QuizRRB Biology Quiz Biology Quiz For Railway Exam Part-12 | RRB NTPC | RRB Group D | RRB ALP | RRB JE By crackteam - 0 440 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 1 Biology Quiz For Railway Exam :- RRB NTPC | RRB ALP | RRB Group-D | RRB JE PART-12 1 / 50 1. वाष्पोत्सर्जन __________ के द्वारा होता है। (a) रंध्र (b) बाह्यत्वचा (c) संवहनी बंडल (d) आवरण 2 / 50 2. निषेचन के बाद __________ बीज में विकसित हो जाता है। (a) वर्तिकाग्र (b) अंडाशय (c) बीजांड (d) अंडप 3 / 50 3. ________ बीज के तीन भाग हैं। (a) बीजपत्र, युग्मनज और प्रांकुर (b) बीजपत्र, मूलांकुर और प्रांकुर (c) बीजपत्र, भ्रूण और प्रांकुर (d) बीजपत्र, युग्मनज और मूलांकुर 4 / 50 4. एक पौधे के बीज में आगामी पौधा __________ के रूप में होता है। (a) वर्तिकाग्र (b) बीजाण्ड (c) अंडाशय (d) भ्रूण 5 / 50 5. एक प्रसुप्त या डारमेंट भ्रूण द्वारा सामान्य विकास के आरंभ अथवा पुनर्ग्रहण को _________ कहा जाता है। (a) बीज निष्क्रियता (b) फलों का गुच्छा या फ्रूट सेट (c) अंकुरण (d) फलो का पकना 6 / 50 6. निम्न में से कौन बीज अंकुरण के दौरान आगामी प्ररोह में विकसित होते हैं? (a) मूलांकुर (b) प्रांकुर (c) बीजपत्र (d) युग्मज 7 / 50 7. निम्नलिखित में से कौन सा जीव विज्ञान में कोशिकाओं का ऊर्जा स्रोत है? (a) PTA (b) PAD (c) ADP (d) ATP 8 / 50 8. पौधे प्रजनन की किस विधि द्वारा उत्पन्न होते हैं, जिसमें आनुवंशकीय रूप से जनक के सभी गुण पौधे में होते हैं? (a) वर्धी जनन (b) पुनर्जनन (c) विखंडन (d) यौन प्रजनन 9 / 50 9. एक ऐसा प्रजनन जिसमें पौधों की एक शाखा अलग से विकसित होने लगे उसे _________ कहते हैं? (a) वनस्पति प्रजनन (b) विखंडन (c) लैंगिग प्रजनन (d) पुनरुत्पादन 10 / 50 10. परागकण __________ के द्वारा उत्पन्न किये जाते है- (a) परागकोष (b) अंडाशय (c) वर्तिकाग्र (d) फिलामेंट 11 / 50 11. निम्न में से किस प्रक्रिया में ऊष्मीय ऊर्जा निर्मित होती है? (a) श्वसन (b) परिसंचरण (c) उत्सर्जन (d) पाचन 12 / 50 12. निम्न में से कौन सा पादप हार्मोन वृद्धि रोकता है? (a) साइटोकाइनिन (b) जिबरेलिन (c) एब्सिसिक अम्ल (d) ऑक्सिन 13 / 50 13. प्रकाश संश्लेषण के लिए __________ आवश्यक नहीं है। (a) O₂ (b) सूर्य का प्रकाश (c) क्लोरोफिल (d) CO₂ 14 / 50 14. O₂ का उपयोग करके पाइरुवेट का विभाजन _________ में होता है। (a) लाइसोसोम (b) माइटोकॉन्ड्रिया (c) नाभिक (d) रिक्तिकाएं 15 / 50 15. पौधे __________ द्वारा अतिरिक्त जल से छुटकारा पा सकते हैं। (a) वाष्पोत्सर्जन (b) मलत्याग (c) परिसंचरण (d) श्वसन 16 / 50 16. पौधों में स्त्रावित होने वाला वह हार्मोन जिसके कारण उसका तना सूरज की रोशनी की ओर झुकता है, कहलाता है- (a) जिबरेलिन (b) साइटोकाइनिन (c) एस्कॉर्बिक एसिड (d) ऑक्सिन 17 / 50 17. _________ कोशिका विभाजन को बढ़ावा देता है। (a) एब्सिसिक अम्ल (b) ऑक्सिन (c) साइटोकाइनिन्स (d) जिबरेलिन 18 / 50 18. पौधे का कौन-सा हिस्सा रनर (घास) में अलैंगिक रूप से प्रजनन करने के लिए विशेषीकृत होती है? (a) फूल (b) जड़ (c) तना (d) पत्ते 19 / 50 19. ___________ पादप हार्मोन नहीं है। (a) एड्रीनेलिन (b) ऑक्सिन (c) जिबरेलिन (d) एब्सिसिक 20 / 50 20. कुछ पौधों की जड़ों, उपजी और पत्तियाँ की _________ प्रक्रिया के माध्यम से नए पौधों में विकसित होती है- (a) विखंडन (b) एकाधिक विखंडन (c) वनस्पति प्रचार (d) उत्थान 21 / 50 21. निम्नलिखित में से कौन-सा भाग वानस्पतिक जनन में हिस्सा नहीं लेता है? (a) पत्ते (b) जड़ (c) तना (d) फूल 22 / 50 22. अलैंगिक प्रजनन होता है- (a) अधिक विकसित जानवर (b) पौधे (c) कम विकसित जानवर (d) कम विकसित जानवरों और पौधों 23 / 50 23. पौधों में __________ अवशोषण और ऊपरी गतिविधि में, जड़ों से पत्तियों तक, पानी और खनिजों के संचरण में मदद करता है। (a) प्रतिफलन (b) प्रकाश संश्लेषण (c) श्वसन (d) वाष्पोत्सर्जन 24 / 50 24. फूल के नर प्रजनन भागों को ________ कहा जाता है। (a) अंडव (b) पुंकेसर (c) बाह्यदलपुंज (d) बाह्यदल 25 / 50 25. प्रजनन की निम्नलिखित विधियों में से किसका उपयोग एक कोशिकीय जीवों द्वारा किया जाता है। (a) विखण्डन (b) पुनरुद्धभवन (c) खण्डन (d) मुकुलन 26 / 50 26. ________ को उभयलिंगी फूल के रूप में जाना जाता है- (a) पपीता (b) तरबूज (c) खीरा (d) सरसों 27 / 50 27. निम्नलिखित में से किस प्रक्रिया के दौरान बहुत मात्रा में ऊर्जा बाहर निकलती है? (a) किण्वन (फर्मेंटेशन) (b) अवायुश्वसन (एनेरोबिक रेस्पिरेशन) (c) वायुश्वसन (एरोबिक रेस्पिरेशन) (d) वाष्पोत्सर्जन (ट्रांस्पिरेशन) 28 / 50 28. एक फूल के परागकोष से वर्तिकाग्र तक परागणों के स्थानांतरण को _________ कहा जाता है। (a) पुनर्जनन (b) वाष्पोत्सर्जन (c) यौन प्रजनन (d) परागण 29 / 50 29. _________ फाइटोक्रोम का एक प्रशांत रूप है। (a) P660 (b) P760 (c) P730 (d) P630 30 / 50 30. वह पौधा जो कायिक प्रवर्धन द्वारा नहीं बढ़ता है। (a) केला (b) गुलाब (c) नारंगी (d) पपीता 31 / 50 31. जब पौधे के भाग की वृद्धि (या गति) प्रकाश की अनुपस्थिति में होती है, तो इस प्रक्रिया को कहा जाता है: (a) ऋणात्मक अनुवर्तन (b) धनात्मक अनुवर्तन (c) ऋणात्मक प्रकाशानुवर्तन (d) धनात्मक प्रकाशानुवर्तन 32 / 50 32. निम्नलिखित में से कौन सा प्रकाश संश्लेषण के लिए आवश्यक नहीं है? (a) सूर्य का प्रकाश (b) ऑक्सीजन (c) क्लोरोफिल (d) कार्बन डाई आक्साइड 33 / 50 33. फूल के हिस्से जिस आधार पर उपस्थित होते हैं उसे क्या कहते हैं? (a) बाह्यदलपुंज (b) पुष्पासन (c) बीजांडासन (d) अंडवाहिनी 34 / 50 34. पौधों में साइटोकाइनिन, ___________ होता है। (a) कोशिका विभाजन में सहायक (b) वृद्धि में बाधा डालता है। (c) तने की वृद्धि में सहायक (d) कोशिकाओं को लंबरूप में पनपने में प्रेरित करता है 35 / 50 35. किस प्रक्रिया में ऑक्सीजन वायु में मुक्त होगी? (a) प्रकाश संश्लेषण (b) श्वसन (c) प्रस्वेदन (d) उत्सर्जन 36 / 50 36. _________ पादप का एक वर्धी भाग नहीं है। (a) फल (b) पत्ती (c) तना (d) जड़ 37 / 50 37. पौधे के किसी अंग की वृद्धि (या गति) जब किसी विशिष्टि उद्दीपक की ओर होती है, तो इस प्रक्रिया को कहा जाता है: (a) धनात्मक अनुवर्तन (b) ऋणात्मक प्रकाशानुवर्तन (c) धनात्मक प्रकाशानुवर्तन (d) ऋणात्मक अनुवर्तन 38 / 50 38. __________ पौधे के बीज में एक खाद्य भंडार के रूप में कार्य करता है। (a) बीजांड (b) बीजपत्र (c) प्रांकुर (d) मूलांकुर 39 / 50 39. श्वसन में पहला चरण ग्लूकोज का _________ में विखण्डन है। (a) पाइरूवेट (b) लैक्टिक अम्ल (c) इथेनॉल (d) कार्बन डॉई आक्साइड 40 / 50 40. _________ पौधों में कोशिका वृद्धि और कोशिका विभेदीकरण को बढ़ावा देता है। (a) साइटोकाइनिन्स (b) एब्सिसिक अम्ल (c) जिबरेलिन (d) ऑक्सिन 41 / 50 41. गार्ड कोशिकाओं में ________ प्रवाहित होने पर वे फूल जाते हैं जिससे स्टोमेटा का छिद्र खुल जाता है। (a) रसायन (b) एन्जाइम (c) पानी (d) हार्मोन 42 / 50 42. पौधे भविष्य के लिए खाद्य को बीज के ___________ में संग्रहीत करते है। (a) प्लूम्यूल (b) रैडिकल (c) कोटीलेडोन (d) भ्रूण 43 / 50 43. तने के जरिए _________ फैलता है। (a) ब्रायोफाइलम (b) गुलाब (c) ब्रायोफाइला (d) इमली 44 / 50 44. निम्नलिखित में से कौन रंध्रों के बंद होने और पत्तियों के गिरने में मदद करता है? (a) एब्सिसिक अम्ल (b) जिबरेलिन (c) ऑक्सिन (d) साइटोकाइनिन्स 45 / 50 45. _________ प्रक्रिया रासायनिक ऊर्जा का तापीय ऊर्जा में परिवर्तित करती है। (a) श्वसन (b) परिवहन (c) पोषण (d) मलत्याग 46 / 50 46. निम्नलिखित में से कौन सी घटना द्वारा पौधे केवल एक जनक द्वारा रोग मुक्त रूप में उगाया जा सकता है? (a) पुनर्जनन (b) बीजाणु का निर्माण (c) ऊतक संवर्धन (d) यौन प्रजनन 47 / 50 47. निम्नलिखित में से किस प्रकार के प्रजनन से अधिक विविधता की उत्पत्ति होती है? (a) द्विखण्डन (b) अलैंगिक (c) पुनर्जनन (d) लैंगिक 48 / 50 48. पौधों में जलवाष्प के रूप में जल की हानि को क्या कहा जाता है? (a) उत्सर्जन (b) श्वसन (c) गैस विनिमयन (d) वाष्पोत्सर्जन 49 / 50 49. _________ ऑक्सीजन की मदद से होता है और यह ग्लूकोज़ के CO₂ और H₂O में पूर्ण विघटन के लिए जिम्मेदार है। (a) अनॉक्सीय श्वसन (b) हृदय (c) ऑक्सी श्वसन (d) फेफड़े 50 / 50 50. प्रकाश संश्लेषण की प्रक्रिया में पौधे किस ऊर्जा का उपयोग करते है? (a) सौर ऊर्जा (b) रसायनिक ऊर्जा (c) गतिज ऊर्जा (d) ऊष्मीय ऊर्जा Your score is LinkedIn Facebook VKontakte Restart Test By Wordpress Quiz plugin