Previous Year Objective questions Of Fundamental Rights | मौलिक अधिकार MCQ Questions in Hindi For Competitive Exam

0
31613
Share this Post On:

Last updated on May 4th, 2024 at 01:39 am

Fundamental Rights MCQ Objective Question in Hindi: Dear Readers, आज मैं Indian Polity का एक महत्वपूर्ण Chapter: मूल अधिकार (Fundamental Rights) का MCQ Objective Questions Hindi में share करने जा रहा हूं| मूल अधिकार MCQ में SSC CGL, CHSL, CPO, MTS, UPPCS, IAS, CDS परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों को शामिल किया गया है| इस अध्याय से पूछे गए प्रश्नों को अलग-अलग part में विभाजित किया गया है – Part-1 में वर्ष 1999-2022 तक के SSC CGL, CHSL, CPO, MTS परीक्षा में मूल अधिकार से पूछे गए MCQ प्रश्नों को शामिल किया गया है| Part-2 में वर्ष 1991-2021 तक के UPPCS परीक्षा में मूल अधिकार (Fundamental Rights) से पूछे गए MCQ Objective Questions को शामिल किया गया है| Part-3 में वर्ष 1993-2021 तक के IAS (UPSC) परीक्षा में Fundamental Rights (मूल अधिकार) से पूछे गए MCQ प्रश्नों को शामिल किया गया है| Part-4 में वर्ष 2009-2021 तक के CDS-I and CDS-II परीक्षा में मूल अधिकार से पूछे गए MCQ प्रश्नों को शामिल किया गया है| Objective Questions on Fundamental Rights (मूल अधिकार) in Hindi में जितने भी MCQ Questions को cover किया गया है, वो आपके आने वाले SSC CGL, CHSL, CPO, MTS, BPSC, UPSC, UPPCS, MPPSC, Uttarakhand PCS, RAS/RTS, Chhattisgarh PSC, UP RO/ARO, UP UDA/LDA, Jharkhand PSC, UPSC CDS etc. Exams के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे| Note- यदि आपलोगों को Crackgovexam द्वारा दी गई Fundamental Rights MCQ पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा Like And Share करें जिससे दूसरों को भी फायदा हो सके| Good luck with your studies and exam preparations!

Polity Chapterwise MCQ Quiz की महत्वपूर्ण विशेषताएं:
महत्वपूर्ण अध्याय का पता: यह Quiz आपको Polity के महत्वपूर्ण अध्याय को पहचानने में मदद करेगा, जिससे आप अपनी तैयारी को अधिक प्रभावी और सफलता पाने के लिए स्वयं को बेहतर तरीके से तैयार कर सकेंगे।
प्रश्नों का अभ्यास: यह Quiz, Polity के प्रश्नों का अभ्यास करने का एक महत्वपूर्ण स्रोत है, जो आपको संपूर्ण अध्ययन सामग्री पर दोबारा गौर करने के बजाय, उन अध्यायों पर ध्यान केंद्रित करने में मदद करेगा जहां आपको अधिक अभ्यास और सुदृढीकरण की आवश्यकता हो।
समय प्रबंधन: आप इस Chapterwise Polity MCQ Quiz का बार-बार अभ्यास करके अपने समय प्रबंधन कौशल में सुधार कर सकते हैं और प्रत्येक प्रश्न को समय सीमा के अंदर हल करने का प्रैक्टिस कर सकते हैं।
आत्म-मूल्यांकन: यह Quiz आपको आत्म-मूल्यांकन करने का मौका देता है, जिससे आप अपने ज्ञान को मूल्यांकित कर सकते हैं और अपनी तैयारी को सुधार सकते हैं।

[Note- यदि आपलोगों को Crackgovexam द्वारा दी गई मूल अधिकार MCQ पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा Like And Share करें जिससे दूसरों को भी फायदा हो सके] Fundamental Rights (मूल अधिकार) in Hindi का Objective Questions पढ़ने से पहले इसके Theory को अवश्य पढ़े| Theory का Link नीचे दिया गया है:-
=> Chapter-10 : मूल अधिकार (Notes Part-1)
=> Chapter-10 : मूल अधिकार (Notes Part-2)
=> Chapter-10 : मूल अधिकार (Notes Part-3)

मौलिक अधिकार MCQ
SSC CGL Examवर्ष 1999 से 2023 तक SSC CGL Exam में मूल अधिकार से पूछे गए प्रश्न को शामिल किया गया है|
SSC CHSL Examवर्ष 2010 से 2023 तक SSC CHSL Exam में मूल अधिकार से पूछे गए प्रश्न को शामिल किया गया है|
SSC CPO Examवर्ष 2003 से 2023 तक SSC CPO Exam में मूल अधिकार से पूछे गए प्रश्न को शामिल किया गया है|
SSC MTS and Other Examवर्ष 1999 से 2023 तक SSC MTS and Other Exam में मूल अधिकार से पूछे गए प्रश्न को शामिल किया गया है|
Important Information: crackgovexam के अनुभवी कंटेंट लेखकों की टीम पूरी लगन के साथ आपके लिये गुणवत्तापूर्ण अध्ययन सामग्री तैयार करती है। यदि आपलोगों को crackgovexam के द्वारा दिया गया फ्री पठन समग्री से लाभ हो रहा हो तो आर्थिक सहायता अवश्य करे जो आपकी सामर्थ्य हो, जिससे आपलोगों की और भी फ्री मदद किया जा सके- phonepe/Googlepay/paytm number – 6205564109

PART- 1: वर्ष 1999 से 2023 तक SSC CGL, CHSL, CPO, MTS परीक्षाओं में मौलिक अधिकार (Fundamental Rights) से पूछे गए MCQ Objective Questions हिंदी में

मूल अधिकार QUIZ : वर्ष 1999 से 2023 तक SSC CGL, CHSL, CPO, MTS परीक्षाओं में मूल अधिकार से पूछे गए प्रश्न

1 / 185

1. भारतीय संविधान में मौलिक अधिकारों के विचार को __________ के संविधान से लिया गया है। [SSC MTS (6-7-2022) Shift-1, SSC CHSL (15-4-2021) Shift-1, SSC MTS (13-10-2017) Shift-2, SSC MTS 2013]

2 / 185

2. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 12 से अनुच्छेद 35 मुख्यत: मौलिक अधिकारों से संबंधित है जो की भारतीय संविधान के ______________ में दिए हुए हैं| [SSC CHSL (15-3-2018) Shift-2]

3 / 185

3. भारत के संविधान के किस भाग में मौलिक अधिकारों का उल्लेख है? [SSC CGL (8-12-2022) Shift-3, SSC CHSL (15-4-2021) Shift-3, SSC MTS (14-8-2019) Shift-3, SSC CPO (7-7-2017) Shift-2, SSC MTS (20-9-2017) Shift-2, SSC MTS (11-10-2017) Shift-2, SSC CPO 2015, SSC CHSL 2012]

4 / 185

4. भारत के संविधान का भाग-III किससे संबंधित है? [SSC CHSL (7-6-2022) Shift-3]

5 / 185

5. भारतीय संविधान के किस भाग को 'भारत का मैग्ना कार्टा' कहा जाता है? [SSC CPO (10-11-2022) Shift-1]

6 / 185

6. प्रारंभ में कितने मौलिक अधिकार दिए गए थे? [SSC MTS 2014]

7 / 185

7. भारतीय संविधान का भाग तीन भारतीय नागरिकों को कितने मौलिक अधिकार सुनिश्चित करता है? [SSC MTS (22-9-2017) Shift-2, SSC CGL (5-8-2017) Shift-2, SSC CHSL (29-1-2017) Shift-3, SSC MTS (21-9-2017) Shift-1]

8 / 185

8. निम्नलिखित में से कौन-सा स्वाभाविक रूप से न्यायपूर्ण है? [SSC CGL (11-8-2017) Shift-3]

9 / 185

9. मौलिक अधिकार देश के _________ द्वारा संरक्षित और गारंटीकृत हैं। [SSC CPO (11-11-2022) Shift-1]

10 / 185

10. निम्नलिखित में से मूल अधिकारों का संरक्षक कौन है? [SSC CGL 2010]

11 / 185

11. भारतीय संविधान के किस खंड को आम तौर पर उसकी 'अंतरात्मा' भी कहते हैं? [SSC MTS (11-10-2017) Shift-3, SSC MTS (19-9-2017) Shift-2]

12 / 185

12. भारत में न्यायिक प्रणाली काफी हद तक स्वायत्त है। न्यायपालिका को भारतीय संविधान में दिए गए मूल अधिकारों की रक्षा के लिए अनुच्छेद 32 और __________ के तहत अपनी शक्तियों का उपयोग करना चाहिए। [SSC CPO (10-11-2022) Shift-3]

13 / 185

13. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद, यह घोषणा करता है कि भारतीय संविधान, 1950 के लागू होने से पहले के भाग III से असंगत सभी कानून शून्य माने जाएंगे? [SSC MTS (8-10-2021) Shift-1]

14 / 185

14. भारतीय संविधान के निम्रलिखित में से किस संशोधन ने घोषित किया कि संसद के पास अनुच्छेद 368 के तहत किसी भी मौलिक अधिकार को कम करने या हटाने की शक्ति है और ऐसा अधिनियम, अनुच्छेद 13 के तहत कानून नहीं होगा। [SSC CGL (12-4-2022) Shift-1]

15 / 185

15. भारत के संविधान का निम्नलिखित में से कौन सा अनुच्छेद समानता के अधिकार से संबंधित है? [SSC CGL (20-4-2022) Shift-1]

16 / 185

16. "समानता का अधिकार" के अंतर्गत कितने अधिकारों का उल्लेख है? [SSC CGL (9-12-2022) Shift-3]

17 / 185

17. समस्त भारतीय नागरिकों को समानता के लिए आश्वस्त कौन करता है? [SSC MTS (20-9-2017) Shift-3]

18 / 185

18. भारतीय संविधान सब व्यक्तियों को ____________ मानता है| [SSC MTS (21-9-2017) Shift-2]

19 / 185

19. भारतीय संविधान के किस मौलिक अधिकार में कहा गया है कि सभी लोगों को देश का कानून बराबर सुरक्षा प्रदान करेगा? [SSC CGL (20-8-2017) Shift-1, SSC MTS (3-10-2017) Shift-1, SSC MTS (12-10-2017) Shift-3]

20 / 185

20. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद कानूनों के समान संरक्षण और कानून के समक्ष समानता प्रदान करता है? [SSC MTS (5-7-2022) Shift-2, SSC CGL (2-9-2016) Shift-2, SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा, 2008]

21 / 185

21. "राज्य, किसी भी नागरिक के साथ धर्म, मूलवंश, जाति, लिंग, जन्मस्थान या इनमें से किसी के आधार पर कोई भेदभाव नहीं करेगा"। यह किस अनुच्छेद में दिया गया है? [SSC CHSL (24-5-2022) Shift-3, SSC CGL (12-12-2022) Shift-3, SSC CHSL (9-8-2021) Shift-2, SSC CGL (4-3-2020) Shift-1, SSC CHSL (21-10-2020) Shift-3, SSC MTS (16-10-2017) Shift-3, SSC MTS (3-10-2017) Shift-2, SSC CPO (4-7-2017) Shift-1, SSC MTS (2-8-2019) Shift-1]

22 / 185

22. धर्म, मूलवंश, जाति, लिंग अथवा जन्मस्थान के आधार पर विभेद के प्रतिषेध भारतीय संविधान के मौलिक अधिकारों के किस वर्ग में आता है? [SSC CHSL (22-3-2018) Shift-1]

23 / 185

23. इनमें से कौन-सा मौलिक अधिकार 'भेदभाव का प्रतिषेध' संबंधित है? [SSC MTS (21-7-2022) Shift-1]

24 / 185

24. किस अधिनियम ने नस्ल, धर्म तथा राष्ट्रीय मूल के आधार पर भेदभाव को निषेध कर दिया गया था? [SSC MTS (18-9-2017) Shift-3]

25 / 185

25. भारतीय संसाधन के किस मौलिक अधिकार के अंतर्गत दुकानों, नहाने, घाट, होटल आदि स्थानों पर समान प्रवेश का अधिकार शामिल है? [SSC CGL (19-8-2017) Shift-1]

26 / 185

26. संविधान का निम्नलिखित में से कौन सा अनुच्छेद किसी भी जाति के उम्मीदवार को सार्वजनिक रोजगार के किसी भी अवसर के लिए आवेदन करने का अधिकार देता है? [SSC CPO (11-11-2022) Shift-2]

27 / 185

27. किस पार्टी की सरकार ने वर्ष 1979 में द्वितीय पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन करने की घोषणा की थी? [SSC MTS (2-8-2019) Shift-1]

28 / 185

28. द्वितीय पिछड़ा वर्ग आयोग को ____________ के नाम से भी जाना जाता है। [SSC MTS (19-8-2019) Shift-3]

29 / 185

29. 1979 में 'द्वितीय पिछड़ा वर्ग आयोग (Second Backward Classes Commission)' की अध्यक्षता ____________ के द्वारा की गई थी। [SSC MTS (8-10-2021) Shift-3, SSC CPO (13-12-2019) Shift-1]

30 / 185

30. मंडल आयोग रिपोर्ट किससे संबंधित है? [SSC MTS 2014]

31 / 185

31. किस आयोग ने सरकारी सेवाओं के सभी स्तरों में ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 27% आरक्षण की सिफारिश की थी? [SSC MTS (7-10-2021) Shift-1]

32 / 185

32. 'क्रीमीलेयर' का तात्पर्य ______________ से है| [SSC FCI 2012]

33 / 185

33. नवंबर 2022 में, सर्वोच्च न्यायालय ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) से संबंधित लोगों को ____________ प्रतिशत आरक्षण प्रदान करने वाले 103वें संवैधानिक संशोधन की वैधता को बरकरार रखा। [SSC CGL (7-12-2022) Shift-2]

34 / 185

34. भारत के संविधान का अनुच्छेद 17____________ के उन्मूलन से संबंधित है। [SSC CGL (4-3-2020) Shift-1]

35 / 185

35. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद 'अस्पृश्यता' की अवधारणा को समाप्त करता है और किसी भी रूप में इसके अभ्यास को प्रतिबंधित करता है? [SSC CPO (9-11-2022) Shift-2, SSC CPO (23-11-2020) Shift-2, SSC MTS (5-8-2019) Shift-3, SSC MTS (22-9-2017) Shift-2, SSC CPO 2008]

36 / 185

36. भारतीय संविधान के किस मौलिक अधिकार के अंतर्गत छुआछूत की समाप्ति शामिल है? [SSC CGL (20-8-2017) Shift-2]

37 / 185

37. निम्नलिखित अनुच्छेदों में से कौन सा अनुच्छेद 'उपाधियां के अंत' से संबंधित है? [SSC CPO (4-7-2017) Shift-2]

38 / 185

38. उपाधियों का उन्मूलन किसके अंतर्गत आता है? [SSC MTS (11-7-2022) Shift-1]

39 / 185

39. भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के प्रावधानों के अंतर्गत्, भारत रत्न पुरस्कार का प्रयोग प्राप्तकर्ता के नाम के साथ उपसर्ग या प्रत्यय के रूप में नहीं किया जा सकता है? [SSC CPO (13-12-2019) Shift-1]

40 / 185

40. निम्न में कौन-सा जोड़ा अनुकूल नहीं है? [SSC CGL 2012]

41 / 185

41. भारतीय संविधान में, स्वतंत्रता का अधिकार _________ में अंतर्निहित है। [SSC MTS (22-7-2022) Shift-3]

42 / 185

42. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 19 कितने प्रकार की स्वतंत्रता प्रदान करता है? [SSC CGL (6-12-2022) Shift-1]

43 / 185

43. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत भारतीय नागरिकों को छह मौलिक स्वतंत्रताओं के अधिकार की गारंटी प्रदान की गई है? [SSC CHSL (21-10-2020) Shift-1]

44 / 185

44. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद 'भाषण और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार' को परिभाषित करता है? [SSC MTS (22-7-2022) Shift-2]

45 / 185

45. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 19 "बोलने, आदि की स्वतंत्रता से संबंधित कुछ अधिकारों का संरक्षण" किससे संबंधित है? [SSC CHSL (27-1-2017) Shift-3]

46 / 185

46. "अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता" किस मौलिक अधिकार के अंतर्गत आती है? [SSC MTS (18-9-2017) Shift-1]

47 / 185

47. "प्रेस की स्वतंत्रता" भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद से मिलती है? [SSC CGL 2007]

48 / 185

48. "स्तंभ" शब्द किससे संबंधित है? [SSC MTS (30-10-2017) Shift-1]

49 / 185

49. भारतीय संविधान के अनुच्छेद _______________ के अंतर्गत् सर्वोच्च न्यायालय ने इंटरनेट की पहुँच को मौलिक अधिकार घोषित किया है। [SSC CGL (6-3-2020) Shift-1]

50 / 185

50. भारत में संघ बनाना एक ______________ है। [SSC MTS (13-8-2019) Shift-3]

51 / 185

51. संपूर्ण भारत के भू-भाग में मुक्त रूप से आवागमन करने का अधिकार भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत मौलिक अधिकार है। [SSC CGL (6-6-2019) Shift-1]

52 / 185

52. मोहम्मद सलीमुल्लाह बनाम ___________ के मामले में, सर्वोच्च न्यायालय ने 2021 में कहा कि 'निर्वासित न होने का अधिकार' अनुच्छेद 19 के साथ जुड़ा हुआ है और केवल भारतीय नागरिकों के लिए उपलब्ध है? [SSC CHSL (25-5-2022) Shift-2]

53 / 185

53. निम्नलिखित में से वह अधिकार कौन-सा है जिसकी गणना भारत के संविधान में नहीं की गई है लेकिन उच्चतम न्यायालय ने उसे मौलिक अधिकार बताया है? [SSC CGL 2003]

54 / 185

54. निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प सही सुमेलित है? [SSC CPO (13-12-2019) Shift-2]

55 / 185

55. भारत के संविधान का अनुच्छेद 20 ____________ से संबंधित है। [SSC CGL (13-12-2022) Shift-1]

56 / 185

56. भारतीय संविधान के निम्न में से किस अनुच्छेद में अपराधों की दोषसिद्धि के संबंध में सुरक्षा का प्रावधान है? [SSC CHSL (10-8-2021) Shift-2]

57 / 185

57. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 20 "दोषसिद्धि के संबंध में अपराधों के लिए संरक्षण" किससे संबंधित है? [SSC CHSL (1-2-2017) Shift-3]

58 / 185

58. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में कहा गया है कि किसी भी व्यक्ति को एक ही अपराध के लिए एक बार से ज्यादा सजा नहीं मिलेगी? [SSC MTS (8-7-2022) Shift-2]

59 / 185

59. संविधान के किस अनुच्छेद में कहा गया है कि 'किसी भी व्यक्ति को उसके प्राण या दैहिक स्वतंत्रता से विधि द्वारा स्थापित प्रक्रिया के अनुसार ही वंचित किया जाएगा, अन्यथा नहीं'? [SSC CPO (10-11-2022) Shift-3, SSC CPO (6-7-2017) Shift-2, SSC MTS (6-10-2017) Shift-3]

60 / 185

60. स्वतंत्रता के अधिकारों में सबसे प्रमुख अधिकार ______________ है| [SSC CGL (1-12-2022) Shift-1]

61 / 185

61. भारतीय संविधान का निम्नलिखित में से कौन सा अनुच्छेद जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता की सुरक्षा प्रदान करता है? [SSC MTS (18-7-2022) Shift-2, SSC MTS (25-7-2022) Shift-2, SSC MTS (16-10-2017) Shift-2, SSC CGL (1-12-2022) Shift-4, SSC MTS (9-8-2019) Shift-3]

62 / 185

62. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 21 "जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता का संरक्षण" किससे संबंधित है? [SSC CHSL (29-1-2017) Shift-1]

63 / 185

63. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 21 किससे संबंधित है? [SSC MTS (12-10-2021) Shift-2]

64 / 185

64. भारतीय संविधान के अनुसार जीवन का अधिकार एक- [SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा, 2006]

65 / 185

65. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 21 में 'जीवन का अधिकार' के अलावा ____________भी सम्मिलित है| [SSC CHSL (19-3-2018) Shift-1]

66 / 185

66. संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत जीवन के अधिकार के भाग के रूप में आजीविका का अधिकार किस मामले के कारण बरक़रार किया गया था? [SSC MTS (21-8-2019) Shift-2]

67 / 185

67. निम्नलिखित में से अनुच्छेद 21 में कौन सा अधिकार दिया गया है? [SSC CPO (4-7-2017) Shift-1]

68 / 185

68. किस अनुच्छेद के तहत भारत के प्रत्येक नागरिक को स्वास्थ्य का अधिकार दिया गया है? [SSC MTS (13-8-2019) Shift-1]

69 / 185

69. जीवन के अधिकार के अलावा भारतीय संविधान के अनुच्छेद 21 में और कौन सा अधिकार दिया हुआ है? [SSC MTS (4-10-2017) Shift-3]

70 / 185

70. भारतीय संविधान के ____________ के अंतर्गत पानी के अधिकार को जीवन के अधिकार का हिस्सा माना गया है। [SSC MTS (13-10-2017) Shift-1]

71 / 185

71. भारतीय संविधान पानी के अधिकार को__________के अधिकार का हिस्सा मानता है। [SSC MTS (22-10-2017) Shift-1]

72 / 185

72. निम्नलिखित में से वह अधिकार कौन-सा है जिसकी गन्ना भारत के संविधान में नहीं की गयी है लेकिन जिसे उच्चतम न्यायालय ने मौलिक अधिकार बताया है? [SSC CGL 2003]

73 / 185

73. निजता का अधिकार किसके अधीन आता है? [SSC CGL (29-8-2016) Shift-3]

74 / 185

74. सुप्रीम कोर्ट ने 18 जुलाई, 2022 को अपनी रजिस्ट्री को वैवाहिक मुकदमेबाजी में उलझे व्यक्तियों के व्यक्तिगत विवरण को हटाने के लिए एक तंत्र तैयार करने का आदेश दिया। यह निर्णय किस अधिकार को 'निजता के अधिकार' के भाग के रूप में मान्यता देने के लिए लिया गया था? [SSC CGL (12-12-2022) Shift-1]

75 / 185

75. भारत के सर्वोच्च न्यायालय द्वारा की गई व्याख्या के अनुसार, फ़ोन कॉल का दोहन (टैपिंग) संविधान के अनुच्छेद ____________ में प्रदान किये गए मौलिक अधिकार का उल्लंघन करता है। [SSC CPO (11-12-2019) Shift-1]

76 / 185

76. भारत के संविधान का अनुच्छेद 21A, _____________ का अधिकार प्रदान करता है। [SSC CGL (16-8-2021) Shift-3]

77 / 185

77. भारत के संविधान का कौन सा अनुच्छेद "शिक्षा के अधिकार को मौलिक" अधिकार के रूप में मान्यता प्रदान करता है? [SSC CGL (8-12-2022) Shift-1, SSC CPO (10-11-2022) Shift-1, SSC MTS (5-10-2017) Shift-2]

78 / 185

78. भारत के संविधान के निम्न अनुच्छेदों में से कौन-सा अनुच्छेद, 6-14 वर्ष की आयु के सभी बच्चों की मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा से संबंध रखता है? [SSC CPO (23-11-2020) Shift-1, SSC CHSL (19-10-2020) Shift-2, SSC CPO (5-6-2016) Shift-1]

79 / 185

79. बच्चों की शिक्षा से संबंधित अंतिम उप-धारा (k) 2002 में मौलिक कर्तव्यों के एक भाग के रूप में जोड़ी गई थी। इस संशोधन को संविधान में ____________ के तहत शामिल किया गया था| [SSC CPO (10-11-2022) Shift-2]

80 / 185

80. भारत के संविधान द्वारा प्रदत्त मौलिक अधिकारों के अनुसार, राज्य ____________ तक के सभी बच्चों को निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा प्रदान करने के लिए उत्तरदायी है। [SSC CHSL (12-8-2021) Shift-3]

81 / 185

81. निम्नलिखित में से किस आयु तक संविधान में नि:शुल्क तथा अनिवार्य शिक्षा प्रदान करने पर विचार किया गया है? [SSC CGL 1999]

82 / 185

82. हमारे देश में शिक्षा का अधिकार एक _______________ अधिकार है| [SSC CHSL (7-2-2017) Shift-1]

83 / 185

83. शिक्षा के अधिकार को भारतीय संविधान में वर्ष _________ में एक मौलिक अधिकार के रूप में जोड़ा गया था। [SSC MTS (6-7-2022) Shift-2]

84 / 185

84. संविधान (छियासीवें संशोधन) अधिनियम, 2002 द्वारा निम्न में से किसे संविधान में शामिल किया गया था? [SSC CPO (11-11-2022) Shift-3]

85 / 185

85. ___________ वें संवैधानिक संशोधन अधिनियम, 2002 से भारत में सभी बच्चों के लिए मुफ्त और अनिवार्य प्राथमिक शिक्षा की व्यवस्था की गई थी। [SSC CGL (7-6-2019) Shift-2, SSC CGL (1-9-2016) Shift-1]

86 / 185

86. किस संशोधन के तहत 6 से 14 वर्ष की आयु के बच्चों को मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा का प्रावधान किया गया है? [SSC MTS (20-8-2019) Shift-2]

87 / 185

87. किस संवैधानिक संशोधन अधिनियम से भारतीय संविधान में अनुच्छेद 21-A प्रस्तुत किया गया था? [SSC MTS (13-8-2019) Shift-2]

88 / 185

88. छः से चौदह साल के बच्चो को शिक्षा का मौलिक अधिकार प्रदान करने वाले मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार (आरटीई) अधिनियम को किस वर्ष स्वीकृति मिली? [SSC MTS (19-8-2019) Shift-1]

89 / 185

89. बच्चों को मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 संसद का एक अधिनियम है जो वर्ष ___________ में लागू हुआ। [SSC CGL (11-4-2022) Shift-3, SSC CGL (18-4-2022) Shift-2]

90 / 185

90. संविधान का निम्नलिखित में से कौन सा अनुच्छेद किसी व्यक्ति को अपनी पसंद के वकील से परामर्श करने का अधिकार देता है? [SSC CPO (10-11-2022) Shift-1]

91 / 185

91. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में गिरफ़्तारी के 24 घंटो के अंतराल मजिस्ट्रेट के सामने पेश होने का अधिकार है? [SSC MTS (6-10-2017) Shift-1]

92 / 185

92. भारतीय संविधान के अनुसार, हिरासत में लिए गए और गिरफ्तार किए गए प्रत्येक व्यक्ति को इस प्रकार की गिरफ्तारी के __________ घंटे की अवधि के भीतर गिरफ्तारी के स्थान से निकटतम मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा, इसमें गिरफ्तारी के स्थान से लेकर मजिस्ट्रेट के कोर्ट तक यात्रा करने में लगे समय की छूट दी जाती है। [SSC MTS (2-11-2021) Shift-2]

93 / 185

93. किसी व्यक्ति की नजरबंदी __________ से अधिक नहीं हो सकती है, जब तक कि किसी उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों से युक्त सलाहकार बोर्ड विस्तारित नजरबंदी के लिए पर्याप्त कारण की रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं करता है। [SSC CPO (11-11-2022) Shift-3]

94 / 185

94. ____________ में उल्लिखित है कि सूर्यास्त के बाद और सूर्योदय से पहले किसी भी महिला को असाधारण परिस्थितियों को छोड़कर गिरफ्तार नहीं किया जाएगा। [SSC MTS (14-10-2021) Shift-1]

95 / 185

95. शोषण के विरुद्ध अधिकार एक ____________ है। [SSC MTS (21-8-2019) Shift-2]

96 / 185

96. भारतीय संविधान का इनमें से कौन-सा अनुच्छेद, शोषण के विरूद्ध अधिकार प्रदान करता है? [SSC MTS (12-7-2022) Shift-1]

97 / 185

97. भारतीय संविधान के किस लेख में शोषण के विरुद्ध अधिकार दिया गया है? [SSC MTS (7-10-2017) Shift-1]

98 / 185

98. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 23 और अनुच्छेद 24 निम्नलिखित में से किस मौलिक अधिकार से संबंधित है? [SSC MTS (15-7-2022) Shift-2]

99 / 185

99. भारतीय संविधान के किस मौलिक अधिकार में कहा गया है कि मानव व्यापार, जबरिया श्रम और 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को मजदूरी पर रखना अपराध है? [SSC CGL (6-8-2017) Shift-1, SSC MTS (22-7-2022) Shift-1]

100 / 185

100. निम्नलिखित में से कौन सा मौलिक अधिकार मानव तस्करी, बेगार और अन्य प्रकार के जबरन श्रम को प्रतिबंधित करने से संबंधित है? [SSC MTS (11-7-2022) Shift-3, SSC MTS (22-7-2022) Shift-1, SSC MTS (19-9-2017) Shift-1]

101 / 185

101. X, जिसकी आयु 10 वर्ष है, एक कारखाने में कार्यरत है। X के निम्नलिखित में से किस अधिकार का उल्लंघन किया जा रहा है? [SSC MTS (5-7-2022) Shift-3]

102 / 185

102. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद चौदह वर्ष से कम आयु के बच्चों को कारखानों, खानों आदि में नियोजित करने से रोकता है? [SSC CGL (18-4-2022) Shift-3, SSC CPO (24-11-2020) Shift-1]

103 / 185

103. संविधान ____________ वर्ष से कम आयु के बच्चों को कारखानों और खदानों जैसी खतरनाक नौकरियों में नियोजित करने से मना करता है। [SSC CGL (3-12-2022) Shift-1, SSC MTS (7-7-2022) Shift-3]

104 / 185

104. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 24 के अनुसार, ____________ वर्ष से कम आयु के व्यक्ति को किसी भी कारखाने में काम पर नहीं रखा जा सकता है। [SSC CHSL (6-8-2021) Shift-2, SSC CPO (13-12-2019) Shift-2]

105 / 185

105. भारतीय संविधान का अनुच्छेद-24 "कारखानों, आदि में बच्चों के रोजगार पर निषेध" किससे संबंधित है? [SSC CHSL (25-1-2017) Shift-1]

106 / 185

106. धर्म की स्वतंत्रता का अधिकार भारत के संविधान के किन अनुच्छेदों में निहित है? [SSC CGL (5-12-2022) Shift-2, SSC CGL (7-3-2020) Shift-1]

107 / 185

107. भारतीय संविधान में कौन-सा अनुच्छेद धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार से संबंधित है? [SSC MTS (8-8-2019) Shift-2]

108 / 185

108. भारतीय संविधान के किस मौलिक अधिकार में कहा गया है कि प्रत्येक व्यक्ति को अपनी इच्छा का धर्म अपनाने, उसका प्रचार-प्रसार करने का अधिकार है? [SSC CGL (6-8-2017) Shift-2]

109 / 185

109. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद धार्मिक मामलों के प्रबंधन की स्वतंत्रता प्रदान करता है? [SSC MTS (18-7-2022) Shift-1, SSC MTS (26-7-2022) Shift-1, SSC MTS (6-10-2021) Shift-1]

110 / 185

110. किसी धर्म-विशेष के संवर्धन के लिए करों के भुगतान की अनिवार्यता से मुक्ति की गारंटी दी गई है- [SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा, 2006]

111 / 185

111. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 27 "किसी भी धर्म विशेष को बढ़ावा देने के लिए करों के भुगतान के रूप में स्वतंत्रता" किससे संबंधित है? [SSC CHSL (1-2-2017) Shift-1]

112 / 185

112. भारत में धर्म के अधिकार के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा सही नहीं है? [SSC CPO (9-11-2022) Shift-3]

113 / 185

113. अल्पसंख्यकों के हितों की सुरक्षा पर किस अनुच्छेद में विचार किया गया है? [SSC CHSL 2012]

114 / 185

114. निम्नलिखित में से कौन-सा मौलिक अधिकार 'अल्पसंख्यकों के हितों की सुरक्षा' से संबंधित है? [SSC MTS (14-7-2022) Shift-2]

115 / 185

115. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 30 में किन अल्पसंख्यकों का उल्लेख है? [SSC CGL (8-12-2022) Shift-4]

116 / 185

116. 'सभी अल्पसंख्यकों को धर्म या भाषा के आधार पर अपनी रुचि के शिक्षण संस्थाओं की स्थापना और प्रशासन का अधिकार होगा'। भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद इस अधिकार की गारंटी देता है? [SSC CHSL (10-6-2022) Shift-1, SSC CPO (13-12-2019) Shift-1]

117 / 185

117. भारतीय संविधान में अल्पसंख्यकों को मान्यता किस आधार पर दी गई है? [SSC CGL 2007, SSC CGL 2005]

118 / 185

118. निम्नलिखित में से किसका उल्लेख भारत के संविधान में मौलिक अधिकार के रूप में नहीं किया गया है? [SSC CGL (13-12-2022) Shift-3, SSC MTS (25-7-2022) Shift-3, SSC MTS (20-7-2022) Shift-3, SSC CPO (11-12-2019) Shift-1, SSC MTS (2-8-2019) Shift-3, SSC CHSL 2011, SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा, 2008, SSC CPO 2003]

119 / 185

119. निम्नलिखित में से कौन सा मौलिक अधिकार भारतीय संविधान से हटाया जा चुका है? [SSC CPO (5-7-2017) Shift-2]

120 / 185

120. मौलिक अधिकारों की सूची से संपत्ति के अधिकार को कब हटाया गया था? [SSC CHSL (17-3-2020) Shift-2]

121 / 185

121. वर्ष 1978 में, किस संविधान संशोधन के द्वारा मूल अधिकारों की सूची से संपत्ति के अधिकार को हटाया गया? [SSC CHSL (8-6-2022) Shift-3, SSC CGL 2013]

122 / 185

122. चौवालीसवें संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा किस मौलिक अधिकार को हटा दिया गया था? [SSC MTS (26-7-2022) Shift-3, SSC CHSL (8-1-2017) Shift-1]

123 / 185

123. भारतीय संविधान में 44वें संशोधन विधेयक, 1978 के बाद ___________ के अधिकार को मौलिक अधिकार के रूप में समाप्त कर दिया गया था| [SSC CPO (15-3-2019) Shift-1, SSC CGL (12-12-2022) Shift-4]

124 / 185

124. भारतीय संविधान के निम्न में से किस अनुच्छेद में संपत्ति का अधिकार उल्लिखित है? [SSC CHSL (13-4-2021) Shift-3]

125 / 185

125. निम्नलिखित में से कौन-सा मूल रूप से एक मौलिक अधिकार था, लेकिन 1978 में अनुच्छेद 300A अनुसार कानूनी अधिकार बना दिया गया था? [SSC CPO (9-11-2022) Shift-2, SSC CGL (5-12-2022) Shift-4]

126 / 185

126. संपत्ति का अधिकार एक __________ अधिकार है। [SSC MTS (25-10-2017) Shift-1, SSC CHSL 2011]

127 / 185

127. निम्नलिखित में से कौन से अधिकार को मौलिक अधिकारों से हटाकर एक सामान्य कानूनी अधिकार बना दिया गया है? [SSC CGL (12-8-2017) Shift-1]

128 / 185

128. 44वें संशोधन के अंतर्गत कौन-सा 'विधिक अधिकार' बन गया है? [SSC CGL 2013]

129 / 185

129. जब संपत्ति के अधिकार को मौलिक अधिकार के रूप में समाप्त कर दिया गया था तब प्रधानमंत्री कौन थे/थीं? [SSC CPO (11-11-2022) Shift-1, SSC Section off. 2007]

130 / 185

130. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 31A "संपदा के अधिग्रहण के लिए उपलब्ध कानून का संरक्षण, आदि" किससे संबंधित है? [SSC CHSL (25-1-2017) Shift-3]

131 / 185

131. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 31B "कुछ अधिनियमों और विनियमों का मान्यकरण" किससे संबंधित है? [SSC CHSL (30-1-2017) Shift-2]

132 / 185

132. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 31C "निश्चित निर्देशक सिद्धांतों को प्रभावी करने के कानूनों का संरक्षण" किससे संबंधित है? [SSC CHSL (1-2-2017) Shift-1]

133 / 185

133. डॉ. अम्बेडकर के अनुसार कौन-सा अनुच्छेद भारतीय संविधान का सबसे महत्वपूर्ण अनुच्छेद है? [SSC CHSL (8-3-2018) Shift-1]

134 / 185

134. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 32 का संबंध किससे है? [SSC CHSL (6-6-2022) Shift-3, SSC MTS (5-10-2021) Shift-2]

135 / 185

135. संवैधानिक उपचारों का अधिकार किसके तहत आता है? [SSC CGL (30-8-2016) Shift-2]

136 / 185

136. निम्नलिखित में से वह मौलिक अधिकार कौन-सा है जिसे डॉ. अंबेडकर के अनुसार, 'संविधान का दिल' कहा जा सकता है? [SSC CGL 2011, SSC CGL 2007, SSC स्टेनोग्राफर (ग्रेड 'सी' एवं 'डी') परीक्षा, 2012, SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा, 2006]

137 / 185

137. अनुच्छेद 32 को 'भारतीय संविधान का हृदय और आत्मा' किसने कहा? [SSC CHSL (31-5-2022) Shift-2, SSC CGL 2007]

138 / 185

138. डॉ. बी. आर. अंबेडकर द्वारा किस अनुच्छेद को संविधान का 'हृदय व आत्मा' संदर्भित किया गया है? [SSC CGL (16-8-2017) Shift-2, SSC MTS (27-10-2017) Shift-1, SSC CGL 2013]

139 / 185

139. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 32 "इस भाग द्वारा प्रदत्त अधिकारों के प्रवर्तन के लिए उपचार" किससे संबंधित है? [SSC CHSL (18-1-2017) Shift-3]

140 / 185

140. भारत के संविधान का कौन-सा अनुच्छेद मौलिक अधिकारों के प्रवर्तन के लिए संवैधानिक उपचार प्रदान करता है? [SSC CHSL (14-10-2020) Shift-3, SSC MTS (7-10-2017) Shift-3]

141 / 185

141. निम्नलिखित में से कौन से प्रावधान के लिए संसद में विशेष बहुमत की आवश्यकता पड़ती है? [SSC CGL (16-8-2017) Shift-2]

142 / 185

142. मौलिक अधिकारों को भोगने (प्रवर्तन) को सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी निम्नलिखित में से किसको सौंपी गई है? [SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा, 2006]

143 / 185

143. भारतीय संविधान के किस मौलिक अधिकार में कहा गया है कि यदि किसी नागरिक को लगता है कि राज्य द्वारा उसके किसी मौलिक अधिकार का उल्लंघन हुआ है तो इस अधिकार का सहारा लेकर वह अदालत में जा सकता है? [SSC CGL (17-8-2017) Shift-3, SSC MTS (19-9-2017) Shift-2, SSC MTS (12-10-2017) Shift-2]

144 / 185

144. यदि भारत के नागरिक के मौलिक अधिकार का उल्लंघन होता है, तो ________| [SSC MTS (21-7-2022) Shift-3]

145 / 185

145. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत अगर किसी नागरिक के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन हो रहा है तो वह उच्चतम न्यायालय जा सकता है? [SSC CHSL (17-3-2018) Shift-2, SSC CPO 2012]

146 / 185

146. यदि किसी नागरिक के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन होता है, तो वह भारतीय संविधान के अनुच्छेद 32 के अंतर्गत सीधा __________ के पास जा सकता है| [SSC CHSL (10-3-2018) Shift-2]

147 / 185

147. इनमें से कौन से अधिकार क्षेत्र के तहत कोई भी व्यक्ति, जिसके मौलिक अधिकार का उल्लंघन हुआ है, समाधान के लिए सीधे सर्वोच्च न्यायालय जा सकता है? [SSC CGL (18-8-2017) Shift-1]

148 / 185

148. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद उच्च न्यायालय को नागरिकों के मौलिक अधिकारों के प्रवर्तन के लिए रिट जारी करने का अधिकार देता है? [SSC CHSL (10-6-2022) Shift-3]

149 / 185

149. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत, किसी नागरिक के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन हो रहा है तो वह उच्च न्यायालय जा सकता है? [SSC CHSL (8-3-2018) Shift-3]

150 / 185

150. यदि किसी नागरिक के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन होता है तो वह भारतीय संविधान के अनुच्छेद 226 के अंतर्गत ____________ के पास जा सकता है| [SSC CHSL (12-3-2018) Shift-2]

151 / 185

151. मौलिक अधिकारों को लागू करने के लिए निम्नोक्त में से, किसी न्यायालय द्वारा, क्या जारी किया जा सकता है? [SSC CGL 2002]

152 / 185

152. भारतीय संविधान में कितने प्रकार के न्यायिक आदेश हैं? [SSC CGL (8-8-2017) Shift-1, SSC CPO (6-7-2017) Shift-1, SSC Section off. 2007]

153 / 185

153. निम्नलिखित में से किस स्थिति में 'बंदी प्रत्यक्षीकरण' रिट जारी की जाती है? [SSC CHSL 2010]

154 / 185

154. यदि किसी व्यक्ति को गैर-कानूनी रूप से कारावास भेज दिया जाता है तो निम्नलिखित में से कौन-सी याचिका उसे उपचार प्रदान करती है? [SSC MTS 2019]

155 / 185

155. किसी व्यक्ति के अवैध निरोध के मामले में न्यायालय द्वारा निम्नलिखित में से क्या जारी किया जाता है? [SSC CGL 2013]

156 / 185

156. अदालतों के किस विशेष आदेश का अर्थ है "गिरफ्तार व्यक्ति को अदालत के समक्ष पेश किया जाना चाहिए"? [SSC CGL (9-12-2022) Shift-1, SSC CGL (23-8-2017) Shift-2]

157 / 185

157. निम्नलिखित में से कौन-सा निजी स्वतंत्रता का एक आधार है? [SSC Section off. 2006]

158 / 185

158. 'परमादेश' ('मैंडेमस) के समादेश (रिट) का क्या अर्थ है? [SSC CGL (9-3-2020) Shift-1]

159 / 185

159. निम्न में से कौन-सी रिट ऐसी है, जो केवल किसी सरकारी पदाधिकारी के विरुद्ध लागू की जा सकती है? [SSC स्टेनोग्राफर 2011]

160 / 185

160. ________ तब जारी किया जाता है जब न्यायालय को लगता है कि कोई सार्वजनिक पदाधिकारी अपने कानूनी दायित्वों का पालन नहीं कर रहा है और इससे किसी व्यक्ति का मौलिक अधिकार प्रभावित हो रहा है| [SSC CGL (21-8-2017) Shift-2]

161 / 185

161. निम्नलिखित में से कौन-सी याचिका या परमादेश कोर्ट द्वारा किसी सरकारी अधिकारी को उसके अधिकारिक कार्य करने के लिए दी जाती है? [SSC CPO (5-7-2017) Shift-2]

162 / 185

162. निम्नलिखित में से कौन-सा न्यायिक आदेश उच्चतम न्यायालय एक निम्नतर न्यायालय को जारी करता है? [SSC CPO (1-7-2017) Shift-2]

163 / 185

163. जब कोई निचली अदालत अपने अधिकार क्षेत्र का अतिक्रमण करके किसी मुकदमे की सुनवाई करती है तो ऊपर की अदालतें (उच्च न्यायालय या सर्वोच्च न्यायालय) उसे ऐसा करने से रोकने के लिए ___________ जारी करती है| [SSC CGL (18-8-2017) Shift-3]

164 / 185

164. 'उत्प्रेषणादेश या उत्प्रेषण' से क्या अभिप्राय है? [SSC CGL (10-8-2017) Shift-1]

165 / 185

165. निम्नलिखित में से उच्च न्यायालय/उच्चतम न्यायालय का वह रिट/आदेश कौन-सा है जो किसी प्राधिकार को रद्द करने के लिए लिया जाता है? [SSC CGL 2003]

166 / 185

166. निम्नलिखित में से कौन-सा/से अध्यादेश किसी निजी व्यक्ति के विरुद्ध जारी किया/किये जा सकता/सकते हैं?
I. उत्प्रेषण
II. निषेध
III. बंदी प्रत्यक्षीकरण

[SSC CHSL (14-3-2018) Shift-2]

167 / 185

167. भारतीय संविधान में किस प्रकार के रिटों की विशिष्ट व्यवस्था नहीं की गई है? [SSC CHSL 2012]

168 / 185

168. भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत सशस्त्र बलों के सदस्यों के मौलिक अधिकारों को विशेष रूप से प्रतिबंधित किया जा सकता है? [SSC CGL 2013]

169 / 185

169. मूल अधिकारों से संबंधित मामला निम्नलिखित में से कौन-सा है? [SSC CHSL 2011]

170 / 185

170. निम्नलिखित में से किस मामले में भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने संविधान की 'मूल संरचना' के सिद्धांत को प्रतिपादित किया है? [SSC CGL (3-12-2022) Shift-4]

171 / 185

171. मौलिक अधिकारों के निलंबन का सिद्धांत भारतीय संविधान में किस देश के संविधान से लिया गया है? [SSC CHSL (25-3-2018) Shift-2]

172 / 185

172. मौलिक अधिकारों पर यथोचित प्रतिबंध कौन लगा सकता है? [SSC FCI 2012]

173 / 185

173. मौलिक अधिकार निलंबित किए जा सकते हैं- [SSC CGL 2012]

174 / 185

174. भारतीय नागरिकों के मौलिक अधिकारों को निलंबित किया जा सकता है- [SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा, 2008]

175 / 185

175. निम्न में से कौन-सा मूल अधिकार केवल भारत के नागरिकों के लिए है? [SSC CHSL 2012]

176 / 185

176. नागरिकों और विदेशियों दोनों को प्राप्त हैं- [SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा, 2008]

177 / 185

177. इनमें से कौन-सा, एक मौलिक अधिकार है? [SSC MTS (19-7-2022) Shift-1]

178 / 185

178. निम्नलिखित में से कौन-सा मौलिक अधिकार नहीं है? [SSC CGL (1-12-2022) Shift-3]

179 / 185

179. भारतीय संविधान के अनुसार, निम्न में से कौन-सा मूल अधिकार नहीं है? [SSC CGL 2013]

180 / 185

180. भारतीय संविधान के मौलिक अधिकारों के अंतर्गत इनमें से क्या सम्मिलित नहीं है? [SSC CGL 2002]

181 / 185

181. निम्न में से कौन-सा मौलिक अधिकार नहीं है? [SSC FCI 2012]

182 / 185

182. निम्नलिखित में से भारतीय संविधान किसकी गारंटी नहीं देता? [SSC CGL (29-8-2016) Shift-1]

183 / 185

183. बच्चे के अधिकारों पर संयुक्त राष्ट्र संघ कन्वेंशन के अनुसार निम्नलिखित में से वह अधिकार कौन-सा है जो अधिकार नहीं माना जाता है? [SSC CGL 2003]

184 / 185

184. लोकतंत्र के दो सबसे आवश्यक अधिकार कौन-से हैं? [SSC CGL (3-12-2022) Shift-2]

185 / 185

185. निम्नलिखित में से कौन-सा भारतीय संविधान का प्रावधान उससे संबंधित अनुच्छेद के साथ सही तरीके से जोड़ा गया है? [SSC CPO (12-12-2019) Shift-2]

Your score is

PART- 2: वर्ष 1991 से 2021 तक UPPCS परीक्षाओं में मूल अधिकार से पूछे गए MCQ Objective Questions हिंदी में

  1. मौलिक अधिकारों का संरक्षक है-
    (a) सर्वोच्च न्यायालय
    (b) संसद
    (c) राष्ट्रपति
    (d) प्रधानमंत्री
    Ans- a [UPPCS (Pre) 1992]
  2. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 13 का मुख्य उद्देश्य निम्नलिखित में से किसके संदर्भ में संविधान की सर्वोच्चता सुनिश्चित करना है?
    (a) राज्य के नीति-निर्देशक तत्त्व
    (b) मौलिक अधिकार
    (c) मौलिक कर्तव्य
    (d) उपरोक्त सभी
    Ans- b [UPPCS (Pre) 1999]
  3. भारतीय संविधान के निम्नलिखित अनुच्छेद में से कौन विधायन सत्ता पर पूर्ण नियंत्रण लगाता है?
    (a) अनुच्छेद 14
    (b) अनुच्छेद 15
    (c) अनुच्छेद 16
    (d) अनुच्छेद 17
    Ans- a [UPPCS (Pre) 1999]
  4. “मद्रास राज्य बनाम चम्पकम दोरायराजन’ मुकदमे में भारतीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के परिणामस्वरूप निम्नलिखित में से किस मौलिक अधिकार को संशोधित किया गया?
    (a) विधि के समक्ष समानता का अधिकार
    (b) भेदभाव के विरुद्ध अधिकार
    (c) अस्पृश्यता के विरुद्ध अधिकार
    (d) विचार एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार
    Ans- b [UPPCS (Pre) 1997]
  5. निम्नांकित में से भारतीय संविधान के कौन से अनुच्छेद में किसी भी रूप में अस्पृश्यता निषेध के लिए प्रावधान है-
    (a) अनुच्छेद 14
    (b) अनुच्छेद 17
    (c) अनुच्छेद 19
    (d) उपरोक्त में से कोई नहीं
    Ans- b [UPPCS (Pre) 1994]
  6. ‘समानता का अधिकार’ संविधान के निम्न अनुच्छेदों में से किनके अन्तर्गत दिया हुआ है?
    (1) अनु. 13
    (2) अनु. 14
    (3) अनु. 15
    (4) अनु. 16
    नीचे दिये कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिये
    कूट:
    (a) 1 और 2
    (b) 1, 2 और 3
    (c) 2, 3 और 4
    (d) सभी चारों
    Ans- c [UPPCS (Pre) 2009]
  7. भारत का संविधान स्पष्टतः ‘प्रेस की आजादी’ की व्यवस्था नहीं करता है, किन्तु यह आजादी अंतर्निहित है, अनुच्छेद –
    (a) 19(1) अ में
    (b) 19(1) ब में
    (c) 19(1) स में
    (d) 19 (1) द में
    Ans- a [UPPCS (Pre) 2003]
  8. भारतीय संविधान के निम्नांकित अनुच्छेदों में से कौन भिन्न वर्ग में आता है?
    (a) अनुच्छेद 14
    (b) अनुच्छेद 15
    (c) अनुच्छेद 16
    (d) अनुच्छेद 19
    Ans- d [UPPCS (Pre) 2000]
  9. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद व्यक्ति की विदेश यात्रा के अधिकार का संरक्षण प्रदान करता है?
    (a) अनुच्छेद 14
    (b) अनुच्छेद 19
    (c) अनुच्छेद 21
    (d) कोई नहीं
    Ans- c [UPPCS (Pre) 1997]
  10. संसद के सूचना अधिकार अधिनियम को भारत के राष्ट्रपति की स्वीकृति प्राप्त हुई-
    (a) 15 मई, 2005 को
    (b) 5 जून, 2005 को
    (c) 15 जून, 2005 को
    (d) 12 अक्टूबर, 2005 को
    Ans- c [UPPCS (Pre) 2013]
  11. सूचना का अधिकार के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों में से कौन सा सही है?
    (a) यह एक राजनीतिक अधिकार है |
    (b) यह एक संवैधानिक अधिकार है |
    (c) यह एक विधिक अधिकार है |
    (d) यह एक सामाजिक अधिकार है |
    Ans- c [UPPCS (Pre) 2015]
  12. निम्नलिखित में से कौन संविधान के अनुच्छेद 21 के दायरे में नहीं आता है?
    (a) एक चिकित्सक द्वारा घायल को चिकित्सकीय सहायता
    (b) कार्यस्थल पर महिलाओं का लैंगिक उत्पीड़न
    (c) पानी की गुणवत्ता को दूषित करना
    (d) मृत्युदंड
    Ans- b [UPPCS (Pre) 2017]
  13. छः वर्ष की आयु से 14 वर्ष की आयु के बीच के सभी बच्चों (शिशुओं) को शिक्षा का अधिकार (Right to education)-
    (a) राज्य के नीति निर्देशक सिद्धान्तों में सम्मिलित है
    (b) मूल अधिकार है
    (c) सांविधिक अधिकार है
    (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
    Ans- b [UPPCS (Pre) 2006]
  14. निम्नलिखित में से कौन-सा आयु समूह ‘सर्व शिक्षा अभियान’ में भर्ती होने के लिए पात्र है?
    (a) 4-12 वर्ष
    (b) 6-14 वर्ष
    (c) 5-15 वर्ष
    (d) 5-16 वर्ष
    Ans- b [UPPCS (Pre) 2016, UPPCS (Pre) 2015]
  15. शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 का लक्ष्य शिक्षा को मुक्त तथा अनिवार्य बनाना है, उन बच्चों के अधिकार के निहित जो-
    (a) प्राथमिक स्तर तक के हैं|
    (b) माध्यमिक स्तर तक के हैं |
    (c) उच्चतर माध्यमिक स्तर तक के हैं |
    (d) स्नातक स्तर तक के हैं |
    Ans- a [UPPCS (Pre) 2015]
  16. हमारे संविधान के निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद के अंतर्गत एक अभियुक्त को दोषारोपण के कारण एवं प्रकृति के बारे में सूचित किए जाने के अधिकार की गारंटी दी गई है?
    (a) अनुच्छेद 22(1) के द्वारा
    (b) अनुच्छेद 22(3) के द्वारा
    (c) अनुच्छेद 21 के द्वारा
    (d) अनुच्छेद 22(4) के द्वारा
    Ans- a [UPPCS (Pre) 2015]
  17. बंधुआ मजदूर (उन्मूलन) अधिनियम किस वर्ष में स्थापित किया गया?
    (a) वर्ष 1971 में
    (b) वर्ष 1976 में
    (c) वर्ष 1979 में
    (d) वर्ष 1981 में
    Ans- b [UPPCS (Pre) 2002]
  18. मौलिक अधिकारों के अंतर्गत कौन-सा अनुच्छेद बच्चों के शोषण से सम्बन्धित है?
    (a) अनुच्छेद 17
    (b) अनुच्छेद 19
    (c) अनुच्छेद 23
    (d) अनुच्छेद 24
    Ans- d [UPPCS (Pre) 2004, UPPCS (Pre) 2005]
  19. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 25 का सम्बन्ध है-
    (a) समानता के अधिकार से
    (b) सम्पत्ति के अधिकार से
    (c) धर्म की स्वतन्त्रता से
    (d) अल्पसंख्यकों की सुरक्षा से
    Ans- c [UPPCS (Pre) 1996]
  20. धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार के प्रावधान के अंतर्गत सम्मिलित हैं-
    (1) धर्म प्रचार करने का अधिकार।
    (2) सिक्खों को कृपाण धारण एवं रखने का अधिकार।
    (3) राज्यों को समाज-सुधारक विधि निर्माण का अधिकार।
    (4) धार्मिक निकायों को लोगों का धर्म परिवर्तन का अधिकार।
    नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए –
    कूट:
    (a) 1, 2 एवं 3
    (b) 2, 3 एवं 4
    (c) 3 एवं 4
    (d) उपरोक्त सभी
    Ans- a [UPPCS (Pre) 2003]
  21. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद अल्पसंख्यकों की अपनी मनपसन्द शिक्षण संस्थाओं को स्थापित एवं संचालित करने के अधिकार का संरक्षण प्रदान करता है?
    (a) 16
    (b) 26
    (c) 29
    (d) 30
    Ans- d [UPPCS (Pre) 1997]
  22. नीचे दो कथन दिए गए हैं जिनमें एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है।
    कथन (A): भारतीय संविधान का अनुच्छेद 30 अल्पसंख्यक वर्ग शब्द को परिभाषित नहीं करता है।
    कारण (R): संविधान केवल भाषाई और धार्मिक अल्पसंख्यक वर्ग को मान्यता प्रदान करता है।
    नीचे दिए गए कूटों में से सही उत्तर चुनिए :
    कूट:
    (a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R) कथन (A) की सही व्याख्या है
    (b) (A) और (R) दोनों सही हैं परन्तु (R) कथन (A) की सही व्याख्या नहीं है
    (c) (A) सही है, किंतु (R) गलत है
    (d) (A) गलत है, किंतु (R) सही है
    Ans- b [UPPCS (Pre) 2019]
  23. वर्तमान समय में भारतीय संविधान के अंतर्गत सम्पत्ति का अधिकार है एक-
    (a) मौलिक अधिकार
    (b) वैधानिक अधिकार
    (c) नैतिक अधिकार
    (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
    Ans- b [UPPCS (Pre) 2007, UPPCS (Pre) 1996]
  24. निम्नलिखित में से कौन से अधिकार भारतीय संविधान के अनुच्छेद 32 के अन्तर्गत प्रवर्तित किए जा सकते हैं?
    (a) संवैधानिक अधिकार
    (b) मौलिक अधिकार
    (c) विधिक अधिकार
    (d) उपरोक्त सभी
    Ans- b [UPPCS (Pre) 1997]
  25. भारत में, नागरिकों के मौलिक अधिकारों में संशोधन कौन कर सकता है?
    (a) लोकसभा
    (b) राज्यसभा
    (c) संसद
    (d) सर्वोच्च न्यायालय
    Ans- c [UPPCS (Pre) 2016]
  26. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
    कथन(A): संविधान के अनुच्छेद 32 को डॉ. अंबेडकर ने इसकी आत्मा कहा था|
    कारण (R): अनुच्छेद 32, मौलिक अधिकारों के अतिक्रमण के विरुद्ध प्रभावी उपचार का प्रावधान करता है|
    नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए:
    कूट:
    (a) (A) तथा (R) दोनों ही सही हैं और (A) का सही स्पष्टीकरण (R) है|
    (b) (A) तथा (R) दोनों ही सही हैं किंतु (A) का सही स्पष्टीकरण (R) नहीं है|
    (c) (A) सही है किंतु (R) गलत है|
    (d) (A) गलत है किंतु (R) सही है|
    Ans- a [UPPCS (Pre) 2016]
  27. व्यक्तिगत स्वतंत्रता के लिए उच्च न्यायालय निम्नलिखित में से किस रिट को जारी कर सकता है?
    (a) परमादेश
    (b) अधिकार-पृच्छा
    (c) बंदी-प्रत्यक्षीकरण
    (d) प्रतिषेध
    Ans- c [UPPCS (Pre.) Re-Exam 2015]
  28. निम्न में से कौन एक रिट न्यायालय में कार्यवाही लम्बित होने की दशा में लागू की जाती है?
    (a) परमादेश
    (b) उत्प्रेषण
    (c) प्रतिषेध (प्रोहिबिशन)
    (d) अधिकार पृच्छा
    Ans- c [UPPCS (Pre) 2010]
  29. निम्नांकित में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है?
    (a) बंदी प्रत्यक्षीकरण – ‘टू हैव दि बॉडी ऑफ’
    (b) परमादेश – ‘वी कमाण्ड’
    (c) प्रतिषेध – ‘टू बी सरटिफाइड’
    (d) अधिकार पृच्छा – ‘बाई व्हाट ऑथॉरिटि’
    Ans- c [UPPCS (Pre) 2019]
  30. निम्नलिखित में से किस वाद में उच्चतम न्यायालय ने यह धारणा व्यक्त की कि “मूल अधिकार व्यक्ति को जैसा उसे सबसे अच्छा लगे उस तरह अपनी जिन्दगी की रूपरेखा तैयार करने के लिये सक्षम बनाते हैं?”
    (a) इन्दिरा गाँधी बनाम राज नारायण
    (b) गोलक नाथ बनाम स्टेट ऑफ पंजाब
    (c) बैंकों के राष्ट्रीयकरण का मामला
    (d) अजहर बनाम म्यूनिसिपल कार्पोरेशन
    Ans- b [UPPCS (Pre) 2012]
  31. निम्नलिखित में से किस मुकदमें में भारतीय सर्वोच्च न्यायालय ने सर्वप्रथम संविधान के मौलिक लक्षण का सिद्धान्त प्रतिपादित किया?
    (a) गोलकनाथ बनाम पंजाब राज्य
    (b) केशवानन्द बनाम केरल राज्य
    (c) मिनर्वा मिल बनाम भारतीय संघ
    (d) वासन बनाम भारतीय संघ
    Ans- b [UPPCS (Pre) 1997]
  32. भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने ‘संविधान के आधारभूत ढांचे’ के सिद्धांत को स्पष्ट किया है-
    (a) गोलकनाथ वाद 1967 में
    (b) सज्जन सिंह वाद 1965 में
    (c) शंकरी प्रसाद वाद 1951 में
    (d) केशवानंद भारती वाद 1973 में
    Ans- d [UPPCS (Pre) 2016, UPPCS (Pre) 2020]
  33. निम्नलिखित में से किस वाद ने भारतीय संविधान के ‘मूल संरचना’ के सिद्धांत की रूपरेखा प्रतिपादित की?
    (a) गोपालन बनाम मद्रास राज्य
    (b) गोलकनाथ बनाम पंजाब राज्य
    (c) केशवानंद भारती बनाम केरल राज्य
    (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
    Ans- c [UPPCS (Pre) Re-Exam 2015, UPPCS (Pre) 2014]
  34. केशवानन्द भारती केस का महत्व इसलिए है कि-
    (a) उसने कार्यपालिका के आदेशों को दरकिनार कर दिया
    (b) उच्चतम न्यायालय ने संविधान की मूल विशेषताओं को प्रतिपादित किया
    (c) उसने संघीय सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया
    (d) उपरोक्त में कोई नहीं
    Ans- b [UPPCS (Pre) 2005]
  35. निम्नलिखित में से किन अनुच्छेदों को राष्ट्रीय आपातकाल के दौरान निलंबित नहीं किया जा सकता है?
    (a) अनुच्छेद 14 तथा 15
    (b) अनुच्छेद 19 तथा 20
    (c) अनुच्छेद 21 तथा 22
    (d) अनुच्छेद 20 तथा 21
    Ans- d [UPPCS (Pre) 2015]
  36. संविधान के अंतर्गत निम्नलिखित में से कौन-सा मौलिक अधिकार केवल भारतीय नागरिकों को प्राप्त है, भारत में रहने वाले विदेशियों को नहीं?
    (a) विधि के समक्ष समानता
    (b) विचार तथा अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता
    (c) जीवन तथा व्यक्तिगत स्वतंत्रता का रक्षण
    (d) धर्माचरण की स्वतंत्रता
    Ans- b [UPPCS (Pre) Re-Exam 2015, UPPCS (Pre) 2007]
  37. निम्नांकित में से किन्हें सर्वोच्च न्यायालय ने मौलिक अधिकार के रूप में मान्यता दी है?
    (1) आवास का अधिकार
    (2) विदेश यात्रा का अधिकार
    (3) समान कार्य के लिए समान वेतन का अधिकार
    कूट:
    (a) 1 तथा 2
    (b) 2 तथा 3
    (c) 1 तथा 3
    (d) 1, 2 तथा 3
    Ans- d [UPPCS (Pre) 1998]
  38. निम्नलिखित में से कौन सा मूल अधिकारों में सम्मिलित नहीं है-
    (a) सम्पत्ति का अधिकार
    (b) संघ गठित करने का अधिकार
    (c) सभा करने का अधिकार
    (d) देश के किसी भाग में जाने और निवास का अधिकार
    Ans- a [UPPCS (Pre) 1994, UPPCS (Pre) 2002]
  39. भारत में मौलिक अधिकारों के सम्बन्ध में निम्न पर विचार कीजिए-
    (1) यह राज्य कृत्य के विरुद्ध एक गारन्टी है।
    (2) यह संविधान के भाग-3 में सूचित है।
    (3) यह सामाजिक, आर्थिक तथा राजनीतिक न्याय सुनिश्चित करते हैं।
    (4) यह संयुक्त राज्य अमेरिका में अधिकारों के बिल की भाँति नहीं है।
    कूट:
    (a) 1 तथा 2 सही
    (b) 2 तथा 3 सही है
    (c) 1, 2 तथा 3 सही है
    (d) 2, 3 तथा 4 सही है
    Ans- a [UPPCS (Pre) 1998]
  40. निम्नलिखित में से किस व्यक्ति ने मूल अधिकारों को “हमारे लोगों के लिए एक प्रतिज्ञा तथा सभ्य विश्व के साथ किया गया समझौता” कहा था ?
    (a) पण्डित जवाहर लाल नेहरू
    (b) डॉ. भीमराव अम्बेडकर
    (c) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
    (d) डॉ. एस. राधाकृष्णन
    Ans- d [UPPCS (Pre) 2021]

PART- 3: वर्ष 1993 से 2021 तक IAS परीक्षाओं में मौलिक अधिकार (Fundamental Rights) से पूछे गए MCQ Objective Questions हिंदी में

  1. भारतीय संविधान में समानता का अधिकार पाँच अनुच्छेदों द्वारा प्रदान किया गया है। यह है-
    (a) अनुच्छेद 16 से अनुच्छेद 20
    (b) अनुच्चेद 15 से अनुच्छेद 19
    (c) अनुच्चेद 14 से अनुच्छेद 18
    (d) अनुच्छेद 13 से अनुच्छेद 17
    Ans- c [IAS (Pre) 2002]
  2. धर्म आदि के आधार पर विभेद का प्रतिषेध (भारत के संविधान के अनुच्छेद 15) एक मूल अधिकार है, जिसे इसके अधीन वर्गीकृत किया जाएगा?
    (a) धर्म के स्वातंत्र्य का अधिकार
    (b) शोषण के विरुद्ध अधिकार
    (c) सांस्कृतिक और शैक्षिक अधिकार
    (d) समता का अधिकार
    Ans- d [IAS (Pre) 1996]
  3. निम्नलिखित मूल अधिकारों के किस संवर्ग में अस्पृश्यता के रूप में किए गए विभेदन के विरुद्ध संरक्षण समाविष्ट है?
    (a) शोषण के विरुद्ध अधिकार
    (b) स्वतंत्रता का अधिकार
    (c) सांविधानिक उपचार का अधिकार
    (d) समता का अधिकार
    Ans- d [IAS (Pre) 2020]
  4. समाज में समानता के होने का एक निहितार्थ यह है कि उसमें
    (a) विशेषाधिकारों का अभाव है
    (b) अवरोधों का अभाव है
    (c) प्रतिस्पर्धा का अभाव है
    (d) विचारधारा का अभाव है
    Ans- a [IAS (Pre) 2017]
  5. सूची-I (भारत के संविधान के अनुच्छेद) को सूची-II (उपबन्ध) के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये-
    सूची I (भारत के संविधान के अनुच्छेद) सूची II (उपबन्ध)
    (A) अनुच्छेद-14 1.राज्य किसी नागरिक के विरुद्ध केवल धर्म, मूल वंश, जाति, लिंग, जन्मस्थान या इनमें से किसी के आधार पर कोई विभेद नहीं करेगा।
    (B) अनुच्छेद-15 2.राज्य, भारत के राज्य क्षेत्र में किसी व्यक्ति को विधि के समक्ष समता से या विधियों के समान संरक्षण से वंचित नहीं करेगा।
    (C) अनुच्छेद-16 3. अस्पृश्यता’ का अन्त किया जाता है और उसका किसी भी रूप में आचरण निषिद्ध किया जाता है।
    (D) अनुच्छेद-17 4. राज्य के अधीन किसी पद पर नियोजन या नियुक्ति से सम्बन्धित विषयों में सभी नागरिकों के लिए अवसर की समता होगी।
    कूट:
    (a) A-2, B-4, C-1, D-3
    (b) A-3, B-1, C-4, D-2
    (c) A-2, B-1, C-4, D-3
    (d) A-3, B-4, C-1, D-2
    Ans- c [IAS (Pre) 2004]
  6. भारत के संविधान का कौन-सा अनुच्छेद अपनी पसंद के व्यक्ति से विवाह करने के किसी व्यक्ति के अधिकार को संरक्षण देता है?
    (a) अनुच्छेद 19
    (b) अनुच्छेद 21
    (c) अनुच्छेद 25
    (d) अनुच्छेद 29
    Ans- b [IAS (Pre) 2019]
  7. निजता के अधिकार को जीवन एवं व्यक्तिगत स्वतन्त्रता के अधिकार के अंतर्भूत भाग के रूप में संरक्षित किया जाता है। भारत के संविधान में निम्नलिखित में से किससे उपर्युक्त कथन सही एवं समुचित ढंग से अर्थित होता है?
    (a) अनुच्छेद 14 एवं संविधान के 42वें संशोधन के अधीन उपबंध
    (b) अनुच्छेद 17 एवं भाग IV में दिए राज्य की नीति के निदेशक तत्त्व
    (c) अनुच्छेद 21 एवं भाग III में गारंटी की गई स्वतंत्रताएँ
    (d) अनुच्छेद 24 एवं संविधान के 44वें संशोधन के अधीन उपबंध
    Ans- c [IAS (Pre) 2018]
  8. निम्नलिखित पर विचार कीजिए:
    (1) शिक्षा का अधिकार
    (2) समानता के साथ सार्वजनिक सेवा प्राप्त करने का अधिकार
    (3) भोजन का अधिकार
    ‘‘मानव अधिकारों की व्यापक उद्घोषणा’’ के अंतर्गत उपर्युक्त में से कौन-सा/कोन-से अधिकार मानव अधिकार/अधिकारों में आता है/आते हैं?
    (a) केवल 1
    (b) केवल 1 और 2
    (c) केवल 3
    (d) 1, 2 और 3
    Ans- d [IAS (Pre) 2011]
  9. भारत के संविधान के निम्नलिखित कौन-से अनुच्छेद में उपबन्ध है कि चौदह वर्ष से कम किसी बालक को किसी कारखाने या खान में काम करने के लिए नियोजित (Employed to work) नहीं किया जाएगा या किसी अन्य परिसंकटमय नियोजन (Hazardous employment) में नहीं लगाया जाएगा?
    (a) अनुच्छेद 24
    (b) अनुच्छेद 45
    (c) अनुच्छेद 330
    (d) अनुच्छेद 368
    Ans- a [IAS (Pre) 2004]
  10. भारत के संविधान में शोषण के विरूद्ध अधिकार द्वारा निम्नलिखित में से कौन-से परिकल्पित हैं?
    (1) मानव देह व्यापार और बंधुआ मजदूरी (बेगारी) का निषेध
    (2) अस्पृश्यता का उन्मूलन
    (3) अल्पसंख्यकों के हितों की सुरक्षा
    (4) कारखानों और खदानों में बच्चों के नियोजन का निषेध
    नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिएः
    (a) केवल 1, 2 और 4
    (b) केवल 2, 3 और 4
    (c) केवल 1 और 4
    (d) 1, 2, 3 और 4
    Ans- c [IAS (Pre) 2017]
  11. भारतीय संविधान मान्यता देता है-
    (a) केवल धार्मिक अल्पसंख्यकों को
    (b) केवल भाषायी अल्पसंख्यकों को
    (c) धार्मिक और भाषायी अल्पसंख्यकों को
    (d) धार्मिक, भाषायी और नृजातीय अल्पसंख्यकों को
    Ans- c [IAS (Pre) 1999]
  12. भारत में किसी धार्मिक सम्प्रदाय/समुदाय को यदि राष्ट्रीय स्तर पर अल्पसंख्यक वर्ग का दर्जा दिया जाता है तो वह किस/किन विशेष लाभ/लाभों का हकदार हो जाता है?
    (1) यह सम्प्रदाय/समुदाय विशेष शैक्षणिक संस्थानों की स्थापना और संचालन कर सकता है।
    (2) भारत के राष्ट्रपति स्वयमेव इस संप्रदाय/समुदाय के एक प्रतिनिधि को लोकसभा में मनोनीत कर देते हैं।
    (3) यह संप्रदाय/समुदाय प्रधान मंत्री के 15-प्वाइंट कार्यक्रम के लाभ प्राप्त कर सकता है।
    उपर्युक्त में से कौन-सा/कौन-से कथन सही है/हैं?
    (a) केवल 1
    (b) केवल 2 और 3
    (c) केवल 1 और 3
    (d) 1, 2 और 3
    Ans- c [IAS (Pre) 2011]
  13. नीचे दो वक्तव्य दिये गये हैं जिनमें से एक को कथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है –
    कथन (A): ‘अल्पसंख्यक’ शब्द की भारत के संविधान में परिभाषा नहीं दी गई है।
    कारण (R): अल्पसंख्यक आयोग सांविधानिक निकाय नहीं है।
    ऊपर के दोनों वक्तव्यों के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन सा सही है?
    (a) (A) और (R) दोनों सही हैं तथा A की सही व्याख्या (R) करता है।
    (b) (A) और (R) दोनों सही हैं, परन्तु A की सही व्याख्या (R) नहीं करता है
    (c) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है
    (d) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है
    Ans- b [IAS (Pre) 1996]
  14. निम्नलिखित में से किस एक अधिकार को डॉ. बी. आर. अम्बेडकर द्वारा संविधान की आत्मा कहा गया है?
    (a) धर्म की स्वतन्त्रता का अधिकार
    (b) सम्पत्ति का अधिकार
    (c) समानता का अधिकार
    (d) संवैधानिक उपचार का अधिकार
    Ans- d [IAS (Pre) 2002]
  15. निम्नलिखित में से किसके मामले उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय दोनों की अधिकारिता में आते हैं?
    (a) केन्द्र और राज्यों के बीच के विवाद
    (b) राज्यों के परस्पर विवाद
    (c) मूल अधिकारों का संरक्षण
    (d) संविधान के उल्लंघन से संरक्षण
    Ans- c [IAS (Pre) 1993]
  16. भारत में रहने वाला ब्रिटिश नागरिक दावा नहीं कर सकता-
    (a) व्यापार और व्यवसाय की स्वतंत्रता के अधिकार का
    (b) विधि के समक्ष समता के अधिकार का
    (c) जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता की सुरक्षा के अधिकार का
    (d) धर्म की स्वतंत्रता के अधिकार का
    Ans- a [IAS (Pre) 1999]
  17. सूची-I (भारतीय संविधान का अनुच्छेद) को सूची-II (प्रावधान) के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये-
    सूची-I ————————— सूची-II
    (भारतीय संविधान का अनुच्छेद) ——— (प्रावधान)
    A. अनुच्छेद-16 (2) ————- 1. किसी भी व्यक्ति को कानून के प्राधिकार के सिवाय उनकी सम्पत्ति से वंचित नहीं किया जाएगा।
    B अनुच्छेद-29 (2) ————– 2. किसी भी व्यक्ति के साथ उसके वंश, धर्म अथवा जाति के आधार पर सार्वजनिक नियुक्ति के मामले में भेदभाव नहीं किया जा सकता।
    C. अनुच्छेद-30 (1) ————- 3. सभी अल्पसंख्यकों को चाहे वे धर्म के आधार पर हो या भाषा के आधार पर, अपनी पसन्द की शैक्षिक संस्थाएं स्थापित करने और उन्हें संचालित करने का मौलिक अधिकार होगा।
    D. अनुच्छेद-31 (1) ————- 4. किसी भी नागरिक को धर्म, वंश, जाति, भाषा या इनमें से किसी भी आधार पर राज्य द्वारा सम्पोषित अथवा राज्य से सहायता प्राप्त करने वाली किसी भी शैक्षिक संस्था में प्रवेश से वंचित नहीं किया जाएगा।
    कूट:
    (a) A-2, B-4, C-3, D-1
    (b) A-3, B-1, C-2, D-4
    (c) A-2, B-1, C-3, D-4
    (d) A-3, B-4, C-2, D-1
    Ans- a [IAS (Pre) G.S., 2002]
  18. मूल अधिकारों के अतिरिक्त, भारत के संविधान का निम्नलिखित में से कौन-सा/से भाग मानव अधिकारों की सार्वभौम घोषणा 1948 (Universal Declaration of Human Rights 1948) के सिद्धांतों एवं प्रावधानों को प्रतिबिंबित करता/करते है/हैं?
    (1) उद्देशिका
    (2) राज्य की नीति के निदेशक तत्त्व
    (3) मूल कर्तव्य
    नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
    (a) केवल 1 और 2
    (b) केवल 2
    (c) केवल 1 और 3
    (d) 1, 2 और 3
    Ans- d [IAS (Pre) 2020]
  19. निम्नलिखित वक्तव्यों पर ध्यान दीजिए –
    किसी को राष्ट्र गीत गाने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता, क्योंकि –
    (1) इससे वाक् स्वातंत्र्य और अभिव्यक्ति स्वातंत्र्य के अधिकार का उल्लंघन होगा
    (2) इससे अंतःकरण की और धर्म के अबाध रूप से आचरण और प्रचार करने की स्वतंत्रता के अधिकार का उल्लंघन होगा
    (3) राष्ट्रगीत गाने के लिए किसी को बाध्य करने वाला कोई विधिक उपबंध नहीं है
    इन वक्तव्यों में से-
    (a) 1 और 2 सही हैं
    (b) 2 और 3 सही हैं
    (c) 1, 2 और 3 सही हैं
    (d) कोई भी सही नहीं है
    Ans- c [IAS (Pre) 1996]
  20. निम्नलिखित कथनो में से कौन-सा एक सही है?
    (a) अधिकार नागरिकों के विरूद्ध राज्य के दावे हैं।
    (b) अधिकार वे विशेषाधिकार हैं जो किसी राज्य के संविधान में समाविष्ट हैं।
    (c) अधिकार राज्य के विरूद्ध नागरिकों के दावे हैं।
    (d) अधिकार अधिकांश लोगों के विरूद्ध कुछ नागरिकों के विशेषाधिकार है।
    Ans- a [IAS (Pre) 2017]

PART- 4: वर्ष 2009 से 2021 तक CDS-I and CDS-II परीक्षाओं में मूल अधिकार (Fundamental Rights) से पूछे गए MCQ Objective Questions हिंदी में

  1. निम्नलिखित में से किस वाद में उच्चतम न्यायालय ने यह व्यवस्था दी कि संवैधानिक संशोधन भी भारत के संविधान के अनुच्छेद 13 के अधीन विधि हैं, जिन्हें मूल अधिकारों से असंगत होने पर शून्य घोषित किया जा सकता है?
    (a) केशवानंद भारती वाद
    (b) गोलकनाथ वाद
    (c) मिनर्वा मिल्स वाद
    (d) मेनका गांधी वाद
    Ans- b [CDS (I) 2015]
  2. भारत के संविधान का निम्नलिखित में से कौन-सा अनुच्छेद यह निर्धारित करता है कि राज्य कोष से सम्पोषित कुओं, तालाबों एवं स्नान-घाटों का प्रयोग करने से किसी भी नागरिक को वंचित नहीं किया जा सकता है?
    (a) अनुच्छेद 14
    (b) अनुच्छेद 15
    (c) अनुच्छेद 16
    (d) अनुच्छेद 17
    Ans- b [CDS (I) 2019]
  3. निम्नलिखित में से कौनसी स्वतंत्रताएं, भारत के संविधान में मूल अधिकार के रूप में विशेष रूप से उल्लिखित नहीं है, किन्तु बाद में उच्चतम न्यायालय द्वारा उस रूप में मान्य ठहराई गई है?
    (a) उपजीविका, व्यापार और कारबार की स्वतंत्रता
    (b) देश के किसी भाग में निवास करने और बस जाने की स्वतंत्रता
    (c) संगम और संघ बनाने की स्वतंत्रता
    (d) प्रेस की स्वतंत्रता
    Ans- d [CDS (II) 2013]
  4. भारत का संविधान, अपने सभी नागरिकों को किसके/किनके अधीन रहते हुए, विचार एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता सुनिश्चित करता है?
    (1) निदेशक तत्त्वों का कार्यान्वयन
    (2) मूल कर्तव्य
    (3) समता का अधिकार
    नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए ।
    (a) केवल 1 और 2
    (b) केवल 2 और 3
    (c) केवल 1
    (d) 1, 2 और 3
    Ans- a [CDS (II) 2015]
  5. संस्थाएँ और संघ बनाने का अधिकार किस प्रकार का अधिकार है?
    (a) प्रत्येक व्यक्ति के लिए गारंटित अधिकार
    (b) केवल नागरिकों के लिए गारंटित स्वतंत्रता का अधिकार
    (c) कानून के समक्ष समानता का अधिकार
    (d) जीवन और दैहिक स्वतंत्रता का अधिकार
    Ans- b [CDS (II) 2016]
  6. निम्नलिखित में से किसका ‘स्वतंत्रता के अधिकार’ के विवेक सम्मत प्रतिबन्ध के रूप में अर्थ लगाया जाएगा?
    (a) जब राज्य किसी उम्मीदवार द्वारा धर्म के नाम पर मत प्राप्त करने को अननुज्ञात करता है
    (b) जब राज्य, नागरिकों को राज्य निधियों से ऐसे क्लब का निर्माण करने को अननुज्ञात करता है जो महिलाओं को पहुँच से वंचित करता है
    (c) जब नागालैंड की सरकार नागालैंड में अस्थायी निवासियों को सम्पत्ति खरीदने के लिए अननुज्ञात करती है
    (d) उपर्युक्त सभी
    Ans- b [CDS (II) 2009]
  7. भारत में “वाक्-स्वातन्त्र्य और अभिव्यक्ति-स्वातन्त्र्य” का अधिकार:
    (1) भारत की प्रभुता और अखण्डता के आधार पर निर्बन्धित है।
    (2) न्यायालय की अवमानना के आधार पर निर्बन्धित है।
    (3) विदेशी राज्यों के साथ मैत्रीपूर्ण सम्बन्धों के आधार पर निर्बन्धित है।
    (4) अल्पसंख्यकों के संरक्षण के आधार पर निर्बन्धित है।
    नीचे दिए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
    (a) 1, 2 और 3
    (b) 2, 3 और 4
    (c) केवल 1 और 3
    (d) 1, 2 और 4
    Ans- a [CDS (II) 2010]
  8. भारत के संविधान का निम्नलिखित में से कौन-सा अनुच्छेद, दोहरे खतरे से किसी व्यक्ति की रक्षा करता है?
    (a) अनुच्छेद 20
    (b) अनुच्छेद 21
    (c) अनुच्छेद 22
    (d) अनुच्छेद 23
    Ans- a [CDS (I) 2020]
  9. अपराधों के लिए विचारण किए जा रहे व्यक्तियों की सुरक्षा के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा एक कथन सही नहीं है?
    (a) अपराध-स्वीकरण को अभियुक्त के विरुद्ध साक्ष्य के रूप में कभी भी प्रयुक्त नहीं किया जा सकता।
    (b) अभियुक्त ने किसी मौजूदा कानून का अवश्य उल्लंघन किया हो।
    (c) उसी अपराध के लिए फिर से अभियुक्त का विचारण नहीं किया जा सकता और सजा नहीं दी जा सकती।
    (d) सजा की मात्रा कानून में अवश्य दी गई हो और यह अपराध होने के दिनांक पर कानून में विद्यमान हो ।
    Ans- d [CDS (II) 2016]
  10. निम्नलिखित में से कौन-सा एक, भारत के संविधान में सम्मिलित मूल अधिकारों में शामिल नहीं है?
    (a) समता का अधिकार
    (b) स्वातंत्र्य अधिकार
    (c) शोषण के विरुद्ध अधिकार
    (d) सूचना का अधिकार
    Ans- d [CDS (II) 2012]
  11. भारत के संविधान के अनुच्छेद 21 के अंतर्गत है/हैं
    (1) विपरीतलिंगियों (ट्रांसजेंडर्स) के अधिकार
    (2) क्रैनियोपैगस जुड़वाँओं के अधिकार
    (3) बच्चे को जन्म देने का मंदितमना महिलाओं के अधिकार
    नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए ।
    (a) केवल 1
    (b) केवल 1 और 2
    (c) केवल 2 और 3
    (d) 1, 2 और 3
    Ans- d [CDS (II) 2017]
  12. भारत के संविधान के अनुच्छेद 21 के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
    (1) अनुच्छेद 21 का अतिक्रमण तब होता है, जब विचारणाधीन कैदियों को अनिश्चित अवधि के लिए न्यायिक हिरासत में निरुद्ध किया जाता है।
    (2) जीवन का अधिकार एक आधारभूत मानवाधिकार है और इस अधिकार के अतिक्रमण की शक्ति राज्य के पास भी नहीं है।
    (3) अनुच्छेद 21 के अन्तर्गत जननात्मक चयन करने का किसी महिला का अधिकार व्यक्तिगत स्वतंत्रता का एक आयाम नहीं है।
    नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
    (a) 1, 2 और 3
    (b) केवल 1 और 2
    (c) केवल 1 और 3
    (d) केवल 2
    Ans- b [CDS (I) 2017]
  13. निम्नलिखित में से कौन-सा एक भारत के संविधान के अधीन मानवाधिकार है साथ ही मूल अधिकार भी है?
    (a) सूचना का अधिकार
    (b) शिक्षा का अधिकार
    (c) काम पाने का अधिकार
    (d) आवास का अधिकार
    Ans- b [CDS (I) 2010]
  14. शिक्षा का अधिकार, भारत के संविधान में मूल अधिकारों में किस संशोधन द्वारा जोड़ा गया?
    (a) संविधान (86वाँ संशोधन) अधिनियम, 2002
    (b) संविधान (93वाँ संशोधन) अधिनियम, 2005
    (c) संविधान (87वाँ संशोधन) अधिनियम, 2003
    (d) संविधान (97वाँ संशोधन) अधिनियम, 2011
    Ans- a [CDS (I) 2016]
  15. भारत में संविधान द्वारा प्रत्याभूत शिक्षा के अधिकार के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-सा एक कथन सही है?
    (a) इस अधिकार के अन्तर्गत बाल और वयस्क निरक्षरता, दोनों आती हैं और इसलिए वह भारत के सभी नागरिकों को शिक्षा की सार्वत्रिक गारंटी देता है
    (b) यह अधिकार बाल अधिकार है, जिसमें 6 से 14 वर्ष के आयु-समूह के बच्चे आते हैं तथा यह वर्ष 2015 से लागू होगा
    (c) यह अधिकार ब्रिटिश संविधान से लिया गया है, जो संसार का पहला कल्याणकारी राज्य था
    (d) यह अधिकार 86वें संविधान संशोधन अधिनियम के अन्तर्गत 6 से 14 वर्ष के बीच की आयु के सभी भारतीय बच्चों को दिया गया है
    Ans- d [CDS (I) 2011]
  16. भारत में शिक्षा के अधिकार के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
    (1) छः से चौदह वर्ष की आयु के सभी बच्चों के लिए मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा का प्रावधान होना चाहिए।
    (2) शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 के प्रावधान की अनिवार्यता है कि विद्यालयों में योग्य शिक्षक और बुनियादी अवसंरचना अवश्य होनी चाहिए।
    (3) आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक पृष्ठभूमि के आधार पर बिना किसी भेदभाव के गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान की जानी चाहिए।
    नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
    (a) 1, 2 और 3
    (b) केवल 1 और 2
    (c) केवल 1 और 3
    (d) केवल 3
    Ans- a [CDS (I) 2017]
  17. अनुच्छेद 22 के अन्तर्गत व्यक्तियों की गिरफ्तारी और निरोध से संरक्षण के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
    (a) गिरफ्तार किए गए व्यक्ति को गिरफ्तारी के कारणों से अवगत कराए बिना अभिरक्षा में निरुद्ध नहीं रखा जाएगा।
    (b) किसी व्यक्ति को अपनी रुचि के विधि सलाहकार से परामर्श करने और बचाव कराने के अधिकार से वंचित नहीं किया जाएगा।
    (c) गिरफ्तार किए गए तथा अभिरक्षा में निरुद्ध रखे गए प्रत्येक व्यक्ति को उसकी गिरफ्तारी से एक सप्ताह की अवधि में निकटतम मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
    (d) न्यायिक आदेश के अनुसरण में कारागार में रखे गए किसी व्यक्ति को गिरफ्तारी से संरक्षण का अधिकार प्राप्त नहीं होता है।
    Ans- c [CDS (I) 2017]
  18. भारत के संविधान के अनुच्छेद 22 के अधीन गिरफ्तारी और निरोध से संरक्षण किन्हें प्राप्त नहीं है?
    (1) कोई शत्रु अन्यदेशीय
    (2) कोई व्यक्ति जिसे निवारक निरोध विधि के अधीन निरुद्ध किया गया है।
    (3) कोई विदेशी
    (4) कोई प्रवासी भारतीय नागरिक
    नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए ।
    (a) केवल 1 और 2
    (b) 1, 3 और 4
    (c) 1, 2 और 3
    (d) केवल 3 और 4
    Ans- a [CDS (II) 2015]
  19. भारत में निवारक निरोध के बारे में निम्नलिखित कथनों में से कौनसा/से सही है/हैं?
    (1) निरुद्ध व्यक्ति को, भारत के संविधान के अनुच्छेद 22 के खंड (4) और (5) में उल्लिखित अधिकारों के सिवाय कोई अधिकार नहीं है
    (2) निरुद्ध व्यक्ति को निरोधादेश को इस आधार पर चुनौती देने का अधिकार है कि जब निरोधादेश पारित किया गया था, वह उससे पहले से ही जेल में था
    (3) निरुद्ध व्यक्ति इस आधार पर जमानत का दावा कर सकता है कि वह मैजिस्ट्रेट के किसी आदेश के बिना ही चौबीस घंटों से अधिक कारागार में रह चुका है
    नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
    (a) केवल 1 और 2
    (b) केवल 2
    (c) केवल 3
    (d) 1, 2 और 3
    Ans- a [CDS (I) 2016]
  20. निम्नलिखित में कौन-कौन से भारत के संविधान में ‘शोषण के विरुद्ध अधिकार’ का भाग होने के रूप में विचार किए गए हैं?
    (1) मानव के दुर्व्यापार और बलात्श्रम का प्रतिषेध |
    (2) अस्पृश्यता का अंत ।
    (3) अल्पसंख्यक वर्गों के हितों का संरक्षण ।
    (4) कारखाने और खान में बालकों के नियोजन का प्रतिषेध ।
    नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये :
    (a) 1 और 2
    (b) 1 और 3
    (c) 1 और 4
    (d) 2, 3 और 4
    Ans- c [CDS (II) 2011]
  21. भारत के संविधान के अधीन अंतःकरण की स्वतंत्रता किसके अधीन है?
    (1) लोक व्यवस्था, सदाचार और स्वास्थ्य
    (2) कोई विधि, जो सामाजिक कल्याण तथा सुधार की व्यवस्था करती हो
    (3) सार्वजनिक स्वरूप वाले हिन्दू धार्मिक संस्थानों का सभी हिन्दुओं के लिए खोला जाना
    (4) मानहानि या अपराध-उद्दीपन
    नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए ।
    (a) 1, 2, 3 और 4
    (b) केवल 1, 2 और 3
    (c) केवल 3 और 4
    (d) केवल 1 और 2
    Ans- b [CDS (II) 2015]
  22. भारत के संविधान के अनुसार धार्मिक कार्यों के प्रबन्ध की स्वतंत्रता के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
    (a) कुछ लघु सम्प्रदायों को छोड़कर प्रत्येक धार्मिक सम्प्रदाय को अपने धर्मविषयक कार्यों का प्रबन्ध करने का अधिकार होगा।
    (b) प्रत्येक धर्म या उसके किसी भाग विशेष को चल और अचल सम्पत्ति के स्वामित्व और अर्जन का अधिकार होगा।
    (c) प्रत्येक धार्मिक समुदाय को धार्मिक एवं धर्मार्थ प्रयोजनों के लिए संस्थाओं की स्थापना और उनके रखरखाव का अधिकार है।
    (d) प्रत्येक समुदाय को अपने धर्मविषयक कार्यों के प्रबन्धन का अधिकार है।
    Ans- a [CDS (I) 2017]
  23. भारत में सांस्कृतिक और शैक्षिक अधिकारों के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
    (a) नागरिकों के हर वर्ग को अपनी भाषा, लिपि अथवा संस्कृति को बनाए रखने का अधिकार है।
    (b) राज्य द्वारा पोषित या राज्य-निधि से सहायता प्राप्त करने वाले किसी शैक्षिक संस्थान में किसी भी नागरिक को धर्म, प्रजाति या भाषा के आधार पर प्रवेश लेने से वंचित नहीं किया जाएगा।
    (c) शैक्षिक संस्थाओं को सहायता प्रदान करने में, राज्य किसी शैक्षिक संस्थान के प्रति इस आधार पर कि यह किसी बहुसंख्यक समुदाय के प्रबंधन के अधीन है, भेदभाव करेगा।
    (d) धर्म या भाषा किसी पर भी आधारित सभी अल्पसंख्यकों को अपनी रुचि के शैक्षिक संस्थानों की स्थापना करने और उनके संचालन का अधिकार होगा।
    Ans- c [CDS (I) 2017]
  24. अनुच्छेद 32 के अधीन उच्चतम न्यायालय किस आधार पर राहत के लिए मना कर सकता है?
    (a) व्यथित व्यक्ति एक अन्य (दूसरे) न्यायालय से उपचार (उपाय) पा सकता है
    (b) कि विवादित तथ्यों की जाँच की जानी चाहिए
    (c) कि किसी भी मूल अधिकार का उल्लंघन नहीं हुआ है
    (d) कि याचिकाकर्ता ने उसके मामले (वाद) पर प्रयोज्य समुचित रिट के लिए मांग नहीं की है
    Ans- c [CDS (I) 2020]
  25. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 32 के विषय में निम्नलिखित में से कौन-सा सत्य नहीं है?
    (a) वह उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालयों को मूल अधिकारों के प्रवर्तन के लिए रिट जारी करने की शक्ति देता है।
    (b) यह भारतीय संविधान के भाग III में सम्मिलित किया गया है और इसलिए स्वयं एक मूल अधिकार है।
    (c) डॉ. अम्बेडकर ने इसे ‘भारतीय संविधान की आत्मा ही’ कहा ।
    (d) जहाँ किसी मूल अधिकार का उल्लंघन नहीं हुआ है वहाँ व्यथित व्यक्ति को अनुच्छेद 32 के अधीन परिवाद करने का अधिकार नहीं है ।
    Ans- a [CDS (I) 2015]
  26. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक भारत के संविधान के अनुच्छेद 32 के संबंध में सही नहीं है?
    (a) यह नागरिकों को मौलिक अधिकारों के प्रवर्तन के लिए उपाय प्रदान करता है।
    (b) यह मौलिक अधिकारों का एक हिस्सा है।
    (c) अनुच्छेद 32 के तहत, देरी के आधार पर उच्चतम न्यायालय किसी रिट याचिका को अस्वीकार नहीं कर सकता।
    (d) अनुच्छेद 32 के तहत सुरक्षा, साधारण कानून के लागू होने पर भी लागू होती है, जिसका मौलिक अधिकारों से कोई संबंध नहीं है।
    Ans- d [CDS (II) 2016]
  27. निम्नलिखित कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
    (1) भारत में अनुच्छेद-32 के अधीन सांविधानिक उपचार केवल मूल अधिकारों के मामले में उपलब्ध है, उन अधिकारों के मामले में नहीं जो संविधान के कुछ अन्य उपबन्धों अनुगमित होते हैं ।
    (2) उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालय दोनों केवल मूल अधिकारों के प्रवर्तन के प्रयोजन से बन्दी प्रत्यक्षीकरण, परमादेश, प्रतिषेध, उत्प्रेषण और अधिकारपृच्छा के रिट जारी कर सकते हैं।
    नीचे दिए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
    (a) केवल 1
    (b) केवल 2
    (c) 1 और 2 दोनों
    (d) न तो 1 न ही 2
    Ans- a [CDS (II) 2010]
  28. भारत के संविधान की आधारभूत संरचना में परिवर्तन करने की शक्ति के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
    (1) यह संसद की संशोधन करने की शक्ति के विस्तार (परिधि) से परे है।
    (2) यह जनता के द्वारा संविधान सभा में प्रतिनिधियों के माध्यम से प्रयोग किया जा सकता है।
    (3) यह संसद की संविधानी शक्तियों के अंतर्गत शामिल है।
    नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
    (a) 1 और 3
    (b) 1 और 2
    (c) केवल 1
    (d) 2 और 3
    Ans- b [CDS (I) 2019]
  29. निम्नलिखित में से कौन-सा एक आदेश, किसी व्यक्ति को गैर-कानूनी रूप से बंदी बनाए जाने पर, उसकी स्वतंत्रता सुनिश्चित करने के लिए उच्चतम न्यायालय द्वारा जारी किया गया है?
    (a) बंदी प्रत्यक्षीकरण (हैबियस कॉर्पस)
    (b) परमादेश (मैंडेमस)
    (c) उत्प्रेषण (सर्टिओरेरि)
    (d) अधिकार-पृच्छा (क्को वारंटो)
    Ans- a [CDS (II) 2016]
  30. निम्नलिखित रिटों में से किस एक का अक्षरशः अर्थ ‘शरीर आपके पास लाया जाये’ है?
    (a) उत्प्रेषण
    (b) बंदी प्रत्यक्षीकरण
    (c) परमादेश
    (d) अधिकार पृच्छा
    Ans- b [CDS (II) 2012]
  31. किसी व्यक्ति को छोड़ देने के लिए बंदी प्रत्यक्षीकरण रिट जारी किया जा सकता है।
    (1) जहाँ गिरफ्तारी या निरोध विधि द्वारा स्थापित प्रक्रिया के उल्लंघन में हुआ हो
    (2) आपराधिक आरोप के लिए कारावासित किसी व्यक्ति के छुड़ाये जाने को सुनिश्चित करने के लिए
    (3) जहाँ गिरफ्तारी, न्यायालय या संसद की अवमानना के लिए हुई हो
    नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए ।
    (a) 1, 2 और 3
    (b) केवल 2 और 3
    (c) केवल 1
    (d) केवल 1 और 2
    Ans- c [CDS (II) 2015]
  32. ‘प्रतिषेध’ रिट वरिष्ठ न्यायालय द्वारा जारी किया जाता है
    (a) किसी अवर न्यायालय या अधिकरण को अपनी अधिकारिता से अधिक होने या नैसर्गिक न्याय के नियमों के विरुद्ध कार्य करने से रोकने के लिए
    (b) किसी अवर न्यायालय या न्यायिक अथवा न्यायिक कल्प कृत्यों को निष्पादित करने वाले निकाय को, इसलिए कि वह किसी वाद में कार्यवाहियों के अभिलेख को उसके पुनर्विलोकन के लिए अन्तरित कर दे
    (c) जहाँ वह किसी व्यक्ति से यह अपेक्षा कर सकता है कि वह दिखाये कि किस प्राधिकार के अधीन वह पद धारण कर रहा है
    (d) किसी प्राधिकारी को, इसलिए कि वह अवैध रूप से निरुद्ध किए गए किसी व्यक्ति को विचारण के लिए न्यायालय में प्रस्तुत करे
    Ans- a [CDS (II) 2012]
  33. भारत के संविधान के अनुसार, प्रतिषेध रिट किस आदेश से संबंधित है?
    (1) न्यायिक और न्यायिककल्प प्राधिकारी के खिलाफ दिया गया आदेश
    (2) अवर न्यायालय को, किसी विशिष्ट मामले में, जहाँ उसे विचार करने की अधिकारिता नहीं है, कार्यवाही करने से रोकना
    (3) किसी व्यक्ति को किसी सार्वजनिक पद को, जिसके लिए वह हकदार नहीं है, धारण करने से रोकना
    नीचे दिये गये कुट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
    (a) केवल 1 और 2
    (b) केवल 2 और 3
    (c) केवल 1
    (d) 1, 2 और 3
    Ans- a [CDS (I) 2016]
  34. किसी न्यायालय अथवा न्यायाधिकरण के आदेश को रद्द करने के लिए निम्नलिखित में से कौन-सी रिट जारी की जाती है?
    (a) परमादेश
    (b) प्रतिषेध
    (c) अधिकार-पृच्छा (को वारंटो)
    (d) उत्प्रेषण
    Ans- d [CDS (I) 2019]
  35. निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन ‘उत्प्रेषण रिट’ के सम्बन्ध में सही है/हैं?
    (1) एक न्यायालय, अधिकरण अथवा अधिकारी होना चाहिए जिसे न्यायिक रूप से कार्रवाई करने के दायित्व सहित मौलिक अधिकारों से जुड़े प्रश्नों पर निर्णय लेने का कानूनी अधिकार हो।
    (2) उत्प्रेषण रिट एक अधीनस्थ न्यायालय में कार्यवाहियों की प्रवृत्ति के दौरान उपलब्ध होता है।
    निम्नलिखित कूट की सहायता से सही उत्तर चुनिए :
    कूट :
    (a) केवल 1
    (b) केवल 2
    (c) 1 और 2 दोनों
    (d) न तो 1 और न ही 2
    Ans- a [CDS (I) 2011]
  36. ‘अधिकारपृच्छा रिट’ के जारी होने के लिए निम्नलिखित दशाओं में से कौन-सी आवश्यक है?
    (1) कार्यालय आवश्यक रूप से सरकारी होना चाहिए और इसे एक संविधि द्वारा अथवा स्वयं संविधान द्वारा सृजित होना चाहिए।
    (2) कार्यालय आवश्यक रूप से मूल कार्यालय होना चाहिए और ऐसा नहीं होना चाहिए कि किसी कर्मचारी का कार्य या नियोजन मात्र किसी दूसरे की इच्छा पर या उसके प्रसाद पर्यन्त हो।
    (3) कार्यालय में ऐसे व्यक्ति के नियोजन में संविधान अथवा संविधि अथवा सांविधिक लिखत का उल्लंघन होता रहा है।
    नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
    कूट :
    (a) केवल 1 और 2
    (b) केवल 1 और 3
    (c) केवल 2 और 3
    (d) 1, 2 और 3
    Ans- d [CDS (I) 2012]
  37. अधिकारपृच्छा के एक आदेश (रिट ऑफ क्वो-वारंटो) को जारी करने के लिए भारत के संविधान में जो अधिकथित है, उसके अनुसार निम्नलिखित में से कौन-सी शर्त सही नहीं है?
    (a) पद सरकारी हो और उसे विधि द्वारा सृजित किया गया हो
    (b) पद अधिष्ठायी (एक मूल पद) होना चाहिए
    (c) उस पद के लिए उस व्यक्ति को नियुक्त करने में संविधान या कानून का वहाँ उल्लंघन हुआ हो
    (d) नियुक्ति सांविधिक उपबंध के अनुरूप हो
    Ans- d [CDS (II) 2019]
  38. मूल अधिकारों की उपलब्धता के संबंध में व्यक्तियों के निम्नलिखित में से किस प्रवर्ग के साथ समान व्यवहार नहीं होता है?
    (a) सशस्त्र बलों के सदस्य
    (b) उन बलों के सदस्य जिन्हें लोक व्यवस्था बनाए रखने का उत्तरदायित्व सौंपा गया है
    (c) उन बलों के सदस्य जिन्हें देश की संसूचना प्रणालियों की व्यवस्था के संबंध में नियोजित किया गया है
    (d) उन बलों के सदस्य जिन्हें लोक व्यवस्था बनाए रखने के लिए संसूचना प्रणालियों की व्यवस्था के संबंध में नियोजित किया गया है
    Ans- c [CDS (I) 2015]
  39. भारतीय संविधान के भाग III में प्रतिष्ठापित मूल अधिकार “अन्तर्निष्ठ हैं और उन्हें किसी संवैधानिक और कानूनी उपबन्धों से समाप्त नहीं किया जा सकता”। इसे किनके वाद में स्पष्ट किया गया था?
    (a) ए० के० गोपालन बनाम मद्रास राज्य
    (b) आइ० सी० गोलकनाथ बनाम पंजाब राज्य
    (c) पश्चिम बंगाल राज्य बनाम गणतांत्रिक अधिकार संरक्षण समिति, पश्चिम बंगाल
    (d) शंकरी प्रसाद सिंह देव बनाम भारत संघ
    Ans- b [CDS (I) 2014]
  40. भारत के संविधान में गारंटित मूल अधिकार निलंबित किए जा सकते हैं, केवल
    (a) राष्ट्रीय आपात उद्घोषणा द्वारा
    (b) संसद द्वारा पारित अधिनियम द्वारा
    (c) भारत के संविधान में संशोधन द्वारा
    (d) उच्चतम न्यायालय के न्यायिक निर्णयों द्वारा
    Ans- a [CDS (II) 2017]
  41. जब आपातकाल की उद्घोषणा प्रचालन (ऑपरेशन) में हो, तब निम्नलिखित में से किसे अपवादस्वरूप छोड़कर सभी मूल अधिकारों के प्रवर्तन के लिए न्यायालय में जाने का अधिकार निलंबित रहता है?
    (a) अनुच्छेद 20 और अनुच्छेद 21
    (b) अनुच्छेद 21 और अनुच्छेद 22
    (c) अनुच्छेद 19 और अनुच्छेद 20
    (d) अनुच्छेद 15 और अनुच्छेद 16
    Ans- a [CDS (I) 2019]
  42. भारत के संविधान में प्रतिष्ठापित निम्नलिखित में से कौन से मौलिक अधिकार केवल नागरिकों से संबंधित हैं?
    (1) अनुच्छेद 19 (वाक् स्वातंत्र्य के अधिकार का संरक्षण)
    (2) अनुच्छेद 21 (जीवन और दैहिक स्वतंत्रता का संरक्षण)
    (3) अनुच्छेद 15 (विभेद का प्रतिषेध)
    (4) अनुच्छेद 16 (अवसर की समता)
    नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए ।
    (a) 1, 2 और 3
    (b) 2, 3 और 4
    (c) 1, 3 और 4
    (d) केवल 1 और 4
    Ans- c [CDS (II) 2016]
  43. भारतीय संविधान द्वारा प्रदत्त निम्नलिखित अधिकारों में से कौन-सा अधिकार गैर नागरिकों को भी प्राप्त है?
    (a) वाक् की, सम्मेलन करने की एवं संघ बनाने की स्वतंत्रता
    (b) भारत के राज्य क्षेत्र के किसी भाग में संचरण करने, निवास करने और बस जाने की स्वतंत्रता
    (c) सम्पत्ति अर्जित करने, या कोई उपजीविका, व्यापार या कारबार करने की स्वतंत्रता
    (d) सांविधानिक उपचारों का अधिकार
    Ans- a [CDS (II) 2009]
  44. निम्नलिखित मूल अधिकारों में से कौन सा एक, भारत भूमि में एक विदेशी को भी उपलब्ध है?
    (a) धर्म, मूलवंश, जाति, लिंग या जन्म स्थान के आधार पर विभेद का प्रतिषेध
    (b) लोक नियोजन के विषय में अवसर की समता
    (c) विधि द्वारा स्थापित पद्धति के अनुसार प्राण और दैहिक स्वतंत्रता का संरक्षण
    (d) कोई वृत्ति, उपजीविका, व्यापार या कारबार करने का अधिकार होना
    Ans- c [CDS (II) 2010]
  45. निम्नलिखित में से कौन-सा/से मूल अधिकार गैर-नागरिकों को उपलब्ध है/हैं?
    (1) विधि के समक्ष समता
    (2) विभेद के विरुद्ध अधिकार
    (3) अवसर की समता
    (4) प्राण और दैहिक स्वतंत्रता का संरक्षण
    नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए ।
    (a) केवल 1
    (b) केवल 1 और 4
    (c) 1, 2 और 4
    (d) 2 और 3
    Ans- b [CDS (II) 2015]
  46. निम्नलिखित में से कौन-सा, भारत के संविधान के मूल अधिकारों (भाग III) का अंश नहीं है?
    (a) मानव दुर्व्यापार और बलात् श्रम का प्रतिषेध
    (b) कारखानों में बालकों के नियोजन का प्रतिषेध
    (c) उद्योगों के प्रबन्धन में श्रमिकों की सहभागिता
    (d) किसी वृत्ति को करना, या किसी व्यवसाय, व्यापार या कारोबार को आगे बढ़ाना
    Ans- c [CDS (II) 2019]
  47. भारत के संविधान के संबंध में मूलभूत रचना मत किनसे संबद्ध है?
    (1) न्यायिक पुनरवलोकन की शक्ति
    (2) केशवानन्द भारती मामले (1973) में निर्णय
    (3) भारत के संविधान के अनुच्छेद 368 पर बाध्यताएँ
    (4) गोलकनाथ मामले (1967) में निर्णय
    नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए ।
    (a) केवल 1, 2 और 3
    (b) 1, 2, 3 और 4
    (c) केवल 1 और 3
    (d) केवल 2 और 4
    Ans- a [CDS (II) 2016]
  48. निम्नलिखित में से कौन सा एक, भारत के संविधान द्वारा प्रत्याभूत नहीं है?
    (a) देश में सर्वत्र अबाध संचरण की स्वतंत्रतां
    (b) शांतिपूर्वक निरायुध सम्मेलन की स्वतंत्रता
    (c) देश में कहीं भी संपत्ति के स्वामित्व, अर्जन और व्ययन की स्वतंत्रता
    (d) कोई व्यापार या वृत्ति करने की स्वतंत्रता
    Ans- c [CDS (II) 2011]

इसे भी पढ़े:
=> Chapter-12: मौलिक कर्त्तव्य (MCQ)
=> Chapter-9: नागरिकता (MCQ)

Dear Students हमें उम्मीद है कि आपको crackgovexam द्वारा दी गई वस्तुनिष्ट प्रश्न- Fundamental Rights Objective Question in Hindi पसंद आई होगी एवं आपके knowledge को improve करने में काफी मदद की होगी| अगर आपको crackgovexam द्वारा दी गई मूल अधिकार MCQ पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook, Twitter, WhatsApp and Google plus पर जरुर शेयर कीजिए| यदि आपको Fundamental Rights Objective Question से संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमसे Comments के जरिए पूछ सकते हैं|
धन्यवाद!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here