QuizRRB Biology Quiz Biology Quiz For Railway Exam Part-7 | RRB NTPC | RRB Group D | RRB ALP | RRB JE By crackteam - 0 721 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 2 Biology Quiz For Railway Exam :- RRB NTPC | RRB ALP | RRB Group-D | RRB JE PART-7 1 / 50 1. पेड़ की आयु की गणना कैसे की जाती है? (a) इसकी परिधि को मापने के द्वारा (b) इसकी ऊंचाई नापकर (c) शाखाओं की संख्या की गिनती करके (d) वार्षिक वलयों की संख्या गिनकर 2 / 50 2. कोशिका का वह वाह्यतम आवरण कौन सा है, जो कोशिका के अवयवों को उसके बाह्य वातावरण से अलग करता है? (a) प्लाज्मा झिल्ली (Plasma membrane) (b) कोशिकांग (Organelles) (c) स्नायु कोशिका (Nerve cell) (d) चिकनी पेशी कोशिका (Smooth muscle cell) 3 / 50 3. __________ स्थितियों में वाष्पोत्सर्जन कम हो जाता है। (a) उच्च तापमान (b) निम्न आर्द्रता (c) उच्च आर्द्रता (d) प्रकाश की उच्च तीव्रता 4 / 50 4. निम्नलिखित में से किसमें खाद्य फाइबर प्रचुर मात्रा में होता है? (a) आइसक्रीम (b) सफेद ब्रेड (c) सेब (d) सेवइयां 5 / 50 5. एशेरिकिया कोलाई _________ में पाया जाता है। (a) मनुष्य की आंत (b) पानी (c) दूध (d) मिट्टी 6 / 50 6. इनमें से कौन सा पदार्थ तंबाकू में मौजूद होता है? (a) मॉर्फीन (b) हशीश (c) निकोटीन (d) कैफीन 7 / 50 7. सामान्य मानव का कौन सा हिस्सा प्रति माह लगभग आधा इंच की दर से बढ़ता है? (a) छोटी आंत (b) बड़ी आंत (c) बाल (d) नाखून 8 / 50 8. विसरण एक प्रक्रिया है, जिसके द्वारा _____________| (a) जीव सांस ले सकते हैं (b) ऑक्सीजन पूरी WBC में जा सकती है (c) ऑक्सीजन पूरी प्लाज्मा झिल्ली में जा सकती है (d) जीव प्रजनन कर सकते हैं 9 / 50 9. निम्नलिखित में से कौन-सा अपने जीवनकाल में केवल एक बार ही फूल और फल देता है? (a) आडू (b) अमरूद (c) अंजीर (d) केला 10 / 50 10. पोलियो का पहला प्रभावी टीका किसने बनाया था? (a) लुई पाश्चर (b) रॉबर्ट एडवर्ड्स (c) जॉन गिब्सन (d) जोनास ई.साल्क 11 / 50 11. मशरूम एक __________ (a) अवपंक फफूंदी (b) कवक (c) जानवर (d) पौधा 12 / 50 12. निम्नलिखित में से कौन सी विषाणु की विशेषता है? (a) विषाणु केवल मेजबान पर ही बहुगुणित होते हैं। (b) विषाणु में वसा और कैंसरकारी तत्व मौजूद होते हैं। (c) विषाणुओं को विकास के लिए किसी माध्यम की आवश्यकता नहीं होती है। (d) विषाणु केवल मृत पशुओं पर ही तेजी से प्रजनन करता है। 13 / 50 13. फोटोट्रोपिज्म का क्या अर्थ है? (a) पौधों की प्रकाश की दिशा में बढ़ना। (b) विशिष्ट प्रोटोप्लाज्म, जिससे सिलिया उत्पत्र होता है। (c) पौधे का पानी और नमी की ओर बढ़ना। (d) असमान युग्मकों के बीच संयोजन 14 / 50 14. स्मृति में सुधार के लिए आयुर्वेद में किस पौधे का उपयोग किया जाता है? (a) तुलसी (b) वसा का (c) ब्राह्मी (d) आंवला 15 / 50 15. सूखे या शारीरिक रूप से सूखे आवास में जीने के लिए अनुकूलित पौधे को क्या कहा जाता है? (a) हाइड्रोफाइट (b) हेलोफाइट (c) जीरोफाइट (d) मेसोफाइट 16 / 50 16. पौधे की पत्तियों में मौजूद रंध्रों के माध्यम से होने वाली जल हानि को क्या कहा जाता है? (a) प्रस्वेदन (b) निःश्वसन (c) आवाज के साथ श्वसन (d) वाष्पोत्सर्जन 17 / 50 17. सामान्यतः किस पेड़ की टहनी (डाल) का उपयोग दाँत साफ करने के लिए किया जाता है? (a) आम (b) नीम (c) सागौन (d) केला 18 / 50 18. ऐसे कवक, जो अपने भोज के लिए विशेषकर कीड़ों पर निर्भर रहते हैं, उन्हें क्या कहा जाता है? (a) मृतजीवी (b) पैरासाइटॉइड (c) कीट (d) एंटोमोपैथोजेनिक 19 / 50 19. लैंगिक प्रजननशील प्राणियों में समान गुण के वंशाणुओं (genes) के कितने प्रतिरूप मौजूद होते हैं? (a) एक (b) चार (c) दो (d) तीन 20 / 50 20. पौधे के किस भाग में हमें कॉफी मिलती है? (a) छाल (b) पत्ती (c) जई (d) फली 21 / 50 21. निम्नलिखित में से किसकी कमी से वर्णांधता और कमजोर दृष्टि की समस्या उत्पन्न होती है? (a) कैल्शियम (b) विटामिन A (c) विटामिन K (d) विटामिन C 22 / 50 22. निम्नलिखित में से कौन सा घ्राण सूचक (olfactory indicator) है? (a) लाल पत्तागोभी का रस (b) फीनॉलक्थेलिन (c) वनीला (d) लिटमस पेपर 23 / 50 23. द्वि-निषेचन __________ का गुण है। (a) अनावृतबीजी (b) ब्रायोफाइट (c) आवृतबीजी (d) एकबीजपत्री 24 / 50 24. निम्नलिखित में से कौन-सा कुनैन (Quinine) का एक स्रोत है? (a) सिनकोना (b) नीम (c) बांस (d) सागौन 25 / 50 25. स्वेदन का सबसे महत्वपूर्ण कार्य क्या है? (a) शरीर के तापमान को नियंत्रित करने के लिए (b) शरीर के अपव्यय से छुटकारा पाने के लिए (c) शरीर में पानी की आपूर्ति को विनियमित करने के लिए (d) उपकला ऊतक को चिकना करने के लिए 26 / 50 26. इनमें से किस प्रकार के अंगों की बुनियादी संरचना एवं उत्पत्ति समान होती है, किंतु उनके कार्य भिन्न होते हैं? (a) समधर्मी (Homogeneous) (b) समजात (Homologous) (c) विषमधर्मी (Heterogeneous) (d) समवृत्ति (Analogous) 27 / 50 27. वन _________ द्वारा वातावरण में नमी को बनाते हैं। (a) ऑक्सीजन (b) अंतःश्वसन (c) वाष्पोत्सर्जन (d) उच्छवसन 28 / 50 28. बैसिली ( Bacilli) ऐसे जीवाणु हैं, जो ________ होते हैं। (a) छड़नुमा (b) कॉमा के आकार (c) गोलाकार (d) कुंडलित आकार 29 / 50 29. निम्नलिखित में से कौन-सा बहु-बीजी फल नहीं है? (a) पपीता (b) सेब (c) लीची (d) अनार 30 / 50 30. पौधों में शर्करा का सामान्य प्रवाही रूप _________ है। (a) ग्लूकोज (b) गैलेक्टोज (c) सुक्रोज (d) फ्रक्टोज 31 / 50 31. इनमें से कौन-सा जानवर आमतौर पर ठंडे क्षेत्रों में पाया जाता है? (a) गैंडा (b) जिराफ (c) ध्रुवीय भालू (d) दरियाई घोड़ा 32 / 50 32. प्रकाशसंश्लेषण की प्रक्रिया में मदद करने के लिए हरी पत्तियों में कौन-सा पदार्थ मौजूद होता है? (a) रंध्र (b) सूर्य का प्रकाश (c) क्लोरोफार्म (d) क्लोरोफिल 33 / 50 33. शैवाल को नियंत्रित करने के लिए आमतौर पर किस रसायन का उपयोग किया जाता है? (a) फिटकरी (b) ब्लीचिंग पाउडर (c) चूना (d) कॉपर 34 / 50 34. निम्नलिखित में से कौन सा ग्रेगर मेंडल के वंशानुगति सिद्धांत के अंतर्गत नहीं आता है? (a) पृथक्करण का सिद्धांत (Law of Segregation) (b) प्रभुत्व का सिद्धांत (Law of Dominance) (c) स्वतंत्र वर्गीकरण का सिद्धांत (Law of Independent Assortment) (d) बायोपिक्स का सिद्धांत (Law of Biopics) 35 / 50 35. पहला वनस्पति विज्ञानी किसे माना जाता है? (a) थियोफ्रेस्टस (b) प्लेटी (c) प्लिनी (d) आर्किमिडीज़ 36 / 50 36. निम्नलिखित में से किसने विश्व स्वास्थ्य संगठन के लिए दुनिया का पहला मलेरिया वैक्सीन विकसित किया है? (a) मर्क (Merck) (b) ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन (GSK) (c) फाइजर (Pfizer) (d) जॉनसन एंड जॉनसन (Johnson & Johnson) 37 / 50 37. कौन-सा जीव ऑक्सीजन के बिना जीवित रह सकता है? (a) वायुजीवी (Aerobe) (b) अवायुजीवी (Anaerobe) (c) परजीवी (Parasite) (d) सहजीवी (Symbiotic) 38 / 50 38. पुष्प में स्त्रीकेसर के शीर्ष भाग को क्या कहा जाता है? (a) बीजांड (b) पुंकेसर (c) पराग (d) वर्तिकाग्र (स्टिग्मा) 39 / 50 39. चावल के खेतों में मिट्टी की उर्वरता को _________ द्वारा बेहतर किया जा सकता है। (a) पोटेशियम क्लोराइड (b) नीले हरे शैवाल (c) जिप्सम (d) सोडियम क्लोराइड 40 / 50 40. 'प्रोटोप्लाज्म (protoplasm)' शब्द किसने गढ़ा? (a) जी जे मेंडल (G.J. Mendel) (b) जोहान इवेंजिलिस्ट पुरकिंजे (Johann Evangelist Purkinje) (c) चार्ल्स डार्विन (Charles Darwin) (d) रॉबर्ट हुक (Robert Hooke) 41 / 50 41. थायरॉक्सिन (thyroxine) के संश्लेषण के लिए कौन सा तत्व आवश्यक है? (a) मैंगनीज (b) आयोडीन (c) आयरन (d) जिंक 42 / 50 42. इनमें से कौन-सा विकल्प ओमेगा-3 वसा अम्लों का सबसे अच्छा स्रोत है? (a) मक्के का तेल (कॉर्न ऑयल) (b) सारडीन (c) पालक (d) गेहूं के ऊपादक 43 / 50 43. एक वयस्क मानव हृदय का औसत वजन लगभग _________ होता है। (a) 240 gm (b) 300 gm (c) 255 gm (d) 390 gm 44 / 50 44. 1928 में अलेक्जेंडर फ्लेमिंग ने किस एंटीबायोटिक की खोज की थी? (a) पेनिसिलिन (b) एजीथ्रोमाइसीन (c) एरिथ्रोमाइसीन (d) स्ट्रेप्टोमाइसिन 45 / 50 45. एक मृत मानव शरीर के विच्छेदन और अध्ययन के लिए चिकित्सीय-कानूनी (मेडिको-लीगल) नाम क्या है? (a) विश्लेषण (b) काँसा मेडिको (c) ऑटोलेप्सी (d) ऑटोप्सी 46 / 50 46. केले का खाने योग्य हिस्सा क्या कहलाता है? (a) फलभित्ति (Pericarp) (b) अंतः फलभित्ति और मध्य फलभित्ति (Endocarp and mesocarp) (c) बाह्य फलभित्ति (Epicarp) (d) बाह्य फलभित्ति और मध्य फलभित्ति (Epicarp and mesocarp) 47 / 50 47. यदि किसी जीवाणु में केवल एक सिरे पर फ्लैजेला होता है, तो इसे क्या कहा जाता है? (a) पेरीट्राइकस (b) मोनोट्राइकस (c) एम्फीट्राइकस (d) बेसीट्राइकस 48 / 50 48. निम्न में से कौन सा पशु ऊतक प्रकार नहीं है? (a) मेरिस्टेमैटिक ऊतक (Meristematic tissue) (b) त्वचीय ऊतक (Epithelial tissue) (c) पेशी ऊतक (Muscular tissue) (d) संयोजी ऊतक (Connective tissue) 49 / 50 49. निम्नलिखित में से कौन-सा एक फलीदार पौधा है? (a) टमाटर (b) गोभी (c) आलू (d) मटर 50 / 50 50. निम्नलिखित में से कौन-सा एक कीटभक्षी पौधा नहीं है? (a) प्रोथैलस (b) पटपर्णी (c) वीनस फ्लाई ट्रैप (d) सनड्यू Your score is LinkedIn Facebook VKontakte Restart Test By Wordpress Quiz plugin