QuizSSC History Quiz Previous Year SSC CHSL 2016 History Quiz with Answer in Hindi Part-4 By crackteam - 0 975 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On:Last updated on December 19th, 2023 at 11:48 pm 0 Previous Year SSC CHSL 2016 History Quiz in Hindi Part-4 1 / 35 1. ओडिशा का विश्व प्रसिद्ध कोणार्क सूर्य मंदिर __________ के द्वारा बनवाया गया था| (a) कृषदेव राय (b) अशोक (c) चंद्रगुप्त (d) नरसिंह देव 2 / 35 2. गणेश महोत्सव का प्रारंभ किसने किया था? (a) महात्मा गाँधी (b) लोकमान्य तिलक (c) पंडित नेहरू (d) इंदिरा गाँधी 3 / 35 3. ताजमहल के अंदर के उद्यान को ____________ के रूप में जाना जाता है| (a) मुगल गार्डन (b) ताज बगीचा (c) ताजमहल गार्डन (d) महल बगीचा 4 / 35 4. महाराष्ट्र में स्थित अजंता में चट्टानों को काटकर बनाये गये गुफा स्मारक किस धर्म के हैं? (a) सिख धर्म (b) बौद्ध धर्म (c) ईसाई धर्म (d) हिंदू धर्म 5 / 35 5. खजुराहों का स्मारक समूह किस राजवंश से संबंधित है? (a) चंदेल (b) मुगल (c) मौर्य (d) शुंग 6 / 35 6. किस विश्व विरासत स्थल में इल्तुतमिश की कब्र है? (a) हुमायूँ का मकबरा (b) महाबोधि मंदिर समूह (c) कुतुब मीनार (d) लाल किला परिसर 7 / 35 7. शाहजहाँ (1627-1657 ई.) किस वंश का शासक था? (a) मुगल (b) नंद (c) मौर्य (d) हर्यांका 8 / 35 8. मुगल सम्राट अकबर का विश्वसनीय सेनापति कौन था? (a) राजा टोडरमल (b) मानसिंह प्रथम (c) बीरबल (d) तानसेन 9 / 35 9. अलाई दरवाजा किस विश्व विरासत स्थल में है? (a) हुमायूँ का मकबरा (b) महाबोधि मंदिर समूह (c) कुतुब मीनार (d) लाल किला परिसर 10 / 35 10. बाबर (1526-1530 ई.) किस वंश का शासक था? (a) मुगल (b) नंद (c) मौर्य (d) हर्यांका 11 / 35 11. मोती मस्जिद इन विश्व धरोहर स्थलों में से किसमें स्थित है? (a) हुमायूँ का मकबरा (b) महाबोधि मंदिर परिसर (c) कुतुब मीनार (d) लाल किला परिसर 12 / 35 12. जहाँगीर किसका पुत्र था? (a) बाबर (b) हुमायूँ (c) अकबर (d) शाहजहाँ 13 / 35 13. भारतीय महाद्वीप में पहला उद्यान-मकबरा कौन सा था? (a) जहाँगीर का मकबरा (b) हुमायूँ का मकबरा (c) ताजमहल (d) मुहम्मद इकबाल का मकबरा 14 / 35 14. रेनिसां (पुनर्जागरण), यूरोप में ___________तक की एक अवधि है| (a) 18 से 20 वीं शताब्दी (b) 14 से 17 वीं शताब्दी (c) 11 से 13 वीं शताब्दी (d) 7 से 10 वीं शताब्दी 15 / 35 15. जापान पर गिराए गये परमाणु बमों के नाम क्या थे? (a) लिटिल बॉय और फैट मैन (b) लिटिल मैन और फैट बॉय (c) लिटिल गर्ल और फैट वुमन (d) लिटिल वुमन और फैट गर्ल 16 / 35 16. तराइन का युद्ध ___________ वर्ष में लड़ा गया था? (a) 1526 (b) 1757 (c) 1191 (d) 1857 17 / 35 17. द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान कौन-सा देश सर्वोच्च शक्तियों का एक हिस्सा था? (a) युगोस्लाविया (b) पोलैंड (c) बेल्जियम (d) हंगरी 18 / 35 18. औरंगजेब (1658-1707 ई.) किस वंश का शासक था? (a) नंदा (b) मुगल (c) मौर्या (d) हर्यांका 19 / 35 19. प्लासी का युद्ध वर्ष __________ में लड़ा गया था| (a) 1657 (b) 1707 (c) 1757 (d) 1807 20 / 35 20. हम्पी में स्थित स्मारकों का समूह एक महत्वपूर्ण ___________ केंद्र है? (a) इस्लाम (b) हिंदू (c) सिख (d) ईसाई 21 / 35 21. शाहजहाँ ने ताजमहल का निर्माण किसके लिए किया था? (a) मर्जानी (b) महबूबा (c) मेहजबीन (d) मुमताज 22 / 35 22. किस विश्व विरासत स्मारक को "मुगल वंश के कब्रिस्तान" के रूप में लोकप्रियता प्राप्त हुई है? (a) हुमायूँ का मकबरा (b) महाबोधि मंदिर समूह (c) कुतुब मीनार (d) लाल किला परिसर 23 / 35 23. स्वतंत्रता पूर्व काल के प्रथम वाइसरॉय और गवर्नर-जनरल कौन थे? (a) वारेन हेस्टिंग्स (b) लॉर्ड विलियम बैंटिक (c) लॉर्ड माउंटबेटन (d) लॉर्ड कैनिंग 24 / 35 24. जहाँगीर (1605-1627 ई.) किस वंश का शासक था? (a) नंदा (b) हर्यांका (c) मौर्या (d) मुगल 25 / 35 25. कौन-सी गुफाएं बौद्ध धर्म, हिंदू धर्म और जैन धर्म के धार्मिक कला की सांस्कृतिक मिश्रण है? (a) अजंता (b) एलोरा (c) एलीफेंटा (d) बादामी 26 / 35 26. भारत के इतिहास में किसके शासनकाल को भारत का स्वर्णिम युग कहा जाता है? (a) मुगल साम्राज्य (b) मराठा साम्राज्य (c) गुप्त साम्राज्य (d) मौर्य सम्राज्य 27 / 35 27. अकबर के शासनकाल में _____________ सेनापति थे| (a) सुल्तान अहमद फवाद (b) सूरी मोजा (c) मीर खास (d) मीर बख्शी 28 / 35 28. किस वर्ष शिवाजी को छत्रपति का ताज पहनाया गया था? (a) 1608 (b) 1646 (c) 1674 (d) 1710 29 / 35 29. एलिफेंटा की गुफाएं किस देवता को समर्पित है? (a) शिव (b) कृष्ण (c) इंद्र (d) हनुमान 30 / 35 30. कलिंग का युद्ध वर्ष __________ में हुआ था| (a) 1604 ई. पू. (b) 261 ई. पू. (c) 731 ई. स. (d) 1113 ई. स. 31 / 35 31. एडोल्फ हिटलर _____________ से था| (a) फ्रांस (b) जर्मनी (c) यूनाइटेड किंगडम (d) स्पेन 32 / 35 32. चंद्रगुप्त मौर्य _____________ में पैदा हुए थे| (a) 340 ई. पू. (b) 563 ई. पू. (c) 189 ई. पू. (d) 99 ई. पू. 33 / 35 33. ये गुफाएं मुंबई हार्बर में स्थित शिल्प गुफाओं का एक नेटवर्क है| (a) अजंता (b) एलोरा (c) एलिफेंटा (d) बादामी 34 / 35 34. राष्ट्र संघ का गठन किस युद्ध के अंत में किया गया था? (a) विश्वयुद्ध I (b) विश्वयुद्ध II (c) खाड़ी युद्ध I (d) खाड़ी युद्ध II 35 / 35 35. किसने गुरिल्ला युद्ध के तरीकों की शुरुआत की थी? (a) बाबर (b) अकबर (c) शिवाजी (d) बाजीराव पेशवा Your score is LinkedIn Facebook VKontakte Restart Test By Wordpress Quiz plugin