QuizRRB Biology Quiz Biology Quiz For Railway Exam Part-33 | RRB NTPC | RRB Group D | RRB ALP | RRB JE By crackteam - 0 472 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 1 Biology Quiz For Railway Exam :- RRB NTPC | RRB ALP | RRB Group-D | RRB JE PART-33 1 / 50 1. निम्नलिखित में से कौन-सा माँसभक्षी पौधा है ? (a) हिविस्कस (b) वटरवर्ड (c) पोम्पी (d) मिमोसा 2 / 50 2. शरीर में लोहे की कमी से निम्नलिखित में से कौन-सी बीमारी हो जाती है ? (a) रिकेट्स (b) रक्तक्षीणता (c) स्कर्वी (d) अधिक रक्तस्राव 3 / 50 3. शैवालों के अध्ययन से जुड़ी वनस्पति शास्त्र की शाखा का नाम है- (a) माइक्रोबायोलोजी (b) फायकॉलॉजी (c) एग्रोस्टोलॉजी (d) मायकॉलॉजी 4 / 50 4. 'प्रिंसिपल्स ऑफ बायोलॉजी(Principles of Biology)नामक अपनी पुस्तक में किस जीव वैज्ञानिक ने "सर्वाइवल ऑफ द फिटेस्ट"(Survival of the Fittest)कथन का सबसे पहले उपयोग किया ? (a) चार्ल्स डार्विन (b) जगदीश चन्द्र बोस (c) हर्बर्ट स्पेन्सर (d) रिचर्ड लीके 5 / 50 5. 'बेरी-बेरी' किस विटामिन की कमी के कारण होता है ? (a) विटामिन ए (b) विटामिन बी (c) विटामिन सी (d) विटामिन डी 6 / 50 6. निम्नलिखित लम्बर खण्डों में से किसके मध्य सर्वाधिक रूप से क्षतिग्रस्त होने वाली अंत: कशेरुकी चक्रिका स्थित होती है ? (a) L2-L3 (b) L3-L4 (c) L4-L5 (d) L5-S1 7 / 50 7. निम्नलिखित में से कौन-सा विटामिन पानी में घुलनशील होता है ? (a) विटामिन A (b) विटामिन K (c) विटामिन C (d) विटामिन D 8 / 50 8. मनुष्य के शरीर में 'क्रेनीयल तंत्रिकाओं' की संख्या हैं- (a) 12 जोड़ी (b) 13 जोड़ी (c) 14 जोड़ी (d) 15 जोड़ी 9 / 50 9. AIDS बीमारी में 'D' का तात्पर्य क्या है ? (a) डिसीज (b) डिगमीटी (c) डिफिसियेन्सी (d) डिसएबिलिटी 10 / 50 10. निम्नलिखित में से मनुष्य लोहा किससे प्राप्त करता है ? (a) पनीर (b) पालक (c) मछली (d) दूध 11 / 50 11. निम्न में से कौन-सा एक कवक रोग है ? (a) रिंग वर्म (b) श्वेत वर्म (c) हाथी पांव (d) इनमें से कोई नहीं 12 / 50 12. नींबू में कौन-सा अम्ल होता है ? (a) एसिटिक अम्ल (b) अमीनों अम्ल (c) एस्कॉर्बिक अम्ल (d) साइट्रिक अम्ल 13 / 50 13. 'हीमोग्लोबिन' पायी जाती है- (a) R.B.C.में (b) W.B.C.में (c) प्लेटलेट्स में (d) अस्थिमज्जा में 14 / 50 14. किस कारण से पौधों तथा पेड़ों के पत्तों का रंग हरा होता है ? (a) मिट्टी में लौह तत्व का होना (b) क्लोरोफिल का होना (c) खनिजों के साथ ऑक्सीजन के मिश्रण का होना (d) खाद तथा हवा में नाइट्रोजन का होना 15 / 50 15. विटामिन-E का 'रासायनिक' नाम क्या है ? (a) रेटिनॉल (b) रिबोफ्लेविन (c) पायरीडॉक्सिन (d) टोकोफेरॉल 16 / 50 16. प्राय: किस जीव को किसान का अच्छा मित्र कहा जाता है ? (a) केंचुआ (b) टिड्डा (c) मधुमक्खी (d) चींटी 17 / 50 17. सूर्यमुखी में पुष्पक्रम का प्रकार यह है- (a) स्पाइक (बाली) (b) कैपीटुलम (मुण्कड) (c) गुच्छिकायन (d) स्पेडिक्स (स्थूलमंजरी) 18 / 50 18. शय्या मृत्यु का संबंध निम्न में से किस रोग से है ? (a) पोलियो (b) सिड्स (c) मेनेन्जाइटिस (d) लकवा 19 / 50 19. निम्नलिखित में से कौन-सा मनुष्य के पाचक तंत्र का भाग है ? (a) प्रोटेस्टेंट ग्रंथि (b) अग्नाशय (c) पीयूषिका (d) प्लेटलेट्स 20 / 50 20. 'टीबिया' नामक हड्डी पायी जाती है- (a) खोपड़ी में (b) भुजा में (c) पाँव में (d) चेहरे में 21 / 50 21. 'डिफ्थीरिया' तथा 'इन्फ्लूएंजा' बीमारी किन कारणों से होता है? (a) वायरस तथा बैक्टीरिया क्रमशः (b) बैक्टीरिया तथा वायरस क्रमशः (c) बैक्टीरिया (d) जल प्रदूषण 22 / 50 22. इनमें से किस रक्त समूह का व्यक्ति किसी भी समूह का रक्त ग्रहण कर सकता है ? (a) A (b) AB (c) B (d) O 23 / 50 23. कौन-सा 'ट्रिपल एन्टिजन' के द्वारा प्रतिरक्षित नहीं होता है ? (a) टाइफॉयड (b) डिप्थीरिया (c) टिटनेस (d) काली खाँसी 24 / 50 24. 'बेरी-बेरी' रोग किस विटामिन की कमी से होता है? (a) विटामिन A (b) विटामिन B (c) विटामिन C (d) विटामिन D 25 / 50 25. मलेरिया परजीवी का प्रथम पोषक है- (a) नर क्युलेक्स (b) नर एनोफिलीस (c) मादा एनोफिलीस (d) मादा क्युलेक्स 26 / 50 26. पारा यौगिक युक्त्त औद्योगिक कचरे के द्वारा प्रदूषित मछलियाँ खाने से होने वाला रोग - (a) अस्थि कठिन्य रोग (b) ब्राइट का रोग (c) मिनीमाता रोग (d) हाशीमोता रोग 27 / 50 27. अग्नाशय को पाचक रस के उत्पादन के लिए उत्तेजित करने वाला हार्मोन निम्नलिखित में से कौन है? (a) रनिंग (b) ट्रिप्सिन (c) सिक्रिटिन (d) पेप्सिन 28 / 50 28. किस मानवांग में सर्वाधिक कोलेस्ट्रॉल उत्पादित होता है ? (a) यकृत (b) आमाशय (c) अग्नाशय (d) पित्ताशय 29 / 50 29. एस्कॉर्बिक एसिड__________________ है ? (a) विटामिन A (b) विटामिन B (c) विटामिन C (d) विटामिन D 30 / 50 30. कीड़ो में निर्मोचन इसके द्वारा नियन्त्रित किया जाता है- (a) पैराहॉर्मोन (b) पैराथॉर्मोन (c) ऐकडायसोन (d) ईकोटोन 31 / 50 31. मानव शरीर के किस अंग में शोथ के कारण हेपेटाइटिस होता हैं ? (a) मस्तिष्क (b) ह्रदय (c) यकृत (d) गुर्दा 32 / 50 32. शरीर से पसीना सबसे अधिक कब निकलता है? (a) जब तापक्रम अधिक और हवा सूखी हो (b) जब तापक्रम अधिक और हवा आर्द्र हो (c) जब तापक्रम कम और हवा आर्द्र हो (d) जब तापक्रम कम और हवा सूखी हो 33 / 50 33. मानव गुर्दे में बनने वाले 'पथरी' में अधिकतम पाया जाने वाला पदार्थ हैं- (a) कैल्सियम ऑक्जेलेट (b) मैग्नीशियम सल्फेट (c) सोडियम क्लोराइड (d) सोडियम फॉस्फेट 34 / 50 34. मानव शरीर में मांसपेशियों की संख्या कितनी होती है? (a) 338 (b) 418 (c) 536 (d) 639 35 / 50 35. इनमें से किस विटामिन की अनुपस्थिति के कारण कैल्शियम की कमी होती है ? (a) विटामिन-E (b) विटामिन-C (c) विटामिन-D (d) विटामिन-A 36 / 50 36. सभी सजीव पदार्थ अपने श्वसन के लिए ऑक्सीजन का उपभोग करते हैं |पौधों द्वारा किस समय ऑक्सीजन की पुनः पूर्ति की जाती है ? (a) शाम के समय (b) रात के समय (c) सुबह के समय (d) दिन के समय 37 / 50 37. शैवालों के अध्ययन से जुड़ी वनस्पति शास्त्र की शाखा का नाम है- (a) माइक्रोबायोलॉजी (b) फायकोलॉजी (c) एगारोलॉजी (d) मायकोलॉजी 38 / 50 38. हिमोग्लोबिन का कार्य है- (a) ऑक्सीजन का संवहन (b) बैक्टीरिया को नष्ट करना (c) एनीमिया की रोकथाम (d) ऊर्जा का उपयोग करना 39 / 50 39. मधुमेह रोग को किस इंजेक्शन से कम किया जा सकता है? (a) थाइरॉक्सीन (b) टेट्रासाइक्लीन (c) स्ट्रेप्टोमाइसीन (d) इंसुलिन 40 / 50 40. प्रिंसिपल्स ऑफ बायोलॉजी (Principles of Biology) नामक अपनी पुस्तक में किस जीव वैज्ञानिक ने 'सर्वाइवल ऑफ द फिटेस्ट' (Survival of the fittest) कथन का सबसे पहले उपयोग किया? (a) चार्ल्स डार्विन (b) जगदीश चंद्र बोस (c) हर्बर्ट स्पेंसर (d) रिचर्ड लीके 41 / 50 41. पारा यौगिक युक्त औद्योगिक कचरे द्वारा प्रदूषित मछलियाँ खाने से होने वाला रोग है- (a) अस्थि कठिन्य रोग (b) ब्राइट का रोग (c) मिनामैटा रोग (d) हाशीमोटा रोग 42 / 50 42. एस्प्रिन मूल रूप से किस पेड़ की छाल से तैयार की गयी थी ? (a) भिंसा(Willow) (b) यूक्लिप्टिस (c) ओक (d) पाइन 43 / 50 43. यदि शुतुरमुर्ग विश्व की सबसे बड़ी पक्षी है,तो दूसरी सबसे बड़ी पक्षी है- (a) कीवी (b) रीआ (c) एमु (d) डोडो 44 / 50 44. निम्नलिखित में से,किस रोग में रोगाणु खुले घाव से होकर प्रवेश कर जाते हैं ? (a) टिटनेस (b) यक्ष्मा (c) मलेरिया (d) टाइफायड 45 / 50 45. निम्नलिखित में से कौन-सा शरीर के ऊतकों की वृद्धि,विकास व सुधार के लिए महन्त्वपूर्ण है ? (a) प्रोटीन (b) वसा (c) विटामिन (d) कार्बोहाइड्रेट 46 / 50 46. क्रेनियम (कपालिका) के ऊपरी भाग को ढंकने वाली मांसपेशी का नाम है- (a) गेलिया एपोन्यूरोटिका (b) गेलिया पेरिन्यूरोटिका (c) गेलिया हाइपोन्यूरोटिका (d) गेलिया एपिन्यूरोटिका 47 / 50 47. ________में प्रतिरक्षी बनते हैं | (a) लाल अस्थिमज्जा (b) प्लीहा (c) यकृत (d) लसिका 48 / 50 48. वयस्क इन्सानी ढाँचा आधारित होता है- (a) 204 हड्डीयों पर (b) 206 हड्डीयों पर (c) 208 हड्डीयों पर (d) 214 हड्डीयों पर 49 / 50 49. हिमोग्लोबिन में धातु अंश हैं- (a) Na (b) Mg (c) Fe (d) Ca 50 / 50 50. मानव गुर्दे में होने वाली 'पथरी' में अधिकतम पाया जाने वाला पदार्थ है- (a) कैल्शियम ऑक्जेलेट (b) मैग्निशियम सल्फेट (c) सोडियम क्लोराइड (d) सोडियम फॉस्फेट Your score is LinkedIn Facebook VKontakte Restart Test By Wordpress Quiz plugin