QuizRRB Chemistry Quiz Chemistry Quiz For Railway Exam Part-20 | RRB NTPC | Group D | RRB JE By crackteam - 0 625 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On:Last updated on December 24th, 2021 at 09:31 am 2 Chemistry Quiz For Railway Exam Part-20 1 / 50 1. आइसोटोप या समस्थानिक क्या है? (a) एक तत्व के परमाणु जो समान परमाणु क्रमांक और द्रव्यमान संख्या रखते हैं और इसीलिए उनके भौतिक गुण समान होते हैं। (b) एक तत्व के विभिन्न रूप जिनमें एक ही परमाणु संख्या और द्रव्यमान संख्या है लेकिन भौतिक गुण भिन्न हैं। (c) एक तत्व के परमाणु जिनमें एक ही द्रव्यमान संख्या है लेकिन परमाणु क्रमांक भिन्न है। (d) एक तत्व के परमाणु जिनमें एक ही परमाणु क्रमांक है लेकिन द्रव्यमान संख्या भिन्न है। 2 / 50 2. यदि एक तत्व के एक परमाणु के नाभिक में 11 प्रोटॉन और 12 न्यूट्रॉन होते हैं, तो तत्व की द्रव्यमान संख्या हैं। (a) 11 (b) 35 (c) 12 (d) 23 3 / 50 3. क्योंकि कार्बन चतुःसंयोजक होने के कारण और उसके सहसंयोजक बंध बनाने के कारण, कार्बन ____________ दर्शाता है। (a) हाइड्रोकार्बन (b) एकल सहसंयोजक बंध (c) अपरूपता (d) श्रृंखलाबंधन 4 / 50 4. परमाणुओं से प्राप्त ऊर्जा को .......... कहते हैं। (a) नाभिकीय ऊर्जा (b) रासायनिक ऊर्जा (c) ऊष्मा ऊर्जा (d) सौर ऊर्जा 5 / 50 5. ₉F¹⁹ में न्यूट्रॉनों, प्रोटॉनों और इलेक्ट्रॉनों की संख्या लिखें। (a) 10 प्रोटॉन, 10 इलेक्ट्रॉन, 9 न्यूट्रॉन (b) 9 प्रोटॉन, 9 इलेक्ट्रॉन, 9 न्यूट्रॉन (c) 9 प्रोटॉन, 9 इलेक्ट्रॉन, 10 न्यूट्रॉन (d) 10 प्रोटॉन, 10 इलेक्ट्रॉन, 10 न्यूट्रॉन 6 / 50 6. कार्बन डाइऑक्साइड में कार्बन की संयोजकता कितनी होती है? (a) 3 (b) 4 (c) 2 (d) 1 7 / 50 7. किसी तत्व के परमाणु में उपस्थित इलेक्ट्रॉनों की संख्या इसके ____________ के बराबर होती है। (a) परमाणु क्रमांक (b) इलेक्ट्रॉन बंधुता (c) परमाणु भार (d) समतुल्य भार 8 / 50 8. निम्न में से कौन सा विकल्प सहसंयोजक यौगिक का गुण नहीं है? (a) निम्न गलनांक और क्वथनांक (b) उच्च गलनांक और क्वथनांक (c) ऊष्मा और विद्युत का दुर्बल चालक (d) जल में अविलेय और कार्बनिक विलायकों में विलेय 9 / 50 9. परिवर्तनीय संयोजकता ____________ दर्शाते है। (a) संयोजी इलेक्ट्रानों से (b) संक्रमण तत्वों से (c) समूह तत्वों से (d) क्षारीय तत्वों से 10 / 50 10. तत्व X चतुसंयोजक और तत्व Y द्विसंयोजक है। इन दो तत्वों द्वारा बना यौगिक _____________ होगा। (a) XY₄ (b) XY (c) XY₂ (d) X₂Y 11 / 50 11. अभिक्रिया के संबंध में निम्नलिखित कथनों में से कौन सा गलत है? 2PbO(s) + C(s)→ 2Pb(s) + CO₂(g) A. कार्बन डाईऑक्साइड, उपचयन हो रहा है B. लेड, अपचयन होता जा रहा है C. कार्बन का उपचयन हो गया है D. लेड ऑक्साइड अपचयन हो रहा है (a) A और C (b) B और C (c) A और B (d) A, B और C 12 / 50 12. गैसों का कौन-सा गुण इन्हें सुवाह्य बनाता है? (a) विसरण (b) संपीड्यता (c) आकार (d) आयतन 13 / 50 13. गलत मिलान का चयन कर। तत्व : संयोजकता (a) हीलियम : 0 (b) हाइड्रोजन : 1 (c) कार्बन : 4 (d) ऑक्सीजन : 1 14 / 50 14. यह अवधारणा कि एक तत्व के सभी परमाणु समान होते हैं, को ........... की खोज से गलत सिद्ध किया गया था। (a) अपरूपता (b) समस्थानिक (c) रेडियोधर्मिता (d) समभारिक 15 / 50 15. निम्नलिखित में से कौन सा, किसी तत्व के समस्थानिकों का गुण है? (i) उनके परमाणु द्रव्यमान समान होते हैं। (ii) उनके परमाणु क्रमांक समान होते हैं। (iii) ये भित्र भौतिक गुण प्रदर्शित करते हैं। (iv) ये समान रासायनिक गुण प्रदर्शित करते हैं। (a) (i) और (iii) (b) (ii), (iii) और (iv) (c) (ii) और (iv) (d) (i), (iii) और (iv) 16 / 50 16. लीथियम नाइट्राइड का सूत्र है: (a) Li₃N₂ (b) LiN (c) Li₃N (d) Li₂N 17 / 50 17. बड़े परमाणुओं वाले तत्वों से बने बंध ____________ होते हैं- (a) बहुत कमजोर (b) कमजोर (c) बहुत मजबूत (d) मजबूत 18 / 50 18. .................... की रासायनिक विशेषताएं एक समान होती है, परंतु परमाणु द्रव्यमान भिन्न होता है। (a) समभारिक (b) समस्थानिक (c) एक्टिनाइड्स (d) समावयवी 19 / 50 19. क्लोरीन गैस क्लोरीन के दो समस्थानिकों का मिश्रण है जिनका अनुपात 3:1 होता है। ये दोनों समस्थानिक निम्न में से कौन से हैं? (a) ³⁵Cl और ³⁷Cl (b) ²⁸Cl और ³⁴Cl (c) ³⁵Cl और ³⁶Cl (d) ³⁶Cl और ²⁸Cl 20 / 50 20. एक रेडियोधर्मी धातु जो केंद्रित ऊर्जा का एक प्रचुर स्रोत है और 1789 में खोज की गई थी, जिसकी परमाणु संख्या 92 है। वह ___________ है| (a) सोना (b) सिलिकॉन (c) रेडोन (d) यूरेनियम 21 / 50 21. समभारिकों में .......... की संख्या समान होती है। (a) आयन (b) नाभिक (c) इलेक्ट्रॉन (d) प्रोटान 22 / 50 22. क्यूप्रस ऑक्साइड में कॉपर की संयोजकता क्या होती है? (a) 1 (b) 2 (c) 3 (d) 4 23 / 50 23. निम्न में से कौन एक कैटायन है? (a) कार्बोनेट (b) हाइड्रॉक्साइड (c) नाइट्रेट (d) अमोनियम 24 / 50 24. गैस की मात्रा व्युत्क्रमानुपाती होती है। (a) दाब के (b) समय के (c) घनत्व के (d) द्रव्यमान के 25 / 50 25. एक तत्व के नाभिक में 10 प्रोटॉन और 17 न्यूट्रॉन उपस्थित हैं। उसकी द्रव्यमान संख्या क्या होगी? (a) 10 (b) 27 (c) 7 (d) 17 26 / 50 26. ............... में, ऑक्सीकरण और अपचयन दोनों होते हैं। (a) प्रतिस्थापन अभिक्रिया (b) विस्थापन अभिक्रिया (c) रेडॉक्स अभिक्रिया (d) संयोजन अभिक्रिया 27 / 50 27. एक तत्व के समस्थानिक की द्रव्यमान संख्या 298 है। यदि उसके नाभिक में 189 न्यूट्रॉन हैं, तो उसकी परमाणु संख्या क्या होगी? (a) 109.0 (b) 298.0 (c) 189.0 (d) 487.0 28 / 50 28. मैग्नीशियम की परमाणु संख्या 12 है। इसकी संयोजकता क्या होगी? (a) +2 (b) -3 (c) +3 (d) -2 29 / 50 29. ऑक्सीकरण अभिक्रिया जो गर्मी और प्रकाश पैदा करती है, वह है। (a) ऊष्माशोषी (b) दहन (c) उष्माक्षेपी (d) उदासीन 30 / 50 30. बड़े परमाणुओं वाले तत्वों से बने बंध ____________ होते हैं। (a) बहुत कमजोर (b) मजबूत (c) बहुत मजबूत (d) कमजोर 31 / 50 31. ऑक्सीजन के सापेक्ष क्लोरीन की संयोजकता है ____________| (a) 4 (b) 5 (c) 2 (d) 7 32 / 50 32. निम्न तत्व में से कौन-सा एक अपचायक कारक नहीं है? (a) जस्ता (b) कोक (c) क्लोरीन (d) सोडियम 33 / 50 33. निम्नलिखित में से किसे एक तत्व के भार की तुलना में एक मूल विशेषता माना जाता है? (a) परमाणु द्रव्यमान (b) परमाणु त्रिज्या (c) एवोगाड्रो संख्या (d) परमाणु क्रमांक 34 / 50 34. ____________ इलेक्ट्रॉनों की संख्या N₂ में आबंध बनाने में भाग लेते हैं। (a) 4 (b) 2 (c) 6 (d) 3 35 / 50 35. निम्न में से कौन विसरित नहीं होगा? (a) अगरबत्ती का धुआं (b) इत्र की वाष्प (c) धुआँ (d) मेथी पाउडर 36 / 50 36. डाल्टन का आंशिक दाब का नियम निम्नलिखित में से किस समीकरण पर लागू होता है? (a) CO + H₂ (b) NO + O₂ (c) H₂ + Cl₂ (d) HN₃ + HCl 37 / 50 37. __________ इलेक्ट्रॉनों की संख्या N₂ में आबंध बनाने में भाग लेते हैं। (a) 4 (b) 2 (c) 6 (d) 3 38 / 50 38. परमाणु बलों के सिद्धांत की खोज किसने की? (a) हिंदेकी युकावा (b) एस.एन.बोस (c) जे.सी.बोस (d) जे.जे. थॉमसन 39 / 50 39. सहसंयोजित बांडेड अणुओं में निम्न गलनांक और क्वथनांक बिंदु होते हैं क्योंकिः (a) इंटरमोलिक्यूलर बल मध्यम होते हैं (b) इंटरमोलिक्यूलर बल मजबूत होते हैं (c) इंटरमोलिक्यूलर बल कमजोर होते हैं (d) इंटरमोलिक्यूलर बल बहुत मजबूत होते है 40 / 50 40. अमोनिया में नाइट्रोजन की संयोजकता है। (a) 1 (b) 3 (c) 4 (d) 2 41 / 50 41. विसरण के बारे में निमलिखित में से क्या सही नहीं है? (a) गैसों के विसरण की दर उनके आयतन पर निर्भर करती है| (b) विसरण में कण उच्च सांद्रता से निम्न सांद्रता की ओर गति करते हैं। (c) गैसों के विसरण की दर ठोस और द्रव की तुलना में अधिक होती है। (d) विसरण केवल तभी संभव है जब पदार्थ के कण लगातार गतिमान अवस्था में हो। 42 / 50 42. निम्नलिखित में से किस तत्व में तीन संयोजी इलेक्ट्रॉन होते हैं? (a) Al (b) Ag (c) Au (d) Ca 43 / 50 43. एक आइडियल गैस का 4 ग्राम, 54.6K एवं 2 एटमोंस्फेरिक दबाव पर 5.6m³ का परिमाण (वॉल्यूम) प्राप्त करता है। उसका आण्विक भार क्या होगा? (a) 32 (b) 16 (c) 64 (d) 4 44 / 50 44. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है? (a) अपचयन अभिक्रिया के दौरान परमाणु में प्रोटॉनों की क्षति होती है। (b) अपचयन अभिक्रिया के दौरान परमाणु में प्रोटॉन उत्सर्जित होते हैं। (c) अपचयन अभिक्रिया के दौरान परमाणु में इलेक्ट्रॉन्स की क्षति होती है। (d) अपचयन अभिक्रिया के दौरान परमाणु में इलेक्ट्रॉन्स उत्सर्जित होते हैं। 45 / 50 45. परमाणु के भीतर न्यूट्रॉन द्वारा प्रोटॉन पर आरोपित बल कहलाता है। (a) नाभिकीय बल (b) विद्युत-स्थैतिक बल (c) गुरुत्वाकर्षण बल (d) ज्वारीय बल 46 / 50 46. आयनिक यौगिकों में, आयन एक दूसरे को आकर्षित करते हैं और मजबूत ___________ द्वारा जुड़े होते है। (a) विद्युतस्थैतिक बलों (b) चुंबकीय बलों (c) गुरुत्वाकर्षण बलों (d) विद्युत बलों 47 / 50 47. प्राकृतिक क्लोरीन के दो समस्थानिक है ₁₇Cl³⁵ का 75% और ₁₇Cl³⁷ का 25% क्लोरीन का औसत परमाणु द्रव्यमान क्या है? (a) 32.5 (b) 33.5 (c) 37.5 (d) 35.5 48 / 50 48. किसी तत्व की संयोजक शक्ति (क्षमता) क्या कहलाती है? (a) परमाणुकता (b) अणुभारता (c) सामान्यता (d) संयोजकता 49 / 50 49. प्राय: घनावेशित तत्वों की संयोजकता होती है- (a) 0, 1, 2 (b) 4, 3, 2 (c) 2, 1, 0 (d) 1, 2, 3 50 / 50 50. सहसंयोजी आबंध के दो परमाणुओं के बीच आबंधों की अधिकतम संख्या ............ हो सकती है। (a) 1 (b) 3 (c) 2 (d) 4 Your score is LinkedIn Facebook VKontakte Restart Test By Wordpress Quiz plugin