QuizRRB Physics Quiz Physics Quiz For Railway Exam Part-11 | RRB NTPC | Group D | RRB JE By crackteam - 0 1131 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 1 Physics Quiz For Railway Exam Part-11 1 / 50 1. ध्वनि __________ में से संचरण कर सकती है। (a) सभी विकल्प (b) केवल गैस (c) केवल द्रव्य पदार्थ (d) केवल ठोस पदार्थ 2 / 50 2. किसी विस्फोट के कारण समुद्र के तल पर बनने वाली लहरें __________ होती हैं। (a) अनुप्रस्थ (b) अनुदैर्ध्य (c) अनुप्रस्थ और अनुदैर्ध्य दोनों (d) स्थिर 3 / 50 3. ऊर्जा न तो उत्पन्न की जा सकती है और न ही नष्ट की जा सकती है, लेकिन इसे रूप से एक दूसरे में परिवर्तित किया जा सकता है। इसे __________ कहा जाता है- (a) सतत ऊर्जा का नियम (b) ऊर्जा-संरक्षण का नियम (c) एन्ट्रॉपी का नियम (d) द्रव्यमान-संरक्षण का नियम 4 / 50 4. ___________ एक मात्रा है जो एक तरंग की प्रकृति का वर्णन नहीं करती है। (a) ऊंचाई (b) तरंग दैर्ध्य (c) तरंग गति (d) आवृत्ति 5 / 50 5. एक श्रोत 0.4 सेकंड में 20 तरंग शिखर (क्रेस्ट) और तरंग गर्त (ट्रफ) उत्पन्न करता है। तरंग की आवृत्ति ज्ञात करें। (a) 10 Hz (b) 510 Hz (c) 80 Hz (d) 50 Hz 6 / 50 6. कंपन कर रही वस्तु का समयांतराल 0.04 सेकंड है, तो तरंग की आवृत्ति ________ होगी। (a) 250 Hz (b) 25 Hz (c) 20 Hz (d) 200 Hz 7 / 50 7. किसी माध्यम में एक कण 2.5 सेकंड में 40 कंपन पूर्ण करता है तो तरंग की आवृत्ति _________ होगी। (a) 16 Hz (b) 8 Hz (c) 50 Hz (d) 25 Hz 8 / 50 8. एक तरंग के गर्त की गहराई को इसका __________ कहा जाता है? (a) आवृत्ति (b) विस्थापन (c) परिमाण (d) आयाम 9 / 50 9. आवृत्ति _________ में प्रकट की जाती है, और दर्शाता है कि घटना प्रति सेकण्ड दोहराई जाती है। (a) ओम (b) डेसीबल (c) एम्पीयर (d) हर्ट्ज 10 / 50 10. 500 Hz आवृत्ति का स्रोत 0.4m तरंगदैर्ध्य की तरंगे उत्सर्जित करता है। तरंग को 600m की दूरी तय करने में कितना समय लगेगा? (a) 9s (b) 6s (c) 3s (d) 12s 11 / 50 11. एक स्रोत तरंग से 0.3 सेकंड में 40 शिखर (क्रेस्ट) और 40 गर्त (ट्रफ) बनते हैं। तरंग की आवृत्ति ज्ञात करें | (a) 120.40 Hz (b) 300 Hz (c) 133.33 Hz (d) 100 Hz 12 / 50 12. ध्वनि _____________ का एक रूप है जो सुनने की अनुभूति पैदा करती है। (a) विद्युत चुम्बकीय तरंग (b) यांत्रिक ऊर्जा (c) अनुगूंज (d) कंपन ऊर्जा 13 / 50 13. तरंग लम्बाई आमतौर पर ग्रीक लेटर _________ में दर्शाया जाता है- (a) गामा (b) लैम्ब्डा (c) बीटा (d) अल्फा 14 / 50 14. __________ ध्वनि तरंग की विशेषता नहीं है। (a) आयाम (b) वेग (c) आवृत्ति (d) हर्ट्ज 15 / 50 15. यदि किसी तरंग की आवृत्ति दोगुनी हो जाती है तो उसकी तरंगदैर्ध्य होगी- (a) मूल का तीन गुना (b) मूल का दो गुना (c) मूल का एक तिहाई (d) मूल का आधा 16 / 50 16. कण विक्षोभ के प्रसार की दिशा के लम्बवत ऊपर और नीचे दोलन करते हैं। यहां किस प्रकार की तरंगो पर चर्चा की गयी है? (a) अनुदैर्ध्य (b) यांत्रिक (c) मूल (d) अनुप्रस्थ 17 / 50 17. ध्वनि के संचरण के दौरान माध्यम में कणों के उच्च घनत्व का क्षेत्र ________ कहलाता है। (a) विरलन (b) अनुनाद (c) संपीडन (d) दोलन 18 / 50 18. निम्नलिखित में से कौन सा कथन ध्वनि तरंगों और प्रकाश तरंगों के बारे में सही है? (a) दोनों अनुप्रस्थ तरंगें हैं। (b) दोनों अनुदैर्ध्य तरंगें हैं। (c) ध्वनि तरंगें अनुप्रस्थ होती हैं और प्रकाश तरंगे अनुदैर्घ्य होती हैं। (d) ध्वनि तरंगें अनुदैर्ध्य होती हैं और प्रकाश तरंग अनुप्रस्थ होती हैं। 19 / 50 19. संपीडनों का निर्माण उस स्थान पर होता है जहाँ वायु दाब है- (a) शून्य (b) कम (c) अनंत (d) उच्च 20 / 50 20. निम्नलिखित की भिन्नता के कारण संपीडन और विरलीकरण उत्पन्न होते हैं- (a) किरण का अपवर्तन (b) तापमान में अंतर (c) हवा का दबाव (d) चुंबकीय अंतर 21 / 50 21. निम्न में से किस ध्वनि तरंग में तरंगदैर्ध्य सर्वाधिक लम्बी होगी? (a) 100 Hz की आवृत्ति वाली तरंग (b) 200 Hz की आवृत्ति वाली तरंग (c) 300 Hz की आवृत्ति वाली तरंग (d) 400 Hz की आवृत्ति वाली तरंग 22 / 50 22. ध्वनि __________ के कारण उत्पन्न होती है। (a) अपवर्तन (b) कंपन (c) प्रतिबिंब (d) घूर्णन 23 / 50 23. निम्नलिखित में से कौन सा ध्वनि तरंग की विशेषता नहीं है? (a) आयाम (b) समय अवधि और आवृत्ति (c) गति (d) घनत्व 24 / 50 24. हवा में ध्वनि तरंग __________ होती हैं। (a) प्रवर्धित (b) अनुप्रस्थ (c) अनुदैर्ध्य (d) लंबी 25 / 50 25. निम्न में से किन तरंगों में संपीडन और विरलन प्रतिक्रिया शामिल है? (a) अनुदैर्ध्य तरंग (b) प्रकाश तरंग (c) विद्युतचुम्बकीय तरंग (d) अनुप्रस्थ तरंगें 26 / 50 26. निम्नलिखित में से कौन सी एक अनुप्रस्थ तरंग नहीं है? (a) प्रकाश तरंग (b) रेडियो तरंग (c) विद्युत-चुंबकीय तरंग (d) ध्वनि तरंग 27 / 50 27. तरंग, चाल, आयाम, तरंगदैर्ध्य और आवृत्ति सभी को कहा जाता है: (a) तरंग के रासायनिक गुण (b) तरंग की विशेषताएं (c) तरंग के घटक (d) तरंग के कार्य 28 / 50 28. ध्वनि तरंगों की गति 700 ms⁻¹ है। ध्वनि तरंगे 7 km की यात्रा करने में कितना समय लेगी? (a) 10s (b) 100s (c) 50s (d) 5s 29 / 50 29. अनुदैर्ध्य तरंगों में, कण संचरण की दिशा में __________ कंपन करते हैं। (a) लंबवत (b) प्लानर (c) अर्धवृत्ताकार (d) समानांतर 30 / 50 30. 500 ms⁻¹ की चाल से यात्रा करने वाली तरंग की आवृत्ति 20 Hz है। समयांतराल __________ होगा। (a) 4s (b) 25s (c) 0.05s (d) 0.04s 31 / 50 31. रेडियो द्वारा उत्पादित ध्वनि __________ से बढ़ती है। (a) आयाम बढ़ने (b) तरंग दैर्ध्य बढ़ने (c) आवृत्ति बढ़ने (d) पिच बढ़ने 32 / 50 32. एक ध्वनि स्रोत 400 Hz आवृत्ति और 2.5m तरंगदैर्ध्य की तरंगें भेजता है। ध्वनि तरंगों की चाल क्या होगी? (a) 100 m/s (b) 10 m/s (c) 1000 m/s (d) 10000 m/s 33 / 50 33. ध्वनि तरंग 339 ms⁻¹ की गति से यात्रा करती है। यदि इसकी तरंगदैर्ध्य 1.5 cm है, तो तरंग की आवृत्ति क्या होगी? (a) 226 Hz (b) 2260 Hz (c) 226000 Hz (d) 22600 Hz 34 / 50 34. निम्नलिखित में से कौन सा निर्वात में यात्रा नहीं कर सकता है? (a) ऊष्मा (b) ध्वनि (c) प्रकाश (d) UV किरणें 35 / 50 35. एक तरंग का वेग 'v', आवृत्ति 'f',और तरंगदैर्ध्य 'λ' है __________? (a) v = 1/fλ (b) v = fλ (c) v = λ/f (d) v = f/λ 36 / 50 36. ऊर्जा संरक्षण के सिद्धान्त के संबंध में कौन-सा कथन सही है? (a) ऊर्जा का केवल निर्माण किया जा सकता है। (b) ऊर्जा को केवल नष्ट किया जा सकता है (c) ऊर्जा का निर्माण किया जाता है और इसे नष्ट भी किया जाता है। (d) ऊर्जा का न तो निर्माण किया जाता है और न ही इसे नष्ट किया जाता है। 37 / 50 37. नर्म और छिद्रयुक्त सतहों का उपयोग करके शोर को अवशोषित करने के लिए तकनीक का प्रयोग किया जाता है। (a) ध्वनिक सुरक्षा (b) श्रव्य सुरक्षा (c) अपवर्तन (d) अवशोषण 38 / 50 38. किसी माध्यम में घनत्व के एक दोलन को पूरा करने में लगने वाला समय को क्या कहते हैं? (a) तरंग का दोलन (b) तरंग का समय काल (c) तरंग की आवृति (d) तरंग में आने-जाने की गति 39 / 50 39. ध्वनि तरंग की आवृत्ति मापने की मानक इकाई _________ है- (a) मीटर (b) हर्ट्ज (c) न्यूटन (d) मीटर प्रति सेकेंड 40 / 50 40. लंगर डालकर रोकी हुई नाव लहरों से हिल रही है, जिनके तरंगों का ऊपरी सिरा 100 मीटर अलग है। तरंग के ऊपरी सिरों का वेग 25ms⁻¹ है। नाव को हिलने की आवृत्ति क्या है? (a) 625 हर्ट्ज (b) 0.25 हर्ट्ज (c) 25 हर्ट्ज (d) 100 हर्ट्ज 41 / 50 41. विरलीकरण होता है, जहां हवा का दाब होता है। (a) निम्न (b) उच्च (c) समान (d) निर्धारित नहीं किया जा सकता 42 / 50 42. आवृत्ति और कालावधि में क्या संबंध है? (a) T = μ (b) T = 1 + μ (c) T = 1 × μ (d) T = 1/μ 43 / 50 43. ध्वनि तरंगे _________ तरंगे होती है। (a) विद्युत चुम्बकीय (b) अनुप्रस्थ या ट्रान्सवर्स (c) सुपर (d) यांत्रिक 44 / 50 44. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन ध्वनि और प्रकाश तरंगों के बारे में सही है? (a) दोनों अनुप्रस्थ तरंगें होती हैं (b) दोनों अनुदैर्ध्य तरंगें होती हैं (c) ध्वनि तरंग अनुप्रस्थ तरंग होती है लेकिन प्रकाश तरंग अनुदैर्ध्य होती है (d) ध्वनि तरंग अनुदैर्ध्य तरंग होती है लेकिन प्रकाश तरंग अनुप्रस्थ होती है 45 / 50 45. जब ध्वनि हवा के माध्यम से गुजरती है, तो हवा के कण ___________| (a) तरंग प्रसार की दिशा में कंपन करते हैं (b) कंपन नहीं करते (c) कंपन करते हैं, लेकिन किसी निश्चित दिशा में नहीं (d) तरंग प्रसार की दिशा के लंबवत कंपन करते हैं। 46 / 50 46. यदि एक श्रृंग और इसके क्रमागत गर्त के मध्य दूरी L है, तो तरंगदैर्ध्य होगी: (a) L (b) 2L (c) 3L (d) L/2 47 / 50 47. तरंग का आयाम ____________ होता है। (a) तरंग की 1 समयावधि में तरंग द्वारा तय की गई दूरी (b) माध्यम के कणों द्वारा मध्य स्थान के किसी भी तरफ तय की गई अधिकतम दूरी (c) 1 सेकंड में तरंग द्वारा तय की गई दूरी (d) 1 तरंग लंबाई के बराबर की दूरी 48 / 50 48. एक माध्यम में एक ध्वनि तरंग की तरंगदैर्ध्य कितनी है, जिसकी आवृत्ति 840 HZ और गति 380 m/s सेकंड है? (a) 0.45 m (b) 5.45m (c) 1.45 m (d) 2.45m 49 / 50 49. यदि दो क्रमिक शीर्षों के बीच की दूरी L है, तो उनकी तरंगदैर्ध्य को व्यक्त किया जा सकता है- (a) L/2 द्वारा (b) L/4 द्वारा (c) 2L द्वारा (d) L द्वारा 50 / 50 50. _________ सूर्य द्वारा उत्सर्जित हानिकारक विकिरण है/है- (a) गामा किरणें (b) पराबैगनी विकिरण (c) अवरक्त विकिरण (d) अल्फा किरणें Your score is LinkedIn Facebook VKontakte Restart Test By Wordpress Quiz plugin