QuizRRB Chemistry Quiz Chemistry Quiz For Railway Exam Part-28 | RRB NTPC | Group D | RRB JE By crackteam - 0 560 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On:Last updated on December 24th, 2021 at 09:41 am 1 Chemistry Quiz For Railway Exam Part-28 1 / 50 1. आसुत जल (distilled water) में मछली क्यों जीवित नहीं रह सकती है? (a) उसमें साँस नहीं ले सकती (b) परासरण (Osmosis) मछली के शरीर के तरल पदार्थों को पतला कर देता है (c) इसमें ऑक्सीजन नहीं होता है (d) इसमें भोजन नहीं होता है 2 / 50 2. आवर्त सारणी के न्यूनतम प्रतिक्रियाशील तत्व हैं: (a) संक्रमण धातु (b) क्षारीय भू धातु (c) उत्कृष्ट गैस (d) क्षारीय धातु 3 / 50 3. गैल्वनीकरण जंग से बचाने वाली एक प्रक्रिया है जिसमें स्टील और लोहे पर ___________ की कोटिंग का इस्तेमाल किया जाता है। (a) निकल (Nickel) (b) मैग्नीशियम (Magnesium) (c) कॉपर (तांबा) (Copper) (d) जिंक (Zinc) 4 / 50 4. नाइट्रोजन का परमाण्विक द्रव्यमान 14 है और हाइड्रोजन का 1 है। अमोनिया का आण्विक द्रव्यमान कितना होगा? (a) 18 (b) 17 (c) 16 (d) 15 5 / 50 5. सही मिलान करें : आविष्कार/खोज आविष्कारक/वैज्ञानिक (P) डायनामाइट a. जे.जे.थॉमसन (Q) डायनेमो b. माइकल फाराडे (R) इलेक्ट्रॉन c. अल्फ्रेड नोबेल (S) प्रोटोन d. रदरफोर्ड (a) P-b, Q-c, R-a, S-d (b) P-c, Q-b, R-d, S-a (c) P-c, Q-b, R-a, S-d (d) P-d, Q-c, R-b, S-a 6 / 50 6. प्रकाश ऊर्जा से पानी के अणु के विखंडन की प्रक्रिया को __________ कहा जाता है। (a) विकिरण-अपघटन (b) विद्युत अपघटन (c) प्रकाश-अपघटन (d) ताप-अपघटन 7 / 50 7. सही विकल्प के साथ खाली स्थान भरें : "तत्वों के गुण उनके परमाणु द्रव्यमान के आवधिक प्रकार्य (periodic function) है" यह______________ का कथन है। (a) डोबेरिनर का ट्रायड नियम (Dobereiner's Law of Triads) (b) न्यूलैंड का ओक्टेव नियम (Newland's Law of octaves) (c) मेंडलीफ का आवर्त नियम (Mendeleev's periodic Law) (d) आधुनिक आवर्त नियम (The Modern periodic Law) 8 / 50 8. हेनरी बेकुरल इनमें से किसकी खोज से संबद्ध है? (a) आनुवांशिकी (b) रेडियोधर्मिता (c) प्रेरकत्व (d) चालकता 9 / 50 9. जिस रासायनिक अभिक्रिया में ऊष्मा निकलती है उसे ___________ अभिक्रिया कहा जाता है। (a) ऊष्माक्षेपी (b) संयोजन (c) ऊष्माशोषी (d) अपघटन 10 / 50 10. इनमें से कौन सी गैस अजनवी गैस कहलाती है? (a) जीनॉन (b) नियॉन (c) क्रिप्टॉन (d) ऑर्गन 11 / 50 11. परमाणु रिएक्टर में विखंडन प्रतिक्रिया की दर को नियंत्रित करने के लिए ___________ का प्रयोग किया जाता है जो खुद में ही विखंडन के बिना न्यूट्रॉन अवशोषित करता है। (a) भारी पानी (b) ग्रेफाइट (c) पानी (d) कैडमियम 12 / 50 12. आधुनिक आवर्त सारणी (modern periodic table) की तीसरी अवधि का सबसे विद्युत धन (electropositive) तत्व __________ है और सबसे ऋणात्मक (electronegative) तत्व ___________ है। (a) सोडियम, पोटाशियम (b) मैग्नेशियम, एल्युमिनियम (c) सोडियम, क्लोरीन (d) अल्युमिनियम, क्लोरीन 13 / 50 13. उपयुक्त विकल्प द्वारा रिक्त स्थानों की पूर्ती करें : ___________,नीले लिटमस को लाल रंग में बदल देता है और__________, __________ लिटमस को नीले रंग में बदल देता है। (a) क्षार, अम्ल, लाल (b) अम्ल, क्षार, हरा (c) क्षार, अम्ल, गुलाबी (d) अम्ल, क्षार, लाल 14 / 50 14. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गलत है? (a) पदार्थ के कण स्थिर अवस्था में होते हैं। (b) पदार्थ के कण बहुत छोटे होते है। (c) पदार्थ के कण एक दूसरे को आकर्षित करते हैं। (d) पदार्थ के कणों के बीच रिक्त स्थान होता है। 15 / 50 15. न्यूलैंड्स (Newlands), मैंडलीव (Mendeleev) और मेयर (Meyer) नामक वैज्ञानिकों ने___________का विकास किया था? (a) धातुविज्ञान (Metallurgy) (b) आवर्त सारणी विषय-वस्तु (Periodic table contents) (c) परमाणु संरचना (Atomic structure) (d) तत्वों (elements) की खोज 16 / 50 16. इलेक्ट्रॉन की खोज किसने किया? (a) नील्स बोर (b) जे.जे. थॉमसन (c) अलबर्ट आइंस्टीन (d) अर्नेस्ट रदरफोर्ड 17 / 50 17. निम्नलिखित से विषम की पहचान करें- (a) वायु (b) मिश्र धातु (c) दूध (d) जल 18 / 50 18. विज्ञान में कौन सा नियम मिश्रण के गुणों का पालन नहीं करता है। (a) मिश्रण के घटक उनके गुणों को बरकरार रखते हैं (b) मिश्रण अलग-अलग पदार्थ के हो सकते हैं (c) इसे भौतिक विधि से अलग किया जाता है (d) इसकी संरचना तय है 19 / 50 19. इनमें से कौन सा रसायन जल में घुलनशील नहीं है? (a) कैल्शियम कार्बोनेट (b) सोडियम क्लोराइड (c) लिथियम ब्रोमाइड (d) मैग्नीशियम आयोडाइड 20 / 50 20. इनमें से किसे जल को शुद्ध बनाने हेतु प्रयोग में लाया जाता है? (a) स्फीति दाब (b) परासरण (c) रिवर्स परासरण (d) साइटोलिसिस 21 / 50 21. निम्नलिखित में से किस प्रक्रिया में जिंक ऑक्साइड बनता है, जो एक सुरक्षा परत के रूप में कार्य करता है और जंग की रोकथाम करता है? (a) टिन प्लेटिंग (Tin-plating) (b) क्रोमितयम प्लेटिंग (Chromium plating) (c) मिश्रधातु बनाना (Alloying) (d) गैलवेनाईजेशन (Galvanisation) 22 / 50 22. निम्नलिखित में से कौन सा रासायनिक प्रतीकों के बारे में सच नहीं है? (a) यह तत्वों के नामों के लिए एक आशुलिपि (शोर्ट हैंड) संकेतन हैं। (b) यह प्रतीक एक या दो अक्षरों के होते हैं। (c) ये जेम्स चाडविक और जे.जे. थोमसन द्वारा प्रस्तावित किये गए थे। (d) क्लोरीन के लिए रासायनिक प्रतीक Cl है। 23 / 50 23. मीथेन के जलने पर क्या होता है? (a) कार्बन मोनोऑक्साइड निकलती है (b) कार्बन राख शेष रह जाती है (c) कार्बोनेट बनता है (d) कार्बन डाइऑक्साइड एवं पानी निकलता है 24 / 50 24. ऑक्सीजन के एक अणु का द्रव्यमान ____________ हैं- (a) 2.3 × 10⁻²³ ग्राम (b) 3.3 × 10⁻²³ ग्राम (c) 4.3 × 10⁻²³ ग्राम (d) 5.3 × 10⁻²³ ग्राम 25 / 50 25. निम्नलिखित गैसों में से किसमें एक तीखी गंध (pungent odour)होती है? (a) अमोनिया (Ammonia) (b) कार्बन मोनोऑक्साइड (Carbon monoxide) (c) ऑक्सीजन (Oxygen) (d) हाइड्रोजन (Hydrogen) 26 / 50 26. _____________ एल्यूमीनियम (aluminium) का सबसे महत्वपूर्ण अयस्क है। (a) काओलिनाइट (Kaolinite) (b) हॅमेटाइट (Haemetite) (c) जियोटाइट (Geotite) (d) बॉक्साइट (Bauxite) 27 / 50 27. सही विकल्प चनें- फलों को लम्बे समय तक ठण्डे भण्डार में संरक्षित रखा जाता है क्योंकि- (a) नमी की मात्रा को बढ़ना (b) ऑक्सीजन की अधिक मात्रा उपलब्ध करना (c) फलों को अन्धेरे स्थान में रखना (d) फलों की श्वसन दर कम करना 28 / 50 28. अणु का गठन करने वाले परमाणुओं की संख्या को क्या कहते हैं- (a) परमाण्विक संख्या (b) आइसोटोप (c) परमाण्विक द्रव्यमान (d) परमाण्विकता 29 / 50 29. जल शोधन के लिए निम्नलिखित में से किसका प्रयोग किया जाता है? (a) सिरका (b) बेकिंग सोडा (c) एलम (d) टारटरिक एसिड 30 / 50 30. सामान्य पदार्थो के भौतिक अवस्था में शामिल नहीं है ___________ पदार्थ। (a) कोलाइड (b) गैसीय (c) तरल (d) मिट्टी 31 / 50 31. क्लोरोफ्लोरो कार्बन इनमें प्रयोग नहीं होता है.................. (a) रेफ्रीजिरेटर (b) मिक्सर और चक्की (c) एयर कंडीशनर (d) पैकिंग सामग्री 32 / 50 32. एक ऑक्सीजन परमाणु में कितने संयोजी इलेक्ट्रॉन होते हैं? (a) 2 (b) 6 (c) 8 (d) 16 33 / 50 33. इनमें से कौन सा पदार्थ गैस्ट्रिक अम्ल के एक संघटक के रूप में पेट में नहीं स्रावित होता? (a) पोटैशियम क्लोराइड (b) सल्फ्यूरिक अम्ल (c) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल (d) सोडियम क्लोराइड 34 / 50 34. सिरके (vinegur) का इनमें से कौन एक प्रमुख संघटक अम्ल है? (a) नाइट्रिक (b) एसीटिक (c) ह्यूमिक (d) ऑक्जैलिक 35 / 50 35. अम्ल वर्षा का pH मान कितना होता है? (a) 5.5 या कम (b) 12.5 या ज्यादा (c) 10.5 या ज्यादा (d) 8.5 या ज्यादा 36 / 50 36. इनमें से कौन-सा एक रासायनिक परिवर्तन है? (a) मक्खन का खट्टा होना (b) CO₂ से सूखी बर्फ बनाना (c) एक प्लैटिनम तार का गर्म होना (d) लोहे का चुंबकीयकरण 37 / 50 37. निम्नलिखित में से ऑक्सीकरण (Oxidation) प्रतिक्रिया के बारे में क्या सही नहीं है? (a) एक पदार्थ में ऑक्सीजन की अनुवृद्धि या उसमें से हाइड्रोजन हटाने को ऑक्सीकरण (Oxidation) कहा जाता है। (b) वह पदार्थ जो ऑक्सीकरण (Oxidation) के लिए ऑक्सीजन देता है या हाइड्रोजन को हटाता है उसे ऑक्सीकारक कहा जाता है। (c) वनस्पति तेल का हाइड्रोजनीकरण (Hydrogenation) एक ऑक्सीकरण (Oxidation) प्रतिक्रिया है। (d) धातुओं को जंग लगना ऑक्सीकरण (Oxidation) प्रतिक्रिया का एक प्रभाव है। 38 / 50 38. गैस की लौ का कौन-सा भाग सर्वाधिक गरम होता है? (a) चमकदार (Luminous) (b) बिना-चमकदार (Non-luminous) (c) नीला (Blue) (d) गहरा (Dark) 39 / 50 39. किस तत्व का परमाणु क्रमांक 3 है? (a) बोरोन (b) लिथियम (c) बेरीलियम (d) सोडियम 40 / 50 40. परमाणु बम का आविष्कार करने वाली टीम का हिस्सा निम्नलिखित में से कौन थे? (a) अल्फ्रेड नोबेल (Alfred Nobel) (b) जूलियस ओपनहीमर (Julius Oppenheimer) (c) जॉन डाल्टन (John Dalton) (d) रॉबर्ट बेकन (Robert Bacon) 41 / 50 41. निम्नलिखित में से किस परमाणु का व्यास सबसे बड़ा है ? (a) आयोडीन (b) फ्लोरीन (c) क्लोरीन (d) ब्रोमिन 42 / 50 42. निम्नलिखित वैज्ञानिकों में से किसने स्थिर अनुपात के नियम को प्रतिपादित किया था? (a) एंटोयन लेवोयजीयर (b) जोसेफ प्रोउस्ट (c) रॉबर्ट वॉयल (d) जैक्स चार्ल्स 43 / 50 43. पेय जल आपूर्ति में कोलिफॉर्म (Coliform) की उपस्थिति________________का लक्षण है। (a) फ्लोराइड संदूषण (Floride contamination) (b) फॉस्फोरस संदूषण (Phosphorous contamination) (c) पानी के स्रोत का खारापन (Salination of water sources) (d) मानव अपशिष्ट से संदूषण (Contamination by human waste) 44 / 50 44. सही मिलान करें: a. मेर्करी I. सेमी-कंडक्टर b. जर्मेनियम II. मैनोमीटर्स c. मिथाइल एल्कोहल III. वुड नाफ्था d. नैक्रोम IV. रेसिस्टेंस वायर (a) a-II, b-I, c-III, d-IV (b) a-I, b-II, c-III, d-IV (c) a-IV, b-II, c-III, d-I (d) a-III ,b-I, c-II, d-IV 45 / 50 45. ओजोन __________ में ऑक्सीजन के __________ परमाणु होते है । (a) तीन (b) चार (c) पाँच (d) छ: 46 / 50 46. __________इलेक्ट्रॉनों की समान संख्या वाले परमाणु/अणु/ आयन होते हैं। (a) आइसोटोनस (Isotones) (b) आइसोटोप (Isotopes) (c) आइसोइलेक्ट्रॉनिक (Isoelectronic) (d) वैलेंस आइसोइलेक्ट्रॉनिक (Valence Isoelectronic) 47 / 50 47. एक मिश्र धातु किसका एक उदाहरण है: (a) कोलॉयडल विलयन (b) पायस (c) ठोस विलयन (d) विविध मिश्रण 48 / 50 48. इलेक्ट्रॉन के समतुल्य प्रतिद्रव्य कणों को .................. कहा जाता है। (a) न्यूट्रॉन (b) प्रोट्रॉन (c) एंटी इलेक्ट्रॉन (d) पॉजिट्रॉन 49 / 50 49. इनमें से कौन धात्विक, खनिज नहीं है? (a) कोयला (b) बॉक्साइट (c) टिन (d) निकेल 50 / 50 50. CO₂ में कार्बन की प्रतिशत मात्रा कितनी होती है? (a) 12 (b) 44 (c) 14 (d) 27.3 Your score is LinkedIn Facebook VKontakte Restart Test By Wordpress Quiz plugin