (c) 2, 3 (d) 1, 2 10 / 50 10. आधुनिक आवर्ती तालिका में कितने समूह और आवर्त मौजूद है? (a) 9 समूह, 9 आवर्त (b) 7 समूह, 8 आवर्त (c) 18 समूह, 7 आवर्त (d) 8 समूह, 7 आवर्त 11 / 50 11. समूह 1 के तत्वों को कहा जाता है _____________ (a) हैलोजन (b) क्षारीय धातु (c) उत्कृष्ट गैस (d) क्षारीय पार्थिव धातुएँ 12 / 50 12. निम्नलिखित में से कौन यह बताता है कि "तत्वों के गुण उनके परमाणु संख्या का आवधिक फलन है।" (a) आधुनिक आवधिक नियम (b) डॉवेराइनर ट्रायड्स (c) ऑक्टेट्स के न्यूलैंड्स नियम (d) मेंडलीव का आवधिक नियम 13 / 50 13. आवर्त सारणी के चौथे आवर्त में .............. तत्व उपस्थित होते हैं। (a) 8 (b) 38 (c) 28 (d) 18 14 / 50 14. एक्टिनियम की परमाणु संख्या है- (a) 89 (b) 90 (c) 88 (d) 91 15 / 50 15. आधुनिक आवर्त सारणी के वर्ग (1) के तत्वों को क्या कहा जाता है? (a) क्षारीय मृदा धातुएँ (b) हैलोजन (c) आदर्श गैस (d) क्षार धातुएं 16 / 50 16. पहले समूह के तत्वों को कहा जाता है। (a) निष्क्रिय गैसें (b) हैलोजन (c) क्षार धातुएं (d) क्षारीय मृदा धातुएं 17 / 50 17. आवर्त सारणी के समूह में सभी तत्वों के ____________ समान होते हैं। (a) परमाणु क्रमांक (b) परमाणु भार (c) संयोजी इलेक्ट्रॉनों की संख्या (d) न्यूट्रॉनों की संख्या 18 / 50 18. निम्न में से किस वर्गीकरण के अनुसार आवर्त सारणी में तत्वों को उनकी परमाणु संख्या के बढ़ते क्रम के अनुसार व्यवस्थित किया जाता है? (a) डॉवेराइनर के त्रिक वर्गीकरण में (b) आधुनिक आवर्त सारणी में (c) मेंडलीफ की आवर्त सारणी में (d) न्यूलैंड के अष्टक नियम में 19 / 50 19. लैंथेनम की परमाणु संख्या है: (a) 55 (b) 56 (c) 58 (d) 57 20 / 50 20. निम्नलिखित में से किन परमाणु संख्याओं वाले तत्वों का युग्म समान समूह से संबंधित है? (a) 13 और 31 (b) 12 और 30 (c) 14 और 33 (d) 11 और 20 21 / 50 21. N की परमाणु संख्या 7 है, फिर नाइट्रोजन परिवार के तीसरे तत्व की परमाणु संख्या है: (a) 13 (b) 25 (c) 35 (d) 33 22 / 50 22. एक तत्व का परमाणु क्रमांक 17 है, यह क्या है? (a) एक क्षारीय धातु (b) एक दुर्लभ गैस (c) एक हैलोजन गैस (d) एक संक्रमण धातु 23 / 50 23. आधुनिक आवर्त सारणी में ___________की स्थिति के संबंध में असंगति हैं, क्योंकि इसे पहले पीरियड के पहले समूह तथा 17वें समूह में रखा जा सकता है। (a) H (b) Li (c) Be (d) He 24 / 50 24. तत्वों का दूसरा समूह कहलाता है- (a) हैलोजन (b) क्षारीय धातु (c) क्षारीय मृदा धातु (d) निष्क्रिय गैस 25 / 50 25. उस पद की पहचान करें जो निम्नलिखित समूह से संबंधित नहीं है। (a) नियॉन (b) प्लैटिनम (c) क्रिप्टॉन (d) ऑर्गन 26 / 50 26. ____________ ने आधुनिक आवर्त सारणी का प्रस्ताव दिया | (a) मेंडलीव (b) न्यूलैंड (c) डॉबेराइनर (d) मोजले 27 / 50 27. कैलिफोर्नियम _____________ समूह का सदस्य है। (a) हैलाइड (b) ऐक्टिनाइड (c) अक्रिय गैस (d) हैलोजन 28 / 50 28. चौथे आवर्त में निम्न में से किस तत्व की परमाणु त्रिज्या सबसे छोटी होती है? (a) क्लोरीन (b) आयोडीन (c) फ्लोरीन (d) ब्रोमीन 29 / 50 29. लीथियम, सोडियम और पोटेशियम में क्या समानता है? (a) ये क्षारीय मृदा तत्व हैं। (b) ये अक्रिय तत्व हैं। (c) इनके बाह्यतम कोश में एक इलेक्ट्रॉन होता है। (d) ये ऑक्साइड नहीं बनाते। 30 / 50 30. परमाणु संख्या 57 वाला तत्व संबंधित होता है- (a) d-ब्लॉक से (b) f-ब्लॉक से (c) p-ब्लॉक से (d) s-ब्लॉक से 31 / 50 31. आधुनिक आवर्त सारणी में, किस आवर्त में 32 तत्व है? (a) आवर्त 4 (b) आवर्त 3 (c) आवर्त 5 (d) आवर्त 6 32 / 50 32. _____________ में एक ओर से दूसरी ओर जाने पर तत्वों के संयोजी इलेक्ट्रॉनों में वृद्धि होती है। (a) समूह (b) स्तंभ (c) वर्ग (d) पंक्ति 33 / 50 33. उस वस्तु का चयन करें जो निम्नलिखित समूह से संबंधित नहीं है- (a) जिंक (b) नियॉन (c) हीलियम (d) जीनॉन 34 / 50 34. आवर्त सारणी में कौन सा समूह, शून्य समूह (समूह 0) के रूप में भी जाना जाता है? (a) समूह 18 (b) समूह 8 (c) समूह 9 (d) समूह 10 35 / 50 35. ................. दर्शाता है कि एक तत्व की परमाणु संख्या उसके परमाणु द्रव्यमान की तुलना में अधिक मौलिक गुण है- (a) हेनरी कैवेंडिस (b) हेनरी मॉजले (c) जॉन न्यूलैंड (d) डेभित्रि मेंडलीफ़ 36 / 50 36. निम्न में से कौन से कथन सही है? A. चौथे और पांचवें आवर्त में 18 तत्व हैं। B. सातवाँ आवर्त अपूर्ण है जिसमें 33 तत्व हैं। C. छठे आवर्त में 32 तत्व हैं। (a) A और B (b) B और C (c) A, B और C (d) A और C 37 / 50 37. आधुनिक आवर्त सारणी के चौथे आवर्त में कितनी उपधातुएं हैं? (a) 3 (b) 2 (c) 1 (d) 0 38 / 50 38. पांचवें आवर्त में अति धात्विक तत्व ____________ है| (a) प्लैटिनम (b) कैल्शियम (c) गोल्ड (d) रूबीडियम 39 / 50 39. आधुनिक आवर्त सारणी में परमाणु संख्या 58 से 71 वाले तत्वों को कहा जाता है- (a) अक्रिय गैसें (b) हैलोजन (c) लैंथोनोइडस (d) एक्टिनाइड्स 40 / 50 40. आधुनिक आवर्त सारणी में, ................. आवर्त में धातुओं को शामिल नहीं किया गया है- (a) 2 (b) 1 (c) 4 (d) 3 41 / 50 41. आधुनिक आवर्त सारणी के समूह ___________ में 2, 8, 6 के इलेक्ट्रॉनिक विन्यास वाला एक तत्व रखा गया है। (a) 16 (b) 18 (c) 6 (d) 8 42 / 50 42. लैन्थेनाइड और ऐक्टिनाइडः (a) d-ब्लॉक तत्व (b) p-ब्लॉक तत्व (c) f-ब्लॉक तत्व (d) s-ब्लॉक तत्व 43 / 50 43. ईका-एल्युमीनियम को आधुनिक आवर्त सारणी में ............. धातु के रूप में नामित किया गया था। (a) स्कैंडियम (b) गैलियम (c) जर्मेनियम (d) एल्यूमिनियम 44 / 50 44. आधुनिक आवर्त सारणी में समूह 17 का पंचम तत्व क्या होता है? (a) क्लोरीन (b) फ्लोरीन (c) सोडियम (d) एस्टैटिन 45 / 50 45. 6ठे आवर्त में कितने तत्व है? (a) 2 (b) 8 (c) 32 (d) 26 46 / 50 46. आधुनिक आवर्त सारणी में, समूह 18 के मूल तत्वों (अपनी बाह्यतम कक्षा में आठ इलेक्ट्रॉन होने वाले को छोड़कर अन्य सभी) को क्या कहा जाता है? (a) उपधातु (b) संक्रमण तत्त्व (c) निष्क्रिय गैसें (d) दुर्लभ मृदा तत्व 47 / 50 47. आधुनिक आवर्त सारणी में ____________ है। (a) 28 समूह (b) 8 समूह (c) 9 समूहह (d) 18 समूह 48 / 50 48. आधुनिक आवर्त सारणी में बायीं ओर उपस्थित एकलौती अधातु कौन सी है? (a) हीलियम (b) कार्बन (c) हाइड्रोजन (d) नियॉन 49 / 50 49. _____________ वर्गीकरण में 7 आवर्त और 18 समूह है। (a) मेंडलीव की आवर्त सारणी (b) आधुनिक आवर्त सारणी (c) न्यूलैंड के ऑक्टेट्स (d) डॉबेराइनर के त्रिक 50 / 50 50. आधुनिक आवर्त सारणी के छठे आवर्त में ___________ तत्व मौजूद है। (a) 18 (b) 8 (c) 32 (d) 33 Your score is LinkedIn Facebook VKontakte Restart Test By Wordpress Quiz plugin