QuizRRB Biology Quiz Biology Quiz For Railway Exam Part-10 | RRB NTPC | RRB Group D | RRB ALP | RRB JE By crackteam - 0 619 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 1 Biology Quiz For Railway Exam :- RRB NTPC | RRB ALP | RRB Group-D | RRB JE PART-10 1 / 50 1. इनमें से कौन-सा हृदय की समस्या का निदान करने में मदद करता है? (a) BCG (b) EEG (c) ECG (d) ECT 2 / 50 2. ECG से शरीर के किस अंग की जाँच की जाती है? (a) हृदय (b) मस्तिष्क (c) छोटी आंत (d) गुर्दा 3 / 50 3. निम्नलिखित में से किस रक्त समूह को 'सार्वभौमिक दाता' के रूप में जाना जाता है? (a) B (b) A (c) AB (d) O 4 / 50 4. इनमें से कौन-सी वायु से भरी शारीरिक गुहा है? (a) साइनस (b) हड्डी (c) उपस्थि (d) टेंडन 5 / 50 5. नाड़ी की धड़कन (पल्स बीट) __________ से मापी जाती है। (a) तंत्रिका (b) केशिका (c) शिरा (d) धमनी 6 / 50 6. रक्त को धमनियों से शिराओं में जिन सूक्ष्म नलिकाओं के माध्यम से प्रवाहित किया जाता है, उन्हें क्या कहा जाता है? (a) कणिकाएं (b) कोशिकाएं (c) केशिकाएं (d) कैलोरी 7 / 50 7. मानव शरीर के किस अंग पर एंजियोप्लास्टी की जाती है? (a) गुर्दा (b) फेफड़े (c) हृदय (d) पेट 8 / 50 8. डायलिसिस का उपयोग तब किया जाता है, जब किसी रोगी को _________ संबंधी गंभीर समस्या होती है। (a) फेफड़े (b) हृदय (c) यकृत (d) गुर्दे 9 / 50 9. मानव की आँख निम्न में से किस सिद्धांत पर काम करती हैं? (a) प्रकाश के प्रकीर्णन (b) प्रकाश के परिक्षेपण (c) प्रकाश के अपवर्तन (d) प्रकाश के परावर्तन 10 / 50 10. हमारी त्वचा के नीचे की छोटी रक्त वाहिकाओं को क्या कहा जाता है? (a) तंत्रिका (b) कोशिका (c) शिरा (d) केशिका 11 / 50 11. निम्नलिखित में से कौन-सा अंतः परजीवी का एक उदाहरण है? (a) फीताकृमि (b) शरीर के जूं (c) किलनी (Ticks) (d) सिर के जूं 12 / 50 12. निम्नलिखित में से किस पक्षी का अंडा सबसे छोटा होता है? (a) गौरैया (b) बुलबुल (c) अबाबील (d) हमिंगबर्ड 13 / 50 13. __________, हीमोग्लोबिन में मौजूद प्रोटीन है। (a) एल्बुमिन (b) ग्लोबिन (c) ग्लोब्युलिन (d) हीम 14 / 50 14. कॉर्निया और रेटिना, शरीर के किस अंग में पाए जाते हैं? (a) कान (b) आंख (c) हथेली (d) नाक 15 / 50 15. कौन सा पदार्थ पित्ताशय में संग्रहीत और सांद्रित होता है? (a) लसीका (b) पानी (c) रक्त (d) पित्त 16 / 50 16. कॉर्टी-अंग का संबंध __________ से है। (a) सुनने (b) लैक्टिक अम्ल (c) देखने (d) संतुलन 17 / 50 17. मानव शरीर का सबसे बड़ा आंतरिक अंग कौन सा है? (a) यकृत (b) हृदय (c) अग्नाशय (d) गुर्दा 18 / 50 18. एंजाइम टायलिन __________ में पाया जाता है। (a) लार (b) अग्नाशय रस (c) आमाशय रस (d) आंत्र रस 19 / 50 19. मानव शरीर में पाई जाने वाली वह एकमात्र पेशी कौन-सी है, जो दोनों सिरों पर जुड़ी नहीं होती है? (a) त्रिशिरस्क (b) जीभ (c) द्विशिरस्क (d) अभिवर्तनी 20 / 50 20. निम्नलिखित में से कौन पाचन तंत्र का हिस्सा नहीं है? (a) यकृत (b) हृदय (c) आमाशय (d) मुंह 21 / 50 21. फेफड़ों में श्वसन गैसों का आदान-प्रदान __________ में होता है। (a) श्वसनिका (b) ब्रांकाई (c) कृपिका (एल्वियोली) (d) ट्रेकिआ 22 / 50 22. आँख की वह संरचना, जो प्रकाश किरणों को अपवर्तित करने और रेटिना पर केन्द्रित करने का कार्य करती है, उसे क्या कहा जाता है? (a) कॉर्निया (b) पुतली (c) लेंस (d) आइरिस 23 / 50 23. पुकिन्जे तंतु ____________ में विशिष्ट है। (a) मस्तिष्क में न्यूरॉन्स (b) रक्त में कोशिकाएं (c) त्वचा में ग्रंथि कोशिकाएं (d) हृदय में स्नायु तंतु 24 / 50 24. दो न्यूरॉन के बीच के जंक्शन को क्या कहा जाता है? (a) रैनवियर के नोड्स (b) प्रेरक तंत्रिका अंत प्लेट (c) सूत्रयुग्मन (d) अंतराल जोड़ 25 / 50 25. _________ को चार भागों में विभाजित किया जाता है। (a) फेफड़ा (b) गुर्दा (c) अमाशय (d) हृदय 26 / 50 26. वायवीय श्वसन क्या है? (a) आणविक ऑक्सीजन के बिना श्वसन (b) ऑक्सीजन की उपस्थिति में श्वसन (c) त्वचा के माध्यम से श्वसन (d) गलफड़ों के माध्यम से श्वसन 27 / 50 27. रेटिना का वह क्षेत्र, जहाँ दृष्टि सर्वाधिक होती है, क्या कहलाता है? (a) काचाभ पिंड (b) अंध क्षेत्र (c) गर्तिका (d) कोरोइड 28 / 50 28. निम्न में से कौन-सा वर्ण-दर्शन से संबंधित है? (a) रॉड का कोशिकाएं (b) शंकु कोशिकाएं (c) ऑप्टिक डिस्क (d) आइरिस 29 / 50 29. वायु की वह अधिकतम मात्रा, जो अधिकतम अंतःश्वसन प्रभाव के बाद निष्कासित की जा सकती है, _____________ कहलाती है। (a) अवशिष्ट आयतन (b) ज्वारीय आयतन (c) प्राणाधार आयतन (d) फेफड़े का आयतन 30 / 50 30. रक्त का इनमें से कौन-सा घटक ऑक्सीजन का परिवहन करता है? (a) प्लेटलेट (b) WBC (c) प्लाज्मा (d) RBC 31 / 50 31. निम्नलिखित में से कौन सा आँख का एक विकार है? (a) साइनस (b) गठिया (c) पीलिया (d) निकट दृष्टि दोष 32 / 50 32. रेटिना में मौजूद कौन-सी कोशिकाएं एवं सामान्य प्रकाश के प्रति संवेदनशील होती हैं, और रंग संवेदना प्रदान करती हैं? (a) प्रदीप्त कोशिकाएं (b) शलाका या शलाका के आकार की कोशिकाएँ (c) शंकु के आकार की कोशिकाएँ (d) अंध कोशिकाएं 33 / 50 33. किस वैज्ञानिक ने 'द थ्योरी ऑफ इवोलूशन' का प्रतिपादन किया? (a) अलेक्जेंडर फ्लेमिंग (b) आइज़क न्यूटन (c) अरस्तू (d) चार्ल्स डार्विन 34 / 50 34. आधुनिक मनुष्य का वैज्ञानिक नाम क्या है? (a) होमो हैबिलिस (b) होमो इरेक्टस (c) होमो सेपियन्स (d) होमो निएंडरथलेसिस 35 / 50 35. इनमें से कौन सी एक तंत्रिका कोशिका है? (a) न्यूरॉन (b) ओरियन (c) नाभिक (d) बियान 36 / 50 36. निम्नलिखित में से कौन-सा प्राणी आमतौर पर अपने घोंसले में अंडे नहीं देता है? (a) गौरैया (b) कोयल (c) कबूतर (d) तोता 37 / 50 37. _________ एक द्वारक है, जो आंख में प्रकाश के मार्ग को नियंत्रित करता है। (a) अंध बिंदु (b) आइरिस (c) पुतली (d) स्क्लेरोटिक कोट 38 / 50 38. मानव हृदय की सामान्य धड़कन औसतन __________ प्रति मिनट होती है। (a) 50-100 (b) 100-120 (c) 60-100 (d) 90-100 39 / 50 39. पुतली _________ का एक हिस्सा है। (a) अस्थि मज्जा (b) आँख (c) पित्ताशय (d) गुर्दा 40 / 50 40. इनमें से किस कीट के दांत होते हैं? (a) मधुमक्खियों के (b) मक्खियों के (c) तितलियों के (d) ततैयों एवं भौंरों के 41 / 50 41. हीमोग्लोबिन __________ में पाया जाता है। (a) हड्डी (b) रक्त (c) पसीना (d) पित्त द्रव 42 / 50 42. कैरोलस लीनियस को किसका जनक माना जाता है? (a) भ्रूणविज्ञान (b) जीवाश्मिकी (c) क्रमिक विकास (d) वर्गीकरण विज्ञान 43 / 50 43. त्वचीय श्वसन ________ होता है। (a) पक्षियों में (b) इंसानों में (c) केचुआ में (d) मछलियों में 44 / 50 44. जीवविज्ञान में स्पंज क्या है? (a) एक कवक (b) एक जीवाश्म (c) एक पौधा (d) एक पशु 45 / 50 45. मनुष्यों की सामान्य स्पंदन दर (पल्स रेट) क्या है? (a) 80-90 बीट प्रति मिनट (b) 97 बीट प्रति मिनट (c) 70-80 बीट प्रति मिनट (d) 2 बीट प्रति मिनट 46 / 50 46. इन अंगों में से कौन-सा अवशेषी अंग नहीं है? (a) मस्तिष्क (b) अक्ल दाढ़ (बुद्धि दांत) (c) एपेन्डिक्स (d) कान की मांसपेशियाँ 47 / 50 47. इनमें से कौन-सा एक रक्त समूह नहीं है? (a) A (b) AB (c) C (d) O 48 / 50 48. इसमें से कौन सा उपकरण रोगियों की हृदय गति को नियंत्रित करता है। (a) श्वासयंत्र (b) पेसमेकर (c) कैट स्कैनर (d) ईसीजी मशीन 49 / 50 49. "सिस्टेमा नैचुरे" किसके द्वारा लिखा गया था? (a) जॉन रे (b) अरस्तू (c) कैरोलस लीनियस (d) हेकेल 50 / 50 50. ECG __________ द्वारा उत्पादित विद्युत बलों को महसूस करता है। (a) पेट (b) गुर्दा (c) मस्तिष्क (d) हृदय Your score is LinkedIn Facebook VKontakte Restart Test By Wordpress Quiz plugin