QuizRRB Biology Quiz Biology Quiz For Railway Exam Part-27 | RRB NTPC | RRB Group D | RRB ALP | RRB JE By crackteam - 0 746 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 1 Biology Quiz For Railway Exam :- RRB NTPC | RRB ALP | RRB Group-D | RRB JE PART-27 1 / 50 1. मकड़ियों में कितनी जोड़ी आंखें होती है? (a) 1 (b) 2 (c) 4 (d) 8 2 / 50 2. निम्न में से कौन-सा हार्मोन थायरॉइड ग्रंथि द्वारा स्रावित नहीं होता है? (a) थायरोक्सिन (b) कैल्सीटोनिन (c) ट्राईआयोडोथायरोनिन (d) थैमोसिन 3 / 50 3. पसीने वाली ग्रंथियाँ मानव शरीर के किस अंग में मौजूद होती है? (a) गुर्दा (b) यकृत (c) अग्नाशय (d) त्वचा 4 / 50 4. एक विकार जिसमें एक व्यक्ति दूर की वस्तु को स्पष्ट रूप से नहीं देख सकता है उसे क्या कहा जाता है? (a) हाइपरमेट्रोपिया (b) नाइट ब्लाइंडनेस (c) मायोपिया (d) स्ट्राबिसमस 5 / 50 5. निम्न में से कौन-सा कुईपर बेल्ट शरीर के लिए एक प्रोब है? (a) वोयेजर 1 (b) वान एलेन प्रोब (c) नई होरिजन (d) पायोनिजर 6 / 50 6. हमारे शरीर में नमक की मात्रा कितनी होती है? (a) 1% (b) 2% (c) 0.4% (d) 0.6% 7 / 50 7. खसरा किसकी वजह से होता है? (a) जीवाणु (b) वाइरस (c) फंगस (d) चूहे 8 / 50 8. मानव शरीर में दो हड्डियां आपस में कैसे जुड़ी रहती है? (a) जोड़े से (b) अस्ति-बंध (लिगामेंट्स) से (c) मांसपेशियों से (d) छोटी हड्डियों से 9 / 50 9. दुनिया का पहला मानव हृदय प्रत्यारोपण किसने किया था? (a) नॉर्मन शमवे (b) क्रिस्टियान बर्नार्ड (c) निकोलाई सिनीटसिन (d) जेम्स हार्डी 10 / 50 10. सूर्य की रोशनी के संपर्क में आते ही हमारी त्वचा साँवली हो जाती है, ऐसा किसकी उपस्थिति के कारण होता है? (a) कारोटील (b) ओक्सिलोफाईट (c) मेलेनिन (d) फ्लावोक्सान्थिन 11 / 50 11. निम्नलिखित में से कौन-सा नाइट्रोजन फिक्सिंग बैक्टीरिया है? (a) सालमोनेल्ला (b) राइजोबियम (c) ई. कोली (d) स्यूडोमोनास 12 / 50 12. ट्यूबरक्लोसिस के विरुद्ध मुख्यतया कौन-सी वैक्सीन का प्रयोग किया जाता है? (a) BCG (b) DPT (c) HIB (d) Varicella 13 / 50 13. पाचन में मदद करने के लिए शरीर में कौन सा एसिड प्रयोग किया जाता है? (a) बोरिक एसिड (b) एसिटिक एसिड (c) सल्फ्यूरिक एसिड (d) हाइड्रोक्लोरिक एसिड 14 / 50 14. पश्चिमी ब्लॉट ___________ के लिए नैदानिक परीक्षण होता है | (a) प्लेग (b) कुष्ठ (c) एच. आई. वी. (d) टाइफाइड 15 / 50 15. सुश्रुत को _______________ के रूप में जाना जाता है? (a) भारतीय चिकित्सा के जनक (b) भारतीय शल्य चिकित्सा के जनक (c) भारतीय पारिस्थितिकीय के जनक (d) भारतीय पोलियोबॉटनी के जनक 16 / 50 16. सौरोलोजी ___________ का अध्ययन है | (a) मच्छर (b) छिपकली (c) तिलचट्टा (d) साँप 17 / 50 17. विश्व में सबसे तेज जमीनी जानवर कौन-सा है? (a) कुत्ता (b) चीता (c) बाघ (d) घोड़ा 18 / 50 18. जीन्स के निर्माण एवं विपणन का श्रेय किसे जाता है? (a) लेवी स्ट्रॉस (b) ऑर्थर वेल्लसले (c) मेरी फेल्प्स (d) लईमैन ब्लेक 19 / 50 19. एक नवजात शिशु के शरीर में कितनी हड्डियां होती हैं? (a) 208 (b) 206 (c) 211 (d) 411 20 / 50 20. निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प मार्सूपियल्स का उदाहरण है? (a) कंगारू (b) व्हेल (c) जिराफ (d) रूस्टर 21 / 50 21. सी. टी. स्कैन के लिए कौन सा सही नहीं है? (a) कई एक्स-रे छवियों को जोड़ता है (b) स्कैनिंग अक्सर दर्दनाक होता है (c) 3-डी क्रोस-सैक्शनल व्यू उत्पन्न करता है (d) सामान्य और असामान्य संरचनाओं की पहचान करता है 22 / 50 22. निम्नलिखित में से कौन सा मनुष्य का अध्ययन होता है? (a) आर्कियोजूलॉजी (b) आर्कियोलॉजी (c) एंथ्रोपोलॉजी (d) एंड्रोलॉजी 23 / 50 23. किशमिश जैसे सूखे फल जब पानी में डुबो दिए जाते हैं, तो उसमें पानी भरकर वो फूल जाते हैं| वो वैज्ञानिक कारण क्या है जो इस दैनिक जीवन घटना के बारे में समझाता है? (a) परासरण (b) सक्रिय परिवहन (c) प्रसार (d) निष्क्रिय परिवहन 24 / 50 24. निम्नलिखित में से रीढ़ की हड्डीवाला (वर्टिब्रेट) जीव कौन-सा है? (a) किवी (b) स्पॉन्जस (c) स्टार मछली (d) थ्रेडवर्म 25 / 50 25. दूध को दही में बदलने के लिए किस बैक्टेरियम का प्रयोग किया जाता है? (a) स्ट्रेप्टोमैमस (b) विब्रियो (c) लैक्टोबैसिलस (d) स्पिरिल्ला 26 / 50 26. निम्नलिखित में से कौन-सा मकड़ियों का अध्ययन है? (a) अर्कनोलोजी (b) एंथ्रोपोलोजी (c) एपियोलोजी (d) सायनोलोजी 27 / 50 27. निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प कृत्रिम पैर है? (a) एथलीट्स फुट (b) जयपुर फुट (c) क्रो फुट (d) टेंडर फुट 28 / 50 28. आंतरिक गति निर्धारक, मानव शरीर के निम्नलिखित अंगो में से कहाँ स्थित होता है? (a) दिमाग (b) दिल (c) गुर्दा (d) यकृत 29 / 50 29. निम्नलिखित में से कौन-सा अशुद्ध रक्त संचार करता है? (a) पल्मोनरी शिरा (b) अल्वेओली (c) पल्मोनरी धमनी (d) महाधमनी 30 / 50 30. मानव शिशु के शरीर में कितनी हड्डियां होती है? (a) 208 (b) 234 (c) 270 (d) 354 31 / 50 31. भारत ने नीली जीभ रोग के लिए पहला टीका विकसित कर लिया है जो मुख्यतः निम्न में से किसमें पाया जाता है? (a) मुर्गी (b) कुत्ते (c) भेड़ और बकरियों (d) बंदर 32 / 50 32. हमारे वातावरण में कितने प्रतिशत नाइट्रोजन हैं? (a) 78% (b) 72% (c) 21% (d) 28% 33 / 50 33. एक्स-रे जो अब चिकित्सा के क्षेत्र में दैनिक रूप से रोग निदान के लिए उपयोग किया जाता है, उसकी खोज किसके द्वारा की गई थी? (a) विल्हेम रॉन्टजन (b) नील्स बोहर (c) अर्नेस्ट रुथरफोर्ड (d) मैक्स बोन 34 / 50 34. मानव स्पाइनल कॉलम ____________ हड्डियों से बना है | (a) 33 (b) 42 (c) 44 (d) 53 35 / 50 35. आयोडीन की कमी के कारण कौन-सा रोग होता है? (a) रतौंधी (Night Blindness) (b) गण्डमाला (Goitre) (c) रूसी (Scurvy) (d) सूखंडी (Rickets) 36 / 50 36. निम्नलिखित में से छोड़े गए श्वास में ______________शामिल होता है: (a) हाइड्रोजन (b) हीलियम (c) जलवाष्प (d) नाइट्रोजन 37 / 50 37. ABO खून ग्रुप प्रणाली का आविष्कार किसने किया था? (a) कार्ल कोल्लर (b) मोरिस हिल्लेमन (c) कार्ल लैंडस्टीनर (d) एडवर्ड जेनर 38 / 50 38. सबसे बड़ी मानव कोशिका कौन सी है? (a) जिगर (b) प्लीहा (Spleen) (c) त्वचा (d) ओवम (Ovum) 39 / 50 39. एक वयस्क मानव के शरीर में कितने लीटर खून होते हैं? (a) 3 (b) 4 (c) 5 (d) 6 40 / 50 40. गर्भनिरोधक गोलियों में ______________शामिल होता है | (a) केवल प्रोजेस्टेरोन (b) केवल एस्ट्रोजन (c) प्रोजेस्टेरोन और एस्ट्रोजन का गौण मिश्रण (d) ना ही प्रोजेस्टेरोन और न ही एस्ट्रोजन 41 / 50 41. कैंसर के ऊतकों की जांच के लिए _______________की जाती है | (a) बायोप्सी (b) बायोस्कॉपी (c) कोलेडोलॉजी (d) रेडियोग्राफी 42 / 50 42. निम्न में से कौन-सा जिंक का उच्चतम स्रोत है? (a) अष्टभुज (b) बैंगन (c) मूली (d) दूध 43 / 50 43. अगर एक व्यक्ति रिकेट्स से पीड़ित है, तो व्यक्ति में _________की कमी है- (a) विटामिन K (b) विटामिन D (c) विटामिन A (d) विटामिन B 44 / 50 44. तलवार जैसी चोंच वाले हम्मिंगबर्ड (Sowrd-billed hummingbird) के बारे में विशेष क्या है? (a) यह विश्व की सबसे छोटी चिड़िया है (b) इसकी चोंच इसके शरीर से लंबी होती है (c) यह केवल अंटार्टिका में रहती है (d) यह उड़ नहीं सकती 45 / 50 45. सबसे जहरीली मछली कौन सी है? (a) पफ्फर मछली (Pufferfish) (b) पॉर्कुपाइन मछली (Porcupine fish) (c) पिरान्हास (Piranhas) (d) एंग्लर मछली (Angler fish) 46 / 50 46. निम्नलिखित में से किस की उच्चस्तर में उपस्थिति से मधुमेह (डायबिटीज) होता है? (a) फ्रक्टोस (b) सुक्रोस (c) ग्लूकोस (d) सैकराइड्स 47 / 50 47. गले का एक फैला हुआ हिस्सा जो लड़कों में आवाज बॉक्स बढ़ाने के लिए जिम्मेदार होता है, उसको क्या कहते हैं? (a) लार्रिक्स (Larynx) (b) टेस्टोस्टेरोन (Testosterone) (c) ग्रसनी (Pharynx) (d) एडम का सेब (Adam's Apple) 48 / 50 48. इंसुलिन की खोज के लिए किस को नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था? (a) फ्रेडरिक बैंटिंग(Frederick Banting) (b) जेम्स कोलीप(James B.Collip) (c) गई ई. अब्राहम(Guy E.Abraham) (d) विलियम ऑस्लर(William Osler) 49 / 50 49. मलेरिया रोधी दवाओं के आविष्कार को चिकित्सा के नोबेल पुरस्कार (2015) से सम्मानित किया जा रहा है यह दवा किस औषधीय पौधे से निकाली जाती है| (a) आर्टमिसिनिन (अज्वैन) (b) टर्मरिक (हल्दी) (c) गार्लिक (लहसुन) (d) जिंजर (अदरक) 50 / 50 50. निम्नलिखित में से कौन-सा सीधे कोलेस्ट्रॉल का उल्लेख नहीं करता है? (a) कम घनत्व वाले लिपोप्रोटीन (b) उच्च घनत्व वाले लिपोप्रोटीन (c) रेसूस फैक्टर (d) डिब्बाबंद प्रोटीन कोट Your score is LinkedIn Facebook VKontakte Restart Test By Wordpress Quiz plugin