Biology Quiz For SSC Exam Part-8 | SSC CGL | CHSL | CPO | MTS in Hindi

0
461
Share this Post On:
1

Previous Year SSC CHSL 2018 Biology Quiz in Hindi

1 / 28

1. निम्नलिखित में से किसने रक्त प्रवाह (Blood Circulation) की खोज की?

2 / 28

2. निम्नलिखित में से कौन-सा वसा में घुलनशील विटामिन है जो खून के थक्के, हड्डी के चयापचय और खून में कैल्शियम के स्तर को नियंत्रित करने में भूमिका निभाता है।

3 / 28

3. बेसाइल कैलमेट-गुएरिन वैक्सीन (जिसे बीसीजी वैक्सीन कहा जाता है) निम्नलिखित में से किस बीमारी को रोकने के लिए लगाया जाने वाला टीका है?

4 / 28

4. सिस्टोलिक और डायस्टोलिक शब्द का उपयोग ___________ के संदर्भ में किया जाता है|

5 / 28

5. सोमाटोट्रोपिन ___________ का दूसरा नाम है।

6 / 28

6. निम्नलिखित में से कौन-सी एक जल जनित बीमारी नहीं है?

7 / 28

7. एक पेड़ की छाल के अंदर जीवित कोशिकाओं की पतली परत को ___________ कहा जाता है।

8 / 28

8. मानव शरीर के निम्नलिखित में से किस अंग में कार्बोहाइड्रेट को ग्लाइकोजन के रूप में संग्रहीत किया जाता है?

9 / 28

9. निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प हृदय का वाल्व (valve) नहीं है?

10 / 28

10. हाइपोकैलैयमिया ____________ की कमी के कारण होता है।

11 / 28

11. दाई फुफ्फुस-धमनी (right pulmonary artery) ____________ होती है|

12 / 28

12. निम्नलिखित में से कौन-सा एक X-लिंक्ड, रिसेसिव डिसऑर्डर है जो फंक्शनल प्लाज्मा क्लॉटिंग फैक्टर VIII (FVIII) की कमी के कारण होता है, जो वंशागत हो सकता है या सहज उत्तराधिकार से उत्पन्न हो सकता है?

13 / 28

13. निम्नलिखित में से किस हार्मोन को तनाव से मुकाबला करने में सहायक माना जाता है?

14 / 28

14. निम्नलिखित में से कौन-सी ग्रंथि द्वारा आँखों में आँसू बनते हैं?

15 / 28

15. निम्नलिखित में पुष्पहीन पौधों में से कौन-सा पौधा शंकुफल और बीज का उत्पादन करता है जिसमें अंडाशय के भीतर बीज नहीं होते हैं?

16 / 28

16. मानव शरीर में सबसे बड़ी हड्डी कौन-सी है?

17 / 28

17. पके हुए केले में कौन-सा प्राथमिक अम्ल होता है?

18 / 28

18. _______ जीव विज्ञान की वह शाखा है जो जीव की संरचना और उनके अंगों के अध्ययन से संबंधित है।

19 / 28

19. लाल, गुलाबी, नीले और बैंगनी रंग के फूल मुख्य रूप से ____________ नामक रंजक(पिगमेंट) से आते हैं।

20 / 28

20. निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प मस्तिष्क का एक अपक्षयी विकार और कई स्थितियों में से एक है जो मानसिक कार्यों में बढ़ती गिरावट, मनोभ्रंश का कारण बनता है, जिसके परिणामस्वरूप स्मृति हानि और भ्रम होता है?

21 / 28

21. ___________पत्ते के तने जैसा हिस्सा होता है जो अंकुर को तने से जोड़ता है।

22 / 28

22. रोगियों के दिल की धड़कन को मापने के लिए अस्पतालों में निम्नलिखित में से किस कंप्यूटर का उपयोग किया जाता है?

23 / 28

23. मानव शरीर का कौन-सा हिस्सा ऑस्टियोपोरोसिस नामक बीमारी से प्रभावित होता है?

24 / 28

24. मिटोकॉन्ड्रिया शब्द किसने बनाया था?

25 / 28

25. लाइपेज नामक एन्ज़ाइम शरीर के किस अंग द्वारा बनाया जाता है?

26 / 28

26. रोडोप्सिन जिसे दृष्टि बैंगनी भी कहा जाता है, मानव शरीर में कहाँ स्थित है?

27 / 28

27. मानव त्वचा, बाल और आँखों को उनका रंग देने वाले रंजक (पिगमेंट) को क्या कहा जाता है?

28 / 28

28. निम्नलिखित में से सामान्यत: किस पोषक तत्व की कमी के कारण घेंधा रोग हो जाता है?

Your score is

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here