QuizRRB Chemistry Quiz Chemistry Quiz For Railway Exam Part-26 | RRB NTPC | Group D | RRB JE By crackteam - 0 419 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On:Last updated on December 24th, 2021 at 09:38 am 1 Chemistry Quiz For Railway Exam Part-26 1 / 50 1. तत्वों F, CI, Br, I और At को सामान्यतः किस नाम से जाना जाता है? (a) हैलोजेन (b) संक्रमण तत्व (c) दुर्लभ मृदा धातु (d) एक्टिनॉइड 2 / 50 2. दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है? A. दूसरे समूह के तत्वों को क्षार धातुएं कहा जाता है। B. पहले समूह के तत्वों को क्षारीय मृदा धातुएं कहा जाता है। C. 17वें समूह के तत्व हैलोजन कहे जाते हैं। (a) A and C (b) Only A (c) B and C (d) Only C 3 / 50 3. NaCI एक लवण है,जो बनता है- (a) तीव्र अम्ल और मंद क्षार से (b) मंद अम्ल और मंद क्षार से (c) तीन अम्ल और तीव्र क्षार से (d) मंद अम्ल और तीव्र क्षार से 4 / 50 4. संक्रमण तत्व क्या होते है? (a) वह तत्व, जिनके दो सबसे बाहरी शेल अधूरे होते हैं। (b) वह तत्व, जिनमें धातुओं और गैर धातुओं, दोनों के गुण हैं (c) इनमें सबसे बाहरी शैल में आठ इलेक्ट्रॉन होते हैं (d) वह तत्व, जिनके तीन सबसे बाहरी शेल अधूरे होते हैं 5 / 50 5. आधुनिक आवर्त सारणी में, एक टेढ़ी-मेढ़ी रेखा किसे अलग करती है? (a) धातुओं को हैलोजनों से (b) धातुओं को मेटलॉयड्स से (c) धातुओं को अधातुओं से (d) अधातुओं को मेटलॉयड्स से 6 / 50 6. आधुनिक आवर्त सारणी की तीसरी अवधि और आठवें समूह में रखी गयी नोबल गैस का नाम बताएं- (a) नियॉन (b) क्रिप्टोन (c) हीलियम (d) आर्गन 7 / 50 7. आधुनिक आवर्त सारणी में, कौन से दो आवर्तों में 8 तत्व मौजूद हैं? (a) 4 और 5 (b) 3 और 4 (c) 1 और 2 (d) 2 और 3 8 / 50 8. खाने का नमक (NaCl) किससे बना होता है? (a) एक मजबूत अम्ल और एक मजबूत क्षार (b) एक कमजोर अम्ल और एक कमजोर क्षार (c) एक कमजोर अम्ल और एक मजबूत क्षार (d) एक मजबूत अम्ल और एक कमजोर क्षार 9 / 50 9. निम्नलिखित में से कौन सा लवण अम्लीय है? (a) सोडियम कार्बोनेट (b) सोडियम एसीटेट (c) अमोनियम फॉस्फेट (d) मैग्नीशियम सल्फेट 10 / 50 10. निम्नलिखित में से कौन सा बायीं से दायीं ओर जाने पर परमाणु संख्या में वृद्धि के अनुसार सही जोड़ी है? (a) Ca, Cl (b) Be, B (c) Na, Ne (d) He, H 11 / 50 11. न्यूलैंड के आवर्ती वर्गीकरण में दसवां तत्व निम्नलिखित में से किसके जैसा दिखता है? (a) तीसरा (b) नौवा (c) चौथा (d) प्रथम 12 / 50 12. निम्नलिखित में से कौन सा तत्व मैंडेलीव की आवर्त सारणी में ईका-एल्युमिनियम की जगह लेता है? (a) स्कैंडियम (b) गैलियम (c) टाइटेनियम (d) जर्मेनियम 13 / 50 13. निम्नलिखित में से कौन-सा डॉबरीनर त्रिक का तीसरा सदस्य है, जिसमें लिथियम और सोडियम भी शामिल होते हैं? (a) पोटॅशियम (b) बोरॉन (c) बेरियम (d) हाइड्रोजन 14 / 50 14. निम्नलिखित में से गलत मिलान जोड़ा/जोड़ों को ज्ञात करें- A. ताँबा - Cu B. सोना - Au C. पारा - Mg D. प्लैटिनम - Pt E. चांदी - Ag (a) सिर्फ E (b) D, B और C (c) A और B (d) सिर्फ C 15 / 50 15. न्यूलैण्ड की आवर्त तालिका में तत्वों _______________ को हैलोजनों के साथ रखा गया था। (a) Mn और As (b) Fe और Se (c) Ce और La (d) Co और Ni 16 / 50 16. निम्न में से कौन से एक का उपयोग सामान्यत: सटीक PH को मापने के लिए एक संकेतक के रूप में किया जाता है? (a) फेनॉलफथालीन (b) लिटमस (c) इओसिन (d) यूनिवर्सल इंडिकेटर 17 / 50 17. मेंडेलीव की आवर्त सारणी में, तत्वों के गुणों को उनके ___________ का आवधिक स्वभाव माना जाता है। (a) परमाणु संख्या (b) परमाणु द्रव्यमान (c) परमाणु के आकार (d) आयनीकरण एंथैल्पी 18 / 50 18. तत्वों को उनके परमाणु द्रव्यमान के आधार पर वर्गीकृत करने का श्रेय किसे जाता है- (a) डमित्री मेंडेलीव (b) जॉन डॉल्टन (c) जॉन एलेक्जेंडर रीना न्यूलैंडस (d) जॉहान वुल्फगैंग डॉबरीनर 19 / 50 19. रासायनिक गुणों के मध्य, मेण्डलीव ने इन तत्वों के साथ मिलकर बने यौगिकों पर ध्यान केन्द्रित किया। (a) कार्बन व हाइड्रोजन (b) कार्बन व सोडियम (c) हाइड्रोजन व सोडियम (d) हाइड्रोजन व ऑक्सीजन 20 / 50 20. किसने यह खोजा कि हर आठवें तत्व के गुण, पहले के समान है? (a) न्यूलैंड (b) मोजले (c) डोबरीनर (d) मेंडलीव 21 / 50 21. निम्नलिखित में से किसने कहा कि "तत्वों के गुण उनके परमाणु द्रव्यमानों के आवर्ती फलन है? (a) न्यूलैण्ड (b) मोसले (c) मेंडलीव (d) डॉबरीनर 22 / 50 22. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गलत है? (a) परमाणु आकार ऊपर से नीचे की ओर बढ़ता जाता है। (b) एक ही समूह के सभी तत्वों की संयोजकता एक समान होती है। (c) एक तत्व के सभी समस्थानिकों को एक ही समूह में रखा जाता है (d) परमाणु त्रिज्या आम तौर पर बाएं से दाएं ओर घटती जाती है। 23 / 50 23. क्षारीय धातुओं को आधुनिक आवर्त सारणी में कौन से समूह में रखा गया है? (a) दूसरा समूह (b) अठारहवां समूह (c) तीसरा समूह (d) पहला समूह 24 / 50 24. लोहा जो कि गुणों में कोबाल्ट और निकल जैसा होता है, को इन तत्वों से बहुत दूर रखा गया है। यह किसकी कमियों में से एक था- (a) आधुनिक आवर्त सारणी (b) न्यूक्लैंड्स का ओक्टेस नियम (c) डॉबरीनर के विक (d) मेंडेलीय की आवर्त सारणी 25 / 50 25. उस विलयन का pH मान क्या होगा जिसके हाइड्रोजन आयनों की सान्द्रता 1 × 10¯⁵ मोल प्रति लीटर है- (a) 6 (b) 5 (c) 4 (d) 7 26 / 50 26. आधुनिक आवर्त सारणी के निम्नलिखित समूहों में से किसमें, नोबल गैसों को रखा गया है? (a) 15 (b) 17 (c) 16 (d) 18 27 / 50 27. शुष्क लिटमस पेपर पर शुष्क HCl गैस की क्या क्रिया होती है? (a) नीला लिटमस पेपर लाल हो जाता है। (b) नीला लिटमस पेपर श्वेत हो जाता है। (c) नीला अथवा लाल लिटमस पेपर अपना रंग नही बदलता है। (d) लाल लिटमसपेपर नीला हो जाता है। 28 / 50 28. निम्नलिखित में से कौन सा वर्गीकरण परमाण्विक संख्याओं पर आधारित है? (a) आधुनिक आवर्त सारणी (b) मेंडेलीव की आवर्त सारणी (c) डबेरेनरर का ट्राइड्स का नियम (d) ऑक्टेक्स का न्यूलैंड्स नियम 29 / 50 29. उस रूसी रसायनज्ञ का नाम बताएं, जिसने यह प्रतिपादित किया कि तत्वों के गुणधर्म उनके परमाणु द्रव्यमानों का एक आवधिक कार्य है? (a) मार्कोवनिकोव (b) जैलिनस्की (c) मेंडलीव (d) जैतसेव 30 / 50 30. न्यूलैंड्स के ऑक्टेव्स के नियम के अनुसार, प्रकृति में कितने तत्व मौजूद हैं? (a) 56 (b) 66 (c) 55 (d) 65 31 / 50 31. धातुएं अम्लों के साथ अभिक्रिया द्वारा उत्पन्न करती है- (a) लवण और क्लोरीन (b) लवण और क्षार (c) लवण और हाइड्रोजन (d) लवण और पानी 32 / 50 32. निम्नलिखित में से कौन सा एक एम्फोटेरिक ऑक्साइड है? (a) एल्युमिनियम ऑक्साइड (b) आयरन (II) ऑक्साइड (c) मैग्नीशियम ऑक्साइड (d) कार्बन डाइऑक्साइड 33 / 50 33. निम्नलिखित ट्रायड में से कौन-सा एक, डोबरेनर ट्रायड का प्रतिनिधित्व करता है? (a) Li, Na, k (b) Li, Ca, Cl (c) Na, Sr, Br (d) Li, K, Na 34 / 50 34. pH मान में 7 से 14 में हुई वृद्धि किसका प्रतिनिधित्व करती है- (a) OH⁻ आयन सांद्रता में कमी (b) H⁺ आयन सांद्रता में वृद्धि (c) H⁺ आयन सांद्रता में कमी (d) OH⁻ आयन सांद्रता में वृद्धि 35 / 50 35. .................. उभयधर्मी प्रकृति का होता है? (a) SO₂ (b) N₂O (c) CaO (d) ZnO 36 / 50 36. यदि किसी विलयन से नीला लिटमस लाल रंग में परिवर्तित हो जाता है, तो इसका pH स्तर कितना होने की संभावना होती है- (a) 7 (b) 8 (c) 9 (d) 6 37 / 50 37. डॉबेरीनर त्रिक के प्रथम और तृतीय सदस्य फॉस्फोरस और एण्टीमनी हैं, इस त्रिक का दूसरा सदस्य है- (a) आयोडीन (b) सल्फर (c) कैल्शियम (d) आर्सेनिक 38 / 50 38. आधुनिक आवर्त सारणी में किस समूह में ऐसे तत्व शामिल होते हैं जो कि निष्क्रिय गैसों के रूप में होते हैं? (a) समूह 17 (b) समूह 18 (c) समूह 16 (d) समूह 15 39 / 50 39. तीसरे आवर्त के तत्वों में कक्षों की संख्या ................. होती है- (a) 2 (b) 1 (c) 0 (d) 3 40 / 50 40. आधुनिक आवर्त सारणी में धातुओं को कहाँ पर रखा गया है? (a) ऊपरी पंक्ति (b) दायीं ओर (c) निचली पंक्ति (d) बायीं ओर 41 / 50 41. एक विलयन का pH 3 है जब pH 6 तक परिवर्तित होता है तो H⁺ आयन सान्द्रता (a) दो गुना बढ़ जाती है। (b) तीन गुना बढ़ जाती है। (c) 100 गुना घट जाती है। (d) 1000 गुना घट जाती है। 42 / 50 42. निम्न में से कौन से संकेतक का उपयोग अम्लीय और उदासीन विलयनों के बीच फर्क करने के लिए नहीं किया जा सकता है? (a) मिथाइल ऑरेंज (b) फिनॉफ्थेलीन (c) इओसिन (d) यूनिवर्सल इंडिकेटर 43 / 50 43. आधुनिक आवर्त सारणी में पहला धातु तत्व क्या है? (a) Li (b) Na (c) He (d) H₂ 44 / 50 44. निम्न में से कौन सा घोल क्षारीय है? (a) [H⁺]<1 × 10⁻⁷Mol/l (b) [H⁺]=1 × 10⁻⁴Mol/l (c) [H⁺]>1 × 10⁻⁷Mol/l (d) [H⁺]=1 × 10⁻⁷Mol/l 45 / 50 45. आधुनिक आवर्त सारणी में, तत्वों को व्यवस्थित किया गया है- (a) परमाणु द्रव्यमान के घटते क्रम में (b) परमाणु द्रव्यमान के बढ़ते क्रम में (c) परमाणु क्रमांक के बढ़ते क्रम में (d) परमाणु क्रमांक के घटते क्रम में 46 / 50 46. चार तत्वों के परमाणु क्रमांक निम्नानुसार हैं- F(9), P(15), CI(17), Ar (18). निम्नलिखित में से कौन-से दो तत्त्व रासायनिक रुप से समान होंगे? (a) F और CI (b) F और P (c) Cl और P (d) F और Ar 47 / 50 47. निम्न में से कौन सा घोल, इन सभी में सबसे अम्लीय है? (a) pH मान 0 वाला घोल (b) pH मान 1 वाला घोल (c) pH मान 6 वाला घोल (d) pH मान 7 वाला घोल 48 / 50 48. ऐसी कौन सी धातु ऑक्साइड है जो अम्लों के साथ-साथ क्षारों के साथ भी प्रतिक्रिया करते हैं? (a) अम्लीय ऑक्साइड (b) न्यूट्रल ऑक्साइड (c) एम्फोटेरिक ऑक्साइड (d) क्षारीय ऑक्साइड 49 / 50 49. न्यूलैंड के अष्टकों के नियम में निम्न तत्वों में से कौन-सा तत्व अंतिम तत्व था? (a) ब्रोमीन (b) हाइड्रोजन (c) थोरियम (d) रूबिडियम 50 / 50 50. आधुनिक आवर्त सारणी में तत्वों की व्यवस्था किस प्रकार की गई है? (a) उनकी परमाणु संख्या के बढ़ते क्रम में (b) उनकी द्रव्यमान संख्या के बढ़ते क्रम में (c) उनकी आणविक द्रव्यमान के बढ़ते क्रम में (d) उनकी परमाणु द्रव्यमान के बढ़ते क्रम में Your score is LinkedIn Facebook VKontakte Restart Test By Wordpress Quiz plugin