QuizRRB Chemistry Quiz Chemistry Quiz For Railway Exam Part-13 | RRB NTPC | Group D | RRB JE By crackteam - 0 467 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On:Last updated on December 24th, 2021 at 09:24 am 2 Chemistry Quiz For Railway Exam Part-13 1 / 50 1. ____________ परमाणु सोडियम कार्बोनेट अणु में मौजूद होते हैं। (a) 6 (b) 8 (c) 5 (d) 7 2 / 50 2. प्रकृति में निम्न तत्वों में से कौन सा तत्व कभी भी मुक्त तत्व के रूप में नहीं पाया जाता है? (a) सोना (b) प्लैटिनम (c) चांदी (d) सोडियम 3 / 50 3. चाकू से निम्नलिखित में से किस धातु को काटा जा सकता है? (a) एल्युमीनियम (b) प्लैटिनम (c) तांबा (d) सोडियम 4 / 50 4. वह ठोस पदार्थ जिसका सामान्य नाम 'शुष्क बर्फ' है: (a) CaCO₃ (b) CO (c) CO₂ (d) CaCl₂ 5 / 50 5. निम्नलिखित में से कौन से यौगिकों में क्रिस्टलीकरण का पानी नहीं है? (a) बेकिंग सोडा (b) जिप्सम (c) वाशिंग सोडा (d) कॉपर सल्फेट 6 / 50 6. केरोसिन में निम्नलिखित में से कौन सी धातुएं संग्रहीत होती हैं? (a) एल्युमीनियम (Al) और कैल्शियम (Ca) (b) गोल्ड (Au) और सिल्वर (Ag) (c) पोटैशियम (K) और सोडियम (Na) (d) सिलिकॉन (Si) और मर्करी (Hg) 7 / 50 7. सोडियम-बाई कार्बोनेट के साथ हाइड्रोक्लोरिक एसिड मिश्रित होने पर निम्नलिखित में से कौन सी गैस निकलती है? (a) कार्बन मोनोऑक्साइड (b) कार्बन डाइऑक्साइड (c) ऑक्सीजन (d) क्लोरीन 8 / 50 8. निम्नलिखित में से कौन सी धातु में, खुले में रखने पर तुरंत आग जल जाती है? (a) लेड और चांदी (b) मैग्नीशियम (c) स्वर्ण और चांदी (d) सोडियम और पोटैशियम 9 / 50 9. _____________ एक निष्क्रिय गैस है। (a) ऑक्सीजन (b) क्रिप्टॉन (c) क्लोरीन (d) नाइट्रोजन 10 / 50 10. एक डायमंड में, प्रत्येक कार्बन परमाणु ................. से बंधे होते हैं। (a) पांच अन्य कार्बन परमाणओं (b) तीन अन्य कार्बन परमाणुओं (c) दो अन्य कार्बन परमाणुओं (d) चार अन्य कार्बन परमाणुओं 11 / 50 11. निम्न में से कार्बन के किस अपरूप की संरचना भूगर्भीय ग्लोब के समान होती है? (a) कार्बन नैनोट्यूब (b) सीसा (c) फुलरीन (d) हीरा 12 / 50 12. सोडियम धातु ____________ में संग्रहीत होती है। (a) एल्कोहल (b) ईथर (c) केरोसीन (d) जल 13 / 50 13. धावन सोडे की हाइड्रोक्लोरिक अम्ल के साथ अभिक्रिया कराने पर __________ गैस निकलती है। (a) हाइड्रोजन (b) ऑक्सीजन (c) कार्बन डाइऑक्साइड (d) कार्बन मोनोऑक्साइड 14 / 50 14. निम्नलिखित में से कौन सी धातु शीतल जल के साथ उग्र रूप से अभिक्रिया करती है? (a) लोहा (b) सोडियम (c) जस्ता (d) एल्युमीनियम 15 / 50 15. कार्बन का कौन सा अपरूप जियोडेसिक ग्लोब के रूप में है? (a) फुलरीन (b) कार्बन नैनो ट्यूब (c) हीरा (d) ग्रेफाइट 16 / 50 16. निम्न में से किसका प्रयोग निस्संक्रामक और कीटाणु-नाशक के रूप में किया जाता है? (a) Ca(OH)₂ (b) CaOCl₂ (c) HNO₃ (d) MgCl₂ 17 / 50 17. समूह.......... में निष्क्रिय गैसें होती हैं। (a) 7 (b) 18 (c) 1 (d) 17 18 / 50 18. ____________ एक क्षार धातु है। (a) मैंगनीज (b) एल्युमीनियम (c) सोडियम (d) मैग्नीशियम 19 / 50 19. ______________ में, प्रत्येक कार्बन परमाणु चार अन्य कार्बन परमाणुओं से बंधे होते हैं जो एक दृढ़ त्रि-आयामी संरचना का निर्माण करते हैं। (a) इथेन (b) डायमंड (c) मीथेन (d) ग्रेफाइट 20 / 50 20. निम्नलिखित में से कौन सा विभिन्न रूपों में मौजूद हो सकता है? (a) सिलिकॉन (b) पोटेशियम (c) कार्बन (d) मैग्नीशियम 21 / 50 21. कार्बन द्वारा मजबूत बंध के गठन का एक कारण इसका _______________ आकार है। (a) विशाल (b) मध्यम (c) छोटा (d) बहुत बड़ा 22 / 50 22. निम्न में से प्रतिअम्ल के संघटक के रूप में किसका प्रयोग किया जाता है? (a) साधारण नमक (b) कैल्शियम सल्फेट (c) सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट (d) सोडियम कार्बोनेट 23 / 50 23. निम्न में से कौन सी धातु अधिक तत्परता से धनावेशित आयन बनाती है? (a) सोडियम (b) कैल्शियम (c) जिंक (d) मैग्नीशियम 24 / 50 24. सोडियम कार्बोनेट जो कि एक क्षार है, का उपयोग निम्न में से क्या है? (a) बोरेक्स जैसे सोडियम यौगिकों का निर्माण करना। (b) जल की स्थायी कठोरता दूर करना। (c) काँच, साबुन और कागज उद्योग में प्रयोग। (a) केवल a और b (b) केवल b और c (c) केवल a और c (d) a, b और c 25 / 50 25. निम्नलिखित में से कौन-सा कार्बन का एक अपरूप नहीं है? (a) ग्रेफाइट (b) फुलरीन (c) डायमंड (d) कोयला 26 / 50 26. निम्न में से क्या निष्क्रिय गैस नहीं है? (a) क्लोरीन (b) रेडॉन (c) क्रिप्टॉन (d) हीलियम 27 / 50 27. Na₂O एक ____________ ऑक्साइड है। (a) क्षारीय (b) निष्क्रिय (c) अम्लीय (d) उभयधर्मी 28 / 50 28. शीशा पेंसिल में शीशे का प्रतिशत है ______________। (a) 50 (b) 0 (c) 70 (d) 100 29 / 50 29. धावन सोडा के एक अणु में पानी के कितने अणु उपस्थित होते हैं? (a) 5 (b) 10 (c) 8 (d) 7 30 / 50 30. परमाणु संख्या _____________ वाला तत्व क्षारीय ऑक्साइड बनाएगा। (a) 17 (b) 14 (c) 11 (d) 7 31 / 50 31. निम्नलिखित में से कौन सी एक क्षारीय पार्थिव धातु नहीं है। (a) बेरियम (b) कैल्शियम (c) मैग्नीशियम (d) सोडियम 32 / 50 32. कार्बन के ____________ अपरूप में, कार्बन परमाणुओं को फुटबॉल के आकार में व्यवस्थित किया जाता है। (a) C-50 (a) C-40 (c) C-60 (d) C-30 33 / 50 33. ................ धातु ठंडे जल के साथ तीव्रता से अभिक्रिया करती है। (a) Na (b) Cu (c) Zn (d) Al 34 / 50 34. ................... में प्रत्येक कार्बन परमाणु एक ही तल में तीन अन्य कार्बन परमाणुओं से बंधे होते हैं जो षट्कोणीय व्यूह-रचना प्रदान करते हैं। (a) प्रोपीन (b) ग्रेफाइट (c) हीरे (d) बेंजीन 35 / 50 35. सोडियम को _____________ में संग्रहीत किया जाता है। (a) मिट्टी के तेल (b) ठंडा पानी (c) गर्म पानी (d) पानी 36 / 50 36. कैल्शियम सल्फेट हेमीहाइड्रेट को इस रूप में भी जाना जाता है: (a) बेकिंग पाउडर (b) बेकिंग सोडा (c) वाशिंग सोडा (d) प्लास्टर ऑफ पेरिस 37 / 50 37. सोडियम कार्बोनेट का रासायनिक सूत्र _____________ है| (a) Na₃CO₂ (b) Na₂CO₃ (c) NaCO₃ (d) NaCO₂ 38 / 50 38. _____________ एकल-परमाणुक अणु का एक उदाहरण है। (a) आर्गन (b) सल्फर (c) फास्फोरस (d) हाइड्रोजन 39 / 50 39. सोडियम सल्फेट का रासायनिक सूत्र है: (a) NaSO₄ (b) Na₂SO₄ (c) NaSO₃ (d) Na(SO₄)₂ 40 / 50 40. निम्न में से किसके घनत्व और क्वथनांक दोनों निम्न होते हैं? (a) Cu (b) Na (c) Au (d) Fe 41 / 50 41. नेट्रियम निम्न में से किसका लैटिन नाम है: (a) लीथियम (b) सोडियम (c) रूबीडियम (d) पोटैशियम 42 / 50 42. मधुमक्खी के डंक का इलाज करने के लिए ____________ के घोल का उपयोग किया जाता है। (a) बेकिंग सोडा (b) दूध (c) सिरका (d) नींबू के रस 43 / 50 43. जल और अन्य पदार्थो से रंगीन अशुद्धियों और बुरी गंधों को अधिशोषित करने के लिए कार्बन के निम्नलिखित में से किस अपररूप का उपयोग किया जाता है? (a) ग्रेफाइट (b) चारकोल (c) कोक या कोयला (d) कार्बन ब्लैक 44 / 50 44. किसी व्यक्ति द्वारा ................. लेने से एसिडिटी ठीक हो सकती है। (a) सिरके का घोल (b) नीबू का रस (c) छाछ (d) बेकिंग सोडा घोल 45 / 50 45. जब सोडियम सल्फेट समाधान बेरियम क्लोराइड के विलयन के साथ मिलाया जाता है, तो- (a) कोई प्रतिक्रिया नहीं होती है (b) सल्फर डाइऑक्साइड बनता है (c) बेरियम क्लोराइड बनता है (d) बेरियम सल्फेट बनता है 46 / 50 46. एक एलिमेंट के एलोट्रोप्स की भौतिक विशेषताएं भिन्न होती हैं क्योंकि वे/उनके- (a) इलेक्ट्रॉन की संख्या भिन्न होती है (b) बॉन्ड भिन्न प्रकार के होते हैं (c) न्यूट्रॉन की संख्या भिन्न होती है (d) परमाणुओं की संरचना भिन्न होती है 47 / 50 47. 'निष्क्रिय गैसे' ____________ समूह में होती है। (a) IA (b) IIIA (c) VIIIA (d) IVA 48 / 50 48. बेकिंग पाउडर, ____________ और ____________ का मिश्रण है। (a) सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट, मैलिक अम्ल (b) सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट, सल्फ्यूरिक अम्ल (c) सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट, टार्टेरिक अम्ल (d) सोडियम कार्बोनेट, टार्टेरिक अम्ल 49 / 50 49. सल्फर की परमाणुकता क्या है? (a) बहु-परमाणुक (b) द्विपरमाणुक (c) एकपरमाणुक (d) त्रिपरमाणुक(d) त्रिपरमाणुक 50 / 50 50. दूधवाला ताजे दूध में थोड़ा सा बेकिंग सोडा मिलाता है: (a) दूध के अम्लीकरण को रोकने के लिए (b) दूध का स्वाद बेहतर बनाने के लिए (c) दूध में क्रीम बढ़ाने के लिए (d) दूध के गाढ़ेपन में सुधार करने के लिए Your score is LinkedIn Facebook VKontakte Restart Test By Wordpress Quiz plugin